कीड़े-मकोड़े मारने की दवा के बारे मे हम बात करेंगे।कीड़े मकोड़े सभी आर्थ्रोपोड्स हैं, जिनका अर्थ है कि उनके शरीर खंडों में विभाजित होते हैं। वे सभी छह पैर भी रखते हैं, और कुछ मामलों में, पंख और एंटीना भी होते हैं। असल मे कीड़े मकोड़ें काफी छोटे जीव होते हैं। खेतों के अंदर तो यह होते ही हैं। लेकिन घरों के अंदर भी यह काफी अधिक होते हैं। घरों के अंदर इनका होना काफी डेंजर साबित होता है। जैसे कि हम अपनी ही बात करें , तो हमारे घर के अंदर हम हर वक्त कीड़े मकोड़ों को मारने की दवाओं का प्रयोग करते रहते हैं। लेकिन उसके बाद भी यह हमारे घर से बाहर जाते नहीं हैं। इसकी एक वजह यह भी है
, कि इनकी जो प्रजनन दर है। वह काफी अधिक होती है। और इसकी वजह से इनकी संख्या के अंदर बढ़ोतरी होने मे बहुत ही कम समय लगता है। और यह इतनी तेजी से बढ़ते हैं। कि इसके बारे मे आप सोच भी नहीं सकते है। और जब यह कीड़े मकोड़े घर के अंदर बहुत अधिक परेशान करने लग जाते हैं , तो फिर हमको इनसे छुटकारा प्राप्त करने के उपायों के उपर काम करना होगा । कीड़े मकोड़ों को मारने की दवा के बारे मे हम आपको यहां पर बता रहे हैं। और उम्मीद करते हैं , कि आपको यह सब पसंद आएगा । यदि आपके मन मे कोई सवाल है तो आप लेख के अंत मे कमेंट करके बता सकते हैं।
Table of Contents
Bugnil हर्बल
यह एक प्रकार की दवा है , जिसका प्रयोग चींटियों, सफेद चींटियों, तिलचट्टे, बेडबग, छिपकली, मक्खियों, मकड़ी कीड़े आदि को मारने के लिए किया जाता है। यह एक तरह का हर्बल प्रोडेक्ट होने की वजह से किसी इंसान और जानवर को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाता है।अस्पतालों, स्कूलों, घरों, रेस्तरां, खाद्य प्रतिष्ठानों, बेकरी और वाहनों आदि के अंदर आप इसका प्रयोग कर सकते हैं। यदि आप इसको खरीदना चाहते हैं , तो आपको यह अमेजन पर बहुत ही आसानी से मिल जाएगा। और यदि आपको इसका उपयोग करने का तरीका नहीं मालूम है , तो आपको इसी प्रोडेक्ट के उपर इसके उपयोग करने के तरीके के बारे मे भी जानकारी मिल जाएगी ।
Herbal Strategi JustOut
Herbal Strategi JustOut भी एक प्रकार का हर्बल प्रोडेक्ट होता है , जोकि आपके घर के अंदर कीड़े और मकोड़े को भगाने के लिए काफी अधिक काम आता है। यह अलग अलग पैकेज के अंदर आता है , और आप इसको अपनी जरूरत के अनुसार खरीद सकते हैं। इसकी मात्रा के आधार पर इसकी प्राइस अलग अलग हो सकती है। लेमनग्रास, सीडरवुड ऑयल और नीम के तेल जैसे पौधे-आधारित आवश्यक तेलों से बना है। और यह कीड़े मकोड़ों के लिए काफी अधिक नुकसानदायी होता है।यह आपके घर मे चींटियों से मुक्त रखने मे मदद करता है। बच्चों और पालतू जानवरों के लिए यह किसी तरह से नुकसानदायी नहीं है।
इसके अलावा इसके अंदर जो गंध आती है , वह कोई बेकार गंध नहीं है। वरन वह एक अच्छी गंध है , जोकि आपको काफी सुखदायी एहसास देती है। और आपके घर से कीड़े मकोड़ों को बाहर रखने मे काफी हद तक मदद करती है।
