दोस्तों बहुत बार इयर फोन खराब हो जाते हैं खराब इयरफोन को कैसे सुधारे ।और अधिकतर इयर फोन हमारी गलतियों की वजह से ही खराब होते हैं। अधिकतर केसों के अंदर उसका वायर टूट जाता है। इसके अलावा कई बार इयरफोन के स्पीकर के तार भी टूट जाते हैं। यही इयर फोन के साथ सबसे बड़ी आम समस्याएं होती है।
पिछले दिनों मेरे पास एक इयरफोन था और गलती से वो सोते समय नीचे आ गया और उसका वायर टूट गया । हालांकि मैंने उसको सही कर लिया था । और कई दिनों तक काम मे लिया ।जब इयरफोन पुराने हो जाते हैं तो उसका वायर ही टूटता है।
जहां से हम गांठ बांध कर रखते हैं उसका वायर वहीं से टूटता है। कुछ लोग तो वायर को जोड़ने का तरीक जानते हैं लेकिन अधिकतर लोग वायर टूटने के बाद इसको फेंक देते हैं। जबकि उन्हें यह पता होना चाहिए कि उसके स्पीकर सही हैं और आप उनको किसी दूसरे इयरफोन के अंदर आसानी से यूज मे ले सकते हैं।
Table of Contents
खराब इयरफोन को कैसे सुधारे अपने इयर फोन को चैक करना
दोस्तों सबसे पहले आपको अपने इयर फोन को चैक करना होता है कि इसके अंदर खराबी कहां पर है। आपको सबसे पहले अपने इयर फोन को फोन के अंदर लगाना है और म्यूजिक प्लेयर के अंदर जाकर कोई भी म्यूजिक प्ले कर देना है। यदि इयर फोन से कोई भी आवाज नहीं आ रही है तो इयर फोन को ढंग से देखें की यह सही से लगा हुआ है या नहीं ।
खराब इयरफोन को कैसे ठीक करें अपने मोबाइल मे दूसरा इयरफोन डालें
अब आपको यह देखना है कि फोन के अंदर तो कोई समस्या नहीं है तो इसके लिए आपको कोई दूसरा इयर फोन अपने मोबाइल के अंदर डाले और चेंक करें की यह काम करता है।यदि यह काम करता है तो इसका मतलब है कि आपके मोबाइल मे कोई समस्या नहीं है। और समस्या आपके इयरफोन के अंदर है।
और यदि सही इयर फोन भी काम नहीं कर रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपके मोबाइल के अंदर समस्या है। जिसको आप नीचे दिये गए बिंदुओं के माध्यम से सही कर सकते हैं।
अपने मोबाइल की सेटिंग को चैक करें
दोस्तों यदि ऑडियो की समस्या आपके मोबाइल मे है तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग मे जाना है और इयर फोन लगाकर मोबाइल के ओडियो का वोल्यूम बढ़ाना है। कई बार गलती से वोल्यूम बंद होने की वजह से भी इयर फोन के अंदर वॉइस सुनाई नहीं देती है और हम समझते हैं कि इयर फोन खराब हो गया है। यदि आपका मोबाइल इस स्टेप्स के अंदर सही हो जाता है तो ठीक है नहीं तो आपके मोबाइल का इयर फोन शॉकेट खराब हो सकता है।
अपने मोबाइल के इयर प्लग को चैक करना
अपने मोबाइल के इयर प्लग वाले शॉकेट को आपको चैक करना है उसके अंदर देखें कि कोई कचरा तो नहीं फंस गया है? और यदि कचरा फंस गया है तो उसे बाहर निकालदेंवे । और इसको हिलाकर चैक करलें । क्योंकि यह कई बार हिलने की वजह से भी समस्या पैदा करता है।यदि यह हिल रहा है तो आपको इसको अच्छे से सोल्डर करने की आवश्यकता है। यदि आप इसको सोल्डर खुद कर सकते हैं तो मोबाइल को खोलकर इसे सोल्डर करदें ।
यदि यह एकदम से सही जान पड़ता है तो आपको अपने मोबाइल को रिपेयरिंग शॉप के उपर लेकर जाना होगा और उसके इयर प्लग शॉकेट को चैक करवाना होगा । यदि इसमे कोई समस्या है तो आप इसे ठीक करवा सकते हैं ।
