काम धंधा न चले तो क्या करें , kam na chale to kya karen व्यापार बढ़ाने के उपाय दोस्तों हम सभी चाहते हैं कि हमारा काम धंधा अच्छा चलता रहे लेकिन कई बार काफी कोशिश करने के बाद भी काम धंधा सही तरह से नहीं चल पाता है जिसकी वजह से काफी चिंता होने लग जाती है। और आपको पता ही है कि वर्तमान अर्थ का युग है। और धन तो काम करने से ही आता है। और यदि काम ही सही नहीं चल रहा है तो फिर घर के अंदर अर्थ नहीं आएगा । ऐसी स्थिति मे काफी परेशानियां पैदा हो जाती हैं। आजकल गरीबी के अंदर जीना काफी अधिक मुश्किल होता है इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
काम धंधा ठीक नहीं होने के वैसे तो कई सारे कारण हो सकते हैं। लेकिन मुख्य रूप से दो कारण इसके हो सकते हैं पहला कारण यह है कि आप उस काम को सही तरह से सम्भाल नहीं पा रहे हैं जिसकी वजह से काम धंधा नहीं चल रहा है। और दूसरा कारण यह है कि आपका दुश्मन तंत्र मंत्र की मदद से आपके काम धंधे के मार्ग मे रूकावट बन रहा है। अधिकतर केस के अंदर यह दो ही कारण होते हैं। यदि आपको काम मिलता है लेकिन काफी मेहनत करने के बाद भी उसके अंदर फायदा नहीं होता है। और बार बार आपके साथ ऐसा ही हो रहा है। तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपके यहां पर कुछ तंत्र मंत्र हुआ है।
यदि आप भी काम धंधे के बंद होने से काफी अधिक परेशान हैं तो हम आपको कुछ उपायों के बारे मे बताने वाले हैं। यदि आप उन उपायों को करते हैं तो इसके अंदर आपको काफी अधिक फायदा मिलेगा तो आइए जानते हैं उन उपायों के बारे मे विस्तार से ।
Table of Contents
1.काम धंधा नहीं चल रहा है तो गुड़ और चना बांटें
यदि आपका काम धंधा ठीक तरह से नहीं चल रहा है तो आप यह एक छोटा सा उपाय कर सकते हैं। यह एक बहुत ही अच्छा उपाय है और इसके अंदर आपको काफी फायदा मिलेगा आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए । इसके लिए आपको हर शुक्रवार को तय मात्रा के अंदर चना और गुड़ गरीबों को बांटना चाहिए । इससे काम धंधे के अंदर काफी अधिक प्रगति होगी । इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । आप यह उपाय कुछ दिन करके देखें । आपको इसके अंदर काफी अधिक फायदा मिलेगा ।
2.शुक्रवार को गुड़ और चनें बांटे
दोस्तों यदि आपका काम धंधा ठीक से नहीं चल रहा है। आप काफी अधिक मेहनत कर रहे हैं उसके बाद भी आपका काम धंधा नहीं चल रहा है तो आप यह छोटा सा उपाय कर सकते हैं। इसमे आपको करना यह है कि शुक्रवार को चनों को भून लेना है और उसके बाद इनके अंदर गुड़ मिलादें और उसके बाद छोटे बच्चों को यह गोलियां बांट दें । आपको यह हर शुक्रवार को करना चाहिए । यह आपके लिए काफी फायदेमंद होता है। और इसकी वजह से आपका काम धंधा अच्छे से चल जाएगा । आप यह प्रयोग करके देख सकते हैं। आपको इसके अंदर काफी फायदा मिलेगा ।
3.लड्डू का प्रयोग
दोस्तों यह प्रयोग आप कर सकते हैं लेकिन यह एक तरह का टोटका है तो यह वैसे सही नहीं होगा । इसके अंदर आपको करना यह होता है कि शुक्रवार के दिन बाजार से लड्डू लेकर आ जाएं । उसके बाद उनमे से कुछ लड्डू खुद खालें और बाकि के लड्डू उस इंसान के उपर से 7 बार उतारे जिसका धंधा चलता है उसके उसके दूसरे दिन शनिवार को सुबह जल्दी उठें और तारे दिखने के समय ही उन लड्डू को किसी सफेद गाय को खिला दें । ऐसा करने से धंधा काफी अच्छा चलेगा । और धंधे के अंदर किसी भी तरह की रूकावट नहीं आएगी । यह एक अच्छा उपाय है जिसको आप कर सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