यदि आप इसको खरीदना चाहते हैं , तो अमेजन से खरीद सकते हैं। और यदि इसके यूजर रिव्यू के बारे मे बात करें , तो आपको इसका अच्छा यूजर रिव्यू मिल जाएगा । बाकि आप खुद खरीदते वक्त इसके यूजर रिव्यू के बारे मे चैक कर सकते हैं।
MosQuick
MosQuick भी एक प्रकार का खास तरह का प्रोडेक्ट होता है।प्राकृतिक मच्छर से बचाने वाली क्रीम स्प्रे सिट्रोनेला, लेमनग्रास, नीलगिरी, पालमारोसा और नीम का तेल आदि से मिलकर यह बना होता है। आप इस तेल को पानी के साथ यूज कर सकते हैं। और वहां वहां पर इसको यूज कर सकते हैं। जिस स्थान पर कीड़े और मकोड़े आने का चांस काफी हद तक बना रहता है। MosQuick का मतलब भी यही है , कि यह आपको काफी आसानी से कीड़ों को मारने के लिए प्रयोग किया जाता है।आप इसका प्रयोग करके देखें । यदि आपको यह अच्छा लगता है। या काम करता है , तो फिर आप इसका प्रयोग करने के लिए जारी रह सकते हैं। नहीं तो इसकी कोई भी जरूरत नहीं है।
Pai’s Natural Home सामान्य कीट नियंत्रण स्प्रे
Pai’s Natural Home सामान्य कीट नियंत्रण स्प्रे काफी अच्छा स्प्रे है। और यदि आप इसको खरीदना चाहते हैं , तो अमेजन से खरीद सकते हैं। इसकी खास बात यह है , कि यह नैचुरल स्प्रे है। और काफी उपयोगी भी है।ऑल इन 1 ऑर्गेनिक फॉर्मूला: रोच, मच्छर, मकड़ियों, चींटियों, पिस्सू, इयरविग, स्टिंक बग्स, स्पाइडर माइट्स, टेंट कैटरपिलर जैसे सभी तरह के कीड़े और मकोड़ों को नियंत्रित करता है। और इनको आपके घर से दूर रखने का काम करता है।
यह स्प्रे पर्यावरण के लिए पूरी तरह से अनुकूल है। और आपके लिए भी काफी अधिक सुरक्षित है। बच्चो व पालतू जानवरों को किसी भी तरह का नुकसान पैदा नहीं करता है।
इसका उपयोग घरों, कॉर्पोरेट कार्यालयों, स्कूलों, मॉल और अस्पतालों के अंदर आप इसका प्रयोग कर सकते हैं। और इसको रिजेल्ट को देख सकते हैं। यदि आप इसके रिजेल्ट को पसंद करते हैं । मतलब आपको यह लगता है , कि यह काम कर रहा है , तो आप इसका प्रयोग करना आगे भी जारी रख सकते हैं। नहीं तो आप दूसरे कीड़े मकोड़े मारने की दवा का प्रयोग कर सकते हैं।
Pidilite टर्मिनेटर इको-फ्रेंडली दीमक किलर
Pidilite टर्मिनेटर इको-फ्रेंडली दीमक किलर कीड़ों और मकोड़ों को मारने के लिए एक बहुत ही अच्छा प्रोडेक्ट है। जिसका यूज आप कर सकते हैं।इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि यह दीमक को समाप्त करने मे काफी अधिक उपयोगी होता है। यदि लकड़ी को दीमक लग गई है , तो यह उसके लिए बहुत ही अधिक उपयोगी हो जाता है।प्रोडक्ट बड़े घरों और कार्यालयों के लिए बेहद सुविधाजनक है और उपयोग के अनुसार अलग-अलग पैक में उपलब्ध है। और इसको ठंडी वह सुखीद जगह पर स्टोर करना चाहिए । यदि फर्निचर के अंदर दीमक लग गया है , तो आप इस प्रोडेक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। और दीमक को हटा सकते हैं।
यह आपको 300 रूपये के आस पास मिल जाएगा । यदि आप इसका यूजर रिव्यू देखेंगे तो आपको यह पता चलेगा कि इसका यूजर रिव्यू काफी अच्छा है। और यूज करना भी इसको काफी आसान है। हर प्रोडेक्ट को खरीदने से पहले उसका यूजर रिव्यू देखना बहुत अधिक जरूरी होता है।
