आइए जानते हैं मार्गो साबुन के फायदे margo sabun ke fayde के बारे मे । मार्गो साबुन भारत के बाजारों मे निर्मित साबुन है।साबुन में नीम मुख्य घटक के रूप में होता है और इस साबुन का निर्माण कलकत्ता की एक कम्पनी के द्धारा किया जाता है।इस साबुन को खोगन चंद्र दास ने 1920 ई के अंदर लांच किया था।1988 में, साबुन 8.9% बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत में शीर्ष पांच बिकने वाले ब्रांडों में से एक था।
ज्योति लेबोरेटरीज लिमिटेड के स्वामित्व में, मार्गो साबुन मूल रूप से एक उत्पाद था जिसका आविष्कार कलकत्ता केमिकल कंपनी के तहत एक सदी पहले एक भारतीय उद्यमी ने किया था। दशक बाद में इसने हेंकेल इंडिया मे बदला गया और सन 2011 के अंदर इसको ज्यौति लैब्स को बेच दिया गया ।
कुल मिलाकर मार्गो साबुन कई हाथों से गुजरी है। खगेंद्र चंद्र दास इने इस साबुन को पहली बार बनाया और बेचा था।
Table of Contents
margo sabun ke fayde यह विषैला नहीं होता है
मार्गो नीम का साबुन विषैला नहीं होता है।मार्गो नीम साबुन के अंदर 1000 नीम की पतियों का प्रयोग किया जाता है और यह आपकी त्वचा कों किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं करता है वरना कई सारे साबुन ऐसे होते हैं जो त्वचा मे एलर्जी पैदा कर सकते हैं ।
मार्गो साबुन के फायदे नई त्वचा का विकास करे
जैसा कि आपको पता ही होगा कि समय समय पर त्वचा की कोशिकाएं मरती रहती हैं और मार्गो नीम का साबुन मरी हुई कोशिकाओं को हटाने का काम करता है और उसके स्थान पर दूसरी कोशिकाओं का विकास करने का काम करता है। कोशिकाओं का मरना और नई कोशिकाओं का आना हमेशा से ही जारी रहता है।आप मार्गो साबुन का प्रयोग करके नीम साबुन का आनंद ले सकते हैं।
मार्गो साबुन घाव को साफ करें
मार्गो साबुन के अंदर नीम का प्रयोग किया जाता है। यह इसका मुख्य घटक है। जब किसी वजह से घाव पड़ जाता है तो घाव को नीम के साबुन से धो लेना चाहिए । नीम घाव के अंदर मौजूद हानिकारक बैक्टिरिया को मार देता है और घाव को अच्छे से साफ करने का काम करता है।
मार्गो साबुन के फायदे जीवाणू रोधी और एंटीफंगल गुण
दोस्तों मार्गो नीम साबुन का एक फायदा यह है कि इसके अंदर जीवाणू रोधी और एंटीफंगल गुण होते हैं।यह आपकी त्वचा पर मौजूद हानिकारक बैक्टिरिया को हटाता है। और यह त्वचा को सही करने का काम करता है।
मार्गो सोप प्राक्रतिक शौधक होता है
मार्गो सोप के अंदर किसी प्रकार के हानिकारक तत्व की मिलावट नहीं होती है। इस वजह से यह एक अच्छा प्राक्रतिक शोधक होता है। आपकी त्वचा का अन्य शोधक की तुलना मे अच्छे तरीके से शोधन करता है। आप एक बार जरूर यूज करके देख सकते हैं।
मार्गो साबुन के फायदे शरीर की गंध को दूर करती है
दोस्तों गर्मी के दिनो मे शरीर अक्सर गंध मारने लग जाता है। और यदि आप उस गंध के साथ ऑफिस वैगरह स्थान पर जाते हैं तो यह आपको बुरा फील करा सकता है। मार्गो साबुन शरीर की गंध को दूर करता है और एक नया एहसास कराता है। नीम साबुन का प्रयोग आप सर्दी के अंदर भी कर सकते हैं।लेकिन गर्मी के अंदर इसका उपयोग करना और ही अच्छा रहता है।
