दोस्तों ख्वाब में किसी की शादी देखना का मतलब अलग अलग होता है। यदि आप ख्वाब के अंदर खुद की शादी देखते हैं तो इसका मतलब अलग होता है। और ख्वाब के अंदर किसी और की शादी देखते हैं तो इसका मतलब अलग होता है। आमतौर पर हम ख्वाब मे किसी की शादी कई प्रकार से देख सकते हैं। जैसे बहन की शादी ख्वाब मे देख सकते हैं। या भाई की शादी भी ख्वाब के अंदर देख सकते हैं। इसके अलावा बहन की शादी भी ख्वाब के अंदर देख सकते हैं।
Table of Contents
ख्वाब में किसी की शादी देखना कैसा है शादी सुदा सख्स का निकाह देखना
दोस्तों यदि आप ख्वाब के अंदर किसी शादी सुदा सख्स का निकाह देखते हैं तो इसका सबसे पहला अर्थ यह है कि आपके कारोबार के अंदर बढ़ोतरी होगी । और आप जो भी काम कर रहे हैं उसके अंदर सफलता मिलने कि उम्मीद है। इसके अलावा यह इज्जतदार होने का संकेत देता है। इसके अलावा आपने जिस सख्स को दूसरी शादी करते हुए देखा है। उस के उपर कोई मुश्बित आने का संकेत देता है। वह मुश्बित किसी भी प्रकार की हो सकती है। जैसे घर के अंदर कोई बीमार होना या फिर बिजनेस के अंदर नुकसान होने का डर है। ऐसी स्थिति के अंदर अल्लाह के आगे दुआ करनी चाहिए । क्योंकि वोही हर मुश्बित से बचाने वाले हैं।
ख्वाब मे यदि आप बगैर शादी के निकाह होता देखें तो आपको किसी भी प्रकार का लाभ होने का संकेत है। आपको लाभ कई प्रकार से हो सकता है जैसे कारोबार के अंदर धन मिल सकता है या किसी अन्य प्रकार का लाभ हो सकता है। इसके अलावा अच्छे काम के अंदर आपको शामिल होने का संकेत है।
ख्वाब में किसी और की शादी देखने की ताबीर शादी सुदा औरत का निकाह होते देखना
पिछले बिंदु के अंदर किसी शादी सुदा पुरूष का निकाह होने के ख्वाब के अर्थ के बारे मे हमने जाना था। अब हम यह जानते हैं कि किसी शादी सुदा औरत का निकाह होते देखना कैसा होता है।
ख्वाब मे बिना शादी के निकाह होते देखना यदि आप किसी शादी सुदा महिला का निकाह बिना शादी के होते देखते हैं तो आपको किसी की सहायता हाशिल होने का संकेत होता है। सहायता किसी भी प्रकार की हो सकती है। जैसे किसी काम के अंदर कोई आपकी मदद करेगा । मदद करने वाला कोई भी हो सकता है। संभव है जिस काम को आप नहीं कर पा रहे हैं वह आपको कोई करने मे मदद करेगा ।उसके बाद आप उसे पूरा कर सकेंगे । यह भी संभव है कि कोई आपकी जरूरी आवश्यकता को पूरा करे ।
इसका दूसरा मतलब यह है कि आप बेइज्जती से बच जाएंगे । बेइज्जती काम मतलब है कि आपने कोई ऐसा काम किया है जिसकी वजह से आपको बेइज्जत होना पड़ सकता है। लेकिन आप इससे बच जाएंगे ।
यदि शादी के साथ औरत का निकाह होता देखना यदि औरत का निकाह शादी के साथ देखे तो इसका मतलब यह है कि आप दीनदार होंगे । मतलब आप अपने धर्म का अच्छे से पालन करेंगे और धर्म के नियमों को पूरी तरीके से फोलो करेंगे । इसके अंदर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करेंगे ।
इसके अलावा यह तौबा करने की निशानी भी है। जिसका मतलब है कि आप बुरे कामों को छोड़देंगे और अच्छे कामों को अपनाएंगे । आपके पास कुछ ऐसे काम हैं जिनको आप छोड़ सकते हैं उनसे तौबा करलेंगे ।
