बैटरी फूल जाए तो क्या करना चाहिए इसके बारे मे जानेंगे दोस्तों बैट्री का फुलना आजकल काफी आम हो चुका है। और हम सभी को यह पता है कि काफी समय यूज करने के बाद स्मार्टफोन की बैट्री फूल जाती है। हालांकि यदि आपके पास अच्छा फोन है , तो बैट्री फूलने के चांस काफी कम ही होते हैं। Apple , Samsung जैसी कंपनियों के मोबाइल की बैट्री को भी आप फूलते हुए देख सकते हैं।अब यदि बैट्री फूल जाती है , तो हमें भी उसका डर लगने लग जाता है। क्योंकि आजकल आप और हम आए दिन मोबाइल के ब्लास्ट होने की घटनाएं पढ़ते आ रहे हैं। ऐसी स्थिति के अंदर नुकसान होने का डर हमेशा ही बना रहता है। तो बैट्री के फूलने पर आपको क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए ? इसके बारे मे हम आपको बता रहे हैं।
हालांकि कुछ लोग कहते हैं कि सूजी हुई या फूली हुई बैट्री को सही किया जा सकता है। मगर आपको बतादें कि ऐसा संभव नहीं है। और बहुत अधिक रिस्की होता है। क्योंकि फूली हुई बैट्री कभी भी आपका काम तमाम कर सकती है। यदि हम खुद अपने अनुभव की बात करें , तो हमारे साथ ऐसा कई बार हो चुका है। जब भी कोई बैट्री फूल जाती है। हम उसको बाहर निकाल कर फेंक देते हैं। और रिस्क को कम करते हैं।
Table of Contents
बैटरी फूल जाए तो क्या करना चाहिए
यदि आपके पास कोई फोन है , और उसकी बैट्री फूल चुकी है , तो फिर आपको जितना जल्दी हो सके उस बैट्री को निकाल कर फेंक देना चाहिए । क्योंकि यह आपके लिए काफी डेंजर हो सकता है। उस बैट्री के अंदर आग लग सकती है। और आपको पता ही है कि जिदंगी दो पैसा से काफी अधिक कीमती होती है। आप चाहें तो मोबाइल की दुकान पर जा सकते हैं। और उसके बाद बैट्री को बदलवा सकते हैं।
लिथियम-आयन बैटरी आजकल मोबाइल के अंदर प्रयोग मे ली जाती है। जोकि किसी बम से कम नहीं होती है। बैटरी के अंदर यदि लीकेज हो जाता है , तो गैस बाहर निकल सकती हैं। और आपके लिए काफी बड़ी समस्या पैदा कर सकती हैं। इस तरह की बैटरी का यूज आपको कम से कम नहीं करना चाहिए ।बेहतर यही होगा कि आप इस तरह की बैट्री को डालकर मोबाइल को चार्ज ना लगाएं । ऐसा करने से मोबाइल फटने के चांस काफी अधिक होते हैं। और बेहतर यही होगा कि आप इस तरह की बैटरी को फेंक देना चाहिए ।
एक फूली हुई बैटरी को कहां पर रखें
दोस्तों यदि आपकी बैटरी फूल चुकी है , तो अब आपके दिमाग के अंदर यह भी आता होगा कि हम फूली हुई बैटरी का क्या कर सकते हैं ? तो आपको बतादें कि आप इस तरह की बैटरी का कोई भी यूज नहीं कर सकते हैं। आप इस तरह की बैटरी को सुरक्षित स्थान पर फेंक सकते हैं। ऐसी जगह जंहा पर आग लगने का कोई भी खतरा नहीं हो । वरना यदि आप घर मे रखेंगे तो आप हो सकता है कि इसको फिर से यूज करने लग जाएं ।
मोबाइल की बैटरी को फूलने से कैसे रोके ?