मार्गो साबुन त्वचा की झुर्रियों को दूर करता है
मार्गो साबुन नीम से बनी होती है।और नीम की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह त्वचा की झुर्रियों को दूर करने का काम भी करता है। यदि आप नियमित इसका प्रयोग करते हैं तो आपको इसका एहसास हो जाएगा ।
डैंड्रफ को दूर करता है मार्गो साबुन
डैंड्रफ होना बहुत ही आम बात है। मार्गो साबुन की खास बात यह है कि यह डैंड्रफ को दूर करने का काम करती है।जब आप इसको सिर के अंदर यूज करते हैं तो यह सिर को अच्छे से साफ करने के साथ ही उसमे रक्त प्रवाह को भी सही करती है और बालों के छिद्र को खोलने का काम भी करती है।
बालो को झड़ने से रोकता है मार्गो साबुन
दोस्तों इस समय बालों के झड़ने की समस्या सबसे बड़ी समस्या है और इस समस्या का कोई खास समाधान अभी तक नहीं निकल कर आया है। मार्गो साबुन बालों को झ़ड़ने से रोकती है। इसके अंदर नीम होता है जो आपको बालों को मजबूत और सुंदर बनाता है।
दाद मे मार्गो साबुन का उपयोग
दाद के उपर यदि आप एक आम साबुन का प्रयोग करते हैं तो खुजली हो सकती है लेकिन यदि आप दाद को नीम के साबुन से धोते हैं तो यह काफी अच्छा होता है। यह साबुन दाद को ठीक करने मे सहायता करता है।
मार्गो साबुन के फायदे त्वचा की एलर्जी को दूर करता है
त्वचा की एलर्जी होना संभव है।कई बार कुछ पौधों के संपर्क मे आने से त्वचा मे एलर्जी उत्पन्न हो जाती है और इससे त्वचा पर फोड़े और फुंसी सी हो जाते हैं। मार्गो नीम साबुन त्वचा एलर्जी को दूर करने मे मदद करता है। और डॉक्टर भी एलर्जी होने की दशा मे नीम साबुन से नहाने की सलाह देते हैं।
मार्गो साबुन खुजली को दूर करती है
दोस्तों मार्गो साबुन खुजली को दूर करने का काम करती है। यदि खुजली की समस्या हो रही है तो मार्गो साबुन को त्वचा पर लगाएं यह आपकी खुजली की समस्या को कम करेगा और डॉक्टर से भी उचित सलाह लें ।
मार्गो साबुन त्वचा को चमक देती है
आजकल हर कोई चमकती हुई त्वचा देखना चाहता है।मार्गो साबुन का त्वचा पर प्रभाव देखने के लिए साबुन को कम से कम 30 दिन रोजाना त्वचा पर लगाएं और उसके बाद आप इसके प्रभाव को देख सकते हैं।
त्वचा को कोमल बनाता है मार्गो साबुन
मॉइस्चराइजिंग करने का काम भी यह साबुन करता है।विटामिन ई इसके अंदर जोड़ा जाता है जो त्वचा को कोमल बनाने का काम करता है।
त्वचा के दानों को ठीक करता है नीम साबुन
दोस्तों त्वचा पर दाने भी कई बार निकल आते हैं। मार्गो सोप त्वचा को साफ करती है और त्वचा के दानों की समस्या को दूर करती है।
खगेंद्र चंद्र दास और मार्गो साबुन का इतिहास
एक संपन्न बंगाली परिवार में जन्मे, दास एक ऐसे माहौल में पले-बढ़े, जो स्वदेशी भावनाओं से काफी प्रभावित थे।इनके पिता का नाम राय बहादुर तारक चंद्र दास और माता का नाम मोहिनी देवी था।जो महिला आत्मरक्षा समीति की अध्यक्ष थी। वह महिलाओं को आत्मरक्षा के गुरू सीखाने का काम करती थी।कोलकाता के प्रेसीडेंसी कॉलेज से कॉलेज की शिक्षा पूरी करने के बाद, दास ने शिबपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के अंदर व्याख्याता का पद सम्भाल लिया था।
