कुत्ते के घाव को कैसे ठीक करे ? घरेलू उपचार और दवाएं व रखरखाव

कुत्ते के घाव को कैसे ठीक करे  और कुत्ते के घाव ठीक करने के तरीके जानने के लिए लेख पढ़ें एक कुत्ते को कई कारणों से घाव हो सकता है। जिसके अंदर सबसे पहला कारण तो यह आता है कि वह किसी तेज नकुली चीज के संपर्क मे आ जाता है। दूसरा यह हो सकता है कि आपका कुत्ता किसी दूसरे कुत्तों के आक्रमण से घायल भी हो सकता है। ‌‌‌इसके अलावा संक्रमण की वजह से भी कुत्ते के अंदर घाव हो सकता है। यदि कुत्ते मे एक बार घाव हो जाता है तो उसे जल्दी से सही करना आवश्यक होता है। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो उसमे कीड़े पड़ सकते हैं और यह आपके कुत्ते के लिए बहुत अधिक कष्ट कारक होते हैं।

‌‌‌आप जब समय समय पर अपने कुत्ते को नहलाते हैं तो चैक कर सकते हैं कि उसमे कोई घाव तो नहीं है। यदि कोई घाव होगा तो आपको उसके लिए तुरन्त ही जरूरी कदम उठाने का प्रयास करना चाहिए ।

‌‌‌एक कुत्ते को कई प्रकार के घाव हो सकते हैं और यदि घाव गम्भीर है तो आपको उसको पशुचिकित्सक के पास लेकर जाने की आवश्यकता हो सकती है। लेकिन यदि घाव गम्भीर नहीं है और सामान्य है तो इसका उपचार आप खुद भी कर सकते हैं।यदि घाव किसी संक्रमण की वजह से बना है तो आपको हम पशुचिकित्सक के पास लेकर जाने ‌‌‌की सलाह देंगे ।

‌‌‌वैसे हमको घाव ठीक करने के बारे मे जानने से पहले घावों के प्रकारों के बारे मे भी जान लेना चाहिए ताकि हम कुत्ते को सही तरीके से ठीक कर सकें ।

  • ‌‌‌एक क्षतिग्रस्त नाखुन

कुत्ते के नाखुन के हिलने या टूटने की वजह से एक घाव बन सकता है। यह एक आम समस्या है और इसका उपचार आप घर पर ही कर सकते हैं।इसके लिए आप सामान्य घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं। ‌‌‌एक कुत्ते का नाखून कई कारणों से टूट सकता है जैसे कहीं पर टकराने से ।

  • ‌‌‌दूसरे कुत्तों के काटने से घाव

कई बार जब आपका कुत्ता घर से बाहर जाता है तो दूसरे कुत्ते भी उसके उपर हमला कर देते हैं और उसके बाद उसे काट लेते हैं। जिससे शरीर के उपर एक घाव बन सकता है। इसका उपचार भी आप घर पर कर सकते हैं।

  • ‌‌‌संक्रमण से बने घाव

कई बार कुत्ते की त्वचा के अंदर संक्रमण होने की वजह से भी घाव हो जाते हैं। यदि घाव संक्रमण की वजह से हैं ,तो आपको कुत्ते को डॉक्टर को दिखाने की आवश्यकता होती है। ‌‌‌यदि आप घर पर इसका उपचार भी करेंगे तो इसका कोई फायदा नहीं होगा ।

Table of Contents

‌‌‌ कुत्ते के घाव को कैसे ठीक करे ?नाखुन से बने घाव

कई बार कुत्ता खुद के नाखूनों से खुजली करता है और इस वजह से त्वचा के उपर घाव बन जाते हैं। हालांकि इस प्रकार के घाव कोई गहरे नहीं होते हैं और आप इनका उपचार घर पर ही कर सकते हैं।