4.व्यापार को बढ़ाने के लिए सरल उपाय
दोस्तों यदि काम धंधा नहीं चल रहा है तो आप एक साधना को भी कर सकते हैं। यह एक अच्छी साधना है जिसको आप आसानी से पूरा कर सकते हैं। तो इसके अंदर आपको कई तरह की चीजों की जरूरत होगी तो आइए जानते हैं ।
गुलाल, गोरोचन, छारछबीला और कपूर काचरी आपको लेनी है। माला आप कोई भी ले सकते हैं। किसी भी शुभ समय को चुन सकते हैं।आपको नीचे दिये गए मंत्र को रोजाना 21 बार जाप करना है। और यह प्रयोग 5 दिन तक करना होगा ।
ॐ दक्षिण भैरवाय भूत-प्रेत बंध, तंत्र बंध, निग्रहनी, सर्व शत्रु संहारिणी कार्य सिद्ध कुरु कुरु स्वाहा।
और इन सारी सामग्री को अच्छी तरह से मिलालें और इनको पीस लें मंत्र का 21 बार जाप करके इनको अभिमंत्रित करें और रोजाना अपनी दुकान के आगे छिड़के 5 दिन के अंदर ही आपका काम धंधा अच्छा चलने लग जाएगा। यह एक अच्छा उपाय है जोकि आप कर सकते हैं। और यह उपाय कठिन भी नहीं है आप इसको आसानी से पूरा कर सकते हैं।
5.दुर्गापूजा का प्रयोग
दोस्तों श्री दुर्गा सप्तशती का मंत्र काफी ताकतवर होता है। यदि आपको लगता है कि किसी ने आपके धंधे को बंधवा दिया है तो उसके बाद आप यह प्रयोग कर सकते हैं यह एक अच्छा प्रयोग है जिसको आप कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना यह है कि
माँ दुर्गा का सिंह पर सवार कोई चित्र या मूर्ति स्थापित करें और घी का दीपक जलाएं पीली सरसों के दोनों को अपनी बाएं हाथ की मूठी मे लें और फिर रुद्राक्ष की माला को कपड़े से ढकर मंत्र का जाप करें।एक माला का जाप पूरा होने के बाद फूलों को व्यापार स्थल पर बिखेर देना चाहिए । इस तरह से आप यह प्रयोग 21 दिन तक करना होगा । और जब आप इस प्रयोग को 21 दिन तक करेंगे तो फिर आपका काम धंधा अपने आप ही अच्छा चलने लग जाएगा । यह एक अच्छा उपाय है जिसको आप कर सकते हैं। और यह काफी फायदेमंद होता है।
सर्वाबाधा प्रशमनं त्रैलोक्यस्या खिलेश्वरी।
एवमेव त्वया कार्यमस्मद्वैरिविनाशनम् ।।
सूर्य के कमजोर होने का उपाय करें
दोस्तों यदि आपके बनते काम बिगड़ रहे हैं और आपकी मेहनत बेकार चली जाती है। तो आपको एक बार अपनी कुंडली को चैक करवा लेनी चाहिए और यदि कुंडली के अंदर सूर्य कमजोर है तो उसके लिए आपको एक बार उपाय करना चाहिए । तो आइए जानते हैं इसके उपायों के बारे मे विस्तार से ।
- आपको रविवार के दिन नमक का प्रयोग नहीं करना चाहिए । जिससे कि सूर्य बलवान होता है।
- सूर्य को बलवान बनाने के लिए आपको तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए मदिरा मांस और लहसुन का त्याग करना चाहिए । यही आपके लिए सही होगा ।
- इसके अलावा आपको रविवार के दिन कभी भी तांबे की बिक्री नहीं करनी चाहिए और ना ही तांबे को खरीदना चाहिए ।
- रविवार के दिन बाल ना कटाएं और ना ही दाड़ी बनाएं ।इसके अलावा सरसों के तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए । रविवार के दिन सरसों के तेल का दान भी नहीं करना चाहिए ।
- काला या ग्रे रंग पहनने से रविवार को बचें । और इस दिन चमड़े से बनी चीजों का इस्तेमाल करने से आपको बचना होगा ।
- इसके अलावा सूर्य देव का व्रत करने से नेत्र और चर्म रोगों से मुक्ति मिलती है।
- इसके अलावा रविवार के दिन तेल से बने भोजन का दान गरीबों को करना चाहिए ।
