घर से मक्खी भगाने का उपाय makkhi kaise bhagaye दोस्तों मक्खी के बारे मे आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। मक्खी और मच्छर जो होते हैं वे हमें सबसे अधिक परेशान करते हैं। इसके बारे मे आपको भी बताने की आवश्यकता नहीं है। कारण यह है कि यह हम सभी लोगों के आस पास होते हैं। जब सर्दी का मौसम होता है तो यह परेशान नहीं करते हैं। लेकिन जब गर्मी का मौसम होता है तो फिर यह काफी अधिक परेशान करते हैं। इसके बारे मे आपको पता ही होगा । गर्मी के मौसम मे घर मे बहुत सारी मक्खी हो जाती हैं। यदि लाइट नहीं है और पंखा नहीं चल रहा है तो फिर आप इन मक्खी की वजह से सो भी नहीं सकते हैं। यह आपको सोने ही नहीं देंगे ।
यह बार बार आकर आपके उपर उछल कूद करेंगी जिससे कि आप सो ही नहीं पाएंगे ।इसके अलावा मक्खी सिर्फ इतनी ही नुकसानदायी नहीं होती हैं। यह कई तरह की बीमारियां भी फैलाती हैं। इंसानों के पीछे लगी रहती हैं। जब हम मल का त्याग करते हैं तो मल से चिपक जाती हैं और उसके बाद आकर भोजन पर भी चिपक जाती हैं। और गंदगी फैलाने का काम करती हैं। इसके बारे मे आपको भी अच्छी तरह से पता होगा । और मक्खी की परेशानी की वजह से हम चाहते हैं कि किसी तरह से इनसे हमको छूटकारा मिल जाए । और इसके लिए हम काफी कुछ प्रयास भी करते हैं। लेकिन आपको तो पता ही है कि मक्खी से छूटकारा पाना इतना आसान नहीं होता है।
लेकिन यह असंभव भी नहीं है। यदि आप प्रयास करते हैं तो उसके बाद आपको आसानी से मक्खी से छूटकारा मिल जाता है। हम इस लेख के अंदर कुछ तरीके बता रहे हैं जिसकी मदद से आप घरेलू मक्खियों से आसानी से छूटकारा पा सकते हैं। इसके अलावा कुछ दवाएं भी आती हैं। जिसकी मदद से इनसे छूटकारा पाया जा सकता है। इस लेख के अंदर हम सभी उन तरीकों की चर्चा विस्तार से करने वाले हैं जिनकी मदद से मक्खियों से छूटकारा मिल सकता है। दोस्तों मक्खियों को भगाने के तरीके अलावा कुछ टिप्स के बारे मे भी हम बात करने वाले हैं जिसकी मदद से आप मक्खियों को अपने घर से दूर रख सकते हैं ताकि यह घर के अंदर किसी तरह किसी भी तरह की बीमारी ना फैलाएं और घर के सदस्य काफी स्वस्थ रहें । तो आइए अब जानते हैंघर से मक्खी भगाने का उपाय के बारे मे पूरे विस्तार से । आप इस लेख को अच्छे से पढ़ें और जो उपाय आपको पसंद आता है। उसका उपयोग करें ।
Table of Contents
1.घर से मक्खी भगाने का उपाय makkhi kaise bhagaye कपूर का प्रयोग
दोस्तों कपूर तो घर के अंदर आसानी से मिल जाता है। और यदि घर के अंदर कपूर नहीं है तो आप इसको दुकान से खरीद कर लेकर आ सकते हैं और उसके बाद उसको अपने घर के अंदर प्रयोग कर सकते हैं। यदि आप कपूर की मदद से मक्खी को भगाना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आपको करना यह होगा कि
कपूर को किसी बर्तन के अंदर जलाएं और उसके बाद उस बर्तन को जहां जहां पर मक्खी बैठती हैं लेकर जाएंगे । जैसे किसी कमरे रसाई आदि के अंदर मक्खी हैं तो कपूर की मदद से आप उनको भगा सकते हैं वैसे कपूर की मदद से मक्खियां मरती नहीं हैं वरन भाग जाती हैं इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।
कपूर की मदद से मक्खी को भगाने का यह एक सरल तरीका है। और कपूर को जलाने से वैसे भी घर के अंदर शुद्धता आती है और नकारात्मक उर्जा भी दूर हो जाती है तो इस तरह से आप कपूर की टिकिया की मदद से मक्खियों को बहुत ही आसानी से भगा सकते हैं। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।
कपूर को यदि आप खरीदना चाहते हैं तो यह आपको आसानी से शहर के अंदर किराने आदि की दुकान पर मिल जाएगा । यदि आपको नहीं मिलता है तो उसके बाद आप इसको ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। वहां पर यह आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
2.घर से मक्खी भगाने का उपाय तुलसी का पौधा घर मे लगाएं
दोस्तों तुलसी के पौधे को मक्खियां कभी भी पसंद नहीं करती हैं। यदि आपके घर के अंदर काफी अधिक मक्खियां हो चुकी हैं तो फिर आपको अपने घर के आंगन के अंदर तुलसी का पौधा लगाना चाहिए । यह काफी फायदेमंद होता है। और आपके घर की शुद्धता को बढ़ाने का काम करता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । और आप समझ सकते हैं। तुलसी का पौधा हिंदु धर्म के अंदर काफी अधिक पवित्र माना जाता है। इस वजह से कई लोग इस पौधे को आंगन मे लगाकर इसकी पूजा करते हैं इसके अलावा इस पौधे को घर के अंदर लगाने से नकारात्मकता दूर होती है।
