कुत्ते को मारने से क्या होता है आइए जानते हैं। दोस्तों आवारा कुत्ते कुत्ते वैसे देखा जाए तो एक बहुत ही बड़ी समस्या बने हुए हैं। इसकी वजह यह है , कि यह कुत्ते किसी के उपर भी कई बार हमला कर देते हैं। और उसके बाद उसे मार देते हैं। हालांकि यह कुत्ते छोटे बच्चों पर हमला करने के लिए काफी अधिक जाने जाते हैं। कुत्ते के काटने से रेबीज फैलता है। और इसकी वजह से 36% मौतें होती हैं। और कई ऐसे विडियो भी हमारे सामने आएं हैं। जिसके अंदर कुत्ते बच्चों और महिलाओं पर हमला कर देते हैं। और कई बार यह झुंड बनाकर हमले करती हैं। फालतू कानून सरकारें बना देती हैं। कि कुत्ता भले ही आपको काटे मगर आप मार नहीं सकते हैं। पशु जन्म नियंत्रण नियम, 2001 सरकार ने ऐसा ही घटिया कानून बनाया । हम चाहते हैं। कि जिस मंत्री ने इस कानून को बनाया उसी को कुत्ता हमला करे और काट ले । तब उसे समझ आएगा । मगर आपको पता ही है कि मंत्री तो करोड़ों की कार मे घूमते हैं। उनको क्या पता जनता पैदल चलती है। खैर हम बात करने वाले हैं कि कुत्ते को मारने से क्या हो सकता है ? और क्या क्या नुकसान आपको फेस करने पड़ सकते हैं।
Table of Contents
kutte ko marne se kya hota hai कुत्ते को मारने के नुकसान आप कानूनी लफड़े के अंदर फंस सकते हैं
यदि आप कुत्तों को मारते हैं , तो आपके लिए सबसे बड़ा नुकसान यह होगा कि आप कानूनी लफड़ों के अंदर फंस सकते हैं। कानून के अंदर कुत्तों को मारना अपराध माना गया है। धारा 428 के अनुसार पशु को जहर देना और उनको अपाहिज करना कानूनी अपराध होता है। इसके अंदर पांच साल की सजा हो सकती है।पीसीए एक्ट 1960 : इस एक्ट के तहत पशुओं के साथ क्रूरता किए जाने पर तीन माह की सजा का प्रावधान है। वैसे देखा जाए तो हर कोई कुत्ते को नहीं मारता है। यदि गांव की बात करें , तो यहां पर ऐसे कुत्ते को मारा जाता है , जिसको रेबीज हो चुका है। रेबीज होने वाला कुत्ता काफी घातक हो जाता है। और समस्या पैदा करता है। यदि वह किसी को काट भी लेता है , तो उसे भी रेबीज हो सकता है।
कुत्ते को मारने से लगता है पाप
यदि आप अपने छोटे से फायदे के लिए किसी कुत्ते को मार देते हैं। तो यह एक तरह से पापकर्म होता है। और आपको पता ही है , कि हर पापकर्म की सजा आपको जरूर ही मिलती है। यदि आप किसी कुत्ते को मार रहे हैं , तो इसका मतलब यह है कि आप अपने जीवन के अंदर एक और पाप जोड़ रहे हैं। और पाप जैसे जैसे अधिक होते जाते हैं। वैसे वैसे आपका जीवन काफी कष्टमय होता ही चला जाता है। इसलिए कुत्ते को मारने से बचना होगा । और यदि गलती से कुत्ता मर भी जाता है , तो फिर आपको अपने पापों का प्राश्चित करने के बारे मे सोचना होगा ।
भगवान भैरव नाराज हो सकते हैं
दोस्तों ज्योतिष शास्त्र के अंदर कुत्ते के बारे मे एक बात और भी कही गई है। कि कुत्ता भगवान भैरव का वाहन होता है। और यदि आप कुत्ते को मारते हैं । तो भगवान भैरव का क्रोध भड़क सकता है। इसलिए यदि आप भगवान भैरव को खुश करना चाहते हैं , तो कुत्ते को ना मारें ।
आप अपने अंदर बुराइयां भरते हैं
