mehandi artist kaise bane के बारे मे पूरी जानकारी ।दोस्तों आजकल मेहंदी लगाने का चलन महिलाओं के अंदर काफी अधिक होता है। हर धर्म की महिला मेहंदी का प्रयोग करती हैं। अगर घर के अंदर शादी विवाह होता है ,तो मेहंदी का बहुत अधिक प्रयोग किया जाता है। क्योंकि शादी विवाह को काफी शुभ माना जाता है , और उसके अंदर मेहंदी को लगाया जाता है। जैसे कि घर मे 50 महिलाएं हैं , तो वे सभी मेहंदी का प्रयोग करती हैं। वहीं यदि कोई भी त्यौहार होता है , तो उस दिन भी मेहंदी का प्रयोग किया जाता है। और आपको पता ही है कि हर महिला को मेहंदी लगाना आता नहीं है। इसलिए मेहंदी आर्टिस्ट की जरूरत पड़ती है। आप इस बात को समझ सकते हैं।ऐसी स्थिति के अंदर यदि आप एक मेहंदी आर्टिस्ट बन जाते हैं , तो बहुत सा पैसा कमा सकते हैं। यदि आप एक गांव मे रहते हैं , तो वहां पर भी एक मेहंदी आर्टिस्ट की भारी मांग बनी रहती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
mehandi artist की डिमांड कभी भी कम नहीं होगी । और यदि आप बड़े शहरों के अदंर रहते हैं , तो फिर और भी इसकी मांग रहती है। यदि आपको mehandi artist बनने का विचार है , तो आप बन सकते हैं। इस काम को सीखने के लिए आपको कोई अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं है। बस आपकी इच्छा होनी चाहिए । यदि आप दिल से इस काम को सीखेंगे तो यह आपके लिए बहुत ही आसान हो जाएगा । mehandi artist बनने के लिए आप कई तरीके प्रयोग मे ले सकते हैं।
कुछ महिलाएं तो ऐसी होती हैं , जिनको पहले से ही यह सब आता है। क्योंकि उनकी इसके अंदर रूचि होती है। मेहंदी डिजाइनिंग को सीखने के लिए कोर्स भी होता है। और यदि आप कोर्स नहीं करना चाहते हैं , तो और भी कई सारे तरीके हैं। जिसकी मदद से आप मेहंदी डिजाइन को सीख सकते हैं। इसके लिए हम आपको यहां पर कुछ टिप्स के बारे मे बता रहे हैं।
Table of Contents
मेहंदी डिजाइनिंग के अंदर रूचि को विकसित करें
रियल लाइफ के अंदर हमने यही देखा है , कि जिस इंसान के पास टैलेंट होता है , वही इंसान पैसा कमा सकते हैं। उसको ही नौकरी मिलती है। स्कूल की घटिया पढ़ाई कोई भी काम नहीं आती है। यदि आप मेहंदी डिजाइनिंग को सीखना चाहते हैं , तो आपके अंदर पहली चीज रूचि का होना काफी अधिक जरूरी होता है। यदि आपके अंदर रूचि नहीं है , तो फिर आप किसी भी हालत के अंदर इस काम को नहीं कर सकते हैं। तो अपने आप से पहले यह पूछेंं कि आपके अंदर रूचि है या फिर नहीं ?
