कैसर का तिलक कैसे बनाएं और केसर का तिलक लगाने के फायदे

‌‌‌‌‌‌इस लेख मे हम बात करेंगे केसर का तिलक बनाने की विधि ,और केसर का तिलक लगाने के फायदे के बारे मे ।केसर एक सुगंध देने वाला पौधा है।केसर का वानस्पतिक नाम क्रोकस सैटाइवस (Crocus sativus) है। अंग्रेज़ी में इसे सैफरन (saffron)  कहा जाता है।यह दक्षिण यूरोप के अंदर काफी मात्रा मे पाया जाता है। इस पौधे की अबतक 80 प्रजातियां ज्ञात हैं।फ्रांस, स्पेन, भारत, ईरान, इटली, ग्रीस, जर्मनी, जापान, रूस, आस्ट्रिया, तुर्किस्तान, चीन, पाकिस्तान के क्वेटा एवं स्विटज़रलैंड ‌‌‌जैसे देशों के अंदर केसर को उगाया जाता है।जम्मू-कश्मीर के अंदर केसर की खेती की जाती है। हालांकि केसर का उत्पादन उतना अधिक नहीं होता है। मार्केट मे केसर बहुत अधिक महंगा बिकता है। केसर की कीमत  लगभग 3 लाख रूपये पर किलो होती है।

कश्मीरी मोंगरा सबसे अधिक उपयुक्त मानी जाती है।हालांकि देश के अन्य भागों के अंदर भी केसर उगाने के प्रयास चल रहे हैं।यहां पर केसर के कंद जमीन के भीतर पनते हैं जो समय आने पर जमीन से अपने आप ही बाहार आ जाते हैं। 420 ग्राम केसर निकालने के लिए 65 हजार फूलों को एकत्रित करना होता है।‌‌‌केसर को अंकुरित होने के लिए 2000 मीटर ऊँचा पहाड़ी क्षेत्र एवं शीतोष्ण सूखी जलवायु की आवश्यकता होती है। ।

केसर का तिलक बनाने की विधि

‌‌‌हिंदु धर्म के अंदर तिलक लगाना बहुत ही उपयोगी होता है। और हर कोई शुभ कार्य यदि आप कर रहे हो तो तिलक लगाया जाता है। जैसे आप पूजा करते हैं तो आपको तिलक लगाया जाता है। इसी प्रकार से शादी और विशेष अवसरों पर भी तिलक का महत्व है।‌‌‌तिलक लगाने के पीछे कई सारे महत्व हैं। और सबसे बड़ा महत्व तो यह है कि यह शुभ माना जाता है और स्वागत के लिए भी तिलक का प्रयोग किया जाता है। तिलक लगाने के लिए कई पदार्थों का प्रयोग होता है जैसे रोली , केसर और चंदन व हल्दी आदि ।

उल्लू कितने प्रकार के होते हैं type of owl in hindi

sewing machine needle types in hindi

गैस सिलेंडर का रेगुलेटर कैसे लगाते हैं types of gas regulator

जेसीबी कितने प्रकार की होती है type of jcb

Table of Contents

‌‌‌केसर का तिलक बनाने की विधि

दोस्तों केसर का तिलक कई तरीकों से बनाया जाता है। और यह अलग अलग उदेश्य के लिए अलग अलग होता है। एक तो साधारण केसर तिलक होता है। जिसमे सिर्फ अकेला केसर आप इस्तेमाल कर सकते हैं। दूसरा कई अन्य उदेश्यों के लिए भी बनाया जाता है।

