लड़का लड़की दोस्ती शायरी ladka ladki dosti shayari के बारे मे यदि आप जाना चाहते हैं।तो हमने आपको यहां पर कुछ खास किस्म की लड़का लड़की दोस्ती शायरी के बारे मे लिस्ट दी है। उम्मीद रकते हैं कि आपको यह पसंद आएगा । और अपने सुझाव हमें कमेंट करके बताएं
बिन पानी नदी बेकार हो जाती है।
बेस्ट फेंड वही है जिसके उपर जान
निस्सार हो जाती है।
आपसे मिलने को तो हमारी जान
बेकरार हो जाती है।।
——————————–
यदि जीवन मे दोस्त ना हों तो
जीवन बेकार हो जाता है।
जिसके पास अच्छे दोस्त हैं
वह दुख के सागर से पार हो जाता है।
————————–
दोस्ती के फूल हर मौसम मे खिला करते हैं।
लेकिन दिल के फूल तभी खिलते हैं
जब आप जैसे दोस्त मिला करते हैं।
————————————–
दोस्ती के बादल को बरसाना ही था।
आप नहीं मिले तो हमारी आंखों को तरसना ही था।
————————————–
खुदा ने बड़ी फुर्सत से बनाया है दोस्त आपको
एक प्यारी सी मुस्कान दी है और उम्र भर हंसाया है आपको ।।
हम भले ही आपसे नाराज हो जाएं
लेकिन दिल मे आपके प्रति प्यार कम नहीं होता ।।
पर दोस्त को याद किये
बिना हमारा खाना भी हज्म नहीं होता ।।
——————————
ऐ दोस्त तु मुझे गुनेगाहर साबित करने
के बारे मे ना सोच
वरना आसानी से नहीं मिट पाएगी
जिदंगी की खरोंच
————————–
आपकी मुस्कान का कोई मोल नहीं है
अब आप जैसे दोस्त आ गए हैं हमारी जिदंगी मे
दुश्मनों का कोई रोल नहीं है।
——————————
दिल पर लिख दिया जो नाम आपका ।
सबको हंसाना और हंसना है काम आपका ।
हम नहीं भूलेंगे यह एहसान आपका ।।
—————————-
दोस्तों को कितना हसाएंगी तू
कहीं जिंदगी ही हंसी ना बन जाए ।
दूर हमको जाना है इक दिन
ना टूटे जो जिंदगी ऐसी रस्सी ना बन जाए ।।
——————————–
——————-
हे दोस्त आपके साये मे हम
खुश होकर जीते हैं
तू नहीं मिली इसलिए ही हम
इतना अधिक पीते हैं।
————————
जब आपको साथ छोड़ना होगा
फिर भी एक बार मुस्कुरा देना ।।
क्योंकि आपकी मुस्कान मे
हम दुनिया जहां को देख लेते हैं।
आप साथ नहीं होंगे तो क्या हुआ
यादों के जलते दरिया मे खुद को सेक लेते हैं।
————————–
किस्मत वाले दोस्तों को मिलती है
हमारे दिल मे पनाह
वरना हर किसी के लिए तो
हमारे दिल का दरवाजा खोलना मना है।।
—————————-
मुझे सर पे ना ताज चाहिए
ना दुनिया का राज चाहिए ।
बस आप जैसा दोस्त मिल जाए
और जिंदगी की लाज चाहिए ।।
————————–
मौत से नहीं डरते हैं हम
मौत से प्यार करते हैं हम ।।
दोस्ती के लिए जीते हैं और दोस्ती के लिए
मरते हैं हम ।।
—————————-
आपकी दोस्ती निभाएंगे हम
दिल से पुकारोंगे तो कब्र से
भी भागकर आएंगे हम ।
लेकिन आपको बहुत सताएंगे हम।।
————————-
जंग तो तलवारों को लगता है
बुरे वक्त मे दोस्त ही काम आती है
वरना कौन कहां जगता है।
————————–
कोई मिटा नहीं सकता है
मजबूत इरादे हमारे
पूरे करेंगे जो दोस्ती मे किये
थे वादे हमारे ।।
—————————
हमारे दोस्त का दिल बड़ा है
इसलिए ही तू हमारे साथ खड़ा है
वरना दुनिया जहां दुश्मनों से
अकेले मे लड़ा है।
————————–
आपकी दोस्ती ने बहुत कुछ सिखाया है
जीवन जीने का तरीका भी आपने बताया है।
लेकिन सबसे अधिक आपने ही हमें सताया है।।