और घर के अंदर सकारात्मक उर्जा का प्रवेश होता है। और भी घर के अंदर सुख शांति आती है। इसलिए आप घर के अंदर तुलसी का पौधा लगा सकते हैं। इसक पौधे का सिर्फ धार्मिक ही महत्व नहीं है। वरन यह कई तरह के रोगों के अंदर भी काम आता है। जैसे कि गले के खराश को कम करता है , सर्दी जुकाम के अंदर उपयोगी है , और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम भी तुलसी का पौधा करता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं। इसके अलावा तुलसी का जो पौधा है वह दो साल तक जीवित रहता है और उसके बाद सूख जाता है। फिर आपको इसको उखाड़ कर नया पौधा लगाना पड़ता है।
देखने मे यह पौधा झाड़ी की तरह दिखाई पड़ता है। तुलसी का पौधा यदि आप घर मे लगा रहे हैं तो इसके बारे मे कई तरह की चीजों का आपको ध्यान रखना होता है जैसे कि आप इसके अंदर रविवार को जल नहीं डाल सकते हैं और शाम होने के बाद इस पौधे की पतियों को भी आप नहीं तोड़ सकते हैं। क्योंकि रात मे यह सो जाता है।
3.पुदीने का पौधा घर मे लगाएं
पुदीने का पौधा भी घर मे लगाने से मक्खियां भाग जाती हैं यह तेज खुशबू दार पौधा होता है। आपने कभी ना कभी पुदिने का रस तो पिया ही होगा तो आपको इसके बारे मे अच्छी तरह से पता चल ही गया होगा और आप समझ गए होंगे कि पुदिने का पौधा कितना फायदेमंद होता है। दोस्तों आप पुदीने के पौधे को घर के अंदर गमले मे लगा सकते हैं और ऐसा करके आप घर के अंदर अच्छी खुशबू तो फैलाएंगे ही । इसके साथ ही यह आपके घर के अंदर मक्खियों को भगाने मे भी आपकी मदद करेगा । इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।
पुदीने का प्रयोग एक औषधी के तौर पर बहुत अधिक किया जाता है। यह शरीर को ठंडक प्रदान करने वाला होता है और पाचन के अंदर बहुत ही उपयोगी होता है। इसके अंदर विटामिन ए व सी होता है जोकि काफी उपयोगी है।
दोस्तों आप पुदिने को घर की बगिया के अंदर बहुत ही आसानी से उगा सकते हैं। इसको उगने के लिए काफी अधिक स्थान की आवश्यकता होती है। यदि आप चाहें तो इसका बीज भी उगा सकते हैं। और यदि आपके पास बीज नहीं है तो आप चाहें तो इसके पौधे को भी उगा सकते हैं। यह कुछ ही समय के अंदर काफी तेजी से उगा जाता है। इतना अधिक पुदिना होता है कि आप अकेले इसका उपयोग नहीं कर सकते हैं। वरन आपको कुछ पुदिना अपने आस पास के लोगों को देना पड़ सकता है।इसके अलावा दोस्तों पुदिने को आप गमले के अंदर भी लगा सकते हैं। एक बीज को गमले के अंदर लगा दें। और खाद वाली मिट्टी के अंदर इसको लगाएं और धूप मे रखें और पानी दें। कुछ ही समय के अंदर यह पौधा तैयार हो जाएगा और उसके बाद आप इसको कई तरह की चीजों को बनाने मे उपयोग ले सकते हैं। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । इसके अलावा यदि आप पुदिने को काट भी रहे है तो इसको उपर से काटना चाहिए। उपर से काटने पर यह काफी आसानी से बढ़ता रहता है। नीचे से आपको इसको तभी काटना चाहिए जबकि आपके पास बहुत सारे पौधे हो गए हों तो आप समझ सकते हैं।
4.गेंदे के पौधे को घर मे उगाने से मक्खियां दूर रहती हैं
गेंदे के पौधे के बारे मे तो आप अच्छी तरह से जानते ही हैं क्योंकि कई घरों के अंदर आपने पीले फूलों वाले गेंदे के पौधे को लगे हुए देखा होगा । वैसे आपको बतादें कि यह एक काफी अच्छा पौधा होता है जो कि घर की सुंदरता को तो बढ़ाता ही है। इसके अलावा इसकी वजह से घर के अंदर से मक्खी और मच्छर दूर रहते हैं। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । दोस्तों आपको बतादें कि गेंदे का फूल लगाना बहुत ही आसान है। आप इसका एक बीज लेकर आ सकते हैं या फिर यदि आपको इसका पौधा मिलता है तो उसको लेकर आ सकते हैं और उसके बाद इसको आसानी से अपने घर मे लगा सकते हैं। एक बार यदि एक गेंदे का फूल उग गया तो उसके बाद उसके आस पास अपने आप ही कई सारे गेंदे के फूल उग जाएंगे । इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।वैसे आपको बतादें कि गेंदे का फूल अधिक सर्दी वाले इलाकों के अंदर उतना अधिक सक्सेस नहीं होता है। क्योंकि सर्दी के अंदर यह सूख जाता है। तो आपको गेंदे के फूल की समय पर देख भाल करना बहुत ही जरूरी है। यदि आप इसकी समय पर देखभाल नहीं करते हैं तो फिर काफी अधिक समस्यओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । और यदि आपने गेंदे का फूल लगाया है तो उसके आस पास निरंतर खुदाई करते रहना होगा । ऐसा करने से उसके आस पास की मिट्टी भी नमी बनी रहेगा और गेंदे के अच्छे फूल भी निकलेंगे ।इसके अलावा दोस्तों यदि आप गेंदे के फूल को लंबे समय तक बनाए रखना चाहते हैं तो फिर आपको इसको हमेशा सूरज की रोशनी के सामने लगाने की जरूरत होती है। इसके गमले को वहां पर रखें जहां पर रोजाना 5 से 6 घंटे तक धूप आती है। यदि धूप सही तरीके से इस पौधे को नहीं मिल पाती है। तो उसके बाद यह बहुत ही आसानी से खराब हो जाता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।
