सपने मे किसी का खून करना ,हत्या करना या सपने मे किसी का मर्डर करना आपको बुरा लग सकता है लेकिन सपने का इनका अपना अर्थ होता है। वैसे तो आप एक सीधे साधे इंसान हैं लेकिन सपने के अंदर किसी को मर्डर देखकर आपको आश्चर्य हो सकता है। लेकिन आपको डरना नहीं चाहिए । यह सपनो की दुनिया होती है। वहां सब कुछ संभव होता है ,जो इस धरती पर या कहीं पर भी संभव नहीं होता है वह सपनों की दुनिया मे संभव होता है।
सपने के अंदर किसी को मारना एक विशेष समस्या का प्रतिनिधित्व करता है। औरकहा जाता है कि बचपन या अतीत की किसी गहरी समस्या से भी यह जुड़ा हो सकता है।इस तरह की समस्याओं पर हम सपने के अंदर घूमते हैं चूंकि यह गम्भीर समस्याएं होती हैं इस वजह से इनके द्वारा लिए गए सपने भी काफी गम्भीर होते हैं।
आमतौर पर हमारे दिमाग के अंदर बहुत सारी सूचनाएं होती हैं और उन सूचनाओं के अंदर कुछ दर्दनाक सूचनाएं भी होती है। यदि आप सपने के अंदर उन सूचनाओें तक पहुंचते हैं तो आप आहत किये जाते हैं।
ऐसी स्थिति मे सपने मे किसी को मार देने या किसी का मर्डर कर देने का सपना देखते हैं।यदि आप किसी को मर्डर का सपना अक्सर देखते हैं तो यह आपके रिश्ते के अंदर कुछ खास पहलुओं से जुड़ा हो सकता है।इसके बारे मे आप नीचे पूरे विस्तार से देख सकते हैं।
वैसे तो हम रात को बहुत सारे सपने देखते हैं लेकिन हर सपने को हम याद नहीं रख सकते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर केवल कुछ ही सपने हम याद रख पाते हैं जो हमसे अच्छे से जुड़े होते हैं।किसी को मर्डर के सपने की व्याख्या हमारे मन के अंदर छिपे हुए क्रोध वैगरह से जुड़ी हो सकती है।
यदि स्पष्ट रूप से किसी को मारने का सपना देखना इस बात का संकेत देता है कि आप अपने जीवन के अंदर से दर्द को हठाने की कोशिश कर रहे हैं। यदि आप किसी अनजान इंसान को सपने के अंदर मारते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अपने जीवन के अंदर से कुछ हटाने की कोशिश कर रहे हैं। सपने मे किसी आक्रमक इंसान को मारना आपके जीवन के आक्रमक पहलूओं से जुड़ा हुआ हो सकता है।
यदि हम किसी को मर्डर के सपने के बारे मे विश्लेषण करेंगे तो पाएंगे कि किसी भी सपने की सही व्याख्या करने के लिए आपको चीजों के बारे मे सही से पता होना चाहिए । जैसे आपने सपने के अंदर किसी को मारा और किस तरह से मारा ।उसके बाद ही सही सपनों का विश्लेषण हो सकता है।
कुछ लोगों को मर्डर के सपने बहुत आते हैं। वे अपने घर परिवार के सदस्य का मर्डर करने का सपना देख लेते हैं। जबकि उनकी इसकी मानसिकता कतई नहीं होती है।उसके बाद वे और अधिक परेशान हो जाते हैं कि उनका मर्डर करने का कोई विचार नहीं था। लेकिन ऐसी स्थिति मे उनको डरने की जरूरत नहीं है। यह महज एक सपना होता है और इसके कई मनोवैज्ञानिक अर्थ हो सकते हैं।
आमतौर पर अधिक महत्वपूर्ण व्यक्तियों के मर्डर का सपना देखना इस बात का संकेत देता है कि आप अपने जीवन के अंदर महत्वपूर्ण चीजों को छोड रहे हैं। जैसे आपने शराब पीना छोड़ दिया आपका मन अभी भी करता है लेकिन आप नहीं पी रहे हैं तो इस तरह का सपना आ सकता है।
यदि आप सपने के अंदर किसी को मार देते हैं तो उसके बाद आप इसका उत्तर खोजने के लिए नेट के उपर सर्च करते हैं। दोस्तों इस प्रकार के सपनों के आने का कारण यह होता है कि आजकल यह सब चीजें आप देखते और सुनते हैं । हत्या और मर्डर से टीवी और अखबार भरे पड़े हैं। मनोवैज्ञानिक रूप से इस प्रकार के सपने तब आते हैं जब वास्तविक जीवन के अंदर हम समस्याओं को हल नहीं कर पाते हैं या अतीत के अंदर दर्द के अंदर चले जाते हैं।