Pestly 500 M कीड़े मकोड़े मार ने के लिए
Pestly 500 M भी एक प्रकार की दवा होती है , जोकि आपके घर मे कीड़े और मकोड़े को मारने मे काफी अधिक उपयोगी होता है।कॉकरोच, स्पाइडर, डस्ट माइट, बेडबग्स, चींटियों, दीमक आदि को भगाने के लिए आप इसका प्रयोग किया जाता है।इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है , कि यह हर्बल उत्पाद है। और पूरी तरह से नैचुरल है। यह आपके घर को पूरी तरह से अच्छी सुरक्षा प्रदान करने का काम करता है।यह पूरी तरह से सुरक्षित है। और यदि आप इसका प्रयोग करते हैं , तो फिर आपको इसकी मदद से अच्छा रिजेल्ट मिल सकता है।और यह उतना अधिक महंगा भी नहीं है। यदि आप इसको खरीदना चाहते हैं , तो फिर आप इसको अमेजन से खरीद सकते हैं। यह आपको आसानी से मिल जाएगा ।
No-P क्रॉलिंग कीट खूनी स्प्रे – 425ml
No-P क्रॉलिंग कीट खूनी स्प्रे – 425ml कीड़े और मकोड़ों को मारने के लिए काफी अच्छी तरह से प्रयोग किया जाता है।घरेलू एयरोसोल कीटनाशक | तुरंत कॉकरोच, बेड कीड़े, चींटियों, मकड़ियों, दीमक, छिपकली, कीड़े को यह मारने का काम करता है।अपने घर/कार्यालय के सभी छिपे हुए अंधेरे दरारों और कोनों में स्प्रे करें, जैसे कि रसोई अलमारियाँ, सिंक के अंदर, कूड़ेदान के पास आप इसको स्प्रे कर सकते हैं। और आपके लिए यह काफी अच्छी चीज है। यदि आप इसका रिव्यू देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह काफी अच्छी तरह से काम करता है। और कीड़े मकोड़ों को भगाने मे काफी अच्छा साबित हो सकता है।
Jallad Liquid शक्तिशाली कीट खूनी मजबूत घरेलू कीटनाशक
यह भी एक अच्छा कीट नियंत्रक है। जिसका उपयोग आप कर सकते हैं।इसका यदि आपको प्रयोग करना है , तो इसको आपको मिट्टी के तेल के अंदर मिलाना होगा । और उसके बाद आप इसका प्रयोग कर सकते हैं।लेकिन आपको इसको बच्चों से दूर रखना चाहिए । वरना यह उनके लिए हानिकारक हो सकता है। इसके अलावा पालतू जानवरों के लिए भी नुकसानदायी हो सकता है।यदि आप इसको खरीदना चाहते हैं ,तो अमेजन से खरीद सकते हैं। यह आपको काफी आसानी से मिल जाएगा । बाकि आप इसका यूजर रिव्यू एक बार देखें । और उसके बाद ही उपयोग करना सीखें।
अब तक हमने यह जाना कि किस तरह से आप दवाओं की मदद से कीड़े मकोड़ों को भगा सकते हैं। या उनको मार सकते हैं। अब हम आपको यह बताने का प्रयास करते हैं , कि आपके पास बहुत सारे घरेलू तरीके भी होते हैं। और उसकी मदद से भी आप कीड़े मकोड़ों को मार सकते हैं। या फिर आप उनको भगा सकते हैं। तो आइए जानते हैं। कीड़े मकोड़ों को मारने की दवाओं के बारे मे जिनको आप घर पर बना सकते हैं।और उसके बाद उनका प्रयोग कर सकते हैं।
नीम के तेल का प्रयोग करना
दोस्तों नीम के अंदर कीड़ों और मकोड़ों को मारने का गुण होता है। यदि आप नीम के तेल का प्रयोग करते हैं , तो उसकी मदद से आप कीड़ों और मकोड़ों को बहुत ही आसानी से मार सकते हैं। इसके लिए आपको नीम के तेल को पानी के अंदर मिलाना होगा । और उसके बाद इसको उन स्थानों पर छिड़क देना होगा । जिस स्थानों पर कीड़े आते हैं। इसके प्रभाव से वहां पर कीड़े आने बंद हो जाएंगे।
