कैसे पता करे मोबाईल नम्बर के मालिक का नाम kise pata kre mobile number ke malik ka name

‌‌‌ kisi ke naam se uska phone number kaise pata kare kisi ke phone number se uska naam kaise pata kare ,phone number se naam kaise pata kare ,phone number kiske naam se hai

दोस्तों वैसे तो लाइफ के अंदर बहुत सारी चीजें होती हैं और आपको इन सबके बारे मे पता ही है क्योंकि आप भी एक लाइफ को जी रहे हैं। लेकिन हर इंसान को एक ही समस्या लाइफ के अंदर कई बार फेस करनी पड़ती है। और वह समस्या होती है अनजान नंबर के द्धारा परेशान किया जाना । आमतौर पर क्या होता है कि जब भी ‌‌‌किसी अनजान नंबर का कॉल हमारे मोबाइल पर आता है और हम नहीं जान पाते हैं कि यह कॉल किसने किया है ? तो हम काफी परेशान हो जाते हैं। तो इस समस्या का हल निकालने के लिए हम आपके लिए कई तरीके लेकर आएं हैं।

mobile screen

‌‌‌इसके अलावा कुछ मोबाइल नंबर तो इस तरह के होते हैं कि हमें बार बार उन मोबाइल नंबर के द्धारा परेशान किया जाता है। और बहुत बार हम पुलिस वुलिस के झंझट से बचना चाहते हैं। इसके लिए हम सब कुछ सहन कर लेते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर मन मे तो यही आता है कि जो भी इंसान फोन कर रहा है यदि एक बार उसके ‌‌‌बारे मे पता चल जाए तो हम उसका सर फोड़ देंगे। लेकिन हम पता नहीं कर पाते हैं। आपको भी पता है। कसम से अनजान नंबर जब परेशान करते हैं तो दिमाग पूरी तरह से खराब ही हो जाता है।

‌‌‌असल मे अनजान नंबर से सिर्फ आप और हम ही परेशान नहीं है। वरन लगभग सभी लोग अनजान नंबरों से काफी परेशान रहते हैं। और सबसे बड़ी बात तो यह है कि हम भले ही उन नंबर को ब्लॉक करदें। लेकिन मन के अंदर एक चाहत होती है कि किसी तरह से इस मोबाइल नंबर वाले इंसान के बारे मे पता चल जाए तो सब कुछ सही हो जाएगा।

‌‌‌और जब हम अनजान मोबाइल नंबर से परेशान होते हैं तो हमारे पास वैसे तो दो आप्सन होते हैं इनसे छूटकारा पाने के लिए लेकिन दूसरा आप्सन बहुत ही कम लोग यूज करते हैं क्योंकि इसके अंदर उर्जा और पैसा समय खराब होता है। हम उस नंबर को बस ब्लॉक कर देते हैं। जिससे कि अगला उस नंबर से फोन ही नहीं कर पाता है।

‌‌‌इसके अलावा दूसरा आप्सन आपके पास यह होता है कि आप उस नंबर को लेकर पुलिस के अंदर कंपलेंट कर सकते हैं। और उसके बाद पुलिस अपने आप ही देख लेती है। लेकिन आपको तो पता ही है कि भारत के पुलिस सिस्टम का क्या हाल है?

वैसे दोस्तों हमें अक्सर जरूरत पड़ जाती है कि हमे किसी मोबाईल नम्बर के मालिक के बारे मे जानने कि । वैसे हमारे पास सीधा कोई आधार नहीं होता है कि मोबाईल नम्बर के मालिक का पता लगा सकें । लेकिन आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। दो ऐसे तरीके जिनके आधार पर आप किसी भी मोबाईल नम्बर के मालिक के बारे मे जान सकते हैं। इसके के लिए आपको कुछ खास नहीं करना होगा । बस आपके पास नेट होने चाहिए । यदि आप मोबाईल मे नेट चलाते हैं तो कोई बात नहीं चलेगा ।  आप मोबाईल नम्बर के मालिक के बारे मे दो तरीको से पता कर सकते हैं।

kisi ke phone number se uska naam kaise pata kare ‌‌‌गूगल सर्च से जानें

kisi ke phone number se uska naam kaise pata kare ‌‌‌गूगल सर्च से जानें

‌‌‌किसी भी मोबाइल नंबर से नाम का पता करने का सबसे पहला तरीका होता है सीधा और सरल आपको उस नंबर को गूगल पर सर्च करना चाहिए । जब आप उस नंबर को गूगल पर सर्च करते हैं तो यदि वह किसी साइट के उपर शेयर किया गया है तो आपको वहां से उस नंबर के बारे मे सूचना मिल सकती है।