- इसके अलावा आपको सूर्य देव का अर्घ देना चाहिए और ॐ सूर्याय नम: मंत्र का जाप आपको रोजाना आपको करना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।
6.केसर और सुपारी का प्रयोग
दोस्तों यदि आपको लगता है कि आपका व्यवसाय अच्छी तरह से नहीं चल रहा है। या आपको कोई काम धंधा नहीं मिल रहा है तो आप यह उपाय कर सकते हैं। यह उपाय आपको दीपावली की मध्य रात्री को करनी होगी । इसके लिए आपको सवा मीटर पीले कपड़े को लेना है। अब इस पीले कपड़े को बाजोट पर बिछाकर उसके उपर कुछ साबुत चावल को रखना होगा । उसके बाद चावलों के उपर कार्य सिद्धी यंत्र को रखना होगा । फिर यंत्र के सामने एक सुपारी रखें । दोनों पर केसर का तिलक करें । उसके बाद सोने के सिक्के रख सकते हैं। उसके बाद नीचे दिये गए मंत्र का 11 बार जाप करें ।
उसके बाद प्रणाम करके लाल वस्त्र मे सभी सामग्री को कलावे की सहायता से बांधकर धन रखने के स्थान पर आपको इसे रख देना है। उसके बाद अगले दिन से मंत्र की 5 माला रोजाना 21 दिन तक जाप करें । आपको काफी फायदा मिलेगा ।
यह मंत्र कुछ इस प्रकार से है
काली कंकाली महाकाली मरे सुंदर जिस काली चार वीर भैरव चौरसी तब पूजूं पान मिठाई अब बोलो काली की दुहाई।
7. काम धंधा नहीं चल रहा है तो अपनायें बरगद के पेड़ का प्रयोग
यदि आपके काम धंधे के अंदर काफी अधिक हानि हो रही है तो आप यह प्रयोग कर सकते हैं। यह काफी उपयोगी प्रयोग है और सरल भी है। आप इस बात को समझ सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी शुभ समय के अंदर बरगद की जड़ को लेकर आना है। उसके बाद सफेद रेशमी धागे को लाल चंदन से रंगना होगा । उसके बाद इससे उसे बांध लें मतलब जड़ को बांध लें और उसके बाद इसको व्यापार के मुख्य दरवाजे पर बांधें और हल्दी के छींटे दें । आप देखेंगे कि इससे व्यापार हानि तुरंत ही रूक जाएगी । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
इस तरह से आप यह प्रयोग कर सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
8.काम धंधे की सफलता के लिए बेहतरीन उपाय
दोस्तों यदि आप काफी मेहनत करते हैं और उसके बाद भी काम धंधा ठीक तरह से नहीं चल रहा है तो इसके लिए आप एक उपाय कर सकते हैं। यदि किसी ने आपको काम को बांध दिया हो या फिर आपके उपर कोई क्रिया करवादी हो तो आप यह उपाय कर सकते है। यह एक अच्छा उपाय है जिसको हर कोई बहुत ही आसानी से कर सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं।
अब जिस दिन अमावस्या हो उस दिन एक जटा नारियल लें और उसके उपर एक काला धागा आपको बांध लेना है। धागे को आपको 7 बार बांधना होगा । उसके बाद काले वस्त्र को एक बाजोट पर रखें और उस पर एक नारियल को रख देना है। और काली सरसों मे उस नारियल को दबा देना है। उसके बाद उसके उपर मंत्रित लघु नारियल और 11 गोमती चक्र को रख देना होगा । उसके बाद अकीक की माला से नीचे दिये गए मंत्र को 11 बार जाप करें । और 11 गोमती चक्रों को रख देना होगा ।
उसके बाद जब काम पूरा हो जाए तो सारी सामग्री को काले वस़्त्र की एक पोटली के अंदर लपेट देना होगा । उसके बाद पात्र के अंदर पोटली को रखें और उसके उपर गेहूं डालें व सरसों के तेल का एक दीपक जला देना होगा । दीपक आपको बड़ा लेना है जोकि रात भर जलता रहे । उसके बाद अगले दिन उस पोटली को पात्र सहित उठा लेना है और फिर किसी पीपल के पेड़ के नीचवे दबा देना है। उसके बाद प्रणाम करके बिना पीछे मूड़े आपको घर को आ जाना होगा । उसके बाद गेंहूं को किसी गाय को खिला देना है। या फिर आप किसी गरीब को भी दान कर सकते हैं। यह प्रयोग आपको लगातार तीन अमावस्या तक करना होगा।
