आइए जानते हैं खरगोश पालने के फायदे (khargosh palan ke fayde) के बारे में । दोस्तों खरगोश को घर के अंदर पाला जाता है।इसके अलावा खरगोश को बिजनेश के लिए भी पाला जाता है। बड़े बड़े खरगोश फार्म होते हैं। वहां पर खरगोश को पालकर बेचा जाता है। मार्केट के अंदर खरगोश के मांस का सेवन किया जाता है। हमने कभी खरगोश नहीं माला है। हालांकि हमारा एक दोस्त था जिसके पास 4 खरगोंश थे । और काफी समय तक उसने खरगोश को अपने पास रखा । वैसे खरगोश दिखने मे काफी शानदार होते हैं।
आज से लगभग 20 साल पहले हमारे खेतों के अंदर बहुत अधिक खरगोश रहा करते थे लेकिन अब एक भी नहीं मिलता है। इसका कारण यह है कि लोग उनको पकड़ पकड़ कर और काट कर खा गए । आज खरगोशों को मांस के लिए ही पाला जाता है। जो लोग घर के अंदर खरगोश शौक से पालते हैं वे उसको मारकर कम ही खाते हैं।
यह लेपोरिडी परिवार का एक छोटा स्तनपायी है, जो विश्व के अनेक स्थानों में पाया जाता है। विश्व में खरगोश की आठ प्रजातियाँ पायी जाती हैं। खरगोश जंगलों, घास के मैदानों, मरुस्थलों तथा पानी वाले इलाकों के अंदर आप इनको देख सकते हैं।पूरी दुनिया के अंदर खरगोश की 315 नस्ले मिलती हैं।
खरगोश बिलों के अंदर रहते हैं और खरगोश के बच्चे जब जन्म लेते हैं तो उनके बच्चों की आंख नहीं खुलती है और खरगोश के कान बड़े होते हैं। यह समूह के अंदर भी रहते हैं।दोस्तों यदि आप खरगोश को पालते हैं तो यह काफी फायदे मंद होती हैं।और आपको कई प्रकार के लाभ दे सकते हैं।
Table of Contents
1. खरगोश पालने के फायदे जल्दी परिपक्व हो जाते हैं
दोस्तों खरगोश पालने का फायदा यह है कि यह बहुत ही जल्दी परिपक्व हो जाते हैं।एक खरगोश बेचने योग्य 5 से 6 महिने के अंदर तैयार हो जाता है। हालांकि मूर्गी से अधिक समय खरगोश मे लगता है। लेकिन फिर भी बकरी पालन से यह काफी अच्छा है। जल्दी ही उत्पादन देने मे यह सक्षम होता है।गर्भावस्था 30 से 32 दिन का होता है।और मादा तभी गर्म होती है जब वह नर के संपर्क मे आती है। प्रजनन के बाद मादा दिन के अंदर एक ही बार बच्चे को दूध पिलाती है। और पर्याप्त आहार मिलने के बाद बच्चा 3 सें 5 सप्ताह के अंदर बॉक्स से बाहर आ जाता है।
2. खरगोश पालने के क्या फायदे होते हैं खरगोश की खाद काफी उपयोगी
दोस्तों आपको बतादें कि वैसे तो हम खेतों के अंदर गोबर की खात प्रयोग करते हैं ,जो गाय और भैंस की होती है लेकिन इससे भी उपयोगी खात खरगोश की खात को माना गया है।खरगोश की खाद के अंदर बड़ी मात्रा के अंदर पोषक तत्व होते हैं। 100 किलोग्राम खरगोश की खाद के अंदर 3 किलोग्राम तक अमोनियम सल्फेट, सुपरफॉस्फेट और पोटेशियम नमक जैसे तत्व होते हैं।
वैसे एक खरगोश छोटा जानवर होता है जो अधिक नहीं खाता है।लेकिन इसकी खाद काफी उपयोगी होती है और खास कर उन पौधों के अंदर उपयोग की जा सकती है जिनको बीमारियां लगने के बहुत अधिक चांस होती है।
आप खरगोश की खाद को सूखे के रूप मे घोल के रूप मे प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा गाय के गोबर के साथ भी इस खात का प्रयोग कर सकते हैं।
3. घर में खरगोश पालने के लाभ विभिन्न प्रकार के भोजन का सेवन
