मेमोरी कार्ड ठीक करने का तरीका वर्तमान मे पूरी दुनिया पेपरलेस टेक्नॉलाजी की ओर बढ़ रही है। इसकी वजह से अब पेपर का उपयोग तेजी से कम होता जा रहा है। पहले हम किताबों को पेपर के उपर पढ़ते थे लेकिन अब इन किताबों के डिजिटल वर्जन को अपने मैमोरी कार्ड या पैन ड्राइव के अंदर स्टोर करके रखते हैं।यह सुविधा काफी उपयोगी हो चुकी है।लेकिन डेटा भंडारण के अंदर यह एक बहुत बड़ा रिस्क भी है। आमतौर पर हम लोग एक ही मैमोरी कार्ड मे सब प्रकार की सामग्री को रखते हैं और यदि वह किसी कारण से टूट जाता है या नष्ट हो जाता है तो ऐसी स्थिति के अंदर हमारे सारे डेटा चले जाएंगे ।
इसके अलावा मैमोरी कार्ड का जीवनकाल भी सीमित होता है।कुछ दिन पहले मेरे पास मेरा एक दोस्त आया था और उसके पास एक मैमोरी कार्ड था। वह उसे सही करने को बोल रहा था।उसका कहना था कि इस कार्ड के अंदर उसके पर्सनल डेटा हैं और अब यह काम नहीं कर रहा है।
यदि आप अपने सारे डेटा को केवल एक ही जगह पर स्टोर करके रखते हैं तो यह बहुत बड़ा रिस्क है।यदि मैमोरी कार्ड किसी वजह से खराब हो जाता है तो आपका सारा डेटा लोस हो सकता है। इसलिए हमेशा अपने डेटा को अलग अलग स्टोरेज डिवाइस के अंदर स्टोर करके रखना चाहिए ।
Table of Contents
मेमोरी कार्ड ठीक करने का तरीका – एक खराब मैमोरी कार्ड के यह लक्षण होते हैं
- यदि मैमोरी कार्ड दिखा ही नहीं रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपका मैमोरी कार्ड खराब हो चुका है।
- यदि आपके मैमोरी कार्ड से कुछ तस्वीरें गायब हो चुकी हैं।
- यदि आप मैमोरी कार्ड को खोलते हैं और उसके अंदर कुछ फोल्डर को पढ़ने मे समस्या आ रही है तो इसका मतलब है कि आपका मैमोरी कार्ड खराब हो चुका है।
- जब आपका मैमोरी कार्ड सब सही तरीके से काम करता है लेकिन यदि उसके अंदर से आप कुछ कॉपी करते हैं या काटते हैं तो कट नहीं रहा हो ।
- आपका मैमोरी कार्ड कम्प्यूटर के अंदर दिखा रहा है लेकिन यह आप्सन आ रहा हो कि एसडी कार्ड फॉर्मेट नहीं है ।
- आप अपने कार्ड के अंदर कुछ भी काटने और जोड़ने मे पूरी तरह से असमर्थ हो चुके हों ।
मैमोरी कार्ड एक बार यदि खराब हो जाता है तो इसका सही होने का चांस भी काफी कम हो जाता है। और इस बात की कोई गारंटी नहीं होती है कि इसके अंदर जो डेटा है वह आपको सही सलामत मिल जाएगा ।फिर भी आपको अपने मैमोरी कार्ड को सही करने की कोशिश करनी चाहिए । हम आपको नीचे मैमोरी कार्ड सही करने के कई तरीकों के बारे मे बता रहे हैं आप हर एक तरीका यूज करके देख सकते हैं।
1. मेमोरी कार्ड ठीक करने का तरीका कार्ड रिडर ,यूएबी पोर्ट को बदलें
कई बार क्या होता है कि कार्ड रिडर और अन्य प्रकार की समस्याओं की वजह से मैमोरी कार्ड काम नहीं करता है। सबसे पहला उपाय यही है कि आपका मैमोरी कार्ड एक मोबाइल के अंदर काम नहीं कर रहा है तो दूसरे मोबाइल के अंदर डालकर देखें ।
