कुत्ते के बाल बढ़ाने के तरीके या कुत्ते के बाल बढ़ाने के उपाय के बारे मे हम इस लेख मे विस्तार से चर्चा करने वालें हैं।वैसे एक कुत्ते के शरीर पर अधिक बड़े बाल होना अच्छा नहीं लगता है लेकिन कुछ कुत्ते ऐसे होते हैं जिनके शरीर पर जितने अधिक बाल होते हैं वे उतने ही अधिक अच्छे होते हैं। यह कुत्ते के उपर निर्भर करता है कि उसके उपर बाल ठीक से जचेंगे या नहीं ? इसके अलावा यदि कुत्ते के बाल बढ़े हुए हैं तो आप अपने कुत्ते के बालों की एक अच्छी कटिंगबनवा सकते हैं।
इन सबके अलावा कुछ कुत्ते मालिकों को अपने कुत्ते के बढ़े हुए बाल काफी पसंद आते हैं यदि ऐसा है तो आप भी अपने कुत्ते के बालों को बढ़ाने के लिए उपाय कर सकते हैं। नीचे कुछ टिप्स दिये जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने कुत्ते के बालों को बढ़ा सकते हैं।
Table of Contents
कुत्ते के बाल बढ़ाने के तरीके कुत्ते को प्रोटीन युक्त खाना दें
यदि आप कुत्ते के बालों को आकर्षक और चमकदार बनाने की सोच रहे हैं तो आपको कुत्ते के आहार के अंदर प्रोटीन युक्त पदार्थ शामिल करने होंगे।यदि आप कुत्ते को खाने के अंदर पर्याप्त प्रोटीन नहीं देंगे तो उसके बाल झड़ने लग जाएंगे और कमजोर हो जाएंगे।
मानव बाल की तरह एक कुत्ते का कोट लगभग 90% प्रोटीन से बना होता है। इसलिए कुत्ते के आहार को बाजार से खरीदते समय उस आहार को चुने जिसके अंदर प्रोटीन की मात्रा सबसे अधिक होती है। यदि हम प्रोटीन युक्त आहार की बात करें तो मांस मछली और अंडे के अंदर सबसे अधिक प्रोटीन होता है। हालांकि गेहूं के अंदर भी काफी प्रोटीन होता है। यदि एक बार आप अपने कुत्ते को प्रोटीन युक्त आहार देने लग जाते हैं ,तो कुत्ते के बाल प्राक्रतिक रूप से चमकदार हो जाते हैं।और उनकी लंबाई बढ़ती है और टूटना भी कम हो जाता है।
- अधिक प्रोटीन- मांस, मुर्गी पालन, मछली, अंडे, टोफू।
- कुछ प्रोटीन:- फलियां, नट्स, अखरोट बटर, बीज, बीज बटर, दूध, पनीर, पनीर, सोया पेय, दही।
- थोड़ा प्रोटीन:- साबुत अनाज ब्रेड, चावल, पास्ता, क्विनोआ, जौ
कुत्ते के बाल बढ़ाने के उपाय Omega-3 and 6 fatty acids
यह काफी अच्छा पदार्थ होता है और कुत्ते की त्वचा से संबंधित समस्याओं का समाधान कर सकता है।इसलिए कुत्ते के आहार के अंदर ओमेगा 3 और फैटी ऐसिड शामिल कर सकते हैं। इसको आप बाजार से खरीद सकते हैं या आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
इसके अलावा आप कुत्ते के आहार के अंदर कुत्तों के आहार में मछली, मछली के तेल या अलसी के तेल को शामिल कर सकते हैं । इनमे यह पाया जाता है।आहार में अलसी के तेल या मछली के तेल को शामिल करें लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यह कम मात्रा के अंदर ही हो यदि इसकी मात्रा अधिक होगी तो कुत्ते को नुकसान पहुंचा सकती है।
ओमेगा -6 फैटी एसिड की कमी से कुत्ते के अंदर कई प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं। इनकी कमी से शुष्क त्वचा, बालों का झड़ना और समग्र जलन हो सकती है। सप्लीमेंट आपके पालतू जानवरों की दुकान पर व्यापक रूप से उपलब्ध हैं या वनस्पति तेलों को जोड़ना भी एक विकल्प है, जो ओमेगा -6 फैटी एसिड का एक बड़ा स्रोत हैं।सूरजमुखी तेल, कुसुम तेल का आप उपयोग कर सकते हैं और अपने कुत्ते को प्रतिदिन एक चम्मच तेल खिला सकते हैं।
Erina Coat Cleanser का यूज करें
यह आपके कुत्ते के लिए काफी उपयोगी होता है और आपके कुत्ते के शरीर मे मौजूद इन्फेक्सन को खत्म करता है।यह निम्बा खुजली, लालिमा और जलन से राहत देता है। यह बैक्टीरियल और फंगल त्वचा संक्रमण का मुकाबला करता है, इस प्रकार त्वचा संक्रमण के खिलाफ प्रतिरक्षा में सुधार करता है।कुत्ते के झड़ते हुए बालों को रोकने मे भी यह उपयोगी होता है। आप इसको ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