अब बात आती है कि मोबाइल की बैटरी को आप फूलने से किस तरह से रोक सकते हैं। और कौनसे कारण है जिसकी मदद से आप मोबाइल की बैटरी को फूलने से रोक सकते हैं। तो आइए इसके बारे मे भी जान लेते हैं , ताकि आप अपने फोन की बैटरी की लाइफ को लंबा कर सकते हैं।
असली बैटरी का यूज करें
दोस्तों ऐसा नहीं है कि असली बैटरी फूलती नहीं है। यह भी एक लंबे समय बाद फूलने लग जाती हैं। लेकिन यह काफी अधिक सुरक्षित होती है। हम अपनी कहानी आपको बता रहे हैं। जब जीयो फाइबर का यूज हम कर रहे थे , तो उसकी बैटरी खराब हो गए । उसके बाद हम एक दुकान पर गए । वहां से एक बैटरी लेकर आए । उसको कुछ दिन ही यूज किया तो बैटरी फूल गई उसके बाद कंपनी से दूसरी बैटरी मंगवाई , यदि आपके फोन की बैटरी खराब हो चुकी है , तो कंपनी से असली बैटरी का ही यूज करें । वरना नकली बैटरी कुछ ही दिनों के अंदर फूल जाएगी ।
मोबाइल को रात को चार्ज लगाकर ना सोयें
यदि आप चाहते हैं कि आपके मोबाइल की बैटरी ना फूले तो आपको यह भी करना होगा । आपको मोबाइल को रात को चार्ज मे लगाकर नहीं सोना चाहिए । यदि आप अपने मोबाइल को रात मे चार्ज लगाकर सोते हैं , तो इससे आपको नुकसान होगा । और आपके मोबाइल की बैटरी धीरे धीरे फूलना शूरू हो जाएगी । इसलिए बेहतर यही होगा कि आपको मोबाइल को रात मे चार्ज लगाकर नहीं सोना चाहिए । नहीं तो आपको नुकसान होने का डर रहता है।यदि आपका मोबाइल फुल चार्ज हो जाता है ,तो उसके बाद आपको उसको निकाल कर रख देना चाहिए । अधिक लंबे समय तक चार्ज लगाने का कोई भी मतलब नहीं निकलता है।
अपना असली चार्जर का यूज करें
दोस्तों कई बार क्या होता है , कि हम अपने मोबाइल के असली चार्जर का यूज नहीं करते हैं। किसी दूसरे के मोबाइल का चार्जर यूज करने लग जाते हैं। और इसकी वजह से भी नुकसान का सामना करना पड़ता है। क्योंकि हर प्रकार के चार्ज के स्पेसिफिकेसन अलग अलग होते हैं। और बार बार यदि आप गलत चार्जर का प्रयोग करते हैं , तो उसके बाद बैटरी धीरे धीरे फूलना शूरू हो जाती है। यदि आपका असली चार्जर खराब हो चुका है। तो उसी फोन का दूसरा चार्जर आपको लेकर आना है। और उसका यूज करना है।
अपने फोन के तापमान को अधिक ना होने दें
दोस्तों खास कर गर्मियों के मौसम मे यह समस्या काफी अधिक होती है। किसी भी मोबाइल की बैटरी का तापमान नियंत्रित होना काफी अधिक जरूरी होता है। यदि आपके मोबाइल फोन की बैटरी का तापमान किसी भी वजह से अधिक हो रहा है। खास कर लंबे समय तक मोबाइल को यूज करने से उसकी बैटरी काफी अधिक गर्म होने लग जाती है। इस स्थिति के अंदर आपको अपने मोबाइल को ठंडे स्थान पर रखना चाहिए । नहीं तो मोबाइल की बैटरी काफी तेजी से फूल जाएगी । और खराब हो जाएगी । बैटरी का तापमान अधिक है , तो उसको चार्ज भी नहीं करना चाहिए । नहीं तो उसका तापमान और अधिक बढ़ जाएगा।
चार्जर लगाने के बाद मोबाइल का यूज ना करें
