ludo khelne ke fayde लूडो खेलने से क्या नुकसान है ? क्या हैं ? इसके बारे मे हम आपको इस लेख मे बताने वाले हैं।
लूडो का नाम तो आपने बहुत बार सुना ही होगा । और इस गेम को आपने खेला भी होगा । आप आनलाइन लूड़ो खेल सकते हैं। वही सीमा हैदर वाला केस जिसके अंदर पाकिस्तानी लड़की को सचिन नाम के लड़के से लूडो गेम के बदौलत प्यार हो जाता है। तो आप समझ सकते हैं , कि लूड़ो गेम क्या क्या करवा सकता है। लूडो एक ऐसा गेम बन चुका है , जिसको आप अपने परिवार के सदस्यों और सहकर्मियों तक के बीच खेल सकते हैं। यहां तक कि यदि आप आनलाइन लूडो खेलते हैं ,तो आप किसी अजनबी के साथ भी लूड़ो खेल सकते हैं। वैसे आपको बतादें कि लूड़ो गेम भारत के अंदर ही बना एक गेम है। और इसके बारे मे यह कहा जाता है , कि इसका आविष्कार 6 शताब्दी के अंदर हुआ था । यदि आपको भी लूड़ो खेलना पसंद है , तो आप आनलाइन लूड़ो खेल सकते हैं। इसके लिए बस आपको एक एप्प की डाउनलोड करना है , उसके बाद आप लूड़ो को खेलना शूरू कर सकते हैं।
लेकिन हम इस लेख के अंदर यह बात करने वाले हैं कि ludo khelne ke fayde क्या क्या होते हैं। क्योंकि जब आप किसी भी गेम को खलते हैं , तो उसके फायदों के बारे मे आपको पहले पता होना चाहिए । इसके अलावा इसके नुकसान के बारे मे पता होना चाहिए । तो आइए जानते हैं। सबसे पहले लूड़ो खेलने के फायदों पर आते हैं।
Table of Contents
लूड़ो गेम के फायदे आप पैसा जीत सकते हैं
दोस्तों सबसे पहला बड़ा फायदा लूड़ो गेम का कि आप पैसे जीत सकते हैं। जब हम winzogames पर जाते हैं। तो वहां पर कई सारे लोगों की एक लिस्ट मिल जाती है। और जिनके बारे मे यह कहा गया है कि इन्होंने लूड़ो गेम की मदद से काफी पैसा कमाया है। जैसे कि लोकेश गेमर नामक एक लड़के ने इस गेम की मदद से 2 करोड़ तक जीते है।। इसी तरह से एएस गेमिंग ने लूड़ो गेम की मदद से 1 करोड़ के आस पास जीते हैं। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि यदि आप लूड़ो गेम को खेलते हैं , तो इसकी मदद से आप कुछ पैसा जीत सकते हैं। और करोड़ रूपये यदि आपको मिल जाते हैं। या आपकी किस्मत बदल जाती है , तो फिर इसको खेलने मे कोई बुराई नहीं है। आप इस बात को समझ सकते हैं।
मतलब यही है कि आप लूड़ो खेल कर पैसा कमा सकते हैं , जोकि अपने आप मे एक बहुत ही बड़ी बात हम कह सकते हैं।
सोचने और समझने की रणनीति को बेहतर करता है
दोस्तों लूड़ो गेम हमेशा दो खिलाड़ियों के बीच खेला जाता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । अब यदि एक खिलाड़ी आपसे आगे निकल चुका है ,और आप पीछे रह गए हैं , तो ऐसी स्थिति के अंदर आपको अच्छी रणनिति बनानी होगी । और उस रणनिति पर काम करना होगा । अधिक बेहतर तरीके से निर्णय लेने होंगे । जिससे कि आप अपने सामने वाले खिलाड़ी से अच्छा कर सकें । तो कहने का मतलब यही है , कि यह खेल आपके सोचने और समझने की क्षमता के अंदर सुधार करने का काम करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
लूड़ो को खेलकर आप आनन्द ही नहीं उठाते हैं , वरन आप काफी कुछ सीखते हैं , और अपने निर्णय लेने की क्षमता के अंदर सुधार भी करते हैं , आप इस बात को समझ सकते हैं। मतलब यही है , कि इस गेम के अंदर आपका दिमाग काफी बेहतर तरीके से यूज होता है , जोकि आपके लिए एक फायदे की ही बात होती है।
लूड़ो खेलने के फायदे दिमाग तेज करता है