‌‌‌कुत्ते के घाव का हम प्राथमिक उपचार कर सकते हैं। लेकिन आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि चोटें हल्की हों और किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होना चाहिए । यदि संक्रमण है तो उसे एक बार तो कम से कम पशुचिकित्सक के पास अवश्य ही लेकर जाएं ।

‌‌‌कुत्ते को बांधना

यदि आपके कुत्ते के घाव हो चुके हैं तो आपको सबसे पहला काम यह करना है कि आपको उसे बांधना होता है।ऐसा इसलिए करना होता है ताकि वह एक ही जगह रहे और घाव जल्दी ठीक हो जाए । ‌‌‌आमतौर पर कुछ कुत्तों को घाव चाटने की आदत हो सकती है। जिससे घाव और अधिक बिगड़ सकता है। सो उनको इस प्रकार से बांधा जाना चाहिए ताकि कुत्ते का मुंह या पैर घाव तक ना पहुंचे ।

‌‌‌कुत्ते से सावधान रहें

यदि आपके कुत्ते को कोई घाव लगा है और उसे काफी दर्द हो रहा है तो ऐसी स्थिति के अंदर वह आपको काट सकता है। इसलिए आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। हालांकि उसके लिए एक मजाक हो सकता है। वह जानबूझ कर ऐसा नहीं कर रहा होता है। कुछ कुत्तों की आदत होती है कि वे ‌‌‌ घाव होने की स्थिति मे इधर उधर की वस्तुओं को चबाने लगते हैं।‌‌‌

कुत्ते के अंदर खून के बहाव को रोके

यदि आपके कुत्ते को धमनी वैगरह पर चोट लगी है तो खून को रोकना कठिन हो सकता है। आमतौर पर खून 3 से 4 मिनट के अंदर ही चोट लगने के बाद रूक जाता है। लेकिन यदि खून नहीं रूकता है तो आपको इसको रोकने की आवश्यकता हो सकती है।

‌‌‌कुत्ते के घाव से खून को रोकने के लिए एक कपड़ा लें और उसके बाद उसको कुत्ते के घाव के उपर थोड़ा दबाकर रखें । कुछ समय ऐसे ही रखें और उसके बाद उसे हटा कर देख सकते हैं कि खून बंद हुआ है या नहीं ? यदि खून बंद नहीं हो रहा है तो कपड़े को वहीं पर बांध दें और कुत्ते को जल्दी से जल्दी अस्पताल लेकर ‌‌‌जाएं।

‌‌‌घावों के पास के बालों को साफ करें

यदि कुत्ते के घाव से रक्त बहना बंद हो जाता है ,तो उसके बाद आपको एक कैंची लेनी है और फिर घाव के चारो ओर के बालों को अच्छी तरह से साफ कर देना है। सफाई करते समय एक बात का ध्यान रखना है कि ‌‌‌कैंची कुत्ते के चमड़ी के अंदर ना जाए वरना कुत्ते को चोट लग सकती है। घाव के पास बालों को हटाने का फायदा यह होता है कि इसकी देखभाल सही ढंग से की जा सकती है।

‌‌‌कुत्ते के घावों को साफ करें

‌‌‌यदि आप अपने कुत्ते के अंदर एक घाव देखते हैं तो आपको सबसे पहला काम यह करना होता है कि सबसे पहले एक बर्तन के अंदर गुनगुना पानी गर्म करें और उसके बाद एक साफ कपड़ा लें और कपड़े से अच्छी तरह से कुत्ते के घाव को साफ करें । ध्यान दें उसके आस पास की धूल और बेकार के तत्वों को हटा देना चाहिए ।

‌‌‌कुत्ते के घाव को कीटाणू रहित बनाएं

कुत्ते के घाव से कीटाणू को हटाने के लिए आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड का यूज कर सकते हैं। इसको आप अमेजन के लिंक से खरीद सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने कुत्ते के घाव को साफ कर सकते हैं। हालांकि कुत्ते के घावों को साफ करने की और भी दवाएं आती हैं जिनको आप किसी ‌‌‌मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं ,जो जानवरों की दवाएं रखता हो ।

