कुत्ते को दूध पिलाने से होने वाले फायदे व नुकसान

kutte ko dudh pilane se kya hota hai ?kutte ko dudh pilane se kya fayda hota hai कुत्ते को दूध पिलाने की परम्परा काफी पुरानी है । बहुत से लोग जो कुत्ते पालते हैं वे उसे दूध पिलाते हैं। कुत्ते को दूध पिलाने का मकसद आमतौर पर यह होता है कि कुत्ता तेजी से बढ़ सके ।

 दोस्तों जब हम किसी छोटे कुत्ते को लेकर ‌‌‌आते हैं तो अधिकतर केस के अंदर वह कुत्ता रोटी नहीं खाता है। और ऐसी स्थिति के अंदर हमको उसे दूध ही पिलाना होता है।  ‌‌‌पहले मैं भी कई कुत्ते पाल चुका हूं ।पहली बार जब कुत्ता लेकर आया था तो वह काफी छोटा था और रोटी वैगरह नहीं खाता था। ऐसी स्थिति के अंदर मैंने उसको गाय का दूध पिलाकर ही बड़ा किया था।‌‌‌आपको बतादें कि आमतौर पर बड़े कुत्तों को दूध पीना उतना पसंद नहीं होता है। इसका कारण यह है कि दूध पीने से उनकी आंतों मे समस्या होती है। लेकिन यदि आपके पास एक छोटा पिल्ला है तो फिर ‌‌‌आप उसे कोई और खाना नहीं दे सकते हैं । ऐसी स्थिति मे आपको उसे दूध अवश्य ही पिलाना चाहिए ।

‌‌‌वैसे आपको बतादें कि कम मात्रा के अंदर कुत्ते को दूध पिलाना चाहिए । आप बकरी और गाय के दूध को कुत्ते को पिला सकते हैं।यदि आप अधिक मात्रा के अंदर दूध पिलाते हैं तो यह दस्त और उल्टी का कारण बन सकता है।

पेय वसा और प्राकृतिक शर्करा में उच्च है, जो इसे कम मात्रा में अपने पिल्ला को खिलाने का एक और कारण है। आपके कुत्ते के आहार में बहुत अधिक वसा मोटापा और अग्नाशयशोथ का कारण बन सकता है , जो गंभीर स्थिति हैं।

‌‌‌आपको यह पता होना चाहिए कि कुत्ते को दूध पचाने मे काफी परेशानी होती है। लेकिन यदि आप उसे दही और पनीर जैसी चीजे खिलाते हैं तो फिर वह उन्हें आसानी से पचा सकता है।

‌‌‌एक कुत्ते को दूध पिलाने की वजह से कई प्रकार की समस्याएं हो सकती  हैं। यदि आप कुत्ते को दूध पिलाने के बाद नीचे दी गई समस्याओं को देखते हैं तो उसके बाद आपको कुत्ते को दूध पिलाना बंद कर देना चाहिए ।‌‌‌कई कुत्ते मालिक काफी जागरूक होते हैं।और वे इन समस्याओं को अच्छे से पहचान लेते हैं ।उसके बाद या तो कुत्ते को दूध पिलाना ही बंद कर देते हैं या दूध की बहुत ही कम मात्रा देते हैं।

  • ढीली मल
  • गैस
  • उल्टी
  • पेट में दर्द
  • दस्त

‌‌‌वैसे तो कुत्ते को दूध पिलाना एक काफी विवादास्पद विषय रहा है।जैसा कि उपर दिये गए लक्षण यह बताते हैं कि कुत्ते के लिए दूध सही नहीं है। लेकिन उसके बाद भी लोग कुत्ते को दूध अवश्य पिलाते हैं।‌‌‌गाय के दूध को भी कुत्ते पचाने मे सक्षम नहीं होते हैं। क्योंकि इस दूध को पचाने के लिए लैक्टेज एंजाइम की आवश्यकता होती है लेकिन अधिकांश कुत्ते इसका उत्पादन करने मे सक्षम नहीं होते हैं।

‌‌‌दूध उत्पादों के नहीं टूटने की वजह से यह कुत्ते को समस्या पैदा कर सकता है। यदि आप एक छोटा पिल्ला को पाल रहे हैं तो आप उसे दही दे सकते हैं इसको पचाना कुत्ते के लिए आसान है। हालांकि कुछ कुत्ते ऐसे होते हैं जो बिना किसी समस्या के दूध को भी पचा जाते हैं।