——————————
उगते सूरज को हर कोई सलाम करता है।
आप जैसा दोस्त ही दोस्ती का दुनिया मे
नाम करता है।
——————————
लोग दोस्ती मे भी रूप देखते हैं
लेकिन हम दिल देखते हैं।
आपकी दोस्ती है हमें सबसे प्यारी
इसीलिए हम आपकी महफिल देखते हैं।
—————————-
हर नदी का एक किनारा होता है
बुरे वक्त मे आप जैसे दोस्त का सहारा होता है।
वरना बुरे दोस्त मिल गए तो जीवन आवारा होता है।।
—————————-
मेरी मौत पर यारों मुस्कुरा देना ।
अपने आंसू को नदी मे बहा देना ।।
हम आपके लिए फिर आएंगे
यही सोच कर गमों को हरा देना ।।
———————————–
देने वाले तो बहुत कुछ दे जाते हैं
लेकिन हम क्या दें अपने यारों को ।।
कैसे भूल जाएं आज हम
दोस्त के सहारों को ।।
—————————-
प्यार मे कोई परत नहीं होती
प्यारी दोस्ती मे कोई शर्त नहीं होती ।
आप जैसे दोस्त पहले मिले होते
तो जिदंगी गर्त नहीं होती ।।
————————–
बंजर जमीं पर फूल खिलता कहां हैं
हम किस्मत वाले हैं वरना
आप जैसा दोस्त मिलता कहां है।
——————————
समय ताकतवर होकर भी मौन रहता है।
आपसे भी प्यारा कोई है यह कौन कहता है।
आपकी और हमारी कहानी तो जिदंगी
का डार्क जोन कहता है।
—————————-
यह जिंदगी को अनमोल है
बार बार नहीं मिलती है।
आप जैसा दोस्त साथ हो
तो किस्मत भी साथ साथ चलती है।
————————
दोस्ती निभाते हुए मर गए
तो जन्म लेकर फिर से आएंगे ।।
अगर खुदा पैर नहीं देगा तो क्या हुआ
सिर से आएंगे ।।
—————————
प्यार तो हड्डी मे कबाब होती है।
दोस्ती तो हर रिश्ते मे लाजवाब होती है।
जो नशा करदे दोस्ती ऐसी शराब होती है।
जिनके दोस्त नहीं उनकी जिदंगी खराब होती है।
——————————
आपकी दोस्ती से बड़ा कोई नशा नहीं
तभी आप छोड़कर चले गए क्योंकि
ढीले बोल्ट को हमने कसा नहीं ।।
—————————-
गुजरे हुए कल को याद क्या करना
आप जैसा दोस्त मिला है तो
जिंदगी बन गई नदी और झरना ।
वरना अच्छा हमें भी नहीं लगता
दोस्तों के दोस्तों को देखकर आहें भरना।।
——————————
जब साथ हों आप जैसे दोस्त
तो रह शाम निराली हो जाती है।
बिना दोस्तों के जिंदगी सूखी
डाली हो जाती है।
—————————-
ऐ दोस्त तारीफ क्या करूं तेरी
तू बहुत खास है हमारे लिए ।।
तू ही तो जीने की इक
आस है हमारे लिए ।।
—————————–
जिसको इम्प्रेस करने की जरूरत ना हो
जिसके सामने भोली सूरत ना हो ।।
जिस को याद करने का का कोई मूर्त ना हो
वह दोस्त ही होता है।
—————————
इश्क और दोस्ती का कोई मुकाम नहीं
दोस्ती आई और गई यह कोई जुकाम नहीं।।
ऐसी दोस्ती किसी काम की
जिस पर जिदंगी कुर्बान नहीं ।।
—————————-
दिल मे शौर होता है तो जगते हैं हम
दोस्त रोता है तो भगते हैं हम
और जब टीचर पढ़ाता है तो पकते हैं हम ।।
कमीने दोस्तों को समझाने के लिए बहुत
झकते हैं हम ।।
——————————-
ढूंढ लेते कभी खोये हुए दोस्तों को
भीड़ इतनी भी नहीं थी शहर मे ।।
हम उनको मिले नहीं और पता
नहीं खो गए किस कहर में।।
—————————
तेरी दोस्ती नें मेरी दुनिया बदलदी यार
हम चाहते हैं साथ रहे तू सदा
अब कहां छोड़कर चलदी यार ।।
————————–
आपकी और हमारी दोस्ती को रब ने बनाया है
