mobile charger kitne type ke hote hain यह बहुत से लोगों का सवाल होता है ?दोस्तों मोबाइल चार्जर के बारे मे आप जानते ही हैं। और आपने भी कई बार मोबाइल चार्जर का यूज किया होगा । और करते ही आ रहे हैं। क्योंकि बिना मोबाइल चार्जर के हमारी जिदंगी भी नर्क बन जाती है। क्योंकि हम सभी लोग मोबाइल फोन से कुछ इस तरह से जुड़ चुके हैं। कि इसके बिना हमारा काम भी नहीं होता है। यदि एक दिन भी मोबाइल खराब हो जाता है , तो उसके बाद हम सभी लोग काफी अधिक परेशान हो जाते हैं। असल मे मोबाइल आज की जिदंगी का अहम हिस्सा हो चुका है। तो यदि आप भी मोबाइल चार्जर के बारे मे जानना चाहते हैं , तो आइए इसके बारे मे हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं।
USB का मतलब यूनिवर्सल सीरियल बस है। यह 1996 से मौजूद है और मूल रूप से इसे कीबोर्ड और पॉइंटिंग डिवाइस जैसे बाह्य उपकरणों को पर्सनल कंप्यूटर से जोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया था। और आजकल यूएसबी चार्जर का प्रयोग किया जाता है। और इसकी मदद से ही मोबाइल को कम्प्यूटर या फिर चार्जर से कनेक्ट कर दिया जाता है। आजकल यही चार्जर काफी अधिक प्रयोग होता है। मोबाइल चार्जर की यदि हम बात करें ,तो यह कई प्रकार का होता है।
Table of Contents
USB-Type A Charger
USB-Type A Charger एक पुराने प्रकार का मोबाइल चार्जर होता है। इसका प्रयोग कम्प्यूटर आदि के अंदर आउटलेट के रूप मे किया जाता है।र्ज करते समय आप यूएसबी-ए साइड को लैपटॉप के यूएसबी प्लग से जोड़ सकते हैं।बस अपने डिवाइस के चार्जिंग पोर्ट में चार्जर के USB केबल को प्लग करें। फिर, चार्जर को दीवार के आउटलेट में प्लग करें। चार्जर आपके डिवाइस की बैटरी को चार्ज करना शुरू कर देगा।
USB- Type B Charger
USB- Type B Charger अन्य चार्जर की तुलन मे कम ही यूज किया जाता है। इसके अंदर एक चार पिन का पोर्ट होता है। प्रिंटर, स्कैनर, बाहरी हार्ड डिस्क आदि के अंदर यह पाया जा सकता है।पोर्ट के अंदर पिन की दो पंक्तियां होती हैं। जिसका प्रयोग कम्प्यूटर आदि को आपके डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए प्रयोग मे लिया जाता है।इसकी मदद से आप अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं। लेकिन इसकी मदद से डेटा को आगे या फिर पीछे नहीं भेजा जा सकता है।
Mini-USB Charger
Mini-USB Charger कैमरा आदि के अंदर प्रयोग मे आता है। इसकी मदद से कैमरा आदि को कम्प्यूटर से कनेक्ट करने के लिए ही प्रयोग मे लिया जाता है। मिनी-यूएसबी चार्जर्स दो प्रकार के होते हैं: एसी चार्जर्स और डीसी चार्जर्स। एसी चार्जर्स को दीवार के आउटलेट में प्लग किया जाता है, जबकि डीसी चार्जर्स को कंप्यूटर या अन्य यूएसबी पोर्ट से पावर प्राप्त होती है।
Micro-USB Charger
Micro-USB Charger वर्तमान मे काफी अधिक उपयोगी हो चुका है। इस तरह की पीन कीबोर्ड और मोबाइल के अंदर दी जाती है। और इनको कम्प्यूटर आदि से कनेक्ट किया जा सकता है।यह आपको डेटा ट्रांसफर करने की अनुमति प्रदान करता है। और Micro-USB Chargerअलग अलग हो सकता है। इसके आकार के हिसाब से इसको उपकरणों के अंदर लगाना चाहिए । यदि आप गलत प्रकार के Micro-USB Charger को उपकरणों के अंदर पुट करते हैं , तो इससे नुकसान हो सकता है।