इस संबंध मे मैं अपने एक सपने का उल्लेख करना चाहूंगा । हमारी सिस्टर की जब मौत हुई तो उसके बाद एक दिन मैंने सपना देखा कि वह सपने मे जिंदा है और कहीं पर जा रही है । मैं उसे समझाने की कोशिश कर रहा हूं कि वह मरी नहीं है वरन जिंदा है।उसके बाद मैं सपने मे देखते हैं कि मेरे पिताजी ने उसको मार दिया और मैं उसे नहीं बचा पाया ।
इस तरह के सपने काम मतलब यह था कि मेरी बहन के साथ किसी अपने ने ही गलत किया था और उसके कुछ नजदिगी रिश्तेदारों ने उसको बचाने की कोशिश की थी लेकिन यह संभव नहीं हो पाया था।
Table of Contents
सपने में किसी का मर्डर करना जिसे आप नहीं जानते sapne me kisi ka khoon kar dena
अधिकतर लोग सपने के अंदर किसी का मर्डर करने का सपना देखते हैं। यदि आप सपने के अंदर देखते हैं कि आपने किसी ऐसे इंसान का मर्डर कर दिया है। जिसको आप जानते नहीं हैं तो फिर इसका मतलब किसी लत को छोड़ने का संकेत हो सकता है। या आप कोई आदत को नष्ट कर रहे हैं। आप कौनसी आदत को छोड़ रहे हैं। इस बारे आपको अपना आत्मविश्लेषण करना चाहिए ।उसके बाद ही आप सही से तय कर पाएंगे । सपने मे किसी अजनबी को मार देने का मतलब यह है कि आप कुछ छोड़ रहे हैं
सपने मे अपने टीचर का मर्डर कर देना
एक बच्चे ने लिखा कि उसने सपने के अंदर अपने टीचर का मर्डर कर दिया था। इसका मतलब क्या होता है। दोस्तों सपने के अंदर टीचर का मर्डर करने का पहला मतलब तो यह हो सकता है कि आपको अपनी पढ़ाई के अंदर प्रोग्रेस करने की आवश्यकता है। आपको उन चीजों के उपर कम ध्यान देना चाहिए जो आपकी पढ़ाई के अंदर बाधक हैं। इसके अलावा यदि आप रियल मे अपने टीचर को पसंद नहीं करते हैं तो यह सपना इस बात का संकेत हो सकता है कि आप उस टीचर के बताई बांतों को नजर अंदाज कर रहे हैं आप उस ज्ञान को दरकिनार कर रहे हैं और आपको वे चीजें सीखनी चाहिए ।
सपने में किसी को जान से मारना ,बॉस का मर्डर कर देना
कुछ लोगों को इस तरह का सपना भी आता है कि वे सपने के अंदर अपने बॉस का मर्डर कर दिया है।उसके बाद उस व्यक्ति के सपने का विश्लेषण किया गया तो पता चला कि वह अपने कार्य के अंदर प्रगति करना चाहता है। बॉस की हत्या का सपना इस बात से था कि उसे वर्तमान स्थिति को छोड़ देना चाहिए ।मतलब उस बॉस के नीचे से हटकर किसी दूसरे बॉस को देखना चाहिए । इसी तरीके से आप अपने मालिक का मर्डर का सपना देखते हैं तो यह संभव है कि आपको अपने कार्य की प्रगति के बारे मे उनका अवचेतन मन कह रहा हो।
अपने माता पिता को मारने का सपना देखना
यदि आप सपने के अंदर देखते हैं कि आपने अपने माता पिता को मार दिया है तो इस प्रकार का सपना उनके साथ किसी तरह की कठिनाइयों की ओर संकेत कर सकता है। संभव है आपके और आपके माता पिता के विचारों के साथ संघर्ष हो और वह संघर्ष अब समाप्त होने का संकेत हो सकता है।
यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं तो इसका मतलब यह भी हो सकता है कि आपको अब अपने माता पिता के समान जिम्मेदार बनने की आवश्यकता है। आपको उनकी तरह अब होने की आवश्यकता है। अपने इस व्यक्तित्व को आपको मार देना होगा जो आप अब हैं और आपको बदलने की आवश्यकता है।
अपने भाई बहन या प्रियजन को सपने मे मार देना
यदि आप सपने के अंदर अपने भाई या बहन को मार देते हैं तो इसका अर्थ यह हो सकता है कि आपका उनके साथ वैचारिक संघर्ष हो सकता है। या फिर आपके और उनके बीच कुछ मतभेद है उनको दूर करने की आवश्यकता है आपको बदलने की आवश्यकता है। सपने मे भाई बहन को मार देना मतलब उन विचारों को नष्ट कर देना है जो आपके एक होने मे समस्या पैदा करते हैं।
