सपने मे छिपकली देखना, sapne mein chipkali dekhna, lizard dream meaning in hindi , sapne mein chipkali dekhna matlab . सपने में छिपकली का बच्चा देखना
दोस्तों लगभग हर घर के अंदर छिपकली आसानी से देखने को मिल जाती है।छिपकली घरों के अंदर तो रहती है साथ ही यह खेतों के अंदर भी पाई जाती है। खेतों मे अलग अलग प्रकार की छिपकलियां रहती हैं। कई प्रकार की छिपकलियों की प्रजातियां होती हैं। जो घरों मे रहती हैं वे छिपकलियां भूरे से थोड़ा काला रंग लिये होती हैं।वैसे घर के अंदर छिपकलियां अच्छी नहीं होती हैं। कई बार आपने सुना होगा कि छिपकली खाने के अंदर गिरने से कई लोग बीमार हो जाते हैं। आमतौर पर छिपकली जहरीली नहीं होती है लेकिन काट लेने पर दवा लेनी पड़ती है।
सपने मे छिपकली देखने के अलग अलग अर्थ होते हैं।यह निर्भर करता है कि आप किस प्रकार से सपना मे छिपकली देखते हैं। जैसे कि दो छिपकली को आप एक साथ देख सकते हैं। सपने मे लड़ती हुई छिपकली को देखना और झपटा मारती हुई छिपकली को देखना । यह सभी अलग अलग अर्थों के अंदर आते हैं।
Table of Contents
सपने मे छिपकली को झपटते हुए देखना sapne mein chipkali dekhna
दोस्तों छिपकली आमतौर पर रात को लाइट वाले स्थान पर आती है और वहां पर पहले से कई सारे कीट पतंगे होते हैं। और छिपकली उनको झपटा मारती है। यदि आप सपने मे छिपकली के किसी कीट पतंगे पर झपटा मारते हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके घर मे नुकसान होने वाला है।छिपकली का सपने मे किसी कीट पतंगे पर झपटा मारना यह बताता है कि आपके घर मे चोरी हो सकती है। इसलिए आपके यहां पर जो कुछ भी चोरी का सामान है उसको सही सुरक्षित रखने की जरूरत है।इसके अलावा आपको घर के कीमती सामानी की अच्छे से निगरानी करने की आवश्यकता है।क्योंकि यदि आप घर का ध्यान नहीं रखेंगे तो चोरी होने के बाद कुछ नहीं होगा । क्योंकि तब तक आप बरबाद हो चुके होंगे ।
छिपकली आमतौर पर अपने से छोटे प्राणियों पर झपटती है और उनको बिना चबाये ही खा जाती है। यदि वह किसी बड़े प्राणी को पकड़ लेती है और उसके बाद उसे खा नहीं पाती है तो उसको छोड़ भी देती है।
इसके अलावा सपने मे एक छिपकली आपके उपर भी झपट सकती है।यदि आप यह सपना देखते हैं कि दिवार पर मौजूद छिपकली आपके उपर झपटती है लेकिन आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाती है तो यह सपना इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों मे आपके दुश्मन आपका नुकसान करने की कोशिश करेंगे ।
लेकिन संभव है कि आप पहले से सर्तक हों जाएंगे तो आपको किसी तरह का नुकसान नहीं हो पाएगा । आप चाहें तो इन सब हमलों से बचने के लिए सावधानी बरते ताकि कोई हमला आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाए।हालांकि इस प्रकार का सपना देखने के बाद आपको घबराना नहीं चाहिए ।वरन इन सबका मुकाबला करने के लिए आपके पास साधन मौजूद रखने की जरूरत है।
- यदि सपने मे आप अपने घर मे छिपकली को झपटा मारते हुए देखते हैं तो यह घर के अंदर चोरी होने का संकेत होता है।
- यदि आप सपने मे अपने काम के उपर छिपकली को झपटा मारते हुए देखते हैं तो यह आर्थिक नुकसान का संकेत होता है जो आपके काम से जुड़ा हो सकता है।
- इसके अलावा यदि आप सपने मे छिपकली को किसी अज्ञात जगह पर देखते हैं जोकि किसी जानवर पर झपट रही है तो इसका मतलब यह है कि आपको धन हानि होगी लेकिन धन हानि का क्षेत्र अभी ज्ञात नहीं है। आपको इसका पता लगाना होगा ।
सपने मे छिपकली का देखना sapne mein chipkali dekhna
दोस्तों सपने मे छिपकली को आप रोशनी के पास देखते हैं।यह रोशनी के किनारे मौजूद छोटे कीट पतंगों को देखती है और सोचती है कि वह किस प्रकार से अपना शिकार कर सकती है ? यदि सपने मे छिपकली किसी तरफ बिना हिले डूले कुछ देर तक घूर रही है तो यह अच्छा सकते नहीं है। इसका मतलब यह है कि आपके साथ कोई हादसा हो सकता है। यदि आप एक ड्राइवर हैं तो आपको गाड़ी सावधानी पूर्वक चलानी चाहिए। और यदि आप एक ड्राइवर नहीं हैं। आप किसी सफर पर जा रहे हैं तो ध्यान से जाएं ।
क्योंकि आपको किसी तरह के नुकसान के योग बनते दिखाई दे रहे हैं।हालांकि आपको अधिक घबराने की जरूरत नहीं है। आप बस अपने देवता का नाम लेते जाएं । सारे संकट अपने आप ही टल जाएंगे । बाहर जाते समय देवता के आगे माथा टेक कर जाएं।
और यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि कोई छिपकली आपके उपर नजर गडाये हुए है। वह आपको देख रही है तो यह आपके धन और संपति मे नुकसान होने का संकेत है। अपनी धन और संपति को सही जगह पर खर्च करें । और गलत कार्यों मे धन को लगाने से नुकसान के अलावा कुछ नहीं मिलेगा ।
सपने मे छिपकली का डर जाना sapne mein chipkali se darna
आमतौर पर इतनी आसानी से छिपकली डरती नहीं हैं।कई बार हम उनको भगाने की कोशिश करते हैं लेकिन उसके बाद भी वे भागती नहीं हैं हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि छिपकली डरती नहीं है एक बार जब उनको खतरे का एहसास हो जाता है तो फिर वे डरने लग जाती हैं।और यदि उनको यह लग जाता है कि आप उनका नुकसान करेंगे तो वे बहुत ही तेजी से भाग जाती है।बचने के लिए कई बार वे अपनी पूंछ भी तोड़ देती हैं।
यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि कोई छिपकली आपसे डर कर भाग जाती है तो इसका मतलब यह है कि आपको आने वाले दिनों के अंदर लाभ प्राप्त होने वाला है। और आपको इसको लेकर काफी खुश हो जाने की जरूरत है।
- यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आपके काम स्थल पर छिपकली आपसे डरकर भाग जाती है तो इसका मतलब यह है कि आपको काम के संबंध मे लाभ होगा । जैसे कि आपको नौकरी मे तरक्की मिल सकती है या और अधिक काम आपको मिल सकता है।
- यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि एक छिपकली है जोकि किसी अज्ञात स्थान पर थी जो आपसे जुड़ा हुआ नहीं था लेकिन वहां पर वह आपसे डरकर भाग गई तो इसका अर्थ यह है कि आपको लाभ किसी ऐसे सोर्स से प्राप्त हो सकता है जिसके बारे मे आपको कोई उम्मीद नहीं थी ।जैसे आप कहीं पर जाते हैं और अचानक से आपको कुछ मिल जाता है। इस प्रकार के अनिश्चित कालीन लाभ आपको मिल सकता है जिसके बारे मे आपने सोचा नहीं था।
गर्भवती महिला छिपकली देखने का फल
दोस्तों यदि कोई महिला गर्भवती है और छिपकली देखती है तो इसका अर्थ अशुभ होता है। यह आपके बच्चे के लिए अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आपको बच्चा पैदा होने वाला है। लेकिन आपको बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ नहीं होगा । वरन उसके अंग विकार होंगे ।क्या सच मे आपका बच्चा अंग विकार के साथ पैदा होगा तो इसकी जांच करवाई जा सकती है।जांच से आप यह पता लगा सकते हैं कि आपको होने वाला बच्चा किस प्रकार का है। उसको किसी तरह की समस्या तो नहीं है ? या वह पूरी तरह से स्वस्थ है।
सपने मे गर्भवती महिला पर छिपकली का गिर जाना sapne me chipkali girna dekhna
दोस्तों यदि सपने मे किसी गर्भवती महिला पर छिपकली गिर जाती है तो यह बहुत ही बुरा संकेत होता है। इसका मतलब यह है कि आपको मरा हुआ बच्चा पैदा होगा । आपको अपने बच्चे की जांच करवाने की जरूरत है।जैससे कि आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके बच्चे को कोई समस्या तो नहीं है।या आपका बच्चा कोई सीरियस परेशानी से झूझ तो नहीं रहा है ? यदि कुछ समस्या है तो इसका ईलाज करवाने का प्रयास आपको करना होगा ।
सपने मे किसी छिपकली को पकड़ लेना sapne me chipkali ko pakadna
दोस्तों रियल लाइफ के अंदर हम सभी लोग छिपकली से डरते हैं। कारण यह है कि हमको यह लगता है कि छिपकली हमे काट सकती है। इस वजह से उसे पकड़ने की बजाय हम उसे भगा देते हैं। लेकिन यदि आप सपने मे खुद को छिपकली को पकड़े हुए पाते हैं तो यह आपके लिए अच्छा संकेत होता है। इसका मतलब यह है कि आपके मन मे कुछ डर बैठा हुआ है।आपके मन मे जो डर बैठा हुआ है आप उस डर पर काबू पा सकते हैं। और उसके बाद आप अपने काम को आसानी से आगे बढ़ा सकते हैं।
- यदि आप सपने मे खुद को घर के अंदर छिपकली को पकड़े हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके मन मे जो डर बैठा हुआ है वह घरेलू कार्यों से संबंधित हो सकता है लेकिन आपको उस डर के बारे मे चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। बस आप अपने प्रयास को जारी रखें डर पर विजय आसानी से मिल जाएगी ।
- यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप किसी ऑफिस के अंदर बैठे हैं और आप छिपकली को पकड़े हुए हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपको बिजनेस से जुड़े या नौकरी से जुड़ी किसी बात को लेकर डर था जिस पर आप विजय पाने मे सक्षम होंगे ।
- यदि आप सपने मे किसी अज्ञात स्थान पर छिपकली को पकड़े हुए हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको किसी बात को लेकर डर है लेकिन आप सही से उसके बारे मे जानते नहीं हैं लेकिन मन पर काबू पाने मे सक्षम होंगे ।
- यदि आप सपने मे किसी अन्य व्यक्ति को छिपकली को पकड़े हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपको दूसरों की तरह निडर बनने की जरूरत है। आप अपने डर को काबू मे नहीं कर पा रहे हैं। आपको अपने डर को काबू मे करने के लिए उचित कदम उठाने की जरूरत है। आप चाहे तो किसी दूसरे की मदद ले सकते हैं।
सपने मे छिपकली से डर जाना sapne me chipkali se darna
दोस्तों सपने मे छिपकली से डरने के सपने भी कई प्रकार के होते हैं।यह सपना आप इस प्रकार से भी देख सकते हैं जैसे कि आप के किसी कमरे मे छिपकली घुस गई है लेकिन आप उस कमरे के अंदर नहीं जा रहे हैं आपको छिपकली का डर लग रहा है।
या आप इस सपने को इस प्रकार से भी देख सकते हैं जैसे कि छिपकली आपके बेड़ मे घुस गई है और आप उसे निकाल नहीं पा रहे हैं क्योंकि आपको डर लगता है। तो दोस्तों इस प्रकार का सपना यह संकेत देता है कि आप एक कायर इंसान हैं।आप अपनी समस्याओं का बिना लड़े ही हल चाहते हैं जोकि संभव नहीं है। आपको यह लगता है कि कोई आपके लिए समस्याओं से लड़ेगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा । आपको अपनी कायरता का त्याग करनके अपने डर का मुकाबला करना होगा ।
- यदि आप सपने मे किसी भी छिपकली से घर के अंदर डर जाते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप घरेलू समस्याओं से घबरा रहे हैं आप उन समस्याओं का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। आपको चाहिए कि आप उन समस्याओं का सामना करने की हिम्मत जुटाएं ।
- यदि आप सपने मे अपने कार्यस्थल पर छिपकली से डरते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अपने कार्य से संबंध मे आप डर रहे हैं आपको अपने कार्य के डर को दिमाग से निकालना होगा तभी आप कुछ फायदावाला सौदा कर सकते हैं।
- यदि आप सपने मे किसी भी तरह की छिपकली से डर कर भाग जाते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप जीवन के संघर्षों से अपने कदम पीछे खींच रहे हैं आपको चाहिए कि आप अपने कदम आगे बढ़ाएं क्योंकि जीवन के अंदर हर जगह पर संघर्ष है। कब तक संघर्ष से आप मुंह छुपाते हुए फिरेंगे । आपको लड़ना ही होगा तभी तो आप कुछ बड़ा कर पाएंगे जो इंसान बिना लड़े ही सब कुछ पा लेता है वह उसके पास वैसे भी अधिक समय तक नहीं टिक पाता है। हीरे को तरासकर ही अच्छा बनाया जाता है और उसकी कीमत उंची लगती है।
सपने मे हमला करने वाली छिपकली का डरना
