kam bolne ke fayde कम बोलने के फायदे के बारे मे हम आपको बताने वाले हैं। आइए जानते हैं। विस्तार से । कुछ लोग काफी कम बोलते हैं , तो कुछ लोग अधिक बोलते हैं। इन दोनों मे से कौन अच्छे हैं ? इसके बारे मे हम यहां पर चर्चा करेंगे । असल मे कम बोलने के अपने फायदे होते हैं। जिसका मुकाबला अधिक बोलने वाले नहीं कर सकते हैं। यदि आप भी कम बोलते हैं , तो आपको कम बोलने के फायदे के बारे मे पता होना चाहिए । यहां पर हम आपको कम बोलने के फायदे के बारे मे बताने वाले हैं , तो आइए जानते हैं , कम बोलने के फायदे के बारे मे विस्तार से । वैसे यदि हम बात करें लड़के और लड़कियों की तो रिसर्च के अंदर यह सामने आया है , कि लड़कियां लड़कों की तुलना मे अधिक बोलती हैं। हालांकि कुछ लड़के भी होते हैं , जोकि लड़कियों की तरह ही अधिक बोलते हैं।
सबसे पहले हम कम बोलने के मतलब के बारे मे जान लेते हैं। यहां पर कम बोलने का मतलब होता है ,कि आपको जब जरूरत होती है। तभी आप बोलते हैं , जब आपको जरूरत नहीं होती है। तो फिर आप नहीं बोलते हैं। इसको ही कम बोलना कहा जाता है। तो आइए जानते हैं , कम बोलने के फायदे के बारे मे विस्तार से ।
Table of Contents
kam bolne ke fayde कम बोलने के फायदे आपकी कल्पना शक्ति अच्छी हो जाती है
दोस्तों कम बोलने का सबसे पहला फायदा तो यही होता है , कि इससे आपकी जो कल्पना शक्ति होती है , वह काफी बेहतर हो जाती है। इसका कारण यह है , कि जो लोग कम बोलते हैं , वे अक्सर अंतर्मुखी होते हैं। मतलब अपने अंदर बहुत अधिक सोचते हैं। और जब वे ऐसा करते हैं , तो उनकी कल्पना शक्ति काफी अच्छी हो जाती है। आप इस बात को समझ सकते हैं। यही कारण है , कि अक्सर कम बोलने वाले लोग बड़े बड़े कामों को आसानी से कर देते हैं। उनके अंदर बेहतर प्लानिंग की क्षमता विकसित हो जाती है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
असल मे जो अधिक बोलने वाले इंसान होते हैं , वे अंतर्मुखी नहीं होते हैं। वे बाहर की दुनिया मे रहना काफी अधिक पसंद करते हैं , अंदर की दुनिया मे वे रहना पसंद नहीं करते हैं। इसकी वजह से उनकी कल्पना शक्ति उतनी अधिक बेहतर नहीं हो पाती है।
kam bolne ke fayde कम बोलने से आपकी बात मे वजन होता है
दोस्तों जो लोग कम बोलते हैं , उनके बारे मे आपने एक बात देखी होगी । आपने देखा होगा ,कि उनकी बात मे वजन होता है। वे जो बोलते हैं , वे बस पुख्ता बोलने का काम करते हैं। और यही कारण है , कि कम बोलने वाले लोगों की बात के अंदर काफी अधिक वैल्यू आपको देखने को मिलती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।
लेकिन जो लोग अधिक बोलते हैं , तो उनके पास बोलने के लिए अधिक कुछ होता नहीं है। और बस डिंगे हांकते रहते हैं। जब वे ऐसा करते हैं , तो उनकी बातों की वैल्यू गिर जाती है। तो यदि आपको अपनी बात की वैल्यू को बेहतर करना है , तो फिर आपको कम बोलने की आदत को विकसित करना होगा । तभी यह संभव हो सकता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
kam bolne ke fayde गलतियों को सुधार करने की क्षमता अधिक
यदि हम कम बोलने के फायदे के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि इनके अंदर अपनी गलतियों को सुधार करने की क्षमता काफी अच्छी होती है। आप इस बात को समझ सकते हैं। क्योंकि वे अधिक चिंतन करने वाले होते हैं। और उनके दिमाग के अंदर काफी कुछ चल रहा होता है।वे यह आसानी से देख सकते हैं , कि उन्होंने क्या गलती की है ,जिसकी वजह से उनको परेशानी हो रही है। और वे उसको आसानी से सुधार सकते हैं। इसके विपरित जो लोग अधिक बोलते हैं , वे आमतौर पर अपनी गलतियों पर ठीक तरह से ध्यान नहीं दे पाते हैं। और उनके लिए अपनी गलतियों को पकड़ना भी कठिन होता है।