यदि आप खरगोश को पालते हैं तो आपको इनको खिलाने और पिलाने मे भी सुविधा रहती है। खरगोश जो घास और फूस खाते हैं वे आसानी से मिल जाते हैं। इसलिए किसी भी प्रकार से खाध्य सामग्री महंगी नहीं होती है।फल, बीज, जड़, कलियां और पेड़ की छाल का खरगोश सेवन करते हैं।यह मांस हारी नहीं होते हैं। मैने देखा है कि जो लोग खरगोश को पालते हैं वे अपने खेत के अंदर ही खरगोश के लिए भोजन का उत्पादन करते हैं और ऐसा करना उनके लिए काफी फायदे मंद होती है।
4.कृत्रिम गर्भधान किया जा सकता है
खरगोश पालना का एक फायदा यह भी है कि आप कृत्रिम गर्भधान बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।कृत्रिम वैजाईना की सहायता में वीर्य एकत्रित करके, उसे दूध से पतला किया जाता है तथा इसका एक मी.ली. प्रत्येक प्रजनन योग्य मादा खरगोश की योनी में छिड़काव करना बहुत ही आसान होता है।
5.बहुत कम आहार
खरगोश पालन फायदा यह भी है कि यह बहुत ही कम आहार लेता है और इस वजह से खर्चा भी कम ही लगता है। एक खरगोश रोजाना 150 ग्राम से 200 ग्राम तक आहार लेता है जो कि दूसरे जानवरों की तुलना मे काफी कम है। और पानी की बात करें तो एक खरगोश दिन मे 350 मिली लिटर पानी पी लेता है।
6.फूड कोस्ट कम
खरगोश की फूड कोस्ट कम होती है।यदि आप एक मूर्गी को पालते हैं तो उसे आपको दाने खिलाने की आवश्यकता होगी और वह काफी महंगा होगा लेकिन खरगोश को पालने पर कमाई भी अच्छी होगी और खरगोश के खाने वाले घास को आप खेत के अंदर ही लगा सकते हैं।इस तरह से देखा जाए तो खरगोश के भोजन की जो कीमत है वह बहुत ही कम होगी । बस आपको महिने का बिजली का बिल देना होगा और बाकी कुछ खास नहीं देना होगा ।
वहीं यदि आप मुर्गी के लिए बाहर से अनाज खरीदते हैं तो आपको अधिक पैसा चुकाना पड़ता है।तो हम कह सकते हैं कि खरगोश को पालने मे भोजन का खर्च कम हो जाता है।यह एक बड़ा फायदा है।
7.खरगोश किसी प्रकार की गंध पैदा नहीं करते
यदि आप कभी किसी मुर्गी फार्म के पास मे गये हैं तो आपको पता होगा कि उसके पास कितनी गंध आती है ? और यदि किसी मुर्गा फॉर्म के पास घर है तो उनके लिए वहां पर रहना मुश्किल हो जाता है लेकिन खरगोश के मामले मे ऐसा नहीं है। वे दुर्गंध नहीं मारते हैं।इस वजह से खरगोश को काफभ् सहज तरीके से पाला जा सकता है।यह काफी शानदार है और घर मे खरगोश को पालना काफी अच्छा है लेकिन मुर्गे को घर मे पाला तो जा सकता है लेकिन यह गंदगी करते हैं।
8.घर मे सुंदरता को बढ़ा सकते हैं
दोस्तों घर के अंदर खरगोश पालने का एक फायदा यह भी है कि खरगोश काफी सुंदर होते हैं और यदि आप इनको घर मे पालते हैं तो यह काफी सुंदर दिखते हैं। और आप इनके साथ कुछ समय बीता सकते हैं। बहुत से लोग शौक के लिए खरगोश पालते हैं ।जब आपके घर के अंदर कोई दूसरा व्यक्ति आता है तो इन खूबसूरत खरगोश को देखकर वह काफी आकर्षण महसूस कर सकता है।
9.खरगोश बहुत ही शांत जानवर है
खरगोश को घर के अंदर या बिजनेस के लिए पालना बहुत ही उपयोगी साबित होता है क्योंकि यह बहुत ही शांत जानवर है। यदि यह कहीं पर है तो घर के अंदर कोई समस्या पैदा नहीं करेगा । खरगोश को ठंड मे बैठा रहना पसंद है और यह आक्रमक नहीं होता है।यदि हम कुत्ते और बिल्ली की बात करें तो यह उनकी तुलना मे बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है।
10.आपके बच्चो को खिला सकता है
एक यूजर ने बताया कि उसकी दो बेटिया हैं जिनकी उम्र 3 और 5 साल की है। वे खरगोश के साथ खेलती हैं और उसका पूरा ध्यान रखती हैं। जब से खरगोश घर मे आया है वह उसके साथ बीजी रहती हैं। और मेरी पत्नी को परेशान नहीं करती हैं।
यदि आपके घर के अंदर बच्चे हैं तो फिर खरगोश आपके बच्चों को बहलाने मे काफी उपयोगी साबित हो सकता है।और रही बात चोट पहुंचाने की तो खरगोश के द्वारा बच्चों को चोट पहुंचाने के चांस बहुत ही कम होते हैं। वे आसानी से उसके साथ खेल सकते हैं।
खरगोश का वजन कम होने की वजह से बच्चे उसे उठाकर इधर उधर भी लेकर जा सकते हैं।एक खरगोश बच्चों के साथ बेहतर ढंग से खेल सकता है।एक कुत्ता और बिल्ली यदि किसी वजह से आक्रमक हो जाते हैं तो वह आपके बच्चे को काट भी सकते हैं ।
11.मीट के लिए खरगोश का पालन
खरगोश पालने से आपको मीट भी प्राप्त होता है।बहुत से लोग होते हैं जो अपने घर के अंदर खरगोश पालते हैं और उनका मीट खाते हैं।आपको बतादें कि खरगोश का मीट सेहत के लिए बहुत ही उपयोगी माना जाता है। यह दिल के रोगियों के लिए काफी उपयोगी होता है।खरगोश के मांस में ओमेगा -3 और ओमेगा -6 फैटी एसिड होते हैं इसके अलावा कई सारे विटामिन भी होते हैं। मैग्नीशियम, पोटेशियम, सल्फर, क्लोरीन, कैल्शियम, सोडियम, फॉस्फोरस जैसे तत्व भी खरगोश के मीट के अंदर पाये जाते हैं।
खरगोश के मीट का प्रयोग बॉडी बनाने वाले लोग प्रयोग करते हैं।क्योंकि यह मांसपेशियों के बनाने के लिए जाना जाता है।कैंसर के प्रभाव को खत्म करने के लिए भी खरगोश के मांस का उपयोग किया जाता है।खरगोश के मीट को हल्का माना जाता है और इसको खाने के बाद पेट की समस्याएं जैसे अपच और पेट दर्द नहीं होते हैं यह आसानी से पच भी जाता है।इसके अलावा इससे पेट गैस की समस्या भी नहीं होती है।
- इसके अलावा जो महिलाएं स्तनपान करवाती हैं उनके लिए भी खरगोश का मीट उपयोगी होता है।इससे पेट दर्द की समस्या बच्चों मे नहीं होती है।
- खरगोश का मांस मधुमेह के रोगियों के लिए उपयोगी होता है। ग्लुकोज के स्तर को कम कर देता है।
- यह एलर्जी का कारण नहीं बनता है। यानी इसके खाने से किसी भी प्रकार की एलर्जी नहीं होती है।
- इसके अलावा जिन लोगों को नींद की समस्या है या तनाव के अंदर रहते हैं उनके लिए खरगोश का मांस उपयोगी होता है। यह नींद की समस्या को कम करता है और तनाव को दूर करता है।
- यदि आप सप्ताह के अंदर एक बार खरगोश का मांस खाते हैं तो यह आपके लिए अच्छा परिणाम दे सकता है। मांस खरीदते समय इस बात पर ध्यानदें कि यह हल्का गुलाबी होना चाहिए । और यदि आपको ताजा मांस मिलता है तो उसका कोई विकल्प नहीं है।
12.खरगोश के बाल भी उपयोगी होते हैं
कई नस्लों के खरगोश ऐसे होते हैं जो अधिक मात्रा मे बाल पैदा करते हैं।खरगोश के बाल को भेड़ की ऊन की तरह काटा जा सकता है और उसके बाद आप इनको एकत्रित करके उन की तरह साफ करके बेच सकते हैं। यदि आप अधिक खरगोश पालते हैं तो आपके लिए यह एक अतिरिक्त लाभ हो सकता है।
13.खरगोश को घर मे पालने का फायदा
दोस्तों ज्योतिष के अंदर कहा गया है कि खरगोश को घर मे पालने से समृद्धि आती है। इस प्रकार से घर मे खरगोश पालना उपयोगी हो सकता है। यह आपके दुखों को दूर कर सकता है।
14.खरगोश पालन एक अच्छा बिजनेस
खरगोश पालन आपके लिए एक अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है।बहुत से लोग आज ऐसे हैं जो खरगोश को पालकर अच्छा पैसा कमा रहे हैं।एक युनिट के अंदर 7 मादा को रखा गया है जिसके अंदर 3 नर होते हैं।आप फर्म की शूरूआत 10 यूनिट से कर सकते हैं।और इसके अंदर आपका 4 लाख तक खर्च आ सकता है।इसके अंदर सारा खर्च शामिल है जिसमे पिंजरे और चारा वैगरह है।
यदि आप 10 यूनिट खरगोश को लेकर चलते हैं 45 दिन मे एक बैच तैयार हो जाता है जो 2 लाख रूपये के लगभग बिकता है और इसी प्रकार से साल मे आप 5 बैच निकाल सकते हैं तो इसके अंदर आप 10 लाख रूपये कमा सकते हैं और इसमे साल का 7 लाख तक बचा सकते हैं।तो इस प्रकार से आप समझ ही चुके हैं कि खरगोश पालन एक अच्छा बिजनेस साबित हो सकता है।
ऐसे कई लोग हैं जिनको मैं जानता हूं । और यह लोग खरगोश पालन के अंदर अच्छा पैसा कमा लेते हैं। अधिकतर खरगोश पालकों ने यह बताया कि वे सालाना कम से 3 लाख से अधिक ही कमाते हैं। यदि आप एक छोटी मोटी नौकरी कर रहे हैं और आपके पास जमीन है तो खरगोश पालन आपके लिए एक अच्छा सौदा हो सकता है।
15.मादा खरगोश के बच्चे देने की दर अधिक
आपको यह पता होना चाहिए कि दूसरे पशुओं की तुलान मे खरगोश के बच्चे देने की दर अधिक होती है। यह साल के अंदर 6 बार बच्चे देती हैं और एक बच्चा कम से कम 200 रूपये किलो मे बिकता है।यदि हम बकरी की बात करें तो यह साल के अंदर सिर्फ दो बार ही बच्चे देती है और उसके अंदर हम इतना मुनाफा नहीं कमा पाते हैं।तो खरगोश को पालने का यह भी एक फायदा है।
16,अधिक बच्चे देना
खरगोश मादा दूसरे जानवरों की तुलना मे अधिक बच्चे देती है। यह एक बार मे 8 से 12 बच्चे पैदा कर सकती है। और इतने बच्चे यदि सभी जीवित रह जाते हैं तो यह काफी मुनाफे का सौदा होता है। खरगोश के बच्चे यदि सही तरीके से दूध नहीं पी पाते हैं तो उनको दूध पिलाने के लिए दूसरी मादा का प्रयोग किया जाता है।इसके अलावा बच्चों की उचित देखभाल की भी आवश्यकता होती है नहीं तो बच्चों की मौत भी हो सकती है।
17.आस पास के किसानों के लिए रोजगार
दोस्तों यदि आप एक खरगोश फर्म खोलते हैं तो इसका फायदा आपको ही नहीं मिलता है वरन आपके आस पास के जो एरिया है उसको भी अच्छा फायदा मिलता है । इस संबंध मे एक बड़े खरगोश पालक ने बताया कि वह लगभग 700 लोगों को फर्म की मदद से रोजगार देता है। यदि आप एक फर्म चालाते हैं तो उस फर्म के अंदर काम करने वाले लोगों को रोजगार मिलता है इसके अलावा खरगोश को लाने ले जाने वाले लोगों को और उसको काटकर बेचने वाले लोगों को भी रोजगार मिलता है।
18.rabbit farming मे घर के सदस्य ही शामिल हो सकते हैं
भारत के अंदर आज भी पुरूष कमाते हैं और महिलाएं घर के अंदर बेरोजगार रहती है। यदि आप खरगोश पालते हैं तो इसके अंदर आपके घर की महिलाएं भी हाथ बंटा सकती हैं और इसके माध्यम से वे अच्छी खासी आमदनी कर सकती हैं। यदि आपके पास खेत है या जमीन है तो आप खरगोश पालन कर सकते हैं। और घर की महिलाएं खेत के अंदर या घर पर आसानी से काम कर सकती हैं।
तोता पालने से होते हैं यह 26 फायदे और 9 नुकसान
बंदरों को भगाने के 20 मस्त और उपयोगी तरीके
कौवा को रोटी खिलाने होते हैं यह 14 जबरदस्त फायदे