इसके अलावा आप के नेक होने की भी यह निशानी है। जिसका मतलब यह है कि आप अपने कदम नेकी की ओर बढ़ाएंगे । आप हर नेक काम को करने की कोशिश करेंगे जिसको करने के लिए खुदा ने आपको भेजा है।
इसके अलावा आपने जिस औरत की शादी देखी है उसकी परेशानियों के अंदर आप खुद शामिल होंगे । हो सकता है आप उसकी परेशानियों को दूर करदें ।
khwab mein kisi ki shadi dekhne ki tabeer किसी गैर शादी सुदा मर्द का निकाह
यदि आप ख्वाब के अंदर किसी गैर शादी सुदा मर्द का निकाह होते देखते हैं तो इस ख्वाब का अलग ही मतलब होता है कि आपके मान सम्मान के अंदर बढ़ोतरी होने वाली है। आपकी अब अधिक लोग कद्र करेंगे और आपको पसंद करेंगे ।
दूसरा इसका यह संकेत होता है कि आपका कारोबार के अंदर मन लगेगा और आप अपने काम को आगे बढ़ाने के बारे मे सोच सकते हैं। अपने बिजनेस के संबंध मे नए निर्णय ले सकते हैं। इसके अलावा बिजनेस के आगे बढ़ने का संकेत है।
इसका एक अर्थ दीनदार होना भी है। जिसका मतलब है कि आप अपने धर्म की शिक्षाओं को अच्छे से ग्रहण करेंगे और सबसे अच्छे धार्मिक व्यक्ति बनने का भी यह एक संकेत है।
इसके अलावा आपको किसी भी प्रकार की खुशी मिल सकती है। खुशी के अंदर आपको वो मिल सकता है। जिसकी आप काफी समय से उम्मीद कर रहे थे । इसके अंदर कई चीजें आ सकती हैं। जिसके अंदर आपको कोई बड़ी सफलता मिल सकती है। याद रखें गैर शादीशुदा सख्स का निकाह देखना या शादी देखना दोनों का एक ही मतलब होता है। किसी गैर शादी सुदा महिला का निकाह और शादी होते देखना
यदि आप किसी गैर शादीसुदा महिला का निकाह होते देखते हैं तो इसका मतलब अलग होता है।
इस प्रकार के सपने का मतलब है कि आपके पास अधिक धन आएगे । आपके धन के अंदर इजाफा होने का संकेत है यह । यदि आप बिजनेस के अंदर काम कर रहे हैं तो बिजनेस मे अधिक मुनाफा हो सकता है। इसके अलावा यदि आप किसी कम्पनी मे काम कर रहे हैं तो आपकी सैलरी बढ़ सकती है।
इस सपने का दूसरा मतलब है गुनाहों से तौबा करना
आप गुनाहों से तौबा करेंगे । मतलब कि आप जो भी काम गलत कर चुके हैं जिनको आपको नहीं करना चाहिए था या जो आप अभी कर रहे हैं आपको वो छोड़ने पड़ सकते हैं।
इसके अलावा यह सपना आपके आर्थिक तंगी के दूर होने की निशानी है। आप जो आर्थिक रूप से काफी परेशान हो रहे हैं ,यह सपना आपके घर की तंगी के दूर होने का संकेत देता है।
ख्वाब मे किसी रिश्तेदार का निकाह होते देखना
यदि आप ख्वाब के अंदर किसी रिश्तेदार का निकाह होते देखते हैं तो इसके दो मतलब होते हैं। यदि बगैर शादी के निकाह देखते हैं तो मुश्किल दूर होने का संकेत है। आपके जीवन के अंदर यदि कई प्रकार की मुश्किल आई हुई हैं। और इस प्रकार का सपना इस बात का संकेत देता है कि यह सब दूर हो जाएंगी ।
इसके अलावा यह दौलत के अंदर इजाफा होने का संकेत देता है। आपकी दौलत मे बढ़ोतरी आपके बिजनेस के काम मे बढ़ोतरी होने या यदि आप नौकरी करते हैं तो उसके अंदर तरक्की हो सकती है। अब आप पहले की तुलना मे अधिक सक्सेस रेट तक पहुंच सकते हैं।