कुत्ते के घाव का उपचार एलोवेरा की मदद से

दोस्तो ऐलोवेरा के फायदे के बारे मे तो आप जानते ही होंगे । इसका प्रयोग कई प्रकार की औषधियों के अंदर किया जाता है।ऐलोवेरा के अंदर कुछ ऐसे तत्व होते हैं ,जो क्षतिग्रस्त उतक को ठीक करने मे मदद करते हैं। इंसानों के लिए तो  इसका बहुत सारा फायदा है। एलोवेरा में पाए जाने वाले पॉलिसैचेराइड्स, वायरस से लड़कर कई प्रकार की बीमारियों से शरीर को सुरक्षित रखते हैं। ‌‌‌आइए जानते हैं कि कुत्ते के घावों को ठीक करने के लिए ऐलोवेरा का प्रयोग कैसे करना होता है ?

‌‌‌ऐलोवेरा का घावों पर प्रयोग करने का फायदा यह है कि खुजली को शांत करता है ,दर्द से राहत देता है। और इसके अंदर एंटी फंगल का भी गुण होता है।यह कवक के द्वारा होने वाले घावों को ठीक करने मे भी यह बहुत उपयोगी है।

  • ‌‌‌सबसे पहले किसी ऐलोवेरा पौधे के पास जाएं और धरती के नजदीकी का एक पत्ता काट लावें
  • इस पत्ते की एक लुगदी बनाएं और इसके अंदर पानी मिलाएं ।
  • अब इस लुगदी को कुत्ते के घाव के उपर लगाएं ।
  • और आप घाव के उपर पटटी बांध सकते हैं ताकि घाव के साथ छेड़खानी ना हो ।

‌‌‌शहद का प्रयोग

दोस्तों यदि आप कुत्ते के घावों का घरेलू उपचार करने की सोच रहे हैं तो शहद का प्रयेाग कर सकते हैं। यह लगभग हर घर के अंदर मिल जाता है। और यदि आपके पास शहद नहीं है तो आप इसको किसी भी स्टोर से खरीद सकते हैं।यदि आप गांव के अंदर रहते हैं तो आपने कई बार शहद निकाला होगा ।‌‌‌शहद एक प्रकार का जीवाणूरोधी तत्व होता है। यह संक्रमण को रोकने का काम करता है।यह उत्तकों को वापस लाने के लिए उपयोग किया जाता है। और घाव जल्दी ही ठीक हो जाता है।

  • ‌‌‌शहद को कुत्ते के घावों पर लगाने से पहले उपर दिए गए स्टेप्स की मदद से घावों को अच्छे से साफ करलें ।
  • ‌‌‌और उसके बाद एक अच्छी गुणवकता का शहद प्रयोग करें । यदि आपके पास मधुमख्यिों के छते से निकाला हुआ ताजा शहद है तो उसे ही प्रयोग करें ।
  • ‌‌‌आप घाव के उपर एक पटटी कर सकते हैं।
  • ‌‌‌कुछ समय पटटी हटाकर घाव को खुला छोड़देना चाहिए ।

‌‌‌चीनी का प्रयोग

चीनी का प्रयोग भी जानवर और मनुष्य के घावों को ठीक करने के लिए किया जाता है।यह मर चुके उत्तक को निकालती है और नए कोशिकाओं के विकास मे मदद करती है।‌‌‌इसके अलावा कुत्ते के घावों को जल्दी सुखाने के लिए यह बहुत ही उपयोगी चीज है।यह जीवाणू विकास को रोकता है और सूक्ष्म जीवों को खत्म करता है। इसके अलावा सूक्ष्म जीवों के विकास को नष्ट कर देती है।