‌‌‌लेकिन यह जरूरी तो नहीं है कि उस नंबर के बारे मे सूचना इंटरनेट पर हो ही है। लेकिन आपको सिंपली सर्च करके एक बार देख लेना चाहिए हो सकता है कि कोई सूचना उस नंबर के बारे मे आपको गूगल पर मिल जाए तो उससे आपको उस नंबर तक पहुंचने मे काफी आसानी होगी ।

phone number se naam kaise pata kare imo ‌‌‌की मदद से

phone number se naam kaise pata kare imo ‌‌‌की मदद से

imo के बारे मे आप जानते ही हैं। और यह एक मैसेंजिंग और कॉलिंग  एप्प है जिसका उपयोग आपने कई बार किया भी होगा । इस तरीके से भी आप किसी भी मोबाइल नंबर से आप उसके नाम के बारे मे जान सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अधिक मेहनत करनी होगी । ‌‌‌इसके लिए आपको सबसे पहले करना यह होगा कि अपने मोबाइल के अंदर imo को इंस्टॉल करना होगा उसके बाद आपको वह नंबर अपनी कॉंटेक्ट लिस्ट के अंदर एड करना होगा जिसके बारे मे आप जानना चाहते हैं।

 बस उसके बाद आपको करना यह है कि ‌‌‌यदि उस बंदे ने उस नंबर से imo को ऑपन किया है तो उसके बाद आपको वहां पर उसका नाम पता चल जाएगा । लेकिन यदि उसने imo  को नहीं चलाया है तो आपको नाम पता नहीं चलेगा । कई बार यह भी होता है कि imo  के उपर लोग अपना सही यूजर नेम नहीं देते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर ‌‌‌आपको उस बंदे से छुपते हुए चैट करनी होगी और किसी तरह से  उसको बरगालते हुए उसका नाम पता पूछ सकते हैं। आप आप इस काम के अंदर कितने शातिराना दिमाग लगाते हैं तो यह तो पूरी तरह से आपके उपर निर्भर करता है। लेकिन इस तरीके से आप किसी के मोबाइल नंबर से उसके नाम के बारे मे पता कर सकते हैं।

‌‌‌वैसे आपको बतादें कि imo  सिर्फ यह सब करने के लिए नहीं है। इसकी मदद से आप बेहतर क्वालिटी के अंदर विडियो कॉल भी कर सकते हैं। और खास कर जो लोग विदेश मे होते हैं। उनके लिए imo  जैसे एप्प काफी फायदेमंद होते हैं।

phone number kiske naam se hai ‌‌‌स्पाई डायलर की मदद से

phone number kiske naam se hai

‌‌‌दोस्तों आप एक स्पाई डायलर की मदद से भी किसी मोबाइल नंबर के मालिक के नाम के बारे मे जान सकते हैं। लेकिन हम श्योर तौर पर यह नहीं कह सकते हैं कि यह तरीका काम करता है या नहीं करता है। यदि उस नंबर ने इस तरह की किसी भी सुविधा का यूज नहीं किया है तो फिर उसके बाद मे पता करना कठिन हो जाएगा ।

‌‌‌वैसे आपको पता ही है कि इस तरह की चीजें भारत के अंदर काफी कम यूज होती हैं। और विदेशों के अंदर इस तरह की चीजों का बहुत अधिक यूज किया जाता है तो भारत मे यह सब पता करना काफी कठिन है। लेकिन यह काम कर सकता है ।