और इतनी खूबसूरत दोस्ती को सब ने बनाया है।
आप और हम पास आए यह दब ने बनाया है।
—————————-
अपनों को साथ लेने का फर्ज हम पर भी है।
तेरी दोस्ती निभाने का कर्ज हम पर भी है।
दुनिया मे कौन खुश है यह मर्ज हम पर भी है।
————————-
अब तक हमारी जिदंगी ने
हमें बहुत कुछ सिखा दिया ।
और दोस्ती क्या होती है
यह वक्त ने बतादिया ।।
————————–
दोस्ती में यदि भूल हो जाए
तो माफ कर देना हमें ।
दोस्ती ना तोड़ना किसी कीमत
पर बस अपने दिल मे हाफ कर देना हमे ।।
————————-
जो आंखों से पढ़ने ले मन की बात वह दोस्त होता है।
जो नजर से समझने तन की बात वह दोस्त होता है।
————————
चेहरा तो हमारा रोज दुश्मन भी देखते हैं
लेकिन आप जैसा दोस्त देखे तो दिन अच्छा जाता है।
जो निभाते हैं दोस्ती वही इतिहास रचा जाता है।
————————–
गुप्त बात हर किसी को बताया नहीं करते ।
हम यारों के तोहफे ठुकराया नहीं करते ।
वह दोस्त किसी काम के जो
दिल को भाया नहीं करते ।।
————————-
आपको देखने से सकून मिलता है।
आपकी दोस्ती हमारे दिल को भा गई।
पता नहीं चला कम्बख्त कब
आपकी दोस्ती दिल मे जगह बना गई ।।
—————————–
सपने पूरे नहीं होंगे फिर भी सजाएंगे जरूर
दोस्तों आप बुलाओंगे तो हम आएंगे जरूर ।
हम भले ही गम मे हों लेकिन आपको हंसाएंगे जरूर
मर गए तो क्या हुआ फिर भी आपको सताएंगे जरूर ।।
——————————–
आपकी दोस्ती ही ऐसी है कि उसका कोई रूल नहीं होता ।।
आप नहीं मिलते हैं तो कुछ भी वसूल नहीं होता ।।
हम कैसे करलें प्यार आप से क्योंकि हमारा
कोई मूल नहीं होता ।।
—————————
हम नहीं लड़ते दोस्तों से अपने हक के लिए
दोस्ती खत्म हो जाती है शक के लिए ।।
—————————–
हे दोस्त आप मेरे दिल के उजाले हैं।
आप ही हैं जो मेरी जिदंगी की रखवाले हैं।
आपके बारे मे क्या कहूं आप तो दिल से
गौरे होकर भी काले हैं।
—————————–
कैटरीना करीना ऐश्वर्या सब कुछ आप हैं।
बड़ी सावधानी से रखते हैं आपको
क्योंकि आप फूलों की तरह अल्ताफ़ हैं।
————————–
आप हमारे दिल पर राज करते हैं
और हम इस जमाने पर नाज करते हैं।
बन बैठे डॉक्टर दोस्तहीन जिदंगी
का इलाज करते हैं।
——————–
फ्रेंड तारा है तो बेस्ट फ्रेंड सितारा है।
फ्रेंड रात है तो बेस्ट फ्रेंड दिन है।
फ्रेंड नदी है तो बेस्ट फ्रेंड किनारा है।
फ्रेंड आवारा है तो बेस्ट फ्रेंड दिल का सहारा है।
————————————–
यदि पानी मे शराब नहीं तो पीने मे क्या मजा ।।
यदि जिंदगी मे ख्वाब नहीं तो जीने मे क्या मजा
और जिंदगी मे दोस्ती की किताब नहीं तो पढ़ने मे क्या मजा ।।
———————–
अपने तो अपने ही होते हैं
बंद आंखों मे बस सपने ही होते हैं।
आपकी महान दोस्ती के नाम
जपने ही होते हैं।
———————-
हम आपको अपनी स्टोरी बताएं कैसे
स्टोरी मे गम बहुत है।
दुश्मन कितनी भी कोशिश करें
दोस्ती तोड़ने की इसमे दम बहुत है।।
——————————–
आप की गली से जब हम गुजरतें हैं
तो आपकी मुस्कान नजर आती है।
आपकी दोस्ती से ही हमारे
अंदर जान नजर आती है।
————————–
चिंगार भी आग से कम नहीं होती है।
शराब कभी रम नहीं होती ।।
कुछ करो यारो सूखी दोस्ती हज्म नहीं होती ।।
—————————-
आपकी दोस्ती तो अनमोल है ।