दोस्तों यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं कि कोई छिपकली है और वह आपके उपर हमला करने वाली है। अचानक से वह आपके डरकर भाग खड़ी होती है तो यह आपके लिए एक अच्छा संकेत देती है।इसका मतलब यह है कि भविष्य के अंदर आपके सामने जो परेशानियां आने वाली थी वे दूर हो चुकी हैं अब आपको किसी भी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपका जो नुकसान होने वाला था अब वह नहीं होगा । एक तरह से यह आपके लिए अच्छा संकेत है।
- यदि आप इस प्रकार का सपना घर के अंदर देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपके पास कुछ घरेलू समस्याएं थी लेकिन अब उन समस्याओं का अंत हो चुका है। अब आपके लिए सब कुछ सही होगा ।
- और यदि आप इस प्रकार का सपना बिजनेस स्थान पर देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपकी बिजनेस से जुड़ी परेशानी हल हो चुकी है। जो आपके लिए एक अच्छी खबर ही है।
सपने मे छिपकली को मार देना sapne mein chipkali ko marna
दोस्तों ऐसा माना जाता है कि छिपकली वैसे तो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती है लेकिन यदि घर मे बहुत अधिक छिपकली एकत्रित हो जाती हैं तो वे किसी भी खाने पीने की चीजों के अंदर गिर सकती हैं। और खाने पीने के चीजों को यदि आप सेवन कर लेते हैं तो बीमार हो सकते हैं।इस वजह से छिपकली को कोई बार मार दिया जाता है।हमारे घर मे भी छिपकलियों की तादाद काफी तेजी से बढ़ती जा रही हैं।इस वजह से मैंने कई छिपकलियों को मार दिया था।
क्योंकि उनको भगाने का मेरे पास और कोई और तरीका नहीं बचा था।
वैसे सपने मे एक छिपकली को मारना अच्छा संकेत नहीं माना जाता है लेकिन यह कई अर्थों को प्रकट कर सकता है। यदि आप सपने मे छिपकली को मारते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपका मानसिक संतुलन खो सकता है। आपको अधिक क्रोध आएगा जिससे कि आप परेशान हो जाएंगे और उसके बाद आप क्रोध क्रोध के अंदर कुछ गलत कार्य करेंगे जिससे कि आपको बहुत अधिक नुकसान हो जाएगा । इसलिए जो भी कार्य करें उनको सोच समझ कर ही करना चाहिए ।
- यदि आप सपने मे अपने घर मे खुद को छिपकली मारते हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अपने घर के अंदर की समस्याओं की वजह से परेशान हो सकते हैं। आप कुछ ऐसे निर्णय ले सकते हैं जो आपके लिए घातक सिद्ध हो सकते हैं।
- इसके विपरित इस सपने का एक मतलब यह भी होता है कि आप अपने घर के अंदर की समस्या से छूटकारा पा सकते हैं।क्योंकि छिपकली घर के अंदर एक समस्या है। वह किसी को काट सकती है। खाने पीने की चीजों मे गिरने के बाद क्या हो सकता है आप अच्छी तरह से जानते ही हैं।
- यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप छिपकली को अपने किसी ऑफिस या कार्य स्थल पर मार रहे हैं जोकि आपके लिए किसी भी तरह से कोई परेशानी का सबब नहीं है तो इसका मतलब यह है कि आप आने वाले दिनों मे कुछ अच्छा कार्य नहीं करेंगे ।आप कुछ ऐसे कदम उठा सकते हैं जो उल्टे आपके लिए ही परेशानी का सबब बन सकते हैं।वैसे इस प्रकार के सपने जरूरी नहीं है कि हमेशा ही फलदायी हो असल मे यह सपने कभी कभी फलदायी होते हैं तो कभी महज एक कल्पना भी हो सकते हैं।
सपने मे छिपकली का रेंगते हुए चलना
दोस्तों रेंगने का मतलब है घसींटते हुए चलना । छिपकली रेंगकर चलने वाले जीवों मे नहीं आती है। यह घसींटकर नहीं चलती है। क्योंकि इसके पैर होते हैं तो यह पैरों की मदद से ही चलती है।लेकिन उसके बाद भी यदि आप सपने मे रैंगकर चलने वाली इस प्रकार की अजीब छिपकली को देखते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब आपको नुकसान हो सकता है।
- आप अपने करीबी दोस्तों पर नजर रखें वे आपको धोखा दे सकते हैं।क्या आपके पास ऐसा कोई दोस्त है जोकि आपको धोखा दे सकता है। आप अपने दोस्तों को सही तरीके से देखें और यह पहचाने की गदृार कौन है ?
- यदि आप जल्दी ही इस प्रकार के दोस्त को पहचानने मे सक्षम नहीं हुए तो आपको धोखा मिलेगा ।
- यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि एक छिपकली है जोकि रैंग रही है और अचानक से आपके उपर हमला कर देती है तो इसका मतलब आपको चेतावनी दी जा रही है।इसका मतलब यह है कि आपके कुछ नकली दोस्त हैं जोकि सच मायेने मे आपके दुश्मन हैं।लेकिन आपको यह समझना होगा कि यदि आप उनके असली रूप को नहीं पहचान पाते हैं तो आप मार खा जाएंगे । मौका पाते ही वे आपके उपर अटैक करदेंगे और आप धराशाही हो जाएंगे ।
- सपने मे घर मे छिपकली रेंगती दिखना । दोस्तों यदि आपको सपने मे आपने घर मे ही एक छिपकली रेंगती हुई दिखती है तो इसका मतलब यह हो सकता है कि घर का ही कोई सदस्य है जोकि आपको धोखा दे सकता है। आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।
- यदि आप सपने मे ऑफिस मे छिपकली को रेंगते हुए देखते हैं तो यह भी अच्छा संकेत नहीं है।इसका मतलब यह है कि ऑफिस के कुछ लोग आपके दुश्मनों के साथ मिले हुए हैं वे आपके राज को आपके दुश्मनों को बता सकते हैं और मौका मिलते ही वे अपने असली रंग मे आ जाएंगे। अभी वे आपके साथ होने का नाटक कर रहे हैं।
- यदि आप किसी अनजान जगह पर छिपकली को रैंगता हुआ देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके दुश्मन काफी कुछ प्लान कर रहे हैं। बस आपको उनके प्लान पर कुछ अमल करने की जरूरत है।
सपने मे मरी हुई छिपकली दिखाई देना
दोस्तों सपने मे आपको मरी हुई छिपकली भी दिखाई दे सकते हैं।एक बार सपने मे देखा कि एक छिपकली मरी हुई बाहर पड़ी है। सुबह सचमुच छिपकली मरी हुई थी। कुछ सपने ऐसे होते हैं जोकि घटना को लाइव दिखाते हैं।इसी प्रकार के सपने किसी भी अनहोनी के बारे मे भी संकेत देते हैं। कुछ लोग दूर्घटना को पहले ही देख लेते हैं।
यदि आप सपने मे एक मरी हुई छिपकली देखते हैं तो यह भी अच्छा संकेत नहीं होता है।इसका मतलब यह है कि आगामी दिनों के अंदर कोई आपको धोखा दे सकता है या फिर कोई आपके खिलाफ साजिश रच सकता है। आपको सावधान रहने की जरूरत है।