इयरफोन के अंदर पिन मे डिफेक्ट को चैक करना
दोस्तों इयरफोन के पिन के अंदर भी डिफेक्ट आ सकता है। Audio Plug को इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के अंदर डालें और उसके बाद म्यूजिक को ऑन करें ।यदि आप कुछ भी नहीं सुन पा रहे हैं तो आप अपने ओडियो प्लग को इधर उधर हिलाकर देखें । यदि आप कुछ भी सुन पा रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके इयर फोन का ओडियो प्लग खराब हो चुका है और आपको इसको रिपेयर करने की आवश्यकता है।
आमतौर पर जब किसी इयरफोन का ओडियो प्लग खराब हो जाता है तो आप जब उसके उपर दबाव डालते हैं तो वह कुछ समय के लिए काम करता है और उसके बाद बंद हो जाता है।
खराब इयर फोन के ओडियो प्लग को ठीक करना
दोस्तों इसको ठीक करना बहुत ही आसान है आपको सबसे पहले मार्केट से दूसरा एक ओडियो प्लग खरीद लेना है।ओडियो प्लग अलग अलग कीमतों के मिलते हैं और आप अपने हिसाब से इसको खरीद सकते हैं। यह 35 रूपये से लेकर 200 रूपये के आस पास मिलते हैं।
आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि पहले आप अपने ओडियो प्लग को घूमाकर खोलें और उसके अंदर देखें की कोई कनेक्सन लूज तो नहीं है यदि उसके अंदर सब कुछ सही है तो ही आपको दूसरा प्लग खरीदना चाहिए । ज्यादातर केस के अंदर ओडियो प्लग के अंदर से वायरों का कनेक्सन लूज हो जाता है।
यदि वायरों का कनेक्सन लूज हो चुका है तो आपको उनको एक बार कर देना चाहिए और उसके बाद देखना चाहिए कि आपका इयर फोन काम कर रहा है या नहीं ? यदि वह काम नहीं कर रहा है और पहले जैसी ही हरकत कर रहा है तो आपको इसको बदलना होगा ।
- सबसे पहले पुराने ओडियो प्लग से जुड़े तारों को अलग करदें ।
- उसके बाद नए ओडियो प्लग के तारों को इसके साथ ठीक से कनेक्ट कर देना चाहिए।
- अब अपने मोबाइल के अंदर इयरफोन डालकर चैक करें कि यह काम कर रहा है।
- यदि यह काम कर रहा है तो वायर को अच्छी तरह से अंदर कसदें ।यहां पर आपको एक सोल्डर की मदद से वायर को सोल्ड कर देना हैं। और कसते समय इस प्रकार से कसें की बाहर का दबाव सोल्डर वाले क्षेत्र पर ना पड़े इसके लिए यहां पर कसने का दिया होता है।
- इयरप्लग को अब ऐसेंबल करदें । अब आप अपने इयर फोन से गाना सुनकर आनन्द ले सकते हैं।
नेक्स्ट बटन के पास डिफेक्ट चैक करना
दोस्तों कई बार इयर फोन के वायर के बीच मे लगे बटन के अंदर कोई समस्या आने की वजह से इयरफोन सही से काम नहीं कर पाता है। ऐसी स्थिति के अंदर उसके अंदर सही से आवाज नहीं सुनाई देती है। और वह ढंग से काम नहीं कर पाता है। और कई बार तो ऐसा होता है कि उस बंटन को दबाने के बाद आवाज साफ सुनाई देती है।
आप उसके आस पास से वायर को हिला कर देख सकते हैं यदि वहां पर हिलाने पर कुछ सुनाई देता है तो वहीं पर गड़बड़ तो आइए जानते हैं उस गड़बड को कैसे ठीक करते हैं।
- सबसे पहले उस बटन के पास लगे डिब्बे को खोलें यदि वह खुलने लायक नहीं है तो आपको उसको तोड़ना ही होगा । इसके अलावा आपके पास कोई चारा भी नहीं होगा ।
- यदि वह खुलता है तो आप उसे ना तोड़ें । और एक बार यदि आप उसे खोल देते हैं तो आप उसके अंदर अच्छी तरह से चैक करें कि क्या समस्या है?