यदि यह उसके अंदर काम कर जाता है तो बहुत अच्छा है। लेकिन यदि उसके अंदर भी काम नहीं करता है तो फिर आपको उसे एक कार्डरीडर की मदद से कम्प्यूटर के अंदर लगाना है। अलग अलग पोर्ट के अंदर डालकर देखें और यह भी सुनिश्चित करलें की कार्ड रिडर तो खराब नहीं है? इस दौरान यदि आपका मैमोरी कार्ड काम करता है तो उसके सारे डेटा को दूसरी जगह पर कॉपी करलेवें ।
2.Windows Repair Tool को रन करें
आपके मैमोरी कार्ड को रिकवर करने का यह एक दूसरा तरीका है। यदि आपका कार्ड मान रहा है लेकिन काम नहीं कर रहा है तो उसके उपर राइट क्लीक करें और Properties पर जाकर Tools पर जाकर चैक पर क्लिक करदें और उसके कुछ समय बाद देखें की यह काम कर रहा है या नहीं । यदि यह काम नहीं कर रहा है तो उसके बाद अगली स्टेप्स को फोलों करें ।
3. मेमोरी कार्ड को कैसे ठीक करें drive letter Change करके देखें
कई बार ड्राइवर के अंदर समस्या आने की वजह से भी मैमोरी कार्ड काम नहीं करता है। यदि ऐसा है तो आपको एक बार drive Change करके भी देख लेना चाहिए । तो इसके लिए आपको सबसे पहले आपको Win + X keys दबाना है। उसके बाद Disk Management टैब खुल जाएगा और उसके बाद आपको चित्रानुसार करना है। यदि इस तरीके से आपका मैमोरी कार्ड ठीक हो जाता है तो अच्छा है । नहीं तो आपको अगली स्टेप्स को ट्राई करना है।
4.Run CHKDSK और अपने मैमोरी कार्ड को रिपेयर करें
एक मैमोरी कार्ड का जीवनकाल कम होता है इस वजह से यह बहुत जल्दी खराब हो जाता है। सबसे पहले आपको अपने कम्प्यूटर के अंदर मैमोरी कार्ड को लगाना है फिर सर्च बार के अंदर जाकर cmd सर्च करना है।
उसके बाद आपको chkdsk [sd card letter]: / f। टाइप करना है। इस काम के समाप्त हो जाने के बाद विंडो आपके कार्ड को देखना शूरू करेगी और इसके अंदर समय लग सकता है। कमांड का प्रयोग अनजान लोगों को नहीं करना चाहिए । यदि आप खुद इनके बारे मे कुछ नहीं जानते हैं तो आप किसी जानकार के पास जा सकते हैं।
इसके अलावा सबसे अच्छा विकल्प EaseUS Tools M है। जिसको आपको नेट से सर्च करके अपने पीसे के अंदर इंस्टॉल कर लेना है। उसके बाद इसके अंदर फिक्स ड्राईव का ऑप्सन आता है। यहां पर आपको सलेक्ट करना है और 100 तक वेट करना होगा । यह जब पूरा प्रोसेस हो जाता है तो आप अपने मैमोरी कार्ड को चैक कर सकते हैं। यदि यह काम करता है तो बहुत ही अच्छी बात है नहीं तो आपको अगली स्टेप्स को फोलो करना है।
5.ड्राइवर को uninstall करना
कई बार ड्राइवर के अंदर समस्या आने की वजह से भी आपका मैमोरी कार्ड काम नहीं करता है। तो आपको सबसे पहले डिवाइस मैनेज के अंदर जाना होगा और वहां पर अपने मैमोरी कार्ड को सलेक्ट करें और अनइंस्टॉल कर क्लिकर करदें । उसके बाद आपको कम्प्यूटर को रिस्टार्ट करना होगा और अपने मैमोरी कार्ड को चैक करें कि यह सही हुआ है या नहीं हुआ ?