  • ‌‌‌केसर और चंदन का तिलक भी कुछ लोग बनाते हैं। केसर का तिलक यश को बढ़ाता है तो चंदन का तिलक एकाग्रता को बढ़ाता है। खैर केसर और चंदन का तिलक बनाने के लिए सबसे पहले दोनों को समान मात्रा मे मिलाएं और फिर इनको किसी भी डिब्बी के अंदर भरक अपने ईष्ट देव के चरणों मे 7 दिन तक रखदें । उसके बाद आप ‌‌‌इसको रोजाना लगा सकते हैं। यह काफी प्रभावशाली होता है।
  • ‌‌‌आज्ञा चक्र के जागरण के लिए केसर और पीला चंदन का तिलक लगाया जाता है। दोनों को सबसे पहले समान मात्रा मे मिलाएं और उसके बाद एक घोल बनाएं । अब घोल को अपने दोनों आंखों के बीच से लेकर माथे के उपर तक लेकर जाएं । और भगवान से प्रार्थना करें कि वे आपके आज्ञा चक्र को जगाने मे मदद करें ।
  • काकजंघा, तगर, केसर इन तीनों की मदद से आकर्षण तिलक बनाया जाता है। जिसके अन्य कई फायदे भी होते हैं। इन तीनों को आपस मे मिलाएं और फिर भगवान के चरणों के अंदर रखकर अपनी प्रार्थना करें । 7 दिन बाद इनका तिलक रोजाना अपने माथे पर करना शूरू करें । आपको काम अवश्य ही सफल होगा ।
  • केसर ,सिंदूर और गोरोचन तीनों को लेकर आएं और आपस मे मिलाएं ‌‌‌और आंवले के रस मे पीसकर रोजाना तिलक करें और उसके बाद जहां भी जाएंगे आपका प्रभाव हमेशा बना रहेगा और मन पर भी नियंत्रण स्थापित होगा ।
  • तगर, कूठ, हरताल व केसर इन सबको आपस मे मिलाकर तिलक करने से भी आकर्षण शक्ति पैदा होती है।
  • गुरूवार के दिन सफेद चंदन और उसके अंदर केसर मिलाएं और अपने माथे पर इसका तिलक करें । ऐसा करने से आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।इसके अलावा सकारात्मक भाव भी पैदा होते हैं।

‌‌‌‌‌‌केसर के तिलक के फायदे kesar ka tilak ke fayde

बहुत से लोग केसर के तिलक को लगाते हैं। केसर का तिलक लगाने के कई सारे फायदे होते हैं।जिनके बारे मे हम नीचे बात कर रहे हैं।

केसर के तिलक के फायदे आकर्षण प्रभाव

दोस्तों केसर तिलक को रोजाना अपने आज्ञा चक्र पर लगाने से आकर्षण प्रभाव पैदा होता है।कुछ लोग अपने प्रभाव को बनाए रखने के लिए ऑफिस जैसी जगहों पर जाते समय अपने माथे पर कैसर का तिलक लगाकर जाते हैं। ऐसा करने से सामने वाले के मन मे आपका प्रभाव बना रहता है।

लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए केसर का तिलक

एक सफेद कपडे को केसर के अंदर रंगे और उस पर 7 केसर के तिलक करें । उसके बाद उस कपड़े को अपने घर के अंदर की तिजोरी मे रखें और उसके उपर पैसा रखें ऐसा करने से घर के अंदर धन का आगमन बना रहता है।

‌‌‌व्यापार मे बढ़ोतरी के लिए केसर का तिलक

यदि आपका व्यापार नहीं चल रहा है तो आप अपने बही खाते और तिजोरी के अंदर केसर के तिलक करें ऐसा करने से आपके बिजनेस के अंदर सफलता मिलेगी ।

‌‌‌पति का प्यार पाने के लिए केसर का तिलक

यदि आपके पति आपसे प्यार नहीं करते हैं या आपको पसंद नहीं करते हैं या आपकी आपके घर के अंदर अनबन रहती है तो केसर का तिलक रोजाना करें और किसी कन्या या दूसरी महिला को मेकअप किट के साथ केसर दान करें । इससे आपके जीवन के अंदर खुशियां आ जाएंगी ।

‌‌‌मांगलिक दोष

कुछ लोगों की जन्म कुंडली के अंदर मांगलिक दोष होता है। यदि ऐसा है तो हनुमानजी को हर मंगलवार लालचंदन और केसर से मिलाकर तिलक लगाना चाहिए ।ऐसा करने से मांगलिक दोष दूर होता है।

