कुमारी आसव के फायदे की इस लेख के अंदर हम बात करने वाले हैं। यह एक प्रकार का आयुर्वेदिक तेल होता है। जोकि खासतौर पर पेट की समस्याओं को दूर करने का काम करता है। यदि आप इस तेल को खरीदना चाहते हैं , तो किसी भी आयुर्वेदिक स्टोर से संपर्क कर सकते हैं। और उसके बाद इस तेल को खरीद सकते हैं। यह तेल आमतौर पर पेट मे गैस बनना कब्ज , पाचन विकार , और जुखाम सांस का रोग आदि के अंदर उपयोगी होता है। इसके फायदे के बारे मे हम आपको नीचे विस्तार से बताने वाले हैं।
Table of Contents
Baidyanath Kumari Asav Ke Fayde यकृत से जुड़ी समस्याओं को दूर करता है
दोस्तों आयुर्वेद के अनुसार कुमारी असाव यकृत से जुड़ी समस्याओं को दूर करने का काम करता है। यदि आपको यकृत से जुड़ी कोई समस्या है , तो कुमारी असाव का सेवन कर सकते हैं। हालांकि सेवन करने से पहले आपको एक बार आयुर्वेदिक डॉक्टर के पास जाना होता है। अपने घर पर ही आपको अपनी मर्जी से इसका सेवन नहीं करना चाहिए ।
कब्ज की समस्या को दूर करता है
कुमारी आसव कब्ज की समस्या को दूर करने का काम करता है। यदि कब्ज की समस्या है , तो रोजाना दो से तीन चम्मच दवा को पानी के साथ सेवन किया जा सकता है। जिससे कि कब्ज की समस्या दूर हो जाती है। कब्ज एक इस तरह की समस्या होती है। जिसके अंदर मलाशय के अंदर पानी की कमी हो जाती है। जिसकी वजह से मल काफी कठोर हो जाता है। और उसके बाद उसको बाहर निकलने मे काफी कठिनाई होती है। मल यदि निरंतर अंदर ही जमा होता रहता है , तो वह बड़ी समस्या पैदा कर सकता है। वैसे कब्ज को दूर करने के लिए बहुत सारी दवाएं भी उपलब्ध हैं। उनका प्रयोग भी किया जा सकता है।
- मल त्याग में कठिनाई
- दर्दनाक मल त्याग
- मल त्याग के दौरान रक्तस्राव
- मलाशय में मल का रुकावट महसूस करना
- पेट में दर्द या सूजन
- पेट फूलना
पाचन मे समस्या को दूर करती है
कुमारी आसव पाचन की समस्या को दूर करने मे काफी मदद करती है। यदि आपका खाया पिया ठीक से पचता नहीं है। तो इससे शरीर के अंदर उर्जा की कमी होने लग जाती है। और कमजोरी आती रहती है। यदि पेट अधिक बोलता है , और पेट मे गैस आदि की वजह से दर्द होता रहता है , तो यह दवा काफी फायदेमंद होता है। इसको डॉक्टर की बताई गई मात्रा के अनुसार पानी के साथ यदि लेते हैं , तो इससे काफी अधिक फायदा आपको देखने को मिलता है। इसका सेवन करने से एक तो आपकी जो भूख है , वह बढ़ जाएगी और पाचन की समस्या भी काफी हद तक दूर हो जाएगी । और पित्त की समस्याएं भी दूर हो जाएगी । तो आप यह प्रयोग कर सकते हैं।
मासिक धर्म के विकार को दूर करती है
कुछ स्त्री ऐसी होती हैं , जिनके अंदर मासिक धर्म खुलकर नहीं आता है , उनके लिए यह दवा काफी अधिक फायदेमंद होती है। पानी के साथ वे इस दवा को 3 से 4 चम्मच ले सकती हैं। बाकि अपने डॉक्टर से परामर्श कर सकती हैं। थकान का रहना और किसी कार्य के अंदर मन नहीं लगना इसकी वजह से होता है। वो सब आसानी से दूर हो जाता है। हालांकि यदि आपको किसी तरह का गम्भीर मासिक धर्म से जुड़ा कोई विकार है , तो आप एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं। और अपनी जांच भी करवा सकते हैं ।
गुर्दे की पत्थरी मे फायदेमंद कुमारी आसव
आपको बतादें कि गुर्दे की पत्थरी के अंदर भी कुमारी आसव काफी अधिक फायदेमंद होता है। गुर्दे की पत्थरी की समस्या तब होती है , जब पाचन तंत्र ठीक से काम नहीं करता है। गुर्दे की पत्थरी की समस्या को दूर करने मे इसका प्रयोग किया जाता है। क्योंकि इसकी वजह से पाचन तंत्र मजबूत होता है। गुर्दे की पत्थरी आमतौर पर गुर्दे के अंदर ही बनती है। हालांकि यह मूत्रवाहिनी के अंदर भी आ सकती है।इसके अलावा यह अलग अलग आकार की भी हो सकती है। कुछ रेत के दाने के आकार की हो सकती है , तो कुछ गेंद के आकार की हो सकती है। गुर्दे की पत्थरी के कुछ कारण हो सकते हैं। जोकि इस प्रकार से हैं ।
