कुत्ते के घर बनाने के तरीके ,कुत्ते के घर बनाने की विधि जानने के लिए यह लेख पढ़ें
जब मैं पहली बार छोटे कुत्ते को लेकर आया था तो मैं उसे अपने घर के आंगन के अंदर नहीं रख सकता था क्योंकि वह आंगन को गंदा कर देता है। जब तक एक कुत्ता समझदार नहीं हो जाता आप उसे आंगन मे नहीं रख सकते हैं। और उसको रहने के लिए एक ऐसी व्यवस्था करनी होती है।
जहां पर वह आसानी से रह सके । इसलिए तो कुत्ते का घर बनाने की आवश्यकता होती है।और यदि एक कुत्ता काफी छोटा है तो आप उसे बांध कर नहीं रख सकते हैं। क्योंकि रस्सी का उसकी गर्दन के अंदर फंस जाने का डर रहता है। जैसा कि मेरे साथ हुआ था।
जब मैं पहली बार एक कुत्ते को लेकर आया था। और उसका घर मैंने जमीन से उपर एक मकान की छत के पास लटका कर बनाया था। और रात मे वह कुत्ता गलती से कूद गया और उसके गले मे डाली रस्सी ही उसकी मौत का कारण बन गया । बहुत बुरा हुआ इसका अफसोस मुझे आज भी है।
मैं आपको इतना ही कहना चाहूंगा कि आप अपने कुत्ते के लिए एक शानदार घर बनाएं और वह काफी बड़ा होना चाहिए । ताकि उसके अंदर खाने पीने का सामान आसानी से आ सके । इसके अलावा आप उसे बड़ा भी बना सकते हैं। ताकि लंबे समय तक आपका कुत्ता उस घर का उपयोग कर सके । हालांकि यदि आप कुत्ते के बनाए हुए घर का ठीक से ध्यान रखते हैं तो वह लंबे समय तक भी चल सकता है। और कुत्ते के घर पर आने वाला खर्च इस बात के उपर निर्भर करता है कि आप उसे किस चीजों का बनाते हैं। यदि आप कागज के गते का घर बनाते हैं तो कम खर्च होगा लेकिन यदि आप लकड़ी या लौहे का घर बनाते हैं तो आपको अधिक पैसा खर्च करना पड़ेगा ।
Table of Contents
कुत्ते के घर कैसे बनाते हैं ? गते की मदद से
दोस्तों इस तरीके से आप अपने कुत्ते के बच्चे के लिए एक घर बना सकते हैं। यदि आपका कुत्ता बड़ा है तो यह तरीका उपयुक्त नहीं होगा । इस तरीके से कुत्ते का घर बनाने के लिए सबसे पहले आपको किसी जगह से एक बड़ा कार्टून कबाड़ना होगा । एक कार्टून जितना बड़ा हो सके उतना ही अच्छा होगा । यदि कार्टून बड़ा होगा तो आपका कुत्ता आसानी से इसके अंदर रह सकेगा और उसको रहने मे कोई परेशानी नहीं होगी ।लेकिन कार्टून छोटा होने पर सहूलियत नहीं होगी ।
कुत्ते के घर का दरवाजा बनाना
सबसे पहले आपको एक मीटर लेना है और गते या कार्टुन की लंबाई और चौड़ाई व उंचाई नापनी होती है। उसके बाद दोनों तरफ समान चौड़ाई को छोड़ते हुए और नीचे एक दरवाजा बनाना होता है।दरवाजे की लंबाई और चौड़ाई कितनी रखें । यह आपके कुत्ते और आपके कार्टुन के आकार पर निर्भर करता है। यदि आपका कार्टून बड़ा है तो आप एक बड़ा दरवाजा रख सकते हैं। और दरवाजे को बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि काटूर्न को तीन तरफ से काटलें । लंबाई चौड़ाई से काटें और एक तरफ लंबाई मे ना काटें ।
कुत्ते के घर की अलमारी बनाना
