इस लेख मे हम बात करने वाले हैं खरगोश की आवाज कैसी होती है और fan fact of Rabbits के बारे मे तो आइए जानते हैं।खरगोश एक छोटे जीव होते हैं । और इनका प्रयोग आजकल मांस के लिए होता है। भारत के अंदर तो बड़े बड़े खरगोश फार्म चल रहे हैं । जिनमे खरगोश को पाला जाता है और उसके बाद मांस के लिए उनको बेच दिया जाता है। खरगोश की दुनिया भर के अंदर 300 से अधिक नस्ले पाई जाती हैं। खरगोश के आवासों में घास के मैदान , जंगल , जंगल , घास के मैदान , रेगिस्तान और आर्द्रभूमि शामिल हैं ।दुनिया की आधी से अधिक खरगोशों की आबादी उत्तरी अमेरिका के अंदर रहती है। इसके अलावा दक्षिण पूर्व ऐशिया और जापान के अंदर भी खरगोश रहते हैं।
आज से करीब 15 साल पहले खरगोश भारत के अंदर भी खेतों मे व्यापक रूप से मौजूद था लेकिन अब यह मिलना मुश्किल हो गया है क्योंकि शिकारी इसका शिकार कर के ले जाते हैं। अब तो इसको मांस के लिए ही पाला जाता है।यूरोपीय खरगोश (Oryctolagus cuniculus) के घरेलू वंशज जो प्रतिवर्ष उत्पादित 200 मिलियन टन मांस का उत्पादन करते हैं। दुनिया भर में मांस के लिए हर साल लगभग 1.2 बिलियन खरगोशों का वध किया जाता है।
Table of Contents
खरगोश की आवाज कैसी होती है Rabbits sound
rabbit interesting facts
इस लेख के अंदर हम खरगोश से जुड़े कुछ मजेदार तथ्यों पर भी बात करने वाले हैं।जिसकी वजह से आपको लेख काफी रोचक लग सके ।
खुले मैदान मे एक खरगोश को पकड़ना कठिन है
यदि आप किसी खुले मैदान के अंदर खरगोश को पकड़ने के लिए दौड़ रहे हैं तो आप इसके अंदर असफल ही होंगे क्योंकि खरगोश काफी तेज गति से दौड़ते हैं।एक खरगोश 18 मील प्रति घंटे की स्पीड से गति कर सकता है। खरगोश की यह क्षमता उनको शिकारियों से बचाने के लिए काम करती है।
खरगोश के कान उनको शांत रहने मे मदद करते हैं
खरगोश के कान उनको अधिक स्पष्ट सुनाई देने के लिए होते हैं।खरगोश अपने कानों को 270 डिग्री तक घूमा सकते हैं।और ध्वनी को अच्छी तरह से सुन सकते हैं। इसके अलावा गर्म दोनों के अंदर उनको कान उनको ठंडा रखने मे भी मदद करते हैं। कुल मिलाकर खरगोश के बड़े कान कई काम करते हैं।
खरगोश एक गहरी सुरंग के अंदर रहते हैं
खरगोश की सुरंग को वॉरेंस के नाम से जाना जाता है। और यह 10 फीट तक गहरी हो सकती है। इसके अंदर कई द्धार होते हैं जो खरगोश को भागने मे काफी मददगार होते हैं। तेज धूप के अंदर खरगोश इन सुरंग के अंदर आराम करते हैं।
खरगोश के दांत हमेशा बढ़ते रहते हैं
जिस तरह से इंसानों के नाखुन उम्र भर बढ़ते ही रहते हैं उसी प्रकार से खरगोश के दांत भी उम्र भर बढ़ते ही रहते हैं।जंगल के अंदर मिलने वाले कठिन आहार को चबाने के लिए उनके दांत का बढ़ना बहुत अधिक महत्वपूर्ण है।खरगोश के दांत प्रतिवर्ष 5 इंच तक बढ़ते हैं। इसी वजह से कई बार खरगोश दांत के अधिक बढ़ने से समस्या मे आ जाते हैं।
