केले की जड़ से होते हैं यह जबरदस्त फायदें

केले की जड़ के फायदे – दोस्तों केले की जड़ का विशेष महत्व होता है। और केले की जड़ का आयुर्वेद के अंदर तो काफी अधिक महत्व होता ही है। इसके अलावा धर्म के अंदर भी केले के पेड़ को काफी अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। इसे भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है। गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। यहां पर हम आपको केले की जड़ के फायदे के बारे मे बताने वाले हैं।आपको बतादें कि हम यहां पर केले की जड़ के दोनो ही तरह के फायदे के बारे मे बताएंगे । जैसे कि ज्योतिषी फायदे और आम फायदे ।

Table of Contents

केले की जड़ के फायदे अस्थमा को कम करने मे केले की जड़ का प्रयोग

अस्थमा एक प्रकार का पुराना रोग होता है। जिसके अंदर क्या होता है कि वायुमार्ग के अंदर संकुचन हो जाता है। और इसकी वजह से मरीज को सांस लेने मे दिक्कत होने लग जाती है। आपको बतादें कि अस्थमा की गम्भीरता को कम करने के लिए केले की जड़ का प्रयोग किया जाता है। आप किस तरह से केले की जड़ का प्रयोग करेंगे  । इसके बारे मे परामर्श करने के लिए आपको अपने डॉक्टर से बात करनी होगी । अस्थमा के कुछ लक्षण होते हैं , जिसके बारे मे हम बात करने वाले हैं।

घरघराहट

सांस लेने में कठिनाई

सीने में जकड़न

खांसी

केले की जड़ के फायदे हाई बीपी को कम करता है केले की जड़

दोस्तों केले की जड़ का एक फायदा यह भी है , कि यह हाई बीपी को कम करने का काम करता है। यदि आपको किसी तरह की हाई बीपी की समस्या है , तो आपको केले की जड़ से बने अर्क का सेवन करना चाहिए ।यह आपके ब्लड प्रेसर को लो लेवल पर लाने का काम करेगा । हालांकि यदि आपको लगातार हाई बीपी की समस्या रहती है , तो एक बार अपने डॉक्टर से भी परामर्श करना जरूरी होता है।

पेट के अल्सर को सही करने मे मदद करता है

केले की जड़ का एक फायदा यह भी होता है ,कि यह पेट मे बने अल्सर को कम करने का काम करता है। एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण इसके अंदर होते हैं ,जोकि आपको फायदा प्रदान करने का काम करते हैं।

पेट मे लंबे समय तक अल्सर रहना काफी डेंजर हो सकता है। इस​लिए एक बार अपने डॉक्टर को भी दिखा देना चाहिए । और आपका डॉक्टर आपको जो निर्देश देता है , आपको उसका पालन जरूर ही करना चाहिए ।

त्वचा रोगों को दूर करने का काम करता है

आपको बतादें कि केले की जड़ का प्रयोग त्वचा के रोगों को दूर करने के लिए भी किया जाता है। यह आमतौर पर खुजली , और लालिमा को दूर करने मे भी काफी उपयोगी होता है।  एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण  इसके अंदर होते हैं। और यदि आपकी त्वचा पर आपको एलर्जी होती है , तो उसको भी दूर करने के लिए यह काफी अधिक फायदेमंद होता है।  हालांकि जिन चीजों से आपको एलर्जी हो रही है , उन चीजों से आपको दूरी बनाकर रखनी चाहिए । तभी आपके लिए फायदा होगा ।

केले की जड़ के फायदे बुखार मे

केले की जड़ आमतौर पर बुखार मे काफी अधिक फायदेमंद होती है। केले की जड़ मे एंटीपायरेटिक गुण होते हैं ,जोकि आपके लिए उपयोगी है। यदि किसी को बुखार की समस्या है , तो उसे केले की जड़ का प्रयोग करना चाहिए । यह बुखार को प्रभावी रूप से कम करने का काम करती है। हालांकि केले की जड़ का बुखार मे किस तरह से सेवन करना है ? इसके बारे मे आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करना होगा ।

दिमाग मे सूजन को कम करता है

यदि आपके दिमाग के अंदर किसी वजह से सूजन आ चुकी है , तो उसके अंदर केले की जड़ काफी अधिक फायदेमंद होती है।इसके लिए सबसे पहले केले की जड़ के रस को अच्छी तरह से आपको निकाल लेना होगा । उसके बाद उस रस को आपको उबाल लेना होगा । फिर इसको डॉक्टर की बताई गई मात्रा के अनुसार पीना चाहिए । तब जाकर आपके दिमाग के अंदर सूजन दूर होता है। हालांकि आपको आपकी मर्जी के अनुसार नहीं पीना चाहिए । इससे पहले आपको डॉक्टर से पूछना जरूरी होता है।

