kya share market jua hai क्या शेयर मार्केट जुआ है जाने पूरा सचजब हम पहली बार शेयर बाजार के अंदर इंटर हुए , तो कई लोगों ने हमको कहा कि शेयर बाजार एक जुआ है। और यहां पर इंटर होना खुद को बरबाद करने जैसा है। मगर पहली बार तो हमें काफी अधिक डर लगा । और आज एक साल हो चुका है। तो अब डर खत्म हो गया । असल मे यह बात पूरी तरह से सच है कि यदि आप नए नए शेयर बाजार के अंदर उतरे हैं , तो इसका मतलब यही है कि शेयर मार्केट आपके लिए जुआ ही है। इससे अधिक कुछ भी नहीं है। मगर यदि आप शेयर बाजार मे पुराने हो चुके हैं , तो फिर यह आपके लिए एक जुआ नहीं है। क्योंकि आपको यहां पर नियमों के बारे मे पता चल चुका है। और आप सब जानते हैं।
जब कोई शेयर बाजार के अंदर इंटर होता है , तो उसे घंटा कुछ आता है नहीं और वह उल्टे सुल्टे ट्रेड करता है। ऐसी स्थिति के अंदर उसको बस नुकसान पर नुकसान होता जाता है। और वह यदि खरीदता है , तो भाव गिर जाता है और वह बेचता है , तो भाव बढ़ जाता है। अब कई बार तो उसे यह समझ नहीं आता है कि वह खरीदते ही भाव क्यों गिर जाता है ? असल मे कहानी अलग ही है । वह ऐसी जगह पर खरीद लेता है , जंहा पर रजिस्टेंस है। और जंहा पर उसको खरीदना चाहिए वहां पर वह खरीद नहीं पाता है।
हम हम यह समझने का प्रयास करते हैं कि शेयर मार्केट जुआ क्यों नहीं है। और ऐसी क्या चीजें यहां पर हैं , जिससे कि यह पता चलता हो कि शेयर बाजार एक जुआ नहीं है।
Table of Contents
जुआ मे जीतने की संभावना 50 फीसदी होती है मगर शेयर बाजार मे ऐसा नहीं है
दोस्तों जुआ और शेयर बाजार के अंदर सबसे बड़ा अंतर तो यह है कि जुआ के अंदर आप जीतेंगे या फिर नहीं जीतेंगे इसकी संभावना 50 फीसदी तक होती है। मगर शेयर बाजार के अंदर आप जीतने की संभावना को 80 फीसदी तक लेकर जा सकते हैं। बस आपको शेयर बाजार की समझ होना चाहिए । इसका मतलब यह है कि शेयर बाजार एक जुआ नहीं है।
जुआ पूरा लक पर चलता है मगर शेयर बाजार नहीं
दोस्तों जुआ के अंदर बस आप दाव लगाते हैं कि आज इंडिया जीती तो 1 लाख तू देगा नहीं जीती तो एक लाख मैं दूगा । यह सब किस्मत पर होता है। आपके पास कोई नियम नहीं होता है कि कौन जीतेगा ? आपके लिए यह तय करने का कोई आधार नहीं है। मगर शेयर मार्केट आज गिरेगा या फिर बढ़ेगा ? इसका आधार आपके पास पहले से ही मौजूद होता है। जैसा कि हमने आपको बताया कि 80 फीसदी आपकी भविष्यवाणी सच हो सकती है। यदि आपको अनुभव है , तो शेयर बाजार आपके ज्ञान पर चलता है। ना कि किस्मत पर ।
शेयर बाजार मे आप अपने नुकसान को सीमित कर सकते हैं जुआ मे नहीं
दोस्तों शेयर बाजार के अंदर आप अपने नुकसान को कम कर सकते हैं। निर्धारित कर सकते हैं। आजकल तो कई तरह के स्टॉप लॉस आर्डर आ चुके हैं। मगर जुआ के अंदर आप अपने नुकसान को सीमित नहीं कर सकते हैं । क्योंकि आपके पास नुकसान को सीमित करने का कोई भी आधार मौजूद नहीं है। इसलिए आप ऐसा नहीं कर सकते हैं।