अब तक हमने उपर जो तरीके आपको बताएं हैं।उनमे वे तरीके हैं जिनमे मैमोरी कार्ड को बिना फोर्मेट किये डेटा को रिकवर करने के बारे मे बताया गया है।
6.Recover Data from Corrupted SD Card
यदि आपके मैमोरी कार्ड का डेटा Corrupted हो चुका है तो आपको सबसे पहले उसे रिकवर करने का प्रयास करना चाहिए । data recovery software को आप नेट से डाउनलोड कर सकते हैं।और उसके बाद आप अपने सारे डेटा को रिकवर कर सकते हैं। data recovery software एक पॉवर फुल टूल्स है जिसकी मदद से आप सभी प्रकार के स्टोरेज डिवाइस से डेटा स्टोरेज से डेटा रिकवर कर सकते हैं। यदि आपके स्टोरेज डिवाइस के अंदर कोई समस्या आ जाती है तो इस प्रोग्राम का यूज उसके अंदर मौजूद डेटा को अन्य जगह पर स्थानान्तरण करने मे किया जाता है।
7.Format memory card
यदि आप data recovery software का प्रयोग करके अपने डेटा को रिकवर कर चुके हैं तो बाद मे आपको अपने मैमोरी कार्ड को फार्मेट मारने की आवश्यकता होती है। आपके मैमोरी कार्ड के अंदर कई प्रकार की समस्याएं हो सकती हैं जैसे कि आप अपने कार्ड के अंदर कुछ कॉपी नहीं कर पा रहे हैं या उसके अंदर अपने आप ही फोल्डर क्रियेट हो रहे हैं। इस तरह की सभी समस्याओं का समाधान करने के लिए आपको Format memory करना होगा ।
और एक बार जब आप कार्ड को Format कर देंगे तो उसके बाद आप उसे चैक करें । उसमे कॉपी पेस्ट करके देंखें यदि कोई भी समस्या नहीं आ रही है तो इसका मतलब यह है कि आपका कार्ड सही हो चुका है।
8.SD Card Repair Tool – MiniTool Partition Wizard
SD Card Repair Tool यह एक प्रकार का फ्री साफटवेयर है। जिसकी मदद से आप किसी भी मैमोरी कार्ड के डेटा को रिकवर कर सकते हैं।यह आपके मैमोरी कार्ड के अंदर मौजूद डेटा का प्रतिलिपी बनाने मे मदद करता है। सबसे पहले आपको इसको अपने कम्प्यूटर के अंदर इंस्टॉल करना होगा उसके बाद आप को Check File System के अंदर जाना होगा आप इसको नेट के उपर इसके नाम से सर्च कर डाउनलोड कर सकते हैं।
- उसके बाद आपको Check & fix detected errors पर क्लिक करना है और र्स्टाट पर क्लिक कर देना होगा ।
- Check only आप्सन के अंदर यह मैमोरी कार्ड की त्रुटियों की जांच करेगा लेकिन यह त्रुटियों को ठीक नहीं करेगा ।
- Check & fix detected errors के अंदर यह आपके मैमोरी कार्ड को ना केवल ठीक करेगा वरन इसको चैक भी करेगा ।
- सारी प्रोसेस पूरी होने के बाद एरर को चैक करें कि आपका मैमोरी कार्ड ठीक हुआ है या नहीं हुआ ।
9.कार्ड को रबर से रिपेयर करना
दोस्तों यदि आप उपर बताए सारे तरीके आजमा चुके हैं तो आपको यह तरीका भी आजमा लेना चाहिए आपको कची पेन वाला रबर लेना है और उसके बाद मैमोरी कार्ड के गोलडन कलर वाली जो पटटी होती है।उसके उपर बड़े आराम से रगड़ना है। रगड़ने के बाद कार्ड को आपको अपने फोन के अंदर डालकर देखना है। आपको इसमे एक बात यह भी ध्यान मे रखनी है कि मैमोरी कार्ड की पति के उपर कुछ भी कठोर चीज ना रगड़ें यदि आप ऐसा करेंगे तो आपका मैमोरी कार्ड पूरी तरह से खराब हो सकता है।