आपकी जिदंगी मे हमारा अहम रोल है
वरना बाजार मे हर किसी का मोल है।।
——————————-
दोस्ती निभाने वालों को तो दुनिया याद करती है।
कृष्ण और सुदामा की तरह परियाद करती है।
ऐसी दोस्ती किस काम की जो जिदंगी को बरबाद करती है।
———————————
ना किसी के भाई हैं हम
ना किसी के लिए कसाई हैं हम ।।
बस दोस्तों के नाई हैं हम ।।
————————————
नदी की टूटी धार हैं हम
एक धो धारी तलवार हैं हम
बुरे वक्त मे दोस्तों की पुकार हैं हम ।।
आपके कमीने यार हैं हम।।
————————–
दुनिया मे हजारों दोस्त बनाए हैं हमने
लेकिन आप जैसा कोई नहीं है इस जमाने मे ।।
हम खुश देखना चाहते हैं आपको
उम्र गुजर गई हमारी आपको हंसने और हंसाने मे ।।
—————————-
हर नदी को बहने के लिए किनारा चाहिए ।
इंसान को रिश्ते का एक सहारा चाहिए ।
कमीना भले ही हो लेकिन दोस्त
आप जैसा प्यारा चाहिए ।।।
————————–
दिल दोस्त से प्यार मे बेकरार भी होता है।
दोस्ती मे इंतजार भी होता है।
जो आपकी सुंदरता को बढ़ा दे
दोस्ती ऐसा हार भी होता है।
———————-
आपकी दोस्ती से जिंदगी के महत्व को
जाना है हमनें ।।
आपको हर खुशी देंगे यह आज
ठाना है हमनें ।।
———————–
कभी कभी दोस्ती मे शामिल प्यार होता है।
तारों की तरह झिलमिलाता दोस्ती का संसार होता है।
आप जैसे दोस्त मिल जाएं तो
दोस्ती मे ही जीवन का सार होता है।
————————–
गुनाह करके सजा से डरते हैं
जहर पीकर दवा से डरते हैं।
हमारे खिलाफ ना हो जाएं
आप इसी हवा से डरते हैं।
———————–
दोस्त की याद मे दिल रोता है।
नहीं मिलता है आप जैसा कोई दोस्त
इसलिए दिल आपके गमों को ढोता है।।
आपको दिल के आसियाने मे बैठा रखा है।
आपकी तस्वीर को सीने से सठा रखा है।
आपसे मिलने को बैचे हैं हम दोस्त
आपके लिए सारे पर्दे को हटा रखा है।।
———————–
बुरे वक्त मे दोस्तों की याद आती है।
क्योंकि ऐसे वक्त मे दोस्ती ही काम आती है।।
————————
आपकी दोस्तों को निभाना एहसान है हमारा ।।
अपनी खुशियां आपको देंगे यह ईनाम है हमारा ।
जब भी मिलने का मन करे अपने दिल
मे झांक कर देख लेना वही धाम है हमारा ।।
—————————
सच्चे दोस्तों को पहचानने के लिए इक नजर चाहिए ।।
दिल है अकेला आपके दिल मे अपना घर चाहिए ।।
आप हमारे साथ रहेंगे यही आपसे वर चाहिए ।।
————————
ना साथी है कोई हमारा ना हमसफर है कोई हमारा ।।
दिन और रात आपको ही याद करते हैं
बस आपका ही हर सहारा ।।
————————-
जलती हुई जिंदगी के लिए पानी हो तुम
अपने दिल मे रखते हैं तुम्हें दिल की रानी हो तुम ।।
दुश्मनों का संहार करने वाली भवानी हो तुम ।।
———————————-
नदी की धार मे हम तिरना नहीं चाहते
जिस पथ पर कांटे हैं उस पर फिरना नहीं चाहते
दोस्त की नजरों मे गिरना नहीं चाहते है
—————————-
दोस्तों के आंगन मे फूल बरसे यही तमन्ना है हमारी ।
हमारे दुश्मन सुख को तरसे यही तमन्ना है हमारी
दोस्तों की जिंदगी सदा हर्षे यही तमन्ना है हमारी।।
जिंदगी मे मुश्किलों से घबराना हमे आता नहीं ।
नजरे मिलाकर नजरे चुराना हमें आता नहीं ।
हम तो दोस्तों से प्यार करते हैं गुर्राना हमें आता नहीं ।।
———————————
आप जैसे दोस्त ही हमारे दिल की बात को