वैसे तो आप कार्टून के उपर अलमारी दो दिसाओं के अंदर लगा सकते हैं। एक दरवाजे के सामने दोनो तरफ या एक तरफ । दूसरी आप दरवाजे की दिसा के दूसरी तरफ । यदि आप अलमारी दरवाजे की साइड की तरफ लगाते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अलमारी को अंदर की ओर से काटें । घर के दरवाजे बाहर की ओर खुलते हैं लेकिन अलमारी अंदर की ओर से खुलती है।
काटने से पहले दोनों अलमारी की दरवाजे से दूरी और आकार को तय करें । अलमारी इस प्रकार के आकार की तय करें कि वह देखने मे खराब ना लगे । अलमारी दरवाजे के दोनो तरफ लगा सकते हैं । अलमारी काटने से पहले उस स्थान पर कच्ची पैंसिल से एक रूप रेखा तैयार करलें और उसके बाद सोच समझ कर ही काटें ।
कुत्ते के घर का उपर भाग तैयार करना
कार्टून के उपर उसे बंदर करने के लिए दो गते होते हैं। आपको उपन को एक त्रिभुज के अनुसार काटना होता है। ध्यानदें आपको अपने कुत्ते के घर को सही तरीके से बनाना है। जब आप उनको उपर से एक त्रिभुज के अनुसार काट लेंगे तो आप तो गते लों और उनको इस प्रकार से जोड़ें कि वे दोनों उस भागों पर आ जाएं और कुत्ते का घर उपर दिये गए चित्राअनुसार दिखने लगे ।
कार्टून के उपर भाग को काटने के बाद कुछ इस प्रकार से दिखेगा ।
उसके बाद आपको दो परत त्रिभुज आकार से कटे हुए भाग पर लगा देनी हैं।
उसके बाद आप अपने कुत्ते के घर के अंदर और भी सुधार कर सकते हैं। मतलब आप इसके दरवाजे और खिड़कियों को सुधार सकते हैं और इनके कलर वैगरह के अंदर बदलाव कर सकते हैं। आपको इस कुत्ते के घर को किसी भी जगह पर बांध कर रखना चाहिए । ताकि हवा वैगरह का असर इस पर नहीं हो । कागज का बना होने की वजह से आप इसको बारिश वैगरह के अंदर बाहर नहीं रख सकते ।
यदि आप कुत्ते के घर के आगे बरामदा बनाना चाहते हैं तो एक उतना बड़ा गते का टुकड़ा ले जितना बड़ा आप बरामदा बनाना चाहते हैं। उसके बाद उसे घर की छत से जोड़ें और उसके नीचे दो गोल लकड़ी स्पोर्ट के लिए लगा सकते हैं। उन लकड़ी को जमीन के अंदर गाड़दें ।
कुत्ते का घर बनाना सिखाएं – कुत्ते के लिए लौहे की चदर का घर बनाना
दोस्तों कुत्ते के लिए घर बनाने का दूसरा तरीका यह है कि आप उसके लिए एक लौहे की चदर का घर बना सकते हैं।यह बनाना बहुत ही आसान है और इसके लिए आपको सबसे पहले लंबाई और चौड़ाई डिसाइड करनी होगी ।और उसके बाद आप वेल्डिंग की मदद से कुत्ते के लिए घर तैयार कर सकते हैं।
सबसे बढ़िया तरीका यह है कि आप किसी वेल्डिंग वाले के पास जाएं और उसको अपनी कुत्ते के घर की डिजाइन दिखाएं ,जोकि आपने पसंद की है। आपको नेट के उपर अनेक प्रकार की डिजाइन मिल जाएंगे ।
हम आपको यही सुझावदेना चाहेंगे कि आप खुद चदर का घर बनाने मे सक्षम नहीं होंगे लेकिन आप किसी चदर का काम करने वाले दुकानदार से संपर्क कर सकते हैं। वह आपको इसके अंदर आने वाले खर्च के बारे मे सही सही जानकारी देगा । आप यदि एक छोटे कुत्ते के लिए घर बनाना चाहते हैं तो इसमे कम खर्च आएगा लेकिन यदि आप बड़े कुत्ते के लिए घर बना रहे हैं तो इसमे आपको अधिक पैसा खर्च करना पड़ेगा ।