कुछ लोगों की आदत होती है कि चार्जर लगाने के बाद मोबाइल का यूज करने लग जाते हैं , लेकिन आपको बतादें कि यह सब करना काफी अधिक डेंजर हो सकता है। क्योंकि यदि आप ऐसा करते हैं , तो मोबाइल से उर्जा की बहुत अधिक खपत होती है। और धीरे धीरे बैटरी गर्म होने लग जाती है। और बाद मे फूलने लग जाती है। चार्जर लगाने के बाद बैटरी को आपको रख देना होगा। उसके बाद आप यूज कर सकते हैं। जब आपके मोबाइल की बैटरी फूल चार्ज हो जाती है तो आप यूज कर सकते हैं।
निर्माता दोष की वजह से बैटरी फूल सकती है
दोस्तों यदि कई बार बैटरी को बनाने वाले उसको सही ढंग से नहीं बना पाते हैं। और इसकी वजह से भी बैटरी फूल जाती है। हालांकि यह पता लगाना कोई आसान काम नहीं है कि उस बैटरी को सही ढंग से ही बनाया गया है या फिर नहीं बनाया गया है।
वारंटी वाली बैटरी ही खरीदें
दोस्तों यदि आप बैटरी खरीद रहे हैं , तो फिर आपको वारंटी वाली ही बैटरी को खरीदना चाहिए । यदि आप बिना वारंटी वाली बैटरी का प्रयोग करते हैं , तो उसके फुलने के चांस काफी अधिक होते हैं। क्योंकि कुछ लोग किसी ब्रांड के नाम पर नकली बैटरी को बेचते हैं। और उस तरह की बैटरी से किसी तरह का कोई फायदा नहीं होता है। यह बस किसी को चुना लगाने के लिए होती हैं ,तो इस तरह की बैटरी आपको नहीं खरीदना चाहिए ।
बैटरी का जीवन काल पूर्ण होना
दोस्तों बैटरी फूलने का एक कारण यह भी होता है कि उसका जीवन काल पूरा हो जाता है। एक लिथियम आयन बैटरी का जीवन काल 700 साइकिल होता है। और इतने समय तक यदि आप इसको चार्ज और डिसचार्ज कर चुके हैं , तो उसके बाद यह बैटरी फूलने लग जाती है। आपको पता ही है कि कोई भी चीज अनलिमिटेड टाइम के लिए नहीं होती है। तो इतने दिनों के बाद आपको बैटरी को बदलने की जरूरत हो सकती है।
फूली हुई बैटरी को कैसे ठीक कर सकते हैं ?
देखिए हमारा तो कहना यही है कि आप किसी भी फूली हुई बैटरी को ठीक करने का प्रयास ना करें । क्योंकि इसके अंदर रिस्क बहुत अधिक होता है। और यदि आप यह करते भी हैं , तो आपको यह सब अपनी रिस्क के उपर ही करना चाहिए । कुछ लोग यह बताते हैं कि आप फूली हुई बैटरी को पहले पूरी तरह से डिस चार्ज करलें । यह बहुत ही रिस्की काम है। और उसके बाद उस बैटरी के उपर सूई से एक छोटा सा छेद करें । और उसकी गैस को आपको बाहर निकाल देना है। फिर उस छेद को बंद कर दें। उसके बाद आप उसको फिर से उपयोग मे ले सकते हैं। हालांकि यह तरीका कितना काम करता है ? और कितना नहीं करता है ? इसके बारे मे कुछ भी जानकारी नहीं है।
लेकिन इस तरीके के साथ समस्या यह है कि यदि आप गलती से भी पूरी बैटरी को डिसचार्ज नहीं कर पाए और सूई से छेद करने का प्रयास करेंगे तो हो सकता है कि बैटरी के अंदर बलास्ट हो जाए और आपको लेने का देने पड़ जाएं । इसलिए सावधानी बरतना काफी अधिक जरूरी होता है। इस तरह की चीजें करनी चाहिए या फिर नहीं करनी चाहिए । यह किसी जानकार से पूछ लेना सही होगा । वरना तो लोग अक्सर गलती करते हैं। और बाद मे काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है।