Facebook

facebook

  दोस्तों जैसा कि आप जानते होंगे फेसबुक पर दो तरीको से कोई यूजर अकाउंट खोल सकता है। एक तो mobile number  से और दूसरा ई मेल से । आप यह भी जानते होंगे कि फेसबुक पर करोंडों लोग हैं। यदि आपको कोई मोबाईल  नम्बर सर्च करना है। उसके बारे मे जानना है तो सबसे पहले । फेसबुक लाॅग इन पेज पर जाएं और फिर नीचे पासवर्ड लोस का आॅपसन भी आपके पास आएगा । उसपर ओके करें ।     उसके बाद एक विंडो खुलेगा ।

उसमे आपको वह मोबाईल नम्बर इंटर करना होगा जिसके बारे मे आप जानना चाहते हैं। फिर सर्च आॅपसन पर ओके करें । अब यदि मालिक ने उस नम्बर से फेसबुक पर अकाउंट बनाया है तो आपको उसका नाम फोटो सहित दिखाई देगा । यदि आपको उसका नाम मिल जाता है। तो उसके बाद वह का वह नाम अलग लिखले और अपना फेसबुक अकाउंट खोले उसमे सर्च बाक्स मे वह नाम टाईप करें । आपको आपकी समस्या का हल मिलजाएगा ।    ‌‌‌जैसे मुझे 96xxxxxx मोबाईल नम्बर के बारे मे जानना है तो मैं सबसे पहले फेस बुक पर जाउंगा और पासवर्ड रिसेट ऑपसन पर किल्क करूंगा । उसके बाद अपने मोबाईल नम्बर लिखकर सर्च कर दूंगा तो कुछ इस प्रकार से दिखेगा ।    तो दोस्तों इस तरह से आप मोबाईल नम्बर के मालिक के बारे मे जान सकते हैं। इस तरीके का फायदा यह कि आपको मोबाईल नम्बर के मालिक की फोटो भी मिल जाती है।   यदि आपके लिए यह तरीका काम नहीं करता है तो आप दूसरा तरीका भी प्रयोग मे ले सकते हैं। 

whatsapp

whatsapp

दोस्तों whatsaap कई इंडिया के बहुत सें लोग प्रयोग करते हैं। यदि आप whatsaap चलाते हैं तो आप इसके द्वारा किसी भी मोबाईल नम्बर के बारे मे जान सकते हैं। आप उस मोबाईल नम्बर को whatsaap पर डाल सकते हैं। और उसके बाद आपको अपनी समस्या का हल मिल जाएगा ।‌‌‌ इसके लिए आपको सबसे पहले अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट के अंदर वह मोबाइल नम्बर एड करना होगा जिसके बारे मे आप जानना चाहते है। उसके बाद आपको नेट ऑन करना है। और अपने मोबाइल का वाटसएप को ऑन करें ।

और उसमे अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट देखें । यदि यह मोबाइल नम्बर का मालिक वाटसएप इस नम्बर से चलाता है तो उस‌‌‌की फोटो या नाम आपको दिख जाएगा । यदि उसने फोटो नहीं लगा रखी तो आप उसे पूछ सकते हैं। दोस्त बनकर ।‌‌‌लेकिन वैसे आपको लगभग हर मोबाइल नम्बर वाटसएप से जुड़ा हुआ मिल ही जाएगा । क्योंकि आजकल अधिकतर लोग वाटसएप तो चलाते ही हैं। हालांकि कुछ मोबाइल नम्बर अभी भी वाटसएप से नहीं जुड़े हैं।   हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी जानकारी समझ मे आई होगी । यदि आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करें । समय होगा तो आपकी कमेंट का जवाब देंगे । लेकिन दोस्तों यह दोनों तरीके तभी काम करेंगे । जब मोबाईल यूजर इन दोनों सेवाओं मे से किसी का यूज करता होगा । यदि वह इन सेवाओं का प्रयोग नहीं करता तो आप उसके बारे मे कुछ भी नहीं जान सकते । 

‌‌‌मोबाइल नंबर के बारे मे आस पास पता करें

दोस्तों आमतौर पर जब आपको बार बार कॉल करके परेशान करता है तो इस स्थिति के अंदर अधिकतर इस तरह के लोग आपका कोई ना कोई जानकार ही होता है। तो अपने दिमाग को चलाएं और पता लगाएं कि कौन यह हरकत कर सकता है ?

