mangalwar ka vrat karne ke fayde मंगलवार का व्रत करने से क्या फायदा
दोस्तों मंगलवार का व्रत को बहुत से लोग करते होंगे मैंने भी किया है। और आपने भी कभी ना कभी मंगलवार का व्रत किया होगा । लेकिन क्या आपको पता है।मंगलवार का व्रत करने से क्या फायदे के बारे मे ? यदि नहीं पता है तो हम इस लेख के अंदर मंगलवार का व्रत करने के फायदे केके बारे मे बताने वाले हैं।
दोस्तों वैसे तो हर इंसान की जिंदगी के अंदर अनेक प्रकार की परेशानियां होती हैं। और उन परेशानियों को हम दूर भी करना चाहते हैं और इसके लिए अनेक प्रयास भी करते हैं।लोगों के मंगलवार के व्रत करने के पीछे कई कारण होते हैं।
और सबसे बड़ा कारण तो हम लोगों की परेशानियां ही होती हैं। कोई धन की कमी की वजह से परेशान है तो कोई किसी और समस्या की वजह से परेशान है। मतलब ऐसे कम ही लोग मिलेंगे जो एक दम से सुखी हैं।मंगलवार के व्रत करने के पीछे लोगों का यह मानना होता है कि हनुमान जी उनके जीवन की सारी परेशानियों का हरण कर लेंगे । हालांकि यह सत्य है या नहीं इस बारे मे तो व्रत करने वाले ही बता सकते हैं। जहां तक मेरा अनुभव है। यह सब काम करता है लेकिन इसके अंदर समय लगता है।
यदि आप अपनी मनोकामना को पूरा करना चाहते हैं तो आपको मंगलवार का व्रत पूरी विधि से ही करना चाहिए और व्रत को बीच मे नहीं छोड़ना चाहिए नहीं तो आपको पाप लग सकता है।जिस दिन मंगलवार हो उस दिन सुबह जल्दी उठ जाना चाहिए और उसके बाद नहाकर लाल रंग के वस्त्र पहनने चाहिए । और अपने माथे पर सिंदूर वैगरह का टीक करना चाहिए । और फिर हनुमान जी की विधि पूर्वक पूजा करनी चाहिए । यदि आप सब कुछ सही तरीके से करते हैं तो यह आसान है और इसे कोई भी कर सकता है।
तो आइए अब जान लेते हैं मंगलवार का व्रत करने से क्या फायदे होते हैं।
Table of Contents
1. मंगलवार का व्रत करने से क्या फायदे ? सुख प्राप्ति के लिए mangalwar ka vrat karne ke fayde
दोस्तों मंगलवार का व्रत करने का फायदा यह है कि यह आपके जीवन को सुखी बनाने का काम करता है। यह देखा गया है कि कुछ लोगों की जिंदगी के अंदर संकट बहुत आते हैं। घर के अंदर कलह होती रहती है और पति साथ नहीं देता है। बीमारी चलती रहती है। हनुमान को संकट हरता के नाम से जाना जाता है। और यदि आप मंगलवार करते हैं। तो हनुमान जी आपके संकट को हर लेते हैं। इस वजह से सुखी जीवन प्राप्त करने के लिए मंगलवार का व्रत किया जाता है।
2.मंगलवार करने के फायदे मांगलिक दोष को दूर करता है
दोस्तों मांगलिक दोष के बारे मे आपने भी सुना होगा । कहा जाता है कि जिस इंसान की कुंडली के अंदर मांगलिक दोष होता है। उसे दाम्पत्य जीवन के अंदर सुख प्राप्त नहीं होता है। किसी भी जातक की जन्मपत्रिका में लग्न, 4, 7, 8 और 11 वें भाव में से किसी भी एक भाव में मंगल का स्थित होना मांगलिक दोष कहलाता है।और इस दोष के संबंध मे यह कहा जाता है कि इस प्रकार के दोष रखने वाले जातक का विवाह उसी प्रकार के दोष रखने वाले जातक से करना आवश्यक होता है। मंगलवार का व्रत करने से फायदा यह है कि यह मांगलिक दोष को दूर कर देता है। जिन लोगों की कुंडली के अंदर यह दोष होता है। उनको मंगलवार का व्रत अवश्य ही करना चाहिए।
