कान में कीड़ा निकालने के उपाय या कान से कीड़ा निकालने के तरीके के बारे मे हम बात करने वाले हैं। दोस्तों बारिश के मौसम के अंदर कान मे कीड़े जाना कोई नई कहानी नहीं होती है। क्योंकि बारिश के अंदर बहुत सारे कीड़े इधर उधर घूमते रहते हैं , तो वे कान के अंदर भी जा सकते हैं। और खाने के अंदर भी गिर सकते हैं। यदि कान मे कोई कीड़ा चला जाता है , तो उसके बाद बहुत अधिक दर्द होने लग जाता है। और बाद मे उसको निकालना काफी कठिन होता है। चींटी वैगरह यदि कान के अदंर चली गई है , तो वह आपको काट सकती है , जोकि असहनिय हो सकता है। यहां पर हम बात करने वाले हैं , कि कान मे यदि कीड़ा चला जाता है , तो आप उसको किस तरह से निकाल सकते हैं। कौनसे वे उपाय हैं , जिसकी आप मदद ले सकते हैं ?
Table of Contents
कान मे कीड़ा निकालने के उपाय नमक का पानी kan me kida nikalne ke upay
यदि कान मे कीड़ा चला गया है , तो नमक के पानी को डालें । और उसके बाद कुछ समय इस पानी को कान के अंदर ही घूमा दें । उसके बाद कान को उल्टा करें । जिससे कि कान का कीड़ा मरने के बाद बाहर निकल आएगा । इसकी वजह से कान के अंदर इन्फेक्सन वैगरह है , तो वह भी ठीक होगा । कान मे नमक के पानी को कुछ बूंद ही डालना होता है। कान मे अधिक पानी भूलकर भी नहीं डालना चाहिए । आप कान मे नमक का पानी को डालने के लिए कॉटन पैड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ताकि अधिक पानी कान के अंदर ना जाए ।
कान को साफ करने की कोशिश करना
दोस्तों बाजार के अंदर कान साफ करने वाली तिल्ली आती हैं। उनका प्रयोग भी आप कान के अंदर गए कीड़े को निकालने के लिए कर सकते हैं। उनको आपको कान के अंदर डालना है , और अच्छी तरह से साफ करने की कोशिश करनी है। जिससे या तो कान के अंदर का कीड़ा मर जाएगा या फिर वह बाहर आ जाएगा । हालांकि किसी भी नुकीली चीज से आपको कान को साफ नहीं करना चहिए । नहीं तो नुकसान होने का डर हो सकता है।
प्याज के रस से कान का कीड़ा निकालना
यदि कान के अंदर कोई छोटा मोटा कीड़ा चला गया है। तो इसके अंदर प्याज का रस भी काफी अधिक फायदेमंद होता है। सबसे पहले एक प्याज को लें और उसका रस निकाल लें । उसके बाद इस रस को हल्का गुनगुना करलें । इतना होना चाहिए कि आपको कान को किसी तरह का नुकसान ना पहुंचाए । उसके बाद एक ड्राप की मदद से कुछ बूंद कान मे डालदें । कान को कुछ समय तक सीधा रखें । फिर सिर को उल्टा करदें । ऐसा करने से प्याज के रस के साथ कान का कीड़ा भी बाहर निकल जाएगा । इस उपाय से कान मे दर्द से भी काफी आराम मिलता है। और वैसे भी प्याज हर घर के अंदर आसानी से मिल जाएगा।
कान मे डालने के लिए ड्राप का करें इस्तेमाल
यदि कान मे कीड़ा चला गया है , तो आपके पास कान की यदि कोई नोर्मल ड्राप पड़ी हुई है , उसको आप इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे कि कान का कीड़ा मर जाएगा । और उसके बाद बाहर निकल जाएगा । कान की ड्राप कई सारी आती हैं। उनमे से कोई आप प्रयोग कर सकते हैं। प्रयोग करने से पहले आपको उसकी तारीख को देख लेना चाहिए।