उसके बाद आप देखेंगे कि आपका काम धंधा चल निकलेगा । यह एक अच्छा उपाय है जिसको आप कर सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप समझ सकते हैं।
फ्रीं क्लीं फ्रीं मम सवकार्य सिदये करकित बाधा मिटये फ्रीं क्लीं फट स्वाहा ।
9. kam na chale to kya karen दीपावली को किया जाने वाला प्रयोग
दोस्तों यदि आपका काम धंधा अच्छा नहीं चलता है तो आप यह प्रयोग कर सकते है। यह एक अच्छा प्रयोग है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । दीपावली के दिन मध्य रात्री 12 बजे दो अलग अलग चांदी के गिलास के अंदर आपको जल को भरना होगा उसके बाद एक मे गंगाजल और दूसरे के अंदर आपको बताशा डालना होगा । उसके बाद आपको कोई पीली मिठाई लेनी होगी । उसके बाद पूर्व दिशा की ओर बैठकर कुबेर यंत्र को भोग अर्पित करना होगा । उसके बाद उसके बाद नीचे दिये गए मंत्र की 11 माला आपको जाप करनी होगी मंत्र कुछ इस प्रकार से है।
ओम यक्षाय कुबेराय वैश्रणावाय धन धान्यदिपत्यै धन धान्य समृद्धि मे देहि दापाये स्वाहा ।।
उसके बाद जब मंत्र पूरा हो जाता है तो आपको एक गिलास जल को अपने घर और बिजनेस स्थान पर अच्छी तरह से छिड़क देना चाहिए । दीवारों के अंदर और दूसरे जल को आपको खुद ही पी लेना चाहिए । यह एक अच्छा उपाय है। इसके अंदर आपको फायदा यह होगा कि आपका जो काम धंधा नहीं चल रहा है वह चलने लग जाएगा ।और आपके लिए यह एक तरह से अच्छी बात ही होगी आप इस बात को समझ सकते हैं।
10.काले तिल और सरसों का प्रयोग
दोस्तों काले तिल और सरसों के बारे मे तो आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। इनको यदि आप दुकान के मुख्य स्थल पर रखते हैं। तो आपकी दुकान काफी अच्छे चलने लग जाएगी । इस उपाय को आप कर सकते हैं। यह उपाय आपके लिए काफी फायदेमंद और उपयोगी हो सकता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।
11.दुकान को बेहतर बनाने के लिए या कस्टमर को बुलाने के लिए
दोस्तों यदि आप कोई दुकान चलाते हैं। और वह सही तरह से नहीं चल रही है। या फिर उसके उपर कस्टमर नहीं आ रहे हैं तो आप यह उपाय कर सकते हैं। यह एक अच्छे उपाय हैं जोकि आपकी दुकान की बिक्री को बढ़ाने मे आपकी मदद कर सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं। यह उपाय आपको दीपावली की रात को करना होगा । 12 बजे आपको यह करना है। इस समय आपको अभिमंत्रित श्रीं यंत्र पर तिलक बिंदी लगाना है। और भोग लगाकर धूप दीप देना है। और कमलगटटे की माला से 11 माला जाप करें । उसके बाद भोग को बच्चों को खिला देना है। और उसके बाद आपको दुकान खोलने के बाद यंत्र को धूप दीप देने के बाद एक माला जाप करना होगा । इस उपाय को करने से एक महिने के बाद ही आपको सब कुछ ठीक नजर आने लगेगा । यह एक अच्छा उपाय है जिसको आप आसानी से कर सकते हैं।
12. व्यापार बढ़ाने के उपाय दुकान मे लक्ष्मी का चित्र स्थापित करें
दोस्तों यदि आपकी दुकान ठीक तरह से नहीं चल रही है तो यह एक सरल सा उपाय कर सकते हैं। इसके अंदर आपको काफी अधिक फायदा देखने को मिलेगा । आपको दुकान के अंदर लक्ष्मी जी का एक फोटा स्थापित करना होगा और उसके बाद आपको दुकान खोलने के बाद लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना करनी होगी । बस उसके बाद आपको यह रोजाना करना है। कुछ ही दिनों मे आपको इसका फायदा भी नजर आने लग जाएगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं।