- यदि आप सपने मे अपने घर मे मरी हुई छिपकली को देखते हैं तो यह एक बहुत ही बुरा संकेत है।इसका मतलब यह है कि घर का कोई सदस्य आपको पसंद नहीं करता है। वह आपके खिलाफ है। तो आपको उस सदस्य को मनाने की कोशिश करनी चाहिए ।
- यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि मरी हुई छिपकली आपके ऑफिस के अंदर आपकी कुर्सी के उपर या आस पास है। तो यह आपकी कुर्सी को खतरा होने का संकेत देती है। कोई ऐसा ऐसा है जो आपकी नौकरी को खाना चाहता है। वह चाहता है कि आपकी नौकरी चली जाए ।ऐसा कौन हो सकता है ? इसके बारे मे आपको विचार करना होगा ? और जोकोई भी है आपको सही से उसे निबटना होगा ।
- सपने मे किसी अज्ञात जगह पर मरी हुई छिपकली इस बात का संकेत देती है कि आपके पास समस्याएं तो आएंगी लेकिन आप अपने शत्रू को सही तरीके से पहचान पाने मे विफल हो सकते हैं आपको सर्तक रहना चाहिए ।
सपने मे अधमरी छिपकली देखना
यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि एक छिपकली है जो अधमरी हुई पड़ी है तो यह आपके साथ बड़ा विश्वासघात होने के बारे मे संकेत देता है। इसका मतलब यह है कि कोई आपके साथ विश्वासघात कर सकता है।खास कर आपका अपना साथी आपके साथ विश्वासघात कर सकता है आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।
सपने मे मरने का नाटक करती हुई छिपकली देखना
दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि कोई छिपकली मरी हुई है लेकिन जैसे ही आप उस छिपकली के पास जाते हैं तो वह उठकर भाग जाती है। इस प्रकार से यदि आप सपने मे मरने का नाटक करती हुई छिपकली देखते हैं
तो इसका मतलब यह है कि यह सपना इस बात का संकेत देता है कि पति और पत्नी के रिश्ते के अंदर विश्वासघात होने वाला है।यदि आपकी शादी हो चुकी है तो आपको सावधान रहने की आवश्यकता है । क्या आपको पहले से इस बारे मे कोई शक है? यदि आपको कोई शक है तो आप पता कर सकते हैं।
इस प्रकार से यह सपना एक तरह से आपको अपने संबंधों को सही तरीके से पहचानने के बारे मे संकेत देता है।
सपने मे छिपकलियों का लड़ना
दोस्तों यदि आप सपने मे छिपकलियों को लड़ते हुए देखते हैं तो यह सपना शुभ संकेत नहीं देता है। यह संकेत देता है कि आपके घर मे किसी बात को लेकर कलह हो सकती है। या किसी अन्य स्थान पर झगड़ा होने के बारे मे संकेत देता है।
- सपने मे ऑफिस मे छिपकलियों को यदि आप लड़ते हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपका ऑफिस के अंदर किसी के साथ झगड़ा हो सकता है। किसी बातको लेकर आपको सावधान रहने की जरूरत है ।
- यदि सपने मे आप अपने घर मे छिपकलियों को लड़ते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि किसी बात को लेकर आपका घर के सदस्यों के साथ झगड़ा हो सकता है। और आपको चाहिए कि आप सावधान रहें। वरना समस्या बड़ा रूप धारण कर सकती है। यदि घरवाले बोलते हैं तो भी आप चुप रहे तो मामला शांत हो सकता है।
सपने मे रंगबदले वाली छिपकली
दोस्तों आपने गिरगिट को तो देखा ही होगा जोकि रंग बदलता है। गिरगिट भी एक तरह की छिपकली ही होता है। यदि आप गिरगिट की तरह ही एक छिपकली को देखते हैं जोकि रंग बदलती है तो यह संकेत अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि कोई आपका करीबी है जोकि आपको धोखा देना चाहता है। वह चाहता है कि आप परेशान हो जाएं । इसलिए आप उस करीबी को पहचाने और धोखे से बचें। रंगबदलने वाली छिपकली किसी ऐसे इंसान की ओर संकेत देती है जोकि काफी धोखेबाज होता है और आपको धोखा दे सकता है।
- सपने मे यदि आप अपने घर मे एक रंगबदलने वाली छिपकली को देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि एक धोखेबाज इंसान आपके घर मे मौजूद हो सकता है। बस आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है।क्योंकि यदि आप उसको नहीं पहचान पाते हैं तो फिर समस्या हो सकती है और आपका बड़ा नुकसान हो सकता है।
- यदि आप सपने मे किसी रंग बदलने वाली छिपकली को किसी जानकार के घर पर देखते हैं तो इसप्रकार के सपने मे दो अर्थ हो सकते हैं। सबसे पहला अर्थ तो यह है कि वह इंसान आपको धोखा दे रहा है। दूसरा यह हो सकता है कि उसे हानि होगी ।
सपने मे छिपकली को हाथ पर बिठाना sapne me chipkali ka haath par girna
दोस्तों यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप एक छिपकली को अपने हाथ पर बिठा लेते हैं तो यह सपना भी दो तरह के संकेत देता है। पहला संकेत यह है कि आप आने वाले दिनों मे अपने डर पर नियंत्रण पाने मे कामयाब हो जाएंगे । यह आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है।आपके मन मे जिस बात को लेकर डर बना हुआ है वह अब दूर होने का समय आ चुका है। दूसरा यह सपना इस बात का संकेत देता है कि डर पर विजय पाना एक अच्छी बात हो सकती है लेकिन डर पर विजय के साथ साथ आप कुछ ऐसा करेंगे जो आपके लिए भी समस्या का कारण बन सकता है। मतलब कुछ ऐसा काम हो सकता है जोकि आपको परेशानी मे डाल सकता है।
आप अपने डर पर विजय पाने के लिए क्या काम कर रहे हैं ?जरा उसके बारे मे विस्तार से सोचें । और यदि कोई समस्या है तो अपने साथी लोगों की मदद लें। अपने डर को दूर करने मे एक सही कार्य का चुनाव करना ही आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
- यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप अपने कार्यस्थल पर छिपकली को हाथ पर बैठाए हुए आराम से बैठे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अपने कार्य से जुड़े जोखिम को आसानी से उठा सकते हैं।लेकिन आपको सोच समझकर ही जोखिम लेना चाहिए ।
- वैसे भी छिपकली को रियल लाइफ मे भुलकर भी हाथ पर नहीं बैठाना चाहिए ।यह काट भी सकती है। और कहा जाता है कि छिपकली के अंदर काफी अधिक जहर होता है। हालांकि वैज्ञानिकों का मानना है कि छिपकली मे जहर नहीं होता है।फिर भी छिपकली को खाने पीने की चीजों से दूर ही रखना चाहिए क्योंकि यह यदि खाने पीने की चीजों के अंदर गिर जाती है तो उसके बाद पूरे खाने को खराब कर देती है और इस खाने को खाने वाले लोग बीमार पड़ जाते हैं।