3.शनि की महादशा के प्रभाव को कम करने के लिए
शनि की महादशा बहुत अधिक खतरनाक होती है। यह तो आप भी जानते हैं कि जिन लोगों को शानी की महादसा लग जाती है। वे बेचारे काफी परेशान हो जाते हैं। क्योंकि उनकी जिंदगी के अंदर संकट बहुत अधिक आते हैं। और ऐसे ऐसे संकट आने लग जाते हैं कि उनका कोई भी समाधान नहीं निकल पाता है। और यह लोग अपने उपर आए संकट के बारे मे किसी पंडत आदी से पूछने जाते हैं तो फिर वे उनको यह सलाह देते हैं कि आपको मंगलवार का व्रत करना चाहिए। मंगलवार के व्रत करने का फायदा यह है कि यह शनि की महादसा के को कम करने आ उसके अंदर आने वाले कष्ट को नष्ट कर देता है। जो लोग शनि की महादसा से सूझ रहे हैं उन लोगों को मंगलवार का व्रत अवश्य ही करना चाहिए।
4.सम्पत्ति प्राप्त करने के लिए मंगलवार का व्रत
मंगलवार का व्रत करने से हनुमानजी प्रसन्न होते हैं। और धन के अंदर भी बढ़ोतरी करते हैं। दोस्तो जिंदगी के अंदर धन आजकल बहुत कुछ बन चुका है। और बिना धन के कोई भी काम नहीं हो सकता है। इसी वजह से लोग जल्दी से जल्दी अधिक धन प्राप्त कर लेना चाहते हैं।यदि आपका व्यापार अच्छा नहीं चल रहा है या दुकान अच्छी नहीं चल रही है तो आपको हनुमान जी के व्रत करने की सलाह दी जाएगी । जब आप किसी पंडित से पूछने जाएंगे । सो फ्रेंड मंगलवार का व्रत करने का फायदा यह है कि आपके घर के अंदर धन संपति आती है।
5.मंगलवार का व्रत करने के फायदे संतान प्राप्ति
मंगलवार का व्रत करने से संतान प्राप्त होती है। यदि कोई पति पत्नी मंगलवार का व्रत करते हैं तो उनको हनुमानजी के सामने अपनी कामना को रखना चाहिए ,बाबा उनकी मनोकामना को अवश्य ही पूरा करते हैं।यह व्रत व्रत शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार को रखा जाता है। और लगातार आठ मंगलवार तक किया जाता है। इस संबंध मे एक कहानी प्रचलित है। कहानी के अनुसार एक दो पति पत्नी रहते थे और दोनों के संतान नहीं थे ।
दोनों पति पत्नी ही मंगलवार का व्रत रखते थे । एक बार पत्नी किसी वजह से मंगलवार को हनुमानजी को भोग नहीं लगा सकी और इस प्रकार वह कई दिन तक भुखी रही । और अंत मे वह बेहोश हो गई तो हनुमानजी प्रकट हुए और बोले की वे उनकी भक्ति से प्रसन्न हैं और उनको बालक भी देंगे । उसके बाद उनको एक बेटा हुआ जिसका नाम भी मंगल रखा गया।
6.भय और चिंताओं से मुक्त मिलती है mangalwar ka vrat karne ke fayde
मंगलवार का व्रत करने से क्या फायदे ? अब आप जान ही चुके हैं। लेकिन आपको इसका एक फायदा और भी बतादेंते हैं। जब जो इंसान मंगलवार का व्रत करता है। उसे किसी भी प्रकार का भय नहीं रहता है। और वह सभी चिंताओं से मुक्त हो जाता है।जो इंसान मंगलवार का व्रत करता है उसके पास भूत प्रेत कभी नहीं आ सकते हैं। और ऐसे व्यक्ति के सारी चिंताएं अपने आप ही दूर हो जाती हैं।यदि आप मंगलवार का व्रत करते हैं तो आपको चिंता मुक्त होने मे देर नहीं लगेगी और आप एक अलग ही अनुभव करेंगे ।
