मां काली को खुश करने के 7 उपाय ‌‌‌काली पूजा के फायदे

मां काली को खुश करने के उपाय , maa kali ko khush karne ka tarika  काली, कालिका या महाकाली एक हिंदु धर्म की एक देवी है। और इसकी उत्पति असूरों का संहार करने के लिए हुई थी। इसलिए इसको विनाश की देवी के नाम से भी जाना जाता है। भारत के अंदर जगह जगह पर काली के मंदिर बने हुए हैं।ओडिसा बंगाल और असम के अंदर इनकी प्रमुख रूप से पूजा की जाती है।और यह एक तरह से बुराई पर ‌‌‌ अच्छाई की जीत के तौर पर देखा जा सकता है।600 ईस्वी के आस पास काली का उल्लेख अलग देवी के रूप मे किया गया था इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

एक अन्य कथा के अनुसार सोते हुए विष्णु की योग निद्रा से काली प्रकट होती है। मधु और कैटभ दो राक्षस उस समय थे जिनसे विष्णु युद्ध कर रहे थे । लेकिन ‌‌‌ वे इन राक्षसों को प्राजित नहीं कर सके तो उसके बाद काली महामाया का रूप लेकर प्रकट हुई और उसके बाद उन्होंने दोनो राक्षसों को अपने पर मोहित कर लिया और फिर मार डाला ।

‌‌‌इसके अलावा एक अन्य कहानी के अंदर उल्लेख मिलता है कि चंद्रा और मुंडा देवी दुर्गा पर हमला करते हैं तो काली उनके माथे से निकलती है। काली का रूप गहरा नीला, धँसी हुई आँखों वाला, और बाघ की खाल की साड़ी और मानव सिर की माला पहने हुए है  । और वह अपनी शक्ति से दोनों राक्षसों को प्राजित कर देती है।

‌‌‌आपको बतादें की काली के अलग अलग रूप होते हैं। भद्रा काली और गुह्य काली शामिल हैं। कहा जाता है कि अलग-अलग परंपराओं के अनुसार काली के 8, 12 या 21 अलग-अलग रूप हैं। आद्या काली, चिंतामणि काली, स्पर्शमणि काली, संतति काली, सिद्धि काली , दक्षिणा काली, भद्रा काली, स्मशन काली, अधर्वन भद्रा काली, कामकला काली, गुह्य काली, हंसा काली, श्यामा काली

maa kali ko khush karne ka tarika

‌‌‌दोस्तों आपको हमने मां काली के बारे मे जानकारी बताई अब हम आपको मां काली को खुश करने के उपाय के बारे मे बताने वाले हैं। यदि आप माता काली की पूजा करते हैं।तो उनको किस तरह से खुश करते हैं तो आइए इसके उपर भी कुछ जान लेते हैं।

Table of Contents

मां काली को खुश करने के उपाय ‌‌‌ बीज मंत्र का जाप करें

‌‌‌दोस्तों यदि आप माता काली को खुश करना चाहते हैं तो उनके बीज मंत्र का जाप करें । इससे मां काली काफी अधिक खुश हो जाएगी । काली को खुश करने का यह एक अच्छा उपाय है और आप इसको मंगलवार के दिन कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌सबसे पहले आपको सुबह उठना होगा और उसके बाद नहा धोकर मंदिर के अंदर जाना होगा वहां पर नीचे दिये गए मंत्र का जाप 3 माला करनी होगी । जिससे कि काली माता प्रसन्न हो जाएगी ।

ॐ क्रीं क्रीं क्रीं हलीं ह्रीं खं स्फोटय क्रीं क्रीं क्रीं फट ।।

‌‌‌यदि आप यह प्रयोग हर मंगलवार को करते हैं तो इससे माता काली काफी खुश हो जाएगी । यदि आप माता काली को खुश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा उपाय हो सकता है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌ maa kali ko khush karne ka tarika  माता काली को नींबू अर्पित करना

दोस्तों यदि आप माता काली को खुश करना चाहते हैं तो यह नींबू का प्रयोग भी कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। इसके लिए सुबह नहा धोने के बाद मंगलवार के दिन