दूसरों की देखा देखी करना बंद करें
जैसे कि आपके पड़ोस मे कोई है , जोकि मेहंदी डिजाइन के अंदर काफी अच्छा पैसा कमा रहा है , मगर आप नहीं कमा रहे हैं , और आप उसकी देखा देखी करना चाहते हैं , तो अधिकतर केस के अंदर आप सफल नहीं हो पाएंगे ।क्योंकि यह संभव हो सकता है , कि उस इंसान की इस काम के अंदर काफी अच्छी रूचि हो सकती है। और आपकी इसके अंदर रूचि नहीं है। बहुत से लोग दूसरों की देखादेखी के अंदर काम करते हैं। लेकिन बाद मे उनको असफल होना पड़ता है। तो यह सब आपको नहीं करना है।
घर बैठे मेहंदी डिजाइन का अभियास करना
दोस्तों दूसरा काम आता है , कि आप घर बैठे मेहंदी डिजाइन का अभियास कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको एक जानकार की जरूरत होगी । और वह मिलेगा आपको युटुब पर , तो वहां पर आपको सब कुछ फ्री के अंदर सिखाया जाएगा । एक बार यदि आप चीजों को अच्छे से सीख जाते हैं , तो फिर आगे बढ़ सकते हैं। इस काम के अंदर आपको कोई सरकारी नौकरी नहीं मिलती है। मगर आपके अंदर टैलेंट है , तो आप बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके अंदर कोई भी शक नहीं है। youtube जैसे प्लेटफोर्म पर आपको कई सारे ऐसे लोग मिल जाएंगे , जिनको मेहंदी डिजाइन काफी अच्छे से आती है , तो आप उनके चैनल से जुड़ सकते हैं। और फ्री के अंदर सीखना शूरू कर सकते है। हालांकि मेहंदी डिजाइन भी कोई रॉकेट साइंस नहीं है , कि आज आपने सीखना शूरू किया और कल आपको काम आ गया । इसके अंदर भी काफी अधिक समय लगता है।
अपनी गलतियों को सुधारते चले जाएं
यदि आप एक अच्छे महंदी डिजाइनर बनना चाहते हैं तो आपको अपनी गलतियों पर ध्यान देना होगा । और उसके बाद आपको धीरे धीरे सीखते चले जाना होगा । यदि आप सोच रहे हैं , कि खुद के अंदर सुधार किये बिना आप सीख सकते हैं , तो आप बहुत ही गलत तरीके से सोच रहे हैं। जैसे कि आप किस तरह की गलती कर रहे हैं ? आप किस तरह से उसके अंदर सुधार कर सकते हैं ? इसके बारे मे आपको ठीक से सोचना होगा ।
ट्रेडिशनल मेहंदी आर्ट फॉर्म्स
ट्रेडिशनल मेहंदी आर्ट फॉर्म्स एक प्रकार का मेहंदी डिजाइन का कोर्स होता है। और इसके अंदर आपको कई तरह की मेहंदी डिजाइन को सीखाया जाता है , जिसके अंदर कि ब्राइडल मेहंदी डिजाइन, इंडो अरेबिक मेहंदी डिजाइन, आदि । इसका समय 3 साल का हो सकता है। और इस कोर्स के बारे मे और अधिक जानकारी के लिए आप गूगल पर सर्च कर सकते हैं। ट्रेडिशनल मेहंदी आर्ट फॉर्म्स को करने के लिए आपको प्राइवेट कॉलेज को चुनना होता है। और वहां पर आपको इसके लिए कुछ पैसा पे करना होता है। इस तरह से आप इस कोर्स को कर सकते हैं। एक बार यदि आप सीख जाते हैं , तो फिर अपने बिजनेस को शूरू कर सकते हैं। जिससे कि आपको काफी अधिक फायदा होगा । बाकि आप अपने एरिया के हिसाब से भी कोर्स को चुन सकते हैं। जिस प्रकार की मेहंदी की वहां पर अधिक मांग है। उस प्रकार की मेहंदी डिजाइन को चुन सकते हैं।
अभियास करना होगा
दोस्तों यदि आप मेहंदी आर्टिस्ट बनना चाहते हैं , तो आपको अभियास करना होगा । बिना अभियास करे । कुछ भी नहीं हो सकता है। आप इस बात को समझ लें । यदि आप अभियास नहीं करते हैं ,तो आप इस काम के अंदर भी सफल नहीं हो सकते हैं। पहले आपको अपने घर के सदस्यों को और अपने आस पास के सदस्यों को मेंहंदी लगाने का काम करना होगा । इस तरह से आपके टेलेंट का भी उनको पता चल जाएगा । और आपका अभियास भी हो जाएगा ।
अपना एक सोसल मिडिया हेंडल बनाएं
