क्या मोबाइल पर बिजली गिर सकती है kya mobile pe bijli girti hai ? इसके बारे मे हम बात करने वाले हैं।आजकल आपको पता ही है कि स्मार्टफोन हर जगह पर हो चुका है। दिन हो या फिर रात हो कहीं पर भी हो स्मार्टफोन के बिना कुछ भी नहीं हो सकता है। यह हम सभी अच्छी तरह से जानते ही हैं। लेकिन बहुत सारे लोगों का यह सवाल होता है कि क्या क्या मोबाइल पर बिजली गिर सकती है ? तो इस लेख के अंदर हम आपको यहां पर बताने वाले हैं , कि क्या यह सच मे हो सकता है ऐसा ? हालांकि जब भी बारिश होती है , तो हमें अक्सर यह कहा जाता है , कि मोबाइल फोन को बारिश के अंदर नहीं चलाना चाहिए । यदि ऐसा करते हैं , तो बिजली मोबाइल पर गिर सकती है। हालांकि हम लोग उसके बाद भी रूकते नहीं है। अक्सर हम बिजली से बहुत अधिक डर जाते हैं। जिसकी वजह से बिजली मोबाइल फोन पर गिरे ना गिरे वह एक अलग बात है , लेकिन हम परेशान हो जाते हैं।
हालांकि जब बारिश का मौसम होता है , तो उसकी वजह से मोबाइल नेटवर्क पर इसका बुरा असर देखने को मिलता है। नेट चलना काफी अधिक स्लो हो जाता है। या फिर नेटवर्क भी उड़ जाता है।
Table of Contents
क्या मोबाइल पर बिजली गिर सकती है kya mobile pe bijli girti hai
दोस्तों वैसे हम तो पहले से ही इस चीज को नहीं मानते हैं कि बिजली मोबाइल पर गिर सकती है। इसका कारण यह है कि मोबाइल के अंदर जो तरंगे का प्रयोग किया जाता है , वे एक तरह से रेडियो वेव होती हैं। और उनको बिजली आकर्षित नहीं करती है। तो मोबाइल के उपर बिजली नहीं गिर सकती है। असल मे जब बारिश हो रही होती है , तो फिर बहुत सारे लोग मोबाइल का यूज रकते हैं। हम खुद यूज करते हैं। लेकिन बिजली आज तक नहीं गिरी । इसका मतलब यह है कि बिजली मोबाइल फोन का यूज करने से कभी भी नहीं गिरती है। कितनी बार आपने सुना की मोबाइल फोन का यूज करने से बिजली गिर गई । असल मे बिजली को यदि गिरना है , तो बिना मोाबइल फोन के यूज करने के बाद भी गिर सकती है।
तो यदि आप अबकि बार मोबाइल का यूज करें तो आप बेधड़क यूज कर सकते हैं। मोबाइल फोन का यूज करने से कोई बिजली नहीं गिरती है।हालांकि पहले जो वायर वाले फोन हुआ करते थे उनके उपर बिजली गिरने के चांस होते थे लेकिन अब जो मोबाइल का यूज किया जा रहा है । वे वायर रहित होते हैं , तो उनके उपर बिजली गिरने के चांस काफी कम होते हैं। आप इस बात को समझ सकते हैं।
क्या मोबाइल फोन का उपयोग बिजली चमकते समय खुले मे कर सकते हैं ?
दोस्तो वैसे तो आप मोबाइल फोन का उपयोग बारिश के अंदर कर सकते हैं। यदि आप घर के अंदर बैठे हुए हैं , तो यह किसी भी तरह की समस्या पैदा नहीं करेगा । लेकिन यदि आप बारिश मे नहीं बैठे हैं , और उसके बाद बाहर हैं तो आपको मोबाइल फोन का यूज नहीं करना चाहिए । इस तरह से कहा जाता है कि इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड मोबाइल के अंदर होता है। अब यदि आपके पास ही बिजली आ रही है। तो फिर हो सकता है कि उसकी वजह से आपका मोबाइल फोन फट जाए । यह बहुत ही कम देखने को मिलता है। लेकिन ऐसा हो सकता है। एक कोटा की घटना है। इस घटना के अनुसार कोटा का का गोपल भैंस चराने के लिए गया था । लेकिन यह बारिश का मौसम था । और बारिश के मौसम के अंदर जैसे ही घंटी बजी उसने फोन को उठाया तो मोबाइल के अंदर धमाका हो गया । जिसकी वजह से वह बुरी तरह से घायल हो गया । कहा जाता है कि अक्सर मोबाइल बैट्री की वजह से फटते हैं। लेकिन गोपाल के बारे मे यह कहा गया कि फोन बैट्री की वजह से नहीं फटा वरन वह बिजली की वजह से फट गया ।
कुछ लोग यह मान रहे थे , कि बिजली की तरंगे मोबाइल के अंदर प्रवेश कर गई । और इसकी वजह से मोबाइल के अंदर ब्लास्ट हो गया । आप इस बात को समझ सकते हैं।
क्या मोबाइल टावर पर बिजली गिर सकती है ?