- मूत्र में कैल्शियम, ऑक्सालेट या अन्य खनिजों का उच्च स्तर
- कम तरल पदार्थ का सेवन
- कुछ दवाएं, जैसे कि एसिड ब्लॉकर
- कुछ चिकित्सा स्थितियां, जैसे कि हाइपरपैराथायरायडिज्म
- आनुवंशिकी
सर्दी जुकाम की समस्या को ठीक करता है
कुमारी आसव सर्दी जुकाम की समस्या के अंदर भी काफी काम आता है।आजकल सर्दी जुकाम काफी आम होती है । और कुछ लोगों को तो सर्दी जुकाम काफी अधिक परेशान करती है। आप समझ सकते हैं। इसके अलावा इसकी वजह से कफ विकार के अंदर बढ़ोतरी होती है। यह दवा कफ को दूर करने मे काफी उपयोगी है। भोजन के बाद 3 से 6 चम्मच दवा का सेवन किया जाता है , तो इससे कफ विकार को ठीक किया जा सकता है। यह सारे कफ को बाहर निकाल लेती है। अंदर कफ को जमने से रोकने का काम करती है।
पैट गैस की समस्या को दूर करती है
आजकल खान पान इसी तरह का हो चुका है , कि पेट गैस की समस्या काफी आम हो चुकी है। पेट गैस की समस्या बैठे रहने से भी होती है। आजकल पहले की तरह हम कोई भी शारीरिक मेहनत नहीं करते हैं। और लगातार पेट गैस की समस्या बनी रहने की वजह से सूजन जैसी समस्या होने के चांस काफी अधिक बढ़ जाते हैं। यदि पेट गैस की समस्या है , तो कुमारी आसव का सेवन किया जा सकता है। इसकी वजह से आपके पेट की समस्या कम होती है। और गैस की वजह से आपको जो दर्द आ रहा है , वह भी काफी कम हो जाता है। मगर सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर ही परामर्श करें ।
खून की कमी को दूर करती है
जिन लोगों के अंदर खून की कमी होती है। और खून की कमी के लक्षण दिखाई देते हैं। उनके लिए भी कुमारी आसव काफी फायदेमंद होता है। आमतौर पर खून की कमी को दो तरह से देखा जाता है। या तो आप इसका पता लक्षणों से लगा सकते हैं। या फिर आप इसके लिए जांच भी करवा सकते हैं। जिससे कि यह पता आसानी से चल जाएगा कि आपको खून की कमी है या नहीं । आयुर्वेद के अंदर यह माना जाता है , कि खून की कमी पाचन से जुड़ी समस्या होने की वजह से ही होती है।
खून की कमी के लक्षण इस प्रकार से हैं
खून की कमी के अंदर थकान का होना , चक्कर का आना , और कमजोरी का होना हाथ और जबान का सफेद होना आदि लक्षण हो सकते हैं। जिससे यह पता चल जाता है , कि शरीर के अंदर खून की कमी है।
सूजन को कम करता है
कुमारी आसव के बारे मे यदि हम बात करें , तो आपको बतादें कि यह सूजन को कम करने का काम करता है। इसके अंदर एलोवेरा का प्रयोग होता है , जोकि सूजन को कम करने का काम करता है। चोट और संक्रमण दोनो ही तरह के सूजन को कम करने मे यह काफी उपयोगी होता है।
प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करती है
दोस्तों कमारी आसव प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने का काम करती है। यदि आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली अच्छी नहीं है। तो फिर आप बार बार बीमार होंगे । ऐसी दशा के अंदर काफी परेशान हो सकते हैं। मगर यदि आप इस दवा का सेवन करते हैं , तो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली काफी बेहतर होगी । और वह छोटी मोटी बीमारियों से बहुत ही आसानी से लड़ने मे सक्षम हो जाएगी । हालांकि प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के और भी बहुत सारे तरीके हो सकते हैं। लेकिन यह भी एक तरीका है।
कुमारी आसव के घटक
कुमारी आसव के अंदर कई सारी चीजों का प्रयोग किया जाता है। घटक वे चीजें होती हैं। जिनकी मदद से कुमारी आसव को बनाया जाता है। बड़ी इलायची, तेजपात, दालचीनी, नागकेसर, पीपल, काली मिर्च, कुटकी, नागरमोथा, हरड़, बहेड़ा, आंवला, हल्दी, दारूहल्दी, मुनक्का, गोखरू, कौंच के बीज, धनिया, अतिबला, बला, गजपीपल, देवदारू
कुमारी आसव का सेवन किस तरह से करना चाहिए ?