कम बोलने के फायदे सत्य बोलने की संभावना अधिक
दोस्तों कम बोलने वाले लोग आमतौर पर सत्य के अधिक नजदिग माने जा सकते हैं। क्योंकि सत्य हमेशा सीमित होता है। सत्य का दायरा असिमित नहीं होता है। लेकिन असत्य का दायरा असिमित होता है। यदि कोई इंसान अधिक बोलता है या पूरी दिन बक बक करता रहता है , तो उसके पास पूरे दिन बोलने के लिए सत्य नहीं होता है। और वह यूं ही पूरे दिन बोलता रहता है। तो आपको यह समझना चाहिए , कि कम बोलने वाले अधिकतर केस के अंदर सच ही बोलते हैं। या इसकी संभावना अधिक होती है। ऐसा नहीं है , कि आज भी सच की वैल्यू नहीं है। सच की वैल्यू आज भी है। यह अलग बात है , कि उसको समझने की क्षमता लोगों के पास नहीं बची है।
वे सोच समझकर फैसले लेते हैं
दोस्तों यदि हम अन्य कम बोलने के फायदे के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि , वे आमतौर पर सोचसमझ कर फैसले लेने का काम करते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । क्योंकि यह लोग जो कुछ भी करते हैं , उसके बारे मे पहले अधिक सोच विचार करते हैं , अतंर्मुखी का गुण इनके अंदर पाया जाता है , जिसकी वजह से यह कम बोलते हैं। और अंदर सब कुछ सोच समझने के बाद ही फैसला करते हैं , जिसकी वजह से इनके फैसले सही दिशा के अंदर जाने के चांस काफी अधिक बढ़ जाते हैं , आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।
इसके विपरित जो अधिक बोलने वाले लोग होते हैं , वे सोचविचार उतना अच्छे तरह से नहीं कर पाते हैं , ऐसी स्थिति के अंदर उनके फैसले गलत जाने के चांस काफी अधिक बढ़ जाते हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं।
कम बोलने के फायदे आपको अच्छे दोस्तों की पहचान होती है
दोस्तों अक्सर आजकल सुना जाता है , कि दोस्त ने ही दोस्त की बहन का रेप कर दिया या घर मे कुछ बुरा कर दिया ।आपको पता है कि यह सब क्यों होता है ? तो आपको बतादें कि यह सब आमतौर पर सही दोस्तों की समझ नहीं होने के चलते होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। यदि आपको सही दोस्तों की समझ नहीं है , तो फिर यह सब होने के चांस काफी अधिक बढ़ जाते हैं। और यह माना जाता है , कि यदि आप कम बोलते हैं , तो आप बस हमेशा सही दोस्त का चुनाव करने का काम करते हैं। गलत दोस्तों का चुनाव आप नहीं कर सकते हैं। यही कारण है कि कम बोलने वाले लोगों के दोस्त तो होते हैं , पर बहुत कम दोस्त यह रखते हैं , मगर जो भी रखते हैं , वह खरा सोना रखना पसंद करते हैं।
kam bolne ke fayde कम बोलने वाले लोग जीवन के सत्य को जानने की क्षमता रखते हें
दोस्तों कम बोलने वाले लोग जीवन के सत्य को जानने की क्षमता रखते हैं। यह एक अलग बात है , कि बहुत से लोग इस क्षमता का प्रयोग नहीं करते हैं। लेकिन यदि आप इतिहास उठाकर देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि अधिकतर महान लोग हमेशा ही कम बोलने वाले हुआ करते थे । क्योंकि जब वे कम बोलते हैं , तो जीवन के रहस्यों की तलास करने का समय उनके पास काफी अधिक हो जाता है। ऐसी स्थिति के अंदर वे जीवन के अंदर काफी उपर तक चले जाते हैं।
अब आपके दिमाग मे यह आता होगा , कि ऐसा कौनसा सत्य है , जिसको अधिक बोलने वाले नहीं जान सकते हैं , तो आपको बतादें कि जीवन आप जैसा देख रहे है , वैसा नहीं होता है। वरन जीवन इससे कहीं अलग होता है , रियल मे जीना हर किसी के बस की बात नहीं होती है।