Table of Contents

‌‌‌ kutte ko dudh pilane se kya hota hai बकरी का दूध कुत्ते के लिए अच्छा है

यदि आपके पास एक छोटा कुत्ता है जिसको आप पाल रहे हैं तो आप उसे बकरी का दूध दे सकते हैं। यह गाय की तुलना मे अधिक अच्छा होता है।कम लैक्टोज इसके अंदर होता है। इसके अलावा बी-कॉम्प्लेक्स, विटामिन डी, ई और के से भरा है।

‌‌‌कुत्ते को मां के दूध की आवश्यकता

दोस्तों कुत्ते को भले ही आप बाहर से दूध पिलाते हो लेकिन वह उतना कारगर नहीं होता है। वैसे देखा जाए तो मां के दूध की बराबरी कोई नहीं कर सकता है। कुत्ते को मां के दूध को छोड़कर किसी प्रकार के दूध को पिलाते हैं तो यह कुत्ते के लिए सही नहीं होता है।‌‌‌हालांकि प्रारम्भिक स्तनपान के बाद कुत्तों को दूध की आवश्यकता नहीं होती है।

‌‌‌कुत्ते के लिए दूध किस प्रकार से अच्छा है ?

यदि आपका कुत्ता दूध को सहन करता है तो यह उसके लिए अच्छा होता है। यदि दूध पीने के बाद कुत्ते के अंदर किसी प्रकार के एलर्जी के लक्षण दिखाई नहीं देते हैं तो आप कुत्ते को दूध पिला सकते हैं।‌‌‌दूध के अंदर कई प्रकार के पोषक तत्व जैसे विटामिन कैल्शियम और विटामिन बी 12 होते हैं।

‌‌‌कुत्ते के लिए बादाम का दूध कैसा रहता है ?

वैसे तो कुत्ते के डॉक्टरों ने यह चेतावनी दी है कि कुत्ते को दूध बहुत ही कम दिया जाना चाहिए लेकिन यदि बात करें बादाम के दूध की तो इस संबंध मे यह कहा गया है कि ‌‌‌बादाम का दूध भी कुत्ते के लिए हानिकारक नहीं होता है लेकिन वह इसको भी पचा नहीं पाता है। जिसके परिणाम स्वरूप गैस की समस्या हो सकती है और पाचन खराब हो सकता है।‌‌‌कुत्ते के लिए मीठा बादाम का दूध भी उपयोगी नहीं होता है।यह कुत्ते के लिए जहरीला होता है।‌‌‌हालांकि आप कुत्ते के लिए बादाम वाले दूध को ट्राई कर सकते हैं लेकिन अधिक मात्रा मे नहीं देना चाहिए ।

‌‌‌सोया दूध क्या कुत्तों के लिए सही है ?

दोस्तों सोया दूध पौधे आधारित दूध के नाम से भी जाना जाता है।इसके अंदर आइसोफ्लेवोन्स नामक प्रोटीन  होता है। अधिक मात्रा के अंदर इसका सेवन भी सुरक्षित नहीं होता है लेकिन कम मात्रा मे कोई बुरा असर नहीं पड़ता है।सबूत बताते हैं कि सोया प्रोटीन कुत्तों में मूत्र असंयम को कम कर सकता है। कुछ पशु चिकित्सक भी आइसोफ्लेवोन्स युक्त पूरक की सिफारिश कर सकते हैं।

मध्यम मात्रा में सोया आपके कुत्ते के लिए हानिकारक नहीं है। कई वाणिज्यिक कुत्ते के खाद्य पदार्थों में सोया आधारित तत्व होते हैं।

‌‌‌वैसे प्रयोगों के दौरान यह भी देखा गया है कि कुछ कुत्ते सोया दूध को अच्छी तरीके से पचाते हैं तो आप भी इसके लिए ट्राई कर सकते हैं।

‌‌‌एक कुत्ते को दूध किस प्रकार से पिला सकते हैं ?

दोस्तों कुत्ते को दूध आप दो प्रकार से पिला सकते हैं। सबसे पहला प्रकार तो यह है कि यदि आपका कुत्ता बहुत छोटा है और नीचे रखा हुआ दूध पीने मे समर्थ नहीं है तो आप बाजार से एक डॉग मिल्क बॉटल लेकर आ सकते हैं। उसके अंदर दूध भरें और अपने कुत्ते ‌‌‌को आप पिला सकते हैं।

यदि आपका कुत्ता बड़ा है तो उसको आसानी से दूध पिलाया जा सकता है। इसके लिए आप कुत्ते को दूध किसी भी पात्र के अंदर डालकर दे सकते हैं। यदि वह अपने आप पीता है तो ठीक है नहीं तो आप जबरदस्ती नहीं कर सकते हैं।‌‌‌हालांकि ज्यादातर केसों के अंदर कुत्ता अपनें आप ही दूध पी लेता है।