10. खराब मेमोरी कार्ड को कैसे ठीक करें मैमोरी कार्ड को हीट करना
मैमोरी कार्ड को ठीक करने का एक तरीका यह भी है कि जो मैमोरी कार्ड काम नहीं कर रहा है।उसको सबसे पहले लौहे की एक पटटी के उपर रखना होगा और उसके बाद उसके उपर गर्म हवा प्रवाहित करनी होगी । आपको इस बात का ध्यान रखना है कि कार्ड को ज्यादा गर्म नहीं करना नहीं तो वह पिघल जाएगा। आमतौर पर यदि आपको गर्म करने की मशीन नहीं है तो आप किसी मोबाइल शॉप पर जा सकते हैं और उनसे ऐसा करने को बोल सकते हैं। इसके अलावा आपके पास हीटर होगा उसका प्रयोग कर सकते हैं। और सबसे अच्छा उपाय तो यह है कि आप अपने घर मे जलने वाली आग का भी प्रयोग कर सकते हैं।
मैमोरी कार्ड खराब क्यों होता है ?
दोस्तों मैमोरी कार्ड खराब होने के पीछे कई सारे कारण हो सकते हैं।जिनमे से कुछ कारण तो हम ही पैदा कर देते हैं। जैसे यदि आपके कार्ड मे आप कम्प्यूटर से कुछ डेटा पेस्ट कर रहे हो और उसे बीच मे ही निकाल लेते हो तो आपका मैमोरी कार्ड खराब हो सकता है। आइए नीचे जानते हैं मैमोरी कार्ड खराब होने के कुछ खास कारणों के बारे मे ताकी आप चीजों को अच्छी तरह से समझ सकें ।
Physical Damages
यदि आप अपने मैमोरी कार्ड का ठीक से ध्यान नहीं रखते हैं तो उसके अंदर Physical Damages हो सकता है। और यदि आप इसको पीसने वाली जगह पर रखते हैं तो यह नुकसान हो सकता है। हालांकि यह वॉटर प्रूफ है लेकिन लंबे समय तक पानी या पीसने मे रखा जाता है तो कार्ड के अंदर मौजूद सर्किट खराब हो जाते हैं।
इसके अलावा कई बार हम ध्यान नहीं देते हैं। इसकी वजह से कार्ड टूट जाता है। यदि एक बार आपका मैमोरी कार्ड टूट गया है तो उसे सही नहीं किया जा सकता है।
फाइल सिस्टम करप्शन
आपके स्मार्टफोन या कैमरे का ऑपरेटिंग सिस्टम एसडी कार्ड पर बहुत प्रभाव डालता है।जब आप अपने मैमोरी कार्ड के अंदर कुछ डेटा पेस्ट कर रहे हों या उसकी फाइले आपके कम्प्यूटर के अंदर खुली हुई हैं तो आपको बीच मे ही अपने मैमोरी कार्ड को कम्प्यूटर से डिस्कनेक्ट नहीं करना चाहिए । यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका मैमोरी कार्ड करप्ट हो सकता है। सबसे पहले आपको मैमोरी कार्ड के अंदर होने वाली सारी प्रोसेस को बंद करना होगा उसके बाद ही आप अपने कार्ड को कम्प्यूटर से अलग करें ।
Accumulating Bad Sectors in memory card
समय बीतने के साथ भी मैमोरी कार्ड खराब हो जाता है। समय के साथ इसमे खराब सेक्टर बनते चले जाते हैं। खराब सेक्टर वह स्थान होते हैं, जहां पर डेटा भंडारण नहीं किया जा सकता । और एक समय ऐसा आ जाएगा कि आपका मैमोरी कार्ड स्थाई रूप से काम करना बंद कर देगा ।