और यदि एक बार आपको शक है तो फिर ‌‌‌आपको उस इंसान के घर के पास जाना चाहिए और वहां पर आपको करना यह है कि उस नंबर के बारे मे आस पास के लोगों से पूछताछ करनी है। इस तरह से आप आसानी से पता कर ही सकते हैं। दोस्तों आपको बतादें कि ‌‌‌इस तरह से किसी को कॉल करके परेशान करने की अनेक घटनाएं सामने आती हैं। तो ऐसी स्थिति के अंदर आपको बस खुद ही इन सब चीजों को हेडल करना होता है।

‌‌‌हमारे एक जानकार के साथ भी एक इसी तरह की घटना हुई थी उसे किसी ने बार बार फोन करके परेशान करना शूरू कर दिया । और उसके बाद क्या था कि उसने जिस इंसान के बारे मे शक था उस इंसान के घर के आस पास उन नंबर के बारे मे पता किया फिर क्या था पता चल गया कि यह नंबर किसका है और उस कॉल करने वाले को खूब ‌‌‌ पेला ।

phone number se naam kaise pata kare true caller web

phone number se naam kaise pata kare true caller web

true caller  का नाम तो आपने अच्छी तरह से सुना ही होगा true caller वेब की मदद से आप किसी भी मोबाइल नंबर के मालिक का नाम के बारे मे जान सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले true caller की वेब पर जाना होगा । उसके बाद आपको करना यह होगा कि ‌‌‌इस वेब पर आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। फिर आप उस नंबर को सर्च करें जिसके बारे मे आप जानना चाहते हैं। बस कुछ ही सेकिंड के अंदर आपको उस नंबर के बारे मे पता चल जाएगा । लेकिन कई बार क्या होता है कि true caller  भी सही सही जानकारी नहीं दे पाता है।

true caller से आपको एक आइडिया हो जाता है कि यह नंबर जो आया है वह किसका हो सकता है। कुछ नंबर ऐसे भी होते हैं जोकि सिर्फ स्पैम कॉल के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ‌‌‌आमतौर पर इस तरह के नंबर नये होते हैं या फिर कई बार क्या होता है कि उन पुराने यूजर के बारे मे यह जानकारी देता है। जैसे कि आपने एक नंबर का यूज किया और कुछ समय बाद वह नंबर बंद हो गया अब कोई दूसरा उस नंबर को लिया और गलत इस्तेमाल करने लगा तो true caller पर आपका नाम दिखाएगा ।

Treucaller App

Treucaller App

Treucaller App के बारे मे आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। Treucaller App एक ऐसा एप्प है जोकि आपको कई तरह की सुविधाएं प्रदान करती है।जिसके बारे मे कुछ इस तरह से हैं

  • दुनिया भर से कॉल और एसएमएस की पहचान करने के लिए 300 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा विश्वसनीय और उपयोग किया जाता है।
  • रीयल-टाइम स्पैम रिपोर्टिंग घोटालों, टेलीमार्केटर्स, धोखाधड़ी और अधिक से सटीक और त्वरित सुरक्षा की अनुमति देती है।
  • आपको किसी अन्य स्पैमर के माध्यम से आने के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • ट्रूकॉलर को स्मार्ट विकल्प चुनने की अनुमति देकर संवाद करने का एक बेहतर तरीका चुनें।

Treucaller App एप्प से यदि किसी मोबाइल नंबर के मालिक का नाम पता करना चाहते हैं तो बस आपको कुछ अधिक नहीं करना है। आप बस इसके अंदर उन नंबर को डालें जिनके बारे मे आप जानना चाहते हैं। ‌‌‌इसके बाद जैसे ही आप सर्च ऑप्सन पर क्लिक करेंगे आपको उन मोबाइल नंबर के बारे मे डिटेल ‌‌‌मिल जाएगी । इस तरह से आप मोबाइल नंबर के मालिक का नाम पता कर सकते हैं।