यदि हम इसके सेवन के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि इसका सेवन खाना खाने के बाद करना चाहिए । बाकि आप इसके बारे मे एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श करें । और आपका डॉक्टर आपको जो निर्देश देता है , उसके हिसाब से आप इसका सेवन कर सकते हैं। खुद ही दवा लेने का प्रयास ना करें । यदि दवा लेने के बाद किसी तरह का नुकसान दिखाई देता है , तो अपने डॉक्टर से परामर्श करें ।
कुमारी आसव को के नुकसान
दोस्तों वैसे तो कुमारी आसव एक प्रकार की आयुर्वेदिक दवा होती है। इसके कोई नुकसान नहीं होते हैं। मगर उसके बाद भी आपको इस दवा का सेवन ठीक तरह से करना चाहिए । और इसकी सावधानियों का ठीक तरह से पालन करना चाहिए । यह एक तरह से बहुत अधिक जरूरी होता है।
यदि आप इस दवा का सेवन कर रहे हैं , तो आपको कभी भी इसका सेवन खाली पेट नहीं करना चाहिए । नहीं तो यह आपको फायदा देने की बजाय नुकसान दे सकती है।
यदि आप गर्भवती हैं , और इस दवा का सेवन कर रहे हैं , तो आपको ऐसा करने से बचना चाहिए । गर्भवती महिलाओं के लिए यह दवा का सेवन करना सही नहीं है।
और मासिक धर्म के दौरान इस दवा का इस्तेमाल करने के लिए मना किया जाता है।
इसके अलावा यदि आप मधुमेह के मरीज हैं , तो आपको इस दवा का सेवन करने से बचना होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।
कुमारी आसव के डोज को भूल गए तो क्या करना चाहिए ?
यदि आप कुमारी आसव के पहले डोज को भूल गए हैं , तो आपको दो डोज एक साथ नहीं लेना चाहिए । यह आपके लिए सही नहीं होगा । दूसरे डोज का यदि समय हो रहा है , तो दूसरे ही डोज का सेवन करें । पहले डोज का सेवन आपको नहीं करना चाहिए ।
इस दवा को कहां पर स्टोर करना चाहिए ?
यदि आप कुमारी आसव को स्टोर कर रहे हैं , तो आपको इसको कभी भी घूप मे इसको नहीं रखना चाहिए । धूप मे रखने पर यह दवा खराब हो सकती है। इसलिए आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। आप इसको कमरे के ताप पर रख सकते हैं। इसके अलावा दवा बच्चों की पहुंच मे नहीं होनी चाहिए । नहीं तो बच्चे इस दवा को निगल सकते हैं।
कुमारी आसव के एक्सपारी होने के बाद क्या करें
यदि आप कुमारी आसव का प्रयोग कर रहे हैं , तो इसके एक्सपायरी होने के बाद आपको इस दवा को नहीं लेना चाहिए । आप इसको घर से बाहर फेंक सकते हैं । क्योंकि जो दवा एक्सपायरी हो जाती है , उसको लेने के बाद किसी तरह का कोई फायदा नहीं होता है , वरन नुकसान होने का डर होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
कुमारी आसव के ओवर डोज के बाद क्या करें ?
यदि आपने इस दवा के ओवर डोज को लेलिया है , तो एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए। ओवरडोज आपके लिए समस्या पैदा कर सकता है , और आपका डॉक्टर आपको जो निर्देश देता है। उसका पालन करें । अगली बार दवा सही तरह से लें ताकि समस्याएं ना रहें ।
यह लेख आपको कैसा लगा ? यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं , हम आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करेंगे । इसके अलावा आप इस लेख को दूसरे लोगों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
- फिनाइल क्या है फिनाइल कैसे बनाएं What is phenyl?
- 100+ पुरानी दोस्ती पर यूनिक शायरी old friend shayari in hindi
- fox ka opposite gender क्या होगा जाने विस्तार से
- कबूतर क्या खाते हैं ? kabutar ka bhojan kya hai ?
This post was last modified on January 26, 2024