‌‌‌इसके लिए आपको सबसे पहले ताजे 21 नींबू को लेकर आना है और उसके बाद उनको काले धागे के अंदर पिरोना होगा और उसके बाद किसी भी काली मंदिर के अंदर आपको इनको चढ़ा देना होगा और इसके साथ ही आप एक गुलाब भी चढ़ा सकते हैं। यदि गुलाब नहीं मिलता है तो आप सिर्फ नींबू का ही प्रयोग कर सकते हैं।

‌‌‌ maa kali ko khush karne ke upay माता काली को गुड़ का भोग लगाना

दोस्तों माना जाता है कि माता काली को गुड़ काफी प्रिय होता है तो किसी भी मंगलवार के दिन आप काली मंदिर के अंदर जा सकते हैं या फिर घर पर ही माता काली की एक मूर्ति लगाएं और उसके सामने तेल का दीपक जलाएं और गुड़ का भोग लगाएं । ऐसा हर मंगलवार करें । जिससे कि ‌‌‌ मात काली काफी प्रसन्न हो जाएगी । यह एक अच्छा उपाय हो सकता है। आप खुद एकबार इसको प्रयोग करके देख सकते हैं। आपको इसके अंदर काफी अधिक फायदा होगा आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌माता काली को वस्त्रों का दान दे

दोस्तों यदि आप माता काली को खुश करना चाहते हैं तो उनके जो भी वस्त्र हैं उनको किसी मंदिर के अंदर भेंट करें इसके अलावा सोलह श्रगार को भी आपको मंदिर के अंदर भेंट करना चाहिए । जिससे कि माता काली काफी खुश हो जाएंगी । यह एक अच्छा उपाय है। जिसे कर सकते हैं। ‌‌‌कई लोग ऐसे भी हैं जोकि यह सब करते भी हैं तो आप भी कर सकते हैं। यह एक अच्छा उपाय साबित हो सकता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

मां काली को खुश करने के उपाय

‌‌‌रोजाना पूजा करें

दोस्तों यदि  आप माता काली को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपको यह भी करना होगा । अपने घर के अंदर आप एक छोटा सा मंदिर बना सकते हैं और उसके बाद रोजाना शाम को पूजा कर सकते हैं। जिससे फायदा यह होगा कि आपके घर के अंदर यदि किसी तरह का संकट आने वाला होगा तो वह संकट भी दूर हो जाएगा। ‌‌‌और आपको माता काली की अच्छी कृपा प्राप्त होगी । और आपके घर के अंदर धन की और अन्य सभी जो भी समस्याएं हैं वे दूर हो जाएंगी । यह एक अच्छा उपाय है जिसको आप कर सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌माता काली के सामने दीपक जलाएं

दोस्तों यदि आप माता काली को प्रसन्न करना चाहते हैं और अपने शुत्र को भी परास्त करना चाहते हैं तो यह एक अच्छा उपाय आप कर सकते हैं जोकि आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद हो सकता है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।और आपको मंगलवार के दिन और शनिवार के दिन ‌‌‌ माता काली के मंदिर मे जाना है और वहां पर दो मुख वाले आटे के दीपक को जलाना होगा जिससे कि आपके सारे शत्रु समाप्त हो जाएंगे । यह एक अच्छा उपाय है जिसको आप कर सकते हैं और इससे आपको काफी अधिक फायदा हो सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं।

दोस्तों योगियों ने मनुष्य के हर्ट के अंदर मौजूद भय और डर का विनाश करने के लिए अनेक उपाय किये गए थे ।हरि के चरणकमलों के अंदर विराजमान आप सदा सबकी रक्षा करें ।और आप अंधकार को मिटाने के लिए सूर्य के समान हैं।और आप सदा ही इंसानों की कुबुद्धि को हरने वाली हैं