Manufacturing Defects
आज मार्केट मे आप देखते हैं कि बाजार मे अलग अलग कीमत के मैमोरी कार्ड उपलब्ध हैं और कुछ कार्ड कम कीमत के आते हैं तो कुछ अधिक कीमत के आते हैं। कीमत कम होना उस कार्ड की गुणवता मे कमी को बताता है। यदि आप एक सस्ता कार्ड खरीदते हैं तो वह काफी जल्दी खराब हो सकता है। तो आपको मैमोरी कार्ड सोच समझकर खरीदना चाहिए।
Interruption in memory card Formatting
कई बार कार्ड मे कुछ डेटा की समस्याओं की वजह से Formatting करने की आवश्यकता हो सकती है।और यदि आपका कार्ड फार्मेट नहीं हो पा रहा है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए । इसके अलावा फोर्मेटिंग प्रोसेस के अंदर यदि कुछ गलत होता है तो उसके बाद आपके मैमोरी कार्ड को ठीक करना बहुत अधिक मुश्किल हो जाएगा ।
Insert or Remove SD Card Improperly
आमतौर पर जब हम अपने मैमोरी कार्ड को कार्ड रिडर के अंदर डालते हैं या मोबाइल के अंदर डालते हैं तो कई बार हम उसे सही नहीं डाल पाते हैं। और उसके अंदर कोई समस्या पैदा हो जाती है। इसके अलावा मैमोरी कार्ड को बाहर भी काफी आराम से निकालना चाहिए । यदि आप लापरवाही बरतते हैं तो आपका मैमोरी कार्ड करप्ट हो सकता है।
Malware Infection
कई बार वायरस की वजह से भी मैमोरी कार्ड खराब हो जाता है। जैसे आपने अपना मोबाइल फोन से कुछ डाउनलोड किया और उसके साथ वायरस डाउनलोड हो गया । और उसने आपके कार्ड के अंदर पड़े डेटा को भी इन्फेक्टेड कर दिया तो उसके बाद आपका कार्ड भी खराब हो सकता है। इसे रोकने का सबसे अच्छा उपाय है कि अपने मोबाइल के अंदर या कम्प्यूटर के अंदर एंटीवायरस को डाउनलोड करके रखें ।
Memory Card की कुछ सामान्य समस्याएं और उनका समाधान
अधिकतर लोग डेटा भंडारण के लिए मैमोरी कार्ड का ही प्रयोग करते हों । लेकिन यह डेटा भंडारण के लिए सुरक्षित नहीं है। और आपको समय समय पर अपने डेटा को बैकअप लेने की आवश्यकता होगी । क्योंकि यदि आपका मैमोरी कार्ड खराब हो गया या उसके अंदर कोई समस्या आ गई हो तो आपके डेटा की रिकवरी काफी मुश्किल हो जाएगी ।
जब आप अपने मैमोरी कार्ड के अंदर डेटा को पेस्ट नहीं कर पा रहे हों
अधिकांश मैमोरी कार्ड स्वीच के साथ आते हैं। यदि आप अपने कार्ड के अंदर कुछ पेस्ट नहीं कर पा रहे हैं तो आपको उस स्वीच को कई बार ऑन ऑफ करना होगा ।उसके बाद भी यदि आपका मैमोरी कार्ड काम नहीं कर रहा है तो आपको इसको फोर्मेट करना होगा । यदि आप इससे डेटा को रिकवर करना चाहते हैं तो आपको डेटा रिकवरी software का यूज करना होगा ।
Physically Damaged Memory Card को ठीक करना