‌‌‌आज्ञा चक्र का जाग्रत होना

दोस्तों केसर का तिलक हम लोग आज्ञा चक्र पर लगाते हैं।इसका कारण यह है कि आज्ञा चक्र पर केसर के तिलक का सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। यह आपके आज्ञा चक्र को क्रियाशील रखने का काम करता है। आज्ञा चक्र ही वह चक्र है जो आपकी बहुत सारी समस्याओं को नियंत्रित करता है।

‌‌‌पति पत्नी मे प्यार बढ़ाता है

आजकल पति और पत्नी के बीच अनबन होना बहुत ही आम हो चुका है।तो इसके लिए पति या पत्नी को चाहिए कि माथे ,नाभि और हर्ट पर केसर का तिलक लगाएं और उसके बाद केसर और दूध को मिलाकर किसी भी शिवलिंग पर 2 महिने चढ़ाएं । ऐसा करने से प्यार बढ़ता है।

आर्थिक स्थिति मे सुधार करता है केसर का तिलक

केसर के तिलक के फायदे

यदि आप आर्थिक समस्याओं से झुझ रहे हैं तो आपको  गुरूवार के दिन नहाते समय एक चुटकी केसर पानी मे डालें और नहा लें उसके बाद किसी केले के पेड़ के पास आसन लगाकर बैठे दीपक जलाएं और गुड़ चने का भोग लगाकर ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 108 बार जाप करें ।‌‌‌ऐसा करने से घर की आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती है।

बृहस्पति ग्रह को शुभ करता है

कुछ लोगों को बृहस्पति ग्रह की काफी समस्या होती है। उनका यह ग्रह अशुभ फल देने वाला हो जाता है तो हर गुरूवार को नाभि और माथे पर चंदन का टीका लगाएं । और यह हमेशा करते रहें ।

‌‌‌शुभ कार्य के लिए

दोस्तों केसर का प्रयोग शुभ कार्यों के अंदर बहुत अधिक होता है।इसके लिए केसर के एक रेशे पर पानी डालें और उसके बाद उसका रोजाना अपने माथे पर तिलक लगाएं । ऐसा करने से हर  प्रकार के कार्य शुभ ही होंगे ।

‌‌‌चंद्रमा को सही करने के लिए

केसर के तिलक के फायदे कि बात करें तो यह चंद्रमा को भी सही करता है।जिन लोगों की कुंडली के अंदर चंद्रमा कमजोर होता है उनको चाहिए कि एक चांदी की गोली को चांदी की डिब्बी के अंदर केसर के साथ अपने भगवान के चरणो मे रखदें ।

‌‌‌केसर के तिलक के फायदे मंगल दोष को दूर करता है

दोस्तों यदि आपकी कुंडली के अंदर मंगल दोष चल रहा है तो मंगलवार के दिन नहा धोकर हनुमानजी के मंदिर मे जाएं और लाल चंदन और केसर से हनुमानजी को तिलक करें । ऐसा करने से मंगल दोष शांत हो जाता है।

‌‌‌केसर के तिलक के फायदे घर मे सुख शांति

घर के अंदर नकारात्मकता का होना काफी नुकसानदायी होता है।इससे घर मे सुख शांति नहीं रहती है। और घर के सदस्यों के बीच अनबन चलती रहती है।इसका सरल सा उपाय है कि अपने घर के आगे स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं और अपने घर के सदस्यों के माथे पर केसर का तिलक करें।

‌‌‌काले जादू के असर को कम करता है केसर का तिलक

कुछ लोग ईर्ष्या के वश किसी दूसरे के उपर काला जादू करवा देते हैं।जिसकी वजह से बहुत अधिक हानि होती है। काले जादू के असर को दूर करने के लिए हनुमाजी के चरणों मे केसर और सिंदूर रखें और रोजाना उसका तिलक करें ।इसके अलावा जावित्री ,केसर और गूगल को ‌‌‌ मिलाकर धूप बनाएं और उसके बाद रोजाना उसको अपने घर मे जलाएं । ऐसा करने से टोटको का असर दूर हो जाएगा ।

‌‌‌केसर का तिलक आपके मन को शांत करता है

केसर के तिलक लगाने का सिर्फ धार्मिक फायदा ही नहीं है। वरन इसका वैज्ञानिक फायदा भी है।यह आपके मन को शांत करता है। मन के अंदर मौजूद निराशा और दूसरे प्रकार के विचारों मे जो उथल पुथल मची होती है। उनको दूर करके आपके मन को स्थिर करता है केसर का तिलक ।