‌‌‌माता काली की कथा

दोस्तों प्राचीन काल की बात है। कहा जाता है कि उस समय धरती जलमग्न हो गई तो उसके बाद विष्णु शेष नाग पर लैटे हुए थे तो अचानक से उनके कान से मधु और कैटप दो राक्षस पैदा हुए ।और उसके बाद यह दोनों राक्षस भगवान विष्णु की नाभी के उपर कमल पर विराजमान भगवान विष्णु को मारने का ‌‌‌ प्रयास करने लगे । उसके बाद जब ब्रह्रमाजी ने देखा कि दोनो असुर उनके उपर आक्रमण कर रहे हैं तो उसके बाद उन्होंने आदि शक्ति की स्तुति की ।और उसके बाद मां काली आदि शक्ति के रूप मे आई और उसके बाद भगवान विष्णु भी उठ गए और फिर उन मधु और केटप के साथ युद्ध करने लग गए ।

‌‌‌और यह युद्ध 5 हजार वर्षों तक चलता रहा लेकिन कोई भी सफल नहीं हो सका । क्योंकि असुरों को इच्छा मौत का वर पहले ही दिया जा चुका था।उसके बाद विष्णु ने माता की स्तुति की और उसके बाद माता ने विष्णु को उन राक्षसों के अंत का वर दिया ।और उसके बाद मां की माय की वजह से असुर काफी भ्रमित हो गए और ‌‌‌ वे असुर भगवान विष्णु से कहने लगे कि हम आपको वर देना चाहते हैं आप जो भी चाहते हैं वह मांग सकते हैं। और उसके बाद भगवान विष्णू यह कहते हैं कि तुम हमे वर दों की तुम्हारी मौत मेरे हाथों से हो जाए तो उसके बाद वे राक्षस भ्रमित होते हैं जिसकी वजह से वर देते हैं। और उसके बाद भगवान विष्णु उनका ‌‌‌ सर काट देते हैं।

‌‌‌उसके बाद कहा जाता है कि देवी महाकाली हिमालय चली जाती है। उसके बाद पाताल से असुर भाइयों शंभु और निशंभु का आना होता है।और वे उसके बाद माता को चुनौती देते हैं। उसके बाद असुर रक्तबीज को युद्ध करने के लिए  ‌‌‌भेजा जाता है। उसे इस प्रकार का एक वरदान प्राप्त था कि उसके रक्त का कण जहां जहां पर गिरेगा उतने की राक्षस फिर से पैदा हो जाएंगे । जिसकी वजह से जैसे ही माता असूर रक्तबीज पर प्रहार करती है वैसे ही अनेक राक्षस पैदा हो जाते हैं।और उसके बाद माता काली वहां पर असंख्य देवियां प्रकट कर देती है।

‌‌‌और उसके बाद एक खप्पर या कटोरा को लाया गया और असुर के एक भी बूंद रक्त को जमीन पर नहीं गिरने दिया और असूर के सभी रूपों का वध कर दिया गया और उसके रक्त को देवियों ने पिलिया गया । इस तरह से आप समझ सकते हैं। यह कितना उपयोगी रहा । और उसके बाद शंभु और निशंभु युद्ध करने के लिए आए लेकिन उन दोनो ‌‌‌ को भी माता ने मार दिया और इस तरह से धरती को राक्षसों से साफ कर दिया था। धरती का भार काफी कम हो गया था।

Mahakali

काली को दस सिर, दस हाथ और दस पैरों वाली महाकाली के रूप में दर्शाया गया है। उसके दस हाथों में से प्रत्येक में विभिन्न उपकरण हैं जो विभिन्न खातों में भिन्न हैं, लेकिन इनमें से प्रत्येक एक देवता या हिंदू देवताओं में से एक की शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है और अक्सर किसी दिए गए देवता की पहचान करने वाला एक हथियार या अनुष्ठान होता है

Dakshinakali

‌‌‌इसके अलावा आपको बतादें कि काली का यह रूप बंगाल के अंदर काफी अधिक लोकप्रिय माना जाता है। और यहां पर देवी को बच्चों के दुर्भाग्य से रक्षा करने वाला माना जाता है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌और देवी के दो हाथ आशीर्वाद देने के लिए होते हैं।  यम ने काली का नाम सुना, तो वह डर के मारे भाग गया, और इसलिए कहा जाता है कि जो लोग काली की पूजा करते हैं, वे स्वयं मृत्यु पर विजय पाने में सक्षम होते हैं।