दोस्तों यह बात एक रिसर्च के अंदर साबित हो चुकी है , कि जब भी हम कोई ब्रेन गेम या सिर खपाने वाले गेम को खेलते हैं , जिसके अंदर हमें अपने दिमाग पर जोर डालना पड़ता है , तो उस स्थिति के अंदर वह गेम हमारे दिमाग को तेज करने मे मदद करता है। इस तरह से देखा जाए तो बच्चों के लिए लूड़ो खेलना काफी अधिक फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि यह उनके दिमाग को तेज करने मे मदद करने का काम करता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। यदि आप भी अपने दिमाग को काफी बेहतर बनाना चाहते हैं , तो आप लूड़ो खेल कर ट्राई कर सकते हैं। लेकिन आपको इसको सही नियमों के साथ खेलना होगा । तभी यह आपके लिए काम करेगा । नहीं तो यह आपके लिए कुछ भी काम नहीं करेगा ।
लूड़ो गेम आपके तनाव को कम करता है
दोस्तों लूड़ो गेम के फायदे के बारे मे यदि हम बात करें , तो आपको बतादें कि यह तनाव को कम करने का काम करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । तनाव को कम करने के लिए आपको लूड़ो खेलना चाहिए । इसके अंदर कई बार 4 प्लेयर तक होते हैं। भले ही वे आनलाइन हो या आपके सामने यह तनाव को कम करने मे काफी मददगार होता है। जैसे कि आप इनके साथ लूड़ो खेलते हैं , तो फिर आपको काफी अधिक हंसी मजाक करने का मौका मिलता है , और इसकी वजह से आपका जो मन है , वह काफी अधिक शांत भी हो जाता है। कुल मिलाकर लूड़ो गेम तनाव को कम करने मे काफी हद तक मदद करने का काम करता है , आप इस बात को समझ सकते हैं। वैसे भी आजकल आपको पता ही है , कि तनाव एक काफी गम्भीर समस्या बनती जा रही है। क्योंकि जीवन के उपर इतना अधिक भार हो चुका है , कि तनाव के अंदर आना बहुत ही आम बात होती है। हालांकि लूड़ो तनाव का कोई इलाज नहीं है। लेकिन कुछ हद तक यह उसको कम करने मे अपनी भूमिका को निभा सकता है।
लूड़ो मनोरंजन का एक अच्छा साधन है
जैसे कि आप वर्क लोड़ से काफी अधिक थक चुके हैं। और अब टाइमपास करना चाहते हैं , तो इसके लिए आप लूड़ो खेल सकते हैं। यह आपके लिए टाइमपास का काफी अधिक अच्छा साधन है , इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । क्योंकि आप जब इसको खेलते हैं , तो फिर आपको एक अलग ही तरह का एहसास होता है। यदि आप यूं ही खाली बैठे रहते हैं , तो फिर आपको लूड़ो को खेलना चाहिए । जोकि एक तरह से आपके लिए बहुत ही अच्छा संकेत हम कह सकते हैं।
लूड़ो फोक्स विकसित करने मे मदद करता है
जैसा कि आप सभी को यह पता होगा , कि फोक्स जीवन के अंदर काफी अधिक जरूरी होता है। यदि जीवन के अंदर फोक्स नहीं है , तो फिर हम किसी भी काम को ठीक ढंग से नहीं कर पाएंगे । तो जीवन के अंदर फोक्स चाहिए होता है। खैर यदि आप लूड़ो गेम को खेलते हैं , तो यह चीजों पर फोक्स करने मे आपकी मदद करता है। यदि आप इस गेम को खेलते वक्त फोक्स को बनाए नहीं रख सकते हैं , तो उसके बाद आप कभी भी जीत नहीं सकते हैं। आपको फोक्स को बनाए रखना होगा । तभी आप इस गेम को जीत सकते हैं।
एक तरह से देखा जाए तो जब आप यहां पर अच्छी तरह से फोक्स करना विकसित कर लेते हैं , तो उसके बाद आप गेम को आसानी से जीत सकते हैं। और यही रियल लाइफ के अंदर होता है। रियल लाइफ भी एक गेम की तरह ही होती है। वहां पर भी आपको फोक्स को बनाए रखना जरूरी होता है। यदि आपके पास फोक्स है ,तो आप रियल लाइफ के अंदर कुछ बड़ा कर सकते हैं।
परिवार के सदस्यों के बीच रिलेशन को मजबूत बनाता है