‌‌‌आनन्द को बढ़ाता है

केसर का तिलक आपके शरीर के अंदर बीटाएंडोरफिन और सेराटोनिन जैसे हार्मोन को बढ़ाने का काम करता है जो आनन्द को बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं।

‌‌‌केसर के तिलक के फायदे मन की एकाग्रता शक्ति को बढ़ाता है

दोस्तों केसर का तिलक आपके मन की एकाग्रता शक्ति को बढ़ाने का काम भी करता है। जैसे जैसे मन एकाग्रता की ओर बढ़ता है आपके अंदर अनेक प्रकार की क्षमताओं का विकास होता है। यदि आप एक स्टूडेंट हैं तो आपके लिए भी मन की एकाग्रता बहुत ‌‌‌अधिक महत्वपूर्ण होती है। धर्म के अंदर तो यहां तक कहा गया है कि मन की एकाग्रता ना होने पर मनुष्य का समुचा विनाश हो जाता है। सत्यपुरूष वही होता है जो मन को जीत लेता है।

सात्विक गुणों और सदाचार की भावना का बढ़ना

दोस्तों केसर का तिलक लगाने का एक फायदा यह भी है कि यह सात्विक गुणों और सदाचार की भावना को बढ़ाने वाला है। होता है। केसर का तिलक लगाने वालों पर नकारात्मकता हावी नहीं हो पाती है। यदि पहले से हावी है तो वह धीरे धीरे नष्ट होने लगती है। सात्विक गुणों को बढ़ाने के लिए भी आप केसर का तिलक कर सकते हैं।

आत्मविश्वास और आत्मबल मे बढ़ोतरी

केसर का तिलक आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने का काम करता है। इसके पीछे का कारण यह है कि केसर का तिलक आपके मन को एकाग्र करता है जिसकी वजह से आप अपनी बात को बहुत ही प्रभावशाली ढंग से रख पाते हैं। मन की एकाग्रता से आत्मविश्वास अपने आप ही बढ़ जाता है। ‌‌‌क्योंकि यह आपको सीखने मे भी बहुत अधिक मदद करता है।

‌‌‌सिरदर्द की समस्या दूर होती है

केसर का तिलक सिरदर्द की समस्या को दूर करने का काम भी करता है। यदि आपको सिरदर्द की समस्या है तो आप केसर का तिलक अपने माथे पर रोजाना लगाएं । ऐसा करने से आपको सिर दर्द की समस्या दूर हो जाएगी ।

‌‌‌मार्केट से खरीद सकते हैं केसर का तिलक

kesar ka tilak kaise banaye

दोस्तों वैसे तो केसर का तिलक घर पर बनाने मे कोई भेद नहीं है लेकिन उसके बाद भी मार्केट से आप बना बनाया केसर तिलक खरीद सकते हैं। उसके अंदर भी वही सब चीजें आती हैं। लेकिन आप झंझटों से मुक्त हो जाते हैं। इसके अलावा यदि आप कुछ विशेष उदेश्य के लिए केसर ‌‌‌तिलक प्रयोग मे ले रहे हो जैसे वशीकरण तो आपको यह खुद ही बनाना होगा क्योंकि इस प्रकार के तिलक मार्केट के अंदर कम ही मिलते हैं ।

‌‌‌हालांकि जो तिलक मार्केट के अंदर मिलते हैं वे काफी महंगे होते हैं और एक वशीकरण तिलक की छोटी बोतल आपको 900 रूपये के अंदर मिलेगी । 

‌‌‌केसर का तिलक कैसे बनाएं ? और केसर का तिलक लगाने के फायदे के बारे मे हमने इस लेख के अंदर बात की। हमे यकीन है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा । और आपको इसके अंदर कुछ अच्छा सीखने को मिलगा होगा ? यदि आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स के अंदर पूछ सकते हैं।

This Post Has One Comment

  1. Rohit verma

    Vashikaran tika kese banaye

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।