कुछ परिवार की महिलाएं मिलकर भी इस काम को शूरू कर सकती हैं और फिर मुनाफे को आपस मे बांट सकती हैं। एक महिला ने बताया कि 5 महिला के समूह के अंदर हमने यह काम शूरू किया है। और हम अब अच्छा पैसा कमा रही हैं। जितना भी मुनाफा होता है उसको आपस मे बांट लेती हैं।
19.अतिरिक्त आमदनी का जरिया
दोस्तों खरगोश पालन आपके अतिरिक्त आमदनी का जरिया हो सकता है। आप घर मे कुछ खरगोश पाल सकते हैं। जैसे यदि आप 7 मादा और 3 नर खरगोश पालते हैं तो एक साल के अंदर आपके पास 200 बच्चें होंगे और एक बच्चा 200 का बिक जाता है। मतलब आप 35 हजार रूपये साल मे कमा सकते हैं।और इस काम को आप पार्ट टाइम कर सकते हैं। यह आपकी आमदनी का अतिरिक्त जरिया हो सकता है। और यदि आपको समय नहीं मिलता है तो आपकी पत्नी इस काम के अंदर हाथ बंटवा सकती है।
20.यह शौर नहीं करता है
खरगोश को पालने का एक बड़ा फायदा यह भी है कि यह शौर नहीं कर ता है। यह काफी शांत जीव है और शौर शराबे से दूर रहना पसंद करता है। यदि आप बहुत सारे खरगोश एक साथ रखते हैं तो यह आसानी से रह सकते हैं । जबकि कई जीव एक साथ रहने पर शौर करने लग जाते हैं।
21.बहुत कम स्थान पर पालन किया जा सकता है।
दोस्तों आप खरगोश को बहुत ही कम स्थान पर पालन कर सकते हैं आप एक रूम के जितनी जगह पर खरगोश को पालकर अपने घर के लिए थोड़ा पैसा जुटा सकते हैं।यदि हम बात करें बकरे पालन या दूसरे जानवरों की तो उसके अंदर इतना फायदा नहीं होता है और यह स्थान भी अधिक घेरते हैं।
22. खरगोश पालने के फायदे खरगोश का मीट है लोकप्रिय
खरगोश को पालने का एक फायदा यह भी है कि इसका मांस बहुत अधिक लोकप्रिय है। यदि आप एक खरगोश के मांस को बेचते हैं तो यह बहुत ही जल्दी बिक जाएगा । और मार्केट के अंदर इस प्रकार के मीट की बहुत अधिक धूम है। आपको इसमे मीट को बेचने के लिए किसी प्रकार की मेहनत नहीं करनी होती बस मांस खरीदने वाले आपके पास अपने आप ही पहुंच जाते हैं।इतना ही नहीं आपको खरगोश लेजाने का किराया तक नहीं देना होता है।
khargosh palne ke nuksan खरगोश पालने के नुकसान
यदि आप घर मे या बिजनेस के लिए खरगोश पालते हैं तो इसके कई नुकसान हो सकते हैं। लेकिन इन नुकसानों को आप इग्नोर कर सकते हैं। क्योंकि यह बहुत ही छोटे नुकसान हैं ।जबकि खरगोश का नुकसान की बजाय फायदा अधिक है।
1. यह आपके घर के पौधों को खराब कर सकते हैं
दोस्तों यदि आपके घर के अंदर पौधे हैं तो खरगोश को आपको सोच समझ कर पालना चाहिए क्योंकि यह आपके घर के पौधों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। बगीचे के अंदर छोटे पौधो को ढककर रखना जरूरी होता है । यदि आप बगीचे के पौधों को ढककर रखते हैं तो फिर खरगोश पौधों को नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा ।
2.सफाई की समस्या
दोस्तों यदि आप अपने घर के अंदर खरगोश पालते हैं तो आपको उनकी साफ सफाई पर ध्यान देना ही होगा ।इसके अलावा आप खरगोश फॉर्म चलाते हैं तो भी आपको समय समय पर सफाई करनी होंगी यदि आप ऐसा नहीं करते है तो गंदगी की वजह से भयंकर बीमारियां हो सकती हैं।इसके अलावा कई तरह की गंदगी खरगोश के शरीर से चिपक जाती है।यदि आप उसे अपने घर के अंदर रखते हैं तो उसको समय समय पर नहलाना भी पड़ता है और उसकी देखभाल भी अच्छे से करनी होती है।
3.शिकारी पशुओं का डर