जैसे आपने शर्त लगाई कि आज इंडिया हार जाएगा लेकिन वह जीत गया , तो आपको पूरा पैसा देना होगा । आपका फंड जीरो हो जाएगा लेकिन शेयर बाजार मे ऐसा कुछ नहीं होता है। आपका फंड जीरो नहीं होगा । अगर आप नियम को फोलो करते हैं तो ।
शेयर मार्केट सरकार के द्धारा मान्यता प्राप्त है। मगर जुआ मे ऐसा कुछ नहीं है
दोस्तों शेयर मार्केट के अंदर आप ट्रेड जब करते हैं , तो यह सरकार के द्धारा मान्यता प्राप्त है। इसलिए आप इसके अंदर जो भी बाय एंड सेल करते हैं , वह पूरी तरह से लिगल होता है। मगर यदि आप जुआ खेल रहे हैं , तो वह इलिगल होता है। सरकार के द्धारा मान्यता प्राप्त नहीं है। और जो लोग जानकार होते हैं। उनको पता होता है कि शेयर बाजार का पॉवर क्या होता है। यहां पर कई सारे इन्वेस्टर ने करोड़ों छापे हैं। मगर आप बतादें कि जुआ खेलकर कितने लोगों ने पैसा कमाया है ? शायद गिनती के लोग भी आपको नहीं मिलेंगे ।
शेयर मार्केट आपको सेफ रिटर्न दे सकता है मगर जुआ की गारंटी नहीं है
दोस्तों शेयर मार्केट के अंदर कुछ ऐसे इटिएफ और शेयर मौजूद हैं। जंहा पर यदि आप पैसा इन्वेस्ट करते हैं , तो आपका पैसा बनेगा ही बनेगा । इसके अंदर कोई शक नहीं है। मगर यदि आप इटिएफ जैसी जगहों पर निवेश करते हैं , तो भी आपका पैसा बनेगा । रही बात जुआ की तो आप जुआ खेलकर देख सकते हैं। यदि आपका पैसा बन जाने की गारंटी 50 फीसदी से अधिक नहीं होती है। कोई भी जुुआ आपको सेफ रिटर्न नहीं दे सकता है। यह बात आप अच्छी तरह से जान लें ।
इसके अलावा आप गोड सिल्वर आदि के अंदर इन्वेस्ट कर सकते हैं। यहां पर आपके अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद काफी अधिक बढ़ जाती है , तो आप ट्राई कर सकते हैं। कोई समस्या नहीं है। हमने खुद इनसे रिटर्न बनाएं हैं , तो शेयर बाजार कोई जुआ नहीं है।
शेयर बाजार एक पेटर्न मे काम करता है मगर जुआ मे ऐसा नहीं है
दोस्तों शेयर बाजार के अंदर कैंडलस्टिक पैटर्न वैगरह बहुत सारे पैटर्न भी होते हैं। मगर यदि हम बात करें जुआ की तो जुआ के अंदर कोई भी पैटर्न नहीं होता है। शेयर बाजार के अंदर भविष्यवाणी लगभग सफल ही होती है। यदि आप एक अनुभवी ट्रेडर हैं , तो आपको इसके बारे मे पता ही है। मगर आप जुआ मे भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं। और इसके सफल होने के चांस 50 फीसदी होते हैं। मगर शेयर बाजार के अंदर 80 फीसदी तक आपकी भविष्यवाणी सच हो सकती है।
शेयर बाजार मे आप सीखने पर फोक्स कर सकते हैं मगर जुआ मे ऐसा नहीं है