- सबसे पहले बटन के आस पास के वायर को हिलाकर चैक करें । क्या आपको कुछ सुनाई देता है। यदि आपको लगता है कि फाल्ट यहीं पर है तो फिर आपको बटन के तारों को अलग कर देना चाहिए ।
- अब यदि आपके पास ऐसा कोई दूसरा बटन उपलब्ध है तो आप वायर को उसके साथ कनेक्ट कर सकते हैं।
- यदि आपके पास कोई दूसरा बटन नहीं है तो इन वायर को जिनको आपने बटन से अलग किया है सोल्डर करना होगा ।
- एक सोल्डर आयरन आपके पास होना चाहिए ।
- आप अपने सोल्डर को लाइट से कनेक्ट करें ।
- उसके बाद आपने जिस रंग के वायर को तोड़ा है आपको उसी रंग के वायर के साथ सोल्डर करना होता है। ध्यानदें यदि आप गलत रंग के वायर के साथ सोल्डर करदेंगे तो यह काम नहीं करेगा । जैसे आपके पास नीले वायर का एक टुकड़ा है तो आपको नीले रंग के ही दूसरे वायर के टुकड़े से उसे कनेक्ट करना होगा ।
- एक बार सोल्डर होने के बाद आप अपने इयरफोन को मोबाइल के अंदर डालकर देखें कि यह काम करता है या नहीं ? यदि यह काम करता है तो ठीक है।
- अब आपने जहां पर वायर को सोल्डर किया है। उसके उपर अच्छी तरह से टेब लगा दें । ध्यानदें टेप इस प्रकार से लगायें कि भविष्य मे दबाव की वजह से सोल्डरिंग पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव ना पड़े ।
- इस प्रकार से आप अपने इयरफोन को ठीक कर सकते हैं।
जब इयरफोन का वायर टूट जाए
दोस्तों आमतौर पर बहुत से इयर फोन के साथ यही समस्या आती है। लंबे समय तक उपयोग करने की वजह से उनका वायर टूट जाता है। अधिकतर जहां पर हम वायर के उपर गांठ लगार रखते हैं वहीं से वायर टूटता है।हालांकि ऐसी स्थिति के अंदर एका एक वायर नहीं टूटता है।पहले वायर के उपर का रबर चटक जाता है और उसके बाद वायर टूट जाता है।
इन सबके अलावा कई बार इस कारण से भी वायर टूट जाता है क्योंकि गलती से हम उसके वायर को खींच लेते हैं। और तीसरी वजह यह होती है कि वायर के अंदर से कोई डिफेक्ट आ जाना । दोस्तों यह वजह बहुत ही कम होती है।
वायर के अंदर दोष की जांच करने के लिए सबसे पहले अपने इयरफोन के वायर को देखें और यदि आपको कहीं से कटा हुआ दिख रहा है तो इसको आप आसानी से सही कर सकते हैं। लेकिन यदि आपको कहीं से भी कटा हुआ नहीं दिख रहा है तो हो सकता है इसमे वायर की जगह कोई और समस्या हो ।
- कटे हुए वायर को सही करने से पहले आपको उस जगह का रबर उतार लेना चाहिए ।
- उसके बाद आप यह देख सकते हैं कि इसके कितने वायर कटे हुए हैं? यदि एक ही वायर कटा है तो दूसरे सही वायरों को नहीं छेड़ा जाना चाहिए और उसको वहीं पर सोल्डर कर देना चाहिए ।
- लेकिन यदि इसके सभी वायर कट गए हैं तो आपको सबसे पहले इसके वायरों को एक कैंची से काट कर अलग करना होगा और उसके बाद दोनों सिरों के तरफ रबर को हटाकर सभी वायरों को थोड़ा थोड़ा बाहर निकाल लेना होगा ।