सपने मे यदि आप अपने किसी दोस्त का मर्डर कर देते हैं ,जिसे आप बहुत अधिक पसंद करते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको उस दोस्त की मदद करनी चाहिए ।उसके पास कोई समस्या हो सकती है।
गलती से सपने में किसी की हत्या कर
यदि आप सपने के अंदर गलती से किसी का मर्डर किसी भी तरीके से कर देते हैं तो इसका यह मतलब हो सकता है कि कोई आपको आलोचना कर रहा है। या मर्डर की तरह कुछ बड़ी गलतियां आप अपने जीवन के अंदर अंजाने मे कर रहे हैं आपको अपने जीवन के बारे मे विश्लेषण करना चाहिए और इसके उपर विस्तार से सोचने की आवश्यकता है।
आत्मरक्षा के लिए सपने में किसी को मार डालना
यदि आप सपने के अंदर देखते हैं कि कोई आपके उपर हमला करता है या कोई आपके घर से या दुकान से कुछ चुराता है तो आप उसका आत्मरक्षा के लिए मर्डर कर देते हैं तो यह सपना आपकी नैतिकता को दर्शाता है। एक वास्तविक जीवन की स्थिति को दर्शाता है जिसे आपको निपटने की आवश्यकता है।आपके जीवन के अंदर वास्तिव रूप से कुछ समस्याएं हैं जो आपको गर्त के अंदर गिरा सकती हैं आपको उनका मुकाबला करने की आवश्यकता है। एक तरह से यह एक चेतावनी सपना होता है।
आपको अपने जीवन के बारे मे सोचना चाहिए कि आपको क्या समस्याएं हैं और इसमे आप क्या कर सकते हैं ?
सपने मे अपने परिवार की रक्षा के लिए किसी का मर्डर करना
यदि आप सपने मे देखते हैं कि आपने अपने परिवार की रक्षा के लिए किसी का मर्डर कर दिया तो इस तरह के सपने के दो मतलब हो सकते हैं। यह आपके रिश्तों से जुड़ा हुआ सपना है जिसका मतलब है कि आपके परिवार के उपर कुछ समस्या आने वाली है और परिवार के लोगों के अंदर आपस मे सही तालमेल नहीं है।सपने मे किसी ऐसे व्यक्ति को मार देना जो परिवार के लिए खतरा है परिवार के उपर आने वाली बाहरी समस्या के बारे मे संकेत करता है। यह सपना इस बात का संकेत देता है कि हमे अपने परिवार के बारे मे सोचने की आवश्यकता है। बिगड़े रिश्तों को सुधारने की आवश्यकता है।
इसके अलावा कई बार हम अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर थोड़ें चिंतित होते हैं तो इस प्रकार का सपना देखना बहुत ही आम होता है। यह सपना कहता है कि आप अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
सपने मे किसी की हत्या करके नकार देना
यदि आप सपना देखते हैं कि आपने सपने के अंदर किसी की हत्या करदी लेकिन उसके बाद भी आप उसको स्वीकार नहीं कर रहे हैं तो यह सपना आपके अंदर मौजूद क्रोध की दमित भावनाओं का संकेत है आप नियंत्रण की कमी महसूस कर रहे हैं।
इसके अलावा यदि आप सपने मे देखते हैं कि आपने किसी की हत्या की और उसके बाद वहां से भाग गए तो इसका मतलब यह है कि आप किसी के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। अदालत के अंदर आपके उपर मुकदमा चल रहा है और आपके उपर हत्या का केस दर्ज है आप बचने की कोशिश कर रहे हैं तो यह सपना इस बात का संकेत है कि आपको किसी करीबी के साथ धोख दिया जा सकता है।
हत्या करने के बाद पुलिस का पकड़ लेना
यदि आप सपने के अंदर देखते हैं कि आपने किसी की हत्या करदी और उसके बाद आपको पुलिस ने या लोगों ने पकड़ लिया तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आप जीवन के अंदर कुछ ऐसे लोगों का सामना कर रहे हैं तो आक्रमक पूर्ण हैं और शत्रूतापूर्ण हैं। इसके अलावा आप भावनात्मक रूप से खुद को दूर करते जा रहे हैं।
सपने मे अपने दुश्मन को मार देना