केले की जड़ के फायदे दर्द को कम करने मे मदद करती है

केले की जड़ के फायदे के बारे मे बात करें , तो यह दर्द को कम करने मे मदद करता है। यदि आपकी त्वचा मे कहीं पर घाव हो गया है , तो केले की जड़ का प्रयोग किया जा सकता है। इसके अंदर टैनिन होता है , जोकि घाव को सही करने मे मदद करता है। किस तरह से केले की जड़ का प्रयोग करना है ? इसके बारे मे आप अपने डॉक्टर से बात कर सकते है।

केले की जड़ आंखों के लिए उपयोगी

केले की जड़ आपको बतादें कि आंखों के लिए उपयोगी होती है। जैसे कि पालक आंखों के लिए बहुत ही उपयोगी होता है। उसकी तरह से केले की जड़ का रस पीना भी उपयोगी होता है।क्योंकि इसके अंदर विटामिन ए होता है , जोकि आपकी आंखों के लिए काफी उपयोगी होता है। हालांकि केले की जड़ का रस दुकानों पर मिलता है , मगर उसका सेवन सही विधि से करने से ही आपको फायदा मिलेगा ।

मुंह के छालों से बचाता है केले की जड़ का रस

आपको बतादें कि मुंह के छालों से भी केले के जड़ का रस बचाने का काम करता है। इसके अंदर संक्रमण और सूजन को कम करने के गुण होते हैं। यह एंटीसेप्टिक  के रूप मे कार्य करता है। मुंह के छालों को दूर करने के लिए इसके जड़ का काढ़ा बनाएं । और उसके बाद उससे तीन बार कुल्ला करें ।

फर्टिलिटी को खत्म करने मे

दोस्तों भले ही केले की जड़ के बहुत सारे और फायदे होते हैं। मगर पुरूषों की प्रजनन क्षमता को कम करने के लिए भी केले के जड़ के रस का प्रयोग किया जाता है। जो पुरूष साधु होना चाहते हैं । या फिर जो शादी नहीें करना चाहते हैं , वे इस तरह के उपाय को अपनाते हैं। माना जाता है , कि इससे काम वासना को कम करने मे काफी मदद मिल जाती है।आदिवासी इलाकों में पुरुषों की फर्टिलिटी कम करने के लिए केले की जड़ का उपयोग सदियों से होता है।  तो आप भी यदि इस तरह की समस्या को दूर करना चाहते हैं , तो एक तरह से यह भी एक अच्छा उपाय आप मान सकते हैं।

तो अब तक हमने केले की जड़ के औषधिय फायदो के बारे मे जाना । अब हम आपसे बात करने वाले हैं कि केले की जड़ के इसके अलावा और भी बहुत सारे फायदे होते हैं। आपको हम उसके बारे मे भी बता रहे हैं। यदि आप ज्योतिष के अंदर भरोशा करते हैं , तो यह फायदे ज्योतिष से जुड़े हुए फायदे ही हैं।

नकारात्मकता को दूर करने मे

यदि आप चाहते हैं कि आपके घर के अंदर किसी भी तरह की बुरी उर्जा ना आए , तो आप यह उपाय कर सकते हैं। आप अपने मैन गेट के दरवाजे के अंदर केले की जड़ को बांध सकते हैं। ऐसा करने का फायदा यह होगा कि आपके घर मे बुरी उर्जा प्रवेश नहीं करेगी । एक तरह से यह जड़ बुरी उर्जा से आपके घर की रक्षा करने का काम करती है। कई लोग अपने गेट के आगे केले की जड को बांधे भी रखते है।

घर मे सुखशाांति बनाए रखने के लिए

यदि आपके घर के अंदर सुख शांति नहीं रहती है , तो आप यह उपाय कर सकते हैं। आप रोजाना केले के पेड़ की जड़ के अंदर हल्दी और पानी को चढ़ाना चाहिए । ऐसा करने से आपके घर के अंदर सुख और शांति बनी रहती है। यह एक अच्छा उपाय है , जिसका प्रयोग आप कर सकते हैं। इससे सकारात्मक उर्जा का संचार होता है , और घर मे सुख शांति बनी रहती है।