समझते हैं।
मुश्किल वक्त मे अपनों के साथ को समझते हैं।
चेहरा देखकर आंखों की बरसात को समझते हैं।
——————————–
आप जैसे दोस्त को हम खोना नहीं चाहते ।
गम मे बिना हम रोना नहीं चाहते ।
जो किसी काम का नहीं ऐसी
दोस्ती के बीज को हम बोना नहीं चाहते ।।
——————————
आंखे बंद करके कोई रोता नहीं ।
सच्चा दोस्त आपको मुश्बित मे देखकर
चैन की नींद सोता नहीं ।।
आपका साथ हो तो मिटादेंगे दुश्मनों को
कोई समझौता नहीं ।।
———————–
कोई कहता है दोस्ती एक नशा होती है।
कोई कहता है दोस्ती सजा होती है।
हम कहते हैं दोस्ती जिंदगी की फिजा होती है।।
—————————–
कोई कहता है दोस्ती बेकार होती है।
कोई कहता है दोस्ती जिंदगी की हार होती है।
हम कहते हैं दोस्ती कुछ नहीं
दो दिलों का प्यार होती है।
——————–
जब इंसान को इंसान से प्यार होता है
तो उसे जनून कहते हैं।
जब दिल को दिल से प्यार होता है
तो उसे दोस्ती का मून कहते हैं।
—————————-
अंदाज निराला होता है आपकी दोस्ती का ।
खुदा रखवाला होता है जिदंगी का ।
और कुछ नहीं इक शराब का
प्याला होता है दोस्ती का ।।
——————————-
टूटे पतंग की डोर है कच्ची दोस्ती ।।
जिदंगी का शोर है कच्ची दोस्ती ।
लेकिन दिल का मोर है आपकी दोस्ती ।।
————————-
आपकी दोस्ती जीने की वजह बन गई ।।
आपसे प्यार की बात दिल मे मन गई।
आपका साथ है अब जिंदगी तन गई।।
——————————
आपकी और हमारी दोस्ती सुरों का साज है।
यही है जो हमारे दिल की आवाज है।
आपकी दोस्ती पर हमें नाज है।
वक्त भले ही बदल जाए
पर नहीं बदलेगी दोस्ती हमारी
वैसी ही रहेगी जैसी आज है।
————————–
हर किसी की जिंदगी खुली किताब नहीं होता ।
दोस्ती मे एहसानों का हिसाब नहीं होता ।
हर बोतल मे शराब नहीं होता है।
आप आ गए वरना जीवन मे यह अदाब नहीं होता ।।
—————————
आपकी दोस्ती के साये मे रहते हैं हम
एक छोटे से सराहे मे रहते हैं हम ।।
वरना दोस्त बनाने के लिए हैलो हाय मे रहते हम
————————–
अपनों ने किया हमसे धोखा
खुदा ने दिया हमको एक तोहफा
और आप जैसा दोस्त हमें सोपा
—————————–
खुदा से मांगी मौत तो खुदा ने जिंदगी दी ।
किस्मत ने आप जैसे दोस्तों की बंदगी दी
वरना अपनों ने तो हमें सिर्फ गंदगी दी ।।
———————————-
जब बेस्वाद हो तो नदी भी खारी लगती है।
आपकी दोस्ती हमें अपनो से प्यारी लगती है।
आपके अंदर ही अपनी दुनिया सारी लगती है।।
————————–
दिल टूटना सजा है प्यारी की
दोस्त टूटना सजा है यार की ।
ऐसी दोस्ती किसी काम की जो बेकार की ।।
—————————
मौत की पहले कोई खबर नहीं हाती
प्यार मे किसी से सब्र नहीं होती ।।
जो हमारी दोस्ती को दफनादें ऐसी कोई
कब्र नहीं होती
—————————-
दोस्तों से किये वादे हम निभाते हैं
इसलिए तो दोस्त खुद पर
इतना इतराते हैं।
वरना तो सपने जिंदगी पर आते हैं।
—————————-
वादा भी हम से सोच समझ कर करना यार मेरे
क्योंकि हम वादे के लिए जिंदगी वार देते हैं।
दोस्तों की खुशियों के लिए खुद की खुशियों
को भी निसार देते हैं।
———————————–
कहां मिलते हैं ऐसे दोस्त
जो दोस्ती के बदले प्यार देते हैं।
भले ही दोस्त नहीं हो आप हमारे