‌‌‌महिला पीला रही है कुत्ते को दूध

दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कैलिफोर्निया की 44 वर्षीय टेरी ग्राहम अपने एक छोटे कुत्ते को स्तन का दूध पिला रही है। हालांकि यह कई लोगों को सनकी पन लग रहा है तो इसमे महिला का कहना है कि वह अपनी बेटी को किसी कारण से दूध नहीं पिला सकती है तो कुत्ते ‌‌‌को दूध पिला रही है।

‌‌‌कुत्ते को दूध पिलाने के फायदे

दोस्तों लैक्टोज से मुक्त दूध यदि आप अपने कुत्ते को देते हैं तो यह काफी फायदे मंद होता है। और इसके कई सारे फायदे आपके कुत्ते को मिल सकते हैं। इनमे से कुछ फायदों के बारे मे हम आपको नीचे बता रहे हैं।

कैलिश्यम

‌‌‌दूध के अंदर अच्छी मात्रा मे कैल्शियम होता है जो आपके कुत्ते के लिए भी फायदेमंद होता है।आपको बतादें कि कुत्ते के शरीर के अंदर जो हडियां होती हैं वे कैलिश्यम की बनी होती हैं। और यदि शरीर मे उचित मात्रा के अंदर कैल्शियम नहीं पहुंचता है तो कुत्ते के शरीर की हडियां और दांत कमजोर हो जाते ‌‌‌ हैं। आजकल घर मे पाले जाने वाले कुत्तों को मांस वैगरह नहीं दिया जाता है। ऐसी स्थिति के अंदर दूध कुत्ते के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

‌‌‌मांस पेशियों मे संकूचन कम करता है

दोस्तों दूध के अंदर कैल्शियम पाया जाता है और यह मांसपेशियों के  संकूचन को कम करने मे मदद करता है।इस तरह से कुत्ते के हर्ट पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है।

‌‌‌खून बहने मे रोकने मे मददगार

दोस्तों कैल्शियम कुत्ते के खून बहने से रोकने का काम भी करता है। वैसे इसके अंदर कई अन्य रसायन भी शामिल होते हैं।

‌‌‌कुत्ते के शरीर की कार्यप्रणाली सही करता है

दोस्तों दूध के अंदर प्रोटीन होता है। और जब यह कुत्ते के शरीर के अंदर पहुंचता है तो उसके बाद यह शरीर को उर्जा प्रदान करता है। जिसकी वजह से कुत्ता सही तरीके से काम करता है और उसे एनर्जी फील होती है।

‌‌‌कुत्ते के दिमाग को तेज करने के लिए

दोस्तों यदि आप कुत्ते को कुछ सीखा रहे हैं तो उसके लिए प्रोटीन युक्त खाध्य पदार्थों का सेवन करना उपयुक्त साबित हो सकता है। इसका कारण यह है कि प्रोटीन कुत्ते के दिमाग को अधिक सक्रिय रखने मे सक्षम होती है।

‌‌‌शरीर की ताकत बढ़ाता है दूध

जिस प्रकार से इंसानों के अंदर दूध ताकत बढ़ाने का काम करता है। उसी प्रकार से कुत्तों के अंदर भी दूध ताकत बढ़ाने का काम करता है। आप कुत्ते को दूध पिलाकर उसके एनर्जी लेवल को बढ़ा सकते हैं।

‌‌‌कुत्ते के घाव या चोट के लिए उपयोगी

यदि किसी कुत्ते को घाव हो गया है तो उसको भरने के लिए दूध मे मौजूद प्रोटीन काफी उपयोगी साबित हो सकती है। हालांकि आप चाहे तो दूसरे प्रोटीन के स्त्रोत भी इसके अंदर इस्तेमाल कर सकते हैं।

‌‌‌कुत्ते की कमजोरी को दूर करता है दूध

दोस्तों आपने देखा होगा कि कुछ कुत्तों को समय पर खाना नहीं मिलता है और खाना ना मिलने की वजह से वे काफी कमजोर हो जाते हैं। इस प्रकार की कमजोरी को बकरी का दूध दूर कर सकता है। ‌‌‌इसके अलावा फास्फोरश की कमी की वजह से कुत्ते के अंदर देखने और सुनने की समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं। एक कुत्ते के शरीर के अंदर भी फास्फोरश को रखना बेहद उपयोगी होता है।

