इस लेख के अंदर हम बात करेंगे शीशे का टूटना शुभ या अशुभ ? और कांच के बर्तन का टूटना कैसा होता है के बारे मे । दोस्तों वैसे भारत के अंदर कई प्रकार की मान्यताएं हैं। कांच का टूटना और कांच के बर्तन का टूटना भी एक लोक मान्यता है। कुछ लोग इसको अंधविश्वास भी मानते हैं।और कहते हैं कि इससे कुछ नहीं होता है। यह तो हम भी मानते हैं कि कांच के टूटने से अशुभ ही हो यह आवश्यक नहीं है। लेकिन यह अशुभ संकेत होता है। यह कोई आज की मान्यता नहीं है।
वरन सदियों से इसी प्रकार की मान्यताएं चली आ रही हैं।और हम लोग भी इनपर आसानी से विश्वास भी करते हैं।आजमगढ के फैजावाद के आस पास के क्षेत्रों के अंदर ऐसी मान्यता है कि जिन बच्चों को बोली नहीं आती है उनको कांच के अंदर नहीं दिखाना चाहिए नहीं वे गूंगे ही रह जाते हैं। हालांकि इस तरह की धारणा सच नहीं है। लेकिन यह बस एक लोक मान्यता है जो सदियों से चली आ रही है।
इसी तरह से हमारे यहां पर भी एक मान्यता है कि दांत नहीं आने तक बच्चों को कांच के अंदर नहीं दिखाना चाहिए ऐसा करने से उनको दांत नहीं आते हैं।हालांकि इस तरह की मान्यता का कोई आधार नहीं है। और हम जानते हैं कि यह कभी भी सत्य नहीं होती है। इस बात के मेरे पास प्रमाण भी हैं।
मेरी बहन के दो लड़के हैं। उनको जन्म के समय से ही मैंने कांच के अंदर दिखाया था। यह मैं खुद प्रयोग करके देख रहा था कि उनको दांत आते हैं या नहीं । ऐसा मैंने बहुत बार किया लेकिन ऐसा नहीं हुआ कि उनको दांत नहीं आए या फिर दांत आने मे समय लगा । मतलब की कुछ भी फर्क नहीं पड़ा । दूसरा उदाहरण है मेरी खुद की बेटी उसको भी मैंने कांच के अंदर दिखाया था। लेकिन उसके भी दांत आ गए ।
कहने का मतलब यह है कि कांच से संबंधित बहुत सी मान्यताएं ऐसी हैं जो पूरी तरह से आधार हीन होती हैं। हां कांच का टूटना अशुभ होता है। यदि आप किसी शुभ काम के लिए जा रहे हो और कांच टूट जाए तो यह अशुभ ही होगा । अब यह जरूरी नहीं होता है कि यह अशुभ संकेत हमेशा ही अशुभ फल देता हो ।यह संकेत अशुभ है लेकिन इसका परिणाम हमेशा अशुभ ही नहीं होता है।
आप किसी भी प्रकार के शकुन अपशकुन को ले सकते हैं।उसका परिणाम अनिश्चित होता है। यदि कांच टूटने के बाद कोई काम किया जाता है और उसके अंदर कुछ बुरा घटित होता है तो हम उसके लिए कांच को जिम्मेदार मानते हैं। लेकिन जब हमारे साथ कुछ भी घटित नहीं होता है तो उस घटना को ही भूल जाते हैं।हमे चाहिए कि हम उस घटना का विश्लेषण करें और पता करें कि कांच टूटने का अपशकुन किस तरह से काम करता है।
Table of Contents
घर मे कांच टूटना शुभ या अशुभ ? kanch ka tutna shubh hota hai ki ashubh