कुत्ते के लिए लौहे का घर बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसके अंदर रोशनी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए ।और उसके अंदर इस प्रकार की व्यवस्था होनी चाहिए कि आप साफ सफाई आसानी से कर सकें ।
कुत्ते के घर बनाने का आसान तरीका ईंटो का घर बनाना
आप कुत्ते के लिए ईंटों का घर बना सकते हैं। यदि आपको ईंटों और मिस्त्री की जानकारी है तो आप कर सकते हैं। इसमे समय भी बिल्कुल नहीं लगता है। यह कैसे करना है ? इस बारे मे हम आपको बता देते हैं।यह काफी स्थाई तरीका है और इसमे आपका ज्यादा खर्च नहीं आएगा । लेकिन यह दिखने मे सुंदर कम होगा ।
ईंट से कुत्ते का घर बनाने के लिए आपको सीमेंट और पटटी व ईंट और बजरी की आवश्यकता होगी । यदि आप इसके बारे मे सही से नहीं जानते हैं तो आप किसी मिस्त्री को हायर कर सकते हैं। यह 1 या दो दिन के अंदर बनकर तैयार हो जाता है।
सबसे पहले आपको एक डिजाइन तैयार करना होता है कि आपको किस प्रकार का घर चाहिए है। उस डिजाइन को अपने मिस्त्री को दिखाना होता है। वह आपको एक लिस्ट बनाकर देगा कि इसके अंदर किन किन सामान की आवश्यकता होगी । आपको वह सामान लाना होगा और उसके बाद आप अपने कुत्ते के लिए घर बनाना शूरू कर सकते हैं।
कुत्ते के घर बनाने की विधि लकड़ी से
लकड़ी की मदद से भी आप अपने कुत्ते के लिए एक सुंदर घर बना सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले आवश्यकता होगी एक प्लाई की और उसके बाद आपको कुत्ते के घर की लंबाई और चौड़ाई के हिसाब से प्लाई को काटना होगा । इससे पहले घर की ड्राइंग बनाना बहुत ही आवश्यक होता है।
सबसे पहले माना कुत्ते के घर की लंबाई x meter तो प्लाई को एक्स मीटर लंबा काटलेंगे ।
उसके बाद प्लाई के दो टुकडे काटेंगे जो बराबर xy आकार के होंगे उनको चित्रा अनुसार लगाना होता है।और लकड़ी को जोड़ते हुए चित्रानुसार एक बॉक्स तैयार करना होगा ।
यदि आपको लगता है कि आप कुत्ते के लिए लकड़ी का घर नहीं बना सकते हैं तो आप किसी लकड़ी के काम करने वाले इंसान से बनवा सकते हैं और उसको अपने घर पर बुला सकते हैं। यह सबसे बेहतरीन तरीका है।लेकिन यदि आप थोड़े से जुगाड़ू हैं तो लकड़ी का घर बनाना कोई कठिन काम नहीं है।
कुत्ते के घर बनाने की तरकीब पिंजरे का घर बनाना
दोस्तों बकरी के पिंजरे के बारे मे तो आपने सुना ही होगा । यदि आप के पास एक छोटा कुत्ता है और आपको यह समस्या हो रही है कि आप इसको कहां पर रखें तो आप एक पिंजरा काम मे ले सकते हैं। इस पिंजरे का प्रयोग ग्रामिण लोग छोटी बकरियों के घर के रूप मे प्रयोग करते हैं।
यह आपको 2000 या 1500 रूपये तक बाजार मे बना बनाया मिल जाएगा । उसके बाद आप इसके अंदर अपने कुत्ते को रख सकते हैं। और सर्दी के अंदर भी आप उसे इसके अंदर रख सकते हैं । इसके उपर कंबल वैगरह डालने से सरदी नहीं लगती है।
कुत्ते का घर बनाना सीखे प्लास्टिक का घर