13. व्यापार बढ़ाने के उपाय गोमती चक्र का सरल उपाय
दोस्तों यदि दुकान की बिक्री कुछ अच्छी नहीं हो रही है तो आप यह उपाय कर सकते हैं। इसके अंदर आपको करना यह है कि गोमती चक्र को कपड़े से बांधकर दुकान की चोखट पर लटका देना चाहिए । अब जैसे ही कस्टमर दुकान के नीचे से गुजरेगा तो धीरे धीरे आपकी बिक्री बढ़ने लग जाएगी । इस उपाय को कोई भी कर सकता है। यह काफी सरल उपाय है तो आपको एक बार करके देखना चाहिए । फायदा मिलेगा ।
14.होली दहन का प्रयोग
दोस्तों जब होलिका दहन हो जाए तो आपको यह प्रयोग करना है। होली की थोड़ी से आग को किसी पात्र के अंदर भरकर ले आएं उसके बाद उसको दुकान या बिजनेस के आग्नेय कोण के अंदर स्थापित करें। उसके बाद उस आग की मदद से सरसों के तेल का एक दीपक जलादें । अब यदि दुकान को किसी तरह की नकारात्मक उर्जा प्रभावित कर रही है। तो वह इस आग के अंदर जलकर समाप्त हो जाएगी ।यह एक अच्छा है।जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
15.चांदी की कटोरी का प्रयोग
दोस्तों यदि आपका दुकान या फिर काम धंधा ठीक तरह से नहीं चल रहा है तो आप यह सरल उपाय कर सकते हैं। इसके अंदर आपको चाहिए कि आप दुकान के उदघाटन के समय एक चांदी की कटोरी मे धनिया डालकर उसमे चांदी की श्री लक्ष्मी गणेश की मूर्ति को रखदें । उसके बाद कटोरी को पूर्व दिशा मे स्थापित कर देना चाहिए ।और उसके बाद जब आप दुकान को खोल लें तो 5 अगरबत्ती से इसका पूजन करना होगा । उसके बाद आप देखेंगे कि आपके काम धंधे के अंदर काफी अधिक प्रगति होगी । यह उपाय काफी सरल है और इसको आसानी से कोई भी कर सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
16.कपूर की राख का प्रयोग
दोस्तों आपके यहां पर कपूर तो आसानी से मिल ही जाएगा । आपको चाहिए होगी कपूर और रोली की राख तो आप इन दोनों को जला कर राख बना लें । और उसके बाद इस राख को कपड़े के अंदर डालकर बांधकर पैसों के तिजोरी के अंदर रखें। जहां पर बिजनेस के पैसों को रखा जाता है आप देखेंगे कि आपके बिजनेस के अंदर काफी अधिक फायदा होगा । यह एक अच्छा प्रयोग है जिसको आप कर सकते है। और इसके अंदर आपको काफी अधिक फायदा भी मिलेगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
17.श्री यंत्र का प्रयोग
दोस्तों आप श्री यंत्र के बारे मे तो अच्छी तरह से जानते ही हैं। यदि काम धंधे के अंदर कोई भी फायदा नहीं मिल रहा है तो आप यह उपाय कर सकते हैं। इससे आपको काम धंधे के अंदर काफी अधिक फायदा मिलेगा । श्री यंत्र को कमल गट्टे की माला पर स्थापित करके यदि आप व्यापार स्थल पर रखते हैं तो इससे काफी फायदा आपको देखने को मिलेगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
18.बंधी दुकान को खोलने के लिए नींबू का प्रयोग करें
दोस्तों यदि आपको शक है कि आपकी दुकान को किसी ने बांध दिया है। इसकी वजह से आपका बिजनेस कुछ अच्छा नहीं चल रहा है तो आप यह उपाय कर सकते हैं। यह उपाय आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। रविवार के दिन दोपहर के समय में 5 कागजी पीले नींबू लेकर उनको दुकान के आगे काट लेना है। वहीं पर एक मूठी काली मिर्च और उतनी ही पिली मिर्च रख देना है।और उसके बाद अपनी दुकान को खोलना होगा । उसके बाद इन सारी चीजों को दुकान के एक कोने के अंदर पूरब दिशा मे आपको दबा देना है। ऐसा करने से बंधी हुई दुकान खुल जाएगी । और उसके बाद कमाई के अंदर बढ़ोतरी होना