यदि आप फूलों वाले पौधों के शौकिन हैं तो फिर आपके लिए गेंदे का फूल वाला पौधा काफी उपयोगी हो सकता है। बाकि आप एक बार इसको लगाकर देख सकते हैं कि क्या यह काम करता है ? यदि यह काम करता है तो फिर आपके लिए वास्तव मे यह सब फायदेमंद होगा ।
5.फ्लाई स्वात
फ्लाई स्वात का नाम तो अपने सुना ही होगा । यह एक जाल की तरह होता है जिसको हाथों से भी पकड़ा जा सकता है। और इसको लाइट के अंदर भी लगाया जा सकता है। यह मक्खियों और मच्छरों को मारने के लिए बहुत ही उपयोगी होता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।
- 6 महीने की वारंटी – ओडोमोस रैकेट वेबसाइट पर खरीदारी के 15 दिनों के भीतर पंजीकरण करके दावा वारंटी
- मूल देश – भारत में निर्मित
- LED लाइट – यह बिल्ट-इन LED लाइट के साथ आता है जो अंधेरे में भी मच्छर को मारने में मदद करता है
- मज़बूत और टिकाऊ – यह हाई ग्रेड ABS प्लास्टिक से ताकत और लंबे जीवन के लिए बनाया गया है
यदि आप इसको खरीदना चाहते हैं तो आपको यह इंटरनेट पर मिल जाएगा । इसको सीधे लाइट से भी ऑपरेट किया जा सकता है और यदि लाइट चली जाती है तो इसकी बैटरी होती है जोकि कई दिन तक आसानी से काम करती है। कुल मिलाकर मच्छर और मक्खियों को मारने का यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । यदि आप इसको खरीदने जा रहे हैं तो यह कई तरह की रेट मे मार्केट के अंदर मिलता है। आप अमेजन से खरीद सकते हैं और एक बार उपयोग करके देख सकते हैं। यदि आपको यह पसंद आता है तो अपने आस पास के लोगों को भी इसके बारे मे बता सकते हैं। आप समझ गए होंगे ।
यदि हम इसकी कीमत की बात करें तो वह अलग अलग होती है। आप खुद की एक बार गूगल करलें। क्योंकि यहां पर बताने का कोई भी फायदा नहीं होता है कीमत बदलती रहती है।
6.नीलगिरी का तेल मक्खी भगाने के लिए
नीलगिरी का तेल का नाम तो आपने सुना ही होगा इस तेल को कई लोग अपने घर के अंदर भी रखते हैं। यदि आपके घर मे यह तेल नहीं है तो आप इसको खरीद सकते हैं। यह काफी फायदेमंद तेल होता है। और कई तरह के गुण इस तेल के अंदर मौजूद होते हैं। सके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।
नीलगिरी का तेल के अंदर कई सारे गुण होते हैं जोकि आपके लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए।एंटी-बैक्टीरियल गुण होने की वजह से यह कई तरह के संक्रमण को दूर करने का काम करता है। यदि आप इसका उपयोग करना चाहते हैं तो जिस भी स्थान पर आपके घर के अंदर मक्खी आ रही हैं।उस स्थान पर आपको इस तेल का छिड़काव करना चाहिए ।और यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। ऐसा करने का फायदा यह होगा कि जोभी मक्खी मच्छर होंगे वे भाग जाएंगे । इस तरह से आप मक्खी और मच्छर को आसानी से भगा सकते हैं। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।
नीलगिरी का तेल वैसे भी घर के अंदर रखना काफी फायदेमंद होता है। यह आपके मूड को बेहतर करने का काम कर सकता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।यह आपके अंदर एक तरह की ताजगी का एहसास देता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
7.पुदीना का तेल भी होता है फायदेमंद
दोस्तों पुदीना का तेल का उपयोग भी आप मक्खी और मच्छरों को भगाने के लिए कर सकते हैं। यह काफी फायदेमंद होता है। यदि आपके घर के अंदर पुदीना का तेल नहीं है तो फिर आप मार्केट से खरीद सकते हैं और उसके बाद उपयोग कर सकते हैं
पुदीना का तेल से मच्छर और मक्खी को भगाने का तरीका बहुत ही सरल होता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । इसके लिए आप यह कर सकते हैं कि जहां पर भी मक्खी आती हैं वहां पर आपको इस तेल का छिड़काव करना है। इसकी तेज गंध की वजह से सारे मक्खी आसानी से भाग जाएंगी । और इस तरह से आप इस तेल का उपयोग कर सकते हैं। आपको बतादें कि पुदीने का तेल सिर्फ मक्खी और मच्छर भगाने के लिए ही फायदेमंद नहीं होता है। वरन यह और भी कई तरह से फायदेमंद होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं।
यदि हम पुदीने के तेल के अन्य फायदों की बात करें तो यह पाचन शक्ति को बेहतर करने का काम करता है। और रक्तसंचार को भी बढ़ाने का काम करता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । इसके अलावा भी इसके बहुत सारे फायदे हैं। जिनके बारे मे हम आपको किसी और लेख के अंदर विस्तार से बताएंगे ।
8.ग्रीन एप्पल सोप