‌‌‌यदि आपके कुत्ते के घाव छोटे हैं तो आप चीनी को उसके घावों के उपर छिड़क सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको घाव को साफ करना चाहिए और उसके बाद उसके उपर चीनी छिड़क सकते हैं।चीनी को छिड़कने के बाद कुत्ते के घावों पर पटटी ना करें वरन ऐसे ही छोड़ दें  ।

‌‌‌लेंकिन यदि कुत्ते का घाव गहरा है तो आपको चीनी का पेस्ट तैयार करना होता है।और उसके बाद उस पेस्ट को घावों के उपर लगाना होता है।‌‌‌चीनी का पेस्ट तैयार करने के लिए 100 मिलीलिटर पानी मे 250 ग्राम चीनी को गर्म करें ।‌‌‌उसके बाद कुत्ते के घांवों को अच्छी तरह से साफ करें और इस चीनी पेस्ट को कुत्ते के घावों के उपर लगा सकते हैं।

‌‌‌जब घाव को 10 से 12 घंटे हो जाएं तो उस चीनी पटटी को वापस हटादें और घाव को फिर से धोकर नई पटटी करनी चाहिए । इस तरह से कुछ ही दिनों मे आपके कुत्ते का घाव ठीक हो जाएगा ।

‌‌‌हल्दी कुत्ते के दर्द को कम करता है

यदि कुत्ते के घावों मे दर्द है और आप उसे आराम दिलाना चाहते हैं तो हल्दी का एक परम्परागत प्रयोग कर सकते हैं।आप कुत्ते के भोजन पर हल्दी डाल सकते हैं।आंतरिक दर्द के लिए जैसे कि जोड़ों का दर्द और गठिया, पाचन में सहायता करता है। इसके अलावा हल्दी का एक पेस्ट बनाकर कुत्ते के सूजन वाले स्थान पर लगा सकते हैं । यह दर्द और सूजन को कम कर सकता है और एक कीटाणुनाशक के रूप में भी काम करता है।

‌‌‌हल्दी और पानी को मिलकार एक पेस्ट बनालें और उसके बाद उसे अच्छी तरह से हलाएं । अब यह पूरी तरह से तैयार है और आप इसका प्रयोग अपने कुत्ते पर कर सकते हैं।

‌‌‌कुत्ते के खुले घाव की देखभाल कैसे करें ?

  • घाव के आस पास हमेशा सफाई रखनी होती है ,ताकि संक्रमण आगे ना फैल सके । इस लिए घाव के पास जो भी कचरा लग जाता है उसको हटा देना होता है।
  • निर्धारित के अनुसार सभी दवाओं का प्रशासन करें। किसी भी कारण से एंटीबायोटिक दवाओं को बंद न करें जब तक कि आपको विशेष रूप से अपने पशुचिकित्सा द्वारा ऐसा करने का निर्देश न दिया गया हो।
  • ‌‌‌आपको कुत्ते को घाव को चाटने की अनुमति नहीं देनी चाहिए कई कुत्तों को घाव चाटने की आदत होती है। इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए ।
  • ‌‌‌ध्यान रखें की घाव समय से पहले बंद ना हो जाए वरना इसकी पुनावर्ति का खतरा होता है।

‌‌‌एक कुत्ते के घाव को साफ करने की सावधानियां क्या हैं?

‌‌‌वैसे तो कुत्ते के घाव को गर्म पानी से साफ किया जाता है लेकिन  दो कप पानी 500 एमएल में लगभग एक स्तर चम्मच (5 एमएल) नमक (या एप्सोम लवण) को मिलाकर बनाया जा सकता है। कुछ मामलों में, आपका पशुचिकित्सा मलबे को हटाने में मदद करने के लिए क्लोरहेक्सिडाइन, एक सर्जिकल साबुन या आयोडीन के घोल का प्रयोग करने ‌‌‌की सलाह दे सकता है।

‌‌‌एक कुत्ते के घाव को साफ करने के लिए  साबुन, शैंपू, रबिंग अल्कोहल, हाइड्रोजन पेरोक्साइड जैसे पदार्थों का प्रयोग करने से बचना चाहिए । वरना यह आपके कुत्ते के घाव के लिए सही नहीं होंगे ।

‌‌‌इंसानो की एंटीबायोटिक क्रीम कुत्तों के लिए उपयुक्त है ?

