mor pankh ke fayde , मोर पंख के फायदे , मोर पंख के लाभ ,मोर को हम कई बार देखते हैं।नीला मोर भारत और श्रीलंका का राष्ट्रीय पक्षी है।भारत के अंदर अक्सर नीले रंग का मोर देखने को मिलता है। नर मोर काफी खूबसूरत होता है। और यह अपनी खूबसूरती की वजह से काफी फेमस भी है। घरों के अंदर मोर के चित्र भी आपको देखने को मिल जाते हैं। और यदि हम बात करें प्राचीन काल की तो प्राचीन काल मे मोर कई राजाओं का प्रिय पक्षी रह चुका है।भगवान् श्रीकृष्ण अपने सर के उपर मोर पंख को धारण करते थे। यही वजह है कि हिंदु धर्म के अंदर मोर को मारना अपराध माना जाता है। इसी तरीके से महाकवि कालीदास ने मोर को काफी उंचा दर्जा दिया ।
चंद्रगुप्त मोर्य के शासन काल मे जो सिक्के चलते थे उनके एक तरफ मोर का चित्र भी अंकित होता था।मुगल बादशाह शाहजहाँ जिस तख्त पर बैठते थे, उसकी संरचना मोर जैसी थी।
और जब बारिश का मौसम होता है तो फिर मोर अपने पंख को तानकर नाचकता है जोकि काफी सुंदर लगता है। मोर अक्सर मोरनी को रिझाने के लिए नाचते हैं।
दोस्तों यदि मोर की आबादी की बात करें तो वर्तमान मे मोर की आबादी तेजी से कम होती जा रही है।यदि हम हमारे ही क्षेत्र की बात करें तो पहले यहां पर बहुत सारे मोर हुआ करते थे लेकिन अब बहुत ही कम मोर देखने को मिलते हैं। हालांकि मोर की संख्या भारत मे क्या है ? इसके बारे मे कोई भी जानकारी नहीं है।
मोर की संख्या घटने की वजह यह रही कि हम लोग खेतों के अंदर जहरीली दवाओं का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से मोर उनको खा लेते हैं और उसके बाद उनकी मौत हो जाती है। दूसरा यह भी हो सकता है कि मोर का चोरी छुपे शिकार किया जाता है जिसकी वजह से मोर की आबादी कम हो रही है।
जबकि मोर पंख का उपयोग कई सारे कार्यों के अंदर किया जाता है।खास कर तंत्र मंत्र के अंदर मोर पंख का बहुत अधिक प्रयोग होता है। आपने देखा भी होगा कि कई तांत्रिक मोर पंख की मदद से झाड़ा आदि देने का काम करते हैं।
Table of Contents
1.मोर पंख के फायदे प्रेम बढ़ाने का काम करता है mor pankh ke fayde
दोस्तों कुछ जगह पर ऐसा माना जाता है कि बेडरूम के अंदर मोर पंख लगाने से यह प्रेम को बढ़ाने वाला होता है। आप बेडरूम मे मोर की तस्वीर भी लगा सकते हैं । इसके अलावा भी घर मे आप मोर की तस्वीर लगा सकते हैं। यह घर के अंदर प्रेम को बढ़ाने का काम करता है।
यदि आपकी शादी हो चुकी है तो अपने बेडरूम के अंदर मोर की तस्वीर जरूर लगाएं । ऐसा करने से पति और पत्नी के अंदर प्यार बढ़ता है। अक्सर यह देखा जाता है कि शादी के बाद पति पत्नी मे खटपट बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति के अंदर यह तस्वीर काफी फायदेमंद हो सकती है। पति पत्नी को एक दूसरे से बांधे रखने मे काफी उपयोगी साबित हो सकती है।यदि आपने आज तक यह ट्राई नहीं किया है तो अभी बाजार मे जाएं और एक मोर की सुंदर तस्वीर लेकर आएं । उसके बाद इसको अपने बेडरूम मे लगादें। यदि आप इसको बैड के सामने लगाते हैं तो यह काफी उपयोगी होता है।
इसके पीछे का मनोविज्ञान यह हो सकता है कि जब हम मोर की तस्वीर को देखते हैं तो इससे मन को शांति मितली है और यही शांति जब हमारे मन मे रहती है तो संबंध अपने आप ही बेहतर होने लग जाते हैं।