शूरू हो जाएगी । आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।
19.व्यापार स्थल पर निंबू मिर्च का टोटका करें
दोस्तों यदि आपकी दुकान या व्यापार अच्छा नहीं चल रहा है तो आप यह टोटका भी कर सकते हैं। इससे नजर नहीं लगती है। आपने कई लोगों को देखा होगा कि दुकान के आगे निंबू और मिर्च टांग कर रखते हैं तो आप भी ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आपको यह प्रयोग किसी भी शनिवार के दिन करना होगा । इसके लिए आपको साबुत 7 हरी मिर्च लनी हैं और इन सभी को काले धागे के अंदर पिरोना है और उसके बाद एक नींबू को भी इसके अंदर पिरोना है और अपनी दुकान के आगे टांग देना होगा । इससे आपको काफी फायदा होगा और दुकान के बंधन खुल जाएगा ।
20.काम धंधे को बढ़ाने के लिए शाबर मंत्र का प्रयोग
दोस्तों यदि आपका काम धंधा सही तरह से नहीं चल रहा है तो आप शाबर मंत्र का प्रयोग कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।अब आपको यह प्रयोग किसी भी रविवार के दिन करना होगा । आपको इसके लिए गंगाजल लेना है। आप गंगाजल को एक साफ बर्तन के अंदर रखना होगा ।उसके बाद नीचे दिये गए मंत्र का 21 बार जाप करना होगा ।
उसके बाद आपको साबुत उड़द के दानों को लेना होगा उसके बाद नीचे दिये गए मंत्र को 7 बार जाप करना होगा और उड़द के दानों पर फूंक को मारना होगा ।उसके बाद उड़द के दानों व गंगाजल को अपनी दुकान के अंदर छिड़क देना होगा । या जिस स्थान पर आप व्यापार करते हैं वहां पर इनको छिड़क सकते हैं इससे आपको काफी अधिक फायदा होगा ।
भंवर वीर तम चेला मेरा , खोल दुकान कहा कर मेरा
उठे जो डंडी बिके जो माल , भंवर वीर सों नहीं जाए ।
21.नमक का प्रयोग
दोस्तों यदि काम धंधा सही तरह से नहीं चल रहा है तो आप नमक का प्रयोग कर सकते हैं। नमक घर के अंदर आसानी से मिल जाएगा । नमक की एक ढली आप लें और शनिवार के दिन अपने बिजनेस स्थल पर जाएं और वहां पर आठ क्रास के निशान बना दें । मतलब एक ही जगह पर और इस तरह का प्रयोग करने वाला इंसान मदिरा पान नहीं करना चाहिए । यही आपके लिए काफी फायदेमंद होगा ।
22.शिवलिंग के पानी का प्रयोग
दोस्तों यह प्रयोग आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। यदि आपका कामधंधा ठीक तरह से नहीं चल रहा है तो आप यह प्रयोग कर सकते हैं। आपको अपने आस पास के किसी शिवमंदिर के अंदर सोमवार को नहाधो कर जाना होगा । इस दौरान आपको मिठाई भी लेकर जाना है वहां जाकर शिव की पूजा करनी है। और शिवलिंग पर चढ़े हुए जल को आपको किसी पात्र के अंदर भरकर लेकर आ जाना है। उसके बाद उस पानी को अपने बिजनेस स्थल पर लेकर आना है और फिर ओम नम शिवाय मंत्र का 21 बार जाप करना होगा । फिर आप इस पानी को अपने बिजनेस स्थल पर छिड़क देना होगा । आप देखेंगे कि
आपका रूका हुआ बिजनेस चल जाएगा । यह एक अच्छा उपाय है जिसको आप आसानी से कर सकते हैं। और इसके अंदर आपको किसी भी तरह की मेहनत करने की भी कोई आवश्यकता नहीं है।
23.काम धंधा नहीं चल रहा है तो काली मिर्च का प्रयोग करें
दोस्तों काली मिर्च के बारे मे तो आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। यदि आपका काम धंधा ठीक तरह से नहीं चल रहा है तो आपके लिए काली मिर्च भी काफी फायदेमंद हो सकती है। पांच काली मिर्च, एक लाल मिर्च, दो सुपारी, एक लॉन्ग को एक पान के पत्ते के अंदर अच्छी तरह से लपेटना है। उसके बाद इनको दुकान के अंदर काउंटर के नीचे रख देना है।इसके बाद इस टोटके से आपका काम धंधा अच्छा चलने लग जाएगा । यह एक सरल उपाय है जिसको कोई भी कर सकता है। इसके लिए किसी शुभ दिन का चयन करना करना चाहिए आप इस बात को समझ सकते हैं।