सपने मे छिपकली का जोड़ा देखना या दो छिपकली साथ देखना sapne me chipkali ka joda dekhna
दोस्तों छिपकली के अंदर नर और मादा को पहचानना कोई आसान काम नहीं है। फिर भी यदि आप छिपकली का ऐसे ही जोड़ा देखकते हैं जोकि आपको नर और मादा जैसा लगे तो इसका मतलब यह है कि आपके साथ कोई हादसा हो सकता है। सपने मे छिपकली का जोड़ा देखना दोहरी हानि के बारे मे संकेत देता है। मतलब यह है कि आपको दो प्रकार की समस्याएं आ सकती हैं। जिसके अंदर पहली यह है कि आपको कोई चोट वैगरह लग सकती है तो दूसरी यह है कि आपको किसी भी तरह का आर्थिक नुकसान हो सकता है।इसलिए आप जो कुछ भी काम करें वह सोच समझ कर ही करें। क्योंकि यदि आप गलती करेंगे तो आपके लिए इस समय घातक साबित हो सकती है। अभी आपका समय ठीक नहीं चल रहा है।
सपने मे छिपकली का शरीर पर होना
दोस्तों वैसे सपने मे छिपकली का शरीर पर होना काफी बेकार हो सकता है।यह आपको एक कडवा अनुभव दे सकता है। रियल लाइफ के अंदर तो हमे छिपकली का इतना अधिक डर लगता है कि यदि वह हमारे आस पास भी आती है तो हम उसे दूर भगा देते हैं।लेकिन यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि कोई छिपकली है जोकि आपके शरीर पर चढ़ी है या पहले से है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत होता है। इसका मतलब यह है कि आपकी कीस्मत चमकने वाली है।
अब तक जो आपका भाग्य साथ नहीं दे रहा था अब आपका भाग्य बदलने वाला है।समय आ चुका है कि आपका भाग्य बदल जाएगा । आपके लिए यह एक सुनहरे मौके की तरह है। आपको इसका फायदा उठाना चाहिए ।
सपने मे छिपकली यदि आप देखते हैं कि आपके शरीर से उतरकर भाग जाती है तो इसका मतलब यह है कि आप जो कुछ भी कर रहे हैं उसके अंदर आपको घाटा होने वाला है। संभव है कि आपको बिजनेस के अंदर नुकसान हो ।
इसके अलावा यह सपना आपके लिए एक चेतावनी संदेश है कि आप सब कुछ चीजों को सावधानी पूर्वक करें नहीं तो आपको लेने के देने पड़ सकते हैं।कुल मिलाकर आपके शरीर से छिपकली का उतरना अच्छा नहीं माना जाता है।आप इस प्रकार के सपने के प्रभाव से बचने के लिए अपने भगवान की पूजा करें ।
सपने मे छिपकली को भगाना
कई बार छिपकली हमारे बेड के अंदर घुस जाती है या फिर किचन के अंदर भी छिपकली घुस जाती है।यदि छिपकली घुस जाती है तो हम उसके साथ बहुत अधिक असहज महसूस करते हैं और उसे भगाने के लिए अनेक तरह के पैतरे अपनाते हैं।इस दौरान कुछ छिपकली मार भी देते हैं।वैसे रियल लाइफ मे तो हम छिपकली को दूर भगाना अच्छा मानते हैं। लेकिन वहीं यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप छिपकली को दूर भगा रहे थे तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आप अच्छा काम नहीं कर रहे हैं।
इसका मतलब यह है कि आप अपने घर से लक्ष्मी को दूर भगा रहे हैं।आपको चाहिए कि आप रियल मे कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे कि आपके घर मे धन मे कमी आए । यदि आप सोच समझ कर काम करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार की कोई कमी महसूस नहीं होगी ।लेकिन यदि आप बिना कुछ सोचे समझे ऐसे ही करते हैं तो फिर कोई फायदा नहीं होगा । आपको नुकसान पर नुकसान होता चला जाएगा ।
- यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप अपने ऑफिस से छिपकलियों को भगा रहे हैं तो यह बहुत ही बुरा संकेत है।आप जो भी काम कर रहे थे उससे आपको जो फायदा मिल रहा था वह फायदा अब नहीं मिलने वाला है । आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आप इसके बदले कोई दूसरा विकल्प तलास सकते हैं।
- वहीं यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि किसी और के घर से छिपकलियों को भगा रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप जो काम कर रहे हैं। उससे दूसरों की रोजी पर असर पड़ रहा है और नुकसान हो रहा है।इसलिए ऐसा कोई भी काम ना करें जिससे कि दूसरों की रोजी के उपर असर पड़ें ।
सपने मे छिपकली की पूंछ कटना और देखना
दोस्तों आपको छिपकली के बारे मे पता ही होगा ।एक बार जब छिपकली की पूंछ कट जाती है तो वह काफी कमजोर महसूस करने लग जाती है और उसकी काफी उर्जा नष्ट हो जाती है। छिपकली अपनी पूंछ खुद गिरा देती है। ऐसा वह तब करती है जब उसे अपने दुश्मनों से बचना होता है।
लेकिन छिपकली के अंदर यह क्षमता है कि यदि उसकी पूंछ कट जाती है तो वह अपने आप ही दूसरा आ जाता है। इस प्रकार से एक अंग के नुकसान होने के बाद दूसरे अंग के आने की क्षमता केवल कुछ प्रजातियों के अंदर ही है।
- सपने मे यदि आप देखते हैं कि एक छिपकली आपके घर के अंदर है। और उसकी किसी वजह से पूंछ कट जाती है और उसके बाद पूंछ नाचने लग जाती है तो यह संकेत देता है कि आपकी कोई पुरानी यादें ताजा होने वाली हैं।मतलब यह है कि जो चीजें आप भूल चुके थे ।वे चीजें आपको फिर से याद आने वाली हैं। हालांकि आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको उन बातों को इग्नोर कर देना चाहिए ।
- इसके अलावा यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि एक पूंछ कटी छिपकली है लेकिन उसकी पूंछ धीरे धीरे नई उग रही है। यह एक तरह का सकारात्मक संकेत देती है। इसका मतलब यह है कि आप अपने जीवन के अंदर नई शूरूआत करने वाले हैं।
- क्या आप पहले से कोई नई चीज करने की प्लानिंग बना चुके हैं।तो फिर आपके लिए सबकुछ सही होने की उम्मीद है कुल मिलाकर यह एक अच्छा सपना है।
सपने मे छिपकली मे बदल जाना
दोस्तों आपने मूवी के अंदर तो देखा ही होगा कि एक इंसान होता है जोकि छिपकली के अंदर बदल जाता है। हालांकि रियल लाइफ मे यह सब करना संभव नहीं हो पाता है।लेकिन सपने मे कुछ भी असंभव नहीं होता है।यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आपका शरीर छिपकली के अंदर बदल जाता है।