‌‌‌फास्फोरश हड़ियों और दांतों के लिए

आपको पता होना चाहिए कि फास्फोरश की कमी होने से हड़ियां और दांत कमजोर हो जाते हैं।यदि कुत्ता एक शिकारी कुत्ता है तो उसके बाद उसे अपने शिकार को पकड़ने मे भी समस्या आने लगती है। दांतों के कमजोर होने से चीरने और फाड़ने की समस्या पैदा हो जाती है।

‌‌‌मांसपेशियों में ऐंठन को कम करता है

दोस्तों कुत्ते के लिए पोटेशियम काफी उपयोगी होता है। यह मांसपेशियों मे ऐंठन को कम करने का काम करता है।दूध के अंदर पर्याप्त मात्रा मे पोटेशियम होता है।

‌‌‌दिमाग को बेहतर बनाता है

दोस्तों बकरी के दूध के अंदर मौजूद पोटेशियम कुत्ते के सीखने की क्षमता को बढ़ता है। दूध मे पोटेशियम होता है जो कुत्ते के दिमाग के उपर सकारात्मक प्रभाव डालता है। ‌‌‌यदि कुत्ते को प्रशीक्षण दे रहे हैं तो यह बहुत उपयोगी साबित हो सकता है।

‌‌‌कुत्ते के अंदर पॉवर को बढ़ाता है

पौटेशियम मांसपेशियों को मजबूत बनाता है। जिसके परिणाम स्वरूप कुत्ता काफी तेजी से कार्य कर सकता है। आमतौर पर जो कुत्ते आर्मी और पुलिस के द्वारा काम मे लिये जाते हैं उनकी मांसपेशियों को काफी मजबूत बनाया जाना आवश्यक होता है।

कार्बोहाइड्रेट मिलना कुत्ते को दूध पिलाने के फायदे

कार्बोहाइड्रेट जिस प्रकार से मानव शरीर के लिए आवश्यक होता है। उसी प्रकार से यह कुत्ते के शरीर के लिए भी आवश्यक होता है।कार्बोहाइड्रेट दूध के अंदर भी होता है और यह दैनिक कार्य के लिए कुत्ते को उर्जा प्रदान करता है। यदि आपका कुत्ता काफी मेहनत करता है तो उसे अधिक उर्जा की आवश्यकता होती है।

 हमारे खेत के पास मे एक अन्य खेत है वहां पर एक कुत्ता पाल रखा है। वह कुत्ता पूरे दिन और रात काम करता है। ‌‌‌उसे कार्बोहाइड्रेट खिलाया जाता है। जब कुत्ते मालिक से बात की गई तो उसने बताया कि वह रोजान इस कुत्ते के उपर 200 रूपये तक खर्च कर देता है । लेकिन यह पूरे खेत की रक्षा करता है। कोई भी आवारा पशु खेत मे नहीं घुस सकता है। कुत्ते को एनर्जी देने के लिए वह उसे दूध और मांस देता है।

‌‌‌ विटामिन्स कुत्ते के लिए फायदे मंद

दूध के अंदर विटामिन ए बी सी होते हैं।त्वचा,बाल, नाखून, ग्रंथि, दांत, मसूड़ा और हड्डी के सामान्य कार्यप्रणाली को बनाए रखने के लिए विटामिन ए की आवश्यकता होती है। शरीर में थकान, मासंपेशियों की कमजोरी, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए विटामिन सी का प्रयोग होता है। दूध के अंदर विटामिन सी पाया जाता है। ‌‌‌इसके अलावा विटामिन बी त्वचा से संबंधित बीमारियों को दूर करने का काम करती है।

‌‌‌तो दोस्तों आप जान ही चुके हैं कि कुत्ते को दूध किस प्रकार से पिलाना चाहिए और दूध पिलाने से क्या क्या फायदे हो सकते है ? इसके अलावा किन सावधियों को इसके अंदर रखा जाना चाहिए ।

kale kutte ko dudh pilane se kya hota hai

दोस्तों काले कुत्ते को दूध पिलाना ज्योतिष से जोड़कर भी देखा जाता है। ज्योतिष के अंदर काले कुत्ते को दूध पिलाना कई  प्रकार की समस्याओं को दूर करने के लिए जाना जाता है।

  • ‌‌‌यदि किसी व्यक्ति का बुरा वक्त चल रहा है तो वह शनिवार के दिन किसी भी काले कुत्ते को दूध पिला सकता है। ऐसा करने  से फायदा यह होगा कि उसके उपर से बुरे वक्त का साया दूर हो जाएगा और उसका वक्त बदल जाएगा ।
  • ‌‌‌काल सर्प के दोष होने की स्थिति के अंदर काले कुत्ते को दूध पिलाने से फायदा होता है। आप चाहें तो काले कुत्ते को रोटी भी खिला सकते हैं।