ग्रीन एप्पल लिक्विड सोप एक प्रकार का साबुन आता है जोकि लिक्विड फोर्म के अंदर आता है। इसका उपयोग आप चीजों को साफ करने के लिए करते हैं। यह काफी फायदेमंद होता है। इसके बारे मे आपको पता ही होगा । लेकिन आप इसकी मदद से मक्खी को पकड़ने की ट्रिप को बना सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ
अधिक करने की आवश्यकता नहीं है। सबसे पहले आपको ग्रीन एप्पल लिक्विड सोप को मार्केट से खरीद कर ले आना है। उसके बाद आप इसका उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक जार लेना है। और उस जार के अंदर सोप को डालना होगा फिर इसके अंदर आधा पानी भरदें। अब जिस भी स्थान पर आपको मक्खी को मारना होगा उसको रखदें। उसके बाद आप देखेंगे कि एप्प की सुंगध से मक्खियां आकर्षित होगी और उसके बाद इस पानी के अंदर गिरकर मर जाएंगी । यह तरीका कितना अच्छे से काम करता है। इसके बारे मे आप समझ ही गए होंगे तो आपको इसके बारे मे अधिक समझाने की आवश्यकता नहीं है। आपके लिए यही बेहतर होगा । और आप पता कर सकते हैं।
इस तरीके से मक्खियों को भगाने का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। बस आप उपयोग करके देख सकते हैं कि यह कितना अच्छे से काम करता है या फिर नहीं करता है।
9.पंखा चलाएं
दोस्तों यदि आप आराम से सो रहे हैं और अचानक से लाइट चली जाती है और पंख बंद हो जाता है तो उसके बाद मक्खियां आपको चैन से सोने भी नहीं देती हैं जोकि एक बहुत ही बड़ी परेशानी है आपको इसके बारे मे अच्छी तरह से पता होना चाहिए । असल मे आपको बतादें कि मक्खियों को भगाने का एक तरीका पंखा भी है। इसकी मदद से आप मक्खियों को बहुत ही आसानी से भगा सकते हैं। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । इसके लिए बस आपको अपने पंखें को ऑन करना है। और अधिकतर केस के अंदर गर्मियों मे ही मक्खियों का प्रकोप अधिक होता है।
लेकिन पंखे वाला यह तरीका उतना अधिक कारगर नहीं होता है। यह कुछ समय के लिए ही मक्खियों को आपसे दूर रखता है। और उसके बाद फिर मक्खियां आपके उपर हमला कर देंती हैं। तो इस तरीके का कुछ खास फायदा नहीं होता है। यह बस कुछ समय के लिए फायदेमंद है।
9.एप्पल और लौंग के प्रयोग
दोस्तों एप्पल और लौंग की मदद से भी आप मक्खियों को भगा सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और लौंग तो वैसे भी आपके घर के अंदर आसानी से मिल ही जाएगा । क्योंकि लौंग के घर के अंदर औषधी रूप से कई सारे प्रयोग होते हैं। इसको चाय के अंदर डालकर भी पिया जाता है। सबसे पहले आपको एक एप्पल लेकर आना है। और उसके बाद उस एप्पल के अंदर कुछ लौंग को डाल देना है। फिर आप उसको उस स्थान पर गाड़ दे जहां पर अधिक मक्खियां आती हैं। ऐसा करने का फायदा यह होगा कि आपके घर के अंदर की मक्खियां धीरे धीरे समाप्त हो जाएंगी । यह एक अच्छा तरीका है। मक्खियों को भगाने का ।
इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि लौंग की खुशबू मक्खियों को कभी भी पसंद नहीं होती है। ऐसी स्थिति के अंदर वे इसको सहन नहीं कर सकती हैं। इस तरह से आप मक्खियों को अपने घर से बाहर कर सकती हैं यह चीजें आपके घर के अंदर बहुत ही आसानी से मिल जाती हैं। आप उपयोग मे ले सकते हैं।
10.सेब के सिरके का प्रयोग
सेब का सिरका आप मक्खियों को मारने के लिए प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको बजार से सेब का सिरका खरीदना होगा । एक बार जब आप सेब का सिरका खरीद लेते हैं तो फिर आप इसको एक कटोरे के अंदर डालें और फिर उन स्थानों पर रखदें। जिन स्थानों पर मक्खियां काफी अधिक आती हैं। उसके बाद आप यह देखेंगे कि सेब की सुगंध की वजह से मक्खियां काफी अधिक आकर्षित होंगी और उसके बाद उसके अंदर डूबकर मर जाएंगी । कुछ ही समय के अंदर कई सारी मक्खियां उसके अंदर डूब जाएंगी । दोस्तों उसके बाद उस सेब के सिरके आपको बदल देना होगा ।
इस तरह से आप सेब के सिरके की मदद से मधुमक्खियों को पकड़ने का ट्रिप तैयार कर सकते हैं और उसके बाद इसका उपयोग कर सकते हैं यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।
सेब का सिरका वैसे भी काफी फायदेमंद होता है। इस वजह से कई लोग इसको अपने घरों के अंदर रखना काफी अधिक पसंद करते हैं। जैसे कि यह पाचन की समस्या को कम करने का काम करता है। और वजन को भी कम करने का काम करता है। इसके अलावा जोड़ों के दर्द मे भी काफी राहत प्रदान करता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । और आप समझ सकते हैं।
11.घर से मक्खी भगाने का घरेलू उपाय खीरा के उपयोग से
दोस्तों खीरा के बारे मे आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। खीरा काफी फायदेमंद होता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । खीरे के उपयोग कई सारे हैं। आप इसको मार्केट से खरीद कर ला सकते हैं। खीरा आमतौर पर सलाद के रूप मे बहुत अधिक प्रयोग किया जाता है।