जिसमे आपके शरीर पर छिपकली जैसा होता है। और आपका मुंह एक इंसान के जैसा होता है। यह शक्ल दूसरों को काफी डरावनी लग सकती है।लेकिन असल मे यह डरने वाला सपना नहीं है। यह सपना आपके जीवन मे बदलाव के बारे मे संकेत देता है। इसका मतलब यह है कि आप जीवन के अंदर नई उंचाइयों को छूने वाले हैं।आपकी अध्यात्मिक क्षेत्र के अंदर प्रगति होने वाली है।आप अब संसारी जीवन से कहीं दूर जाने वाले हैं। और माया मोह को छोड़कर आप अब आत्मा की दुनिया मे मस्त होने वाले हैं। कुल मिलाकर यह सपना आपके अध्यात्मिक जीवन के अंदर प्रगति के बारे मे संकेत देता है।
सपने मे छिपकली को जमीन पर चलते हुए देखना
दोस्तों यदि आप सपने मे छिपकली को जमीन पर चलते हुए देखते हैं तो इसका मतलब अच्छा होता है। आमतौर पर छिपकली जमीन पर नहीं चलती है।वह अक्सर दीवार पर ही चलती है। हालांकि खेतों के अंदर रहने वाली छिपकलियां जमीन पर भी चलती रहती हैं।
- यदि आप सपने मे अपने घर मे किसी छिपकली को जमीन पर चलते हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि छिपकली आपको यात्रा करने का संकेत दे रही है। आप जल्दी ही यात्रा करने वाले हैं। या आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं।
- यदि आप सपने मे ऑफिस मे किसी छिपकली को जमीन पर चलते हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप बिजनेस के सिलसिले के अंदर किसी टूर पर जा सकते हैं। आप यात्रा कर सकते हैं। कुल मिलाकर यह आपके लिए एक अच्छा संकेत है।
- यदि आप सपने मे एक ऐसी छिपकली को देखते हैं जोकि अपने शिकार के लिए जमीन पर चलती है तो यह सपना भी एक अच्छा संकेत है।इसका मतलब यह है कि जल्दी ही आपके जीवन मे कोई ऐसा मनुष्य आने वाला है जिसके साथ आप भावनात्मक रूप से जुड़ सकते हैं।आप किसी के साथ प्रेम मे पड़ सकते हैं।
- इसके अलावा यदि कोई कुंवारी लड़की जमीन पर रेंगती हुई छिपकली को देखती है तो इसका मतलब यह है कि लड़की को एक ऐसा पति मिलने वाला है जोकि काफी शांत स्वाभाव का होगा ।
सपने मे छिपकली की आवाज सुनाई देना
दोस्तों क्या आपने सुना है कि छिपकली भी आवाज करती है। शायद आपने छिपकली की आवाज को सुना ही होगा ।यदि आप सपने मे छिपकली को आवाज करते हुए सुनते हैं तो इसका मतलब यह है कि लंबे समय से चली आ रही कलह खत्म हो सकती है।क्या आपका किसी के साथ लंबे समय से चक्कर चल रहा है। मतलब कि झगड़ा चल रहा है तो अब आपको उस झगडे को लेकर सोचने की जरूरत नहीं है। वरन आपका झगड़ा अब समाप्त होने वाला है।
सपने मे यदि कोई छिपकली हमला कर देती है
दोस्तों यदि आप सपना देखते हैं कि कोई छिपकली है और वह आपके उपर हमला कर देती है तो यह एक अच्छा संकेत है। यह संकेत देती है कि जल्दी ही आप ज्ञान प्राप्त करने वाले हैं।मतलब यह है कि आप जिस ज्ञान को प्राप्त करने के लिए काफी इच्छुक थे वह ज्ञान आपको मिलने वाला है जो कुछ समय तक आपको काफी कठिन लग रहा था।
- सपने मे कोई छिपकली आपके दुश्मन पर हमला कर रही है तो इसका मतलब यह है कि आपको दुश्मनों से सावधान रहने की आवश्यकता है। कहीं ऐसा ना हो कि आप मात खा जाएं । इसलिए दुश्मनों से सदैव बचके रहना चाहिए ।
- यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं कि कोई आपका दुश्मन छिपकली मे बदलकर आपके उपर हमला करने के लिए आ रहा है तो यह सपना एक तरह की चेतावनी देता है। इसका मतलब यह है कि आपको दुश्मनों से सावधान रहने की जरूरत है। दुश्मन आपके खिलाफ चाले चल रहे हैं।
सपने एक चमकीली और सुंदर छिपकली दिखाई देना
दोस्तों यदि आप सपने मे चमकीली और सुंदर छिपकली देखते हैं।ऐसी सुंदर छिपकली जैसी की आपने कभी नहीं देखी तो यह सपना शुभ संकेत देने वाला होता है।
इसका मतलब यह है कि आपके साथ अच्छा घटित होने वाला है।आपके जीवन के अंदर जो भी मुश्बितें आने वाली हैं।आप उन मुश्बितों से आसानी से लड़ पाएंगे और मुश्बितें आपका बाल भी बांका नहीं कर पाएंगी । इसलिए अब आपको डरने की जरूरत नहीं है।यह सपना आपको भविष्य के अंदर आने वाली बाधाओं से पार होने के बारे मे संकेत देता है। कुल मिलाकर यह एक अच्छा सपना है।
सपने मे किसी छिपकली का पीछा करना
यदि आप सपने मे किसी छिपकली का पीछा करते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आपके उपर कोई ना कोई ना कोई संकट आने वाला है।
आपको किसी की तरफ से कोई धमकी मिल सकती है। यह धमकी किसी भी प्रकार की हो सकती है।आपने किसी के साथ कुछ बुरा किया होगा तो वे आपसे बदला ले सकते हैं।
या फिर यह हो सकता है कि कोई आपको परेशान कर सकता है। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपको अपनी समस्याओं से मुकाबला करना होगा तभी कुछ अच्छा घटित हो सकता है।
- यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं कि कोई विशाल छिपकली आपका पीछा कर रही है तो इसका मतलब यह है कि आप एक बहुत बड़ी परेशानी से गुजरने वाले हैं। यह आपके विनाश का समय है। आपका बुरा समय चल रहा है। आपको चाहिए कि अपने बुरे समय का मुकाबला करें तभी कुछ अच्छा करना संभव हो सकता है।
- यदि आप इस प्रकार का सपना देखते हैं जिसके अंदर एक छिपकली आपका पीछा कर रही है।और आप अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं तो यह भी एक बुरा संकेत है। इसका मतलब यह है कि आप समस्याओं से बहुत अधिक डर जाएंगे । जिससे कि आप घबरा कर पीछे हट सकते हैं। कुल मिलाकर आपको डरना नहीं चाहिए ।अपने डर पर काबु करें और उसके बाद समस्याओं का मुकाबला करें ।डर पर काबु करने से ही सब कुछ संभव हो सकता है।
सपने मे छिपकली का शरीर पर चलना