2.मोर पंख के फायदे एकाग्रता को बढ़ाने का काम करता है
दोस्तों यदि आपके घर मे छोटे बच्चे स्कूल के अंदर जाते हैं तो आप उनकी किताब मे मोर पंख रख सकते हैं जोकि फायदेमंद हो सकता है। अब आप यह पूछेंगे कि मोर पंख किस तरह से मन को एकाग्र करने मे फायदेमंद हो सकता है। ? आमतौर पर मोर पंख को यदि बच्चा पढ़ाई करते समय अपने आगे रखकर पढ़ाई करता है तो यह मानसिक एकाग्रता को बढ़ाएगा ।जब हम मोर पंख को अपने आगे रखते हैं तो यह हमारे मन के अंदर मौजूद उथल पुथल को दूर करता है और शांत रहता है। जिससे कि मन की एकाग्रता अपने आप ही बढ़ जाती है।
ऐसा नहीं होता है कि आप किसी भारी मुश्बित मे हैं और आपके सामने मोर पंख रखा तो आपकी एकाग्रता तुरंत ही बढ़ जाएगी । एक तय सीमा के अंदर ही सारी चीजें काम करती हैं। आपने देखा भी होगा कि कई स्टूडेंट अपने साथ मोर पंख रखने का काम करते हैं।
3.मोर पंख के फायदे छिपकली को भगाने मे
दोस्तों आपके घर के अंदर भी छिपकली होगी ।और कई बार सब कुछ प्रयोग कर लेने के बाद छिपकली घर से भागती नहीं हैं तो इसके अंदर मोर पंख काफी फायदेमंद हो सकता है। मोर पंख की मदद से छिपकली आसानी से भाग जाती हैं।
आपके घर मे जिस जगह पर छिपकली आती हैं वहां पर हिलते हुए मोरपंख आपको टांगना होगा । ऐसा करने से छिपकली भाग जाएगी ।इसके पीछे की तकनीक यह काम करती है कि जब छिपकली मोर पंख को देखते है और जब वह हिलता है तो वह काफी डर जाती है। जिसकी वजह से वह वहां से भाग जाती है। हालांकि मोर पंख छिपकली को कुछ नुकसान नहीं पहुंचाता है। बस डर के कारण वह भागती है।
इस प्रयोग को हमने खुद भी किया था।हमारे एक कमरे के अंदर कुछ हिलते हुए मोर पंख को कमरे मे दो जगहों पर रखा । उस कमरे के अंदर पहले कई सारी छिपकली रहती थी लेकिन मोर पंख के रखने के कुछ ही दिन मे वे वहां से भाग गई । और यह प्रयोग हमने लगातार 41 दिन तक किया । उसके बाद यह साबित हुआ कि हां मोर पंख से छिपकली भाग जाती हैं।यदि आपके बेडरूम वैगरह के अंदर छिपकली घुस गई है तो उसके लिए यह तरीका काम कर सकता है।
हालांकि इस तरीके के संबंध मे यह कहा जाता है कि इसके पिछे का वैज्ञानिक कारण क्या है ? तो ऐसे लोगों को हम कहना चाहेंगे कि आपके वैज्ञानिक भूत को सिद्ध नहीं कर पाए फिर भी वह होता है। खैर इसके पीछे का कारण डर ही है। छिपकलियों के लिए मोर पंख काफी अजीब चीज होता है जो उनको डराने का काम करता है।जिसकी वजह से वे असहज हो जाती हैं।
4.नकारात्मक उर्जा को दूर करता है मोर पंख
दोस्तों नकारात्मक उर्जा का मतलब होता है खराब ताकते । खराब का मतलब वो उर्जा जोकि आपके घर मे नुकसान कर सकती है। जैसे प्रेत । यदि आप अपने घर के दरवाजे के अंदर मोर पंख को लगा देते हैं तो यह काफी फायदेमंद हो सकता है। यदि घर के दरवाजे पर मोर पंख लगा है तो घर मे नकारात्मक उर्जा नहीं आती है।
आमतौर पर नकारात्मक उर्जा का असर जब घर के अंदर होने लग जाता है तो कई समस्याएं होने लग जाती हैं। एक तो घर के अंदर बीमारी बहुत अधिक बढ़ जाती है। यदि आपके घर के सदस्य बार बार बीमार हो रहे हैं । और घर के अंदर धन की बचत भी कम हो जाती है।आप कितना भी पैसा कमालें लेकिन कुछ होता नहीं है। आपके कमाए पैसे ऐसे ही निकल जाते हैं।