यदि आप खीरे की मदद से मक्खियों को भगाना चाहते हैं तो भगा सकते हैं एक खिरे को लेकर आएं और उसके बाद उसको काट कर उन स्थानों पर रखें जहां पर मक्खियां अधिक आती हैं ऐसा करने का फायदा यह होगा कि मक्खियां भाग जाएंगी । क्योंकि उनको खिरा पसंद नहीं आता है। इसके अलावा आप खीरे को कचरे के उपर भी रख सकती हैं ऐसा करने से मक्खियां अंडे नहीं दे पाएंगी । और घर के अंदर मक्खियों की संख्या कम हो जाएगी । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
आपको बतादें कि खीरा वैसे भी हम सभी के लिए काफी फायदेमंद होता है। इस वजह से यह गर्मियों के अंदर काफी अधिक पसंद किया जाता है। इसके अंदर 80 फीसदी तक पानी होता है। और इसकी मदद से आप अपने शरीर के अंदर गर्मियों मे पानी का लेवल बढ़ा सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
यह आपकी आंखों को भी शीतलता प्रदान करने का काम करता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं। कुल मिलाकर यह आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।
12.फ्लाई पेपर
फ्लाई पेपर का नाम तो आपने सुना ही होगा यह काफी फायदेमंद होता है। यह खास तौर पर उड़ने वाले कीड़े और मच्छर वह मक्खियों के लिए यह जहरीला नहीं होता है। और मच्छर मक्खियों के लिए काफी बड़ा काल होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।फ्लाई पेपर को आप अमेजन से खरीद सकते हैं। यह आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगा । इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं।उपयोग करने में आसान. गर्मी, प्रकाश, कम हवा जैसी मक्खियां और गंध से आकर्षित होते हैं, और आमतौर पर कचरे और भोजन के पास खुले दरवाजे और खिड़कियों के माध्यम से एक इमारत में प्रवेश करते हैं. ट्रैप फ्लाइंग कीड़े. कोई प्रदूषण नहीं, कोई धुएं नहीं और कोई रासायनिक गंध नहीं. आकर्षित करता है और पकड़ता है।
यदि आप इसको खरीदना चाहते हैं तो अमेजन से खरीद सकते हैं। यह आपके लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । और इसको उपयोग करना भी काफी आसान है। आप एक बार उपयोग करें और उसके बाद ही आपको पता चलेगा कि यह कितना फायदेमंद है ?
13.लाल मिर्च के प्रयोग
दोस्तों लाल मिर्च तो घर के अंदर आसानी से मिल जाएगी आजकल तो पीसी हुई लाल मिर्च आती हैं जो पिसी हुई लाल मिर्च काफी तेज हों उनको एक पानी के अंदर मिलाएं और फिर एक स्प्रे बोटल के अंदर इन सभी को डालदें । फिर जिन जिन स्थानों पर मक्खियां आती हैं उन स्थानों पर आप इस स्प्रे को रख सकते हैं । मतलब छिड़काव कर सकते हैं। ऐसा करने से मक्खियां भाग जाती हैं। और या फिर वे मर भी जाती हैं। लेकिन जो भी मिर्च का प्रयोग करें वह तीखी होनी चाहिए । तभी यह फायदेमंद होगा वरना इसका कोई भी फायदा नहीं होगा ।
आप एक बार इस प्रयोग को करके देख सकते हैं यदि आपको यह प्रयोग पसंद आता है तो उसके बाद आप इसको आगे जारी रख सकते हैं। जिससे कि घर के अंदर मक्खियों का प्रवेश नहीं हो पाएगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। और नेचुरल प्रयोग होने की वजह से किसी भी तरह से हानिकारक नहीं है।
14. सफेद व्हाइन के प्रयोग से
दोस्तों व्हाइट वाइन का प्रयोग भी आप मक्खियों को भगाने के लिए कर सकते हैं इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । और आप समझ सकते हैं व्हाइट वाइन के प्रयोग करने का तरीका भी बहुत ही सरल है। आप एक कटोरे के अंदर व्हाइट वाइन को लें और उसके बाद उस कटोरे को उन स्थान पर रखें जहां पर कि अधिक मक्खियां आती हैं। उसके कुछ समय बाद आप यह देखेंगे कि मक्खियां उस कटोरे की तरफ आकर्षित होगी और उसके अंदर डूबकर मर जाएंगी । यह एक अच्छा तरीका है। मक्खियों को पकड़ने का । जब उसके अंदर अधिक मक्खियां हो जाएं तो आप उस कटोर के वाइन को निकालदें और उसके बाद बदले मे दूसरी वाइन को उसके अंदर डालें। ऐसा करने का फायदा यह होगा कि उसके बाद फिर से इसकी गंध मक्खियों को आकर्षित करेगी ।
दोस्तों आपको इसके बारे मे अधिक बताने की आवश्यकता नहीं है। सफेद जो वाइन होती है वह अंगूर से बनाई जाती है। और अंगूर के बीच के हिस्से का प्रयोग किया जाता है। जिससे कि यह काफी अच्छे स्वाद के साथ आती है। कई लोगों की पसंद व्हाइट वाइन होती है जोकि इसको चाव से पीते हैं।
15. घर से मक्खी भगाने का घरेलू उपाय चीनी से मक्खियों को भगाने का उपाय
दोस्तों चीनी का प्रयोग हम सभी लोग करते हैं। और हर घर के अंदर तो चीनी काफी आसानी से मिल जाती है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।चीनी की मदद से आप मक्खियों को भगा सकते हैं। इसके लिए आपको करना यह है कि आप एक गिलास लें उसके अंदर चीनी को अच्छी तरह से घोल लें और उसके बाद उसके उपर एक कागज का बनाकर कीमा रख सकते हैं। यदि प्लास्टिक का है तो वह भी आप रख सकते हैं। और इस ओजार को उन सभी स्थानों पर आपको रखना होगा जिन स्थानों पर मक्खियां आती हैं।
और उसके बाद चीनी की महक से मक्खियां अंदर चली जाएंगी और उसके बाद किसी भी तरह से वापस नहीं निकल पाएंगी तो आप इसके बारे मे अच्छी तरह से समझ सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । कुल मिलाकर यह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा । और वैसे भी यह तरीका काफी उपयोगी है और घर के अंदर बनाकर आप इस तरीके का प्रयोग कर सकते हैं। चीनी के पानी मे गिरने से मक्खियां मर जाती है।
16.दालचीनी के उपयोग से मक्खियों को भगाना
दोस्तों दालचीनी का नाम तो अपने सुना ही होगा ।और इसका प्रयोग लोग मसाले के रूप मे ही किया जाता है।दालचीनी घरों के अंदर आसानी से मिल जाती है। यह काफी सुगंधित होती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसके फूल छोटे, हरे या सफेद रंग के होते हैं। अगर आप दालचीनी की पत्तियों को मलेंगे तो इससे तीखी गंध आती है।
आपको बतादें कि इसका उपयोग आयुर्वेद के अंदर कई तरह की समस्याओं के उपचार करने के लिए किया जाता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । और यदि आप दालचीनी से मक्खियों को भगाना चाहते हैं तो आप इसको उन स्थानों पर रख सकती हैं जहां पर काफी अधिक मक्खि्यां आती हैं जिससे कि समस्या काफी हद तक हल हो सकती है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए और आप समझ सकते हैं।
वैसे आपको बतादें कि यदि आप चाहे तो इसको अपने घर के अंदर भी रख सकते हैं। क्योंकि यह कई तरह की समस्याओं के ईलाज मे काम आता है। जैसे कि हिचकी रोकने मे और उल्टी आदि को रोकने मे भी यह काफी उपयोगी होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
17.प्लास्टिक के बैग का प्रयोग करें
दोस्तों यदि घर के मैन दरवाजे से होकर मक्खियां अंदर आती हैं। तो घर मे मैन दरवाजे पर प्लास्टिक का बैग पानी से भरकर टांग दें । और सूर्य की रोशनी के अंदर यह चमकेगा तो मक्खियां अंदर तक नहीं आएंगी । और वे काफी भ्रमित हो जाएंगी । हालांकि यह तरीका हर समय काम नहीं करता है। इस तरीके को आप सिर्फ दिन के अंदर ही प्रयोग कर सकते हैं। रात के अंदर आप इस तरीके का उपयोग नहीं कर सकते हैं। हालांकि मक्खियां रात के अंदर अधिक परेशान नहीं करती हैं। क्योंकि उनको रात मे कम ही दिखाई देता है।
18.मिर्च का पौधा लगाएं
दोस्तों जिस तरह से मक्खियों को मिर्च से भगाया जा सकता है। उसी प्रकार से मक्खियों को मिर्च के पौधे से भी भगाया जा सकता है। आप अपने आंगन के अंदर मिर्च का पौधा जो गमले मे हो वह रख सकते हैं। जिससे कि आंगन के अंदर मौजूद मक्खियां भाग जाएंगी । ऐसा माना जाता है कि जब वे मिर्च के आस पास उड़ती हैं तो उनकी सांस के अंदर असमर्थता होती है। और उनके प्रजनन मे भी परेशानी हो सकती है। आप अपने घर के अंदर काली मिर्च का पौधा भी लगा सकते हैं जोकि मक्खियों को भगाने के लिए काफी उपयोगी चीज माना जाता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
यदि मक्खियां काफी अधिक हो गई हैं तो फिर मिर्च के पौधे आप लगा सकते हैं। और यह आपकी समस्याओं को काफी हद तक कम करदेंगे । जोकि आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। एक बार ट्राई करके देख सकते हैं यदि यह काम करता है तो ठीक है नहीं तो आप मिर्च खाने मे प्रयोग ले सकते हैं।
19.अदरक का स्प्रे
दोस्तों आप अदरक के बारे मे तो जानते ही हैं। अदरक की मदद से भी आप मक्खियों को आसानी से भगा सकते हैं। और घर के अंदर अदरक बहुत ही आसानी से मिल जाता है। आपको बतादें कि अदरक के अंदर काफी मजबूत गंध होती है। इसी के चलते यह मक्खियों को पसंद नहीं आती है। इसी वजह से यह अदरक से दूर रहना काफी अधिक पसंद करती हैं। इसका स्प्रे बनाने के लिए आप कुछ जरूरी कदम उठा सकते हैं तो आइए जानते हैं। इसके बारे मे आपको बतादें कि अदरक का रस निकालें और उसके अंदर सोंठ पाउडर डालें । इस मिक्सचर को अच्छी तरह से मिला देना चाहिए और फिर एक स्प्रे बोटल के अंदर इसको डाल देना चाहिए । बस उसके बाद जिन जिन स्थानों पर मक्खियां आती हैं उन स्थानों पर इस पाउडर को छिड़क दें। ऐसा करने से मक्खियां वहां से भाग जाएंगी । आपको सिर्फ यह एक दिन के लिए ही नहीं करना है वरन आपको यह कई बार करना होगा तभी कुछ फायदा होगा । वरना तो वे इसका असर कम होने के बाद फिर से आ जाएंगी ।
20..हनी ट्रैप