कम बोलने वाले लोगों के रिश्ते काफी मजबूत होते हैं
आपको बतादें कि कम बोलने वाले लोगों के रिश्ते काफी मजबूत होते हैं। इसका कारण यह है , कि ये लोग बात बात पर झगड़ा करना और किसी का अपमान करना जैसी हरकत नहीं करते हैं। यदि कोई बात हो भी जाती है , तो उसको यह अपने मन के अंदर दबा कर रख लेते हैं। यही कारण है , कि इनके रिश्ते काफी अधिक मजबूत होते हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं। फालतू चीजों पर बहस करने , और बेकार की चीजों के बोलने की वजह से रिश्ते के अंदर खटास आ जाती है। अक्सर कहा जाता है , कि कई बार चुप रहना भी हर मर्ज की दवा बन जाता है। पति पत्नी आदि के रिश्ते के अंदर यदि पत्नी अधिक बोलती है , गुस्सा करती है , तो फिर पति को यदि चुप रहने की आदत है , तो कुछ समय बाद पत्नी अपने आप ही शांत हो जाती है। झगड़ा पैदा नहीं होता है। और रिश्ते के अंदर प्यार बना रहता है।
लोगों के सामने आपकी इज्जत बढ़ जाती है
यदि हम बात करें कम बोलने की , तो कम बोलने से लोगों के सामने आपकी इज्जत बढ़ जाती है। इसका कारण यह है , कि आप जो बोलते हैं , उसको पहले तौलते हैं , और उसके बाद ही बोलने का प्रयास करते हैं। यही कारण है , कि इसकी वजह से आपकी इज्जत काफी अधिक बढ़ जाती है। आप इस बात को समझ सकते हैं। तो यदि आपको समाज के अंदर मान सम्मान चाहिए , तो फिर आपको कम बोलना ही होगा । यदि आप झूठ मूठ की बातें करेंगे तो फिर कोई फायदा नहीं होगा । आपकी इज्जत उल्टा कम हो जाएगी । और लोग आपको ऐसे ही समझेंगे ।
कम बोलने के फायदे आप जीवन मे तेजी से आगे बढ़ते हैं
दोस्तों जो लोग कम बोलते हैं ,वे आमतौर पर अपने जीवन के अंदर काफी तेजी से आगे बढ़ सकते हैं। क्योंकि इस तरह के लोगों की चिंतन शक्ति अच्छी हो जाती है। और इसकी वजह से यह लोग काफी अधिक बेहतर निर्णय लेने मे सक्षम हो जाते हैं। और इसकी वजह से यह जो कुछ भी करते हैं वह सही होता रहता है। जिसकी वजह से वे काफी तेजी से आगे बढ़ते हुए चले जाते हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।
कम बोलने से लड़ाई झगड़ा होने के चांस कम होे जाते हैं
दोस्तों यदि आप कम बोलते हैं , तो इसका एक फायदा यह भी होता है , कि आपके घर के अंदर या फिर बाहर लड़ाई झगड़ा होने के चांस काफी कम हो जाते हैं , इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । लड़ाई और झगड़ा आमतौर पर अधिक बोलने से होते हैं। और जंहा पर आपको बोलना ही नहीं चाहिए वहां पर यदि आप बोल पड़ते हैं , तो फिर लड़ाई झगड़ा होने के चांस काफी अधिक बढ़ जाते हैं , इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं।
कम बोलने वाले अच्छाई की तरफ अग्रसर होते हैं
दोस्तों कम बोलने का एक फायदा यह भी होता है , कि यह लोग हमेशा अच्छाई की तरफ अग्रसर होते रहते हैं। इसका कारण यह है , कि यह लोग सच को जान जाते हैं , कि बुराई के अंदर या बुरे कर्मों के अंदर कुछ भी नहीं रखा हुआ है। इसकी वजह से यह अच्छाई की तरफ अग्रसर हो जाते हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं।
और आपको पता ही है , कि अच्छाई चाहे किसी भी प्रकार की क्योंना हो । वह इस लोक के अंदर ही नहीं वरन परलोक के अंदर भी कल्याण करने का काम करती है। इसलिए यदि आप भी बुराई के अंदर फंसे हुए हैं , तो फिर आपको अच्छाई के बारे मे विचार करना चाहिए । क्योंकि बुराई से किसी का भला नहीं होता है। वरन समाज का पतन ही होता है।
कम बोलने वाले लोगों की बदलने की क्षमता अच्छी होती है