‌‌‌किसी के मोबाइल नंबर से नाम जानने का नया तरीका

दोस्तों यदि आप सही से किसी के मोबाइल नंबर से उसके नाम के बारे मे जानना चाहते हैं और यदि लड़का है तो यह तरीका सच मे काम कर जाता है। बस आपको करना यह है कि अपने पास पड़ी एक सिम के अंदर रिचार्ज करवाना है और उसके बाद उस नंबर से मैसेज करना है ‌‌‌वह भी लड़की बनकर कि मैं दोस्ती करना चाहती हूं । बस यदि आपके पास कोई लड़की है तो बात कर सकते हैं। और उसके बाद उसका सही नाम बातों के अंदर गोल कर पूछ लें। फिर आपको कुछ नहीं करना है। इस तरह से आप सही नाम पता लगा सकते हैं। ‌‌‌किसी भी मोबाइल नंबर से उसके नाम के बारे मे पता करने का यह तरीका सबसे अधिक बेस्ट है। आप इसका बहुत ही आसानी से यूज कर सकते हैं।

‌‌‌मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल के लिए पुलिस से संपर्क करें

दोस्तों यदि कोई नंबर ऐसा है जोकि आपको बार बार काफी अधिक परेशान कर रहा है तो आपको करना यह है उस मोबाइल नंबर के बारे मे पुलिस के अंदर कंप्लेंट करनी होगी । उसके बाद पुलिस खुद ही काम करेगी और ‌‌‌ उसके बाद आपको भी सारा पता चल जाएगा कि कौन है जोकि आपको बार बार फोन करके परेशान कर रहा है।इसी तरीके से आप पता कर सकते हैं। लेकिन यह तरीका आपको तभी अपनाना चाहिए जबकि आपके पास बस और कोई चारा नहीं हो । क्योंकि इसके अंदर आपको पुलिस थाने के कई सारे चक्कर भी काटने पड़ सकते हैं।

‌‌‌और कई बार क्या होता है कि परेशान करने वाला किसी दूसरे राज्य का होता है तो पुलिस भी इस काम को करने मे कतराती है। कारण यह है कि पुलिस जब दूसरे राज्य के अंदर जाती है तो दूसरे राज्य की पुलिस इसके अंदर कम ही रूचि लेती है। ऐसी स्थिति के अंदर ‌‌‌आप कुछ नहीं कर पाते हैं। बस आप अपने पैसा बरबाद करते हैं। ऐसी सिचुएशन से बचने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप अपने मोबाइल नंबर को बदल लें ।

‌‌‌इस तरह की सिचुएशन के अंदर आपके सामने कई चीजें आ सकती हैं। जैसे कि कई बार कोई एक ही नंबर आपके मोबाइल पर बार बार आता है। तो कई बार क्या होता है कि अलग अलग नंबर आपके मोबाइल पर आते हैं। खास कर विदेशी कॉल के मामले मे और यदि आपके मोबाइल पर विदेश से कॉल आता है आपको परेशान किया जाता है तो फिर ‌‌‌कुछ भी नहीं हो सकता है। ऐसी स्थिति के अंदर आपको विदेशी कॉल को ब्लॉक करना होगा और या फिर आप यह कर सकते हैं कि अपने मोबाइल नंबर को ही बदल दें। सब कुछ सही हो जाएगा ।

मोबाइल नंबर को ट्रेस करना

दोस्तों यदि आप मोबाइल नंबर की लोकेशन के बारे मे जानना चाहते हैं तो यह तरीका आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। ऑनलाइन अनेक ऐसी वेबसाइट हैं जोकि मोबाइल नंबर ट्रेस की सुविधा भी प्रदान करने का काम करती है।

दोस्तों कई बार क्या होता है कि किसी नंबर से हमारे पास ‌‌‌ कॉल आता है लेकिन हम यह पता नहीं कर पाते हैं कि नंबर कहां का है तो इसके लिए हम मोबाइल नंबर ट्रेस की मदद लेते हैं। वैसे आपको बतादें कि मोबाइल नंबर ट्रेस वाली जो वेबसाइट हैं उनके उपर आपको यह पता नहीं चल पाता है कि कौनसा मोबाइल नंबर किसका है लेकिन इससे आपको लोकेशन के बारे मे जरूरी ही पता चल ‌‌‌ जाता है।

‌‌‌जिससे कि आपको एक आइडिया हो जाता है कि नंबर कहां का है। यदि आप गूगल पर मोबाइल नंबर ट्रेस के बारे मे सर्च करते हैं तो आपको इस तरह की बहुत सारी वेब मिल जाएंगी । आप उनमे से किसी को भी चुन सकते हैं जोकि मोबाइल नंबर के बारे मे आपको जानकारी प्रदान करेंगी । और शायद आपने कई बार इन वेब का यूज भी ‌‌‌ किया ही होगा ।

‌‌‌किसी के मोबाइल नंबर से उसका नाम जानने का सरल तरीका क्या है ?

दोस्तों यदि आप आसानी से किसी मोबाइल नंबर से उसके नाम के बारे मे जानना चाह रहे हैं तो आप ट्रू कॉलर की मदद ले सकते हैं। इससे सस्ता तरीका नहीं मिलेगा । बाकि आप पुलिस कंपलेंट करके भी जान सकते हैं। यदि आपको किसी ने परेशान किया है

‌‌‌एक विदेशी नंबर काफी परेशान कर रहा है उसके बारे मे कैसे जानें ?

दोस्तों विदेशी नंबर के बारे मे जानने का कोई भी तरीका नहीं है। हां आप अपना दिमाग लगा सकते हैं कि यह सब करने वाला कौन हो सकता है। आपको इसके बारे मे अपने आप ही पता चल जाएगा । इसके अलावा आप यह कर सकते हैं कि ‌‌‌अपने मोबाइल के अंदर कुछ ऐसा एप्प डाउनलोड कर सकते हैं जोकि विदेशी कॉल को रोकने का काम करता हो आजकल इस तरह के एप्प गूगल प्ले स्टोर पर बहुत ही आसानी से मिल जाते हैं।

‌‌‌एक मोबाइल नंबर बदल बदल कर कॉल आता है उसके बारे मे कैसे जानें ?

इसके लिए सरल तरीका यह है कि आप उस कॉल को उठाएं और बंदे की आवाज को पहचानने की कोशिश करें। आप उसको रिकोर्ड कर सकते हैं। और फिर एकांत के अंदर बैठकर ध्यान से सुनें । हो सकता है कि आपने उस इंसान की आवाज को सुना होगा । ‌‌‌इसके अलावा आप उस आवाज को किसी दूसरे को भी सुना सकते हैं ताकि हो सकता है कि वह भी बहुत ही आसानी से पहचान लें ।

‌‌‌मेरी सिम का नंबर किसी ने अलग अलग जगह जानबूझ कर फैला दिया अब मेरे पास बहुत अधिक कॉल आते हैं क्या करूं

इस समस्या से बचने के लिए आपके पास बहुत ही सरल तरीका है। आप यह कर सकते हैं कि आप अपने मोबाइल के अंदर कॉल ब्लॉकर को डाउनलोड करें और फिर आपको करना यह है कि उसके अंदर से केवल कुछ नंबर को ‌‌‌ ही कॉल के लिए अलाउ करना है। बाकि को आपको बंद कर देना है। इस तरह से आप समस्या से छूटकारा पा सकते हैं। आपको नंबर बदलने की कोई भी आवश्यकता नहीं है।

‌‌‌मेरा मोबाइल नंबर लड़कों के पास चला गया और एक नंबर से मुझे कोई बार बार फोन कर रहा है उसका नाम कैसे पता करूं

इसका सरल तरीका यह है कि आपको जिस भी लड़के पर शक है उसके पास जाएं और उसके फोन पर वापस फोन करें घंटी बजेगी तो आपको पता चल जाएगा । या फिर आप यह भी कर सकती हैं कि अपने मोबाइल के अंदर कॉल ‌‌‌ ब्लॉकर को लगाकर रख सकती हैं।

‌‌‌मोबाइल नंबर की कंपलैंट करके उसके बारे मे कैसे जान सकते हैं ?