खरगोश के साथ एक यह भी बहुत बड़ी समस्या है।आमतौर पर खरगोश फॉर्म के अंदर जो खरगोश पाले जाते हैं उनको किसी प्रकार का डर नहीं होता है क्योंकि वहां पर उनको पिंजरे के अंदर रखा जाता है लेकिन जो खरगोश घर के अंदर पाले जाते हैं।उनको कुत्ते या बिल्ली का डर बना रहता है।क्योंकि घर के खरगोशों को कुछ समय के लिए घूमने के लिए भी खोला जाता है। ऐसी स्थिति मे कोई दूसरा शिकारी जानवर उनके उपर हमला कर सकता है।
4.खरगोश के बीमारियों की समस्याएं
खरगोश पालन के अंदर एक समस्या है खरगोश के अंदर होने वाली बिमारियां । पिस्सू लगना और फंगस जैसे संक्रमण होना खरगोश मे सबसे आम बात होती है।
लगातार खांसने और छिंकने वाले खरगोशों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए ।इनके अंदर हेजा भी हो सकता है।पिस्सू़ जिन खरगोशों के अंदर लग जाता है तो उनका उपचार तो हो सकता है लेकिन यह अधिक प्रभावित नहीं होता है। ऐसे खरगोश को अन्य खरगोशों के पास नहीं रखना चाहिए ।वरना यह दूसरे खरगोशों के अंदर संक्रमण पैदा कर सकता है।फंगस संक्रमण हो जाने पर खरगोश कान के आस पास खुजली करता है जिससे बाल उतर जाते हैं और वहां पर एक घाव बन जाता है।इन सभी संक्रमणों की समस्या आपको खरगोश पालन के दौरान आ सकती है।यदि आप पहले से तैयारी करके नहीं चल रहे हैं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। कई बार सुनने को आता है कि सक्रमण की वजह से काफी खरगोश मारे जाते हैं।
5. बीमारी से खरगोश पालन बिजनेस मे घाटा
यदि आप खरगोश पालन का बिजनेस कर रहे हैं तो आपको उनकी बीमारी को लेकर सावधान रहना चाहिए । यह आपको बड़ा नुकसान दे सकता है।कई बार जब हमे किसी खरगोश की बीमारी का पता नहीं चल पाता है और ऐसी स्थिति के अंदर बहुत सारे खरगोश संक्रमित हो जाते हैं लेकिन तब तक बहुत देर हो जाती है। इस प्रकार की स्थिति होने पर नुकसान होने का डर रहता है।
6.स्थान की आवश्यकता
खरगोश को पालने के लिए आपके पास स्थान होना बहुत आवश्यक है।यदि आप कहीं पर रूम लेकर रहते हो या फिर आपके घर मे खाली जगह नहीं है तो यह आपके लिए उपयुक्त नहीं होता है। खरगोश को घूमने फिरने के लिए पर्याप्त जगह की आवश्यकता होगी ।बहुत से घर ऐसे होते हैं।जिनके पास जगह होती ही नहीं है तो यदि आपके पास खरगोशों के घूमने फिरने के लिए कोई जगह नहीं है तो आप इनका पालन नहीं कर सकते हैं
7.प्रशिक्षण की आवश्यकता
खरगोश पालन के लिए आपको प्रशीक्षण की आवश्यकता भी होती है।यह उतना सरल नहीं है जितना की आपको बताया जाता है। यदि आप इसके अंदर प्रशिक्षण नहीं लिए हैं तो आप ठीक से खरगोश पालन नहीं कर पाएंगे ।प्रशिक्षण के लिए आपको किसी क्लॉस के अंदर जाने की आवश्यकता नहीं है।वरन आपको अपने आस पास किसी ऐसी जगह को तलास करना है जहां पर खरगोश पाले जाते हों और फिर कुछ समय वहां पर सीखना है। उसके बाद आप अपना खरगोश पालन का बिजनेस कर सकते हो।
खरगोश पालने के फायदे लेख के अंदर हमने कई प्रकार के फायदों के बारे मे जाना यदि आप खरगोश पालन को एक बिजनेस की तरह लेते हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा काम करेगा क्योंकि आजकल बहुत सारे ऐसे लोग हैं ,जो खरगोश का पालन कर अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। यह लेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके बताएं ?