फूली हुई बेटरी को दबाने का प्रयास ना करें
अक्सर क्या होता है कि जब कोई बैटरी फूल जाती है , तो हम उसको दबाने का प्रयास करते हैं , जोकि एक बहुत ही गलत बात होती है। आपको कभी भी फूली हुई बैटरी को दबाने का प्रयास नहीं करना चाहिए । यदि आप फूली हुई बैटरी को दबाते हैं , तो यह संभव हो सकता है कि आपकी बैटरी के अंदर ब्लास्ट हो जाए । इसलिए फूली हुई बैटरी को तुरंत ही फेंक देना चाहिए ।
बैटरी ब्लास्ट होने के मामले बढ़ रहे हैं
दोस्तों एक न्यूज पोर्टल के अनुसार बैटरी ब्लास्ट होने के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके पीछे की वजह क्या हो सकती है ? इसके बारे मे तो पता नहीं है। लेकिन पीछले 7 महिेने के अंदर 7 मामले आ चुके हैं। मतलब हर एक महिने मे एक मोबाइल फोन की बैटरी फट जाती है।लेकिन कुछ ऐसे उपाय है , जिसकी मदद से आप बैटरी को बेहतर कर सकते हैं।
यदि आप फोन को चार्ज कर रहे हैं , तो फोन के कवर को हटा देना चाहिए । जिससे कि बैटरी हीट कम हो जाएगी ।
फोन को किसी भी बंद बैग आदि के अंदर चार्ज नहीं करना चाहिए। जैसे कि पॉवर बैक आदि के साथ आप जोड़कर बंद बैग मे छोड़ देते है। जिससे कि बैटरी के ब्लास्ट होने के चांस काफी अधिक होते हैं।
सूर्य के सामने बैटरी को रखकर आपको चार्ज नहीं करना चाहिए । नहीं तो बैटरी के फटने के चांस रहते हैं।
कभी भी मोबाइल को तकिया के नीचे दबाकर नहीं सोना चाहिए । यदि आप ऐसा करते हैं ,तो इसकी वजह से ब्रेन के अंदर समस्या हो सकती है। और आपको एक बेहतर नींद नहीं आएगी । तो इस बात का भी आपको ध्यान रखना चाहिए ।
इस तरह से दोस्तों यदि आपके मोबाइल फोन की बैटरी फूल गई है , तो आप कुछ उपाय कर सकते हैं। और इसकी मदद से अपने मोबाइल फोन की बैटरी को सुरक्षित रख सकते हैं। और सावधानी बरतकर दुर्घटना होने से आप बचा सकते हैं। बाकि आप यदि देरी करते हैं , तो नुकसान का खतरा बना रहता है।
- 300 उम्र पर मस्त शायरी लिस्ट umar par shayari in hindi
- जोंक तेल के फायदे जोंक तेल कैसे बनाया जाता है leech oil benefit ?
- खुजली करने वाला पाउडर what is Itching powder
- सपने मे अमरूद देखना ,अमरूद तोड़ना का मतलब और अर्थ
- 100 साल तक कैसे जीवित रहे हैं जाने दमदार 13 टिप्स
- दुनिया के 11 सबसे खतरनाक जहर पल भर मे मौत की नींद सुला देते हैं
- पतिव्रता नारी के अंदर होते हैं यह 30 लक्षण आज ही जानें
- चंद्रप्रभा वटी के 18 फायदे chandraprabha vati ke fayde hindi mein
- जिदंगी के सफर पर बेस्ट आपके लिए 400 शायरी लिस्ट
- काली लड़की पर सबसे बेस्ट 180 शायरी kali ladki par shayari
- काले कपड़ों पर 250 शायरी kale kapde par shayari
- भांग की गोली के 11 साइड इफेक्ट जानकर होश फख्ता हो जाएंगे
- अपने पड़ोसी को सबक सिखाने के 17 खतरनाक तरीके