दोस्तों यदि कोई मोबाइल नंबर की आप पुलिस कंपलैंट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आप तभी पुलिस मे रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं जब आपके पास सबूत हो । आप तब पुलिस के अंदर कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा सकते हैं जब आपके पास ‌‌‌ सबूत नहीं हो । तो यदि आपके पास ऐसे ही कोई कॉल कर रहा है तो पुलिस के पास जाने से कोई फायदा नहीं ही है। फालतू मे आप समय और उर्जा खराब करेंगे ।

‌‌‌यदि किसी ने मेरा नंबर एडल्ट वेब पर डाल दिया है और उसके बाद मुझे फर्जी कॉल आने लगे तो क्या हो सकता है ?

यदि किसी ने आपका नंबर एडल्ट वेब पर डाल दिया है और उसके बाद आपके पास फर्जी कॉल आने लगे हैं तो हम आपको यही सुझाव देंगे कि आप अपने मोबाइल के अंदर कॉल ब्लॉकर को डाउनलोड करें । या फिर ‌‌‌ आप अपने मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं। बस यही आपके पास दो तरीकें हैं जिनका उपयोग आप कर सकते हैं। पुलिस के पास जाने से कोई फायदा नहीं होगा ।

‌‌‌मेरे मोबाइल नंबर पर विदेश से कॉल आते हैं उनको कैसे रोंके ?

दोस्तों यदि आपके मोबाइल नंबर पर यदि विदेश से कॉल आते हैं तो उनको रोकने का बस एक ही तरीका है। आपको करना यह है कि कॉल ब्लॉकर को डाउनलोड करना होगा और फिर ‌‌‌उसकी मदद से आप सारे इंटरनेशन कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं। और उसके बाद आपके पास एक भी कॉल नहीं आएगा । कुल मिलाकर यह एक अच्छा तरीका है जिसका उपयोग आप कर सकते हैं।

जिओ का नेट क्यों नहीं चल रहा है jio phone ka net nahi chal raha hai

टाइगर क्रीम क्या होती है ? टाइगर किंग क्रीम कैसे इस्तेमाल करें

खुजली की दवा का नाम लिस्ट खुजली की दवा का उपयोग

फेसबुक का मालिक कौन है facebook ke malik ka kya naam hai

शनिवार को सांप देखने का अर्थ और मतलब के बारे मे जानें

मौसम की जानकारी क्या शनिवार और रविवार को पानी बरसेगा

सेसा तेल के फायदे और नुकसान benefits of sesa oil in hindi

डाबर तुलसी ड्रॉप्स के 11 फायदे dabur tulsi drops benefits in hindi

ब्रह्मचर्य का पालन करने के तरीके और ब्रह्मचर्य के नुकसान

तुलसी अर्क के 18 फायदे और नुकसान tulsi ark ke fayde in hindi

काले हकीक के 23 फायदे hakik stone benefits in hindi

chhoti ee ki matra wale 300 shabd और उनके अर्थ और मतलब

landmark ka matlab लैंडमार्क का हिंदी अर्थ landmark type or use

कस्तूरी की गोली किस काम में आती है kasturi tablet uses in hindi

औरतों को शनि देव की पूजा नहीं करनी चाहिए 7 कारण

मोर के पंख के 23 फायदे mor pankh ke fayde in hindi

उल्लू को मारने के 8 नुकसान ullu ko marne se kya hota hai

भूत कैसे दिखते हैं दिखाइए bhoot kaise dekhte hain

चीन में लोग क्या क्या खाते हैं china food list

सपने मे मूली देखने के 15 मतलब sapne mein muli dekhna

साइबर अपराध से बचाव के उपाय type of cyber crime in hindi

Refurbished Meaning in Hindi Refurbished प्रोडेक्ट कैसे खरीदे

गाना कैसे लिखना है ,गाना लिखने का तरीका song writing tips

बजरंग बाण सिद्ध करने की विधि और इसके फायदे

गन्ने की खेती कैसे करें ? गन्ने की खेती का वैज्ञानिक तरीका

सूर्य की उत्पति कैसे हुई ? सुरज के बारे मे रोचक तथ्य

पति-पत्नी में कलह निवारण हेतु बेहतरीन उपाय

सरपंच की सैलरी कितनी होती है सरपंच के रोचक तथ्य

कोयले से बिजली कैसे बनती है coal power plant

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।