Mini ATM लगाकर 5 से 10 हजार रूपये कैसे कमाएं इजी तरीका

दोस्तों यदि आपकी कोई शॉप है और उसके आस पास कोई AtM मसीन नहीं लगी है तो आप mini ATM लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। mini ATM लगाना भी बहुत ही ईजी है। कोई भी mini ATM लगाकर अच्छा पैसा कमा सकता है। ‌‌‌इस लेख के अंदर हम जानेंगे कि आप mini ATM कैसे लगा सकते हैं? ‌‌‌यह काफी लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस आइडिया है। क्योंकि mini ATM को लगाने के लिए किसी अधिक पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।

 PAY photo

Mini ATM POS machines का खर्चा

Mini ATM POS machines का खर्चा दो प्रकार से होता है। यदि आप मंथली मशीन का किराये पर लगाना चाहते हैं तो आपको हर मंथ के लगभग 500 रूपये चार्ज देना होगा । और यदि आप एक साल का खर्च एक साथ ही Mini ATM POS machines लगाने वाली कम्पनी को जमा करा देते हैं तो इसमे आपको छूट ‌‌‌भी मिलती है। यदि आप चाहें तो एक साथ ही पूरे साल का चार्ज जमा करवाकर मिनी एटिएम लगवा सकते हैं।

Mini ATM POS machines ‌‌‌की मदद से आप क्या क्या काम कर सकते हैं ?

दोस्तों आप मिनी एटिएम की मदद से कई सारा काम कर सकते हैं। जैसे

  1. Cash withdrawal
  2. Aadhaar enabled payment system
  3. All ATM card support
  4. Cash deposit
  5. Mobile recharge
  6. Balance enquiry
  7. Bill Pay
  8. Money Transfer

‌‌‌pos mini atm कैसे लगाएं

‌‌‌इस मिनी एटिएम को लगाना बहुत ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको http://www.mswipe.comपर जाना होगा और ऑफर को सलेक्ट कर लेना होगा । आप किस तरह की सर्विस लेना चाहते हैं उस हिसाब से आप सलेक्ट कर सकते हैं।

Feature packed smart POS

‌‌‌यदि आप इस मिनी एटिएम का चुनाव करते हैं तो आपको वन टाइम कोस्ट 10000 पड़ेगी और आपको कुल 14000 से लेकर 16 हजार रूपय तक खर्च करने पड़ सकते हैं। यह सिर्फ बेसिक मशीन है। आपको चाहिए कि 3 साल के लिए प्लान चुन लें ।

Basic POS device

‌‌‌यदि आप यह एटिएम लगाते हैं तो आपको केवल 4000 हजार रूपये देने होंगे लेकिन यह limited फेचर के साथ आती है। इसके अंदर आपको कोई भी वन टाइम कोस्ट नहीं देनी होगी ।

WISEPAD G2

इस मशीन की वन टाइम कोस्ट लगभग 1500 रूपय के आस पास है। इस मशीन को चलाने के लिए आपको र्स्माटफोन की आवश्यकता नहीं होती है। यह आपको कुल 6000 रूपये के अंदर पड़ जाती है।

WISEPAD G2+

‌‌‌यह ऑल इन वन मशीन है। इस मशीन के लिए वन टाइम कोस्ट 1500 रूपये है। कुल आपको 5500 रूपये पे करने होते हैं। इसके अंदर सारे फेचर मौजूद हैं। अच्छा होगा आप यही खरीदें ।

‌‌‌आपको जो भी प्लान पसंद आए उसे सलेक्ट कर लेना है। ‌‌‌इसके बाद कम्पनी का कोई कर्मचारी आपके पास आएगा । आपको पेमेंट करना होगा । उसके बाद आपका मिनी एटिएम को एक्टीवेट कर दिया जाएगा । आप इसके बारे मे और अधिक विस्तार से जानकारी लेना चाहते हैं। तो कम्पनी के टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर सकते हैं।

‌‌‌मिनी एटिएम लगाने के लिए आपको क्या क्या चाहिए होगा

mini atm

मिनी एटिएम को लगाने के लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी

1.आधार कार्ड

  1. पैन कार्ड
  2. चेक बुक

‌‌‌कितना पैसा कमा सकते हैं ?

सही मायने मे जितना बताया जाता है उससे कम ही मिलता है आपको एक ट्रांजेक्सन के लगभग 4 रूपये या इससे कम ही मिलते हैं। यदि आप सिर्फ मिनी एटिएम के बल बुते पर ही सब कुछ कमाना चाहते हैं तो यह संभव नहीं है। ‌‌‌आपकी यदि कोई शॉप है तो उसमे चल सकता है। आप इससे कुछ अर्न कर सकते हैं। और आपके छोटे बिजनेस के अंदर यह मददगार हो सकता है। आप इससे कुछ एक्ट्रा पैसा कमा सकते हैं। मान लिजिए आप दिन के अंदर 100 ट्रांजेक्सन करते हैं तो400 रूपये तक कमा सकते हैं।

‌‌‌आप जितना अधिक ट्रांजेक्सन करते हैं आपको उतना ही अधिक पैसा मिलता है। यदि आप चाहें तो कस्टमर से भी चार्ज वसूल सकते हैं। 10 से लेकर 20 रूपये तक ।

‌‌‌मिनी एटिएम की कुछ खास बातें

‌‌‌मिनी एटिएम की कुछ खास बातें

मिनी एटिएम सामान्य एटिएम की तरह ही काम करता है। इसके अंदर क्या क्या सुविधाएं आती हैं। इसके बारे मे भी हम आपको बता रहे हैं।

Accept all cards, UPI, Samsung Pay

आप इस मिनी एटिएम की मदद से किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड हो उसका यूज कर पैसे निकाल सकते हैं। यह सारे क्रेडिट और डेबिट कार्ड को एसेप्ट करता है।

Anytime customer support

आपको यह कम्पनी 24 घंटे स्पोर्ट की सेवा भी प्रदान करती है। यदि आपको कोई दिक्कत आ रही है तो आप कम्पनी के कॉन्टेक्ट नम्बर पर कॉल कर मदद ले सकते हैं। वो भी फ्रि के अंदर ।

Electronic chargeslips

आपको यहां पर चार्ज स्लीप भी मिल जाती है। जिसको आप प्रिंट कर अपने कस्टमर को दे सकते हैं।

App – Notifications and Reports

‌‌‌आपको जरूरती सूचनाएं भी कम्पनी देती है। लेकिन इसका आपको चार्ज देना होता है। जैसे एसएमएस चार्ज आदि। और आप अपने डैस बोर्ड के अंदर अपने ट्रांजेक्सन की पूरी डिटेल देख सकते हैं। आप जान सकते हैं कि आपने कितना ट्रांजेक्सन किया है।और कब किया है।

Integrated payments, GST ready

‌‌‌इसके अंदर आपको एक ही डिवाइस की मदद से कई सारे पेमेंट को कर सकते हैं। मतलब कई सारे बैंकों का पेमेंट आप आसानी से कर सकते हैं।

Safe and secure

‌‌‌आपका डेटा इसमे पूरी तरह से सेफ और सिक्योर है आपके डेटा का चोरी होने का कोई खतरा नहीं है।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।