दोस्तों इंसानों की एंटीबायोटिक क्रीम कुत्तों के लिए उपयुक्त नहीं है। क्योंकि कुत्तें अक्सर अपने घाव पर लगी दवाई को चाट जाते हैं। बेहतर होगा कि आप कुत्तों के लिए एंटीबायोटिक क्रीम अलग से खरीदें जो केवल उन्हीं के लिए हो।

‌‌‌कुत्ते को घाव चाटने से कैसे रोंके ?

इसके लिए बहुत ही सुंदर तरीका आप यूज मे ले सकते हैं। यदि आप इंडियन हैं और किसान हैं तो आपको पता होगा कि किसान पशुओं को अपने घर से खेत मे ले जाते हैं तो छींकी का प्रयोग करते हैं।और उससे पशुओं का मुंह बंध जाता है। आप कुत्ते को तार से बनाकर एक छींकी लगा सकते ‌‌‌हैं , जब आपको कुत्ते को खाना देना हो तब इसे खोल दें और घाव ठीक होने तक ऐसे ही इसे लगाएं रखें ।

‌‌‌कुत्ते के घावों मे दर्द कम करने के लिए

यदि आप के कुत्ते को गहरा घाव है तो उससे दर्द भी अधिक होगा तो आप उसे दर्द निवारक दवा भी दे सकते हैं। हालांकि आप कभी भी इंसानों वाली दर्द निवारक दवा का प्रयोग नहीं करें । क्योंकि यह काम नहीं करेगी । मेलॉक्सिकम ,डेराक्सॉक्सीब और कैरफेन का उपयोग आप कर सकते हैं।

कुत्ते के घाव सुखाने की दवा

कुत्ते के घावों को ठीक करने के लिए मार्केट के अंदर अनेक प्रकार की दवाएं मौजूद हैं और आप चाहें तो किसी मेडिकल स्टोर पर जाकर दवा ला सकते हैं या किसी डॉक्टर को भी अपना कुत्ता दिखा सकते हैं इसके अलावा आप ऑनलाइन दवाएं खरीद सकते हैं। नीचे हम कुछ का नाम दे रहे हैं।

Natural Remedies Topicure Pet Wound Healing Spray for Dogs

इसको आप अमेजन से खरीद सकते हैं । यह कुत्ते के छोटे मोटे घावों को ठीक करने के लिए प्रयो मे लिया जाता है।

ऑल नेचुरल एंड सेफ वाउंड हीलिंग स्प्रे – टॉपिक्योर पेट सभी प्राकृतिक अवयवों से बना होता है जो कुत्तों, बिल्लियों, पिल्ले और बिल्ली के बच्चों में किसी भी तरह के खुले घावों को तेजी से ठीक करने में मदद करता है।

नॉन इरिटेंट एंड लिक सेफ – टॉपिक्योर पेट पूरी तरह से नेचुरल है इसलिए अगर आपके पालतू जानवर ने उत्पाद को उनकी त्वचा पर लगा दिया तो इसे लगाने से कोई नुकसान नहीं होगा। यह आपके पालतू जानवरों को शांत रखने के लिए त्वचा की जलन को रोकने में भी मदद करता है।

Intas KisKin Skin Lotion – 100ml by Jolly

इस दवा का प्रयोग  निम्न लिखित चीजों मे किया जाता है।

  • खमीर और कवक त्वचा संक्रमण का इलाज
  • संवेदनशील कवक को मारता है
  • एंटी-फंगल एजेंट