दोस्तों घर के अंदर कांच का टूटना अशुभ माना जाता है। दोस्तों ऐसा माना जाता है कि कांच टूटना किसी तरह के बुरे होने का संकेत होता है। हालांकि यह हमारी लापरवाही की वजह से टूट सकता है। या कई बार कांच ऐसी जगह पर रखा होता है जहां हवा से यह गिर सकता है। या फिर कांच को बच्चे भी तोड़ देते हैं।
घर के अंदर मुंह देखने वाले कांच के टूटने के संबंध मे दो प्रकार की बाते प्रचलित मानी जाती हैं।कहा जाता है कि कांच का टूटना यह बताता है कि घर के अंदर कोई ना कोई विपति आने वाली होती है। इस वजह से कांच टूट जाता है। दूसरी यह मान्यता है कि घर के अंदर आने वाली विपति को कांच अपने उपर ले लेता है। इसी वजह से वह टूट जाता है।
इस संबंध मे हमने एक प्रयोग बहुत पहले ही किया था।मेरी एक छोटी बहन है और उसके हाथ से एक दिन अचानक से कांच गिर गया और टूट गया था। इस तरह की मान्यता के बारे मे तो मैं पहले ही जानता था कि तो उसी दिन से मैंने मॉनिटरिंग करना शूरू कर दिया कि हमारे घर के अंदर अगले 15 दिन मे क्या बदलाव हो रहे हैं।
इन 15 दिनों के अंदर मैंने यह देखा कि मेरी दीदी काफी बीमार हुई इसके अलावा हमारे घर की स्थितियों के अंदर किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं हुआ । हालांकि हम यह नहीं कह सकते हैं की वह कांच टूटने का ही परिणाम था। इस पर और अधिक रिसर्च की आवश्यकता है। यदि अबकी बार आपके घर के अंदर कांच टूटता है। तो आप हमे उसके बाद के 15 दिन के अनुभव बता सकते हैं ताकि लोगों को इसकी सत्यता को समझने मे मदद मिल सके ।
वैसे भारत के अंदर आपको इस प्रकार के रिसर्च नहीं मिलेंगे क्योंकि यहां मेहनत सिर्फ पैसों के लिए की जाती है। उससे ज्यादा कुछ नहीं है। वैसे घर के अंदर कांच टूटने के कई सारे मतलब होते हैं। उन सभी पर भी आइए हम एक बार नजर डाल लेते हैं।
कांच का टूटना नकारात्मकता लाता है घर की शांति को खत्म करता है
दोस्तों ऐसा माना जाता है कि कांच का टूटना यह बताता है कि आपके घर के अंदर नकारात्मक ताकते आ चुकी हैं। यही नकारात्मक ताकते आपके घर की शांति को खत्म करती हैं। कांच का टूटना घर की शांति को खत्म करने के बारे मे एक संकेत भी है।
कांच का टूटना घर पर विपदा के संकेत
दोस्तों ऐसा भी माना गया है कि घर के अंदर कांच का टूटना घर पर आने वाली विपदा के बारे मे संकेत करता है। विपदा किसी भी प्रकार की हो सकती है। जैसे घर पर आर्थिक विपदा आ सकती है या किसी को कष्ट हो सकता है। या फिर किसी अन्य प्रकार की विपदा भी आ सकती है।
घर मे कांच का टूटना आपकी ख्याति को नुकसान पहुंचा सकता है
दोस्तों हर इंसान की अपनी कुछ कीर्ति होती है। भले ही वो दूर तक ना हो लेकिन इज्जत का होना बहुत ही जरूरी है। इस समाज के अंदर सम्मान पाने के लिए इज्जत बहुत ही जरूरी है। यदि आपके हाथों से कांच टूट जाए तो यह संकेत भी देता है कि आपकी इज्जत नष्ट हो सकती है। यदि आपने कुछ ऐसा कार्य कर दिया है जिसकी वजह से आपको इसका खतरा लग रहा है तो यही संकेत है और आपको जल्दी से कुछ करने की आवश्यकता है।