दोस्तों हम लोगों मे से लगभग सभी के पास दुश्मन होते हैं। यदि आप सपने के अंदर अपने दुश्मन को मार देते हैं और उसके बाद खुद को खुश देखते हैं तो यह बताता है कि आपके जीवन के अंदर की समस्याओं को नष्ट करने की आवश्यकता है।उसके बाद ही आपको खुशी मिल सकती है। आपको बतादें कि सपने मे दुश्मन को मारने के मायने अलग अलग हो सकते हैं। यदि आप सपने मे भी उस व्यक्ति को दुश्मन समझ रहे हैं जो रियल के अंदर आपका दुश्मन है तो इसका अर्थ यह है कि आप उस व्यक्ति के प्रति बहुत अधिक आक्रमक हैं और आप उसको नष्ट कर देना चाहते हैं।
इसके अलावा यदि आप सपने के अंदर अपने दुश्मन को मार देते हैं लेकिन नहीं जानते हैं कि वह आपका दुश्मन है और खुश मे नहीं होते हैं । बस समान्य रहते हैं तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आपके साथ उस व्यक्ति से जुड़ी कुछ समस्याएं हो सकती हैं।
बार बार किसी को मारने का सपना आना
यदि आपको बार बार किसी को मारने का सपना आता है तो यह मतलब है कि आप अपने जीवन के अंदर की कुछ चीजों को मार रहे हैं या उन्हें छोड़ रहे हैं। या है आपके आत्म-संदेह के बारे मे बाताता है। आपको किसी चीज को लेकर बड़ा संदेह हो सकता है। कुल मिलाकर यह सपना कहता है कि आप अपनी गलतियों से मुक्त होने का प्रयास कर रहे हैं। एक तरह से यह सपना एक अच्छा सपना ही है।
सपने में किसी को चाकू मारना
यदि आप सपने के अंदर किसी को चाकू से मार रहे हैं तो इसका एक अर्थ यह हो सकता है कि आप अपनी प्रतिष्ठा को खुद क्षति पहुंचा रहे हैं। आप कुछ ऐसे काम कर रहे हैं जिसकी वजह से आपको शर्मिदा होना पड़ सकता है। आपको उन कामों को बंद कर देना चाहिए ,जो आपको नीचे गिरा सकते हैं। यदि छोटे बच्चे इस प्रकार का सपना देखते हैं तो इसका मतलब यह हो सकता है कि वे किसी मनोरंजन के सीन को देख रहे हैं और उनके दिमाग ने उस सीन को अच्छे से पकड़ लिया है। इसके अलावा वे मजाक के रूप मे इस प्रकार का सपना देख सकते हैं।
आमतौर पर सपने के अंदर किसी की हत्या देखना यह संकेत देता है कि आपको भविष्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। और सही से ध्यान देने की आवश्यकता है।
सपने मे किसी की हत्या करके शव को दफनाना
यदि आप सपने के अंदर देखते हैं कि आपने किसी की हत्या करदी और उसके बाद उसकी लाश को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अपने जीवन के अंदर कुछ चीजों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। संभव है आपके रिश्ते के अंदर अब अधिक खुलेपन की आवश्यकता है।जब आप अपनी गलतियों को छुपाने की कोशिश करते हैं तो इस प्रकार का सपना देख सकते हैं। आपको अपनी गलतियों को स्वीकार करने की क्षमता होनी चाहिए । यदि आप गलतियों को स्वीकार नहीं कर पाएंगे तो आगे कभी नहीं बढ़ सकते हैं।
यदि हम सपने के अंदर किसी को मारते हैं तो इसका वैज्ञानिक पक्ष यह है कि आप किसी भी समस्या को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। मतलब आप अपनी भावनाओं को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।सपने मे किसी को मारना एक रूपक होता है जो मनोवैज्ञानिक रूप से आपकी दमित अच्छाओं को ही व्यक्त करता है।
क्रोध का दमित भाव सपने मे किसी को मारना
November 26, 2014 जर्मनी के मैनहेम में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ के अंदर सपने के बारे मे एक दिलचस्प रिसर्च हुआ । इस रिसर्च के अंदर श्रेडेल और उनके सहयोगियों ने जर्मनी में 443 विश्वविद्यालय के छात्रों का सर्वेक्षण किया, यह देखते हुए कि प्रतिभागियों के किस प्रकार के सपने थे।