लेकिन चलो तुम्हे भी उबार देते हैं।
——————————
मेरी हर सांस तेरे नाम करता हू
तू खुश रहे सदा ऐसे काम करता हूं ।
वही हूं मे जो दोस्तों का इमाम करता हूं ।।
——————————-
आप जैसे दोस्त की तारिफ जुबां पर आई
तो होठों पर मुस्कान आ गई ।।
वजह आप ही हमारी जिदंगी मे रुखसाना आ गई।
—————————-
अगर हम गूंगे भी हो
तो तारिफ आपकी मन से करेंगे ।
नहीं उठा पाए भार जिंदगी का
तो मदद ऐ दोस्त तन से करेंगे ।
हो जाओ गरीब कभी तो बताद देना
मदद आपकी धन से करेंगे ।।
—————————
वक्त से यारी करना ठीक नहीं होता ।
दोस्ती मे कोई भीख नहीं होता ।।
दोस्ती की है तो निभाओ यारो
बिगड़ा रिश्ता ठीक नहीं होता ।।
——————————
लौहे पर भी वक्त के साथ
जर आता है।
जब याद करते हैं दोस्तों को
तो दिल भर आता है।
————————-
प्यार और दोस्ती मे फर्क इतना है
प्यार तो धन से होता है।
दोस्त तो सिर्फ मन से होता है।।
——————————
प्यार और दोस्ती के रिश्ते निराले होते हैं।
प्यार जिदंगी के रखवाले होते हैं
और दोस्त शराब के प्याले होते हैं।
—————————-
दोस्ती मे किस हद तक जाएंगे कौन जानता है।
दोस्तों दोस्तों मे कौन ठानता है
बुरे दोस्तों से दूर रहे यह कौन मानता है।
—————————-
जब दुश्मनों की आंखों मे अंधेरा सा होता है
जब हमारे दिल मे दोस्ती का सेवेरा सा होता है।
जिंदगी जन्नत बन जाती है यारो
जब शाम को दोस्तों का डेरा सा होता है।।
———————–
दोस्तों की तस्वीर को दिल मे छुपा रखा है।
उनके राज को हमने दबा रखा है।
उनको क्या कहें चुपके से ही
दोस्ती के बारे मे जमाने को हमने ही बता रखा है।।
—————————
ऐ दोस्त बदलते वक्त के साथ तुम ना
बदल जाना ।।
क्योंकि हमें अच्छा नहीं लगता है सूरज का
हमारी जिदंगी से ढल जाना ।।
————————-
बेशक आप जैसे दोस्त को पाने के लिए
लंबा इंतजार किया हमने ।।
आपकी तलास मे नदी नालों
और जंगलों को पार किया हमने ।
अगर नहीं मिलेगें आप तो मर जाएंगे
इसीलिए चाकू को धार किया हमने ।।
———————-
आपको क्या
मेरा दोस्त अच्छा या बुरा है
वह जैसा भी है मेरा जीवन
उसके बिना अधूरा है।।
————————-
कौन कहता है जमीन पर तारे नहीं होते ।
दोस्ती का महत्व तब नहीं समझ आता
जब आप जमाने हारे नहीं होते ।
औरों के होते होंगे वेबफा दोस्त ,
लेकिन हमारे नहीं होते ।।
————————–
बंद आंखों मे हकीकत नहीं सिर्फ सपने होते हैं।
कुछ दोस्त अपने होने का दिखावा करते हैं
तो कुछ सचमुच अपने होते हैं।
——————————–
दोस्त सदियां बीत गई फिर भी आपके
आने का इतंजार करते हैं हम ।।
आप तो हमे छोड़कर चले गए
फिर भी आज भी आपसे प्यार करते हैं हम ।।
————————–
इस जिंदगी के दो रास्ते होते हैं
इक दोस्ती और दूसरा प्यार ।।
प्यार कुर्बानी मांगता है
और दोस्त कुर्बानी देता है।
——————————
दोस्त तेरी दोस्ती के लिए खुदा से भी
भगवात करलेंगे हम ।
अब तू साथ है दुश्मनों पर भी
रावत करलेंगे हम ।।
——————————
आज तक हर किसी की जिंदगी का रंग देख ।
लोगों का अकेले जीने का ढंग देखा ।
जिंदगी की खुशियों को आज दोस्तों के संग देखा।।
—————————-
दुश्मनों की दी अमानत की जरूरत नहीं ।
यदि दोस्ती की है तो जमानत की जरूरत नहीं ।
