शरीर पर मकड़ी का गिरना दोस्तों मकड़ी भारत के अंदर लगभग हर घरों मे पाई जाती है।बहुत सें लोग इसको भगाने का प्रयास भी करते हैं और वे इसके लिए कई तरह की दवा का इस्तेमाल करते हैं । उसके बाद भी उनको भगाना आसान नहीं होता है। मकड़ी के साथ समस्या यह है कि यह घर के अंदर जाले ही जाले कर देती है।और यह जाले देखने मे बहुत अधिक बुरे लगते हैं।
हमारे घर के अंदर भी बहुत सारी मकड़ियां हैं। हालांकि हम कोई दवा का इस्तेमाल नहीं करते हैं।साल के अंदर एक बार मकानों की सफाई के दौरान सारे जालों को निकाल देते हैं। और उसके बाद वापस मकड़ी अपना जाल बना लेती हैं। बस यह चलता रहता है।
मकड़ी के जाल के शुभ अशुभ का तो पता नहीं लेकिन मकड़ी अपना जाल कीड़े मकोड़ों को फंसाने के लिए बनाती है। दरसअल मकड़ी के अंदर से एक विशेष प्रकार का पदार्थ निकलता है। और वह पदार्थ जब हवा के संपर्क मे आता है तो धागा बन जाता है।
कीड़े मकोड़े जब उस जाल की तरफ आते हैं तो वे उसके अंदर फंस जाते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर जाल मे कंपन होता है और मकड़ी उनपर हमला कर देती है और उनको मार देती है।
हालांकि घर के अंदर गंदगी होना बुरा माना गया है।मकड़ी आमतौर पर गंदगी फैलाती है। यह हर जगह पर जाले ही जाले कर देती है। यदि आप कुछ समय से बंद पड़े मकान के अंदर जाकर देखेंगे तो आपको जाले ही जाले नजर आएंगे ।
मकड़ी यदि आपके घर के अंदर है तो बेहतर होगा आप उसे किसी तरह से घर के बाहर पकड़ कर छोड़ आएं । यदि आप चाहें तो उसे मार सकते हैं।मकड़ी अपना जाला ऐसे स्थानों पर बनाते हैं । जहां पर आप आसानी से नहीं पहूंच सकते हैं या वे कुछ उंचाई पर होते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर आप उन जालों को एक लंबी लकड़ी के बिना नहीं हटा पाएंगे ।
Table of Contents
शरीर पर मकड़ी का गिरना/ मकड़ी का शरीर पर गिरना
मकड़ी का शरीर पर गिरने के कई अर्थ हो सकते हैं। वह आपके शरीर के किस हिस्से के उपर गिरती है। उस अनुसार इसके मतलब अलग अलग होते हैं।
यदि मकड़ी आपके चेहरे के उपर गिरती है तो इसका मतलब यह है कि आपको व्यवसाय के अंदर सफलता मिलने वाली होती है। इसके अलावा कंधें के उपर मकड़ी का गिरना यह बताता है कि आपके जल्द से जल्द पुराने दोस्त मिलने वाले हैं।
मकड़ी का हाथ पर गिरना
यदि मकड़ी दाहिने हाथ के उपर गिरती है तो यह पैसे आने का संकेत बताती है। लेकिन यदि यह बाएं हाथ के उपर गिरती है तो पैसा खर्च होने के बारे मे बताती है।
मकड़ी का सिर पर गिरना
मकड़ी का सिर पर गिरना अच्छा होता है। यह संकेत देता है कि आपको जल्द ही कोई ना कोई सुखद समाचार प्राप्त होने वाला है।इसके अलावा यदि मकड़ी बालों के उपर पकड़ी गई है तो इसका मतलब यह है कि आपके करीबी आपकी मदद कर सकते हैं।
घर मे मकड़ी का जाल