उस समय ब्रिटिश सरकार की फूट डालो राज करो की नीति से पूरे देश के अंदर असंतोष की लहर दौड़ रही थी। तो बंगाल भी इसका प्रमुख केंद्र बन गया ।
सुरेंद्रनाथ बनर्जी, बाल गंगाधर तिलक जैसे राजनीतिक नेताओं के साथ खगेंद्र चंद्र दास जुड़े थे । और ब्रिटिश सरकार ने दास को जब गिरफतार करने की योजना बनाई तो उनके पिता को पता चल गया और उन्होंने खगेंद्र चंद्र दास को विदेश पढ़ने के लिए भेज दिया ।
दास अपने माता पिता की बात बहुत अधिक मानते थे तो उन्होंने ब्रेटेन जाने की बजाय कैलिफोर्निया जाने का निश्चिय किया । कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले ने 1907 में दास और उनके साथी भारतीय सहपाठी सुरेंद्र मोहन बोस को स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में मे भेज दिया गया था।
स्नातक होने के बाद दास ने जापान मे भी कई यात्राएं की और यहां पर कई प्रकार के उधम का ज्ञान प्राप्त किया । उसके बाद वे भारत आए और अपने दोस्तों के साथ मिलकर 1916 में कलकत्ता केमिकल कंपनी शुरू की। उन्होंने 35 पंडितिया रोड, बल्लीगंज में एक कार्यालय पंजीकृत किया और दक्षिण कोलकाता में तिलजला में कारखाना शुरू कर दिया था।
जब मार्गो साबुन को बनाया गया तो मार्केट के अंदर ब्रिटिश उत्पाद का ही उपयेाग होता था। सरकार का इस पर एकाधिकार था इसको समाप्त करने के लिए मार्गो साबुन को सस्ता बनाया गया था।
और उसके बाद मार्गो साबुन तेजी से सफल होती रही । बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कम्पनी ने कई शहरों के अंदर कारखाने स्थापित किये । इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय बाजारों मे भी इस साबुन की काफी पहुंच हो गई थी।
उस समय स्वतंत्रता आंदोलन चल रहा था।ऐसी स्थिति के अंदर मार्गो साबुन स्वदेशी के रूप मे बहुत अधिक लोकप्रिय रही ।1965 में दास का निधन हो गया था। तो यह थी मार्गो साबुन की सफलता की कहानी ।
कपूर जलाने के फायदे kapoor jalane ke fayde
निशा मेहंदी के 16 जबरदस्त फायदे nisha mehndi ka fayde
पतंजली घी खाने से होते हैं 44 बेहतरीन फायदे आप भी जानें
मार्गो साबुन के बारे मे क्या कहते हैं यूजर
मार्गो साबुन को कई यूजर ने एक बहुत ही अच्छी साबुन बताया है।अलग अलग जगहों से लिए गए कुछ यूजर रिव्यू हम आपको यहां पर बता रहे हैं।
- सपना लिखती हैं बचपन मे मैं अपने गांव के अंदर रहती थी गांव मे नीम का प्रयोग करना बहुत ही आम बात है। गांव मे जब बच्चों को चेचक होता था तो उनको नीम की पतियों पर सुलाया जाता था।और घर के अंदर भी जब किसी बच्चे को फोड़े वैगरह होते थे तो नीम का प्रयोग किया जाता था।
मेरी शादी शहर मे होने के बाद जब एक दिन नीम का प्रयोग करने की अच्छा हुई तो बाजार गई और मार्गो नीम साबुन खरीद लाई यह असली नीम साबुन है।इस साबुन में न केवल एंटी-बैक्टीरियल विशेषताएं हैं, बल्कि इसने उम्र के लिए साबुन की गुणवत्ता को भी बनाए रखा है। इसका प्रयेाग आप 5 साल से उपर के बच्चों के लिए कर सकते हैं। यह चेहरे से तेल को हटाने का काम करता है।