लेकिन यदि आपने ऐसा कोई काम नहीं किया है तो आपको डरने की आवश्यकता नहीं है।
संबंध खराब होने का संकेत
घर के अंदर कांच का टूटना यह संकेत भी देता है कि आपके घर के सदस्यों के बीच संबंध खराब होने वाले हैं। मतलब किसी प्रकार की नोक झोंक हो सकती है। ऐसी स्थिति के अंदर आपको शांत रहना चाहिए और यदि कोई घर का सदस्य आपको कुछ बोले तो उसके उपर क्रोध भी नहीं करना चाहिए । और खुद के उपर आप जितना अधिक नियंत्रण रख पाएंगे आपके लिए उतना ही अधिक अच्छा होगा ।
आपके घर के सदस्य का बीमार हो जाना
घर के अंदर कांच का टूटना यह भी संकेत देता है कि आने वाले कुछ दिनों के अंदर आपके घर का कोई सदस्य बीमार हो सकता है।हालांकि यह पता लगाना आसान नहीं है कि कौन सदस्य बीमार होगा या नहीं होगा ? लेकिन फिर भी आपको कांच टूटने के 15 दिन तक सही और सतर्क रहना चाहिए यही उचित होगा ।
कांच टूटना अशुभ होता है आप किसी प्रियजन की मौत की खबर सुन सकते हैं
दोस्तों कांच का टूटना अशुभ है। यदि आपके घर के अंदर कांच टूट चुका है तो आप किसी प्रियजन की मौत की खबर भी सुन सकते हैं। हालांकि यह एक संकेत मात्र है। और आवश्यक नहीं है कि यही सत्य हो कांच के टूटने के अनेक संकेतों मे से कोई एक सत्य हो सकता है या फिर कोई एक सत्य ही ना हों । इस बारे मे कुछ कहा नहीं जा सकता है।
किसी और से झगड़ा होने का संकेत
दोस्तों घर के अंदर कांच टूटना किसी और से झगड़ा होने का संकेत भी देता है। दोस्तों यदि आपके हाथ से कांच टूट चुका है तो उस दिन अपने दुश्मनों से दूर रहना चाहिए क्योंकि किसी बात को लेकर आप और आपके दुश्मनों से झगड़ा बढ़ सकता है। इसके अलावा आपको दूसरे लोगों से भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
कांच का टूटना दुर्भाग्य लाता है
दोस्तों कांच का टूटना दुर्भाग्य लाता है।प्राचीन काल के अंदर यह माना जाता था कि कांच के अंदर आत्मा को कैद करने की क्षमता होती है। और जब कांच टूट जाता है तो आत्मा का कुछ अंश कांच के अंदर रहता है। इस संबंध मे नेपोलियन से जुड़ी एक कहानी मिलती है। इस कहानी के अनुसार एक बार इटली के साथ युद्व के समय जब वह अपनी प्रियसी जोसेफिन को देख रहा था तो उसके सामने शीशा टूट गया तो वह बहुत बुरी तरह से घबरा गया ।
उसके बाद उसने अपने एक दूत को अपनी प्रियसी की खैरियत जानने के लिए भी भेजा था। जब दूत ने आकर बताया की उनकी प्रियत्मा सही सलामत है तो नेपोलियन को शांति मिली थी।
सुबह सुबह कांच का टूटना शुभ होता है या अशुभ