दोस्तों आपको बतादें कि हनी ट्रेप भी मक्खियों को दूर करने के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।
हनी ट्रैप को बनाने के लिए आपको शहद और एक लंबा गिलास व एक टिशू पेपर की आवश्यकता होगी । इसके बारे मे आप पता करलें। और गिलास के अंदर आपको शहद को डाल देना होगा । उसके बाद उसके उपर शंकु के आकार का टिशू पेपर लगा दें। उपर से छेद करदें । अब मक्खियां उसे छेद से अंदर तो चली जाएंगी लेकिन बाहर नहीं निकल पाएंगी । इस तरह से आप मक्खियों को पकड़ सकते हैं और उसके बाद उनको अपने घर से दूर फेंक सकते हैं यह एक घरेलू तरीका है और इसका कोई भी नुकसान नहीं है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।
21.अल्ट्रा वायलेट ट्रैप
अल्ट्रा वायलेट ट्रैप का नाम तो आपने सुना ही होगा यह घर के अंदर से मक्खी और मच्छर भगाने का एक अच्छा तरीका है। हालांकि यह एक प्रकार का इलेक्टि्रनिक डिवाइस होता है।इस डिवाइस की सबसे बड़ी खास बात यह होती है कि आप इसको एक पॉवर बैंक की मदद से भी ऑपरेट कर सकते हैं। और उसके
बाद यूज कर सकते हैं। यह काफी अच्छा सिस्टम है। आपको यह अमेजन पर आसानी से मिल जाएगा । यह इस प्रकार से बनाया गया है कि मच्छरों को बहुत ही आसानी से अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है। और इसके अंदर नीचे की तरफ मक्खी और मच्छर फंस जाते हैं जिससे कि वे मारे जाते हैं और आप इसके नीचे के हिस्से को खोलकर मक्खी और मच्छर को निकाल सकते हैं। और इसको बहुत ही आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । और यह किसी भी तरह से बच्चें और प्रेगनेंट हूमेन आदि के लिए हानिकारक नहीं होता है। यह बस मच्छरों और मक्खियों का काल होता है।
मच्छर हत्या लैंप 365 Nm की लाइट की लंबाई को छोड़ सकता है, विशेष रूप से मच्छरों को आकर्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।उपयोग करने के लिए सुरक्षित, पर्यावरण अनुकूल, गैर विषैले और गंध रहित, कोई विकिरण नहीं, शरीर को कोई नुकसान नहीं।
एक बार प्रयोग करने के बाद ही यह पता चलेगा कि यह आपके लिए फायदेमंद है या नहीं । लेकिन आपके लिए मुझे लगता है कि यह काफी उपयोगी है। आप एक बार उपयोग करके देखें । यदि आपके लिए यह काम करता है तो अपने आस पास के लोगों को भी इसके बारे मे बताएं ताकि वे भी फायदा उठा सकें ।
makkhi kaise bhagaye मक्खियों को घर से दूर रखने के लिए टिप्स
दोस्तों हमने मक्खियों को भगाने के तरीकों के बारे मे विस्तार से जाना । अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से मक्खियों को अपने घर से दूर रख सकते हैं। कुछ गलतियां आप ऐसी करते हैं जिसकी वजह से घर के अंदर मक्खियां काफी अधिक आ जाती हैं। और उसके बाद प्रयत्न करने के बाद भी उनको नहीं निकाला जा सकता है। यदि आप कुछ सावधानी बरतते हैं तो आप मक्खियों से अपने घर को बचा सकते हैं तो आइए जानते हैं। इसके बारे मे ।
फर्श पर फैले भोजन को तुरंत ही साफ करदें
दोस्तों घर के अंदर बच्चे आदि होते हैं वे सही तरह से खाना नहीं खाते हैं और फर्श पर भोजन फैला देते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर आपको करना यह है कि फर्श पर फैले भोजन को साफ कर देना है। फर्श पर यदि लंबे समय तक भोजन फैला हुआ है तो मक्खियों को आकर्षित करता है। जैसे कि आपने फलों का जूस बनाया तो वह फर्श पर फैल गया और जैसे दूध चीनी शहद आदि मीठी चीजें यदि फर्श पर फैल गई तो उसकी वजह से मक्खियां काफी तेजी से आकर्षित होती हैं और आपको काफी परेशान कर सकती है। यदि फर्श पर किसी भी तरह का भोजन फैल ही गया है तो जितना जल्दी हो सके।
आपको उस भोजन को साफ कर देना चाहिए । यही आपके लिए सबसे अधिक जरूरी चीज है। और आपको यह करना ही चाहिए । यदि आप फर्श पर ऐसे ही भोजन को बिखरा छोड़ देते हैं तो वहां पर काफी सारी मक्खियां आ सकती हैं। और भगाने का कोई तरीका भी काम नहीं करने वाला है।
जूठे बर्तनों को लंबे समय तक पड़ा ना रहने दें
दोस्तों अक्सर यह देखा जाता है कि जूठे जो बर्तन होते हैं वे लंबे समय तक ऐसे ही पड़े रहते हैं दोस्तों आपको ऐसा नहीं करना चाहिए । यदि जूठे बर्तन काफी लंबे समय तक पड़े हैं तो यह परेशानी का सबब बनते हैं। एक तो जूठे बर्तनों का पड़ रहना अशुभ माना जाता है। और यदि यह रात भर पड़े रहते हैं तो फिर मक्खियों को भी बढ़ावा देने का काम करते हैं। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । भोजन की महक से मक्खियां घर के अंदर प्रवेश कर सकती हैं। इसलिए जितना जल्दी हो सके जूठे बर्तनों को साफ कर देना चाहिए। यही आपके लिए सबसे अधिक सही चीज होगी आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए ।