- प्रिया लिखती हैं मार्गो नीम साबुन शरीर के लिए एक बुनियादी साबुन है।यदि आपको नीम सोप पसंद है तो आप मार्गो साबुन का प्रयोग कर सकते हैं ।हमने बचपन मे नीम के फायदे के बारे मे सुना था यह साबुन उन सभी फायदों को पूरा करती है।यह काफी अच्छा साबुन है जो त्वचा को सुखाता नहीं है वरन त्वचा को नरम बनाने का काम करता है।और यदि हम इसकी कीमत को देखे तो यह अधिक महंगा नहीं है। इसके अंदर विटामिन ई होता है जो त्वचा को पोषण देने का काम भी करता है।
यह साबुन आपको नजदिगी स्टोर पर भी उपलब्ध । और यदि वहां पर उपलब्ध नहीं है तो आप ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं।
- अर्पणा लिखती हैं कि मैं इस साबुन का प्रयोग बचपन से ही कर रही हूं जब मैं छोटी थी तो मेरे माता पिता ने इस साबुन को मुझे दिया था । उस वक्त मैं इसका प्रयोग केवल नहाने के लिए करती थी लेकिन अब इसकी खूशबू मेरे दिल और दिमाग के अंदर बस गई है ।आज भी मैं इस साबुन का प्रयोग करती हूं यह मेरे चेहरे को अच्छी तरह से साफ करती है और त्वचा को नम रखने का काम करती है । शरीर से सभी प्रकार की अशुद्धियों को हटा देती है।आप इस साबुन का यूज कर सकते हैं यह आपके लिए अच्छी साबित होगी ।
- गोतमी लिख रही है कि इस साबुन का प्रयोग मे काफी सालों से कर रही हूं ।यह साबुन एंटीसेप्टिक गुणों से समृद्ध है जो त्वचा के संक्रमण को ठीक करता है और एक स्वस्थ त्वचा बनाता है।त्वचा पर मौजुद मुंहासे और निशान को कम करने का काम भी यह करता है।बैक्टीरिया और फंगल संक्रमण को रोकने का काम भी यह साबुन करती है।यह त्वचा की मरी हुई कोशिकाओं को साफ करती है । और त्वचा की गंदगी को साफ करती है।प्राकृतिक सामग्री से यह बनी होती है।बैक्टीरिया को नष्ट करती है और त्वचा को कोमल बनाने का काम करती है।कुल मिलाकर यह त्वचा को उचित पोषण प्रदान करती है।
- अंकिता लिखती हैं यह साबुन काफी अच्छा है। और मैं इसका प्रयोग हमेशा करती हूं । कई फायदे आपको इसमे मिलते हैं ।
- अच्छा क्लींजर।
- टोन त्वचा।
- एक चिकनी और चमक त्वचा देता है।
- एंटीसेप्टिक गुण।
- बैक्टीरिया के संक्रमण से लड़ता है।
- पिंपल्स को रोकता है।
यह त्वचा के लिए काफी अच्छा है। इसके अंदर एंटीसेप्टिक और जीवाणुरोधी गुण होते हैं ।सूजन और मुँहासे को हटाने के लिए इसका प्रयोग किया जा सकता है।यह बैक्टीरियल त्वचा संक्रमण और अन्य सामान्य त्वचा समस्याओं से लड़ने में बहुत प्रभावी है।साबुन की खुशबू मजबूत होती है और लंबे समय तक रहती है। मार्गो साबुन बहुत सस्ती है और आप उन्हें ऑनलाइन या दुकानों में खरीद सकते हैं।इसको लगाने के बाद त्वचा साफ और चिकनी हो जाती है आप एक बार इस साबुन का प्रयोग करके देख सकते है।
मार्गो साबुन के फायदे लेख के अंदर हमने साबुन के फायदे के बारे मे जाना यदि लेख आपको अच्छा लगा तो नीचे कमेंट करें ।
This post was last modified on October 4, 2020