कई बार हम सुबह सुबह जल्दबाजी के अंदर होते हैं। और कहीं जाने के लिए जल्दी कर रहे होते हैं तो जल्दी के अंदर हमारे हाथों से कांच गिर जाता है और कांच टूट जाता है। सुबह शुभ कांच का टूटना अशुभ होता है। यदि आप कहीं पर जा रहे हैं तो आपका काम नहीं होगा इसकी संभावना है या आप अपनी यात्रा के दौरान किसी मुश्किल के अंदर फंस सकते हैं। या फिर आपका दिन खराब जा सकता है।
यदि आप किसी कारण से अपनी यात्रा को नहीं टाल सकते हैं तो फिर कांच टूटने के बाद भगवान की फोटो के पास जाकर हाथ जोड़ें और भगवान को प्रणाम करें ।
कांच का गिलास टूटना शुभ होता है या अशुभ ? या कांच के बर्तन का टूटना
दोस्तों घर के अंदर कांच का गिलास टूटना या कांच के बर्तन टूटना अशुभ होता है। यदि आपके घर के अंदर कांच का गिलास या कांच से बने हुए बर्तन बार बार टूट रहे हैं तो यह बुध ग्रह के पीड़ित होने का संकेत हो सकता है।
और आपके घर के अंदर कोई ना कोई वास्तु दोष हो सकता है। एक बार आप किसी वास्तुशास्त्री को दिखा सकते हैं। या यहां पर हम आपको पूरे विस्तार से बताएंगे । और अपने घर के वास्तुदोष को आप आसानी से ठीक कर सकते हैं।
अपने बेडरूम के अंदर शीशा लगाना अशुभ होता है
दोस्तों आजकल लोग आलमारी शादी के अंदर देते हैं।और आलमारी के अंदर कांच का होना शुभ माना जाता है। लेकिन आलमारी के बाहर की शीशा होता है। यदि सोते समय इस शीशे के अंदर पति पत्नी दिखते हैं तो यह तलाक का कारण माना जाता है।
हालांकि यह सच नहीं है ।हमारे बेडरूम के अंदर भी शीशा लगा हुआ है। और यह तलाक का कारण नहीं है। हमारी शादी को आज 5 साल से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं है और ना ही होने की संभावना है। लेकिन यह मान सकते हैं कि यह नकारात्मक होता है।
इन सबके अलावा दूसरा यह माना जाता है कि बेडरूम के सामने शीशा लगाना भी अशुभ होता है और यह पति पत्नी के बीच तनाव पैदा करता है।और पति पत्नी के बीच कोई तीसरा आने की संभावना होती है। यदि आपने अपने बेडरूम के सामने शीशा लगा रखा है और इसके परिणाम के बारे मे आप हमे कमेंट के अंदर बता सकते हैं। ताकि हम यहां पर जानकारी अपडेट कर सकें ।
उत्तर पूर्व दिशा के अंदर लगाएं शीशा
दोस्तो ज्योतिष का मानना है कि उत्तर पूर्व दिशा के अंदर ही घर मे शीशा लगाना चाहिए । यदि आपने किसी और दिशा के अंदर शीशा लगा रखा है तो यह अशुभ माना जाता है। यदि आप इन सब चीजों के अंदर विश्वास करते हैं तो आप इसे बदल सकते हैं नहीं तो इसकी कोई आवश्यकता नहीं है।
सुबह उठकर आईना देखना होता है अशुभ
यदि आप सुबह उठकर आईना देखते हैं तो ऐसा करना अशुभ माना जाता है।हालांकि कुछ जगह पर ऐसा लिखा गया है कि सुबह हम नकारात्मक भावों मे होते हैं। इस वजह से अशुभ होता है। लेकिन यह गलत है। सुबह हम नकारात्मक नहीं होते हैं। वह सबसे अच्छे मूड मे होते हैं। आप इस बारे मे क्या सोचते हैं ?