‌‌‌भगवान राम और काले कुत्ते की कहानी

कुत्ते को खतरनाक बनाएं 13 सबसे शानदार टिप्स की मदद से

बकरी को हीट मे लाने के लिए 10 बेहतरीन उपाय करें

कुत्ते को बिस्किट खिलाने के 18 शानदार फायदे

‌‌‌दोस्तों आज से लगभग 5000 साल पहले की बात है जब भगवान राम धरती के उपर अवतरित हुए थे ।उस समय भारत के अंदर एक कालिंजर नामक मठ हुआ करता था।राम कल्याणकारी राजा थे और प्रतिदिन अपने दरबार के अंदर बैठकर लोगों की समस्याएं सुलझाते थे ।‌‌‌

उनके यहां पर रोजाना अनेक लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते थे ।एक दिन शाम का समय था। और सारे लोग अपनी समस्या को रखकर जा चुके थे तो राम ने लक्षण से कहा कि बाहर देखों कोई अपनी समस्या को लेकर आया है।

‌‌‌लक्षमण बाहर गए लेकिन उन्होंने वहां पर किसी को नहीं पाया । उसके बाद फिर अंदर आकर राम से बोले ….. बाहर तो कोई नहीं है। तो राम ने उनको फिर भेजा ।‌‌‌तब लक्षमण ने देखा कि तो बाहर एक कुत्ता बैठा है और उसके सर के उपर चोट लगी है।उसके बाद लक्षमण ने पूछा ………क्या तुम किसी का इंतजार कर रहे हो ?

तो कुत्ते ने जवाब दिया ……… हां मैं राम से न्याय मांगने के लिए आया हूं । तो फिर लक्षमण ने कुत्ते को राम के सामने पेश  किया ।

‌‌‌उसके बाद कुत्ते ने राम को बताया कि जब मैं चुपचाप बैठा था तो स्वयंसिद्व नामक एक व्यक्ति मेरे पास आया और मेरे सर मे चोट की । इससे खून निकल गया । तो फिर राम ने स्वयंसिद्व नामक व्यक्ति को बुलाया और हिंसा करने का कारण पूछा तो उसने कहा कि वह भूखा था तो कुत्ते के उपर पत्थर मार दिया ।‌‌‌उससे गलती हो गई है। इसलिए सजा मिलनी चाहिए ।

‌‌‌उसके बाद राम ने अपने मंत्रियों और दरबारियों से पूछा कि इस भिखारी को क्या सजा देनी चाहिए तो सभी जानकारों ने कहा कि मामला कुत्ते और भिखारी का है तो आप ही तय करें । उसके बाद राम ने कुत्ते से पूछा कि आप इस भिखारी के लिए किस प्रकार की सजा चाहते हो ।‌‌‌तो उसके बाद कुत्ते ने कहा कि भिखारी को कालिंजर मंठ का महंत बना दिया जाए ।और राम ने ऐसा करने का आदेश देदिया । उसके बाद दरबारियों ने राम से पूछा कि महाराज इस सजा का क्या मतलब है ? तो राम ने कुत्ते को इसका अर्थ बताने के लिए कहा । उसके बाद कुत्ता बोला ……. हे राजन आज से 200 साल पहले मैं ‌‌‌कालिंजर मठ का महंत हुआ करता था और महंत होने की वजह से मेरी बहुत अधिक ख्याति हुआ करती थी।मैं वहां पर लोगों की अध्यात्मिक उन्नति के लिए था लेकिन उसके बाद मेरे अंदर अहं ने जन्म लिया और मेरा पतन होने लगा । आने वाले लोगों से धन की मांग करने लगा और भोग विलास के अंदर डूब गया ।‌‌‌

मैं इस दौरान यह भूल गया कि मुझे यह शरीर बार बार नहीं मिलने वाला है। और धीरे धीरे मैं कई गलत काम करने लगा मरने के बाद मुझे आज एक नीच योनी मिली है। मैंने इस भिखारी को इसी लिए यह करने के की सजा को चुना है। इसके पास मौका है सुधर जाने का यदि यह नहीं सुधरता है तो फिर अगली बार उसे भी एक नीच ‌‌‌योनी ही मिलेगी ।

The Benefits of Feeding Your Dog Milk Can Dogs Drink Milk

kutte ko dudh pilane se kya hota hai ? लेख के अंदर हमने विस्तार से जाना । यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो हमे नीचे कमेंट करके बताएं ।

This post was last modified on June 13, 2020

Related Post