यदि आपको यह लगता है कि आपके घर के अंदर नगेटिव उर्जा ने अपना घर बना लिया है तो फिर आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।क्योंकि नगेटिव उर्जा आपके घर मे भयंकर नुकसान कर सकती है।
आमतौर पर यह हो सकता है कि मोर पंख से कुछ ऐसी ही उर्जा निकलती है जोकि दूसरी उर्जा को रोकती है।जैसा कि आपको पता ही होगा सारी चीजें उर्जा का ही एक रूप हैं।
5.मोर पंख धन को बढ़ाने का काम करता है
दोस्तों मोर को धन की देवी लक्ष्मी और विधा की देवी सरस्वती से जोड़कर देखा जाता है। तिजोरी के अंदर मोर पंख रखने से काफी फायदा मिलता है।यदि आपके घर मे काफी प्रयास करने के बाद भी धन नहीं आ रहा है तो मोर पंख इसके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।
अपने घर की तिजोरी के अंदर एक मोर पंख रखें और उसके बाद समय समय पर इसको धूप बत्ती दिखाते रहेंगे । ऐसा करने से घर मे धन की बरकत मे बढ़ोतरी होती है और कई दुकान पर आप यदि जाते हैं तो आपने देखा होगा कि कई दुकानदार अपने गल्ले मे मोर पंख को रखते हैं।
ध्यानदें मोर पंख को कभी भी काटकर नहीं रखना चाहिए ।यदि आपके पास एक बड़ा मोर पंख है तो आप एक छोटे मोर पंख का जुगाड करें और उसको रखें ।
इसके अलावा कई लोग यह भी करते हैं कि एक मोर पंख को राधाक्रष्ण के मंदिर मे जाकर उनके मुकुट मे लगाकर आते हैं।और इसके 21 दिन बाद इसको अपनी तिजोरी मे लाकर रख देते हैं। ऐसा करने से भी धन लाभ होता है।
6.मोर पंख कीड़ों मकड़ों को दूर करता है
दोस्तों घर के अंदर मोर पंख रखना फायदेमंद होता है।यदि आप घर मे मोर पंख रखते हैं तो यह कीड़ों और मकड़ों को दूर करने के लिए काफी उपयोगी हो सकता है। आपको कुछ मोर पंख लाने चाहिए और उनको ऐसे स्थान पर टांगने चाहिए जहां पर सबसे अधिक कीड़े आते हैं। मोर चूकिं कीड़ों मकड़ों को खाता है तो इस वजह से कीड़े नहीं आएंगे । इस तरह से मोर कीड़ों को भगाने मे काफी फायदेमंद हो सकता है।
लेकिन अक्सर देखा है कि आजकल उतने मोर पंख मिलते ही नहीं हैं। पहले जगह जगह मोर पंख मिल जाते थे आजकल मोर ही नहीं हैं तो मोर पंख मिलना अपने आप ही दुर्लभ हो चुका है। ऐसी स्थिति के अंदर कुछ नहीं हो सकता है।
7.मोर पंख के फायदे बुरी नजर से बचाता है
दोस्तों एक पुरानी कहावत होती है कि नजर दीवार को भी चीर सकती है।कितना भी बड़ा जानवर क्योंना हो उसे यदि नजर लग जाती है तो वह काफी परेशान हो जाता है। और खासकर बच्चों को बहुत अधिक नजर लगती है और जानवरों को भी नजर लग जाती है।
यदि आप किसी बच्चे को नजर लगने से रोकना चाहते हैं तो चांदी के ताबीज मे मोर पंख को पहनाएं ऐसा करने से नजर लगनी बंद हो जाएगी ।
दोस्तों यदि आपको जानकारी नहीं हो तो हम बतादें कि नजर बहुत भयंकर होती है। हमारे एक लड़की है वह बहुत अधिक बोलने की वजह से उसको अक्सर नजर लग जाती है। वह काफी छोटी है जब भी वह शादी वैगर के अंदर जाती है तो उसको नजर लग जाती है।उसके बाद वह खाना पिना सब कुछ बंद कर देती है। और फिर इसके लिए उपाय करना होता है।
8.मोरपंख के फायदे आपकी मनोकामना को पूर्ण करता है