घर मे टूटा हुआ कांच रखना चाहिए या नहीं
घर मे कई बार हमसे गलती से कांच टूट जाता है। हालांकि वह एकदम से अनुपयोगी नहीं होता है। इस वजह से हम उसको घर के अंदर ही रखे रहते हैं।वास्तुशास्त्र के अंदर ऐसा करना अशुभ बताया जाता है। ऐसा माना जाता है कि टूटा हुआ कांच घर के अंदर रखने से नकारात्मक उर्जा आती है।यदि आपके घर के अंदर कोई कांच टूट गया है तो उसे घर के अंदर नहीं रखना चाहिए वरन उसे बाहर फेंक देना चाहिए ।
घर के अंदर गोल शीशे लगाना अशुभ होता है
दोस्तों घर के अंदर गोल शीशे का लगाना भी अशुभ माना जाता है। यदि आपके घर के अंदर दीवार के उपर कहीं आलमारी मे गोल शीशा है तो उसे नहीं रखना चाहिए । ऐसा माना जाता है कि यह घर की सकारात्मक उर्जा को नष्ट कर देता है। और घर के अंदर नकारात्मक उर्जा को बढ़ावा देता है। इस वजह से गोल शीशे को उपयुक्त नहीं माना जाता है।
आईने को हमेशा साफ सुथरा रखना चाहिए
दोस्तों यदि आपके घर के अंदर आईना लगा हुआ है तो आपको उसे साफ सुथरा रखने की आवश्यकता है। यदि आईना साफ नहीं होता है तो यह अशुभ माना जाता है। अक्सर लोग घरों के अंदर बड़े कांच लगवाते हैं लेकिन इनको समय समय पर साफ नहीं करने से यह नकारात्मक फल देते हैं।
कांच का बर्तन टूटने से क्या होता है kanch ka bartan tutna shubh ya ashubh
कांच के बर्तन का टूटना अशुभ होता है। लेकिन कांच के बर्तन के बार बार टूटने के पीछे कौन कौनसे कारण जिम्मेदार होते हैं। इस बारे मे हम यहां पर जानते हैं।
बुद्वि की पीड़ा की वजह से कांच टूटता है
दोस्तों कांच को बुद्व से भी जोड़कर देखा जाता है। आमतौर पर कांच के बर्तन का टूटना , कांच की प्लेट का टूटना बुद्व की पीड़ा को बताता है। यदि आपका बुद्व पिडित है तो आपको इसका उपचार करना चाहिए । इस बारे मे हम नीचे विचार करने वाले हैं।
स्त्री को सताने वाले स्थानों पर कांच अधिक टूटता हैं
कई पंड़ित यह बताते हैं कि कांच के बर्तन उन जगहों पर अधिक टूटते हैं जहां पर स्त्री को किसी भी रूप मे सताया जाता है। जैसे उनको मारा पीटा जाता है। या उनके उपर किसी भी तरह का शारीरिक और मानसिक अत्याचार किया जाता है। ऐसे बहुत से घर हैं जहां पर स्त्री का अपमान किया जाता है तो यह कांच टूटने का कारण हो सकता है।
कन्या भ्रूण हत्या होने पर कांच टूटता है
हमने एक जगह पर पंड़ित जी को देखा तो उन्होंने यह बताया कि जिस घर के अंदर कन्या को मार दिया गया हो या जिसको मारा जा चुका है। वहां पर भी कांच अधिक टूटता है।
उत्तर दिशा का अधिक पिड़ित होना
घर मे बार बार कांच का टूटना उत्तर दिशा के पीड़ित होने का संकेत देता है। इस वजह से भी बार बार कांच टूटता है। यदि आपके घर के अंदर बार बार कांच टूट रहा है तो एक बार अपने घर की उत्तर दिशा को चैक करलें ।आमतौर पर हम उत्तर दिशा के अंदर कई प्रकार की गंदगी फैलाते हैं। वहां पर बाथरूम बना लेते हैं। मकान की उत्तर के अंदर बेडरूम नहीं डालना चाहिए । इसके अलावा जहां तक हो सके घर की उत्तर दिशा को एकदम से साफ रखना चाहिए ।