जब आप किसी जीव की हत्या करते हैं ,तो भले ही आप खुद को इसके प्रभाव से अलग रखने की कोशिश करें । कहीं ना कहीं आपके अंदर इसका प्रभाव साफ तौर पर नजर आता ही है। इसके अंदर कोई भी शक नहीं है। और कुत्ते आदि की हत्या करते हैं , तो आप बुराइयों को अपने अंदर भरते रहते हैं। और धीरे धीरे आपको पता ही नहीं चल पाता है , कि आप कब बुरे हो चुके हैं। इसलिए जंहा तक हो सके आपको कुत्ते की हत्या नहीं करनी चाहिए । और आपने एक कहावत सुनी होगी कि जो काले रंग के पास बैठता है , वह काला हुआ बिना नहीं रह सकता है। कुत्ते को मारने से पाप लगता है। आप बच नहीं सकते हैं।
राहु ग्रह दोष लगता है
दोस्तों कुत्ते को राहु से जोड़ कर देखा जाता है। यदि आपकी कुंडली के अंदर पहले से ही राहू दोष चल रहा है , तो फिर आपको भूलकर भी कुत्ते को नहीं मारना चाहिए । क्योंकि आपका राहू दोष अधिक उग्र हो सकता है। आपकी कुंडली मे राहू दोष है या फिर नहीं ? इसके बारे मे जानकारी करने के लिए किसी ज्योतिषी से परामर्श करें ।
कुत्ते को मारना आपकी मानसिकता को खराब कर सकता है
कुछ दिन पहले एक यूजर ने क्वेरा पर लेखा था , कि उसके पास एक कुत्ता था । वह उसे बहुत अधिक प्यार करता था । लेकिन बाद मे उसे कैंसर हो गया । और इसकी वजह से उसकी बहुत ही बुरी हालत हो गई । अब उस कुत्ते को उसे मारना पड़ा । आज भी मुझे उसके बारे मे याद है। लेकिन हम कुछ भी नहीं कर सकते हैं। और उसने आगे बताया कि उसे आज भी पछतावा हो रहा है। कहने का मतलब जब आपको अपनी गलती का एहसास होता है , तो यह आपकी मानसिकता को खराब करेगा । कुछ सालों पहले मेरे पास भी एक कुत्ता था , जिसको मैं कहीं से लेकर आया था , और रात को सही तरह से बांध नहीं पाया रस्सी पर बांध दिया । और सुबह मुझे वह मरा हुआ मिला । मुझे आज भी उसका अफसोस रहता है।
व्यक्ति की प्रतिष्ठा भी खराब हो सकती है।
यदि आप सीधे और साधारण कुत्ते को मार देते हैं। जिसने कोई गुनाह किया ही नहीं है। तो इसकी वजह से आपकी प्रतिष्ठा को हानि पहुंचने का काम करती है। और आपको कोई भी इस तरह का कार्य नहीं करना चाहिए । जिससे कि आपकी छवि को नुकसान पहुंचे । इस तरह के कार्य करने से हर कोई आपको बुरा बता सकता है।
काले कुत्ते को मारना शनिदोष
यदि आप काले कुत्ते को मारते हैं। और आपके उपर शनिदोष है , तो यह पूरी तरह से अशुभ होता है। मान्यताओं के अनुसार काले कुत्ते शनिदेव के होते हैं। और जिनको शनिदोष होता है , वे यदि काले कुत्ते को रोटी खिलाते हैं , तो शनि प्रभाव कम होता है। इसका उल्टा करने से शनि प्रभाव बढ़ जाता है। इसलिए ऐसा नहीं करना चाहिए ।
जीवन मे आती हैं कई परेशानियां
दोस्तों कहा जाता है , कि जो इंसान कुत्ते या बिल्ली को मार देता है , उसके जीवन के अंदर कई सारी परेशानियां आती हैं। और इसके बारे मे एक कहावत यह है , कि पहले जब पानी के अंदर वोट चलती थी , तो वहां पर कहा जाता था , कि यदि किसी इंसान ने कुत्ते या फिर बिल्ली को मारा है , तो वह वोट मे ना चढ़े । ऐसी मान्याताएं थी , कि इससे वोट पानी के अंदर डूब सकती है। हालांकि मान्यताएं कितनी सच थी ? और कितनी झूठ इसके बारे मे हमें कोई जानकारी नहीं है।
कुत्ते को मारने से वित्तीय हानि हो सकती है
दोस्तों कुत्ते को मारने से जुड़ी कई तरह की मान्यताएं चीन के अंदर प्रचलित हैं। इन मान्यताओं के अनुसार कुत्ते को मारने से आपको धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। और आपके घर के अंदर धन की कमी आ सकती है। इसलिए कुत्ते को भूलकर भी नहीं मारना चाहिए । और यदि आप पहले से ही धन हानि का सामना कर रहे हैं , तो फिर आपको यह कभी भी नहीं करना चाहिए ।