दोस्तों वैसे छिपकली का शरीर पर रियल मे गिरना आपको बहुत अधिक डरा सकता है। लेकिन यदि सपने मे आपको अपने शरीर के अंगों पर छिपकली दिखाई देती है तो इसका मतलब यह है कि आपके साथ कोई बुरा कर सकता है। या आपके साथ धोखा हो सकता है।इसलिए आपको अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। आप उस धोखा देने वाले इंसान को पहचान सकते हैं तो शायद आप धोखे से बच सकते हैं।
- यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप घर मे हैं और छिपकली आपके शरीर पर चढ़ जाती है तो इसका मतलब यह है कि घर का कोई ऐसा सदस्य है जोकि आपको धोखा दे सकता है। संभव है आप उसे ना पहचान पाएं । यह एक तरह से आपके लिए चेतावनी भरी बात होगी ।
- यदि आप सपने मे किसी और इंसान के घर पर हैं और वहां पर आपके शरीर पर छिपकली चढ़ जाती है तो इसका मतलब यह है कि आपको उस इंसान की तरफ से धोखा मिल सकता है। आपको अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
सपने मे सोती हुई छिपकली को देखना
वैसे रियल लाइफ के अंदर एक सोती हुई छिपकली बहुत ही कम दिखाई देती है। क्योंकि छिपकली कहीं पर छुपकर सोती है। यह हर किसी को नजर नहीं आती है।लेकिन यदि आप सपने मे एक सोती हुई छिपकली को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आने वाले दिनों मे आपके पास कुछ ऐसा काम हो सकता है
जिसमे की आपको किसी की मदद की आवश्यकता हो सकती है। वैसे भी कुछ ऐसे काम होते हैं जोकि अकेले पूरे नहीं किये जा सकते हैं। उनमे दूसरों की मदद की आवश्यकता होती है।
इसके अलावा यह सपना इस बात का भी संकेत देता है कि आपको पैसा हर किसी को नहीं देना चाहिए । आपको सोच समझकर पैसा देना चाहिए । क्योंकि यदि आप हर किसी को पैसा देंगे तो फिर बात नहीं बनेगी और आपका पैसा डूब सकता है। इसलिए हमेशा सोच समझकर ही पैसा दें ।
सपने मे एक सरकती हुई छिपकली दिखाई देना
दोस्तों यदि आप सपने मे एक ऐसी छिपकली देखते हैं जोकि धीरे धीरे चल रही है या वह काफी स्लो मोशन है तो इसका मतलब यह है कि आपको दूसरों का साथ पसंद नहीं है। आप अकेले चलना पसंद करते हैं। क्योंकि अकेले के अंदर आप जो आनन्द महसूस करते हैं ।वह दो लोगों के अंदर नहीं है।इसके अलावा यह सपना इस बात का संकेत भी देता है कि आप कुछ मामलों मे काफी स्लों हैं आपको अपनी स्पीड बढ़ानी होगी । यदि आप स्लो काम करते हैं तो आप अपनी मंजिल पर कभी भी नहीं पहुंच पाएंगे ।
सपने मे एक भागती हुई छिपकली को देखना
दोस्तों यदि आप सपने मे एक भागती हुई छिपकली को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अपने जीवन मे सही तरीके से आगे नहीं बढ़ रहे हैं। आपके जीवन मे चीजें काफी तेजी से बदल रही हैं। ऐसी स्थिति मे आपको चाहिए कि आप कुछ ऐसा करें की बदलती चीजों के साथ सब कुछ समायोजित हो सके ।
इस प्रकार के सपने का मतलब यह है कि आपको समय के साथ चलने की आवश्यकता है।यदि आप समय के साथ नहीं चलते हैं तो फिर समस्याएं होंगी और आप दूसरों की तुलना मे काफी पिछड़ जाएंगे। इसलिए हमेशा समय के साथ चलने का प्रयास करें ।
घर मे छिपकलियां देखना छिपी हुई
यदि आप सपने मे घर मे कई सारी छिपी हुई छिपकली देखते हैं। जैसे कि आपने घर मे प्रवेश किया तो वहां पर कई सारी छिपकली छिपी हुई हैं। आहट से वे इधर उधर भागती हैं।यदि आप सपने मे इस प्रकार की छिपी हुई छिपकलियां देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आपके जीवन के अंदर छुपी हुई समस्याएं हैं आप अपनी समस्याओं को उजागर नहीं कर रहे हैं। आपके जीवन मे कई सारी समस्यां चल रही हैं आप यदि ऐसे ही उनको छुपाते रहे तो फिर कोई फायदा नहीं होगा वरन आप और अधिक परेशानी मे पड़ जाएंगे । इसलिए आपके सामने जो भी समस्याएं हैं। उनको छुपाएं नहीं वरन उजागर करें। और उसके बाद उनसे मुकाबला करें । जब तक आप मुकाबला नहीं करेंगे कुछ फायदेमंद नहीं हो पाएगा ।
सपने मे छिपकली का बच्चा देखना या फिर छोटी छिपकली देखना
यदि आप सपने मे एक छिपकली का बच्चा देखते हैं ।वैसे छिपकली का बच्चा सपने मे दिखना एक अच्छा संकेत नहीं है। छिपकली का बच्चा यदि घर मे दिखाई देता है तो इसका मतलब यह है कि आपको घर के लोगों के साथ संघर्ष से गुजरना पड़ सकता है।मतलब यह है कि आपका किसी बात को लेकर अपने घरवालों के साथ झगड़ा हो सकता है। संभव है कि आप कुछ ऐसा काम करते हों कि वह घरवालों को पसंद नहीं तो तो झगड़ा होना तय होता है।
खैर इसलिए यदि आप कोई ऐसा कदम उठा रहे हैं जोकि आपके घरवालों को पसंद नहीं है तो उसको पहले घरवालों की सहमति से ही उठाएं । हो सकता है इससे घरवालें आपके उपर बिफर जाएं।
- यदि आप सपने मे छिपकली का बच्चा बाहर देखते हैं तो इसका मतलब यह हो सकता है कि आपका बाहर किसी के साथ तनाव चल सकता है। या कोई आपके साथ झगड़ा कर सकता है। आपको शांत रहने की आवश्यकता है।
- यदि आप सपने मे छिपकली किसी दूसरे के घर मे देखते हैं तो यह भी अच्छा संकेत नहीं है।इसका मतलब यह है कि आपको उस इंसान से सावधान रहने की आवश्यकता है।यदि आप सावधान रहते हैं तो फिर कभी भी मात नहीं खाएंगे ।
सपने मे बहुत सारी छिपकलियां दिखाई देना
दोस्तों यदि आपको सपने मे बहुत सारी छिपकलियां दिखाई देती हैं तो इसका मतलब अच्छा संकेत नहीं है। इसका अर्थ यह है कि आपके चारो ओर जो कोई भी लोग हैं वे काफी डेजंरस हो सकते हैं। आपको अपने आस पास के लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।
- यदि आप सपने मे किसी अनजान जगह पर बहुत सारी छिपकली देखते हैं जो घर से बाहर है तो इसका मतलब यह है कि घर से बाहर कई सारे लोग हैं जोकि खुद को आपका होने का दिखाव कर रहे हैं लेकिन असल मे वे आपके नहीं हैं।आपको इस प्रकार के लोगों से अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है।यदि आप सावधान नहीं रहते हैं तो आपको हानि हो सकती है।
- यदि आप सपने मे अपने घर मे ही बहुत सारी छिपकलियां देखते हैं तो यह आने वाले खतरे के बारे मे आगाह करता है। इसका अर्थ यह है कि आपको चेतावनी दी जाती है कि आप सब चीजों से सावधान रहें । दुश्मन आपके आस पास ही मौजूद हैं वे कभी भी हमला कर सकते हैं।