जर्नल ड्रीमिंग में सितंबर में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार छात्रों ने सप्ताह के अंदर 1 से 3 सपनों को याद किया गया और लगभग 19 प्रतिशत छात्रों ने कहा की उन्होंने सपने के अंदर देखा कि वे किसी को मार रहे थे ।
इसके अलावा यह भी देखा गया कि पुरूषों के अंदर महिलाओं की तुलना मे कम आक्रमक सपने थे।शत्रुता और आक्रामकता उन लोगों में अधिक हो गई जिन्होंने कहा कि उन्होंने किसी अन्य व्यक्ति को मारने का सपना देखा था।कुल मिलाकर यह रिसर्च यह कहता है कि जो लोग अपने जीवन काल के अंदर आक्रमक होते हैं वे उतने ही अधिक इस प्रकार के सपनों को देखते हैं।
सपने मे किसी का मर्डर कर देना आपके व्यक्तित्व के एक ऐसे पहलू की ओर ईशारा करता है जो नकारात्मक है। यदि आप किसी इंसान के प्रति नफरत और क्रोध की भावना से भरे हुए हैं तो आप उसके मर्डर का सपना देख सकते हैं।इसके अलावा जो इंसान आपके साथ बुरा बर्ताव करता है तो आप उसको मारने का सपना या उसके मर्डर का सपना देख सकते हैं। यह सपना बस इतना कहता है कि आप उसे बुरे बर्ताव का समना करना चाहिए और उससे लड़ना चाहिए ।
सपने मे मुंह से खून निकलना
दोस्तों यदि आप इस तरह का सपना देखते हैं। जिसके अंदर की मुंह से खून निकल रहा है , तो यह एक तरह से अलग अलग तरह के संकेत के बारे मे बताता है । यह सपना भावनात्मक चिंता और जीवन के अंदर परेशानी के बारे मे बताने का काम करता है।यह जीवन के अंदर आने वाली कठिनाइयों और चुनौतियों का प्रतीक भी हो सकता है। कुल मिलाकर इस सपने का मतलब होता है , कि आपके जीवन मे कई तरह की परेशानी आने वाली हैं।
यदि कोई विवाहित महिला सपने मे खून देखती है
दोस्तों यदि कोई विवाहित महिला सपने मे खून देखती है तो यह संकेत देता है , कि उसके जीवन के अंदर समस्याएं आने वाली हैं। उसका साथी उसको धोखा दे सकता है। इसके अलावा रक्त का दिखना देखभाल और सुरक्षा का भी प्रतीक हो सकता है। मगर कुल मिलाकर इस तरह के सपने का मतलब काफी बेकार और अशुभ ही होता है।
मासिक धर्म का खून देखना
यदि कोई महिला मासिक धर्म का खून देखती है। तो यह विवाह के अंदर समस्याओं के आने के बारे मे संकेत देता है। इसके अलावा यह सपना भावनात्मक समस्याओं के आने के बारे मे भी संकेत प्रदान करने का काम करता है। और महिला के गर्भधारण करने के बारे मे भी यह संकेत देता है।
एक तलाकशुदा महिला के लिए सपने में खून का मतलब
दोस्तों यदि कोई तलाकशुदा महिला सपने के अंदर खून को देखती है। तो इसको भी अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। यह माना जाता है , कि उसके जीवन के अंदर बहुत अधिक परेशानी आने वाली है। जैसे कि उसको मानसिक पीड़ा हो सकती है। इसके अलावा दुख और दर्द की संभावना हो सकती है। कुल मिलाकर यह सपना एक तरह से बुरा होने के बारे मे ही संकेत देता है।
यदि कोई गर्भवती महिला खून को देखती है
यदि कोई महिला पहले से ही गर्भवती है। और वह सपने के अंदर खून को देखती है। तो इसको भी अच्छा संकेत नहीं माना जाता है।यह सपन उसकी चिंता भय और तनाव से जुड़ा हुआ सपना होता है। एक गर्भवती महिला के लिए सपने में खून देखना उसके भ्रूण को खोने या गर्भधारण की समस्या होने के डर का संकेत दे सकता है।महिला को चाहिए कि वह आराम करें । और अपने चिंता और तनाव को कम करने के लिए उचित उपाय करें । जिससे कि उसका चिंता और तनाव कम होगा । उसको बुरे सपने आने से रूक जाएंगे।
तो सपने मे किसी का मर्डर देखना का मतलब आप समझ चुके होंगे ।यदि आप इस बारे मे आप कुछ जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं।
सपने मे भूत से लड़ते हुए देखना कैसा होता है ?