धन-संपत्ति में वृद्धि के लिए

घर के अंदर आजकल धन का होना बहुत अधिक जरूरी होता है। यदि आपके घर के अंदर धन नहीं है , तो फिर कुछ भी नहीं हो सकता है। यदि आप बहुत अधिक कमाते हैं , उसके बाद भी अपने यहां पर धन नहीं ठहरता है , तो आप केले की जड़ का यह उपाय कर सकते हैं। आपको इससे जरूर ही फायदा मिलेगा । धन-संपत्ति में वृद्धि के लिए गुरुवार के दिन केले की जड़ को तांबे के पात्र में रखकर उसमें हल्दी मिला पानी डालकर घर के पूजा स्थान पर रखना चाहिए। ऐसा करने से आपके घर के अंदर धन की समस्याएं धीरे धीरे दूर होना शूरू हो जाएगी । आप इस बात को समझ सकते हैं।

संतान प्राप्त करने के लिए

दोस्तों यदि आपको संतान नहीं हो रही है , तो रोजाना केले के पेड़ के अदंर पानी डालना चाहिए । और पूजा पाठ करना चाहिए । माना जाता है कि यदि आप ऐसा करते हैं , तो इससे आपको संतान जरूर ही मिलती है। केले के पेड़ का पूजा पाठ करने से और भी आपके बहुत सारे काम सिद्ध हो जाते हैं। हालांकि यह इस तरह के टोटके होते हैं , यह जरूरी नहीं कि हमेशा ही काम करते हैं। कई बार यह काम करते हैं। और कई बार नहीं भी काम करते हैं।

केले की जड़ के लाभ विवाह समस्या दूर होती है

ऐसा माना जाता है , कि यदि केले की जड़ को आप पहनते हैं , तो आपके विवाह के अंदर जो समस्याएं आ रही हैं , वे समस्याएं दूर करने मे काफी हद तक मदद मिलती है। आप समझ सकते हैं। वैसे भी आजकल आप देख ही रहे हैं , कि विवाह नहीं हो पा रहा है , और कुछ लोगों के विवाह तो काफी देरी से हो रहे हैं।

केले के पेड़ की जड़ आपको विशाखा नक्षत्र में खरीदकर लानी चाहिए। और शुक्ल पक्ष के गुरूवार को सूर्योदय होने के बाद पीले कपड़े के अंदर लपेट कर इसको बांध लेना शुभ होता है।बांधने से पहले इसको शुद्ध कर लेना चाहिए।  और गुरू के 108 मंत्र का जाप करना चाहिए ।

केले की जड़ के नुकसान

दोस्तों केले की जड़ के कई सारे फायदों के बारे मे हमने आपको बताया । अब हम आपको बताना चाहते हैं कि केले की जड़ के सिर्फ फायदे ही नहीं है। वरन इसके नुकसान भी होते हैं। और आपको पता ही है , कि कोई भी काम करने से पहले उसके फायदे की बजाय आपको उसके नुकसान के बारे मे जानना जरूरी होता है।

तो आपको भी केले की जड़ के नुकसान के बारे मे एक बार जान लेना चाहिए ।

गर्भपात की समस्या हो सकती है

आपको बतादें कि किसी भी गर्भवति महिला को केले की जड़ का सेवन नहीं करना चाहिए । यदि कोई गर्भवती महिला केले की जड़ का सेवन करते है , तो उसकी वजह से उसका गर्भ गिर सकता है। तो यह गलती आपको नहीं करनी चाहिए।

सीने मे जलन हो सकती है

यह कहा जाता है कि यदि आप केले की जड़ का सेवन करते हैं , तो इसकी वजह से आपके सीने मे जलन हो सकती है , तो सीने मे जलन से बचने के लिए आपको केले की जड़ का सेवन नहीं करना चाहिए।

दस्त लगने की समस्या

यह भी कहा जाता है , कि केले की जड़ आपके पेट को खराब कर सकती है। और जब पेट खराब हो जाता है , तो उसकी वजह से आपको दस्त लग सकती है। यदि आपका अक्सर पेट खराब रहता है , तो भूलकर भी केले की जड़ का सेवन ना करें ।

नपुंसकता का खतरा

केले की जड़ सकते नपुंसकता का खतरा अक्सर बना रहता है। और नपुंसकता की वजह से पुरूषों को बच्चे पैदा करने की समस्या बनती है। तो जो दंपति बच्चे पैदा करने के बारे मे विचार कर रहे हैं , उनको यह सब नहीं करना चाहिए । यह उनके लिए जरा भी फायदेमंद नहीं होगा ।

उम्मीद करते हैं कि आपको केले की जड़ के फायदे और नुकसान के बारे मे हमने जाना और यदि आपको हमारा लेख पसंद आया है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपको यहां पर आभारी रहेंगे । और यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो नीचे कमेंट बॉक्स खुला है , आप उसके अंदर पूछ सकते हैं।

This post was last modified on March 29, 2024

Related Post