यदि आप अपने रिश्तेदार का निकाह शादी के साथ देखते हैं तो यह रंजोगम पाने की ओर संकेत देता है। जैसे कि आपको कोई कष्ट हो सकता है या किसी भी प्रकार का दुख हो सकता है।
ख्वाब मे किसी दोस्त का निकाह और शादी देखना
यदि आप किसी दोस्त या सहेली का निकाह देखते हैं या निकाह के साथ शादी देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके कष्ट जो आपको काफी दिनों से परेशान कर रहे थे वे दूर हो जाएंगे । मतलब आपकी समस्याएं अब खत्म होने का संकेत यह देता है।
आपके ओहदे के अंदर इजाफा होने का भी यह संकेत देता है। मतलब की आप जिस पद पर काम कर रहे हैं । अब आपका पद बड़ा हो सकता है। और आपको अधिक मान सम्मान और पैसा मिल सकता है।
इसका एक मतलब यह भी है कि आप अधिक चैन और सकून भी प्राप्त करेंगे । संभव है आप अभी तक इतने अधिक चैन सकून मे नहीं हैं। लेकिन यह ख्वाब इस बात का संकेत है कि आप अब अधिक शांति से और सकून से रहेंगे ।
और आपने जिसकी शादी का सपना देखा है। यह सपना उसके परेशान होने का संकेत भी है। मतलब रियल के अंदर आपका रिश्तेदार किसी बात को लेकर परेशान हो सकता है।हालांकि इस बारे मे आपका रिश्तेदार बेहतर ढंग से जानता है।
ख्वाब मे अपनी बहन या भाई का निकाह होते देखना
यदि आप ख्वाब के अंदर अपने बहन या भाई का निकाह होते देखते हैं या शादी देखते हैं तो यह कई अर्थों की ओर संकेत करता है।
आपके बिगड़े काम बनने वाले हैं। यह ख्वाब इस बात का संकेत देता है कि आपके जो काम बिगड़ चुके हैं। या जो बीच मे किसी वजह से अटक चुके हैं। वे पूरा होने का संकेत देता है।
खुशखबरी पाने का भी इसमे संकेत है। आपको कहीं से कोई खुशखबरी मिल सकती है। जैसे की आपका रूका हुआ धन आ सकता है। या आपकी कोई मनोकामना पूरी हो सकती है। जैसे हर मुस्लमान की तमन्ना होती है हज यात्रा वह पूरी हो सकती है।या फिर कोई अन्य खुशखबरी मिल सकती है।
धन के अंदर इजाफा होने का संकेत
इस प्रकार के ख्वाब का एक संकेत यह भी है कि आपके पास जो धन है उसके अंदर इजाफा हो सकता है। आपको किसी भी तरह से फायदा हो सकता है।
इन सबके अलावा इसका एक नकारात्मक संकेत यह भी है कि आपने जिसकी शादी देखी है उसके और अपने परेशान होने का संकेत भी है। मतलब कि आप किसी बात को लेकर परेशान हो सकते हैं।
ख्वाब में किसी की शादी देखना का मतलब अलग अलग होता है। तो सबसे बड़ी समस्या यहां पर आती है कि आपके लिए कौनसा अर्थ लागू होता तो इसका पता करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अर्थ के आधार पर खुद का विश्लेषण करें और आपके उपर जो भी अर्थ सटीक बैठे उसको लागू करें ।
ख्वाब मे मुर्दे को कफन मे देखने का फल क्या होता है ?
ख्वाब में जिंदा को मुर्दा देखने का अर्थ और मतलब
ख्वाब में मुर्दे को जिंदा देखना seeing the dead alive
This post was last modified on April 3, 2020
View Comments (1)
Mene sapne me dekha ki meri shadi meri hi sagi behan se ho gyi h ....pls mujhe iski tabeer batao ..