दक्षिणकाली को आमतौर पर शिव की छाती पर एक पैर रखते हुए भी दिखाया जाता है। इस संबंध मे एक कथा आती है कि माता काली को शांति करने के लिए शिव ने यह सब किया था । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌इस संबंध मे एक कथा आती है कि माता काली राक्षसों पर प्रहार करने के लिए आती है। और जब वह काफी क्रोधित हो जाती है तो सब कुछ तहस नहस कर देती है। और उसके बाद भगवान विष्णु उनको रोकने के लिए आते हैं लेकिन उनके क्रोधित रूप को देखकर काफी डर जाते हैं और उनको अलग हटना पड़ता है। आप इस बात को समझ सकते ‌‌‌ हैं।

‌‌‌और उसके बाद सबको यह डर सताने लगा कि काली अब पूरे संसार का विनाश करदेगी तो वह काफी अधिक घबरा गए और उसके बाद देवताओं ने शिव को भेजा शिव उनके चरणों के अंदर लैट गए जिसकी वजह से वह शांत हो गई ।

Samhara Kali

मां काली को खुश करने के उपाय

Samhara Kali को वामा काली के नाम से भी जाना जाता है।और यह काली का सबसे डेंजर और शक्तिशाली रूप होता है आप इस बात को समझ सकते हैं।

जब काली अपने दाहिने हाथ में तलवार लेकर अपने बाएं पैर के साथ बाहर निकलती है। वह मृत्यु, विनाश की काली है और तांत्रिकों द्वारा उसकी पूजा की जाती है। और एक कटा हुआ सर प्लेट के अंदर रखा जाता है और उसके बाद तांत्रिकों के द्धारा इसकी पूजा की जाती है।

‌‌‌और एक तरह से हम समझ सकते हैं कि यह काली जोश देने वाली होती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌काली की पूजा के फायदे

दोस्तों यदि हम बात करें काली की तो काली की पूजा करना काफी उपयोगी होती है। और यदि आप माता काली की पूजा करते हैं तो इसके कई सारे फायदे होते हैं और इस लेख के अंदर हम काली की पूजा करने के फायदों के बारे मे भी विस्तार से चर्चा करेगे । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।‌‌‌यह ठीक उसी तरह से है जिस तरह से आप दूसरे देवी और देवताओं की पूजा करते हैं। आप जब दूसरे देवी और देवता की पूजा करते हैं तो उसी प्रकार से काली की पूजा भी आप कर सकते हैं।

‌‌‌काली की पूजा के फायदे नकारात्मकता दूर होती है

‌‌‌दोस्तों आपको यह पता होना चाहिए कि इस धरती पर सकारात्मक और नकारात्मक ताकते मौजूद हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। असल मे कुछ लोगों को यह लगता है कि नकारात्मक ताकते नहीं होती हैं यह सब भ्रम है लेकिन असल मे यह भ्रम नहीं है। ‌‌‌इनको नकारा नहीं जा सकता है। आप यह सोचते हैं कि यह भ्रम है तो आप बड़ी गलती कर रहे हैं। कई लोगों के अंदर मे नकारात्मक ताकतों का वास होता है। और इसकी एक रियल घटना के बारे मे आपको बताने जा रहा हूं ।

 मेरी एक बहन थी उसके घर के अंदर एक प्रेत का वास हुआ करता था हालांकि वह प्रेत किसी भी पुरूष को नहीं ‌‌‌ दिखता था वह मेरी बहन और घर की दूसरी महिलाओं को ही दिखता था । इतना ही नहीं घर के अंदर रखे पैसा तक गायब हो जाता था । इस तरह से रात मे वह आंगन मे घुमता और इधर उधर छत पर जाता हुआ सुना जा सकता था। उसके बाद उन्होंने उसका इलाज किया ।