कांच का संबंध बुद्व और बुद्वि व स्वास्थ्य से है
दोस्तों पड़ित जी बताते हैं कि कांच का संबंध बुद्व की बुद्वि से ही होता है।कांच का टूटना व्यक्ति की बुद्वि पर बुरा असर डालता है और उसकी बुद्वि भ्रष्ट हो जाती है। जिसका परिणाम यह होता है कि घर के अंदर अनेक प्रकार की समस्याएं पैदा हो जाती हैं। कांच टूटने का सबसे अधिक असर व्यक्ति की बुद्वि के उपर पड़ता है।
कांच टूटने के बाद क्या करें
यदि आपके हाथों कांच टूट गया है तो उसके बाद आपको क्या करना चाहिए ? यह सबसे महत्वपूर्ण है। यदि आपको कांच टूटने के बाद इसके प्रभाव को नष्ट करना या कुछ अशुभ होने से रोकना आता है तो अच्छी बात है यदि नहीं आता है तो नीचे हम कई सारे टिप्स बता रहे हैं। उनको आप फोलो कर सकते हैं।
घर की उत्तर दिशा को सही करें
दोस्तों यदि आपके घर के अंदर बार बार कांच टूट रहे हैं या कांच के बर्तन टूट रहे हैं तो आपको घर की उत्तर दिशा की तरफ ध्यान देना चाहिए । घर की उत्तर दिशा को चैक करें और देखें की यहां पर कोई गंदगी तो नहीं है। इसके अलावा घर की उत्तर दिशा को साफ रखना अच्छा होताहै। टोयलेट वैगरह घर की उत्तर दिशा के अंदर नहीं बनाए जाने चाहिए । धर की उत्तर दिशा को साफ रखें आपके घर का वास्तु दोष अपने आप ही दूर हो जाएगा ।
convex mirror का प्रयोग से दूर होगा वास्तु दोष
दोस्तों convex mirror आता है आप इसे बाजार से खरीद सकते हैं और अपने घर के दरवाजे पर नोर्थ साइड के उपर इस मिरर को लगा देना है।इसकी वजह से आपका घर छोटा दिखेगा और वह जगह बढ़ी दिखेगी । जिससे वास्तु दोष दूर हो जाएगा ।यह उत्तर दिशा की समस्यों को दूर करता है और घर मे कांच टूटने को भी कम करता है।
कांच टूटने के बाद कुंड मे परछाई देखें
यदि आपके हाथों से गलती से कांच टूट गया है तो सबसे पहले किसी पानी के कुंड के पास जाएं और उसके बाद उसके अंदर अपनी परछाई को देखें । जिससे यह माना जाता है कि अपशकुन का प्रभाव समाप्त हो जाता है। यदि आपके पास कुंड नहीं है तो आप किसी बड़े बर्तन के अंदर पानी डालकर अपनी परछाई देख सकते हैं
सफाई कर्मचारी को नमक देना
यदि आपके घर के अंदर कांच टूट गया है तो कई जगह पर यह मान्यता भी प्रचलित है कि किसी सफाई कर्मचारी को नमक का दान करने से आने वाली मुश्बित को टाला जा सकता है।
किसी धार्मिक स्थान पर कांच का दान करें
यदि आपके घर के अंदर कोई कांच टूट गया है तो उसे सबसे पहले बाहर फेंक दे और फिर किसी भी धार्मिक स्थान के उपर कांच की बनी किसी वस्तु का दान कर देने से कांच टूटने का प्रभाव नष्ट हो जाता है।
कांच और उसका ग्रह कनेक्सन
दोस्तों वैसे एक पार्र्दशी कांच को शुक्र ग्रह से जुड़ा हुआ माना जाता है। लेकिन कांच अलग अलग रंग के आते हैं। जैसे काले रंग का कांच शनि से जुड़ा हुआ होता है। आप अपने घर के अंदर किसी प्रकार के कांच का प्रयोग करते हैं यह आपके उपर निर्भर करता हैं। घर मे कांच के बर्तन अधिकतर केसों के अंदर शुक्र ग्रह से ही संबंध रखते हैं।