हाइड्रोजन पेरोक्साइड

हाइड्रोजन पेरोक्साइड का प्रयोग आप कुत्ते के घाव को ठीक करने मे प्रयोग किया जा सकता है।आप इसको ऑनलाइन खरीद सकते हैं।लेकिन इसको लगाने से पहले कुत्ते को अच्छी तरह से साफ करना चाहिए ।

Chlorhexidine

‌‌‌यह कीटाणुनाशक, क्लोरहेक्सिडिन को बैक्टीरिया और खमीर के प्रकार को मारने के लिए जाना जाता है जो आमतौर पर कुत्ते के घावों में संक्रमण का कारण बनता है। आप 2% या 4% समाधान का उपयोग कर सकते हैं। Chlorhexidine को आप किसी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

Caredom Heal Pet Veterinary Herbal Ointment for All Types of Wounds

यह क्रीम काफी सस्ती है और आप इसका प्रयोग सभी जानवरों के घाव को ठीक करने के लिए कर सकते हैं।इसकी ऑनलाइन कीमत 150 रूपये है।यह हर्बल मरहम जिल्द की सूजन, पयोडर्मा, प्रुरिटस, कैलोसिटीस, मांगे और दाद मैगॉट-इंफ़ेक्टेड घाव सूखी और नमी एक्जिमा ‌‌‌के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

‌‌‌कब आपके कुत्ते को पशु चिकित्सक को दिखाने की आवश्यकता होती है ?

जैसा कि बहुत से लोग अपने कुत्ते को पशु के डॉक्टर के पास लेकर जाना अच्छा नहीं मानते हैं उनको लगता है कि यह झंझट है लेकिन घाव की गम्भीरता को देखते हुए आपको इसको नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए ।‌‌‌यदि आप नजर अंदाज करेंगे तो स्थिति और अधिक गम्भीर हो सकती है। नीचे कुछ बिंदु दिए गए हैं जिनकी मदद से आप यह डिसाइड कर सकेंगे कि आपके कुत्ते को पशु चिकित्सक की कितनी आवश्यकता है ?

‌‌‌घाव की गहराई

जैसा कि हमने आपको उपर बताया यदि घाव बड़ा है तो कुत्ते को एक पशु चिकित्सक के पास लेकर जाने की आवश्यकता होती है। यदि घाव, इंच से अधिक लंबा है, तो उसे टांके लगाने की आवश्यकता हो सकती है। और घाव से खून बह रहा है तो उसे बंद करने की कोशिश करनी चाहिए । यदि बंद नहीं हो रहा है तो ‌‌‌कुत्ते को जल्दी से जल्दी अस्पताल पहुंचाने की कोशिश करें ।

‌‌‌दूसरे जानवरों के दंत या नस की वजह से चोट लगना

यदि आपका कुत्ता किसी अन्य कुत्ते, बिल्ली या जंगली जानवर के साथ लड़ता है और इससे आपके कुत्ते को चोट लग गई है तो आपको अपने कुत्ते को डॉक्टर के पास लेकर ही जाना होगा । क्योंकि दूसरे कुत्ते या बिल्ली के अंदर  रेबीज के जीवाणू हो सकते हैं और इसकी वजह से आपका कुत्ता भी संक्रमित हो सकता है।इसलिए आपके कुत्ते को एक रेबिज के डोज की आवश्यकता होगी ।

‌‌‌शरीर मे कोई वस्तु का घुसना

यदि आपके कुत्ते को घाव इसलिए हो गया है कि उसके शरीर के अंदर कांच या कोई कांटा घुस गया है और आपको पता है कि वह अंदर है तो आपको अपने कुत्ते को अस्पताल लेकर जाना होगा । क्योंकि शरीर के अंदर जाने वाली वस्तु जब तक बाहर नहीं निकलेगी तब तक कुत्ते का ईलाज नहीं हो ‌‌‌पाएगा ।