- अब आपको सोल्डर को प्लग के अंदर लगा देना है। और हर एक कलर को मैच करते हुए वायरों को को सोल्डर कर देना है।
- सोल्डर सही ढंग से हो जाने के बाद आपको इयर फोन को मोबाइल से कनेक्ट करना होगा और उसके अंदर गाने चलाकर देखने होंगे कि यह काम कर रहा है या नहीं ।
- यदि यह काम कर रहा है तो आपको सोल्डर वाले वायर के उपर एक टेप को अच्छी तरह से लगा देना है। ताकि यह फिर कभी हिल ना सके ।और इस तरह से आप अपने इयर फोन के वायर को सही कर सकते हैं।
earphone speaker के पास से वायर फाल्ट होना
कई बार इयरफोन के स्पीकर के पास से वायर का कनेक्सन हट जाता है। यदि आपके एक कान के अंदर आवाज आवाज आ रही है तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आपके इयरफोन के स्पीकर के पास से गड़बड़ी है। यदि आपने अन्य जगहों पर चैक करलिया है तो अपने स्पीकर को खोले और देखें कि उसके अंदर वायर का कनेक्सन सही प्रकार से हो रखा है या नहीं ?
यदि आपको कहीं पर कोई तार अलग हुआ लगता है और आपको समझ मे नहीं आता है कि इसको कहां पर कनेक्ट करना है तो आप अपने दूसरे सही स्पीकर को खोलकर देख सकते हैं।
वहां पर जो तार जिस प्रकार से कनेक्ट है तो आपको उसी प्रकार से दूसरे स्पीकर के वायर को कनेक्ट कर देना है। इनको भी आपको सोल्डर करना होगा । इस बात का ध्यान रखें कि एक बार यदि आप सोल्डर कर लेते हैं तो फिर आपको चैक करके देखना चाहिए कि यह काम करता है या नहीं ? यदि यह काम कर रहा है तो आप इसको ठीक से बंद करदें और उपयोग मे ले सकते हैं।
यदि इयरफोन का स्पीकर डेमेज हो गया हो
दोस्तों इयरफोन का स्पीकर कई कारणों की वजह से डेमेज हो सकता है। सबसे पहला कारण तो यह हो सकता है कि आपका इयरफोन गिर गया हो और स्पीकर टूट गया हो और दूसरा कारण यह हो सकता है कि वायर के दबाव की वजह से ऐसा हो गया हो । इसके अलावा यदि स्पीकर के अंदर पानी चला गया हो ।
एक स्पीकर को रिपेयर करना कठिन होता है। इसलिए यदि आपके इयरफोन का स्पीकर चला गया है तो उसके बाद आपको नये स्पीकर की आवश्यकता होगी ।हालांकि छोटे इयरफोन का नया स्पीकर मार्केट के अंदर आसानी से नहीं मिलता है।यदि आपके आस पास के शॉप मे यह मिलता है तो ठीक है। लेकिन यदि नहीं मिलता है तो आपके पास पड़े पुराने स्पीकर का यूज आप कर सकते हैं।
- सबसे पहले खराब हो चुके स्पीकर को अलग हटादें ।
- अब नये स्पीकर को वायर के साथ सोल्डर करदें । आपको यह भी ध्यान देना चाहिए कि यदि पहले वाले स्पीकर का कलर नए स्पीकर के अंदर मैच करता होना चाहिए । नहीं तो दोनो स्पीकर देखने मे अलग अलग से लगेंगे ।
अपने इयरफोन को खराब होने से कैसे बचाएं