दोस्तों मोर पंख का एक फायदा यह भी है कि यह आपकी मनोकामना को पूर्ण करने का काम करता है। आप जो चाहते हैं वह पूरा हो सकता है। इसके लिए आपको करना यह होगा कि राधा-कृष्ण के मंदिर रोजाना एक मोर पंख चढ़ाएं । इसके लिए आप सुबह ना धो लें और उसके बाद एक मोर पंख को चढ़ाकर आएं और भगवान को प्रणाम करें उनके चरण छुएं ।इसी तरीके से आपको 40 दिन करना होगा। हालांकि यह प्रयोग करना कठिन है। क्योंकि आजकल 40 मोर पंख मिलना ही कठिन हो जाता है। । लेकिन यदि आप ऐसा करते हैं तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।
9.सांप भगाने मे मोर पंख का प्रयोग
दोस्तो आपको पता होना चाहिए कि मोर और सर्प के अंदर शत्रुता होती है। इसलिए मोर पंख का प्रयोग सांप को भगाने के लिए भी किया जा सकता है।यदि घर के किसी स्थान पर सांप अक्सर आते रहते हैं तो वहां पर आपको कुछ मोर पंख को टांग देना है। ऐसा करने का फायदा यह होगा कि जब सांप आएंगे तो मोर पंख देखकर डर जाएंगे । इस तरह से मोर पंख का प्रयोग आप सांप को भगाने के लिए भी कर सकते हैं।
कई बार गार्डन वैगरह के अंदर सांप आ जाते हैं जिसकी वजह से काफी परेशानी होती है। और हर कोई इंसान सांप को मार भी नहीं सकता है। तो मोर पंख आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
10.वास्तुदोष मे मोर पंख के फायदे
दोस्तों पहले जो लोग भवन आदि का निर्माण करते थे उनके अंदर वास्तुशास्त्र को खास तौर पर ध्यान मे रखा जाता था लेकिन अब समय बदल चुका है।हम हम किचन और दूसरी चीजें अपने हिसाब से तय करते हैं जिससे कि गलत दिशा मे होने की वजह से वास्तुदोष पैदा होता है। ऐसी स्थिति मे घर की स्थिति ठीक नहीं चल पाती है।
यदि आपके घर मे भी जानकारों ने वास्तुदोष बताया है तो आपको यह चाहिए कि आप घर के आग्नय कोण मे एक मोर पंख को लगा दें। ऐसा करने से वास्तुदोष ठीक हो जाता है। इसके अलावा आप ईषान कोण के अंदर भी मोर पंख लगा सकते हैं जोकि काफी फायदेमंद हो सकता है।
11.पैसे की बरतकत को बढ़ाता है मोर पंख
दोस्तों कुछ लोगों की एक समस्या होती है।और वो समस्या यह होती है कि वे पैसा तो बहुत सारा कमाते हैं लेकिन उनके पास पैसा टिकता नहीं है। ऐसा ही एक मेरा दोस्त है। एक दिन कह रहा था कि वह पैसा तो बहुत कमाता है लेकिन उसके पास पैसा टिकता नहीं है तो क्या हो उपाय करें । तो मैंने उसको मोर पंख का उपाय बताया जोकि उसके लिए काफी फायदेमंद था। आपको यह पता होना चाहिए कि मोर पंख आपके पैसों की बचत कर सकता है।यदि आप अपने घर मे पैसों की बचत चाहते हैं तो अपने घर के मंदिर के अंदर मोर पखं को रख देना चाहिए । और उसके बाद आप देखेंगे कि आपके घर के अंदर बरकत होना शूरू हो जाएगी । यह मोर पंख का अदभुत प्रयोग है।
12.घर में सुख–समृद्वि आती है
दोस्तों मोर पंख घर के दक्षिण पूर्व दिशा के अंदर रखने से सुख और सम्रद्धि आती है।आप भी इस टोटके को ट्राई कर सकते हैं। मोर पंख को अपने घर के दक्षिण पूर्व दिशा के अंदर रखें। कुछ दिन जब आप इसे रखकर देखेंगे तो आपको अपने आप ही फायदा नजर आने लग जाएगा ।
13.शत्रुता को समाप्त करने मे मोर पंख के उपयोग