‌‌‌इस तरह से यदि घर के अंदर नगेटिव ताकते हैं तो फिर वे आपके घर के अंदर नुकसान ही नुकसान करेंगी । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। यही आपके लिए सही होगा । और यदि आप उनका समय पर इलाज नहीं करवाते हैं तो यह आपको नुकसान पहुंचा सकती है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ‌‌‌खैर यदि आप माता काली की पूजा करते हैं तो आस पास रस्ते से या फिर किसी दूसरी जगह से घर के अंदर परछाई वैगरह पड़ती है तो वह नहीं पड़ेगी आप इस बात को समझ सकते हैं। इस तरह से काली माता की पूजा करने का एक फायदा यह है कि वह आपके घर से नगेटिव ताकतों को दूर करने का काम करती है।।

‌‌‌सूखे से बचाव करती है काली

दोस्तों यदि बात करें बंगाल की तो बंगाल के अंदर काली को सूखे से बचाव करने के लिए जाना जाता है और यह कहा जाता है कि काली की पूजा करने से सूखे से बचाव होता है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और यही आपके लिए सही होगा । यदि सूखे से बचाव करना चाहते हैं तो काली की पूजा ‌‌‌ की जा सकती है आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

महामारी और बीमारी से रक्षा करती है काली की पूजा

दोस्तों देवी देवता आपको संकट के अंदर मदद करते ही हैं। आपके शरीर के कष्ट काटते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । अक्सर मिडिया वाले जिसे अंधविश्वास मान कर प्रचारित करते हैं वो मिडया वाले जिन्हें तंत्र का त पता नहीं होता है। वे इसे ‌‌‌अधंविश्वास कहते हैं। यह ठीक वैसी ही बात है कि आपकी आंखों से जो नहीं दिखता है वह होता ही नहीं है। तो जो अंधविश्वास अंधविश्वास चिल्लाते हैं उनके लिए ही हम यह कहना चाहते हैं कि तंत्र की मदद से बहुत कुछ किया जा सकता है। यदि आपकी समझने की औकात नहीं है तो हम कुछ भी नहीं कर सकते हैं।

‌‌‌दुनिया का कोई भी धर्म हो तंत्र मंत्र हर धर्म के अंदर होता है आपको इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप समझ सकते हैं।

रलायता गाँव की एक महिला सिताबाई के बारे मे हमने पहले भी उल्लेख किया है यह मां काली की भगत हैं । यह अपने मुख से ही पत्थरी को निकाल देती हैं। और इनके पास इतने अधिक लोगों की भीड़ लगी रहती है कि पूछो मत ।और लोग इनके पास दूर से आते हैं यह काम करवाने के लिए और लगभग सभी लोगों का सफलता पूर्वक ‌‌‌ इलाज भी होता है और यह भांड किस्म के लोग वहां जाकर लोगों को यह बताने की कोशिश करते हैं कि यहां पर इलाज मत करवाओ यह सब फर्जी है पता नहीं इनको कैसे दर्द होता है। लेकिन दोस्तों कुछ भी हो यह फ्री के अंदर इलाज हो जाता है सोचो यदि आपका फ्री के अंदर इलाज हो जाए तो कितना फायदा ।

‌‌‌और एक मिडिया वाले ने तो हद ही करदी परीक्षा लेने के लिए खुद ही लाइन मे लग गया और जाकर बोला की पत्थरी है । बस उसके बाद सीता बाई ने दो पल मे ही बतादिया की पत्थरी नहीं है। खैर जो भी हो इस तरह के चमत्कार सिर्फ हिंदु धर्म के अंदर ही नहीं होते हैं। इस्लाम मे भी होते हैं।

‌‌‌मैं कई बार मौलवी के पास गया हुं अपने काम को करवाने के लिए ।

‌‌‌खैर दोस्तों यदि आपको किसी तरह का कष्ट है तो फिर काली उसको दूर कर सकती है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌इस तरह से काली की पूजा करना कष्टों को दूर करने जैसा है। आप अक्सर बीमार रहते है तो भी आपको काली की पूजा करनी चाहिए यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌काली पूजा के फायदे भूत प्रेत को भगाने मे