हां मोबाइल टावर पर बिजली गिर सकती है। इसका कारण यह है कि मोबाइल टावर काफी अधिक उंचा होता है। और उंचा होने की वजह से उसके उपर बिजली गिरना काफी आसान होता है।लोधीपुर गांव में आकाशीय बिजली घरों और मोबाइल टावर पर गिरने से हजारों का नुकसान हो गया। बिजली गिरने से घर में मौजूद पूरा परिवार बाल बाल बच गया। लिंटर में भी बड़ी बड़ी दरारें पड़ गई। तहसील क्षेत्र के गांव लोधीपुर मे एक टावर पर बिजली गिरी जिसकी वजह से आस पास की ईमारतों को भी नुकसान हुआ है। कुछ घरों के अंदर तो कूलर फ्रीज पंखे सब कुछ नष्ट हो गए । तो दोस्तों बिजली अक्सर उन टॉवर पर गिरती है , जिन टॉवर पर तड़ित चालक का प्रयोग नहीं किया जाता है। यदि तड़ित चालक का प्रयोग टॉवर पर किया गया है , तो फिर बिजली गिरने के चांस काफी कम हो जाते हैं। हालांकि अभी भी कुछ इस तरह के मोबाइल टॉवर हो सकते हैं। जिनके उपर तड़ित चालक का प्रयोग नहीं किया गया है ।
बिजली कहां पर गिरेगी कोई नहीं बता सकता है
दोस्तों आपको बतादें कि बिजली कहां पर गिरेगी ? इसके बारे मे कोई भी नहीं बता सकता है। असल मे हमारे पास की ही एक घटना है। बारिश के कुछ बादल थे । एक लड़की बेचारी खेजड़ी पर चढ़ी थी कि तभी बिजली उसके उपर गिर गई । और उसके बाद बादल भी आसमान से हट गए । तो कहने का मतलब यही है , कि वह बिजली उस लड़की को मारने के लिए ही आई थी। बिजली जरूरी नहीं है कि आप जहां खड़े हैं वहीं पर गिरे । सब किस्मत का खेल है। यदि आपके दिन अभी बाकी हैं , तो आपको कोई नहीं मार सकता है।
फिर भी बारिश के अंदर यदि आप बाहर सड़क आदि पर चल रहे हैं ,तो आपको मोबाइल फोन का यूज नहीं करना चाहिए । यदि आप इस तरह से मोबाइल फोन का यूज करते हैं , तो हो सकता है कि बिजली आपको नुकसान पहुंचा दे ।
बिजली गिरने के संकेत
दोस्तों जैसा कि हमने आपको उपर बताया कि बिजली कहां पर गिरेगी ? कहां पर नहीं गिरेगी ? इसके बारे मे कोई जानकारी नहीं है। मगर यदि बिजली गिर भी रही है , तो इसके कुछ संकेत हो सकते हैं। जिसकी मदद से आप चीजों को समझ सकते हैं।
काफी अधिक बादलों की आवाज
दोस्तों यदि बिजली गिरने की संभावना होती है , तो बादल बहुत अधिक आवाज करने लग जाते हैं। यदि बादल आवाज कर रहे हैं। तो इसका मतलब यह समझ जाना चाहिए कि अब बिजली कहीं ना कहीं पर गिर सकती है। और आपको तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाना चाहिए । अक्सर यह देखा गया है कि जब बादल तेज गर्जना करने लगते हैं , तो बिजली गिरने के चांस भी काफी अधिक हो जाते हैं।
इस चीज को आपने भी कभी अनुभव किया होगा , तो आप इन चीजों को समझ कर उचित निर्णय ले सकते हैं।
जब आपके बाल खड़े होने लगें
जैसे कि मौसम काफी अधिक खराब है। और आप कहीं पर जा रहे हैं , और अचानक से आपके बाल खड़े हो रहे हैं तो यह बिजली गिरने का संकेत है। जितना जल्दी हो सके । उस जगह से आपको दूर भाग जाना चाहिए । और फिर लेट जाना चाहिए । क्योंकि इस तरह की जगह पर बिजली गिरने के संकेत काफी तेज होते हैं।
त्वचा में झुनझुनी
दोस्तों यदि आप बारिश के मौसम के अंदर कहीं पर खड़े हैं , और आपकी त्वचा के अंदर झुनझुनी हो रही है , तो यह भी बिजली गिरने का संकेत हो सकता है। आपको समझ जाना चाहिए । बेहतर यही होगा कि इस तरह की जगह पर आपको नहीं रहना चाहिए ।त्वचा के अंदर झुनझुनी विधुतिये आवेश की वजह से होता है।
जमीन के अंदर कंपन महसूस होना
यदि आप किसी स्थान पर बिजली गिरने की संभावना होती है। तो उस स्थान पर जमीन के अंदर कंपन महसूस होने लग जाता है। यदि आपको इस तरह का कोई भी आभास हो रहा है , तो फिर आपको समझ जाना चाहिए कि बिजली गिर सकती है। जितना जल्दी हो सके वहां से आपको भाग जाना चाहिए ।