7.घर के अंदर सकारात्मक उर्जा का संचार
मंगलवार का व्रत करने का फायदा यह भी है कि आप जब व्रत के बाद अपने घर के अंदर हनुमानजी को भोग लगाते हैं तो ऐसा करने से घर के अंदर मौजूद नकारात्मक उर्जा का असर खत्म हो जाता है। यदि आपके घर के आस पास प्रेत का साया है। या किन्हीं बुरी ताकतों का असर आपके घर के उपर पड़ता है तो वह सब दूर हो जाता है। अक्सर देखा गया है कुछ लोगों की यह शिकायत होती है कि उनके घर पर बुरी ताकतों का असर पड़ता है। ऐसे लोगों को अपने घर के अंदर सुबह शाम को बालाजी का दीया जलाना चाहिए और पूजा पाठ करनी चाहिए।
8.डिटॉक्सीफाई करता है मंगलवार को व्रत करना
दोस्तों यदि आप मंगलवार का व्रत करते हैं , तो इस दौरान आप कुछ भी नहीं खाते हैं। लेकिन आपके शरीर के अंदर जल अधिक मात्रा मे जाता है। जिससे कि होता यह है कि आपके शरीर के अंदर जो विषैले पदार्थ होते हैं । वे आसानी से बाहर निकल जाते हैं। और आपका पाचन काफी बेहतर होता है। इस वजह से भी मंगलवार का व्रत करना आपके लिए काफी फायदेमंद होता है।
9.वजन को कम करता है
यदि आप व्रत करते हैं , तो इससे आप शरीर के अंदर खाना नहीं ले सकते हैं। और जब आप शरीर मे खाना नहीं लेते हैं , तो आपका शरीर उर्जा बनाने के लिए अतिरिक्त फैट का उपयोग शरीर से ही करता है। इसकी वजह से जो मोटाप आपका बढ़ गया है। उसको कम करने मे मदद मिलती है। इसलिए आपको चाहिए कि आप यदि वजन को कम करना चाहते हैं , तो व्रत भी करें । यह भी आपकी सेहत के लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं।
10.उपवास से पाचन से जुड़ी बीमारी दूर होती है
दोस्तों यदि आपको पाचन से जुड़ी बीमारी है। खाना ठीक से नहीं पच रहा है , तो आप यह उपाय कर सकते हैं। इसके अंदर आपको करना यह है कि समय सयम पर उपवास करना होगा । जिससे कि आपकी अपच से जुड़ी समस्याएं अपने आप ही दूर हो जाएंगी ।एक शोध के अनुसार, 62.33% लोगों को उपवास के दौरान अपच की समस्या नहीं हुई, 27% लोगों की अपच की परेशानी ठीक हो गई।
11.मानसिक और भावनात्मक लाभ देने का काम करता है उपवास
दोसतें उपवास सिर्फ आपके शरीर के लिए ही फायदेमंद नहीं होता है। यह आपके मन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। उपवास करने से आपके दिमाग की एकाग्रता शक्ति के अंदर काफी अधिक सुधार देखा जा सकता है।और आपको यदि चिंता तनाव और अनिंद्रा जैसी समस्याएं हैं , तो फिर आप उपवास कर सकते हैं। ऐसा करने से आपकी चिंता और तनाव जैसी समस्याएं काफी कम हो जाती हैं।
यदि आप भी चिंता और तनाव जैसी समस्याओं से झूझ रहे हैं , तो फिर आपको उपवास करना चाहिए । यह आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।
12.लत को छुटाने मे मदद करता है उपवास
आपको बतादें कि उपवास लत को छुटाने मे मदद करता है। जैसे कि आपको अधिक खाने की लत है , तो आप कुछ दिनों तक एक दिन छोड़कर एक दिन या फिर लगातार उपवास कर सकते हैं, जिससे कि आपके ब्रेन कैमेस्ट्री के अंदर बदलाव होगा । और धीरे धीरे आपकी लत छूट जाएगी ।
13.इम्युनिटी को बेहतर करता है व्रत करना