जैसा कि हमने आपको उपर बताया कि आप अपने परिवार पत्नी माता पिता आदि के साथ भी लूड़ो को खेल सकते हैं। इस बहाने आप सभी एक साथ बैठ जाते हैं , और हंसी मजाक करते हैं। यदि आप परिवार के सभी लोग एक साथ बैठकर लूड़ो खेलते हैं , तो यह आपके रिलेशनशिप को काफी बेहतर बनाने का काम करता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप चीजों को समझ सकते हैं। वैसे तो आपको पता ही है
कि कोई एक साथ बैठता नहीं है , लेकिन यदि आप लूड़ो जैसे गेम के शौकिन हैं , तो फिर अपने परिवार के साथ बैठेंगे तो एक तरह से आपको अलग ही प्रकार का अनुभव होगा । कई बार किसी वजहों से परिवार के सदस्यों के बीच दूरियां आ जाती हैं , और उन दूरियों को कम करने मे इस तरह से गेम भी काफी बेहतर फायदेमंद हो सकते हैं। असल मे आप खुद जानबूझ कर भी इन गेम का प्रयोग अपने परिवार की दूरियों को कम करने मे कर सकते हैं। जोकि अपने आप मे एक अच्छी बात हो सकती है। और आप इस बात को समझ सकते हैं।
पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है
दोस्तों यदि आप पति और पत्नी हैं और लूड़ो साथ मे खेलते हैं , तो यह बहुत ही अधिक फायदेमंद होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसके अंदर होता यह है , कि दोनों के बीच प्यार बढ़ता है। आप दोनों लूड़ो खेलते हुए हंसी मजाक करते हैं और कुछ समय एक दूसरे के साथ बिताते हैं , तो ऐसा करने से प्यार बढ़ता है , और आपस की दूरियों को कम करने मे काफी हद तक मदद मिलती है। आप इस बात को समझ सकते हैं। यदि आप दोनों के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा है ,तो आप यह उपाय कर सकते हैं। दोनों एक दूसरे के साथ कुछ समय के लिए बैठें और यदि आपके साथी को भी लूड़ो खेलना पसंद है ,तो अपने रिलेशन को सुधारने के लिए तैयारी कर सकते हैं।
लूड़ो खेलने के फायदे ब्लड प्रेसर को कम करता है
दोस्तों यदि हम लूड़ो खेलने के फायदे के बारे मे बात करें तो यह आपके ब्लड प्रेसर को कम करने का काम करता है। आमतौर पर जब हम जीत जाते हैं , और काफी अधिक खुश होते हैं , तो हमारे शरीर के अंदर एंडॉर्फिन हार्मोन का स्त्राव होता है। और ऐसी स्थिति के अंदर हमारा मन शांत हो जाता है। इस तरह से यदि आपको अधिक ब्लड प्रेसर की समस्या है , तो फिर आपको लूड़ो खेलने के बारे मे विचार करना चाहिए । और ऐसा करने से आपको काफी आराम मिलेगा । कुल मिलाकर एक वैज्ञानिक रिसर्च मे भी यह बात सामने आई है , कि लूड़ो जैसे गेम को खेलने से इंसान को खुशी मिलती है। जिसकी वजह से ब्लड प्रेसर जैसी समस्याएं दूर होती हैं।
लूड़ो मे आप अजनबी लोगों से मिलते हैं
दोस्तों यदि आपके साथ कोई भी साथी लूड़ो खेलने के लिए नहीं है , तो आप दुनिया के किसी भी कोने के अंदर अजनबी लोगों के साथ लूड़ो खेल सकते हैं। इसके अंदर कोई भी शक नहीं है। कहने का मतलब यह है , कि यह अजनबी लोगों से मिलाने का काम करता है। और यदि आपको अजनबी लोगों से मिलना पसंद है , तो फिर आप उनके साथ लूड़ो भी खेल सकते हैं , जोकि अपने आप मे एक बहुत ही अच्छा संकेत होता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। वैसे भी कुछ लोगों को नए नए लोगों से मिलने की आदत होती है। उनके साथ खेलने की आदत होती है ,तो उनके लिए लूड़ो एक अच्छा गेम हो सकता है।
आपके शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बेहतर होती है
दोस्तों एक वैज्ञानिक रिसर्च के अंदर यह भी सामने आया है , कि यदि आप लूड़ो जैसा गेम को खेलते हैं , तो इससे काफी अधिक फायदा होता है। इसका कारण यह है कि यह गेम आपके तनाव को 50 फीसदी तक कम कर देता है। जिससे कि आपके शरीर के अंदर खास प्रकार के हार्मोन रीलिज होते हैं , जोकि आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम करने का काम करती हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