beaphar salmon oil
beaphar salmon oil आपके कुत्ते के लिए काफी अच्छा होता है।कुत्तों और बिल्लियों के लिए स्वादिष्ट मानार्थ भोजन जो पाचन में सहायता करता है
- स्वस्थ दिल और रक्त वाहिकाओं को सक्रिय करता है
- एलर्जी की त्वचा रोग, नेफ्रैटिस, आदि जैसे भड़काऊ स्थितियों के साथ पालतू जानवर
- पैरावैलेव्स में सुधार करता है
- स्वस्थ त्वचा और कोट बनाए रखता है।
यदि आपके कुत्ते के अंदर त्वचा की कोई समस्या है तो यह तेल आपके कुत्ते के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
Petlogix Natural Calming & Soothing Oil Enriched
यह आपके कुत्ते के लिए बहुत ही उपयोगी ऑयल है और यह आपके कुत्ते को चिंता और तनाव से राहत देने का काम करता है।और जानवर को पूरी तरह से शांत रखता है। यह सभी प्रकार से उपयोगी है आप इसको अपने कुत्ते के पूरे शरीर के उपर मालिस कर सकते हैं।
कुत्ते को हमेशा सैम्पू से नहलाएं
यदि आप चाहते हैं कि आपके कुत्ते के बाल तेजी से लंबे हो जाएं तो आपको हमेशा अपने कुत्ते को सैंपू से नहलाना चाहिए । यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके कुत्ते के बालों का रख रखा सही तरीके से नहीं होगा । एक सैंपू बालों के अंदर की सारी गंदगी को बाहर निकाल देता है।और कुत्ते के बालों को अच्छे से क्लीन व सुंदर बनाने का काम करता है। मार्केट के अंदर कई प्रकार के कुत्ते के सैम्पू उपलब्ध हैं। यदि आप ज्यादा महंगा नहीं खरीद सकते हैं तो आप एक आम सैंपू का प्रयोग कर सकते हैं। कुछ सैंपू के नाम इस प्रकार से हैं
- Forbis Mild Olive
- Papa Pawsome Shine O Fur Shampoo with Conditioner
- Dog Shampoo Dr Venture Dog Shampoo
- Beaphar Dog Salmon Oil
कुत्ते को समय समय पर स्नान करवाएं
यदि आप कुत्ते को लंबे समय तक स्नान नहीं करवाएंगे तो उसके बालों के अंदर कई प्रकार की गंदगी हो जाएगी और हो सकता है बालों मे कई प्रकार के परजीवी भी पनप जाएं ।यदि आप कुत्ते को रोजाना नहीं नहला सकते हैं तो कम से कम सप्ताह के अंदर 1 बार तो नहलाना चाहिए ।कुत्ते को नहलाने से और उसके बालों के उपर तेल लगाने से बाल अच्छे से बढ़ते हैं और उनको समुचित पोषण भी मिलता है।
कुत्ते के बालों मे कंघी करना
कुत्ते के बाल बढ़ाने के उपाय के अंदर कंघी करना भी आता है। आप कुत्ते को जब भी नहलाएं उसके बालों के अंदर अच्छे से कंघी करें और यदि उसके बाल कहीं से उलझ गए हैं तो उनको सुलझाएं । कंघी करने का फायदा यह होता है कि त्वचा के अंदर अच्छे से खून का बहाव होता है और बालों को पोषण अच्छे से मिल पाता है। यदि आप चाहें तो अपने कुत्ते को बिना नहलाए भी कंघी कर सकते हैं। यह बहुत उपयोगी तरीका है कुत्ते के बालों को सवारने का ।
कुत्ते की त्वचा की देखभाल
कुत्ते की त्वचा के अंदर कई प्रकार की समस्याएं पैदा हो सकती हैं ,जैसे कि संक्रमण ,दाद या किसी परजीवी की समस्याएं । आपको चाहिए कि आप इन समस्याओं के बारे मे देखें। समय समय पर कुत्ते की त्वचा को चैक करते रहैं कि इसके अंदर खुजली या कहीं पर दाद तो नहीं हो रहा है।
यदि आपके कुत्ते को त्वचा से जुड़ी समस्याएं हैं तो उसके बाल कभी नहीं बढ़ पाएंगे । तो सबसे पहले आपको अपने कुत्ते की त्वचा का ईलाज करवाने की आवश्यकता होगी । इसके लिए आप अपने कुत्ते को किसी अच्छे डॉक्टर को दिखा सकते हैं।
कुत्ते के रहन सहन की जगह को साफ सुथरा रखना