दोस्तों भले ही हम किसी से दुश्मनी ना करें ।लेकिन कोई दूसरा हमसे दुश्मनी कर लेता है। इसका कारण चाहे जो भी हो । और कई बार तो दुश्मनों से हम इतने अधिक परेशान हो जाते हैं कि हम उस दुश्मनी को समाप्त करना चाहते हैं। आप तो जानते ही हैं कि दुश्मनी काफी भयंकर होती है। आप किसी के साथ भी दुश्मनी क्यों ना रखें। यह आपको नुकसान पहुंचाने वाली ही होगी । और कई बार तो यह आपको बहुत अधिक मुश्बित के अंदर डाल सकती है।
यदि आप अपनी दुश्मनी को समाप्त करना चाहते हैं तो मोर पंख का प्रयोग कर सकते हैं।जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके अंदर आपको करना यह होगा कि आपको मंगलवार या फिर शनिवार के दिन हनुमानजी के मंदिर से उनके मस्तक का सिंदूर लेकर आएं । उसके बाद मोर पंख पर अपने शत्रु का नाम लिखें। फिर जब सुबह हो जाए तो इसको बहते पानी के अंदर प्रवाहित करदें ।ऐसा करने से आपकी शत्रुता समाप्त हो जाएगी और यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।
14.दुर्घटना से बचाता है मोर पंख
दोस्तों ऐसा माना जाता है कि मोर पंख दुर्घटना से बचाने का काम करता है।वैसे भी दुर्घटना से बचने के लिए हम अनेक उपाय करते हैं तो मोर पंख का उपाय करने मे कोई समस्या नहीं होनी चाहिए । हालांकि इसके पीछे के कारण का नहीं पता लेकिन एक कारण यह हो सकता है कि यदि आप मोर पंख को अपने सामने रखते हैं तो यह आपके मन को शितलता प्रदान करता है जिससे कि आपका मन शात रहता है और आप भी आराम से वाहन चलाते हैं जल्दबाजी नहीं करते हैं। जिससे कि दुर्घटना की संभावना कम होती है। हालांकि इसके पीछ कोई और भी कारण हो सकता है। लेकिन इस बारे मे हम नहीं जानते हैं।
15.मोरपंख की कलम से लिखे ग्रंथ
दोस्तों भले ही आज मोर पंख लिखने के लिए काम नहीं आता है । लेकिन प्राचीन काल मे मोर पंख का एक यूज यह भी था कि मोर पंख की मदद से किताबों को लिखा जाता था। आज के जैसे उस समय कोई पैन नहीं था। हिंदुओं के कई प्राचीन ग्रंथ बस मोर पंख की मदद से ही लिखे गए थे । खैर आज एक से बड़कर एक पैन आ चुका है।और इससे भी बड़ी बात यह है कि आज कल लोग सीधे ही कम्प्यूटर पर ही टाइप करते हैं जिससे कि किसी तरह की समस्या नहीं होती है। पैन यूज करने की जरूरत ही नहीं पड़ती है।
16.मोर पंख का झाड़ा
दोस्तों मोर पंख की मदद से झाडा भी लगाया जाता है।कई तरह के झाड़ों के अंदर मोर पंख का प्रयोग किया जाता है। यदि आपने कभी झाड़ों का उपयोग किया है तो मोर पंख को भी देखा होगा । हालांकि मोर पंख से झाड़े लगाने का क्या उदेश्य है तो एक व्यक्ति ने बताया कि इससे व्यक्ति के जल्दी ठीक होने के चांस होते हैं। क्योंकि मोर पंख एक विशेष प्रकार की सकारात्मक उर्जा को उर्त्सजित करता है और किसी को बुरी शक्ति का प्रभाव है तो वह मोर पंख से दूर हो जाता है। इसी वजह से तो मोर पंख को घर के आगे टांगा जाता है ताकि सब कुछ सही हो जाए।
आपको बतादें कि यह जो मोर पंख से झाड़े होते हैं वे कुछ ही लोग लगाते हैं जोकि इन मामलों मे अभियस्त होते हैं। हर कोई इन झाड़ों का प्रयोग नहीं करता है। इसके अलावा ठीक होने की संभावना भी हर झाड़े लगाने वाले की अलग अलग होती है।
18.अपनी संस्कृति को फोलो कर रहे हैं