अपने घर को साफ सुथरा रखना जरूरी होता है
दोस्तों इसके अलावा आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए कि आपको अपने घर को साफ सुथरा रखना बहुत ही जरूरी होता है। यदि आप अपने घर को साफ सुथरा नहीं रखते हैं तो फिर घर के अंदर बीमारियां आएंगी और मक्खियां भी आकर्षित होंगी । आपको बतादें कि मक्खियां अधिकतर केस के अंदर कचरे की तरफ आकर्षित होती हैं तो आप अपने घर के अंदर किसी भी तरह का कचरा फैला हुआ है तो उसको साफ करदें। और फिर कूडेदान मे डालदें। सुबह और शाम दोनों की समय पर आपको अपने घर के कचरे को साफ करना चाहिए ।
खास कर उस कचरे को जल्दी साफ करना बहुत ही जरूरी होता है जिसके उपर मक्खियों के आने की संभावनाएं काफी अधिक होती हैं। तो उस कचरे को आपको साफ कर देना चाहिए । यदि आप अपने घर को अच्छी तरह से साफ सुथरा रखेंगे तो किसी भी तरह की मक्खियों के आने की संभावनाएं काफी कम हो जाएंगी । आपको इसके बारे मे अच्छी तरह से पता होना चाहिए । इसके अलावा अपने घर के अंदर समय समय पर पानी के अंदर फिनाइल डालकर पौंछा भी लगाना चाहिए । यह सबसे अधिक जरूरी चीज होती है। ऐसा करने से घर मे मौजूद कई तरह के कीट मर जाएंगे । और घर साफ सुथरा हो जाएगा ।
यदि आप अपने घर को अच्छें से साफ करते हैं तो फिर घर के अंदर मक्खियों के आने के चांस काफी कम हो जाते हैं इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।
अपने घर से कचरा पात्र दूर रखें
इसके अलावा दोस्तों यह देखा गया है कि कुछ लोग अपने घर के एकदम से पास मे ही कई तरह का कचरा डालते रहते हैं। और उस कचरे के अंदर मक्खियां काफी तेजी से पनपती हैं तो आपको यह चाहिए कि अपने घर के पास मे ही कचरा ना डालें। आप यदि कचरे को डाल ही रहे हैं तो आपको अपने घर से दूर कचरे को डालने की जरूरत है। यदि घर के पास मे ही एक कचरा पात्र रखा है तो आपको उसको हटा देना चाहिए और घर से दूर उस कचरा पात्र को रखना चाहिए । आमतौर पर कचरा पात्र के अंदर फलों के बेकार हिस्से और भोजन के कण निरतंर डाले जाते हैं और इनकी महक से मक्खियां आती रहती हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
ऐसी स्थिति के अंदर यदि आपके घर के पास ही कचरा पात्र होगा तो वहां पर भी मक्खियां आ जाएंगी और आपके घर के अंदर प्रवेश कर जाएंगी । इसलिए कचरा पात्र को अपने घर से दूर रखना बहुत ही जरूरी होता है।
मीट और मांस वाली जगह को सही से साफ करें
दोस्तों जो लोग अपने घरों के अंदर मीट और मांस का सेवन करते हैं वहां पर मक्खियां सबसे अधिक होती हैं। यदि आपने मीट मांस वाली दुकानों को देखा होगा तो आपको पता चलेगा कि वहां पर बहुत अधिक मक्खियां होती हैं। यदि आप अपने घर के अंदर मांस को पकाते हैं तो इसका उपयोग पूरी सावधानी पूर्वक करना चाहिए। यही आपके लिए सही होगा । यदि आप मांस के कणों को अपने घर से सही तरह से साफ नहीं करते हैं तो घर के अंदर मक्खियों का मेल लग जाएगा । आपको इसके बारे मे अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।
अक्सर मांस काटने वाली दुकानों के लोग अपने आस पास मांस के टुकड़ों को बीखेर देते हैं जिससे कि उनके आस पास बहुत अधिक मक्खियां एकत्रित हो जाती हैं। यदि आप घर मे मांस का सेवन करते हैं तो खाने के बाद बचे हुए भोजन को ऐसे ही खुले के अंदर ना फेंकें । यदि आप खुले के अंदर फेंकेगे तो यह
अधिक मक्खियों को आमंत्रित करेगा और आपके लिए परेशानी का सबब हो जाएगा । इसलिए जमीन के अंदर एक खड्डा खोदे और उसके अंदर डालकर उसके उपर मिट्टी डालदें। बस उसके बाद मक्खियां वहां पर नहीं आएगी ।
घर मे सुख शांति के बेहतरीन उपाय ghar me sukh shanti ke upay in hindi
चूहे ने काट लिया है तो क्या करें चूहे के काटने पर इलाज
गौरा होने के 18 साबुन का नाम लिस्ट gora karne wala sabun
पेट के कीड़े मारने की दवा नाम लिस्ट pet ke kide marne ki dawa in hindi
टैटू को हटाने का जबरदस्त तरीके के बारे मे जाने tattoo hatane ka tarika
गर्भ मे लड़का होने के लक्षण के बारे मे जाने ladka hone ke lakshan kya hai
टैटू को हटाने का जबरदस्त तरीके के बारे मे जाने tattoo hatane ka tarika
पतंजलि आंवला जूस के फायदे amla juice patanjali benefits in hindi
आप Youtube नहीं चल रहा है तो अपनाये यह उपाय
पढ़ाई मे मन लगाने के जबरदस्त टोटके padhai me man lagane ke totke
bf को इमोशनल करने के बेहतरीन तरीके जानें bf ko emotional kaise kare
ब्रेस्ट बढ़ाने की क्रीम नाम और उसके बारे मेजानकारी breast badhane ki cream
पतंजलि एलोवेरा जूस के फायदे aloe vera juice ke fayde patanjali
मोबाइल गुम हो जाने के बाद क्या करें ? phone kho jane par kya karen