दोस्तों शेयर बाजार की सबसे बड़ी खास बात यह होती है , कि इसके अंदर आप जैसे जैसे सीखते जाते हैं , आपके अंदर सुधार आता जाता है। मगर रही बात जुआ की तो जुआ के अंदर ऐसा कुछ नहीं होता है। वहां पर सीखने से कोई अधिक संबंध नहीं होता है। यह कीस्मत का खेल हम कह सकते हैं।जैसे कि आप इंडिया और पाकिस्तान की शर्त लगाते हैं , तो इसकी कोई गारंटी नहीं होती है , कि इंडिया जीतेगी या फिर पाकिस्तान ।
शेयर बाजार पूरा माइंड सेट का गेम है मगर जुआ कीस्मत का गेम है
दोस्तों जुआ और शेयर बाजार की तुलना करें , तो शेयर बाजार पूरा माइंड सेट का गेम है। यदि आप अपने माइंड पर कंट्रोल स्थापित कर लेते हैं , तो आपको विजय होने से कोई भी नहीं रोक सकता है। मगर जुआ के अंदर ऐसा कुछ नहीं है। यह माइंड सेट का गेम नहीं है। यह आपकी किस्मत का गेम होता है। यदि आपकी किस्मत बढ़िया वाली चल गई , तो फिर आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता है। मगर यदि आपकी किस्मत खराब रही है , तो आप हार जाएंगे ।
शेयर बाजार ने बहुत से लोगों को बहुत कुछ दिया है मगर जुआ ने कुछ नहीं दिया
यदि आप अपने आस पास देखेंगे तो शेयर बाजर ने बहुत सारे निवेशकों को करोड़ पति बना दिया है। मगर क्या आप बता सकते हैं कि जुआ की वजह से कितने लोग करोड़पति बन चुके हैं। तो यही फर्क आपको अच्छे से समझ लेना चाहिए कि शेयर बाजार क्या है , और जुआ क्या है ?
जुआ जैसी चीजों की समाज मे मान्यता नहीं होती है।
दोस्तों यदि आप जुआ खेलते हैं , और इस बात का पता किसी दूसरे इंसानों को चलता है , तो वे आपको अच्छी नजरों से नहीं देखते हैं। मगर यदि किसी को यह पता चलता है कि आप जुआ नहीं वरन शेयर बाजार मे निवेश करते हैं , तो फिर आपका कद अपने आप ही उंच हो जाता है। इसका मतलब यह है कि जुआ को समाज मे अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता है।तो आप समझ ही चुके होंगे कि शेयर बाजार एक जुआ नहीं है। यदि आप एक सही तरह से चीजों को करते हैं , तो आप कभी भी मात नहीं खा सकते हैं। मगर यदि आप अच्छी तरह से नहीं करते हैं , तो आपका मात खाना तय होता है।अपने नियमों को आप फोलो कर सकते हैं , और अपने लोस को बचा सकते हैं।
- josh awar khas के 10 फायदे के बारे मे जाने विस्तार से
- trigger price meaning in hindi के बारे मे जाने विस्तार से
- swami shabd roop स्वामी के शब्द रूप
- dadhi shabd roop दधि शब्द के रूप के बारे मे जानकारी
- mahat shabd roop महत शब्द रूप के बारे मे जानकारी
- trigger price meaning in hindi के बारे मे जाने विस्तार से
- swami shabd roop स्वामी के शब्द रूप
- dadhi shabd roop दधि शब्द के रूप के बारे मे जानकारी
- mahat shabd roop महत शब्द रूप के बारे मे जानकारी
- go shabd roop in sanskrit गो शब्द का रूप
- go shabd roop in sanskrit गो शब्द का रूप
- agni shabd roop अग्नि शब्द रूप के बारे मे जानकारी
- asti shabd roop अस्थि शब्द रूप
- सीता शब्द के रूप sita shabd roop
- swami shabd roop स्वामी के शब्द रूप