यारी मे किसी खुशामद की जरूरत नहीं ।।
————————–
गधों के लिए दोस्ती कुछ नहीं इक धूल है।
हमारी दोस्ती का एक इक उसूल है
आप जैसे सच्चे यार की दोस्ती कबूल है।
दोस्ती मे धोखा नहीं देते किसी को यही हमारा रूल है।।
—————————
गुल से गुलजार होता है।
चाकू मे धार होता है।
दोस्ती मे ही प्यार होता है।
आप जैसे दोस्तों के लिए इंतजार होता है।।
—————————
जमाना तो हर दिन तो तय करता है।
यारों का जश्न दुश्मनों मे भय करता है।
अपनी यारी तो हर किसी को सह करता है।।
—————————-
वो प्यार नहीं करते जिनके पत्थरिले सीने होते हैं।
कुछ दोस्त नीच और कमीने होते ।
जो दोस्त जिंदगी भर आपका साथ देते हैं
वह अनमोल नगीने होते हैं।
————————–
बागों मे पक्षियों का बोल होता है।
किस्मत मे खुदा का रोल होत है।
दोस्ती मे दोस्त अनमोल होता है।
—————————–
किसी से रोज मिलकर दो बातें करने
का नाम नहीं है दोस्ती ।।
दुनिया के झूठे इल्जाम नहीं है दोस्ती ।।
ढलती हुई शाम नहीं है दोस्ती ।।
जिंदगी की शूरूवात है दोस्ती
जिंदगी का विराम नहीं है दोस्ती ।।
————————-
आपके दिल के करीब हम रहते हैं।
आपसे दोस्ती की है इसलिए आपको
इतना सहते हैं।
वरना नदी के साथ बहुत से कूड़ा
बहते हैं।
————————–
कोरे कागज पर लिखतें अपने दोस्त का नाम हैं
दोस्ती हमारी रहे सदा यही खुदा से काम है।
हर दिन रंगीन होती रहे दोस्तों की शाम है।
————————–
नदी के बहाव को मोड़ा नहीं जाता ।
टूटे धागे को जोड़ा नहीं जाता ।
आपकी दोस्ती को तोड़ा नहीं जाता ।।
जो प्यार करे आपसे उसे बीच राह मे छोड़ा नहीं जाता ।।
—————————-
बूंद बूंद से भी घड़ा भरते देखा है ।
चूहों से भी लोगों को डरते देखा है।
हे खुदा दोस्त दे हमे इक
इसलिए तेरे दर पे आज माथा टेका है।।
——————————
लगता है आपके आने से आसमान भी हम से नाराज है।
सबको भाता है जो आपके बोलने का अंदाज है।
आप जैसे दोस्त पर दुनिया को नाज है।
तू ही तो हम जो हमारे दिल की आवाज है।
—————————–
खुदा से अर्ज करते हैं पूरा हो जाए
जो हमारा ख्वाब है।
वरना आसमां का भी गुस्सा
बेहिसाब है।
दोस्त मिल जाए आप जैसा तो
हल्क हो जाए जो जिंदगी का दाब है।।
————————-
कुए मे पत्थर डालने से कोई फर्क नहीं पड़ता ।
हर किसी मे दोस्ती का दर्क नहीं पड़ता ।।
मिले जैसे सदियां हो गई आजा इक दिन
हमारे पास मे कोई नर्क नहीं पड़ता ।।
————————–
मूर्खों से तर्क हम करते नहीं ।।
अपनों का बेड़ा गर्क हम करते नहीं ।
दोस्तों मे और अपनो मे फर्क हम करते नहीं ।
———————–
फर्क बहुत होता है चांदी और सोने मे ।
फर्क बहुत होता है खुलकर रोने मे
और छुपकर सोने मे ।
फर्क बहुत होता है अकेले जिदंगी का गम
ढोने मे और एक अच्छा दोस्त खोने मे ।।
————————-
शक्रिया दोस्त हमारी जिंदगी मे आने के लिए
शुक्रिया दोस्त हमारी जिंदगी
को उम्र भर हंसाने के लिए ।।
हम यही दुआ करते हैं मिले आप जैसा
दोस्त हर जन्म मे यही है बस चाहने के लिए ।
————————
ऐ दोस्त घरवाले रोकते हैं तो
मिलने के लिए किसी बहाने से आजा ।।
सीधा रस्ता नहीं है तो तहखाने से आजा ।।
मिलना है तुझसे अपनों को मनाने से आजा ।।