दोस्तों सोसल मिडिया हेंडल काफी अधिक जरूरी होता है। यदि आपको मेहंदी डिजाइनिंग आ चुका है , तो अब आपको जरूरत है काम हाशिल करने की तो इसके लिए आपको अपने सोसल मिडिया हेंडल को बनाना होगा । इसके अंदर आप फेसबुक पेज बना सकते हैं। और उसकी मदद से मेहंदी डिजाइन कर सकते हैं। फेसबुक पेज पर आप अपने द्धारा डिजाइन की गई मेहंदी को रख सकते हैं। यदि आप सोसल मिडिया पेज बना रहे है तो आपको अपने एरिया के पास के क्षेत्र को फोक्स करना चाहिए । ताकि वहां पर आप फिजिकली जा सके । दूर के लोगों को फोक्स करने की जरूरत आपको नहीं है। ताकि अधिक से अधिक आपकी रिच बढ़ से । इसके अलावा इंस्टाग्राम को भी आप चुन सकते हैं। और वहां पर भी अपनी बनाई मेहंदी की डिजाइन को अपलोड कर सकते है।।
ट्रेडिंग डिजाइनों पर फोक्स करें
यदि आप मेहंदी डिजाइनिंग करते हैं , तो हर समय कोई ना कोई महेंदी डिजाइन ट्रेंड कर रही होती है। तो आपको हमेशा इस तरह की डिजाइन पर अधिक फोक्स करना होता है , जोकि ट्रेंड कर रही होती है। मेहंदी डिजाइन भी कई सारे प्रकार की होती है। जैसे कि मारवाड़ी महेंदी , अरबी मेहंदी आदि । आपके क्षेत्र के अंदर किस तरह की मेहंदी चलती है। उसको आपको फोक्स करना काफी अधिक जरूरी होता है। यदि आपके क्षेत्र मे जो मेंहंदी चल रही है उसके उपर आपकी पकड़ नहीं है , तो आपको कोई भी नहीं पूछेगा । तो बेहतर तरीके से आपको सीखने की जरूरत है। और सबसे बड़ी बात यह है , कि इसके अंदर सीखने का पैसा आपका नहीं लगता है।
हर किसी को आपकी मेहंदी डिजाइनिंग भा जाए
यदि आप मेहंदी डिजाइनिंग कर रहे हैं , तो आपके अंदर इतना दम होना चाहिए कि आपकी डिजाइन हर किसी को भा जानी चाहिए । ऐसा नहीं होना चाहिए कि किसी को वह पसंद ही ना आए । यदि किसी को पसंद नहीं आएगी , तो आपका कैरियर कभी भी नहीं चल पाएगा ।इसलिए आपको लगातार अपनी मेहंदी डिजाइन के अंदर इम्प्रूमेंट करना होगा । और इसके अंदर काफी अधिक समय लगने वाला है।
अपने सोसल मिडिया पर लोगों के अनुभव पोस्ट करें
दोस्तों आपको अपने सोसल मिडिया पर लोगों के अनुभव जरूर पोस्ट करें। ऐसा करने से आपके प्रति लोगों का विश्वास काफी अधिक बना रहेगा । और लोग आपको और भी अधिक पसंद करने लग जाएंगे । आजकल आनलाइन का जमाना है , और इस जमाने के अंदर रिव्यू काफी अधिक मैटर करता है। आप इस बात को समझ सकते हैं। यदि लोग आपके बारे मे अच्छा कह रहे हैं , तो यह संभव हो सकता है , कि आपके पास और अधिक काम आ जाए , तो आप इस चीज को भी ट्राई कर सकते हैं।
mehandi artist बनने के लिए क्या जरूरी है ?
दोस्तों mehandi artist बनने के लिए वैसे तो किसी खास चीज की जरूरत नहीं है। आप 10 वीं पास करने के बाद भी बन सकते है। इसके अलावा यदि आप इसका कोर्स कर रहे हैं , तो जिस भी संस्थान से इसका कोर्स कर रहे है । इसके बारे मे बात करने के लिए आपको उस संस्थान से संपर्क करना होगा । क्योंकि सभी की पात्रता अलग अलग होती है। बाकि आपके अंदर एक चीज होनी चाहिए । जोकि सबसे अधिक जरूरी होती है। , और वो चीज यह है कि आपकी काम के अंदर रूचि होनी चाहिए । यदि आपकी काम के अंदर रूचि नहीं है , तो फिर आप एक बेहतर mehandi artist नहीं बनी सकते हैं।
mehandi artist बनने के लिए डिप्लोमा वैगरह भी मिलता है , लेकिन इस फिल्ड के अंदर डिप्लोमा आदि कोई खास मैटर नहीं करता है। बस आपका काम बोलता है। यदि आपको काम अच्छा आता है , तो आप mehandi artist के रूप मे अच्छा कर सकते हैं। अगर आपको काम नहीं आता है , तो फिर आप जरा भी अच्छा नहीं कर सकते हैं।
mehandi artist मे कितनी कमाई है ?