घर मे कांच का प्रयोग सावधानी पूर्वक करें
दोस्तों आज का समय ऐसा है कि घर के अंदर कांच का बहुत अधिक प्रयोग किया जाता है जैसे कांच की खिड़की ,कांच का गिलास ,कांच की टेबल ,कांच के दरवाजे ।सबसे अच्छा तरीका यह है कि घर के अंदर कांच के उपकरणों का प्रयोग कम से कम करना चाहिए ।कांच का घर के अंदर का प्रयोग करना रिश्तों को अधिक संवेदनशील बनाता है।कांच की मेज का इस्तेमाल करना रिश्तों के अंदर बिखराव पैदा करता है। और कांच के बर्तन का इस्तेमाल करना जीवन के अंदर आनन्द की मात्रा को कम करता है।
धन की तिजौरी के अंदर शीशा लगाएं
दोस्तों यदि आपने देखा हो तो अमीर लोग धन की तिजोरी के अंदर शीशा लगाते हैं। यह शुभ मना जाता है। और आपके घर के अंदर धन की बरकत को बढ़ाने का काम करता है। आमतौर पर शीशे के बारे मे यह मान्यता है कि यह हर चीजो दुगुना कर देता है। इसी वजह से धन की तिजौरी के अंदर काच लगाए जाने की मान्यता बनी हुई है।
बाथरूम के अंदर शीशे उत्तरी या पूर्व दीवारों के उपर लगाएं
दोस्तों बाथरूम के अंदर भी आजकल शीशा लगाने का चलन है।बाथरूम के अंदर शीशे उत्तरी या पूर्व दीवारों पर लगाए जाने का चल है। यह आपकी सेहत को अच्छा रखता है और घर के अंदर सकारात्मकता को लाता है।
शीशे को अंधेरे मे नहीं रखना चाहिए
यह भी मान्यता है कि शीशे को अंधरे के अंदर नहीं रखना चाहिए । ऐसा करने से घर के अंदर नकारात्मक उर्जा आती है।आपने कहीं पर भी शीशा लगा रहा है वहां आस पास प्रकार की व्यवस्था होनी चाहिए । ताकि शीशे के अंदर अंधेरा ना दिखाई दे सके ।
दक्षिण दिशा के अंदर शीशा नहीं लगाएं
दक्षिण दिशा को अग्नि दिशा माना जाता है। इस वजह से इसके अंदर शीशा नहीं लगाना चाहिए । इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है।यह घर के अंदर मनमुटाव का कारण बन सकता है।
शीशा एक दूसरे के सामने नहीं लगाना चाहिए
घर के अंदर एक दूसरे के शामने शीशा नहीं लगाना चाहिए ।ऐसा करने से घर के अंदर बैचेनी बढ़ जाती है। यदि आपने अपने घर के अंदर आमने सामने शीशा लगा रखा है तो उसे तुरन्त हटादें और कहीं ओर उसे लगादें ।
उल्टी दिशा मे शिशा लगाना अच्छा नहीं है
दोस्तों यदि शीशे को आपने उल्टी दिशा के अंदर लगाया है तो यह हमेशा ही अशुभ होता है। उल्टी दिशा के अंदर लगा हुआ शीशा पॉजिटिव एनर्जी को दूर करता है। और कौन चाहेगा कि उनके घर मे पॉजिटिव उर्जा ना आए । अपने घर के अंदर शीशों की दिशा को चैक करें और देखें कि कोई शीशा उल्टी दिशा के अंदर तो नहीं लगा हुआ है।शीशे को पूर्व या उत्तर दिवार पर लगाना चाहिए ।
इस तरह का दर्पण घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए
वास्तुशास्त्र के अनुसार ,टेढ़ा मेढ़ा , लहरदार , गंदा ,नुकिला ,चढ़का हुआ और धुंधला शीशा नहीं लगाना चाहिए । खास कर जो आपके प्रतिबिंब को ठीक प्रकार से नहीं दिखाई देता हो ।इस प्रकार के शीशे से नकारात्मक उर्जा पैदा होती है।
शीशे का फ्रेम किस प्रकार का होना चाहिए ?
