khwab mein murda baap ko dekhna के अलग अलग मतलब होते हैं। ख्वाब के अंदर अपने बाप को देखने की स्थिति पर निर्भर करता है कि आपने किस तरह से ख्वाब देखा है। आमतौर पर ख्वाब के अंदर यदि अपने मुर्दा बाप को देखा है और वह आपको कुछ दे रहे हैं तो यह एक अच्छी निशानी मानी जाती है। इसी तरीके से यदि वे आप से कुछ मांग रहे हैं तो यह अच्छा नहीं माना जाता है।
एक मोहतरमा ने अपने ख्वाब का उल्लेख करते हुए लिखा कि उसने देखा कि उसका बाप एक बड़े तख्त के उपर बैठा हुआ है और वह धरती जैसी जगह नहीं है। वह धरती से बहुत दूर कोई जगह है और क्या जगह इसके बारे मे उसे नहीं पता लेकिन वह इतनी सुंदर है कि उसके बारे मे कुछ भी ब्यां नहीं किया जा सकता है। कुल मिलाकर उसने बाद मे यही अनुमान लगाया कि उसके बाप को जन्नत के अंदर जगह मिल गई है।
Table of Contents
khwab mein murda baap ko dekhna
ख्वाब के अंदर मुर्दा बाप को देखने के कई सारे मतलब होते हैं। यदि आपने ख्वाब के अंदर अपने मुर्दा बाप को देखा है तो इसके निम्न लिखित मतलब हो सकते हैं।
उम्र लंबी होने का संकेत …… यदि आपने ख्वाब के अंदर अपने मुर्दा बाप को देखा है तो यह आपकी उम्र का लंबी होने का संकेत है। जिसका मतलब यह है कि आप पहले की तुलना मे अधिक साल तक जिंदा रहेंगे । यह आपके लिए एक अच्छा संकेत है।
गम से निजात मिलना …. ख्वाब के अंदर अपने मुर्दा बाप को देखने का मतलब यह भी हो सकता है कि आपके पास कोई गम है और उसकी वजह से आप परेशान हो रहे हैं तो अब वह गम आपका दूर होने वाला है। आपको किसी प्रकार की परेशानी हो सकती है । उसके दूर होने का समय अब आ गया है।
कर्ज से छूटकारा मिलेगा ….. अपने ख्वाब के अंदर मुर्दो बाप को देखने का मतलब यह है कि आपके उपर जो कर्ज है। उससे आपको छूटकारा मिल जाएगा ।कर्ज की समस्या से आप परेशान हैं तो संभव है यह संकेत आपके लिए ही हो ।
सेहतमंद होंगे ……सेहत की समस्या बहुत बड़ी होती है।यदि आप किसी बीमारी के चपेट मे हैं तो अब आपको इसके उपर ज्यादा सोचविचार करने की आवश्यकता नहीं है। आपकी बीमारी दूर हो जाएगी और आप हेल्थी हो जाएंगे ।
ख्वाब मे मुर्दा बाप को जिंदा देखना khwab mein murda baap ko zinda dekhna
कुछ लोग ख्वाब के अंदर अपने मुर्दो बाप को जिंदा भी देखते हैं। इस प्रकार का ख्वाब बुरा नहीं होता है। यह काफी अच्छा ख्वाब होता है। इसके निम्न लिखित मतलब होते हैं।
ख्वाब मे मुर्दा बाप को जिंदा देखने का मतलब यह है कि आपको किसी भी प्रकार की खुशी मिल सकती है।जैसे जिस काम को लेकर आप काफी ज्यादा ,खुश हो सकते हैं। वह काम आपका पूरा हो सकता है या आपको कहीं से अच्छी खबर हाथ लग सकती है।
गुमसुदा दौलत और माल मिलेगा । दोस्तों इसका यह भी मतलब है।यदि आपका धन कहीं पर अटक गया है और वापस नहीं आ रहा है या आपकी दौलत गुम हो गई है तो यह सपना एक अच्छा संकेत हो सकता है। यह उसके वापस आने का संकेत देता है।आपका डूबा हुआ पैसा मिलने के चांस हैं।