USB- Type C Charger
USB- Type C Charger वर्तमान मे काफी अधिक लोकप्रिय हो चुका है। और जो नए फोन आते हैं उनको चार्ज करने के लिए एक अलग ही USB- Type C Charger दिया हुआ होता है। यह अन्य प्रकार के चार्जर की तुलना मे काफी अधिक सुपर फास्ट चार्ज करता है।कुछ चार्जर मोबाइल फोन और टैबलेट को चार्ज करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, और इनकी खास बात यह होती है , कि यह किसी भी दिशा के अंदर प्लग किये जा सकते हैं। और उर्जा का बेहतर उपयोग करने मे यह काफी अधिक फायदेमंद होते हैं। यदि आपके पास एक USB- Type C Charger वाला मोबाइल है , तो आपइसको अच्छी तरह से देख सकते हैं कि यह किस तरह से काम करता है ? बाकि आप बाजार से भी इसको खरीद सकते हैं। आजकल यह काफी आम हो चुका है।
Lightning Charger
Lightning Charger एक अलग प्रकार का चार्जर होता है। एक Apple-डिज़ाइन किया गया कनेक्टर है जो मूल iPhone 4 और iPhone 3 पर उपयोग किए गए पुराने 30-पिन डॉक कनेक्टर को प्रतिस्थापित कर देता है। इसके एक छोर पर कनेक्टर और दूसरे पर सी कनेक्टर दिया हुआ रहता है।iPhones, iPads और iPods जैसे उपकरणों को आप इसकी मदद से चार्ज कर सकते हैं। आपको यह बाजार के अंदर बहुत ही आसानी से मिल जाएगा।
USB 3.0 Charger
USB 3.0 Charger एक अलग ही प्रकार का चार्जर होता है। जिसको कि हम सुपर फास्ट चार्जर के नाम से भी जानते हैं। क्योंकि यह आपके फोन को और अधिक सुपर तरीके से चार्ज करने का काम करता है।यूएसबी 2.0 की तुलना में, यूएसबी 3.0 625 एमबी/एस तक का उच्च डेटा ट्रांसफर और 900 एमए तक की फास्ट चार्जिंग प्रदान करता है,और आपको बतादें कि इस चार्जर की जो डेटा ट्रांसफर की स्पीड होती है , वह भी काफी अधिक तेज होती है।
मैं चार्जर को कहां से खरीद सकता हूं ?
यदि आप कोई भी चार्जर को खरीदना चाहते हैं , तो आपको यह अपने आस पास की मोबाइल की दुकान पर बहुत ही आसानी से मिल जाएंगे । वहां से आप अपने मोबाइल के लिए एक अच्छा चार्जर खरीद सकते हैं। और उपयोग मे ले सकते हैं। यदि आप एक चार्जर को खरीद रहे हैं , तो आपको हमेशा एक कंपनी का चार्जर ही खरीदना चाहिए । बिना कंपनी का यदि आप चार्जर खरीदते हैं , तो वह कुछ ही समय के अंदर खराब हो जाएगा। क्योंकि जो बिना कंपनी के चार्जर होते हैं। उसके अंदर हल्के उपकरणों का प्रयोग किया जाता है। और वे हैवी और अच्छे फोन के अंदर कभी भी काम नहीं करते हैं। इसलिए आपके मोबाइल के साथ जिस कंपनी का चार्जर आया था । आपको वही खरीदना चाहिए । और यही आपके लिए अच्छा होगा ।
- जल्दी बुढ़ापा आने के 14 दमदार कारण बने रहेंगे जवान
- पराई औरत को पटाने के लिए दमदार 18 टिप्स जानें
- धोखेबाज पति की पहचान के लिए 20 लक्षण जाने सब कुछ समझ आ जाएगा
- सन्यासी बनने के लिए करने पड़ते हैं यह 12 काम
- यह 10 दुनिया की सबसे बड़ी तितली क्या आपको पता है
- अपने भाई पर 453 जबरदस्त शायरी bhai ki shayari hindi
- उल्टा सोने के 8 कमाल के धमाकेदार फायदे सोने पर सुहागा
- सपने में पॉटी करते देखना अर्थ और मतलब जाने sapne me potty dekhna kaisa hota hai
This post was last modified on December 7, 2023