- सिप्रोफ्लोक्सासिन:
- ओफ़्लॉक्सासिन:
- नेओमाइसिन:
- पॉलीमीक्सिन बी:
- क्लोट्रिमाज़ोल:
- माइक्रोनाज़ोल:
- टेरबिनाफिन:
यह सभी ड्राप कान मे संक्रमण के लिए इस्तेमाल की जाती हैं।
- हाइड्रोकार्टिसोन:
- डेक्सामेथासोन:
- बेटामेथासोन:
यह ड्राप कान मे दर्द और सूजन को दूर करने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं। यदि आप कान के लिए कोई भी ड्राप का यूज कर रहे हैं ।उससे पहले आपको एक बार अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए । और उसके बाद ही प्रयोग मे लेना चाहिए ।
सरसों के तेल का प्रयोग करना
कान मे दर्द और फुंसी के लिए सरसों के तेल का इस्तेमाल किया जाता है। यह काफी अधिक फायदेमंद होता है। सरसों के तेल को आपको हल्का गुनगुना करना होगा । और उसके बाद उसको कान मे डाल देना होगा । हल्का गर्म होना चाहिए नहीं तो कान जल सकता है। उसके बाद कुछ समय उस तेल को कान मे घूमाना है , फिर कान को उल्टा कर देना है। जिसकी वजह से कान मे जो भी कीड़ा धुस गया है , वह निकल कर आ जाएगा । यह एक अच्छा उपाय है और प्राचीन काल से ही हम इस उपाय को यूज करते आए हैं। आज भी यूज करते हैं।
कपूर का प्रयोग
कान मे कीड़ा निकालने के उपाय के अंदर यह भी काफी अधिक फायदेमंद होता है। इसलिए आपको चाहिए कि आप कपूर की टिकी को पीस लें । और उसको पानी के अंदर मिला दें । उसके बाद उस पानी को कान के अंदर डाल दें । कुछ समय तक ऐसे ही रहने दें । फिर कान को उल्टा करें । ऐसा करने से कान के अंदर गया हुआ कीड़ा बाहर निकल जाएगा । यह किसी भी तरह से आपके कान को नुकसान नहीं करेगा । और कपूर की टिकी हर घर के अंदर आसानी से मिल जाती है।
लहसुन का रस और नारियल तेल
लहसुन और नारियल का तेल भी आप कान के अंदर प्रयोग कर सकते हैं। सबसे पहले एक चम्मच आपको नारियल का तेल लेना है। और उसको हल्का सा गर्म कर लेना है। उसके अंदर एक चम्मच लहसुन का रस मिला देना है। जब वह ठंडा हो जाए , तो उसको कान के अंदर डालना है। एक या दो बूंद बस । उसके बाद कुछ समय तक लेटे रहना होगा । फिर कान को उल्टा करना है। यदि कान मे किसी तरह का कीड़ा है , तो वह अपने आप ही कान से बाहर निकल जाएगा । हालांकि कान मे यदि आप तेल वैगरह डाल रहे हैं , तो आपको बिना गर्म किये नहीं डालना चाहिए । नहीं तो नुकसान होने का खतरा बना रहेगा ।
मरोड़ की फली का रस
कान मे यदि कीड़ा चला गया है , तो मरोड़ की फली का रस काफी अधिक फायदेमंद होता है। इसके रस को सबसे पहले आपको निकाल लेना होगा । उसके बाद इसको अरंडी के तेल मे मिला देना है। इसको गर्म करने के बाद ठंडा होने के इंतजार करें और 2 बूंद कान के अंदर डालदें । ऐसा करने से कान मे मौजूद कीड़ा मर जाएगा । और आपको दर्द का एहसास कम होगा । क्योंकि यदि कीड़ा कान मे जिंदा होता है , तो वह बार बार इधर उधर टकराता है , तो यह और अधिक दर्दनाक हो जाता है।