24.घर और काम के मुख्य द्धार को साफ सुथरा रखें
दोस्तों यदि आपका काम धंधा ठीक से नहीं चल रहा है तो आपको चाहिए कि आप अपने घर के द्धार को अच्छी तरह से साफ सुथरा रखें । यदि घर के द्धार पर कूड़ा पड़ा रहता है तो लक्ष्मी का प्रवेश नहीं होता है। उसी प्रकार से आप अपने काम धंधे के स्थल को भी अच्छी तरह से साफ सुथरा रखना जरूरी होता है। वैसे तो साफ सफाई हर जगह की होनी जरूरी है। इसलिए अपने बिजनेस पर जाने के बाद वहां के एरिया को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए और उसके बाद ही काम को आगे बढ़ाना चाहिए । तभी आपको इसके अंदर काफी फायदा मिलेगा ।
25.गलतियों के लिए भगवान से क्षमा मांगे
दोस्तों असल मे हम लोग क्या करते हैं कि भगवान के पास जाते हैं और अपने काम को पूरा करने के बाद उनको तरह तरह के भोग देने की पेशकस करते हैं। और ऐसी स्थिति के अंदर कई तरह के काम तो सिद्ध हो जाते हैं लेकिन हम अपने भोग देने के वादे को भूल जाते हैं। जोकि सही नहीं होता है यदि आप भी जाने अनजाने मे ऐसा करते हैं तो आपको अपनी गलतियों के लिए क्षमा मांगनी होगी । ताकि आपका बिजनेस अच्छा चलता रहे और जीवन मे कोई संकट भी ना आए आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
26. काम धंधा नहीं चल रहा है तो अपनायें अपनी दुकान मे पोछा लगाते समय नमक डालें
दोस्तों यदि आप अपनी दुकान के अंदर पौंछा लगाते हैं तो उसके अंदर आपको थोड़ा सा नमक डालना चाहिए । इसका फायदा यह होगा कि यदि दुकान के अंदर किसी तरह की नगेटिविटी है तो वह दूर हो जाएगी । आमतौर पर नगेटिविटी की वजह से ही हमारा काम धंधा सही तरह से नहीं चल पाता है तो आपको यह सब करना चाहिए । इससे आपको काफी अधिक फायदा होगा । और यदि आप अपने बिजनेस स्थल पर रोज पोंछा नहीं लगा सकते हैं तो कोई बात नहीं है। आप कम से कम सप्ताह के अंदर एक बार पोंछा लगाएं । और अन्य दिन आप झाडू का उपयोग कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों के अंदर फायदा देखने को मिलेगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं।
27.अपने काम धंधे के प्रवेश द्धार को सही दिशा मे रखना जरूरी होता है
दोस्तों वास्तु के अनुसार दुकान या काम धंधे के प्रवेश द्धार सही दिशा के अंदर होना जरूरी होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। यदि प्रवेश द्धार सही दिशा मे नहीं है तो आपको उस तरह की दुकान को नहीं लेना चाहिए ।
दुकान में प्रवेश द्वार के लिए पूर्व दिशा, उत्तर दिशा तथा ईशान कोण अत्यंत ही शुभ माने गये हैं, जबकि भूलकर भी पश्चिम और दक्षिण दिशा में दुकान का प्रवेश द्धार नहीं होना चाहिए । वरना वास्तु दोष हो सकता है। और इसकी वजह से दुकान की बिक्री घट सकती है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
28.बीम के नीचे ना बैठे
दोस्तों आजकल आपको पता ही है कि दुकान के अंदर सरियों का बीम लगाया जाता है। वास्तु के अनुसार दुकान मालिक को कभी भी इस तरह के बीम के नीचे नहीं बैठना चाहिए । बीम के नीचे बैठना अशुभ होता है। और यदि आप केस बॉक्स लगाते हैं तो उसको भी बीम के नीचे नहीं लगाना चाहिए । यह अशुभ होता है। और यदि किसी वजह से बीम के नीचे केश बॉक्स को लगाना पड़े आपको आपको बैठना पड़े तो वहां पर आपको एक सुपारी को लटका कर रख सकते हैं।