कुत्ते को मारना बीमारी लेकर आता है
चीन के अंदर यह माना जाता है , कि यदि कोई इंसान अपने जीवन के अंदर कुत्ते को मार देता है , तो वह गम्भीर बीमारी का शिकार हो सकता है। ऐसी बीमारी जिसको फिर ठीक करना संभव नहीं होता है। इसलिए भी कुत्ते को मारने से हमेशा ही बचने की कोशिश करनी चाहिए ।
आत्मा को भुगतना पड़ता है पाप का फल
जैसा कि अपने यहां पर भी यह माना जाता है , कि यदि कोई इंसान किसी भी तरह का पाप करता है , तो उसकी आत्मा को उसका फल भुगतना पड़ता है। उसी तरह बात कुत्ते पर भी लागू होती है। यदि कोई कुत्ते को मारता है , तो उसकी आत्मा को उसका पाप का फल भुगतना पड़ सकता है। यह जरूरी नहीं है , कि उसी जन्म के अंदर हो । यह किसी और जन्म के अंदर भी हो सकता है।
बदला लेने के लिए आ सकती है कुत्ते की आत्मा
इस संबंध मे एक कहानी प्रचलित है ।इस कहानी के अनुसार एक बार दो कुत्ते थे । वे दोनों दो घर के अंदर गए और दोनों चुपके से दूध को पीने लगे । एक मालिक ने कुत्ते को मारा नहीं और उसको दूध देदिया । दूसरे ने कुत्ते को मार कर उसकी टांग तोड़ दी । बेचारा कुत्ता कुछ साल जिंदा रहा । फिर मर गया । इसकी तरह से बाद मे दोनों को एक एक बेटा हुआ । जिस मालिक ने कुत्ते को दूध पीने दिया । उसका बेटा कभी भी बीमार नहीं पड़ा । वहीं दूसरा जिसने कुत्ते की टांग तोड़ी थी । उसका बेटा रोज ही बीमार ही रहता था , और मालिक उसके उपर पैसा खर्च करते करते थक गया । बाद मे उसका वह बेटा मर गया । इस तरह से कहा जाता है , कि आत्मा बदला लेने के लिए आती है।
बुरी आत्माएं आकर्षित होती हैं
इन सबके अलावा यह भी माना जाता है , कि यदि आप कुत्ते को मारते हैं। तो इसकी वजह से बुरी उर्जा आपकी तरफ आकर्षित हो सकती है। इसलिए क्योंकि इस तरह के लोग अक्सर बुरे किस्म के हो सकते हैं। और बुरी उर्जा उनसे अपना मनचाहा काम करवाने के लिए आकर्षित होती है।
अंत मे भले ही कुत्तों को मारना काफी नुकसानदायी होता है। मगर कई बार आवारा कुत्ते काफी अधिक डेंजर हो जाते हैं। और जानवरों पर तो हमले करने ही लग जाते हैं। इसके अलावा इंसानों पर भी हमले करने लग जाते हैं। इस तरह के कई मामले प्रकाश मे आ चुके हैं।
जनवरी 2022 में, बिजनौर में, एक 30 वर्षीय महिला और एक 15 साल की लड़की को आवारा कुत्तों ने नोच नोच कर मार डाला ।
अक्टूबर 2022 में नोएडा में मे एक 7 साल की बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोच कर मार डाला था । जिसके बारे मे लोगों ने भी विरोध पदर्शन किया था।
2019 में अमृतसर में आवारा कुत्तों ने एक लड़के पर हमला कर उसे मार डाला और खा लिया था ।
2016 में, केरल में एक 65 वर्षीय महिला को आवारा कुत्तों ने मार डाला था और एक 90 वर्षीय व्यक्ति को आवारा कुत्तों ने मार डाला था । और बाद मे इस महिला को कुत्ते खा चुके थे । इस तरह की बहुत सारी घटनाएं अक्सर प्रकाश मे आती रहती हैं।
- शार्ट हिंदी मोटिवेशनल story baba or ladka
- बार बार पाद आने के होते हैं यह जानदार 8 कारण जानें सच
- मछली पालन के लिए तालाब का निर्माण कैसे करें जाने टिप्स
- अपने घर को सुंदर बनाने के लिए मजेदार 15 टिप्स
This post was last modified on March 7, 2024