पेड पर बिजली गिरने की संभावना अधिक होती है
अक्सर आपने सुना होगा कि बारिश के अंदर बिजली पेड़ पर गिर जाती है। तो इसके पीछे का एक कारण होता है। वह यह होता है कि पेड़ की कई सारी शाखाएं होती हैं। और यह विधुतिय आवेश को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। तो यदि बारिश हो रही है , तो आपको पेड़ के नीचे नहीं खड़ा होना चाहिए । क्योंकि पेड़ के नीचे बिजली गिरने के चांस काफी अधिक होते हैं। तो बेहतर यही होगा कि आप खुले के अंदर खड़े हो । अपने आस पास आप देख सकते हैं कई पेड़ों पर बिजली गिरती है।दोस्तों बिजली कुछ खास जगहें होती हैं। जिनके उपर अधिक गिरती है। इसके बारे मे भी आपको पता होना चाहिए । और यदि आपको पता होगा , तो आ बिजली की चपेट मे आने से आसानी से बच सकते हैं , तो आइए जानते हैं ।इस तरह की चीजों के बारे मे ।
ऊंचे टावर और संरचनाएं
बिजली टावर, बिजली के खंभे, टेलीविजन और रेडियो टावर, और इमारतों की ऊंची चोटियों पर बिजली गिरने की संभावना होती है। इसलिए आपको उंची इमारतों से खास तौर पर दूरी बनाकर रखनी चाहिए । और यदि आ पहाड़ पर चढ़े हुए हैं ,तो उसके उपर बिजली गिरने के चांस अधिक होते हैं। आपको पहाड़ पर खास कर बरसात के मौसम के अंदर नहीं चढ़ना चाहिए । नहीं तो बिजली गिरने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती है।
पानी के पास से दूर रहे
दोस्तो नदी झील और तालाब जैसी पानी की चीजों के उपर बिजली गिरने के चांस काफी अधिक होते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि आप बिजली गिरने की दशा के अंदर पानी की चीजों से दूरी बनाकर रखें । और समतल जमीन पर रहें । वहां पर बिजली गिरने के चांस बहुत ही कम होते हैं।
बिजली गिरने के नुकसान से बचने के लिए क्या करें
दोस्तों बिजली गिरने के नुकसान से बचने के लिए आप कई सारी चीजोें को कर सकते हैं। जिसके अंदर पहला यह है कि आप यदि एक उंचे घर के अंदर रहते हैं , तो उस घर के उपर आपको एक तड़ित चालक को लगाया जाना चाहिए । ताकि यदि बिजली गिरती भी है , तो वह बिना किसी नुकसान के सीधे जमीन के अंदर चली जाए ।
उंचे टॉवर और बिल्डिंग के उपर इस तरह के तड़ित चालक का प्रयोग किया जाता है , ताकि बिजली गिरने के नुकसान से बचा जा सके ।
इसके अलावा यदि आप घर से बाहर खेत वैगरह के अंदर हैं , तो किसी भी पेड़ के नीचे आपको शरण नहीं लेनी चाहिए । ऐसा करने से आपके उपर बिजली गिरने की संभावना काफी अधिक हो सकती है। वरन आपको खुले के अंदर शरण लेनी चाहिए । जिससे कि बिजली गिरने की संभावनाएं कम होगी ।
और यदि आपके पास कोई गहरी खाई है , तो उसके अंदर आप शरण ले सकते हैं ।वहां पर बिजली जाने की संभावनाएं ना के बराबर होती है।। यह तरीका पूरी तरह से सुरक्षित होता है।
यदि आप वाहन के अंदर हैं , तो भी ठीक है। आपके उपर बिजली गिरने के चांस काफी कम हो जाते हैं। टिन के शेड के अंदर भी आप शरण ले सकते हैं।
इस तरह से इस लेख के अंदर हमने बिजली गिरने के संकेत और मोबाइल पर बिजली गिर सकती है या फिर नहीं गिर सकती है ? इसके नुकसान के बारे मे जाना उम्मीद करतेे हैं कि आपको यह पसंद आया । यदि आपके मन मे कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देंगे।
- 40 खास प्रकार के infinity tattoo और उनका अर्थ और मतलब
- katy perry tattoo meaning in hindi top 11 katy perry tattoo
- japji sahib path in hindi और japji sahib path के अनगिनत फायदे
- क्यों बढ़ते हैं लड़कियों के हिप्प कारण जानकार शौक मे पड़ जाएंगे
- ट्रेडिंग कितने दिन मे सीख सकते हैं जानिए 24 जरूरी बातें
This post was last modified on October 6, 2023