दोस्तों घर के अंदर गंदगी होना बुरा माना गया है।यदि आपके घर के अंदर बहुत सारे मकड़ी के जाले बन गए हैं तो यह आपके दुर्भाग्य का कारण बन सकते हैं। बहुत से लोग मकड़ी के जालों को दुर्भाग्य का कारण नहीं मानेंगे ।
लेकिन यह हो सकता है। आपके घर के अंदर रहने वाले यह जाले घर मे नगेटिव उर्जा को बढ़ाते हैं और सकारात्मक उर्जा को कम करते हैं।आपको इतना तो पता ही होगा कि जहां पर गंदगी होती है ,वहां पर कभी भी सकारात्मक उर्जा का वास नहीं हो सकता है।
यह आपके रिश्ते ,सुख और सम्रद्वि पर बुरा असर डालते हैं। इनको हटाना अवश्यक होता है। हालांकि हर घर के अंदर कुछ मकड़ी के जाले तो मिल ही जाएंगे ,जो छुपे हुए हैं लेकिन जो छुपे हुए नहीं हैं उनको आपको हटा देना चाहिए । मकड़ी का जाला आपके घर के अंदर होने से आपको क्या क्या नुकसान हो सकते हैं।उसके बारे मे हम आपको बता देंते हैं।
घर मे नकारात्मक उर्जा बढ़ती है
दोस्तों यदि आपके घर के अंदर मकड़ी का जाला है और जालों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है तो आपको उन जालों को हटा देना चाहिए ।जैसा कि हमने आपको उपर बताया । यह बढ़ते हुए मकड़ी के जाले घर के अंदर नकारात्मक उर्जा को बढ़ावा देते हैं। जिसकी वजह से आपको कई प्रकार की परेशानी हो सकती है। जैसे रिश्ते खराब हो सकते हैं , बिजनेस मंदा पड़ सकता है , बीमारी हो सकती है ।
गंदे स्थानों पर माता लक्ष्मी का वास नहीं होता है
आपने बंद पड़े मकानों के अंदर देखा होगा कि वहां पर किस प्रकार से मकड़ी जाले बनाती है। और घर बुरी तरह से गंदा कर देती है। ऐसे स्थानों पर किसी तरह के देवी देवता और धन लक्ष्मी का वास नहीं होंता है। हमारे गांव के अंदर गोपाल नामक एक व्यक्ति है। वह काफी दारू पीता है। और उसकी शादी भी नहीं है।
उसके घर के अंदर मकड़ी के बहुत सारे जालें हैं। कुल मिलाकर वहां पर बहुत अधिक नगेटिव उर्जा है।उनके पास धन भी नहीं है। कई बार रोटी भी समय पर नहीं मिलती है। गंदगी होने से देवता भाग जाते हैं ।
बैक्टेरिया बढ़ते हैं
मकड़ी के अधिक जाले होने से मकड़ी को खाने वाले और उसके जाले मे फंसे दूसरे जानवरों को खाने वाले जीवों का विकास होता है। जैसे घर के अंदर छिपकलियां वैगरह अधिक हो जाती हैं जो समस्या पैदा कर सकती हैं। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि मकड़ी का जाला अशुभ ही होता है।
भाग्य पर पड़ता है बुरा असर
ऐसा माना जाता है कि जिस घर के अंदर मकड़ी के जाले होते हैं।उसके अंदर रहने वाले लोगों के भाग्य पर बुरा असर पड़ता है। कड़ी मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है। और घर मे गरीबी बढ़ जाती है। इसी वजह से तो मकड़ी के जालों को बुरा और अशुभ माना गया है।
राहू ,केतू और शनि के प्रभावों से बनता है जाला
पंड़ितों की माने तो ऐसे लोगों के घरों मे मकड़ी का जाला अधिक बनता है। जिनके उपर राहू ,केतू और शनि का प्रभाव अधिक होता है।अब यह बात सच है या नहीं इस बात का तो पता नहीं है।
घर की उत्तर दिशा मे मकड़ी का जाला होना
यदि आपके घर के उत्तर दिशा के अंदर मकड़ी ने जाला बना रखा है तो आपके घर के अंदर बिना वजह कलह होगी । यदि आपके घर के अंदर उत्तर दिशा मे जाला है तो उसे हटा दें ।आप यह चैक कर सकते हैं कि कलह हो रही है या नहीं ? कहा गया है कि उत्तर दिशा मे मकड़ी के जाले बनाने से आपका मन अशांत होता है। और दंपति के बीच प्रेम समाप्त हो जाता है।इसके अलावा घर की महिलाएं सुखी नहीं रहती है। और घर के धन और संम्पति का नुकसान भी होता है।
उपाय . उतर दिशा के अंदर जालों को हटाकर वहां पर हरे रंग के पौधे रखें और वहां पर बैठ कर शिव का मंत्र जप करना चाहिए
दक्षिण दिसा मे मकड़ी के जाले होना
ऐसा माना जाता है कि दक्षिण दिसा यमराज की दिशा होती है।और यदि कोई मकड़ी आपके घर के दक्षिण दिसा मे जाला बना लेती है तो घर के मुख्या के उपर आफत आती है। और बच्चों का पढ़ाई के अंदर भी मन नहीं लगता है।इसके अलावा परिवार के लोगों को बीमारियां हो सकती हैं। और दुर्घटना होनें का डर बना रहता है।इसके अलावा परिवारिक सुख कम होता है । और घर मे कलह होती है।
उपाय . घर के दक्षिण दिसा के जालों को साफ करें और वहां पर हनुमान चालिसा को रखें । इसके अलावा भैरवजी की पूजा करें ।
पूर्व दिशा मे मकड़ी का जाला होना
यदि घर के पूर्व दिशा के अंदर मकड़ी अपना जाला बना लेती है तो इंसान दरिद्र हो सकता है। मकड़ी यहां पर कई जगह पर जाला बना सकती है। जैसे आपके बेडरूम के कमरे की पूर्व दिशा मे । आपके बाथरूम की पूर्व दिशा मे और आपके पूजा घर के पूर्व दिशा के अंदर भी मकड़ी अपना जाला बना सकती है।पूर्व दिशा के अंदर मकड़ी का जाला होना मतलब आप कर्ज मे डूब सकते हैं, आप कानूनी उल्लझनों मे फंस सकते हैं , आपको संतान सुख मे विलम्भ हो सकता है ।
उपाय पूर्व दिशा के अंदर एक तुलसी का पौधा लगाएं और उसकी पूजा करते रहें । और उन जालों को वहां से हटा देना चाहिए ।
पश्चिम दिशा मे मकड़ी का जाला होना
पश्चिम दिसा के अंदर यदि मकड़ी का जाला है तो यह पति पत्नी के अंदर कलह करवाता है। और घर के अंदर झगड़े होते हैं।यह घर के सदस्यों पर कलंक का कारण बनता है।इसके अलावा धन हानि होती है।
उपाय – इस जाले को हटाकर यहां पर शनि चालिसा रखनी चाहिए ।
खेतों मे मकड़ी के जाल उपयोगी
वैसे तो मकड़ी के जाल हर जगह ही मिल जाएंगे ।इनको सिर्फ घर के अंदर होना अच्छा नहीं माना गया है।लेकिन खेत के अंदर यह उपयोगी होते हैं। क्योंकि खेत मे बेकार के मच्छर को अपने अंदर फंसा लेते हैं। इसके अलावा यह वर्षा के बारे मे भी जानकारी देते हैं।
जब हवा के अंदर कुछ नमी होती है तो मकड़ी के जालों पर पानी की कुछ बूंदे अटक जाती हैं।जिससे देखकर किसान आसानी से वर्षा का अनुमान लगा सकते हैं।खेतों के अंदर कई प्रकार की मकड़ी पाई जाती हैं जैसे चार जबड़े वाली मकड़ी, थैली मकड़ी, बौनी मकड़ी, गोल मकड़ी, गोलाकार मकड़ी आदि आपके खेंतों के लिए बहुत ही उपयोगी होती हैं।
मैं जब कई बार खेत मैं जाता हूं तो कई मकड़ी के जालों को चैक करता हूं और देखता हूं कि हवा मे कितनी नमी की मात्रा थी। यह नमी फसलों के विकास के लिए भी उपयोगी होती है।
मकड़ी जब उपर चढ़ते हुए दिखे
सुबह का समय है और आप बिस्तर से उठे । अचानक से आपकी नजर एक दीवार के उपर चढ़ती हुई मकड़ी के उपर पड़ी तो समझो आपकी किस्मत चमक गई। यदि कोई सुबह सुबह किसी मकड़ी को दीवार पर चढ़ता देखता है तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है।
लेकिन यदि आपने मकड़ी को दीवार से उतरते देखा है तो आपका दुर्भाग्य आने वाला है।इसके अलावा मकड़ी का उपर से नीचे की ओर आना यह संकेत देता है कि आपका किसी के साथ रिश्ता खराब होने वाला है।
जब मकड़ी जाल बुनते दिखें
मकड़ी को जाल बुनते देखना बहुत ही शुभ होता है।यदि आपने घर के अंदर या किसी और जगह पर मकड़ी को जाल बुनते देखा है तो यह अधिक शुभ संकेत है। यह आपको मिलने वाली सफलता की ओर संकेत करता है।आपके बिजनेस मे प्रोग्रेस हो सकती है या ऑफिस मे आपको सफलता मिल सकती है।
मकड़ी का काटना अशुभ होता है
यदि मकड़ी काट लेती है तो यह अशुभ संकेत होता है।हालांकि डॉक्टरों के अनुसार भी मकड़ी का काटना अच्छा नहीं होता है। इसके अलावा यदि ज्योतिष के अनुसार मकड़ी के काटने से आपके रिश्ते खराब होने का संकेत होता है। मतलब कि आपका अपने किसी रिश्तेदार से झगड़ा हो सकता है। या आपके घर मे झगड़ा हो सकता है।
मकड़ी का वस्त्र पर चढ़ना
हमे आज भी याद है कि हमारी दादी कहा करती थी कि मकड़ी का वस्त्रों पर चढ़ना शुभ होता है। यदि आपने वस्त्र पहन रखें हैं और उनके उपर मकड़ी गिर जाती है या चढ़ जाती है तो यह शुभ है। इसके अलावा आपके पड़े वस्त्रों पर चढ़ना भी शुभ माना जाता है।
माना जाता है कि आपको नए वस्त्र मिलने वाले हैं।मतलब आप यदि बच्चे हैं तो आपके माता पिता आपके लिए वस्त्र ला सकते हैं या आप खुद बाजार से कपड़े खरीदने का विचार कर सकते हैं। यह हमेशा सत्य नहीं होता है। बस मान्यता है।
बहुत सारी मकड़ी एक साथ देखना
ऐसा कम ही होता है कि कोई बहुत सारी मकड़ी एक साथ देखे ।लेकिन होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। यदि आपको घर के अंदर कहीं पर बहुत सारी मकड़ी एक साथ दिखाई देती हैं तो यह संकेत देता है कि आपका दुश्मन आपको नुकसान पहुंचा सकता है। आपको सचेत हो जाने की आवश्यकता है। इस तरह से बहुत सारी मकड़ी देखना अशुभ होता है।
मकड़ी के जाले मे अपना नाम देखना
यदि आपको मकड़ी के जाले के अंदर अपने नाम की आक्रति दिखाई देती है तो यह आपको किसी प्रकार के बड़े लाभ की ओर संकेत करती है। मतलब आपका नाम राजू है तो आपको हिंदी के अंदर या अंग्रेजी के अंदर रा ज या रा जू दिखाई दे सकता है। यह पूरी तरह से समान नहीं होता है।बस आपको यह अपने आप ही लगने लग जाता है कि यह आपके नाम की तरह ही है।
मकड़ी को जाले मे उलझा हुआ देखना
कई बार ऐसी स्थिति भी आती है ,जब हम मकड़ी को जाले के अंदर उलझा हुआ देखते हैं।यह संकेत देता है कि आप किसी बड़ी परेशानी के अंदर उलझने वाले हैं। आपको कोई आर्थिक परेशानी हो सकती है। या आप किसी और परेशानी के अंदर उलझ सकते हैं।ऐसा मेरे साथ हो चुका है। हमारे बाथरूम के अंदर एक जाला था। एक दिन मैंने देखा कि मकड़ी अपने ही जाले के अंदर उलझी हुई है। वह छूटने की कोशिश कर रही है लेकिन छूट नहीं पा रही है। उसके दिन बाद मे से हमारे घर की आर्थिक स्थिति खराब होने लगी थी।
मकड़ी का अपने जाल के अंदर दौड़ना
यदि आप यह देखते हैं कि मकड़ी अपने जाल के अंदर इधर उधर तेजी से दौड़ती रही है तो यह अच्छा संकेत नहीं है। यह संकेत देता है कि आपके घर के अंदर किसी की मौत होने वाली है। हालांकि ऐसी स्थिति मैंने आज तक नहीं देखी कहने का मतलब है ऐसा बहुत कम बार मकड़ी करती हैं।
सूर्यास्त के समय मकड़ी देखना
सूर्यास्त के समय मकड़ी का देखना बहुत शुभ होता है। ऐसा माना जाता है कि आपको कहीं से खुशी मिलने वाली है। या आपको कोई सकारात्मक समाचार प्राप्त हो सकता है। कुल मिलाकर यही मान्यता है।
दोपहर को मकड़ी को दीवार पर देखना
दोस्तों यदि दोपहर को आप दीवार के उपर एक ऐसी मकड़ी देखते हैं जो दीवार से चिपकी हुई है तों यह एक शुभ संकेत होता है।यह बताता है कि आप अपने किसी प्रिय साथी से मिलने वाले हैं।
रात मे पानी मे गिरी हुई मकड़ी देखना
यदि आप रात के अंदर पानी मे गिरी हुई मकड़ी देखते हैं तो यह अशुभ संकेत होता है।यह बताता है कि आपको पैसों की परेशानी या किसी काम को लेकर परेशानी आ सकती है। आपको पैसे ध्यान से खर्च करने की आवश्यकता है।
छत के उपर मकड़ी देखना
यदि आप छत की दीवार के उपर मकड़ी देखते हैं या फिर छत पर चलती हुई मकड़ी देखते हैं तो यह सकारात्मक परिवर्तन को बताती है। मतलब आपके जीवन के अंदर कुछ अच्छे परिवर्तन होने वाले हैं।
बाथरूम के अंदर मकड़ी देखना
दोस्तों बाथरूम के अंदर मकड़ी देखना शुभ नहीं होता है।यदि मकड़ी पानी के करीब है तो आप किसी ना किसी प्रकार की वितिय समस्या के अंदर फंस सकते हैं।
शौचालय मे मकड़ी देखना
दोस्तों यदि आपके शौचालय के अंदर मकड़ी है तो यह आपके लिए अच्छा संकेत नहीं है। यह बताता है कि आपका धन पानी की तरह बह सकता है। जैसा कि हमने आपको उपर बताया है।
रसोई के अंदर मकड़ी होना
दोस्तों रसोई के अंदर मकड़ी होना या उसका जाला होना अच्छा नहीं माना जाता है।यह बताता है कि घर के अंदर झगड़ा हो सकता है या फिर पति पत्नी के संबंध खराब हो सकते हैं।
मरी हुई मकड़ी देखना
घर के अंदर यदि आप कहीं पर भी मरी हुई मकड़ी देखते हैं तो यह अशुभ संकेत होता है।यह आपके पैसों मे कमी होने का संकेत है। इसके अलावा घर के अंदर कलह होने का संकेत भी है।
लाल मकड़ी किस का प्रतीक मानी जाती है ?
लाल मकड़ी को घर के अंदर धन और कल्याण का प्रतीक माना जाता है। इस वजह से इसको अधिक शुभ माना जाता है।
काली मकड़ी को किस का प्रतीक माना जाता है ?
एक काली मकड़ी देखने के कई सारे अर्थ हो सकते हैं। यह कई जगहों पर धन हानि का प्रतीक माना गया है। तो दूसरी जगहों पर इसको दूसरे अर्थों के अंदर प्रयोग मे लिया जाता है। जैसे मकड़ी का उपर जाना सफलता का प्रतीक माना गया है।
हरी मकड़ी का देखना
हरी मकड़ी देखना शुभ होता है। हालांकि हमारें यहां पर हरी मकड़ी कम ही पाई जाती हैं।यह आपको धन लाभ के बारे मे बताता है। इस तरह की मकड़ी को कभी भी मारना नहीं चाहिए ।
मकड़ी को मारना कैसा होता है?
मकड़ी को कई बार हम जानबूझ कर मार देते हैं।लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए । मकड़ी को जानबूझ कर मारना पाप माना गया है। लेकिन मान्यताएं इससे अलग हैं जानबूझ कर मकड़ी को मारना भ्रम और दुर्भाग्य को दूर करता है। इसके अलावा यदि आप गलती से मकड़ी को मार देते हैं तो ऐसा माना जाता है कि यह अच्छा संकेत है।
एक प्राचीन मान्यता के अनुसार मकड़ी को मारना दूसरे पापों से बचना होता है। हालांकि इसके सही होने पर संदेह है।
मकड़ी बिस्तर पर गिरना
बिस्तर पर मकड़ी का गिरना बुरे भाग्य और पति पत्नी के अंदर झगड़े का संकेत होती है।इसके अलावा यदि मकड़ी सफेद है तो यह सौभाग्य का प्रतीक है। एक काली मकड़ी का गिरना बीमार होने का संकेत है। एक तकिये पर मकड़ी का होना यह बताता है कि आपकी कई तरह की समस्याएं सूलझ सकती हैं।
प्लेट के अंदर मकड़ी का होना
दोस्तों प्लेट के अंदर मकड़ी का होना भी कई प्रकार की समस्याओं के बारे मे बताता है। यदि प्लेट भोजन के बिना है तो मकड़ी का गिरना शुभ होता है।लेकिन यदि प्लेट के अंदर भोजन है तो मकड़ी का गिरना बीमारियों की ओर संकेत करता है।
एक कार के अंदर मकड़ी का जाल होना
मकड़ी कई बार आपकी कार के अंदर भी जाल बना लेती हैं। जिन पर आपका ध्यान नहीं जाता है। अचानक से आप जब इसे देखते हैं तो आप आश्चर्य कर सकते हैं।यह आपकी नकारात्मकता को बताता है। लेकिन यदि कार या गाड़ी आपकी कमाई का साधन है तो यह जाल अच्छा है। आपको होने वाले लाभ के बारे मे बताता है।
कब्र पर मकड़ी का जाल देखना
यदि आप अपने प्रियजन की कब्र के उपर मकड़ी का जाला देखते हैं तो यह संकेत बताता है कि आपके प्रियजन की आत्मा शांति के अंदर चली गई है। वह इस संसार के अंदर भटक नहीं रही है।इस वजह से कब्र के उपर मकड़ी देखकर डरना नहीं चाहिए ।
फर्श पर मकड़ी का देखना
दोस्तों कई बार हम फर्श पर मकड़ी को देखते हैं।यदि आप सुबह मकड़ी को फर्श पर रेंगते हुए देखते हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं माना जाता है। यह संकेत बताता है कि कोई निर्णय आपके पक्ष मे नहीं होगा ।
इसके अलावा यदि मकड़ी शाम के समय फर्श के उपर रेंगती हुई दिखाई देती है तो इसे अच्छा संकेत माना जाता है।यह आने वाले लाभ की ओ संकेत करती है। इसके अलावा यदि फर्श पर मकड़ी आपसे दूर जाती हुई दिखती है तो यह आपको खर्चों को कंट्रोल करने के बारे मे जानकारी देती है।
मकड़ी के बारे मे और भी अनेक प्रकार की मान्यताएं प्रचलित हैं।हालांकि यह कहना काफी मुश्किल है कि यह मान्यताएं कितनी सच हैं। लेकिन एक यूजर ने लिखा कि एक बार जब उसके कपड़ों पर मकड़ी आ गई तो उसने निश्चय कर लिया की आज वह कपड़े नहीं खरीदेगा । लेकिन उसको किसी ने कपड़ों का उपहार देदिया ।
इससे लगता है कि इन संकेतों के अंदर कुछ सच्चाई है। हालांकि इस तरह के संकेतों को ना मानने वाले लोग भी बहुत सारे हैं।यदि आप लकड़ी के दरवाजे के उपर मकड़ी देखते हैं तो यह संकेत देता है कि आपकी प्रेमिका आपको धोखा दे सकती है।
मकड़ी के सही संकेत को जानने के लिए आवश्यक होता है कि आप उसे ध्यान से दखें कि वह क्या कर रही है? उसके बाद ही कोई निर्णय करना चाहिए ।यदि एक मकड़ी मेज से उतर रही है तो यह आपके दुश्मन की हार का संकेत होता है।
इसके अलावा मकड़ी का बांह पर होना ,सिर पर होना आपको लाभ देता है। इन संकेतों के अंदर मकड़ी का रंग भी बहुत अधिक महत्वपूर्ण होता है।जैसे लाल रंग धन का प्रतीक है। सफेद सौभाग्य का प्रतीक होती है।
यदि आप सड़क के उपर दोपहर को मकड़ी देखते हैं तो आप अपने पुराने प्रेमी से मिल सकते हैं लेकिन आप उससे मिलकर दुखी हो सकते हैं।यदि आप अपने किसी कपड़े के उपर मकड़ी देखते हैं तो यह शुभ होता है और आपको उसे नहीं मारना चाहिए ।
हालांकि यह समझ मे नहीं आता है कि मकड़ियों को मारना बुरा क्यों माना जाता है। हालांकि यह विश्वास कुछ जगह ही प्रचलित है। जहां पर यह विश्वास प्रचलित है। वहां पर मकड़ियों को मारा नहीं जाता है। वरन उनको घर से निकालने के लिए सबसे पहले पकड़ा जाता है और उसके बाद दूर छोड़ दिया जाता है।
मकड़ियों से जुड़े कई प्रकार के विश्वास मिस्र से भी आए हैं।मिस्र के अंदर भी मकड़ियों को सौभाग्य और बुरे प्रतीकों के रूप मे भी देखा जाता है।मध्ययुग के अंदर मकड़ियों को अधिक सौभाग्यवाली माना जाता था। लोग मकड़ियों को पकड़ते थे और उसके बाद उनका एक हार बनाकर गले के अंदर धारण करते थे ।जिसका मतलब यह था कि यह बीमारियों से बचाव करता है।
इसके लिए वे लोग मकड़ियों को एक बॉक्स के अंदर बंद कर देते थे और उसके बाद उनके मरने का इंतजार करते थे ।और जब वे मर जाती थी तो उनको यह लगता था कि मकड़ियां उनकी बीमारी को साथ लेकर चली गई हैं।इसके अलावा प्राचीन काल के अंदर घर मे मकड़ी का देखना अच्छा माना जाता था। छत से लटकने वाली मकड़ी का मतलब था कि आपके रास्ते में पैसा आ रहा था।
मकड़ी को हमेशा अच्छे और बुरे संकेतों के तौर पर ही देखा जाता है।जैसे एक मकड़ी आपकी जेब के उपर रेंगती है तो आप आर्थिक रूप से नुकसान के लिए तैयार हो जाएं । इसके अलावा रूस में, रात के खाने की मेज पर एक मकड़ी का मतलब एक नया दुश्मन है, और जो व्यक्ति एक मकड़ी को कुचलता है, उसे 40 पापों से माफ किया जाता है। तुर्की में, आपके घर में मकड़ी का मतलब है कि मेहमान आ रहे हैं, और रात में मकड़ी को मारना एक पाप है।
यदि आप न्यू ऑरलियन्स में हैं, तो मकड़ियों को केवल सुबह में मार दिया जाना चाहिए, दोपहर में मकड़ियों के लिए खुशी का संकेत है।
मकड़ी का आग के अंदर जलना बुरा
दोस्तों आपको पता होगा कि मकड़ियों को अधिकतर अंधेरी जगह पसंद होती है।जहां पर उनको कोई डिस्टर्ब ना कर सके ।अंधेरी जगहों पर मकड़ियां रहना बहुत अधिक पसंद करते हैं।इस वजह से इनको चुड़ैलों से जोड़कर देखा जाता है।हालांकि यह सच नहीं है।
मकड़ियों का चूड़ैलों से कोई संबंध नहीं है। प्राचीन काल के अंदर लोग मोमबती और लालटेन का प्रयेाग करते थे और उनके उपर आकर मकड़ी जलकर मर जाती थी। यह मकड़ी के लिए तो बुरा होता ही था वरन उस घर के लोगों के लिए भी बुरा कहा जाता था।मकड़ी का जलना यह संकेत देता था कि चूड़ैलें आपके आस पास ही थी।और वे आपके घर के अंदर कभी भी दस्तक दे सकती है।।
वैसे देखा जाए तो अधिकतर लोग मकड़ियों को पसंद नहीं करते हैं।बहुत से लोग मकड़ियों से डरते हैं और अपने घर से उनको बाहर भगाने की कोशिश भी करते रहते हैं।हालांकि किसी भी मकड़ी को मारना नहीं चाहिए । वरन उनको भी जीने का अधिकार है। यदि आपके सामने शेर आ जाए तो आपकी दसा कैसी होगी । ठीक वैसी ही दसा मकड़ियों की होती है ,जब आप उनको मारते हैं।
मकड़ी से जुड़ी कई तरह की मान्यताएं मौजूद हैं। जैसे कि घर के अंदर मकड़ी का जाला होता है , उसको अच्छा नहीं माना जाता है। कहा जाता है कि जिस घर के अंदर इस तरह का जाला होता है , उस घर के अंदर गरीबी आने लग जाती है। और उस घर की खुशियों को ग्रहण लग जाता है। यदि आपके घर के अंदर मकड़ी का जाला मौजूद है। तो आपको जितना जल्दी हो सके । सारे मकड़ी के जालों को साफ कर देना चाहिए । ऐसा करने से ही आप अधिक फायदे के अंदर रहेंगे।
हालांकि जैसा कि हम आपको हर लेख के अंदर यह बताने का प्रयास करते हैं , कि यह चीजें हमेशा ही सच नहीं होती हैं। यह कभी कभी सच होती हैं। इसको पूरी तरह से सच नहीं माना जाता है। क्योंकि सीधे तौर पर इनका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं होता है।
मकड़ी के शकुन और अपशकुन लेख आपको कैसा लगा हमे बताएं ? यदि आपकी मकड़ी से संबंधित कोई समस्या है तो आप हमे नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। हम आपकी समस्या को जरूर हल करेंगे ।
मेंढक का घर में आना कैसा होता है जी अच्छा या बुरा ?
छछूंदर का घर में आना असली सच्चाई क्या है?
उल्लू का घर में आना शुभ है या अशुभ good luck or bad luck by owl
- 200+ अनजान दोस्ती पर मस्त शायरी लिस्ट anjan dosti shayari in hindi
- 15 तरीकों से जाने कि कोई आपको याद कर रहा है या नहीं
- 19 लक्षण की मदद से एक पल मे पता करें आपका मोबाइल हैक है या नहीं
- लड़किया प्यार मे धोखा देेने के 11 कारण जान लें वरना पछताएंगे
- ज्यादा मीठा सेवन करने के भयंकर 14 नुकसान होश उड़ जाएंगे
M pg me rhti hu ..meko har jagah room me ,kitchen area me , bathroom me toilet me har jagah makadi or jala dikhai deta h ..safai b rkthi hu jala b nikalti hu but fr b bar bar aa jate h pta ni kese ..or bartan me b makadi dikh jati , or hrr ek chij or chote chote jale bane huye ..2 bar makadi mere upr b chali h , har jagah yhi h or yeh kuch time se mere sath hone lga h pta ni q ..
आप मकड़ी भगाने की दवाएं उपयोग करों