पुदीने का रस कान मे डालें
यदि आपके यहां पर पुदीने लगा हुआ है , तो उसके रस को आपको निकाल लेना हैं। और कुछ बूंद अपने कान के अंदर डाल देनी हैं। ऐसा करने से कान के अंदर गया हुआ कीड़ा अपने आप ही बाहर आ जाएगा । और इसकी वजह से वह मर भी जाएगा । यदि समस्या बड़ी है , तो फिर आपको डॉक्टर के पास भी जाना पड़ सकता है।
मोमबती की गर्मी का प्रयोग
यदि आपके कान मे कीड़ा घूस गया है , तो आप यह भी उपाय कर सकते हैं। मोमबती को जलाएं और उसकी गर्मी कान को दें । माना जाता है , कि ऐसा करने से कान के अंदर गया हुआ कीड़ा बाहर निकल जाता है। हालांकि उपाय को सही तरह से करना जरूरी होता है। नहीं तो कान के जलने का खतरा भी है।
नीम का तेल
दोस्तों कान का कीड़ा निकालने के लिए नीम का तेल भी काफी अधिक फायदेमंद होता है। नीम के तेल को आपको गर्म करके फिर ठंडा करके कान मे डालना होता है।
नीम का तेल कीटाणुनाशक होता है।
2-3 बूंदें नीम का तेल कान में डालें।
तेल कीड़ा को मारने में मदद करेगा।
10-15 मिनट बाद, कान को झुकाकर तेल को बाहर निकाल दें।
कान मे कीड़े को लेकर बरते सावधानी
अक्सर क्या होता है , कि कई बार बच्चों के कान मे कीड़ा चला जाता है। और बच्चा कान मे दर्द के बारे मे अपने परीजन से बोलता रहता है। ऐसी स्थिति के अंदर हम बस घरेलू उपाय ही करते हैं। और सोचते हैं। कि ऐसे ही सब हो रहा होगा । तो ऐसी स्थिति के अंदर आप घरेलू उपाय तो कर सकते हैं। लेकिन घरेलू उपाय से यदि समस्या का हल नहीं हो रहा है , तो फिर डॉक्टर के पास आपको जाने की जरूरत हो सकती है। एमवाय के ईएनटी सर्जन डाॅ. आरके मूंदड़ा ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में धार की एक दंपती अपनी 4 साल की बेटी राधिका को लेकर आए थे । डॉक्टरों ने कान के अंदर चैक किया तो पता चला कि कान के अंदर कीड़े मौजूद हैं और उन्होंने कान मे अंडे भी देदिया है। जिससे कि बच्चे को काफी अधिक दर्द का सामना करना पड़ रहा है।
उसके बाद बच्चे का आपरेशन किया गया । डॉक्टरों ने बताया कि यदि इन कान के कीड़ों को बाहर नहीं निकाला जाता है , तो यह काफी डेंजर हो सकते हैं।क्योंकि कीड़े आपके दिमाग तक जा सकते हैं। यदि एक बार दिमाग तक यह पहुंच गए तो मौत तक हो सकती है।
कान मे कीड़ा जाने से बचाव कैसे करें ?
दोस्तों वैसे तो कान मे कीड़ा कहीं पर भी घुस सकता है। लेकिन अधिकतर केस के अंदर आप जब जमीन पर सोते हैं , तो कान मे कोई भी कीड़ा घुसने का चांस होता है , तो बेहतर यही होगा कि आप उंचे स्थान जैसे बेड़ आदि पर सोयें । जिससे कि आपके कान मे किसी तरह का कीड़ा जाने के चांस काफी कम हो जाएंगे । और यदि बारिश का मौसम चल रहा है , तो आपको विशेष सावधानियां बरतनी होगी । कुछ लोग खेतों के अंदर जमीन पर यूं ही सोते हैं , इससे भी कान मे कीड़ा घुसने के चांस काफी अधिक हो सकते हैं।
उम्मीद करते हैं , कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें जरूर बताएं । हम आपकी मदद करेंगे।