नींबू और बैकिंग सोड़ा का प्रयोग
यदि आपके घर के अंदर बहुत अधिक कीड़े और मकोड़े आते हैं , तो नींबू का रस और बैकिंग सोड़ा आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद हो सकता है। इन दोनों को आपको आपस मे मिलाना होगा । और उसके बाद एक स्प्रे बोटल के अंदर इनको भर देना है। बस फिर आप इसको उन उन स्थानों पर छिड़क सकते हैं। जिन स्थानों पर कीड़े आने की संभावनाएं काफी अधिक होती है।
इसकी वजह से कीड़े मरेंगे तो नहीं लेकिन आपके घर से भाग जरूर ही जाएंगे । यह एक अच्छा तरीका है। जिसका प्रयोग आप कर सकते हैं।
रात को घर की लाइट को बंद रखें
अक्सर हम लोग क्या करते हैं कि रात को अपने घर के बाहर मकान के पास लाइट को आन करके रख देते हैं। और लाइट को देखने के बाद वहां पर कीड़े मकोड़े आना शूरू कर देते हैं। जोकि बाहर रहते हैं। इसलिए रात को अपने घर के मकान के पास लगी लाइट को बंद कर देना चाहिए । यदि आपको अपने गार्डन पर लाइट की जरूरत है , तो वहां पर आपको एक अलग ही तरह की लाइट को लगाना चाहिए ।
काली मिर्च का प्रयोग होता है फायदेमंद
दोस्तों काली मिर्च का प्रयोग भी आप कीड़े को मारने के लिए कर सकते हैं। यह कीड़े मकोड़ों के लिए काफी अधिक डेंजर होता है। काली मिर्च को सबसे पहले आपको एक जगह पर पीस लेना होगा । और उसके बाद उसको आपको एक पानी के साथ मिक्स करना है। फिर एक स्प्रे बोटल के अंदर भर लेना है। अब जिस भी स्थान पर कीड़े आदि आते हैं। आपको वहां पर उनका छिड़काव कर देना है। ऐसा करने से कीड़े मकोड़े वहां से भागना शूरू कर देंगे।
अपने घर मे भोजन के टुकड़ों को ना बिखेरें
यदि आपके घर मे काफी अधिक कीड़े मकोड़े आते हैं , तो फिर आपको इस बात का भी जरूर ही ध्यान रखना चाहिए । कि आप अपने घर मे भोजन के टुकड़ों को इधर उधर नहीं बिखेरना चाहिए । यह बहुत ही अधिक जरूरी होता है। यदि आपके घर मे भोजन के टुकड़े इधर उधर बिखरे रहेंगे , तो फिर यह कीड़ों को आकर्षित करेंगे। इसलिए खाना वैगरह खाने के बाद उस स्थान को अच्छी तरह से आपको साफ कर देना चाहिए ।
अपने घर के आस पास कचरे को दूर रखें
यदि आप अपने घर के आस पास कचरों को डालकर रखते हैं , तो फिर आपको चाहिए कि आप उसको अपने घर से दूर करें । यह बहुत ही अधिक जरूरी होता है। क्योंकि कचरे के आस पास कीड़ों और मकोड़ों को पनपने से रोकना आसान नहीं होता है। तो बेहतर यही होगा कि कचरे को अपने घर से दूर रखें। ताकि कीड़े मकोड़े आपके घर के अंदरद ना रह सके ।
घर मे गूगल या लोबान की धूनी दे
दोस्तों यदि आपके घर के अंदर बहुत अधिक कीड़े मकोड़े आते हैं , तो फिर आप यह उपाय कर सकते हैं । आपको अपने घर के अंदर गूगल और लोबान की धूनी रोजाना देते रहना होगा । माना जाता है। कि इसका प्रयोग करने से घर के अंदर कीड़े मकोड़े नहीं आते हैं। यह उपाय आप कर सकते हैं। जिससे कि आपको काफी अधिक फायदा देखने को मिलेगा ।बाकि रही बात गूगल और लोबान की तो यह हमारे घर के अंदर मिल जाएगी । यदि आपके घर मे नहीं मिलती है , तो उसके बाद आप बाजार से खरीद सकते हैं।