सपने में खुद को कैंसर देखने के 22 अलग अलग मतलब
Maine aaj sapna dekha ki ek meat house he waha kutte God ko markar ushka meat nikal rahe he aur ek admi ko meat ka khoon pite hue dekha ishka kya matlab he aur waha aas pass bhot sara meat para hua he bhot saari chizon ka meat jaise insaan janwar aur bhi kahi chiz aur kch log mujhe bhi marna chahte the lekin 2 ladki aayee aur mujhe bacha li woh boli mujhe mat maro me acha admi hu woh ladki unki family member yah frnd ho sakte he kyuki woh unke meat house se nikal kar aaye thi aur woh jo mujhe marna chahta tha mera meat nikalne ke liye ushne ushki baat sun li aur itne me meri mummy ne mujhe awaaz lagayee meri nind khul gayee me kya karu pls bataye
Maine aaj dekha ki mai kahin bahaar hun aur koi ganna ka shooting kar rahi hun aur mere mom dad thore gussa hai but kuch der baad humlog kahin dusre jagha pahute aur mai kisi ke saath bahar lunch kar rahi thi aur uske saath ghum rahi thi aur meri ek nayi dost banti hai aur mai uske saath uske ghar jati hun aur uska adopted brother mera cousin hai aur woh kafi ghatiya kism ka aadmi ban chuka hai aur toh aur woh mujhe maarna chata tha toh maine police bula di aur woh mujhe maarne ki koshis kar hi raha tha ki maine uska sar kafi jor se diwaal par de maara aur woh wahin mar gaya aur mai wahan se bhaag gayi. Toh yeh sapne ka kya matlab hai please tell me
Maine aaj dekha ki mai aur mera ek dost khi khde hai aur uski kisi ke saath ladai ho jaati hai . Ladai me. Mai aur vo 4 bndo ko maaar dete hai unke sir diwaar me mar mar kar. Unme se ek sushant singh rajput bhi tha. Uske baad hm vha se bhaag jaate hai. Hum alag alag ho jate h mai nhi jaanta ki mera friend police ke pass hai ya khi aur. Aur police mujhe dhundti hui mujhe pakad leti hai mai bhagne ki koshish karta hu lekin pakda jata hu iska kya matlab hai please koi btado
Mene sapne me dekha ki Kuch logo ne mere Ghar me ghuskr mere patio or bacche ko chaku se maar diya h …Mai bilkul Pagal jesa behavior kr Rahi hu dukh me …..bad me PTA chalta h ki mera beta to ni Raha pr mere patio ab bhi jinda h or Mai unhe god me utha kr hospital ka PTA Puch Rahi hu sabse pr koi ni bta Raha ……finally mere he ek family member ne btaya h or Mai unhe waha lekr pahuchi hu to unhone meri help ki or unko admit kiya but kaha ki 24 hours tak Kuch ni Keh skte or fir Mai uth gayi ……..pr sach to ye h ki real life me na meri shadi hui h or na mera koi baccha h but ha meri engagement ho chuki h or ye ek love marriage h isiliye mujhe bahut tention Rehti h unki …..ki wo thik rahe …..but please mere is sapne ka meaning btaye…
यह सपना आपके अंदर के डर को दिखा रहा है। शायद आपको किसी बात को लेकर डर बना हुआ है। जिसको आप सपने मे देख रही हैं। संभव है तो आपको फूंक फूंक कर कदम उठाएं क्योंकि लव मैरीज जैसा कुछ नहीं होता है। यह बात आपको अभी समझ नहीं आएगी । शादी के 7 साल बाद समझ आ जाएगा । अपने घरवालों को खोना आपके लिए बहुत डिजास्टर हो सकता है। बेहतर है कि अपने घरवालों को मना कर ही शादी करें ।