इस तरह से आप लूड़ो खेलकर अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बेहतर कर सकते हैं ,जोकि मेरी नजर मे काफी अच्छा उपाय हो सकता है।
लूड़ो खेलने ने के नुकसान
दोस्तों जैसा कि हमने लूड़ो खेलने के फायदे के बारे मे जाना । अब हम आपको लूड़ो खेलने के नुकसान के बारे मे बताने का प्रयास करेंगे । यह जानेंगे कि लूड़ो खेलने से क्या क्या नुकसान यहां पर हो सकता है , तो इसके बारे मे हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं।
लूडो खेलने का नुकसान आपका समय खराब होता है
यदि आपके पास कोई समय नहीं है , और आप काफी बीजी रहते हैं , तो फिर आपको लूड़ो खेलने के बारे मे विचार नहीं करना चाहिए । क्योंकि यह आपके समय को नष्ट करने का काम करता है। जिसके बाद आप अपने काम पर ठीक तरह से ध्यान नहीं दे पाते हैं।
आपको लूड़ो खेलने की लत लग सकती है
यदि हम अन्य लूड़ो खेलने के नुकसान की बात करें , तो आपको बतादें कि लूड़ो की वजह से आपको लत लग सकती है। और आपको पता ही है , कि लत चाहे किसी भी प्रकार की क्योंना हो वह काफी डेंजर ही होती है। तो लूड़ो को खेलना कोई गुनाह नहीं है , लेकिन यदि आपको इस लत लग गई है , तो उसके बाद काफी बड़ी समस्या हो सकती है।
दूसरे अजनबी लोगों के संग लूड़ो खेलना डेंजर
दोस्तों यदि आप एक लड़की हैं , और दूसरे लोगों के संग लूड़ो खेल रही हैं , तो आपको सावधान हो जाना चाहिए । आप बड़ी मुश्बित के अंदर पड़ सकती है। क्योंकि कुछ इस तरह के लोग होते हैं , जोकि रियल मे लूड़ो खेलने वाली लड़कियों को टारगेट करते हैं। क्योंकि लड़कियां इनका काफी आसान शिकार होती हैं। यही कारण की लड़कियों को फंसा लिया जाता है और उसके बाद ब्लैक मैलिंग शूरू हो जाती है। तो आपको लूड़ो खेलते वक्त सावधान रहने की जरूरत हो सकती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
लूड़ो आपके मोबाइल से नीजी जानकारी चुराने का माध्यम बन सकता है
दोस्तों सीधे तौर पर लूड़ो किसी की नीजी जानकारी नहीं चुराता है। लेकिन लोग क्या करते हैं , कि अजनबी लोगों के साथ लंबे समय से लूड़ो खेलते हैं , तो उनके बीच जानकारी हो जाती है। और बाद मे उन अजनबी लोगों को वाटसएप्प् पर जोड़ लिया जाता है। इस तरह से वाटसएप्प् पर वायरस आदि की मदद से उस मोबाइल फोन की पूरी जानकारी को लेलिया जाता है। इसलिए यदि आप भी किसी के संग लूड़ो को खेलते हैं , तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। आपको किसी को भी अपना मोबाइल नंबर वैगरह या फिर नीजी जानकारी नहीं देनी चाहिए ।
लूड़ो सट्टे बाजी का जरिया बनता जा रहा है
देखिए लूड़ो आपको यह कभी नहीं कहता है , कि आपको सट्टा लगाना चाहिए । लेकिन आमतौर पर इस तरह की चीजें कुछ लोग करते हैं। और आपको पता ही है कि इस तरह से सट्टा लगाना काफी बेकार हो सकता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। इसलिए बेहतर यही होगा कि आपको लूड़ो खेलना चाहिए । लेकिन लूड़ो को सट्टे बाजी का केंद्र नहीं बनाना चाहिए । वरना आप इसकी मदद से बरबाद हो सकते है। इस बात को आपको अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए ।
तो इस तरह से दोस्तों हमने लूड़ो खेलने के फायदे और नुकसान के बारे मे जाना और अब हम उम्मीद करते हैं , कि इसके बारे मे आपको पता चल ही गया होगा । यदि आपके मन मे किसी भी तरह का सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं।