makdi ko kaise bhagaye मकड़ी को भगाने का तरीका और मकड़ी को भगाने के उपाय ,लगभग हर घर के अंदर मकड़ियां होती ही हैं। यह घर के ऐसे स्थानों पर अपने जाले बना लेती हैं जहां पर नियमित सफाई नहीं हो पाती है।जैसे टेबल के नीचे कोने मे और बेड़ के नीचे इसके अलावा किसी ऐसे मकान जिसको साफ नहीं किया जाता है। पशुओं के मकान के अंदर ।घर के अंदर रहने वाली मकड़ियां वैसे तो हानिकारक नहीं होती हैं ।
इनके पास एक ढंक भी होता है लेकिन यह मानव की त्वचा को भेद पाने मे सक्षम नहीं होता है।लेकिन मकड़ी का बच्चों और महिलाओं को बहुत अधिक डर लगता है। ज्योतिष के अंदर घर मे मकड़ी के जाले होना अच्छा नहीं माना जाता है। मकड़ी के जाले से संबंधित कई प्रकार के अपशकुन और शकुन प्रचलित भी हैं।
हमारे घर के अंदर भी मकड़ी मौजूद हैं। यह घर के अंदर जाले बना लेती हैं और उसके बाद उसके अंदर फंसे छोटे जीवों को निगल जाती हैं। इसके अलावा खेतों के अंदर मकड़ी रात को जाले बनाती हैं। कई बार जब हम खेत मे जाते हैं तो सुबह सुबह बहुत सारे जाले ही जाले नजर आते हैं।
मकड़ी हवा से साँस लेने वाले आर्थ्रोपोड होते हैं जिनमें आठ पैर होते हैं , नुकीले के साथ चीलरई आमतौर पर जहर इंजेक्ट करने में सक्षम होते हैं , और स्पिनरेट्स जो रेशम को निकालते हैं ।मकड़ियों को अंटार्कटिका को छोड़कर दुनिया भर में हर महाद्वीप पर पाया जाता है। अब तक मकड़ी की 48,200 मकड़ी प्रजातियों , और 120 परिवारों द्वारा दर्ज किया गया है । अब तक का सबसे पुराना जीवाश्म वेब 100 मिलियन वर्ष पुराना है। इससे पहले मकड़ी के जीवाश्म कुछ लेगरस्टैन्ट से आते हैं, जिन स्थानों पर स्थितियाँ असाधारण रूप से नरम ऊतकों को संरक्षित करने के अनुकूल थीं।
घर के अंदर मकड़ियां होती हैं तो यह काफी समस्या उत्पन्न करती हैं।इन कीटों को समय समय पर नियंत्रित करना बेहद ही जरूरी होता है। यदि आपके घर के अंदर भी मकड़ियां घर कर चुकी हैं तो कुछ सरल उपायों की मदद से आप अपने घर के अंदर की मकड़ियों को रोक सकते हैं और अपने घर को साफ सुथरा बनाए रख सकते हैं।
Table of Contents
मकड़ी को भगाने का तरीका मकड़ी को झाड़ू से हटाएं
यदि आपको अपने घर के अंदर कहीं पर भी मकड़ी दिखती है तो आपको पहला कदम यह उठाना है कि उस मकड़ी को झाडू से अलग हटा देना है और इस मकड़ी को यदि आप मारना नहीं चाहते हैं तो अपने घर से दूर छोड़ कर आ सकते हैं। जब भी आपके घर के अंदर आपको मकड़ी दिखती है आप ऐसा करें । आप चाहें तो कैमिकल का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इससे मकड़ी मर जाएगी । आपको लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए । जब कभी भी मकड़ी दिखे उसे तुरंत ही घर से बाहर आकर छोड़ आएं ।
मकड़ी को भगाने का उपाय घर मे मौजूद मकड़ी के जालों को हटाएं
अपने घर के अंदर हर जगह पर मकड़ी के जालों को अच्छी तरह से चैक करें । कोने के अंदर छत पर या फिर बेड के नीचे यदि कोई जाला नजर आता है तो उसे झाडू या किसी कपड़े की मदद से हटा दें । उसके अंदर ध्यान से देखें यदि कोई मकड़ी नजर आती है तो फिर उसे घर से बाहर छोड़ना बेहद ही जरूरी होता है।
कई बार जब हम सफाई करते हैं तो यह गलती करते हैं कि जाले तो हटा देते हैं लेकिन उनके अंदर मौजूद जिंदा मकड़ी को घर से बाहर नहीं खदेड़ते हैं जिसका परिणाम यह होता है कि वह वापस आपके घर के अंदर ही बसेरा बना लेती है।
मकड़ी को भगाने का तरीका कचरे के डिब्बे को अपने घर से दूर रखें
आपको बतादें कि मकड़ियों को मख्यिों से अधिक प्यार होता है।और मख्यिा जहां पर फूड होता है खास कर बचे हुए खाने को आप कचरे के डिब्बे के अंदर फेंक देते हैं इसके अंदर मकड़ियां पनप जाती हैं। इस कचरे के डिब्बे को अपने घर से सटाकर नहीं रखना चाहिए नहीं तो मकड़ियां वहां से घर के अंदर प्रवेश कर जाएंगी ।
बिल्ली भगाने के 20 उपाय billi ko ghar se bhagane ka upay
चमगादड़ को भगाने के 12 तरीके ghar se chamgadar bhagane ka tarika
खरगोश के बच्चे को क्या खिलाना चाहिए पूरी जानकारी
मछली पालने के 24 फायदे जानकर आप हैरान रह जाएंगे
horse chestnut
horse chestnut मकड़ियों को दूर भगाने का एक प्राकृतिक तरीका है। यदि आप मकड़ियों को प्राकृतिक तरीके से दूर भगाना चाहते हैं तो यह बहुत ही उपयोगी तरीका साबित हो सकता है। horse chestnut की मदद से आप मकड़ियों को अपने घर से दूर भगा सकते हैं।
सन 2018 के अंदर हुए रिसर्च के अनुसार मकड़ियां इसको पसंद नहीं करती हैं।घर के जिन स्थानों पर मकड़ियां आती हैं उन स्थानों पर आप यह रख सकते हैं।horse chestnut मकड़ियों को पसंद नहीं होता है। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि यह उपाय आपके लिए बहुत अधिक प्रभावी ही हो लेकिन आप इसका प्रयोग करके देख सकते हैं कि काम करता है या नहीं ।
घर के बाहर की लाइट को बंद रखें
कुछ लोग घर के बाहर की लाइट को पूरी रात ही जलाकर रखते हैं।जोकि कई तरह के कीड़ों को आकर्षित करता है। यह कीड़े लाइट वाले स्थान पर आकर एकत्रित हो जाते हैं और इन कीड़ों की वजह से मकड़ियां भी यहां पर आ जाती हैं। और दिन के समय यह आपके घर के अंदर धुस जाती हैं और बाद मे वहां पर जाले बना लेती हैं।घर के बाहर की लाइट पूरी रात चालू ना रखें । यदि आप घर की लाइट चालू ही रखना चाहते हैं तो उसे घर से दूर लगाएं ताकि कोई भी कीड़े घर के अंदर ना घुसे ताकि मकड़ी भी अपना घर ना बना पाए ।
मकड़ी को भगाने का उपाय एक बिल्ली को पालें
एक बिल्ली भी आपके घर से मकड़ी को भगाने मे काफी मदद कर सकती है।बिल्ली एक प्रकार का शिकारी जानवर होता है जो फर्श के नीचे और बेड़े के आस पास घूमती रहती है। यदि इसको कोई भी मकड़ी चलती हुई दिखाई देती है तो यह आसानी से उसका शिकार कर लेती है। हालांकि जो मकड़ी काफी उंचाई पर जाला बनाकर रहती हैं।उन तक इस बिल्ली का पहुंचना भी काफी कठिन होता है।
नीलगिरी को उगाएं
नीलगिरी एक प्रकार का पौधा होता है भारत, उत्तरी और दक्षिणी अफ्रीका और दक्षिणी यूरोप में भी नीलगिरी के पौघों की खेती की जाती है। दुनिया भर में इसकी लगभग ३०० प्रजातियां पाई जाती हैं। और इसका प्रयोग औषधी को बनाने मे होता है।
नीलगिरी की गंध इंसानों के लिए काफी अच्छी होती है लेकिन मकड़ियों को यह पसंद नहीं होती है तो मकड़ियों से छूटकारा पाने का एक तरीका यह भी है कि अपने घर के आस पास नीलगिरी का पौधा लगाएं । इससे मकड़ियां भाग जाएंगी ।
दालचीनी का उपयोग
दालचीनी भी मकड़ियों को घर से भगाने के लिए काफी उपयोगी होती है।दालचीनी का प्रयोग औषधी और मसाले के रूप मे किया जाता है। यह रसोई घर के अंदर आसानी से मिल जाती है। घर के अंदर जिन स्थानो पर दालचीनी हैं।वहां पर इसकी मोमबती को जलाएं और कुछ समय तक उसे जलने दें । कुछ देर बाद आप देखेंगे कि मकड़ियां अपने आप ही वहां से भागना शूरू कर देंगी । दालचीन को आप बाजार से खरीद सकते हैं। यह Cinnamomum zeylanicum नामक सदाबाहर पेड़ से प्राप्त होती है।
मकड़ी को भगाने का तरीका नींबू के छिलके का प्रयोग
नींबू का छिलका भी मकड़ियों को भगाने के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।क्योंकि नींबू को मकड़ियां पसंद नहीं करती हैं। इसलिए आपको चाहिए कि नींबू के छिलके को ऐसे स्थान पर रख सकते हैं जहां पर मकड़ियां आती हैं। या फिर आप नींबू पानी को उन स्थानो पर स्प्रे बोतल की मदद से छिड़के जहां पर मकड़ियां रहती हैं।यह मकड़ियों को दूर भगाने का सबसे अच्छा और बेहतरीन उपाय है। आप ट्राई करके देख सकत हैं।
मकड़ी को दूर भगाने के उपाय सिरका का प्रयेाग
सिरका Vinagar सिरका एसिटिक एसिड और ट्रेस रसायनों का एक जलीय घोल है जिसमें स्वाद शामिल हो सकते हैं। सिरका में आमतौर पर मात्रा के हिसाब से 5 से 8% एसिटिक एसिड होता है। आमतौर पर एसिटिक एसिड बैक्टीरिया द्वारा एथेनॉल या शर्करा के किण्वन द्वारा निर्मित होता है। इसको आपको पानी मे मिलाना है
और उसके बाद एक स्प्रे बोतल लें और उसके अंदर इसको मिलाएं ।अब इसको घर के उन स्थानों पर छिड़के जहां पर बहुत अधिक मकड़ी आती हैं। इसकी मदद से मकड़ी भाग जाएंगी। यह मकड़ी को दूर भगाने का नेचुरल तरीका है। सिरके की गंध की आपको चिंता नहीं करनी चाहिए ।सूखने के बाद गंध अपने आप ही गायब हो जाती है। मकड़ी को भगाने के लिए यह तरीका भी आप प्रयोग कर सकते हैं।
मकड़ी को भगाने का उपाय पुदीना का उपयोग
पुदीना की मदद से भी आप मकड़ी को भगा सकते हैं। इसके अंदर काफी तेज गंध होती है। और यह एक मसाले के रूप मे प्रयोग किया जाता है।Peppermint या पुदीनें को पीसें और उसके साथ पानी मिलाएं । उसके बाद इन सबकों एक स्प्रे बोतल के अंदर भरलें और उसके बाद उन स्थानों पर इस पानी को छिड़कदें जहां पर मकड़ियां आती हैं। मकड़ियां पुदिने की गंध वजह से अपने आप ही भाग जाएंगी । मकड़ियों को घर से भगाने का यह एक अच्छा तरीका है। आपको बतादें कि यदि आप किसी पुराने घर को साफ कर रहे हैं और उसके अंदर अधिक मकड़ियां हैं तो यह तरीका सबसे अच्छा है।कुछ दिनों के अंतराल पर आप पुदिने का छिड़काव करते रहें ।ऐसा करने से मकड़ियां अपने आप ही दूर होती चली जाएंगी ।
अपने घर की समय समय पर सफाई करना बेहद ही जरूरी है
यदि आप चाहते हैं कि आपके घर के अंदर मकड़ियां आना बंद हो जाएं तो इसके लिए सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप अपने घर की रोजाना अच्छे से सफाई करें और खासकर ऐसे स्थानों की जहां पर मकड़ियों के जाले बनने की अधिक संभावना होती है।
इसके अलावा फर्श पर समय समय पर फिनाइल डालकर पौंचा भी लगा सकते हैं।जिससे की फर्श पर फिरने वाले कीड़े मकोड़े मर जाएं । एक बार जब मकड़ी को भोजन नहीं मिलेगा तो उसका आना अपने आप ही कम हो जाएगा ।सफाई अच्छे तरीके से करें ।घर के गुप्त स्थानों पर विशेष ध्यान केंद्रित करना चाहिए ।
अपने बगीचे को घर से दूर रखें
बगीचे के अंदर बड़ी बड़ी झाड़ियां वैगरह होती हैं।और वहां पर अधिक मात्रा मे कीटाणू भी होते हैं जो मकड़ियों के खाने के लिए उचित आहार भी हैं। पौधों के उपर मकड़ियां आसानी से जाल बना लेती हैं। यदि आपका बगीचा घर से सटा हुआ है तो यह आपके घर के अंदर भी प्रवेश कर जाएंगी।पौधों के गमलों को घर की दीवार से सटाकर नहीं रखना चाहिए ।ऐसा करने से मकड़ियां घर के अंदर प्रवेश कर जाती हैं।
दरारों को सील करें
घर के बाहर खुलने वाली खिड़की के पास बनी जगहों और रोशन दानों को अच्छे सं बंद करें । और यदि कोई मकड़ी आने की जगह भी बची हुई है तो उसे रोक देना चाहिए । दरारों को अच्छी तरह से बंद करदें ताकि कोई भी मकड़ी अंदर प्रवेश ना कर सके ।
पुराने पेय पदार्थों को दूर रखें
अक्सर आपने यह देखा होगा कि मकड़ियां पुराने डिब्बों और पुराने पेय पदार्थों के अंदर जाला बना लेती हैं। यदि आपके घर के आस पास पुराने डिब्बे और पेय पदार्थ हैं तो उनको दूर स्थानान्तरित करदें । और घर के अंदर भी बेकार के डिब्बों को ना रखें ।
घर के अंदर भोजन को ढककर रखें
आमतौर पर जिस घर के अंदर बच्चे होते हैं वहां पर भोजन के कतरे बिखर ही जाते हैं। और यदि भोजन बिखरता है तो यह कई तरह के कीड़ों को आकर्षित करता है। तो अपने घर के अंदर भोजन को ना बिखरनेदें ।और खाने योग्य सामग्री हो हमेशा से ही ढक कर और उचित स्थान पर रखें ताकि कीटाणू ना आ सकें।
मकड़ी को भगाने का तरीका ब्लीचिंग पाउडर
ब्लीचिंग पाउडर का प्रयोग पानी को शुद्ध करने के लिए भी किया जाता है।ब्लीचिंग पाउडर या कैल्सियम हाइपोक्लोराइट एक अकार्बनिक यौगिक है। इसका रासायनिक सूत्र CaOCl2 है। यह एक सफेद बेरवेदार ठोस है। इससे क्लोरीन की तीव्र गन्ध निकलती है।
ब्लीचिंग पाउडर को आप मार्केट से खरीद सकते हैं। यह 500 रूपये के अंदर लगभग 25 किलोग्राम मिलता है। इसकी मदद से भी मकड़ियों को भगाया जा सकता है। यह बहुत ही उपयोगी तरीका है। ब्लीच पाउडर को पानी मे घोलें और उसके बाद एक स्प्रे बोतल की मदद से वहां पर छिड़के जहां पर मकड़ियां रहती हैं। यह बहुत ही उपयोगी तरीका है।
लैवेंडर
लैवेंडर एक फूलों वाले पौधे की प्रजाति है। लैवेंडर का तेल मार्केट के अंदर आता है जिसको आप खरीद कर ले आ सकते हैं। लैंवेंडर का तेल हमारे लिए काफी अच्छा होता है लेकिन मकड़ियों के लिए यही अच्छा नहीं होता है। लैवेंडर के तेल की कुछ बूंदे एक स्प्रे बोतल मे भरें और इसके साथ पानी मिलाएं उसके बाद इसका छिड़काव उन स्थानों पर करें जहां पर मकड़ियां आती हैं।
गोंद लगे फंदों का प्रयोग करें
गोंद लगे फंदे भी मकड़ियों को आकर्षित करते हैं।अपने घर के जिन स्थानों पर मकड़ियां रहती हो वहां पर गोंद लगें फंदे लगाएं और उसके बाद जैसे ही मकड़ियां उन गोंद लगे फंदो पर चलेंगी वे चिपक जाएंगी । उसके बाद आप उनको बाहर छोड़ सकते हैं या फिर नष्ट कर सकते हैं।
लहसुन का प्रयोग करें
लहसुन का प्रयोग भी आपको मकड़ियों से आजादी दिला सकता है।लहसुन के अंदर एक मजबूत गंध होती है। लहसुन का प्रयोग सब्जी वैगहर बनाने मे किया जाता है। कुछ लहसुन को लें और उसके बाद उनको पीसें । फिर एक स्प्रे बोतल के अंदर पानी डालें उसके बाद उन गुप्त स्थानों पर छिड़के जहां पर मकड़ियां रहती हैं। लहसुन की गंध मकड़ियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती हैं।
लौंग के पानी का प्रयोग
लौंग के पानी का प्रयोग भी मकड़ियों को भगाने के लिए किया जा सकता है। लौंग को सबसे पहले अच्छी तरह से पीसे और उसके बाद इसको एक बोतल मे पानी के साथ डालें । फिर इसको अच्छी तरह से घर के उन स्थानों पर छिड़क देना चाहिए जहां पर मकड़ियों का वास है।
देवदार का पेड़ लगाएं
देवदार की गंध मकड़ियों को पसंद नहीं होती है। यदि आप किसी ऐसे इलाके के अंदर रहते हैं जहां पर मकड़ियां आपको काफी परेशान करे रहती हैं तो अपने घर के अंदर देवदार का पेड़ लगाएं । हालांकि यह घर के अंदर लगाना अव्यवहारिक हो सकता है। यह एक सीधे तने वाला ऊँचा शंकुधारी पेड़ है, जिसके पत्ते लंबे और कुछ गोलाई लिये होते हैं तथा जिसकी लकड़ी मजबूत किन्तु हल्की और सुगंधित होती है।
अव्यवस्था से छुटकारा पाएं
यदि घर के अंदर अव्यवस्था होगी तो यहां पर मकड़ियां आसानी से अपना जाला बना लेंगी ।घर के अंदर सारे सामान को सही ढंग से रखें और समय समय पर उस सामान की सफाई भी करते रहें । ऐसा करने से मकड़ियां अधिक विकसित नहीं हो पाएंगी । आमतौर पर हमारे घरों मे होता यह है कि हम एक बार किसी सामान को रख देते हैं तो उसके बाद सालों तक उसकी सुध नहीं लेते हैं।जिसका परिणाम यह होता है कि मकड़ी वहां पर अपना स्थान बना लेती हैं।
घर के बाहर सफाई करें
यदि आपके घर के बाहर पौधे की पतियां और अन्य प्रकार का कूड़ा पड़ा हुआ है तो उसके अंदर मकड़ियां पनप जाती हैं सो घर के बाहर पड़े कूड़े को घर मे ही जला सकते हैं या फिर गड्डा खोद कर उसे दफना सकते हैं। समय समय पर बाहर साफ करते रहें । इससे मकड़ियों को छिपने का स्थान नहीं मिलेगा ।
नियमित रूप से धूल को साफ करते रहें ।
दीवारों के उपरी सतह पर रखे सामान पर धूल जम जाती है।नियमित रूप से उस धूल को साफ करना ही होता है क्योंकि ऐसा न करने पर मकड़ियां अपना घर वहां पर बना लेती हैं। आप एक गिला कपड़ा लेकर धूल को साफ कर सकते हैं। ताकि धूल से पूरा कमरा ना भरे ।
बचे हुए भोजन से छूटकारा पाएं
दोस्तों बचा हुआ भोजन कई तरह के कीड़ों और मकड़ियों को आकर्षित करता है।यदि आपके पास खराब भोजन है तो उसे घर से बाहर छोड़दें । क्योंकि खराब भोजन कई तरह के कीड़ों को आकर्षित करता है जोकि मकड़ियों का घर मे आने का प्रमुख कारण है।
Tea Tree Oil
Tea Tree Oil आपको मार्केट के अंदर आसानी से मिल जाएगा । इसकी मदद से भी आप मकड़ियों को अपने घर से भगा सकते हैं। मकड़ियों को भगाने का यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है।इस तेल को आप दीवार के उस कोने पर जहां पर मकड़ियां रहती हैं वहां पर छिड़क देना चाहिए । ऐसा करने से मकड़ियां भाग जाती हैं।
अखरोट
अखरोट एक प्रकार का सूखा मेवा होता है जोकि खाने मे बहुत ही अच्छा माना जाता है।अखरोट का वानस्पतिक नाम जग्लांस निग्रा है और अखरोट का वृक्ष, एक पतझड़ करने वाला वृक्ष है। इसका बाहरी आवरण कठोर होता है और अंदर गिरी होती है। कुल मिलाकर यह काफी अच्छा है मकड़ियों को भगाने के लिए ।
अखरोट के पास मकड़ियां क्यों नहीं आती हैं? इसका कारण तो आज्ञात है लेकिन आपके घर के अंदर जिस भी जगह पर मकड़ियां रहती हैं वहां पर अखरोट रखें । ऐसा करने से मकड़ियां अपने आप ही वहां से भाग जाएंगी ।
बगीचे में खट्टे पौधे लगाएं
यदि आपके घर के पास बगीचा है तो उसके अंदर आपको खट्टे पौधे लगाएं । ऐसा करने से मकड़ियां घर के अंदर प्रवेश नहीं करती हैं हालांकि यह तरीका मकड़ियों को पूरी तरह से रोकने मे सक्षम नहीं होती है।
SPIDER CATCHER
SPIDER CATCHER एक ऐसा यंत्र होता है जिसकी मदद से आप मकड़ी को आसानी से पकड़ सकते हैं।मकड़ी पकड़ने वाला एक बैटरी से चलने वाला वैक्यूम है जो मकड़ी को धीरे से उठाता है और आपको इसे चोट पहुंचाए बिना बाहर ले जाने की अनुमति प्रदान करता है। हालांकि भारत मे इसका उपयोग ना के बराबर है।
spider killer spray
spider killer spray के नाम से मार्केट के अंदर कई तरह की दवाएं आती हैं। आप उनको अमेजन से ही खरीद सकते हैं। और उसके बाद इसका प्रयोग जहां पर ही स्पाइडर दिखे उसके उपर डालदें। या जिन स्थानों पर मकड़ी आती है उन स्थानों पर डालें । ऐसा करने से मकड़ी मर जाएगी । यह मकड़ियों को दूर भगाने के लिए काफी उपयोगी साबित होता है।
घर के अंदर मकड़ियों का होना अच्छा या बुरा ?
वैसे तो हम घर की सफाई कई बार करते हैं और मकड़ियों को मारने की दवा भी समय समय पर डालते ही रहते हैं लेकिन मकड़ियों को घर से भगाना पूरी तरह से असंभव होता है।वैसे आपको बतादें कि परिस्थितिक तंत्र के अंदर मकड़ियों की भी अपनी भूमिका होती है।
आप अपने घर में पाए जाने वाले अधिकांश मकड़ियों को अपने स्वास्थ्य या अपने परिवार के स्वास्थ्य के लिए खतरा नहीं मानते हैं लेकिन एक मकड़ी के दिखने पर आप डर जाते हैं।और अपने घर को अच्छी तरह से साफ करने की कोशिश करते हैं लेकिन मकड़ी फिर भी कहीं ना कहीं जाला बना ही लेती है।
अधिकांश मकड़ियों में विष होता है, लेकिन ओंटारियो में बहुत कम मकड़ियों लोगों के लिए हानिकारक होती हैं।और मकड़ियां शायद ही कभी मानव को काटती हैं। वैसे आपको बतादें कि मकड़ियां बहुत ही उपयोगी होती हैं। यह कीड़ों पर फीड़ करती हैं। यदि आपके आस पास अधिक मकड़ियां हैं तो इसका मतलब यह होगी कि वे कीड़ों को कम पनपने देंगी । उड़ने वाले कीट को वे चट कर जाएंगी ।
नहीं तो कीट की संख्या बहुत अधिक बढ़ जाएगी और वे कीट आपको तब अधिक परेशान करेंगे जब आप आराम कर रहेहोंगे ।इस प्रकार से मकड़ियां कीटों की आबादी को नियंत्रित करने मे मदद करती हैं। वैसे आपको बतादें कि सभी मकड़ियां मांसहारी नहीं होती हैं लेकिन कुछ फल और फूलों पर फीड करती हैं जोकि पराग को एक पौधे से दूसरे में स्थानांतरित करते हैं।
वैसे आपको बतादें कि घर के बाहर मकड़ियों की आबादी को नियंत्रित करने के लिए आपको दवाओं का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि हो सकता है आप दवा के प्रयोग से घर के बाहर तो मकड़ियों को नष्ट कर देंगे लेकिन इसका परिणाम यह होगा कि कीट बहुत अधिक बढ़ जाएंगे जो काफी परेशान करेंगे । यह ना केवल रोग ही फैलाएंगे वरन काटेंगे भी ।
मकड़ी काटना कितना खतरनाख हो सकता है ?
मकड़ियां कीटों की संख्या को कम करके रोगों को फैलने से रोकती हैं। इसलिए मकड़ियां काफी फायदेमंद हो सकती हैं।
एक मकड़ी पूरे जीवन प्रजनन चक्र मे रहती है और एक बार मे यह 100 से 3000 हजार तक अंडे देती है।
आपको बतादें कि कई कीड़े और कीट के विपरित यदि मकड़ी किसी को काट लेती है तो किसी भी प्रकार की स्थाई क्षति नहीं होती है।हालांकि कुछ लोगों के अंदर यह त्वचा प्रतिक्रिया का कारण बन सकता है। फिर भी यदि आपको कोई मकड़ी काट लेती है और समस्या पैदा हो रही है तो तुरंत ही किसी डॉक्टर से सलाह लेना उचित रहता है।
Black Widow Spiders काटने पर क्या हो सकता है
Black Widow Spiders एक जहरीली मकड़ी होती है। जिससे आपको अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
यह मकड़ी गर्मजलवायु के अंदर सबसे आम होती है। और उपर से काले रंग की होती है।
यह तहखाने या कोठरी के अंदर घर मे भी मिल सकती है।
दक्षिणी क्षेत्रों में, वे पेट पर एक लाल घंटे के आकार की आकृति के साथ काले हैं।
उत्तरी क्षेत्रों में, वे पेट के मध्य नीचे धब्बों (लाल, पीले या सफेद) हो सकते हैं।
यदि यह मकड़ी काट लेती है तो कई प्रकार के लक्षण एक घंटे के ही भीतर प्रकट हो जाते हैं।अक्सर मांसपेशियों में ऐंठन, पेट दर्द, कमजोरी और कंपकंपी शामिल होती है। उनमें मतली, उल्टी, बेहोशी, चक्कर आना, सीने में दर्द और सांस लेने में परेशानी हो सकती है। यदि आपको इस प्रकार की परेशानी दिखाई देती है तो आप तुरंत ही डॉक्टर के पास जाएं और समस्या का उचित उपचार करवाएं ।
Spot Brown Recluse Spiders कितनी जहरीली होती है ?
Spot Brown Recluse Spiders भी एक जहरीली मकड़ी होती है जो काटने पर समस्या पैदा कर सकती है।
यह आपको गर्म जलवायु के अंदर आसानी से देखने को मिलती है विशेष रूप से अमेरिका मे मिलती है।
यह वालियन पैटर्न के साथ गहरे भूरे रंग के होते हैं।
इनके पास अधिक विष होता है तो उत्तकों और कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है।
यदि एक बार यह काट लेती है तो 8 घंटे के बाद काटने की जगह पर गंभीर दर्द, गंभीर खुजली, मतली, उल्टी, बुखार और मांसपेशियों में दर्द हो सकता है। इसके उपचार के लिए आपको जल्दी से जल्दी चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए ।
मेरे घर के अंदर अचानक से बहुत सारी मकड़ियां क्यों आ गई ?
अक्सर बहुत से लोगों का यह सवाल होता है लेकिन मकड़ियां अचानक से ही आपके घर के अंदर नहीं आई हैं। वरन अब यदि आप सफाई कर रहे हैं तो आप उनको नोटिस कर रहे हैं। आपने लंबे समय तक सफाई नहीं की होगी । अधिकतर मकड़ियां सर्दी के अंदर छिपी रहती हैं लेकिन गर्मी और वसंत मे यह बाहर निकलती हैं और आप इनको नोटिस भी करते हैं।
घर के अंदर मकड़ियों से छूटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है ?
वैसे तो हमने आपको मकड़ियों से छूटकारा पाने के उपर कई तरीके बताएं हैं लेकिन सबसे आम बात यह है कि आप अपने घर के अंदर अच्छी तरह से साफ सफाई रखें और समय समय पर मकड़ी स्प्रे का प्रयोग करते रहें । घर के अंदर कीट की रोकथाम करें । मकड़ियों का प्रमुख भोजन कीट ही होता है। और यदि एक बार मकड़ियों को खाने के लिए नहीं मिलेगा तो फिर वे आपके घर के अंदर नहीं रह पाएंगी । कीटो को मारने के लिए उचित कीटनाशकों का प्रयोग आप कर सकते हैं।
मकड़ी हमारे घर के किन किन स्थानों पर छिपी रहती हैं ?
मकड़ी आपके घर के अंदर कई स्थानों पर छिप सकती हैं।इन जगहों पर आप मकड़ियों की तलास कर सकते हैं और अपने घर से भगा सकते हैं।
- नम गैरेज या बेसमेंट मे मकड़ियों की तलास करें ।
- टूटी हुई दीवारों या पाइप, खिड़कियों और दरवाजों मे देखें
- अखबारों और पुरानी पत्रिकाओं के ढेर के आस पास देखें ।
- तहखाने और अलमारी में भंडारण बक्से खोलें और चैक करें ।
- रसोई और बाथरूम सिंक के तहत, खासकर यदि वे रिसाव करते हैं
- हाउसप्लांट में
- अपने कमरे के कोनों में, विशेष रूप से ऊँची छत पर पर भी यह रहती हैं।
यदि आपको इन जगहों पर मकड़ियां मिलती हैं तो आप इनको तुरंत यहां से हटा सकते हैं।
नई मकड़ियों को घर के अंदर प्रवेश कैसे रोंके
वैसे तो हम आपको उपर मकड़ियों के प्रवेश को रोकने के कई तरीके बता चुके हैं। लेकिन मकड़ियों से छूटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप नियमित रूप से अपने घर की सफाई करें और कमरे को वैक्यूम करना भी इसका एक उपाय हो सकता है। कमरे के उन स्थानों पर अच्छी तरह से सफाई करें जहां पर मकड़ियों के छिपने का स्थान हो सकता है।यदि आप सप्ताह के अंदर एक बार घर के अंदर अच्छी सफाई करते हैं तो आप नई मकड़ियों का प्रवेश रोक सकते हैं।
एक मकड़ी को पकड़कर घर से बाहर कैसे छोड़ सकते हैं ?
यदि आप मकड़ियों को मारना नहीं चाहते हैं वरन जिंदा ही घर से बाहर छोड़ देना चाहते हैं तो इसका तरीका यह है कि आप एक झाडू का प्रयोग कर सकते हैं और उसके उपर मकड़ी को जाले मे फंसा कर घर के बाहर छोड़ सकते हैं या पर मकड़ी पकड़ने का कोई यंत्र जैसे वैक्यूम क्लीनर का प्रयोग कर सकते हैं।
एक नेचुरल स्पाइडर स्प्रे को किस प्रकार से बना सकते हैं ।
यदि आपके घर के अंदर मकड़ियां हैं और आप के घर के सदस्य इन मकड़ियों से डरते हैं तो आप इसके लिए एक नेचुरल स्पाइडर स्प्रे बना सकते हैं। इसका बहुत ही सरल तरीका है।इसके लिए आवश्यक सामग्री इस प्रकार से है
- 1/2 कप डिस्टिल्ड व्हाइट विनेगर
- 1 1/2 कप पानी
- 10 बूँदें पेपरमिंट आवश्यक तेल
उपर दी गई सामग्री को किसी भी स्प्रे बोतल के अंदर अच्छी तरह से मिलाएं और उसके बाद अपने घर के अंदर उन स्थानों पर अच्छी तरह से छिड़कदें । जहां पर मकड़ियां रहती हैं।इस स्प्रे को आप सप्ताह मे कम से कम एक बार अवश्य ही छिड़के और इसको अंधरे के अंदर ठंडे स्थानों के अंदर रखें ।
क्या बेकिंग सोड़े का प्रयोग से मकड़ी भाग जाती हैं ?
बेकिंग सोड़ा भी मकड़ियों को भगा सका है। मकड़ियों को इसकी गंध पसंद नहीं होती है। और ऐसी स्थिति के अंदर आप बेकिंग सोड़ा को उन स्थानों पर छिड़के जहां मकड़ियां रहती हैं। वे इसकी सुगंध से आसानी से भाग जाएंगी ।
क्या एक मेंढ़क मकड़ियों को खा जाता है
हां एक मेंढ़क के लिए मकड़ियां भोजन का स्त्रोत होती हैं। यदि आपके बगीचे के अंदर कई मेंढ़क हैं तो यह मकड़ियों को खा जाएंगे। वैसे आपको बतादें कि अधिक मेंढ़क का होना भी अच्छा नहीं है। यह सांप को आकर्षित करता है।
यदि कोई मकड़ी काट लेती है तो इसका घरेलू उपचार
वैसे तो यदि कोई मकड़ी काट लेती है तो यह आसानी से बिना किसी तरह के उपचार के ठीक हो जाती है लेकिन यदि कुछ लक्षण जैसे दर्द ,सूजन और खुजली दिखाई देती है तो यह समस्या हो सकते हैं।
मकड़ी के काटे जाने वाले स्थान पर पत्ता गोभी के पत्तों को आप पीसकर लगा सकते हैं। यह काटे गए स्थान से विष को खींचकर बाहर निकाल देती है।इसके लिए पत्तों को पीसकर लगाएं और रातभर ऐसे ही रहनेदें । और उसके बाद विष उत्तर जाता है।
बेकिंग सोड़ा भी मकड़ी का जहर उतारने के लिए काफी अच्छा साबित होता है। यह दर्द और खुजली व लालीमा को दूर करता है। इसके लिए बेकिंग सोड़ा का पेस्ट बनाएं और उसके बाद इसको त्वचा पर लगाएं । इससे मकड़ी का विष अपने आप ही निकल जाएगा ।
हल्दी का प्रयोग भी आप मकड़ी के काटे गए स्थान पर कर सकते हैं। हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण पाएं जाते है। हल्दी के अंदर ऑयल मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स करलें और उसके बाद इसको काटे गए स्थान पर लगाएं । बस फिर क्या है दर्द अपने आप ही गायब हो जाएगा ।
मकड़ी को भगाने का तरीका और मकड़ी भगाने के उपाय लेख के अंदर हमने मकड़ियों को घर से भगाने के अनेक उपाय और तरीकों के बारे मे अच्छी तरह से जाना उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पंसद आया होगा ।यदि आपका कोई विचार हो तो नीचे कमेंट करें और बताएं ।