दोस्तों मोर पंख को घर मे रखने का एक फायदा यह भी होता है कि मोर पंख लोगों को उनकी संस्कृति से जोड़ता है। हिंदु भगवान श्री कृष्ण को मोर पंख लगाया हुआ दिखाया जाता है और इसी वजह से उनको मोरमुकुट धारी के नाम से भी जाना जाता है। हालांकि उनके बारे मे यह कहा जाता है कि उनकी कुंडली मे काल सर्प दोष था और इसके प्रभाव को दूर करने के लिए वे अपने मुकुट मोर पंख को लगाने का काम करते थे । खैर जोभी हो लेकिन यदि आप आज भी उनके भगतों को देखोंगे तो वे अपने पास मोर पंख लिए घूमते दिखेंगे। अक्सर भगत भी वैसा ही करते हैं जैसा कि उनके भगवान पहले ही कर चुके हैं।
19.बिच्छू का जहर उतारने मे मोर पंख का प्रयोग
दोस्तों कई बार असावधानी की वजह से बिच्छू काट लेता है।यदि आपको भी कभी ऐसा किया है तो उसके बाद आपने क्या किया था उसके बारे मे हमें कमेंट मे बताएं। दोस्तों बिच्छू के उपचार मे मोर पंख का प्रयोग किया जा सकता है।
इसके लिए आपको मोर पंख के चूर्ण को लेना है। और उतनी ही मात्रा मे तंबाखू को लेना होगा ।और उसके बाद चिलम के बारे मे तो आप जानते ही होंगे तंबाखू को डालकर पीने वाली । उसके अंदर दोनों को डालना है और तंबाखू की तरह पीना है। ऐसा करने से बिच्छू का जहर उतर जाता है। यह बिच्छू का जहर उतारने का प्रभावी तरीका है।
20.नाक के रोग को दूर करने मे मोर पंख के उपयोग
दोस्तों कई बार नाक के अंदर समस्याएं आ जाती हैं लेकिन इसके उपचार मे भी मोर पंख का प्रयोग किया जा सकता है। इसमे करना यह होता है कि मोर पंख को कूटकर इसका चूर्ण बना लें उसके बाद इसके अंदर समान मात्रा मे गुड़ मिलाकर छोटी छोटी गोली बनाएं । इसके बाद इन गोली को दिन मे दो बार देने से नाक के रोग ठीक हो जाते हैं।
21.बवासीर मे मोर पंख के फायदे
दोस्तों बवासीर काफी भयंकर रोग होता है।हालांकि यह रोग तब होता है जबकि आप अधिक मिर्च और तैलिय पदार्थ का सेवन करने लग जाते हैं। इसको मस्से का उठाव भी कहते हैं।यदि आप अपने खानपान पर नियंत्रण रखते हैं तो यह आपको किसी तरह से परेशान नहीं करता है लेकिन बिना सही खानपान के यह आपके लिए बड़ी समस्या पैदा कर सकता है और बाद मे आपको ऑपरेशन तक करवाना पड़ सकता है।
मैं कई लोगों को देख चुका हूं जिनको बवासीर होने के बाद ऑपरेशन करवाना पड़ा ।मेरा एक मोसा जिसको बवासीर की समस्या थी। उसको डॉक्टर ने कहा कि वह अधिक मिर्च और तैलिय चीजों को खाना बंद कर दे लेकिन वे नहीं माने तो अब जाकर ऑपरेशन करवाना पड़ा है।
मयूर की हंगार 120 ग्राम और कबूतर की हंगार को भी उतना ही लें । और उसके बाद इन दोनों को एक साथ किसी कढ़ाई मे मिलाएं और कम से कम दो घंटे तक घोटना होगा । उसके बाद आपको करना यह है कि नींबू का रस इसमे डालें आप एक नींबू डाल सकते हैं
और फिर इसको लगभग 8 दिन तक ऐसे ही ढक कर रखें। अब आठ दिन बाद इसमे 48 ग्राम नागरमेथा , मामूली सा केसर और फिर 21 ग्राम इंद्रायन की जड़ 24 ग्राम अमरबेल व 48 ग्राम अमरबेल के सूखे पते व उतनी ही मात्रा मे गोरखमुड़ी की जड़ का चूर्ण डालदें ।और उसके बाद इनको अच्छी तरह से मिला लें और चार दिन तक खरल करें। फिर इसकी गोली बनाकर रख सकते हैं और बवासीर के मस्से पर लगाने से यह नष्ट हो जाता है।और यह प्रयोग कभी भी असफल नहीं होता है। यह एक आजमाया हुआ टोटका है।