पंडितों के अनुसार शीशे के फ्रेम का रंग भी सही होना आवश्यक होता है।फ्रेम का रंग गहरा गुलाबी , और नारंगी नहीं होना चाहिए । आप हरा , सफेद , क्रीम या ऑफ व्हाइट रंग का फ्रेम यूज कर सकते हैं। यदि फ्रेम कहीं से टूट गया है तो उसको तुरन्त बदल देना चाहिए ।कुछ लोग शीशे के फ्रेम को भड़कीला बनाते हैं। यह अशुभ होता है।
टीवी की स्क्रीन भी एक प्रकार का शीशा है इसे बेड के सामने ना रखें
हमने देखा है कि बहुत से लोग अपने बेड़ के सामने टीवी लगावाये रखते हैं। ऐसा करना अशुभ होता है। क्योंकि टीवी भी एक प्रकार का शीशा ही होता है। यदि आपने बेड़ के सामने टीवी लगा रखा है तो सोते समय उसे कपड़े से ढक कर रखें । ऐसा करने से आप इसके बुरे प्रभाव से बच सकते हैं।
जुड़ी हुई दीवार के उपर शीशा नहीं लगाना चाहिए
दोस्तों जुड़ी हुई दीवार के उपर भी शीशा लगाना अशुभ माना जाता है। यदि आपने अपने घर के अंदर जुड़ी हुई दीवार के उपर शीशा लगा रखा है तो उसे तुरन्त ही हटादें और किसी दूसरी जगह पर लगादें ।
क्या शीशे का टूटना सच मे अशुभ है?
दोस्तों शीशे का टूटना भी एक प्रकार का अपशकुन होता है।हालांकि हम यह पूरी तरह से नहीं कह सकते हैं कि यह बेकार है। लेकिन इसका कुछ प्रभाव अवश्य ही होता है। यदि घर के अंदर कभी शीशा टूट जाता है तो एक इतेफाक हो सकता है।लेकिन कुछ लोगों के साथ ऐसा बार बार होता है।यदि आपके घर के अंदर या आपके हाथों बार बार शीशा टूट रहा है या कांच का बर्तन बार बार आपके घर के अंदर टूट रहे हैं तो यह खतरे का संकेत हो सकते हैं।
एक बार आप इन सब चीजों को गहराई से सोचेंगे तो पता चलेगा की हर चीज होती है। और हालांकि एक सीमा से ज्यादा कुछ भी नहीं होता है। यदि आप एक बार घर के अंदर शीशे के टूटना को बुरा मानते हैं तो आप अगली बार उसे सही रखने का प्रयास करेंगे ।कुल मिलाकर आपको पूरी तरह से कांच का टूटना शुभ या अशुभ ? को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए ।
यदि आपके घर मे भी लगातार कांच के बर्तन टूट रहे हैं , तो फिर आपको सावधान हो जाने की जरूरत हो सकती है। आपके घर के उपर संकट आ सकता है। हालांकि वर्तमान के अंदर कांच के बर्तन घरों के अंदर बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। आजकल स्टील के बर्तनों का प्रयोग सबसे अधिक किया जाता है। पहले कांच के बर्तनों का प्रयोग होता था , तो उनके टूटने जैसी घटनाएं उतनी अधिक नहीं हो पाती हैं। मगर आज भी कांच के गिलास और कटोरी आदि को घर के अंदर सजा कर रखा जाता है। खासतौर पर घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए ऐसा किया जाता है।
तेल गिरना कैसा होता है इसके शुभ और अशुभ संकेत
अपने घर मे बिल्ली पालने के 21 जबरदस्त फायदे
हल्दी गिरना कैसा होता है ?और हल्दी का धार्मिक महत्व
- 200+ अनजान दोस्ती पर मस्त शायरी लिस्ट anjan dosti shayari in hindi
- 15 तरीकों से जाने कि कोई आपको याद कर रहा है या नहीं
- 19 लक्षण की मदद से एक पल मे पता करें आपका मोबाइल हैक है या नहीं
- लड़किया प्यार मे धोखा देेने के 11 कारण जान लें वरना पछताएंगे
- ज्यादा मीठा सेवन करने के भयंकर 14 नुकसान होश उड़ जाएंगे
This post was last modified on January 12, 2024