दोस्तों आपको यह बात भी ध्यान मे रखनी है कि आप अपने कुत्ते को जहां भी रखते हैं उस जगह को साफ सुथरा रखें । यदि आप उसे साफ सुथरा नहीं रखेंगे तो वहां कई प्रकार के परजीवी पनप सकते हैं और आपके कुत्ते की त्वचा को संक्रमित कर सकते हैं। लेकिन यदि आप उस जगह को साफ करदेंगे तो आपका कुत्ता साफ सुथरा रहेगा ।
dog hair growth medicine
कुत्ते का बाल बढ़ाने के लिए भी कई प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं ,जो कुत्ते के हेयर लोस को कम करती हैं और उनको मजबूत बनाती हैं।Vetoquinol Samfur Feed Supplement For Pets एक ऐसी ही दवा है। आपको इसका पैक 200 रूपये के आस पास मिलेगा ।
- Protein
- Fat
- Fiber
- Calcium
- Iron
- Phosphorus
- Biotin
- Vitamin D3
जैसे सभी तत्व इसके अंदर पाये जाते हैं।
कुत्ते की त्वचा के बैक्टीरिया को मारे
कुत्ता क्योंकि कई जगह पर लेटता है और जाता है। इसकी वजह से उसकी त्वचा के उपर कई प्रकार के बैक्टीरिया चिपक सकते हैं। यह कुत्ते के बालों के विकास मे बहुत अधिक बाधक होते हैं।इसलिए समय समय पर कुत्ते के बैक्टीरिया को मारने की आवश्यकता होती है। बैक्टीरिया को मारने के लिए आप कोई तेल यूज कर सकते हैं। इस संबंध मे कई प्रकार के तेल आते हैं।आप उस तेल को जब कुत्ते की त्वचा पर लगाएंगे तो आपको बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे ।
कुत्ते को हर 3 महिने मे deworming करें
कुत्ते को हर 3 महिने के अंदर deworming कर देना चाहिए ।क्योंकि ऐसा नहीं करने से कुत्ते के पेट मे कीड़े पनप सकते हैं और यह कुत्ते शरीर पर तो बुरा प्रभाव डालते ही हैं। वरन उसके बालों को भी इनकी मदद से समुचित पोषण नहीं मिल पाता है। यदि आपने अपने कुत्ते को अभी तक deworming नहीं किया है तो पहले उसे deworming करें ।
सफल deworming करने के बाद कुत्ते के व्यवहार मे आप बदलाव देख सकते हैं। यदि आप इसकी विधि के बारे मे जानना चाहते हैं तो आप किसी डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं या फिर नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर जान सकते हैं। इसके अलावा आप youtube पर इसके बारे मे सर्च कर सकते हैं।
कुत्ते के बाल बढ़ाने के उपाय अपने चिकित्सक से परामर्श करें
दोस्तों आप अपने चिकित्सक से परामर्श कर सकते हैं।आप चिकित्सक के पास अपने कुत्ते को लेकर जाएं और उसके बाल बढ़ाने के बारे मे बात करें । वह आपको कोई उचित सुझाव दे सकता है। या आपके कुत्ते को कोई दवाएं बता सकते हैं। हमसे बेहतर तरीके आपका डॉक्टर जानता है। तो हम आपको एक बारे डॉक्टर के पास जाने की सलाह आवश्य ही देंगे ।
कुत्ते के बाल बढ़ाने के उपाय दूसरे कुत्ते मालिकों से परामर्श करना
दोस्तों यदि आपके आस पास कोई कुत्ता पालता है और आप उस कुत्ते के बाल को बढ़ा हुआ देखते हैं तो आप उनसे परामर्श कर सकते हैं।वे आपको एकदम से सही तरीका बताएंगे आप उनके तरीके को फोलो कर सकते हैं। कुत्ते के बाल को बढ़ाने के उपाय जितना यह लोग जानते हैं उतना अच्छे से कोई भी नहीं जान सकता है।
कुत्ते का सही रूप से चैयन करें
दोस्तों हर कुत्ते के बाल लंबे नहीं होते हैं। यह ठीक इंसानों के जैसा ही होता है। यदि आपको लंबे बालों वाला कुत्ता अधिक पसंद है तो आप एक ऐसे कुत्ते का चयन कर सकते हैं जिसके बाल बढ़ने की संभावना अधिक हो। आप कुत्ते की कुछ ऐसी प्रजातियों को चुन सकते हैं जिनमे स्वाभाविक रूप से बालों की बढ़ोतरी होती है।
कुत्ते के बाल बढ़ाने के उपाय लेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके हमें बताएं ।
कुत्ते के घाव को कैसे ठीक करे ? घरेलू उपचार और दवाएं व रखरखाव
कुत्ते से बचने के बेहतरीन उपाय आपके काम आएंगे
कुत्ते के बाल झड़ने का कारण ,लक्षण और उपचार
This post was last modified on January 28, 2020
View Comments (1)
अति सुंदर व विश्वसनीय सुझाव।