22.दमे के रोग मे मोर पंख काफी फायदेमंद होता है
दमा एक सांस के साथ जुड़ा हुआ रोग होता है।यह सांस के अंदर रूकावट का कारण बनता है। इसकी वजह से फेफड़ों मे कफ बनता रहता है जिसकी वजह से समस्याएं होती हैं ।दोस्तो मोर पंख दमे के अंदर भी काफी फायदेमंद होता है।
सिंदूर का एक भाग , सेही जानवर के कांटे की राग और मयूर पंख की राख ,काली कसौंदी के बीज का चूर्ण और शुद्ध गंधक इन सभी को पुराने घी के अंदर मिलाएं और उसके बाद इसका गर्म पानी के साथ सेवन करें। ऐसा करने से दमे का रोग आसानी से ठीक हो जाता है। यह बहुत ही प्रभावी उपाय है।
23.मोर पंख से वशीकरण
दोस्तों मोर पंख से वशीकरण भी किया जाता है।जैसा कि आपको यह पता होगा कि मोर पंख का प्रयोग तंत्र मंत्र के अंदर जितना अधिक किया जाता है उतना किसी अन्य क्षेत्र मे यह प्रयोग नहीं किया जाता है।
- आप किसी मे मंगलवार को हनुमान मंदिर के अंदर जाएं और साथ मे एक मोर पंख व प्रसाद्ध लेकर जाएं प्रसाद्ध हनुमान जी के मंदिर मे चढ़ाएं और उसके बाद मोर पंख से सिंदूर लगाएं अब उस सिंदूर को अपने माथे पर लगाकर जिस किसी के सामने जाएंगे वही आपके वश मे हो जाएगा ।
- आपको एक फोटो लेना है। फोटो आप उस इंसान की ले सकते हैं जिसका वशीकरण आप करना चाहते हैं।अब एक मोर पंख लेना है उसका अगला हिस्सा काट कर फोटो के बीच मे रख देना है। अब फोटो को फोल्ड करके मौली लपेट लेना है। और अपने बाजू के बांध लेना है।ऐसा करने से वशीकरण प्रभाव उत्पन्न होता है।
- यदि आप अपने प्यार को पाना चाहते हैं तो यह तरीके काफी फायदेमंद हो सकते हैं।आपको 108 मोर पंख लेना है और अपने प्यार के उपर से यदि रियल मे उतार सकते हैं तो ठीक है नहीं तो फोटो के उपर से उतारना होगा और उसके बाद अपने पास मौजूद किसी भी राधा कृष्णा के मंदिर मे चढ़ा देना होगा ।ऐसा करने से आपको अपना प्यार मिल जाएगा । यह एक चमत्कारी उपाय है।
- यदि आप किसी से प्यार करते हैं लेकिन आपकी उनसे शादी नहीं हो रही है तो आपको 51 मोर पंख लेने हैं और उसके बाद उन मोर पंख को किसी भी शिव मंदिर के अंदर दान कर देना है और उसके बाद भगवान से प्रार्थना करनी है।
- इस प्रयोग मे आपको 11 बजकर 30 मिनट पर किसी भी बबूल के पेड़ के पास जाना है। उसके बाद वहां पर कामाख्या देवी का एक दीपक जलाना होगा । फिर एक मोर पंख लें और दीपक के उपर से 5 बार घूमाकर सीधा रखे। फिर दूसरे मोर पंख को दीपक के उपर से 7 बार घूमाएं । जिसको वश मे करना चाहते हैं उसका नाम लें और उल्टा रखें।हरे हरे कृष्णा राधे राधे मंत्र का 11 बार जाप करें और उसके बाद इन सारी चीजों को पेड़ से बांध दें । ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी ।
- आप कोई भी मोर पंख लें और उसको उस व्यक्ति की फोटो के उपर रखें जिसको आप अपने वश मे करना चाहते हैं। फिर उसके उपर पानी की 7 बूंद छ़िड़कें । फिर हरे राधे श्याम कृष्णा मोहित मोहिनी करो स्वाहा मंत्र का कम से कम 21 बार जाप करें और फिर इन सब चीजों को पीले कपड़े के अंदर रखें ।फिर अपनी जेब के अंदर रखकर उस व्यक्ति के सामने जाएं जिसको आप अपने वश मे करना चाहते हैं।
मोर पंख को कहां से ले सकते हैं ?