सपने मे खुद की पाली हुई छिपकली को देखना
दोस्तों अक्सर आपने विदेशी लोगों को देखा होगा जोकि छिपकली को पालते हैं। और कई लोग तो ऐसे होते हैं जोकि छिपकली को मारकर खाते हैं। हालांकि भारत मे छिपकली को पालने का सिस्टम नहीं है।फिर भी यदि आप सपने मे एक पाली हुई छिपकली को देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप प्रकृति की काफी ईज्जत करते हैं और आप प्रकृति के काफी बड़े रक्षक हैं।
यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपको जानवरों के प्रति काफी दयावान होना चाहिए ।और आप जो कुछ भी दया करते हैं वह काफी अच्छा है इसके अलावा यह सपना आपके जीवन मे लाभ मिलने के बारे मे संकेत देता है।आपको जीवन के अंदर भरपूर लाभ मिलने वाला है।
सपने मे एक तस्वीर मे छिपकली को देखना
दोस्तों रियल लाइफ के अंदर तो घर मे छिपकलियों की तस्वीर कोई नहीं रखता है लेकिन एक मूवी के अंदर छिपकलियों की तस्वीर काफी अधिक होती हैं।यदि आप सपने मे छिपकली की फोटो देखते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं हैं। इसका मतलब यह है कि आपके जीवन के अंदर नकारात्मक चीजें प्रवेश करने वाली हैं आपको उन सब से सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
- यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि आप छिपकलियों वाली फोटों के पास खड़े हैं और वह स्थान घर से बाहर है तो इसका मतलब यह है कि आप बाहरी मामलों मे नकारात्मक हो सकते हैं। आपके अंदर नकारात्मकता प्रवेश कर सकती है।
- यदि आप सपने मे छिपकली की एक जीवित पेंटिंग देखते हैं और वह पेंटिंग आप खुद ने बनाई है तो इसका मतलब यह है कि आपके हाथों कुछ गलती हो रही है। आप कुछ ऐसा कर रहे हैं जोकि आपको नहीं करना चाहिए ।यदि आप अपनी गलती को नहीं सुधारते हैं तो फिर आपको नुकसान हो सकता है। यह आपके लिए काफी घातक साबित हो सकता है।
- यदि आप सपने मे यह देखते हैं कि छिपकली की तस्वीर है।और उसके उपर धूल या रेत जमी हुई है और आप उसको साफ कर रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आप कोई भी ऐसा काम ना करें जिससे कि आपको परेशानी का सामना करना पड़े आपको हर काम सोच समझ कर करना चाहिए ।
धूप सेकती हुई छिपकली को देखना
दोस्तों अक्सर जब हम खेत मे जाते हैं तो जब सर्दी का मौसम होता है तो धूप सेकती हुई छिपकली दिख जाती है। वैसे भी छिपकली गर्म खून वाला जानवर होता है। ठंड के अंदर यह आपको देखने को नहीं मिलती है।
- इस सपने का मतलब यह है कि आपके जीवन के अंदर कुछ अच्छा घटित होने वाला है।मतलब यह है कि आपके जीवन के अंदर कुछ चीजें सुंदर होगी जोकि आपकी लाइफ को बदल सकती हैं। कुल मिलाकर आपके साथ सब कुछ अच्छा अब होने वाला है।
सपने मे खाने मे छिपकली का गिर जाना
दोस्तों यदि रियल मे खाने मे छिपकली गिर जाती है तो उस खाने को कभी भी नहीं खाना चाहिए ।क्योंकि छिपकली गिरने के बाद खाना जहरीला हो जाता है। और यदि कोई उस खाने को खाता है तो वह बीमार पड़ सकता है और मौत तक हो सकती है।
- लेकिन सपने के अंदर इसका अर्थ उल्टा भी होता है। जैसे कि आप खाना परोश रहे हैं ।लेकिन अचानक से आपको खाने मे छिपकली मरी हुई दिखती है तो यह एक शुभ संकेत भी हो सकता है और आपको धन मिलने के चांस हो सकते हैं।
- इस प्रकार के सपने के दूसरे अर्थ यह हो सकते हैं कि आप खाने पीने की चीजों के अंदर सावधानी नहीं बरत रहे हैं। आपको चाहिए कि जो कुछ भी आप खाएं पीएं उनको सावधानी से खाएं पीएं नहीं तो आपके लिए यह सब नुकसानदायी साबित हो सकता है।
- इसके अलावा यह सपना आपके स्वास्थ्य से जुड़ी चिंता को भी व्यक्त करता है।मतलब यह है कि आप किसी बात को लेकर अपनी हेल्थ के प्रति चिंतित हैं। तो आपको चिंता को दूर करने के लिए कुछ कदम उठाने की जरूरत है।
सपने मे मांस की छिपकली देखना
दोस्तों यदि आप सपने मे एक अजीब किस्म की छिपकली देखते हैं जोकि देखने मे मांस के लोथड़े जैसी नजर आती है उसकी त्वचा छिल चुकी है। यह सपना अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आपको कोई बुरी खबर मिलने वाली है।जिसकी वजह से आप अपने जीवन के अंदर काफी नाखुश हो सकते हैं। कुल मिलाकर यह आपके लिए काफी अच्छा संकेत नहीं है।
सपने मे प्रेमी प्रेमिका छिपकली को देखना
यदि आप सपने मे ऐसी छिपकली को देखते हैं जोकि प्रेमिका या प्रेमी जोड़ा हैं तो यह सपना आपके लिए अच्छा संकेत नहीं है। इसका मतलब यह है कि आपको जल्दी ही संभल जाना चाहिए क्योंकि आपके प्रतिद्धंवदी आपके उपर कभी भी हमला कर सकते हैं और आपको परास्त कर सकते हैं।कौन ऐसे लोग हैं जोकि आपके उपर हमला बोल सकते हैं आपको उनको पहचानने की जरूरत है ताकि आप उनसे बच सकें । यदि आप उनको नहीं पहचान पाएंगे तो आपके लिए उनके हमले से बचना काफी कठिन होगा ।
सपने मे एक घायल छिपकली का दिखाई देना
दोस्तों कई बार हम छिपकली को चोट पहुंचा देते हैं जिसकी वजह से भी छिपकली घायल हो जाती है।यदि आप एक घायल छिपकली को सपने मे देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप किसी ना किसी हादसे के शिकार हो सकते हैं। और यदि छिपकली मरी नहीं है वह अधमरी बनी हुई है तो इसका मतलब यह है कि कोई आपको चोट पहुंचा सकता है जिसकी वजह से रिश्तों के अंदर दरार आ सकती है।आप अपने रिश्तों को बनाए रखने का प्रयास करें नहीं तो रिश्ते नाजुक होते हैं जोकि टूट सकते हैं।
सुबह कितने बजे पूजा करनी चाहिए पूजा के नियम
दूध मे मिलावट की पहचान कैसे करें और नकली दूध के लक्षण
आलू की खेती कैसे करें aalu ki kheti kaise kare
मनुष्य के शरीर में कितने बाल होते हैं बालों की रोचक जानकारी
आवाज को सुरीली कैसे बनाएं aawaj ko surili kaise kare
talwar kaha milti hai तलवार के रोचक तथ्य