हाइड्रोजन पेरोक्साइड का प्रयोग केवल एक बार ही करें

 हाइड्रोजन पेरोक्साइड की मदद से कुत्ते के घावों को साफ किया जा सकता है लेकिन बार बार इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए । हाइड्रोजन पेरोक्साइड ऊतकों के लिए बहुत ही बेकार है। यदि आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड का प्रयोग कुत्ते के घाव को साफ करने के लिए कई बार कर चुके हैं तो एक बार अपने चिकित्सक को दिखाएं ।

‌‌‌गम्भीर संक्रमण

यदि आपके कुत्ते को कोई गम्भीर संक्रमण है और उसकी वजह से घाव बन गया है तो आपको इस तरह के घावों के लिए घरेलू उपचार नहीं किया जाना चाहिए । बेहतर होगा आप ऐसे कुत्तों को अस्पताल लेकर आएं और अपने डॉक्टर की देख रेख के अंदर ही उपचार करवाएं ।

कुत्ते के घाव को कैसे ठीक करे ?  लेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके हमें बताएं ।

कुत्ते से बचने के बेहतरीन उपाय आपके काम आएंगे

कुत्ते के बाल झड़ने का कारण ,लक्षण और उपचार

घर से मेंढक भगाने के ‌‌‌सबसे प्रभावशाली उपाय

This post was last modified on January 26, 2020

View Comments (21)

  • बहुत सुन्दर जानकारी के लिए धन्यवाद

  • Hmare dog k pero k niche jkhm hai.jis prkar insano k per k ediya fat jaati hai thik usi prkar dog k per ft rhe hai.jkhm ho rha hai .chl nhi pa rha

    • हाइड्रोजन पेरोक्साइड का यूज आप कर सकते हैं। यह आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा । या आप मेडिकल स्टोर से कोई भी दवा खरीद सकते हैं जो कुत्ते के घाव को सही करने मे उपयोगी हो ।

  • Gali k Puppy k Gardan k pas ghav ho gya... Can I send pic..plz give me you nom. Or email id..

    • ‌‌‌आप उपर दिये गए प्रयोग कर सकते हैं या फिर आप किसी मेडिकल स्टोर से दवा ला सकते हैं। कुछ पैसा लगेगा ।

    • Gali ka kutta hai apne ghar ka to hai nahi paas kaise jaye vo aane nahi deta koi doctor mil sakte hai kya

      Koi helpline number koi doctor aa jaye

      • ‌‌‌आप अपने पैसे से कुत्ते का ईलाज करवादें। आप डॉक्टर को कॉल कर सकती है। अच्छे कर्मों का फल हर बार आपको अच्छा ही मिलेगा । और आप तो जानती ही हैं कि पैसा तो वैसे भी खर्च होगा ही ।

  • Sir mera bachha means dog 8 years ka h pomeranian 3 din se uske age wale kohni me niche side ghav ho gya h . jiski wajah se wah think se baith nhi pa rha h btaye kya kare .please reply fast sir ji.

    • ‌‌‌आप मार्केट से कुत्तें के घाव की एंटिबायोटिक्स क्रीम ला सकते हैं। और घाव को ब्लैक फिनाइल से धो सकते हैं।

  • Kya koi doctor ghar par aa ke ilaj kar sakte hai

    Use ghav huaa hai

    Kisiko apne paas aane nahi deta hai kutta

  • Sar mujhe ek kutta mila jiske gardan ke bagal me ek bara sa ghaw hai mai use uska elaj ghar par kaise kar sakta hu please tell me

  • Street dog ke gardan pr jhakm h wo dawai nhi lgwata darta h koi aisi medicine jo usko khana me de ske please please reply.. it's urgent

    • बैकीट्रैसिन, नियोमाइसिन और पॉलीमीक्सिन बी युक्त ट्रिपल एंटीबायोटिक मलहम व्यापक रूप से उपलब्ध हैं । आप अपने मेडिकल स्टोर पर कई दवाएं हैं।

1 2 3
Related Post