दोस्तों जिन भूत प्रेत को नंगी आंखों से आप नहीं देख सकते हैं यदि आपकी भी द्रष्टी यदि खुल जाती है तो आप इस धरती पर घूमते प्रेत भूत को आसानी से देख सकते हैं। वैसे तो यह आपको किसी तरह की कोई समस्या पैदा नहीं करते हैं लेकिन कई बार इस तरह का संयोग बन ‌‌‌ जाता है कि यह हमपर हमला भी कर देते हैं। इसी तरह की एक घटना हमारे साथ भी हो चुकी है।

हमारे पिताजी सुबह बाइक लेकर गए थे सुबह के 8 बजे थे तो किसी घर के अंदर कोई मरा हुआ था । संभव है कि मरा हुआ इंसान प्रेत हो सकता है तो वह हमारे पिताजी की बाइक के पीछे बैठ गया और जैसे ही वह दिखा ‌‌‌पिताजी बेहोश हो गए और जमीन पर गिर गए और उसके बाद उनको काफी अधिक चोट लगी । हमको उनको बड़े अस्पताल के अंदर लेकर जाना पड़ा । इस तरह की घटनाएं दिन के अंदर काफी कम ही होती हैं यह घटनाएं अक्सर रात के अंदर होती हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌यदि ‌‌‌आप माता काली के भगत हैं और उनकी पूजा करते हैं तो आपको बुरी शक्तियां इतनी आसानी से नहीं सताएंगी । जिन लोगों का आमतौर पर रात विरात के अंदर कार्य होता है उनको बुरी शक्तियां कभी भी नहीं सताती हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌दोस्तों आपको बतादें कि नगेटिव जो ताकते होती हैं वे काफी अधिक नुकसान करती हैं। यह आपके घर के अंदर धन की कमी कर देती हैं आपके बिजनेस और व्यापार को ठप कर देती हैं। इसके अलावा आप बार बार बीमार होते हैं।

‌‌‌इस तरह से आप समझ सकते हैं कि माता काली आपके घर और बाहर मौजूद नगेटिव ताकतों को दूर करने मे काफी मदद करती हैं । दोस्तों आपने प्राचीन काल के अंदर राक्षस और देवताओं की कहानियां सुनी होगी ।जिसके अंदर देवता और राक्षस झगड़ते हैं और यह सिर्फ कहानियां नहीं हैं। सुक्ष्म जगत के अंदर आज भी देवताओं और ‌‌‌ राक्षसों का झगड़ा होता है आप इस बात को समझ सकते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। यदि आपकी दृष्टि खुली हुई है तो आपको इसके बारे मे पता चल जाएगा ।

‌‌‌काली की पूजा आपको निडर बनाती है

दोस्तों काली भय की देवी है यह आपके अंदर साहस का संचार करने का काम करती है। और यदि आपके अंदर साहस है तो फिर आप कुछ भी कर सकते हैं। यह आपके लिए एकदम से अच्छी बात है। और आप तो जानते ही हैं कि हमारे मन के अंदर अक्सर किसी ना किसी बात का डर बना रहता है आप इस ‌‌‌ बात को समझ सकते हैं। और जब डर बना रहता है तो हम किसी भी काम को ठीक तरह से नहीं कर सकते हैं। जैसे कि आप रात के अंदर कहीं पर जाते हैं तो आपके मन मे यह डर बना रहता है कि कहीं पर भूत प्रेत ना आ जाए और यह कहीं पर अनहोनी ना करदें ।

‌‌‌इसी प्रकार से हर इंसान के कुछ दुश्मन तो होते ही हैं आप इस बात को समझ सकते हैं। तो दुश्मनों से हमें बार बार लड़ना पड़ता है। ऐसी स्थिति के अंदर यदि हमारे मन मे किसी तरह का भय होगा तो फिर समस्या तो होगी ही ।क्योंकि हम अपने दुश्मनों से हार जाएंगे ।