दोस्तों आज तक मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई भी इयरफोन अपने आप ही खराब हो गया हो । अधिकतर इयरफोन ऐसे होते हैं जो हमारी गलतियों की वजह से ही खराब होते हैं। हम कई प्रकार की गलती कर देते हैं।
जब मेरा दोस्त एक 250 रूपये का इयरफोन लेकर आया था तो गलती से वह उसे जमीन के उपर गिरा दिया । जिसके बाद उसकी वाइफ का वहां पर पैर रखा गया और टूट गया । दोस्त ने वाइफ पर काफी गुस्सा किया लेकिन गलती तो दोस्त की ही थी ना ।
इयरफोन को बंद बॉक्स के अंदर रखें
दोस्तों बहुत से लोगों के घरों के अंदर छोटे जानवर होते हैं वो भी इयरफोन को खराब कर सकते हैं । यह जानवर उसके स्पीकर के उपर लगे नर्म प्लास्टिक को खा जाते हैं। क्योंकि यह बहुत ही नर्म होता है। और यदि यह प्लास्टिक नष्ट हो गया तो आप का इयरफोन आपके कान के अंदर दर्द पैदा कर सकता है।इयरफोन मे यह प्लास्टिक इसलिए दिया जाता है ताकि कान मे यह दर्द पैदा ना करें और साउंड को कान मे अच्छी तरह से भेजा जा सके ।मेरे साथ ऐसा कई बार हो चुका है। और उसके बाद मजबूरी मे मुझे ऐेसे ही इयरफोन का इस्तेमाल करना होता है जो दर्द पैदा करता है।
इयरफोन मे गांठ लगाकर ना रखें
दोस्तों बहुत सारे लोग इयरफोन के वायर के अंदर गांठ मार देते हैं। हालांकि यह कम समय के लिए कोई समस्या नहीं है। लेकिन यदि लंबे समय तक इसके वायर के अंदर गांठ मारकर रखते हैं तो इसका परिणाम यह होता है कि वहां से रबर का हिस्सा टूट जाता है।
हालांकि इसके अंदर रहने वाले वायर को पहले नुकसान नहीं होता है लेकिन जब लंबे समय तक वायर ऐसे ही रहते हैं तो वायर के उपर चढ़ी हुई कोटिंग हटने लग जाती है और वायर मे टूट फूट हो जाती है। ऐसी स्थिति मे आपके इयरफोन का जीवनकाल काफी कम हो जाता है।इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि अपने इयरफोन के वायर को मोड़े नहीं और ऐसे ही रखें ।
इयरफोन को सुरक्षित जगह पर ही रखें
दोस्तों हम बहुत बार यह गलती करते हैं कि जब सोते हुए गाना सुनते हैं या कुछ देखते हैं तो इयरफोन को बेड पर ही गिरा देते हैं और भूल जाते हैं। या फिर यह नीचे गिरा देते हैं। बाद मे हमे यह पता नहीं होता है कि इयरफोन हमारे नीचे ही है। और गलती से वह टूट जाता है।आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ।जब आप अपने इयरफोन को काम मे ले चुके हों तो उसके बाद उसे किसी सुरक्षित जगह पर रखदें । यदि आप सोते वक्त इसको बेड के उपर डालकर सो जाते हैं तो यह ज्यादा दिन नहीं चलेगा ।
बच्चों को इयरफोन कभी नादें
यदि आपके घर मे छोटे बच्चे हैं तो उनको इयरफोन नहीं देना चाहिए । पहली बात तो यह है कि वे आपके इयरफोन को तोड़ सकते हैं और दूसरी बात यह है कि यदि आप उनको इयरफोन से गाने सुनाते हैं तो यह सही नहीं है क्योंकि इयरफोन की तेज आवाज से उनके कानों को खतरा हो सकता है।