बेबी पाउडर छिड़ककर आप कीड़े मकोड़ों को दूर कर सकते हैं
जिन स्थानों पर कीड़े मकोड़े आते हैं , उन स्थानों पर आपक बेबी पाउडर को भी छिड़क सकते हैं। बेबी पाउडर के अंदर भी कई तरह के खास गुण आते हैं , जोकि कीड़े मकोड़ों को भगाने मे काफी हद तक मदद करने का काम करते हैं। यह एक घरेलू तरीका है। और इससे आपके घर के अंदर कीड़े मकोड़े कभी भी नहीं आ पाएंगे।
फिनायल का प्रयोग करना होता है फायदेमंद
यदि आपके घर के अंदर कीड़े मकोड़े आ रहे हैं । तो फिर आप फिनायल का प्रयोग कर सकते हैं। यह काफी अधिक उपयोगी होती है। फिनायल की मदद से आप अपने घर के कीड़े मकोड़ों को दूर कर सकते हैं। आप जिस भी पौछा का प्रयोग करते हैं , उसके अंदर थोड़ी सी सफेद फिनायल को मिलायें । और उसके बाद उसका पौछा रोजाना लगाएं । ऐसा करने से आपके घर के अंदर कीड़े और मकोड़े नहीं आएंगे । यह प्रयोग आप ट्राई कर सकते हैं।
सफेद सिरका का प्रयोग करना होता है फायदेमंद
दोस्तों यदि आपके घर मे काफी अधिक कीड़े मकोड़े आ चुके हैं , तो इसके लिए सफेद सिरका भी काफी अधिक फायदेमंद होता है। सफेद सिरके को आपको पैछा के अंदर मिलाना है। और उसके बाद उसकी मदद से आपको पैछा वैगरह लगा देना होगा । रोजाना यदि आप पौछा लगाते हैं , तो फिर आपके घर के अंदर कीड़े मकोड़े आना अपने आप ही बंद हो जाएंगे। इसलिए बेहतर यही होगा कि आप सफेद सिरके का प्रयोग करें । और यह यह आपके बच्चों के लिए भी किसी तरह से हानिकारक नहीं होगा । यदि घर के अंदर सफेद सिरका नहीं है , तो आप बाजार से खरीद सकते हैं।
कुछ पतियां हो सकती हैं आपके लिए उपयोगी
दोस्तों कई सारे पौधे ऐसे होते हैं , जोकि आपके घर से कीड़ों को भगाने मे और मकोड़ो को भगाने मे काफी अधिक उपयोगी होते हैं। जैसे कि तुलसी के पौधे को आप खिड़की के पास रख सकते हैं।यह मच्छरों के प्रजनन को रोकने का काम करती हैं। इसके अलावा तेज पत्ता आपके घर के अंदर ही होगा । यह कॉकरोच को भगाने के लिए काफी अधिक उपयोगी होता है।पुदीना भी मच्छर भगाने में कारगर है। आप इन पौधों को अपने घर के अंदर लगा सकते हैं। और उसकी मदद से काफी अधिक फायदा उठा सकते हैं।
- जल्दी बुढ़ापा आने के 14 दमदार कारण बने रहेंगे जवान
- पराई औरत को पटाने के लिए दमदार 18 टिप्स जानें
- धोखेबाज पति की पहचान के लिए 20 लक्षण जाने सब कुछ समझ आ जाएगा
- सन्यासी बनने के लिए करने पड़ते हैं यह 12 काम
- यह 10 दुनिया की सबसे बड़ी तितली क्या आपको पता है
- अपने भाई पर 453 जबरदस्त शायरी bhai ki shayari hindi
- उल्टा सोने के 8 कमाल के धमाकेदार फायदे सोने पर सुहागा
- सपने में पॉटी करते देखना अर्थ और मतलब जाने sapne me potty dekhna kaisa hota hai
- सपने में किसी का मर्डर kill someone in dream in hindi
This post was last modified on December 7, 2023