‌‌‌इसलिए यदि आप अपने मन मे भय को दूर करना चाहते हैं तो फिर आपको माता काली की पूजा करनी चाहिए माता काली की पूजा करना आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद हो जाएगा । और रण भूमी के अंदर जितने के लिए निडरता काफी उपयोगी होती है ।

‌‌‌इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आप छोटी छोटी बातों से डर जाते हैं तो फिर आपको निडरता के लिए माता काली की पूजा करनी चाहिए । जब आप पूजा करेंगे तो फिर आपको कुछ फायदा मिलेगा । और धीरे धीरे आपके मन के अंदर का जो डर है वह समाप्त हो जाएगा ।

‌‌‌काली की पूजा से सुख शांति प्राप्त होती है

दोस्तों हर कोई यही चाहता है कि उसके घर के अंदर सुख शांति प्राप्त हो लेकिन उसके बाद भी किसी वजह से घर मे सुख शांति नहीं रहती है । घर मे लड़ाई झगड़ा होने लग जाता है। और घर के सदस्यों के बीच किसी तरह का मनमुटाव होने लग जाता है तो फिर आपके लिए ‌‌‌ समस्या हो सकती है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। तो यदि आप काली की पूजा करते हैं तो इसकी वजह से आपको घर के अंदर सुख शांति हो सकती है। और यही आपके लिए सबसे अधिक सही हागा । यदि आपके घर के अंदर कुछ भी नहीं सही चल रहा है तो फिर आपको काली की पूजा करनी चाहिए । ‌‌‌ यह आपके घर के अंदर सुख और शांति के लिए काफी अधिक जरूरी है। और हम सभी यही तो चाहते हैं कि हमारे घर के अंदर सुख शांति आएगी ।

‌‌‌शक्ति की देवी होती है काली

दोस्तों काली की पूजा आमतौर पर तांत्रिक शक्तियों के लिए भी की जाती है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। और काली की पूजा आप शक्तियों के लिए कर सकते हैं। यदि आप एक तांत्रिक हैं तो आपको इसके बारे मे पता ही होगा । लेकिन काली ‌‌‌तंत्र की एक बहुत ही बड़ी देवी है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। काली तंत्र के अंदर देह रक्षा मंत्र और दूसरे मंत्रों के अंदर काफी उपयोगी होती है। साधना करने से पहले एक देह रक्षा मंत्र की जरूरत होती है।

‌‌‌इस तरह से यदि आप शक्ति प्राप्त करने के इच्छुक हैं तो फिर आपको काली की पूजा करनी चाहिए।  काली वैसे तो उग्र है लेकिन वह काफी जल्दी ही प्रसन्न हो जाती है और यदि आप कुछ भी गलत नहीं करते हैं तो आपको सब कुछ मिल जाता है।

‌‌‌काली की पूजा करने से मन को शांति मिलती है

दोस्तों आपको बतादें कि काली की पूजा करने से मन को शांति मिलती है आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए और आप इस बात को समझ सकते हैं। दोस्तों आजकल मन के अंदर काफी अधिक उथल पुथल बची हुई है आप इस बात को समझ सकते हैं।

‌‌‌यदि आपके मन के अंदर अक्सर अशांति रहती है तो फिर आपको काली की पूजा करनी चाहिए । यह आपके लिए सबसे अधिक जरूरी होता है। आप पूजा जब कुछ दिन करेंगे तो आपको अपने आप इसके फायदे का एहसास हो जाएगा ।

‌‌‌‌‌‌काजू खाने से होते हैं यह 16 फायदे  kaju eating benefits in hindi

‌‌‌कंगारू के बारे मे जानकारी और कंगारू से जुड़े तथ्य

behosh karne wala spray list hindi बेहोश करने के स्प्रे का नाम

पितरों को खुश करने के 17  उपाय pitro ko khush karne ke saral upay

‌‌‌झींगा मछली खाने के 12 फायदे और नुकसान

‌‌‌टाइगर के बारे मे जानकारी और टाइगर के प्रकार tiger information in hindi

सपने मे खुद को रोते हुए देखना sapne mein khud ko rote hue dekhna shubh ya ashubh

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।