Physically Damaged Memory Card को ठीक करना बहुत ही मुश्किल है और यदि आपका मैमोरी कार्ड एक बार डेमेज हो चुका है तो उससे डेटा की रिकवरी भी काफी मुश्किल हो जाती है। आपका मैमोरी कार्ड अत्यधिक गर्मी या ठंड, पानी या आग आदि के कारण शारीरिक रूप से क्षतिग्रस्त हो सकता है।
मैमोरी कार्ड Empty दिखा रहा है
कई बार आपका मैमोरी कार्ड खाली दिखाता है। जबकि आपको पता होता है कि इसके अंदर डेटा है। यह समस्या कार्ड के अंदर वायरस आने की वजह से हो सकती है। आपको इसके लिए एंटीवायरस की मदद से अपने मैमोरी कार्ड को स्कैन करना होगा । यदि उसके बाद भी आप कार्ड के अंदर डेटा नहीं देख पाते हैं तो आपको रिकवरी प्रोग्राम का यूज करना चाहिए ।
कार्ड से कुछ फाइले गायब हो जाना
यदि आप देखते हैं कि आपके मैमोरी कार्ड के अंदर कुछ फाइले गायब हैं तो सबसे पहले आपको सही से देख लेना चाहिए । यदि फाइले नहीं मिलती हैं तो डेटा रिकवरी का प्रयोग करना है। कार्ड की सारी फाइले सुरक्षित स्थान पर ट्रांसफर करने के बाद अपने कार्ड को फोर्मेट कर लेना है।
मेमोरी कार्ड कंप्यूटर के द्वारा नहीं पढ़ा जा रहा हो
यदि आपका कार्ड दूसरे डिवाइस के अंदर काम कर रहा है लेकिन कम्प्यूटर के अंदर काम नहीं कर रहा है तो आपके कम्प्यूटर के अंदर ही समस्या है। आपको कम्प्यूटर के ड्राइवर वैगरह को अपडेट करना चाहिए और दूसरे कार्ड रिडर का प्रयोग करके देखना चाहिए ।
इसके अलावा आपका मैमोरी कार्ड किसी भी डिवाइस के अंदर डिटेक्ट नहीं हो रहा है तो आप उसके उपर रबर वाला तरीका और हीट वाला तरीका यूज ले सकते हैं जो उपर दिये हुए हैं।
Memory Card Slowly काम करता है
यदि आप देखते हैं कि आपका मैमोरी कार्ड डेटा को बहुत ही धीमी गति से ट्रांसफर कर रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपका मैमोरी कार्ड खराब हो सकता है। इसका सबसे अच्छा उपाय है कार्ड को format करना । सबसे पहले अपने कार्ड से जरूरी डेटा को निकालें और फिर उसे format करदें ।
Invalid File System in the Card
कभी कभी जब आप अपने मैमोरी कार्ड को पीसी के अंदर यूज करते हैं तो यह संकेत दिया जाता है कि कोई फाइल सिस्टम नहीं है। यदि ऐसा है तो आपको CHKDSK चलाना होगा । यदि यह काम नहीं करता है तो आपको अपने डेटा को रिकवर करने का प्रयास करना चाहिए ।
मैमोरी कार्ड से रिलेटेड कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
दोस्तों हर किसी की समस्या कुछ थोड़ी हटकर हो सकती है। इस वजह से हम यहां पर कुछ प्रश्न और उनके उत्तर देने का प्रयास कर रहे हैं जोकि मैमोरी कार्ड को ठीक करने से जुड़े हुए हैं।
मैंने 2 साल पहले Samsung Galaxy फोन लिया था और उसी वक्त एक 2 जीबी मैमोरी कार्ड भी लिया था लेकिन अचानक से फोन के अंदर यह मानना बंद हो गया है इसका क्या कारण हो सकता है?
Or
मैंने एक वीक पहले ही एक नया मैमोरी कार्ड लिया था लेकिन अब वह मेरे फोन के अंदर दिखा ही नहीं रहा है। इसका क्या कारण हो सकता है?
