‌‌‌मुर्गी का वजन बढ़ाने के जबरदस्त तरीके जानें मुर्गियों का वजन कैसे बढ़ाएं

‌‌‌ मुर्गियों का वजन कैसे बढ़ाएं  , murgi ka weight kaise badhaye , murga ka vajan kaise badhaye दोस्तों यदि आप मूर्गीपालन करते हैं तो फिर आपको अधिक मुनाफा कमाने के लिए उनका वजन बढ़ाने की भी बहुत अधिक आवश्यकता होती है। इसके बारे मे तो आप भी अच्छी तरह से जानते ही होंगे । दोस्तों मूर्गी का वजन बढ़ाने के लिए कई तरह की चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। और उनकी मदद से मूर्गी का वजन ‌‌‌बढ़ाया जा सकता है। खैर आजकल कई लोग मूर्गीपालन कर रहे हैं। क्योंकि इसके अंदर काफी अधिक पैसा है। और आप इसके बारे मे अच्छी तरह से जानते ही हैं। दिन ब दिन चिकन खाने वालों की तादाद के अंदर भारी बढ़ोतरी हो रही है। तो इस स्थिति के अंदर मूर्गीपालन एक अच्छा व्यवसाय बनता जा रहा है।

‌‌‌लेकिन भारत के अंदर जो मूर्गीपालन की सक्सेस रेट होती है वह काफी कम ही होती है। यदि मैं अपने आस पास के मूर्गी फोर्म की बात करू तो अब तक यहां पर कई सारे मूर्गी फॉर्म खुल चुके हैं लेकिन उनमे से कुछ ही सक्सेस हुए हैं। और अधिकतर बंद हो चुके हैं। और यदि हम बंद होने के कारणों की बात करें तो ‌‌‌मूर्गी के बीमार होने की वजह से ऐसा होता है। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए । और गर्मी की बजाय सर्दियों के अंदर अधिक मूर्गियां ठंड से मर जाती है। खैर जो भी है लेकिन मूर्गी फॉर्म की सक्सेस रेट बहुत ही कम होती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌मूर्गियों के अधिक मरने की वजह से पालक को नुकसान होता है। और इसके बाद मूर्गी फॉर्म को बंद करने के अलावा और कोई भी चारा नहीं होता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌यदि आप एक मूर्गी पालक हैं तो आपके दिमाग मे यह सवाल जरूरी ही आता होगा मुर्गियों का वजन कैसे बढ़ाएं ? मूर्गियों का वजन बढ़ाने के लिए आप कई सारे उपाय कर सकते हैं। इसके अंदर कुछ उपाय अच्छे हैं तो कुछ उपाय सही नहीं हैं। हम आपको सभी प्रकार के उपायों के बारे मे विस्तार से बताने वाले हैं। और ‌‌‌जो उपाय आपको पसंद आता है।आप उस उपाय को चुन सकते हैं तो आइए जानते हैं मूर्गी के वजन बढ़ाने के तरीकों के बारे मे ।

Table of Contents

murgi ka vajan kaise badhaye मुर्गियों का वजन कैसे बढ़ाएं ‌‌‌एंटिबायोटिक्स दवाओं की मदद से

एंटिबायोटिक्स दवाओं की मदद से मूर्गियों का वजन बढ़ाया जा सकता है। लेकिन हम इस तरीके को सही नहीं मानते हैं। लेकिन कई लोग आज इसी तरीके का प्रयोग कर रहे हैं और मूर्गियों का वजन बढ़ा रहे हैं।

एंटीबायोटिक दवाएं मूर्गियों को दी जाती हैं। कारण यह है कि इससे मूर्गियों की रोगप्रतिरोधक क्षमता के अंदर सुधार होता है और वे कम बीमार पड़ती हैं। जिसकी वजह से उनका वजन भी बढ़ जाता है। लेकिन यदि आप अधिक मात्रा के अंदर एंटिबायोटिक्स दवाओं का प्रयोग करते हैं तो यह घातक साबित हो सकता है।

‌‌‌और वैसे भी सबसे अधिक एंटिबॉयोटिक्स दवाओं का प्रयोग मूर्गियों पर ही किया जाता है। आपको इसके बारे मे अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।एंटीबायोटिक दवाओं को किसान थोक के अंदर खरीदते हैं और उसके बाद मूर्गी के चारे के अंदर उनको मिला कर देदेते हैं। ऐसा करने से मूर्गियों का वजन बढ़ जाता है। और वे ‌‌‌संक्रमण के खिलाफ प्रतिरोधी हो जाती हैं। इन दवाओं को किसान थोक के अंदर खरीद लेते हैं।दोस्तों वैज्ञानिक रिसर्च मे पाये गए सैंपल से यह पता चला है कि 40 फीसदी चिकन पर एंटिबॉयोटिक्स दवाओं का इस्तेमाल किया गया था। और इनमे से कुछ दवाएं तो इस प्रकार की थी जोकि मानव के लिए भी काफी डेंजर ‌‌‌हो सकती थी। और इनका उपयोग करना कई देशों के अंदर प्रतिबंध है। तो यदि आप चिकन खाते हैं तो फिर आपको भी सावधान हो जाना चाहिए । आप इस बात को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