दोस्तो आजकल प्लास्टिक का बहुत अधिक प्रचलन है। और इसकी मदद से भी आप अपने कुत्ते के लिए घर बना सकते हैं। बाजार के अंदर अनेक प्रकार की प्लास्टिक मौजूद है आप उसको अपनी पसंद के अनुसार और आवश्यकता अनुसार खरीद सकते हैं। प्लास्टिक का घर बनाने से पहले आपको एक बॉक्स जो सरियों से बना हो बनाना होगा ।
और बॉक्स के अंदर लगे सरियों मे छेद होना चाहिए ताकि उसके अंदर नट कसा जा सके ।उसके बाद बॉक्स के आकार के अनुसार प्लास्टिक को काट लेना होता है।
और प्लास्टिक को बॉक्स के उपर सैट कर देना होता है। चारो और प्लास्टिक सैट करने के बाद आप उस बॉक्स के एक भाग को काट कर उसे दरवाजे के रूप मे बना सकते हैं। आप चाहें तो एक बार बॉक्स के नीचे के भाग पर प्लास्टिक ना लगवाएं ।
बॉक्स को स्टेबल करने के लिए उसके नीचे के सरियों को लंबा या भारी रखें व प्लास्टिक के पर्दे को जमीन से अच्छी तरह से सटाएं । इसको आप अपनी जरूरत के अनुसार सैट कर सकते हैं।
pet dog house अमेजन से खरीदें
यदि आपके पास एक छोटा कुत्ता है तो आप उसके लिए अमेजन से एक pet dog house खरीद सकते हैं। यह बड़े कुत्तों के लिए उपयोगी नहीं है। यहां पर यह कई प्रकार मे आपको मिल जाता है। यदि हम इसकी कीमत की बात करें तो यह आपको 1200 रूपये से लेकर 3000 रूपये के आस पास मिलता है। आप अपनी पसंद के अनुसार कुत्ताघर यहां पर देख सकते हैं और चुनाव कर सकते हैं।
,कुत्ते के घर बनाने का आसान तरीका कुत्ते के लिए कौनसा घर सही ?
वैसे तो आप कुत्ते के लिए पैसे लगाकर अलग से घर बना सकते हैं। लेकिन यदि आपका कुत्ता छोटा है और उसे अभी आप बहुत कुछ सिखा रहे हैं तो बेहतर होगा कि आप एक बॉक्स का टैम्परेरी घर बनाएं और उसके अंदर रखदें । और जब वह सब कुछ सीख जाए तो आप उसको अच्छा घर बनाकर दे सकते हैं।
आमतौर पर एक छोटे कुत्ते के लिए अच्छा घर बनाकर देने मे समस्या यह है कि उसे यह नहीं पता होता है कि पोटी कहां पर करनी है ? और कहां पर क्या करना है ? ऐसी स्थिति के अंदर वह घर को गंदा कर देगा ।
और आप उसे बेहतर तरीके से कभी भी साफ नहीं कर पाएंगे । सो हम आपको यही सजेशन करेंगे कि अपने छोटे कुत्ते के लिए कोई अलग से घर न बनाकर एक डिब्बे के अंदर रख सकते हैं और इस प्रकार से रखें कि डिब्बा नीचे से कटा होना चाहिए ।
यदि कुत्ता गंदगी भी फैलाता है तो वह जमीन के उपर गिर जाए और आपको उसे साफ करने मे ज्यादा मेहनत ना करनी पड़े । यदि आपके पास एक बड़ा कुत्ता है तो फिर आपको इसके घर बनाने के बारे मे सोचना होगा और इसके लिए आप कुछ पैसे खर्च कर सकते हैं।
और जिस मैटेरियल का आपको घर बनाना अच्छा लगे आप उसका चुनाव कर सकते हैं या जो आपको सस्ता पड़ता हो।
इस लेख के अंदर आपने कुत्ते का घर बनाने के तरीके के बारे मे जाना । आपको यह लेख कैसा लगा नीचे कमेंट करके हमें बताएं । हम उम्मीद करते हैं कि आपकी समस्या का हल आपको मिल गया होगा ।
कुत्ते के बाल बढ़ाने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स
कुत्ते के घाव को कैसे ठीक करे ? घरेलू उपचार और दवाएं व रखरखाव
thankyou for this wonderful knowledge