दोस्तों इम्युनिटी को बेहतर करने मे भी व्रत का काम होता है। एक वैज्ञानिक रिसर्च के अनुसार व्रत करने से सेल्स साफ होते हैं। और जब सेल्स साफ होते हैं , तो इससे आपके शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता के अंदर बढ़ोतरी होती है। जिसके बाद आप बार बार बीमार नहीं पड़ेंगे । आप इस बात को समझ सकते हैं।
14.ब्लड शुगर कम करता है उपवास करना
दोस्तों जिन लोगों को ब्लड प्रेसर की समस्या रहती है। उनके लिए उपवास करना काफी अधिक फायदेमंद होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । एक वैज्ञानिक रिसर्च से यह पता चला है ,कि उपवास करने से ब्लड शुगर को कम किया जा सकता है। फिर भी आपको उपवास एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श करने के बाद ही करना चाहिए ।
15.कोलेस्ट्रॉल को कम करता है उपवास करना
आपको बतादें कि कोलेस्ट्रॉल को कम करने मे भी उपवास काफी अधिक फायदेमंद हो सकता है। यदि आपका कोलेस्ट्रॉल काफी बढ़ा हुआ है तो फिर आपको उपवास करना चाहिए । इसकी मदद से आपका कोलेस्ट्रॉल स्तर काफी कम हो जाएगा । आप इस बात को समझ सकते हैं। और यही आपके लिए सही होगा ।
16.ब्लड प्रेशर को कम करता है उपवास
जिन लोगों को ब्लड प्रेसर की समस्या होती है उनको उपवास करने के लिए कहा जाता है। यदि आपको भी ब्लड प्रेसर की समस्या है तो फिर आपको उपवास करना चाहिए । लेकिन इससे पहले एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श कर लेना चाहिए । आपका डॉक्टर आपको जो निर्देश देता है उसका पालन करें ।
तो दोस्तों अब आप मत पूछना कि मंगलवार का व्रत करने से क्या फायदे हैं। उपर हमने आपको पूरे विस्तार से बता दिया है। यदि आपकी कोई समस्या है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं। यह लेख आपको कैसा लगा ? नीचे कमेंट करके हमें बताएं ।
हिन्दू पुराणों में वर्णित 11 रोचक भविष्यवाणियां, जानिए पुराणों के रहस्य
जापान में हिन्दू आबादी और जापान मे पूजे जाते हैं हिंदू देवता
18 नाखून का कछुआ से क्या होता है ? कछुआ के अनजाने रहस्य
- नीम करोली बाबा फोटो डाउनलोड़ neem karoli baba photo download
- पायल नाम की लड़कियां कैसी होती हैं आपके होश उड़ा देंगी यह बातें
- 55 प्रकार के होते हैं भूत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे
- यह खास 21 गुण होते हैं बसंती नाम की लड़कियों मे आप भी जान लें ।
- सपने मे यदि पागल लड़की को देखा है तो आपका बुरा हो सकता है जान लिजिए
- सीमा नाम की लड़कियों के बारे जाने सब कुछ कैसी होती हैं सीमा नाम की लड़कियां
- अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम pdf achyutam keshavam lyrics in hindi pdf downloads
- भोपाल मे रेड़लाइट एरिया कहा हैं ? हैरान करने वाली बातें क्या आप जानते हैं ?
- जानना चाहते हैं हेमा नाम की लड़कियों के बारे मे सब कुछ तो जरूर देखें ।
- कैसी होती हैं प्यार मे मानसी नाम की लड़कियां ? अगर नहीं पता है तो देखलें ।
This post was last modified on May 11, 2023