mehandi artist के अंदर यदि हम कमाई के बारे मे बात करें ,तो आपको बतादें कि इसके अंदर काफी अच्छी कमाई है। यह निर्भर करता है कि आपके पास मांग कितनी है। यदि आप बड़े शहरों मे रहते हैं , तो वहां पर सीजन के समय आप आराम से महिने के 60 से 50 हजार कमा सकते हैं। और जब सीजन नहीं होता है , तो फिर उतनी कमाई नहीं होती है। हमारे यहां पर शादी विवाह के अंदर अच्छी कमाई होती है। इसके अलावा त्यौहारों पर भी कई लोग mehandi artist को अपने घर बुलाते हैं। लेकिन अच्छी कमाई बस शादी विवाह के अंदर ही होती है।
वहीं यदि आप गांवों के अंदर मेहंदी लगाने के लिए जाते हैं , तो वहां पर उतनी अच्छी कमाई नहीं है। वहां पर आपको एक शादी मे जाने के लिए 1000 रूपये तक मिल जाता है। यह निर्भर करता है कि आप वहां पर कितने लोगों को महेंदी लगाते हैं। गांवों के अंदर उतनी अच्छी कमाई नहीं होती है।
अक्सर यह भी देखा गया है कि जो महिलाएं मेहंदी वैगरह लगाती है , वें मेकअप वैगरह का काम भी करती हैं। ऐसी स्थिति के अंदर शादी वैगरह मे उनकी कमाई भी काफी अच्छी होती है।
एक सफल mehandi artist बनने से जुड़े टिप्स
यदि आप एक सफल mehandi artist बनना चाहते हैं , तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना काफी अधिक जरूरी होता है। यदि आप कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते हैं , तो फिर आपका बिजनेस चौपट हो सकता है। तो आइए जानते हैं इन बातों के बारे मे ।
- mehandi artist को अपने ग्राहक की संतुष्टि पर ध्यान देना बहुत ही अधिक जरूरी होता है। यदि आप अपने कस्टमर को संतुष्ट नहीं कर पाते हैं , तो आपको यह काम कभी भी अच्छे तरीके से सफल नहीं हो पाएगा । आप इस बात को समझ सकते हैं।
- मेहंदी आर्टिस्ट को हमेशा अच्छे डिजाइनों पर फोक्स करना चाहिए। और नए नए डिजाइनों पर फोक्स करना काफी अधिक जरूरी होता है। वरना तो नुकसान हो सकता है।
- जिस तरह का कस्टमर डिजाइन सलेक्ट करता है , आपको उसी तरह का डिजाइन बनाने के बारे मे विचार करना चाहिए ।
- इस बिजनेस के अंदर भी समय पर काम होना काफी अधिक जरूरी होता है। जो समय आपको काम पर दिया जा रहा है , बस आपको उसी समय काम करने के लिए पहुंच जाना चाहिए ।
- कस्टमर यदि आपके काम से संतुष्ट है , तो आप उसको रेट देने के लिए कह सकते हैं। एक प्राइवेट बिजनेस के अंदर रेटिंग का होना काफी अधिक जरूरी होता है।
- किसी भी कस्टमर से अधिक से अधिक पैसा वसूलने से बचना चाहिए । यदि आप अधिक पैसा वसूलते हैं ,तो हो सकता है कि एक बार कस्टमर आपके पास आ जाए । मगर बाद मे वह आपके पास नहीं आएगा । उसे लगेगा कि आपने उसको लूट लिया है। इसलिए जो भी रेट चल रहा है ,उस हिसाब से ही पैसा मिलना चाहिए ।
- कस्टमर की पसंद की मेहंदी का डिजाइन करना काफी अधिक जरूरी होता है। जिस तरह की कस्टमर मां करता है। आपको उसी तरह की मेहंदी का डिजाइन करना चाहिए ।
मेहंदी आर्टिस्ट की मार्केटिंग किस तरह से होती है ?
मेहंदी आर्टिस्ट की मार्केटिंग के कई सारे तरीके होते हैं। इसके लिए आप सोसल मिडिया की मदद ले सकते हैं। और वहां पर अपने एड चला सकते हैं। जिससे कि अधिक से अधिक लोगों तक आपका विज्ञापन पहुंचे इसी तरह से आप विज्ञापन अपने लोकल अखबार के अंदर प्रकाशित करवा सकते हैं। जिससे कि लोगों को आपके बिजनेस के बारे मे पता चल सके । हालांकि इन सब चीजों के अंदर आपको कुछ पैसा खर्च करना पड़ सकता है। मगर ऐसा करने से आपके बिजनेस की जानकारी बहुत सारे लोगों तक आसानी से पहुंच जाएगी ।