आपको बतादें कि 2 जीबी मैमोरी कार्ड काफी कम ही खराब होता है। हमारे पास एक दो जीबी मैमोरी कार्ड है जो 10 साल से वैसा ही काम कर रहा है। यदि आपका मैमोरी कार्ड फोन मे काम नहीं कर रहा है तो एक कार्ड रिडर का प्रयोग करते हुए कम्प्यूटर से कनेक्ट करें और यदि यह इसमे काम करता है तो आपको इसे फोर्मेट करना होगा । एक बार फोर्मेट करने के बाद इसे अपने फोन के अंदर वापस डालकर देखें यह काम कर जाएगा ।
मैं जल्दबाजी के अंदर था इस दौरान मेरा फोन गिर गया और अब मेरे फोन का मैमोरी कार्ड काम नहीं कर रहा है । क्या मैं अपने मैमोरी कार्ड को ठीक कर सकता हूं ।
यदि आपका कार्ड कम्प्यूटर के अंदर काम कर रहा है तो उसके अंदर से डेटा को अलग करले और फोर्मेट करने की कोशिश करें । यदि आपका कार्ड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है तो अब कुछ नहीं किया जा सकता है।
मैंने एक 4 जीबी मैमोरी कार्ड खरीदा था। सबसे पहले मैंने इसको कम्प्यूटर के अंदर लगाया और इसके अंदर कुछ फाइलों को कॉपी किया ।उसके बाद इसको मेरे मोबाइल मे डाला मोबाइल के अंदर यह काम नहीं कर रहा है।उसके बाद मैंने इसको दूसरे कम्प्यूटरों के अंदर डाल कर देखा तो यह काम कर रहा है ।
फ़ोन या डेटा रिकवरी सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके अपने एसडी कार्ड को फोर्मेट करें यदि यह विफल होता है।यदि आप इसको फोर्मेट कर देते हैं तो इसकी समस्या खत्म हो जाएगी । यदि आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो फिर आपको उपर दिये गए अन्य विकल्पों पर विचार करना होगा ।
मैरे पास एक मैमोरी कार्ड है जो कम्प्यूटर के अंदर काम करता है लेकिन मेरे फोन के अंदर काम नहीं करता है। ऐसा क्यों हो रहा है ?
सबसे पहले अपने फोन के अंदर दूसरा कोई मैमोरी कार्ड डालें और चैक करें कि क्या यह काम करता है या नहीं ?यदि यह काम नहीं कर रहा है तो आपके फोन के अंदर समस्या है और आपको अपने फोन को रिसेट करने की आवश्यकता है।और यदि फोन के अंदर दूसरा मैमोरी कार्ड काम करता है तो आपको अपने कार्ड को फोर्मेट करने की आवश्यकता है।
मेरा फ़ोन Samsung Galaxy Tab 4 SM-T331 है और यह कार्ड को डिटेक्ट नहीं कर पा रहा है तो इसका क्या समाधान है ?
यदि आपके मेमोरी कार्ड पर महत्वपूर्ण फाइलें हैं, तो उन्हें अपने कंप्यूटर पर कॉपी करें। इसके बाद मेमोरी कार्ड को फॉर्मेट करें और त्रुटियों के लिए स्कैन करें।
मेरा फोन HTC का है और जब मे गाने सुनता हूं तो अचानक से मैमोरी कार्ड मानना बंद हों जाता है और कुछ समय बाद अपने आप ही मान जाता है। इस प्रकार की समस्या का समाधान क्या है?