29. व्यापार बढ़ाने के उपाय सौंफ का प्रयोग करना
दोस्तों यदि आपको लगता है कि आपका धंधा ठीक तरह से नहीं चल रहा है। या फिर केश आपको नहीं मिल रहा है तो आप एक सरल सा टोटका कर सकते हैं यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।आपको इसके लिए एक मूठी सौंफ को लेना होगा और उसके बाद आपको उनको लाल कपड़े के अंदर बांध कर रखदें । और फिर इस सौंफ को 43 दिन तक अपने गले के अंदर ही रहने दें । और फिर इस सौंफ को किसी मंदिर के अंदर चढ़ोकर आ जाएं । और उसके बाद आपको नए सौंफ को उसी प्रकार से बांध कर रख सकते हैं। इस तरह से यह चीजें काफी फायदेमंद होती हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
ऐसा करने से आपको धन लाभ मिलना शूरू हो जाएगा । इसके बारे मे आप अच्छी तरह से समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सबसे अधिक सही होगा ।
30.दुकान की चौड़ाई ठीक तरह से होनी चाहिए
दोस्तों दुकान की चौड़ाई आमतौर पर आगे से चौड़ी और पीछे से संकड़ी होनी चाहिए । यह दुकान काफी शुभ होती है। यदि आप दुकान किराये पर ले रहे हैं तो आपको एक सही दुकान को चुनना चाहिए । और दुकान को बनाते समय भी इस बात का ध्यान रखना होगा कि दुकान का आगे का मुंह चोड़ा रखना चाहिए यही आपके लिए काफी फायदेमंद होगा । आप समझ सकते हैं।
31.दुकान की दीवारों पर अच्छी चीजें लगाएं
दोस्तों यदि आप चाहते हैं कि आपका बिजनेस अच्छे से ग्रो करें तो आप अच्छे टिप्स भी अपना सकते हैं। आप दुकान की दीवारों पर स्वास्तिक, शुभ-लाभ, रिद्धि-सिद्धि जैसे मांगलिक चिन्हों का प्रयोग करना चाहिए । यह एक तरह से काफी शुभ होता है।
इस तरह से दोस्तों हमने आपको उपर काम धंधा नहीं चल रहा है तो उसके उपायों के बारे मे बताया है उम्मीद करते हैं कि यह आपको काफी अधिक पसंद आएगा । और यदि आपका कोई सवाल है तो फिर आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।
घोड़े की नाल के 16 फायदे इसको पहनने का तरीका
सक्सेस दुनिया का सबसे काला इंसान duniya ka sabse kala insan
हेयर नेट क्या है ? hairnet के उपयोग और इसके फायदे
मूड बदलने के बेहतरीन तरीकों के बारे मे जाने mood swings meaning in hindi
dettol sabun ke fayde dettol साबुन के अलग अलग प्रकार
गुरु को मजबूत करने के उपाय और गुरू खराब होने के लक्षण के बारे मे जाने
मैदा कैसे बनता है मैदे के फायदे और नुकसान के बारे मे जानें
विटामिन E के फायदे vitamin e ke fayde aur nuksan
नाखून बड़े होने के फायदे और नुकसान bade nakhun ke fayde
सरकारी नौकरी प्राप्त करने के जबरदस्त उपाय sarkari naukri ke upay
घर में सुख समृद्धि के लिए सबसे प्रभावशाली और अचूक उपाय जानें
कनखजूरा को भगाने के शानदार उपाय के बारे मे जानें
गर्म पानी से नहाने के जबरदस्त फायदे
गुलाब जामुन खाने के जबरदस्त फायदे और इसके नुकसान
castor oil kya hota hai castor oil ka fayda or nuksan
Google Fauji ko kabu mein kaise karen फौजी को काबू कैसे करें
कमजोर दिल के 9 लक्षण और इसके कारण के बारे मे जानें
भूकंप से बचाव के 27 उपाय और भूकंप के प्रभाव के बारे मे जानकारी
मछलियों को आटा खिलाने के 14 लाभ machli ko aata khilane ke labh
रस्सी कुदने के 12 फायदे और रस्सी कूदने का तरीका
This post was last modified on September 29, 2022