खरगोश कूदने मे काफी तेज है
खरगोश के पीछले पैर इस प्रकार से बनाए गए हैं कि यह आसानी से लंबी दूरी तक कूद सकता है। वास्तव मे कूदने मे खरगोश सबसे अच्छे होते हैं। एक खरगोश 3.26 फीट दूर कूद सकता है और यह 10 फीट तक पहुंच सकता है।खरगोश की इस क्षमता की वजह से ही तो उसकी शिकारियों से रक्षा होती है।
खरगोश आसानी से 360 डिग्री मे देख सकते हैं
खरगोश आसानी से एक ही स्थान पर 360 डिग्री मे देखने मे सक्षम होते हैं। खरगोश अपने बाएं दाएं और उपर नीचे आसानी से यह देख सकता है कि कोई खतरा तो नहीं है।
खरगोश उल्टी नहीं कर सकते हैं
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक बिल्ली की तरह एक खरगोश उल्टी नहीं कर सकता है । इसका कारण यह है कि उनका सिस्टम इस प्रकार से बनाया गया है कि वह रिवर्स के अंदर नहीं जा सकता है।और वे एक बार जो खा लेते हैं बाद मे वह सिर्फ पाचन तंत्र के अंदर से ही आ सकता है।
खरगोश सिर्फ गाजर पर निर्भर नहीं रह सकते है
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि खरगोश केवल गाजर पर निर्भर नहीं रह सकते हैं। यदि कोई खरगोश जंगल के अंदर है तो वह अधिक से अधिक घास ,फूस को ही खाना पसंद करेगा । वैसे भी खरगोश को अधिक गाजर देना सही नहीं होता है।क्योंकि गाजर के अंदर चीनी की मात्रा अधिक होती है।
लैट्रिन कितने प्रकार की होती है type of potty in hindi
पाद कितने प्रकार के होते हैं what type of gas in fart
कबूतर कैसे बोलते हैं ? कबूतर के रोचक तथ्य
खरगोश “क्रेपसकुलर” हैं
खरगोश के बारे मे बहुत से लोग यह सोचते हैं कि वे रात के अंदर सक्रिय रहते हैं लेकिन यह बात गलत है खरगोश ना तो रात के अंदर सक्रिय होते हैं ना ही दिन मे यह बस सुबह और शाम को सक्रिय होते हैं।
खरगोश इंसानों की तरह उब जाते हैं
दोस्तों खरगोश इंसानों की तरह उब जाते हैं। यदि आप उनको अकेला छोड़ देते हैं तो वे जल्दी ही निराश हो जाएंगे और सुस्त हो जाएंगे । आमतौर पर खरगोश समूह के अंदर रहना पसंद करते हैं। तो खरगोश यदि आपके पास है तो आपको उसके साथ समय बिताना चाहिए ।
यह अपनी बीमारी को छुपाते हैं
खरगोश जब बीमार होते हैं तो यह खुद को बहुत अधिक डरा हुआ महसूस करते हैं। और अपनी बीमारी को छुपाते हैं। तो एक खरगोश के मालिक को चाहिए कि वह अपने फालतू खरगोशों का अच्छे से ध्यान रखे ।
हर खरगोश का अनोखा व्यक्तित्व होता है
आप यह जानकर हैरान हो सकते हैं ।हर खरगोश का अपना अलग अलग व्यक्तित्व होता है । यह भी कुछ हद तक इंसानों की तरह ही होता है। यदि आप दो खरगोशों को एक साथ रख रहे हैं ,जो एक दूसरे से पूरी तरह से अनजान हैं तो आपको सावधान रहने की आवश्यकता है यह खतरनाक हो सकता है।
खरगोश 10 साल से अधिक जी सकते हैं
यदि आप एक खरगोश लेने जा रहे हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि खरगोश की उम्र कितनी है। एक खरगोश 10 साल तक जीता है। बेहतर है कि आपको एक बेबी खरगोश को लेना चाहिए ।