इसके अलावा आपको पता ही है , कि जीवन के अंदर कुछ चीजों को हमें समय के साथ बदलना होता है। और यदि चीजें समय के साथ नहीं बदल पाती हैं , तो उसके बाद समस्याएं हो जाती हैं। और आपको बतादें कि कम बोलने वाले लोगों की सबसे बड़ी खास बात यह होती है , कि यह लोग समय के साथ खुद को बदलने की क्षमता रखते हैं , आप इस बात को समझ सकते हैं।
यही कारण है , कि यह समय के साथ खुद को और अधिक सफल करते चले जाते हैं। समय के अनुसार खुद को बदलने मे इनके पास एक तरह से अच्छी क्षमता होती है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
कम बोलने के नुकसान
दोस्तों यदि हम कम बोलने के नुकसान के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि कम बोलने के कई सारे नुकसान भी होते हैं। इसके बारे मे भी आपको पता होना चाहिए । यदि आप कम बोलते हैं , तो आपके साथ कुछ चीजें हो सकती हैं। जिसके बारे मे हम आपको यहां पर बताने वाले हैं। तो आइए जानते हैं। इसके बारे मे ।
कम बोलने वाले को लोग अक्सर कमजोर समझते हैं
दोस्तों आजकल बड़बोले पन का काफी अधिक प्रचलन हो गया है। यदि आप कम बोलते हैं , तो उसके बाद लोग आपको कमजोर समझने लग जाते हैं । और उसके बाद आपके उपर हावी होने का प्रयास करते हैं। इसलिए जरूरत पड़ने पर आपको बोलना भी चाहिए । नहीं तो हर कोई आपके उपर हावी हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप इस बात को समझ सकते हैं। यही आपके लिए सही होगा । इसलिए जरूरत पड़ने पर कई बार बोलना काफी अधिक जरूरी हो जाता है।
कम बोलने वाले लोगों के दोस्त कम बनते हैं
दोस्तों आपको यह भी पता होना चाहिए कि यदि आप कम बोलते हैं , तो फिर आपके दोस्त भी कम बनेंगे । क्योंकि आजकल के लड़के अधिकतर अधिक बोलने वाले और फेंकने वाले होते हैं। तो यदि आप दोस्तों की दुनिया के अंदर गोते लगाना चाहते हैं , तो फिर आपको अधिक बोलने की आदत को विकसित करना होगा । तभी आपके लिए सही होगा ।
कम बोलने के नुकसान गर्लफ्रेंड बनने मे समस्या
दोस्तों आपको पता ही है कि लड़कियां काफी बातूनी होती हैं। उनको चांद तारे तोड़ने वाले आशिक काफी अधिक पसंद आते हैं। जो दिलफेंक आशिक होते हैं , उनके लिए वे जान भी देने को तैयार हो जाती हैं। ऐसी स्थिति के अंदर आपको यह समझना होगा कि यदि आप गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं , तो आपको अधिक बोलने की आदत का विकास करना होगा । तभी आपके लिए सही होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।
कम बोलने वालों के अंदर साहस कम होता है
यह भी आपको देखने को मिलता है , कि अक्सर जो लोग कम बोलते हैं , उनके अंदर उतना साहस नहीं होता है। यदि बात लड़ाई झगड़े की आती है , तो यहां पर आपको सब कुछ करना पड़ता है। ऐसी स्थिति के अंदर कई बार इस तरह के लोगों को दबा लिया जाता है। तो यदि आप भी कम बोलते हैं , तो आपको जरूरत के अनुसार अपनी आदत को बदलना होगा । तभी आपके लिए कुछ ठीक हो सकता है।
- पेपर प्लेट मेकिंग बिजनेस कैसे र्स्टाट करें
- सपने मे बोरिंग होते देखना कैसा होता है
शुभ अशुभ ? - कान में बाल होना शुभ या अशुभ कैसा होता है जान लें
- भारती नाम की लड़कियां कैसी होती हैं गुप्त बातें जान लें
- पतंजलि बिस्कुट खाने के करामाती 16 फायदे patanjali biscuit ke fayde
- भारती नाम की लड़कियां कैसी होती हैं गुप्त बातें जान लें
- पतंजलि बिस्कुट खाने के करामाती 16 फायदे patanjali biscuit ke fayde
- जॉनसन बेबी ऑयल के कमाल के मस्त जबरदस्त 13 फायदे
- सपने में सरसों का तेल देखना कैसा होता है
- रूप मंत्र क्रीम के चमत्कारी 10 फायदे आपको हैरान कर देंगे