इज्जत हाशिल होने का संकेत भी यह माना जाता है।मतलब अब आपको पहले की तुलना मे अधिक समाज और परिवार के अंदर इज्जत मिलेगी ।
यह सपना खुश किस्मत होने का संकेत भी देता है।अब आपकी किस्मत के ताले खुलने वाले हैं। और आपको नए नए फायदे मिलने वाले हैं। आपकी सफलता के लिए दरवाजे खुल चुके हैं।
ख्वाब मे मुर्दा बाप से चीज लेनें और मिलना
यदि आप ख्वाब के अंदर देखते हैं कि आप अपने मुर्दा बाप से मिल रहे हैं या वे आपको कोई चीज दे रहे हैं। जिसके अंदर कुछ भी दे सकते हैं। यह बताता है कि आपकी इच्छाएं बहुत ही जल्द ही पूरी होने वाली हैं।
इसके अलावा यह ख्वाब इस बात का भी संकेत देता है कि आपको दौलत बेसुमार मिलने वाली है। यदि आपके ख्वाब मे आपको पैसा दिया गया है तो यह पुख्ता है कि आपको अपार धन दौलत मिलने की संभावना है।
इन सबके अलावा खैरो बरकत मिलने का संकेत भी है।जिसका मतलब यह है कि आपके घर के अंदर किसी चीज की कमी नहीं होगी हर जगह पर आपको सब कुछ मिलेगा आपके भाग्य खुल जाने का संकेत है।
ख्वाब मे मुर्दा बाप को कुछ देना या मुर्दा बाप का कुछ मांगना
यदि आप ख्वाब के अंदर अपने मुर्दा बाप को कुछ दे रहे हैं तो यह एक अच्छा ख्वाब नहीं माना जाता है।या आपका मुर्दा बाप आप से कुछ मांग रहा है तो यह भी नुकसान होने का संकेत है। यह आपके उपर परेशानी आने का संकेत देता है। परेशानी किसी भी प्रकार की हो सकती है। जैसे धार्मिक परेशानी या फिर किसी आर्थिक परेशानी का यह संकेत हो सकती है।
ख्वाब मे अपने मुर्दा बाप से बातें करना
दोस्तों यदि आप ख्वाब के अंदर अपने मुर्दा बाप से बातें करते हैं तो यह एक सकारात्मक संकेत वाला सपना माना जाता है।इसका अर्थ यह भी हो सकता है कि आप अपने बाप को याद कर रहे हैं। इसके अलावा यह नौकरी मिलने और धन मिलने का संकेत होता है। इसके अलावा आपको ऐशोआराम मिलने का संकेत यह देता है।
मुर्दा बाप को जिंदा घूमते हुए देखना
यदि आप अपने ख्वाब के अंदर अपने बाप को जिंदा देखते हैं तो उसके कई सारे मतलब होते हैं। सबसे पहला मतलब तो यह हो सकता है कि आपकी किसी तरह की समस्या का हल आपको मिल सकता है।
ख्वाब के अंदर मुर्दा बाप के लिए मातम करना
यदि आप ख्वाब के अंदर देखते हैं कि आपका बाप मर चुका है और आप इसके उपर मातम कर रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आपको जल्दी ही कोई खुशखबरी मिलने वाली है। आपको कोई ऐसी सूचना मिल सकती है। जिसको सुनकर आप खुश हो सकते हैं। इसके अलावा यह ख्वाब आपके जीवन के अंदर मौजूद गम के दूर होने का संकेत भी देता है। यह आपकी उन परेशानियों के दूर होने का संकेत देता है जो आपको दुखी करके रखती हैं।
ख्वाब के अंदर मुर्दा बाप के साथ खुद को देखना
यदि आप ख्वाब के अंदर अपने मुर्दा बाप के साथ को कुछ करते हुए देखते हैं। जैसे सोते हुए तो इस प्रकार का ख्वाब इस बात का संकेत देता है कि आपकी उम्र लंबी होने वाली है। यह ख्वाब सकारात्मक फल देने वाला होता है।
ख्वाब मे मुर्दा बाप के द्वारा कुछ कहना
यदि ख्वाब के अंदर आपको मुर्दा बाप कुछ कहता है तो ख्वाब देखने वाले को इसके उपर अमल करना चाहिए । मतलब कि यदि ख्वाब के अंदर मुर्दा बाप कोई महत्वपूर्ण सूचना बता सकता है। अक्सर मुर्दा लोग कई बार ऐसी बात बताते हैं ,जो जिंदा लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होती है।
ख्वाब मे मुर्दा बाप को हंसना और मुस्कुराते देखना
ख्वाब के अंदर मुर्दा बाप को हंसते हुए देखना और मुस्कुराते हुए देखना । काफी अच्छा सपना माना जाता है। जिसका मतलब है कि आपको कोई खुशी मिलने वाली है। यानि आपको कहीं से खुश होने का समाचार मिलेगा । इसके अलावा यह रात पाने और आपकी दिल की मुराद पूरी होने का संकेत देता है।मतलब कि आप दिल से जो काम होने की इच्छा कर रहे थे वह काम अब होने का समय आ चुका है।
ख्वाब के अंदर मुर्दा बाप के साथ खाना खाना
यदि आप देखते हैं कि आप कहीं पर या घर के अंदर अपने मुर्दा बाप के साथ खाना खा रहे हैं तो यह ख्वाब एक अच्छा संकेत माना जाता है। यह आपको ऐशोआराम मिलने का संकेत है। इसके अलावा आपको धन भी मिलने का संकेत है। और जिस दुख और दर्द के अंदर आप जी रहे थे उसके दूर होने का संकेत यह देता है।
मुर्दा बाप को दुखी देखना और उदास देखना
ख्वाब के अंदर यदि आप देखते हैं कि मुर्दा बाप कहीं पर दुखी है या वह बहुत ही बैचेन नजर आ रहा है तो इस प्रकार का ख्वाब नकारात्मक संकेत वाला होता है। यह संकेत देता है कि आपको कहीं से दुख का समाचार मिल सकता है। या आप दुखी हो सकते हैं। यह घबराहट मिलने का संकेत देता है।
मुर्द बाप को रोते हुए देखना khwab mein murda baap ko bimar dekhna
यदि आप मुर्दे बाप को ख्वाब के अंदर रोते हुए देखते हैं तो यह ख्वाब अच्छा नहीं माना जाता है। इसका मतलब यह है कि आपके घर या परिवार के अंदर किसी की मौत हो सकती है। यह किसी बड़ी मुश्बित आने की निशानी है।
ख्वाब मे मुर्दा बाप के साथ सफर करते देखना
दोस्तों यदि आप ख्वाब के अंदर अपने मुर्दा बाप के साथ सफर करते हुए देखते हैं तो इसके दो मतलब हो सकते हैं। यदि ख्वाब के अंदर आप देखते हैं कि आप अपने मुर्दा बाप के साथ किसी भी अनजान जगह की ओर जा रहे हैं तो यह आपके उपर किसी भी प्रकार की आफत आने का संकेत देता है। इसके अलावा यदि आप ख्वाब मे यह देखते हैं कि आप अपने मुर्दे बाप के साथ किसी जानकार जगह जा रहे हैं तो यह बताता है कि आपकी सारी मुश्किल दूर होने का संकेत देता है।
मुर्दा बाप से गले मिलना
यदि आप ख्वाब मे अपने बाप के साथ गले मिलते हैं तो यह ख्वाब आपके लिए अच्छा है। यह संकेत देता है कि आप लंबी उम्र जिंदा रहेंगे । यह आपकी उम्र बढ़ने की ओर संकेत देता है।
ख्वाब मे अपने बाप के सपने आने के कुछ खास मनोवैज्ञानिक कारण
दोस्तों किसी भी ख्वाब की व्याख्या एक तरीके से नहीं की जा सकती है।हर ख्वाब का अपना अर्थ होता है और कुछ ख्वाब विशेष अर्थ लिए होते हैं। जिनके सही अर्थ को जानना काफी कठिन होता है।
ख्वाब के अंदर अपने बाप को सपने मे देखना तब अधिक होता है जब उनकी मौत होती है। हर इंसान के साथ हमारी यादे जुड़ी हुई होती है। और अचानक से वे खत्म हो जाते हैं तो उसके बाद हम उनके बारे मे बार बार सोचते हैं। इसी वजह से सपनों के अंदर भी वेही चीजे आती हैं। यदि आपने गौर किया होगा कि आप दिन मे जैसा करते हैं रात के अंदर वैसे ही सपने भी देखते हैं।
कई बार हमारे जीवन के अंदर कुछ समस्याएं चल रही होती हैं। और हमे नहीं पता होता है कि हम इन समस्याओं का किस प्रकार से मुकाबला कर सकते हैं। लेकिन हम जानते हैं कि यदि हमारे पिताजी आज होते तो यह सब नहीं होता है। कुल मिलाकर उनके अंदर हम हल तलासने की कोशिश करते हैं। इस वजह से भी हम इस तरह के सपने हमे आते हैं।
इसके अलावा यदि आपको कोई उस निर्णय लेने को फोर्स करता है जिसको आप पसंद नहीं करते हो तो ऐसी स्थिति के अंदर आप सपने मे अपने मुर्दा बाप को देख सकते हैं । यह आपकी ना पसंद की स्थिति को व्यक्ति करता है।
अपने पिता के साथ अतीत के अनसुलझे मुद्दे की वजह से भी आपको इस प्रकार के ख्वाब या सपने आ सकते हैं। आमतौर पर यदि आपको अपने पिता को लेकर कोई समस्या होती है जिसको आप उनसे जीते जी सुलझा नहीं पाए थे तो आप उनको सपनों के अंदर देख सकते हैं।हालांकि इस प्रकार की समस्याओं को आप अब नहीं सुलझा सकते हैं क्योंकि अब आपके पिताजी इस दुनिया के अंदर नहीं रहे हैं।
ख्वाब मे अपने मुर्दा पिता के साथ लड़ना
यदि आप ख्वाब के अंदर अपने मुर्दा पिता के साथ झगड़ा कर रहे हैं तो यह संकेत देता है कि आपके जीवन के अंदर संघर्ष आ सकता है आपको इससे लड़ने की आवश्यकता है। और सही निर्णय लेने की आवश्यकता है।
ख्वाब मे अपने मुर्दा पिता के साथ शानदार पल बिताना
यदि आप ख्वाब के अंदर देखते हैं कि आप अपने मुर्दा पिता के साथ शानदार पल बीता रहे हैं तो यह ख्वाब कहता है कि आपके साथ अच्छा है। आप अंत में अच्छे निर्णय ले रहे हैं और परिणाम आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाल रहे हैं।इसके अलावा आप यह उम्मीद भी कर रहे हैं कि काश किसी खुशी का जश्न मनाने मे आपके पिता आपके साथ होते ।
अपने मुर्दा पिता की आलोचना करना ख्वाब मे
इसका मतलब यह हो सकता है कि आप अपने जीवन के अंदर अपने बॉस को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। या किसी ऐेसे व्यक्ति को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं जिसको प्रभावित करना आसान नहीं है।
मुर्दे पिता को मुस्कुराते देखना
यदि आप देखते हैं कि ख्वाब मे आपके पिता मुस्कुरा रहे हैं तो यह अर्थ है कि आप चीजे सकारात्मक कर रहे हैं और अपने निणर्य से आश्वस्त हैं। आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है ।
khwab mein murda baap ko dekhna लेख के अंदर हमने यह जाना कि ख्वाब मे मुर्दे बाप को देखने का मतलब क्या होता है। इसके अलावा इस प्रकार के सपने के मनौवेज्ञानिक पहलू पर भी चर्चा की ।
ख्वाब में किसी की शादी देखना khwab mein kisi ki shadi dekhne ki tabeer
ख्वाब मे मुर्दे को कफन मे देखने का फल क्या होता है ?
ख्वाब में जिंदा को मुर्दा देखने का अर्थ और मतलब