सबसे महंगे खरगोश
दुनिया के अंदर वैसे तो कई सारी खरगोश की प्रजातियां मौजूद हैं। लेकिन हम आपको यहां पर दुनिया कि 6 सबसे महंगी खरगोश की प्रजातियों के बारे मे बताने वाले हैं जिनके बारे मे आपको जानना चाहिए ।
यदि आप अपने घर के लिए एक आम खरगोश खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो इसकी कीमत 1400 रूपये से लेकर 4000 के आस पास हो सकती है लेकिन कुछ खरगोश काफी महंगे होते हैं। और जिनको आम लोग नहीं खरीद सकते हैं तो आइए हम उन्हीं के बारे मे जानते हैं।
Harlequin Rabbit
Harlequin Rabbit काफी अलग प्रकार के खरगोश हैं और यह जापान के अंदर होते हैं इस वजह से इनको जापानी खरगोश भी कहा जाता है।इनको 1917 ई के अंदर अमेरिका मे लाया गया था। यह बेहद ही दुर्लभ है और इसकी कीमत 900 डॉलर है जो भारत के अंदर 64000 रूपया बनता है।
Rex
यह फ्रांस में जन्मी सुंदरी को इतिहास में मोस्ट एक्सपेंसिव रैबिट का खिताब इसको मिला है।यह काफी महंगी है और सन 1920 ई के अंदर इसको अमेरिका मे लाया गया था। 1930 ई के अंदर इसकी कीमत 1500 डॉलर थी जबकि आज इसकी कीमत 22 हजार डॉलर है। और उसके बाद भी इसका मिलना काफी कठिन है।
Netherland Dwarves
यह हॉलैंड लोप और मिनी रेक्स के साथ शीर्ष तीन सबसे लोकप्रिय नस्लों के अंदर आता है और इसकी कीमत आमतौर पर 200 डॉलर के करीब है । हालांकि यह अधिक नहीं है।
मिनी रेक्स
मिनी रेक्स घर के अंदर रखे जाने वाले लोकप्रिय खरगोशों मे से एक है। और कुछ लोग तो कई मिनी रेक्स खरगोशों को एक साथ पालन पसंद करते हैं। और यदि इसकी कीमत की बात करें तो यह 250 डॉलर से अधिक कीमत का आता है।
लायनहेड रैबिट
लियोनेहेड्स को पहली बार केवल 2014 के रूप में एक शुद्ध नस्ल के रूप में मान्यता दी गई थी। संयुक्त राज्य अमेरिका में तीस से भी कम वर्षों के लिए रहने के बाद, वे काफी पसंद किये जाने वाले खरगोश बन गए हैं। इन खरगोश की कीमत 100 डॉलर से अधिक नहीं होती है। इस वजह से इनको घर के अंदर पाला जाता है।
हॉलैंड लोप
हॉलैंड लोप भी खरगोश की लोकप्रिय नस्लो मे से एक है और इसको लोकप्रियता के कारण काफी अधिक पसंद किया जाता है। इसकी कीमत 300 डॉलर के आस पास ही रहती है।
दुनिया का सबसे बुढ़ा खरगोश की उम्र 16 साल है
9 फरवरी 2019 को अपने 16 वें जन्मदिन के बाद, मिक, संयुक्त राज्य अमेरिका के इलिनोइस के बर्विन से अगुटी खरगोश को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा सबसे पुराने खरगोश के रूप में मान्यता दी गई है । आमतौर पर एक खरगोश की आयु 8 से 12 वर्ष की होती है लेकिन यह खरगोश 4 साल अधिक जीया है। ऑस्ट्रेलिया से जंगली-जन्मी फ्लॉपी को 6 अगस्त 1964 को तस्मानिया के लॉन्गफोर्ड के एलबी वॉकर ने ले लिया था। करीब 19 साल बाद उनका निधन हो गया।