सबसे पहले आपको अपने फोन मे प्लेयर के बारे मे जानना चाहिए आप जिस फोर्मेट की ओडियो फाइलों का यूज कर रहे हैं वह आपका प्लेयर स्पोर्ट नहीं कर रहा है। यदि आपका प्लेयर मे कोई समस्या नहीं है तो उसके बाद आपको अपने मैमोरी कार्ड को फोर्मेट करना होगा ।
मैंने अपने फोन को रि सेट किया और उसके बाद से ही मैरे फोन के अंदर मैमोरी कार्ड काम नहीं कर रहा है।
आपको सबसे पहले अपने कार्ड को कम्प्यूटर के अंदर लगाना है । यदि आप इसके अंदर से डेटा रिकवर करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। नहीं तो आप इसको फोर्मट करके देख सकते हैं कि यह काम कर रहा है या नहीं कर रहा है?
मैं एक नया मैमोरी कार्ड लेकर आया था।और यह कुछ दिनों तक बहुत अच्छे से काम करता रहा लेकिन बाद मे अचानक से काम करना बंद हो गया । अब फोन भी कार्ड को डिटेक्ट नहीं कर रहा है । मैं अपने डेटा को कैसे रिकवर कर सकता हूं ?
सबसे पहले तो आपको कार्ड को अपने कम्प्यूटर के अंदर लगाना होगा ।उसके बाद देखेंकि यह कम्प्यूटर के अंदर काम कर रहा है या नहीं ? यदि यह काम कर रहा है तो आप इसके अंदर से सारे डेटा को अलग स्थान पर कॉपी कर सकते हैं और इसके बाद इसको फोर्मेट कर सकते हैं।इसके अलावा आप एक रिकवरी टूल्स का भी यूज कर सकते हैं।
मेरे पास एक Samsung Galaxy फोन है। मैंने कल एक पुराने चार्जर को ठीक किया और उसके बाद उससे फोन को चार्ज किया । जब फोन का स्वीच ऑफ खोला तो देखा कि फोन के अंदर मैमोरी कार्ड काम नहीं कर रहा है। इसके अंदर मेरे फोटो और विडियो हैं।
आपके मैमोरी कार्ड के अंदर कोई पिन डेमेज हो गई है। आप एक बार अपने कार्ड को किसी कम्प्यूटर के अंदर लगाकर देखलें ।यदि वह कम्प्यूटर के अंदर काम करता है तो आप अपने डेटा को रिकवर कर सकते हैं। अन्यथा कोई चारा नहीं है।
मेरे पास एक 32 जीबी का मैमोरी कार्ड है। मैंने जब फोन को अपडेट किया तो उसके बाद से ही कार्ड मानना बंद हो गया ।मैंने उसे और मोबाइल के अंदर भी चैक किया लेकिन वह काम नहीं कर रहा है। इसके अंदर मेरी उपयोगी फाइले हैं ।
अपने कार्ड को स्कैन करें और उन्हें कार्ड रीडर का उपयोग करके कंप्यूटर से कनेक्ट करके ठीक करें। यदि यह मदद नहीं करता है, तो SD कार्ड को FF32 या FAT32 से प्रारूपित करें।
क्या फिजिकली डेमेज कार्ड को ठीक किया जा सकता है?
यदि आपने अपना मेमोरी कार्ड गिरा दिया या उस पर कदम रखा,यदि यह उस पर तरल फैल गया, यदि आपका फोन आग पकड़ता है, तो गर्मी मेमोरी कार्ड को नुकसान पहुंचाती है।यदि ऐसा हो चुका है तो आपके मैमोरी कार्ड को ठीक करना बहुत ही मुश्किल है।इस स्थिति के अंदर आपको मैमोरी कार्ड को बदलना ही पड़ेगा । हालांकि यदि आपका मैमोरी कार्ड वारंटी पिरियड के अंदर है तो आप फ्री के अंदर उसे दलवा सकते हैं।
इस लेख के अंदर हमने आपको मेमोरी कार्ड ठीक करने का तरीका के बारे मे विस्तार से बताया । यह लेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके हमें बताएं । यदि आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें ।
प्रिंटर के प्रकार और उनकी समान्य कार्यप्रणाली
जल्दी से अपने फोन की एमबी चैक करें मेरे फोन में कितनी एमबी है ?