इयरफोन को खींचे नहीं
यदि आपका इयरफोन किसी मोबाइल के अंदर लगा है या कहीं पर दबा हुआ है तो उसको कभी भी खींच कर बाहर नहीं निकालना चाहिए । यदि आप ऐसा करेंगे तो आपके इयरफोन का कोई भी तार टूट सकता है। ऐसी स्थिति के अंदर आपका इयरफोन पूरी तरह से खराब हो सकता है।इसके अलावा कुछ लोग मोबाइल के अंदर भी इयरफोन की पिन को डालने के लिए काफी दबाव देते हैं । ऐसा करने से पिन के अंदर सोल्डर किये हुए तार हट सकते हैं।
ईयरफोन की कुछ सामान्य समस्याएं
दोस्तों नीचे हम आपको आपकी सुविधा के लिए कुछ प्रश्न उत्तर दे रहे हैं ताकि आपको इयरफोन की मरमम्त करने मे थोड़ी आसानी हो सके ।
मेरे इयरफोन के अंदर केवल एक स्पीकर ही आवाज दे रहा है दूसरा नहीं दे रहा है मैं क्या करूं ?
एक स्पीकर आवाज देने का मतलब यह है कि दूसरे स्पीकर की केबल कटी हो सकती है। या इसका कोई वायर कहीं से हट गया है। यदि आपको हटा हुआ वायर नजर नहीं आ रहा है तो आप स्पीकर के पास और बटन के पास इसको चैक कर सकते हैं।
मेरा इयरफोन के स्पीकर का रबर टूट गया है । अब मुझे क्या करना चाहिए ?
यदि रबर टूट गया है तो आप इसको नया खरीद सकते हैं। यदि नया आपको नहीं मिल रहा है तो किसी पुराने इयरफोन का रबर भी आप यूज मे ले सकते हैं।
मैरे इयरफोन के प्लग को हिलाने पर वह काम करता है लेकिन उसके बाद सही से काम नहीं करता है?
आपके इयरफोन के प्लग के अंदर वायर लूज हो चुके हैं और इसके लिए आप इसको खोलकर देख सकते हैं। यदि यह नहीं खुल रहा है तो आपको एक नया इयर प्लग लाना होगा और उसके अंदर वायर को लगाना होगा ।
इयरफोन के वायर बीच से कट गया है। यह काम नहीं कर रहा है।
यदि आपका इयरफोन का वायर बीच से पूरी तरह से अलग हो गया है तो आपको एक कलर के वायर को उसी कलर के वायर से सोल्डर कर देना है। बस उसके बाद आपका इयरफोन अपने आप ही काम करने लग जाएगा ।
इयरफोन का स्पीकर खराब हो गया है। लेकिन इसका एक स्पीकर अभी भी काम कर रहा है।
यदि स्पीकर खराब हो गया है तो आप इसको बदल सकते हैं। यदि आपके शहर के अंदर यह मिलता है तो आप इसको बदल सकते हैं। इसके अलावा यदि आप एक कामचलाउ इयरफोन बना रहे हैं तो पुराने किसी स्पीकर को जोड़ सकते हैं।
इयरफोन के अंदर पानी घुस गया है। अब यह काम नहीं कर रहा है क्या करें ?
दोस्तों यदि स्पीकर के अंदर पानी चला गया है तो यह पूरी तरह से खराब हो सकते हैं। यदि ऐसा है तो आप इस इयरफोन को फेंक दे और दूसरा ले सकते हैं। क्योंकि बिना सामान के यह ठीक करना महंगा होगा । यदि आपके पास पहले से स्पीकर हैं तो आप इसको ठीक कर सकते हैं।
खराब इयरफोन को कैसे सुधारें लेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके हमे बताएं ।