दोस्तों मार पंख को आप अपने क्षेत्र से ले सकते हैं।आमतौर पर यदि आपके एरिया के अंदर मोर बहुत सारे हैं तो आपको आसानी से कोई भी मोर पंख मिल जाएगा । लेकिन ध्यान रहे किसी भी मोर का मोर पंख उसे मारकर नहीं प्राप्त करना चाहिए । अपने आप गिरा हुआ मोरपंख ही लें। इसके आप अपने क्षेत्र मे देख सकते हैं कि किस स्थान पर मोर बैठते हैं तो वहां पर जाएं तो आपको आसानी से मोर पंख मिल सकता है। हालांकि आपको यदि मोर पंख नहीं मिलता है तो आप अमेजन से भी खरीद सकते हैं। यहां पर भी आपको मोर पंख मिल जाएगा ।लेकिन आपको केवल असली मोर पंख ही खरीदना चाहिए ।नकली मोर पंख को खरीदने का कोई भी फायदा नहीं होगा ।
मोर पंख के फायदे पढ़ाई मे मन लगाने के लिए
दोस्तों यदि हम मोर पंख के अन्य फायदों के बारे मे बात करें , तो स्टूडेंट के लिए भी मोर पंख काफी अधिक फायदेमंद होता है। यह पढ़ाई के अंदर मन को लगाने मे काफी हद तक मदद करने का काम करता है। यदि आपका भी पढ़ाई मे मन नहीं लग रहा है , तो आप मोर पंख को अपने कमरे के अंदर लगा सकते हैं। माना जाता है कि मोर पंख को अपने कमरे के अंदर लगाने से आपका पढ़ाई के अंदर मन लगने लग जाएगा । इसलिए आपको चाहिए कि आप मोर पंख को अपने पढ़ाई वाले रूम के अंदर लगाएं ।
सौभाग्य को बनाने मे मदद करता है
दोस्तों मोर पंख के बारे मे इस तरह की मान्यता चाइना के अंदर मौजूद । इस तरह की मान्यता के अनुसार मोर पंख सौभाग्य को बढ़ाने मे काफी हद तक मदद करता है। यदि आपका भाग्य अच्छे से काम नहीं कर रहा है , तो आप मोर पंख की मदद ले सकते हैं।
मोर पंख प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर करता है
दोस्तों चीन के अंदर इस तरह की मान्यता मौजूद है , कि मोर पंख प्रतिरक्षा प्रणाली को बेहतर करने का काम करता है। जैसे कि मोर पंख का काढ़ा तैयार किया जाता है।मोर पंख में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो मुक्त कणों से होने वाले नुकसान को कम करने में मदद कर सकते हैं।इसके लिए मोर पंख की 5 से 4 पंखुड़ियों को पानी के अंदर उबाला जाता है। और उसके बाद इसका काढ़ा बनाकर पिया जाता है। जिससे कि काफी अधिक फायदा होता है।
उल्लू को मारने के 8 नुकसान ullu ko marne se kya hota hai
भूत कैसे दिखते हैं दिखाइए bhoot kaise dekhte hain
चीन में लोग क्या क्या खाते हैं china food list
सपने मे मूली देखने के 15 मतलब sapne mein muli dekhna
साइबर अपराध से बचाव के उपाय type of cyber crime in hindi
Refurbished Meaning in Hindi Refurbished प्रोडेक्ट कैसे खरीदे
गाना कैसे लिखना है ,गाना लिखने का तरीका song writing tips
बजरंग बाण सिद्ध करने की विधि और इसके फायदे
गन्ने की खेती कैसे करें ? गन्ने की खेती का वैज्ञानिक तरीका
सूर्य की उत्पति कैसे हुई ? सुरज के बारे मे रोचक तथ्य
पति-पत्नी में कलह निवारण हेतु बेहतरीन उपाय
सरपंच की सैलरी कितनी होती है सरपंच के रोचक तथ्य
This post was last modified on October 8, 2023