————————
इक प्यारी दोस्ती का ताबीज नहीं होता ।।
एक इच्छा दोस्त हर किसी को नसीब नहीं होता ।
जिसके पास हो आप जैसा दोस्त
वह गरीब नहीं होता ।।
—————————
लगता है हमारी दोस्ती को नजर लग गई ।
दुश्मनों को हमारे होने की खबर लग गई ।
अब तो हमें भी जमाने की हवा हबर लग गई ।।
———————————-
कौन चुनौती देगा हमारी दोस्ती के इरादों को
कौन रोकेगा इन हरामजादों को ।
———————————-
चांद की चांदनी चुराई नहीं जाती ।
अपनों से कोई बात छुपाई नहीं जाती ।
खुद के लिए जीने वालों से कभी
दोस्ती निभाई नहीं जाती ।।
—————————-
जिंदगी तो और कुछ नहीं एक दंगल है
और इस दंगल मे दोस्तों से ही मंगल है।
सच्चे दोस्त बनाओ यारों दुनिया दोस्तों का जंगल है।।
———————————–
किस्मत मे गुन गुनाना लिखा है तो गुनगुनाएंगे ।
किस्मत मे दोस्तों को हंसाना लिखा है तो हंसाएंगे ।
दिल से याद करलेना दोस्त जिंदगी के हर
मोड़ पर तुम्हे बचाने आएंगे ।।
——————————
कहते हैं इतिहास अपने आप दोहराता है।
और वक्त तो पानी को भी ठहराता है।
हमे पहले ही पता चल जाता है
जब दोस्त पर संकट गहराता है।।
—————————-
बहती धार को कभी मोड़ नहीं सकते ।
आपकी दोस्ती खिलता फूल है
जिसे हम तोड़ नहीं सकते ।
वक्त ने मारा है हमकों
वरना हर किसी के आगे हाथ जोड़ नहीं सकते ।।
——————————
कुछ रिश्ते खून के होते हैं
तो कुछ जनून के होते हैं।
दोस्ती के रिश्ते सर्दियों
मे भी गर्मी देने वाली उन के होते हैं।
—————————–
दर्द बहुत होता है
जब कोई बात दिल पर लग जाती है
दोस्ती ही है जो जिदंगी को हग जाती है।।
———————-
मूर्खों की जिदंगी का कोई मर्म नहीं होता ।
अमीरों को पैसा देना कोई धर्म नहीं होता ।
जो जिदंगी को अमर करदे ऐसा कोई कर्म नहीं होता ।।
सच्चे दोस्तों के बीच कोई मर्म नहीं होता ।।
—————————–
कभी रेल की पटरियों पर लेटे नहीं हम।
कमजोर हैं फिर भी दुश्मनों
के सामने घुटने टेके नहीं हम ।
हम क्या जाने दोस्ती निभाना
दोस्तों के साथ बैठे नहीं हम ।
—————————-
हर फिल्म मे नए अदाकार मिलते हैं।
नए रिश्तों मे नये प्यार मिलते हैं
पर दोस्तों मे तो पुराने ही दिलदार मिलते हैं।
वरना बाजारों मे तो नकली हार मिलते हैं।
—————————
आंखों से दिखने वाला असली चेहरा नहीं होता ।
दोस्ती निभा देते अगर वक्त का सेहरा नहीं होता ।
आपके हाथों की क्या जरूरत अगर जख्म गहरा नहीं होता ।।
————————–
सब्र हम क्या करें हमें तो अपनों ने लुटा है।
कमीने दोस्त कह रहे हैं कुछ नहीं हुआ यार
बस दिल ही टूटा है।
जमाने पर क्या विश्वास करना
जमाना तो झूठा है।
————————–
सबने कहा इस दर्द के साथ हम जी
नहीं पाएंगे ।
लेकिन हम कहते हैं दर्द साथ तो
जी लेंगे लेकिन दोस्तों के धोखें को
हम पी नहीं पाएंगे ।
- 9 प्रकार की होती है भक्ति जाने पूर्ण डिटेल के साथ
- बार बार एक्सीडेंट हो तो जान लें यह 18 बातें बहुत काम आएंगे
- 200+ अटूट दोस्ती शायरी अटूट दोस्ती की मस्त शायरी
- 18 नाखून का कछुआ से क्या होता है ? कछुआ के अनजाने रहस्य
- महिलाओं को शंख क्यों नहीं बजाना चाहिए नुकसान
This post was last modified on January 2, 2024