‌‌‌अब यदि हम एंटिबायोटिक्स दवा के नुकसान की बात करें तो यदि आप अधिक चिकन खाते हैं तो यह दवा चिकन के माध्यम से आपके शरीर के अंदर चली जाती है। और यदि आपको किसी समय एंटिबायोटिक्स की जरूरत होती है तो आप अलग से दवा लेते हैं तो आपको इस दवा को लेने का कोई भी फायदा नहीं होगा । क्योंकि ‌‌‌ जीवाणू इस दवा के प्रति प्रतिरोधी हो जाएंगे । इसलिए आपको सोच समझ कर फैसला लेना होगा कि आप इस तरह की दवा का प्रयोग करेंगे या नहीं । या फिर आप किसी दूसरे तरीके का इस्तेमाल करके अपनी मूर्गियों को मोटा करने का काम करेंगे ।

murga ka width kaise badhaye प्रोबायोटिक्स का उपयोग करना मूर्गियों के लिए वजन बढ़ाने के लिए

दोस्तों प्रोबायोटिक्स  एक प्रकार का पाउडर होता है जोकि मूर्गियों का वजन बढ़ाने के लिए प्रयोग मे लिया जाता है और यह आपको बहुत ही आसानी से मिल जाता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । इसकी मदद से मूर्गियों का वजन बढ़ जाता है।

REFIT एनिमल केयर प्रीबायोटिक्स और प्रोबायोटिक्स पोल्ट्री आता है। यह कई तरह के ब्रांड के अंदर आ सकता है। यदि यह आपके यहां पर मिलता है तो ठीक है। लेकिन यदि आपको लोकल शॉप पर नहीं मिलता है तो आप इसको किसी भी ऑनलाइन स्टोर से आसानी से खरीद सकते हैं। वहां पर आपको यह मिल जाएगा ।

REFIT एनिमल केयर प्रीबायोटिक्स की हम बात करें तो इसके अंदर कई चीजें होती हैं। जिसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

यह पोषक तत्वों के अवशोषण को बेहतर बनाने में मदद करता है – यह चूजों, उत्पादक और ब्रोइलर में बैक्टीरियल संक्रमण को रोकने में मदद करता है। यह पोल्ट्री में एंटीबायोटिक उपचार के बाद माइक्रो-फ्लोरा को पुनर्स्थापित करने में मदद करता है और इसका प्रयोग तारिख से 36 माह तक किया जा सकता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । उत्पाद के विशिष्ट उपयोग: गैस्ट्रो-आंतों के ट्रैक्ट से पोषक तत्वों के अवशोषण में सुधार करता है, जीवाणु संक्रमण को रोकता है

‌‌‌यदि आप प्रीबायोटिक्स पदार्थ को खरीद रहे हैं तो आपको इसको खरीदने से पहले एक बार रिव्यू देख लेना चाहिए । क्योंकि रिव्यू से ही पता चलता है कि यह कितना अच्छे तरीके से काम करता है। तो उसके बाद ही आपको इसको खरीदना चाहिए । और लोकल मार्केट से भी यदि आप इसको खरीदने के लिए जा रहे हैं तो ‌‌‌रिव्यू को अच्छे तरीके से इंटरनेट पर पढ़ लें और उसके बाद ही आपको इसको खरीदना चाहिए । आप बात को अच्छी तरह से समझ ही चुके होंगे ।

‌‌‌ murga ka width kaise badhaye मुर्गे  का वजन बढ़ाने के लिए दही का इस्तेमाल करें

दोस्तों दही के बारे मे आप अच्छी तरह से जानते ही होंगे । और दही का आप खाने के रूप मे इस्तेमाल भी करते होंगे । आपकी जानकारी के लिए बतादें कि मुर्गे का वजन बढ़ाने के लिए प्रोबायोटिक्स का प्रयोग किया जाता है और दही के अंदर भी प्रोबायोटिक्स  ‌‌‌होते हैं। इस वजह से दही काफी फायदेमंद होता है। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए । और सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह काफी सस्ता पड़ता है।

 प्रोबायोटिक्स की तुलना मे दही 50 गुना सस्ता है। तो यदि आप देशी तरीके से अपने मुर्गे का वजन बढ़ाना चाहते हैं तो फिर आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बारे ‌‌‌मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । खैर यदि आप दही का इस्तेमाल करते हैं तो इससे मुर्गे की भोजन पर निर्भरता भी काफी कम हो जाएगी और इस तरह से आपके फीड की काफी अधिक बचत होगी और आपके मुर्गे का आकार भी काफी तेजी से बढ़ जाएगा ।

‌‌‌तो यदि आप सस्ते मे अपने मुर्गे का आकार बढ़ाना चाहते हैं तो आपको मुर्गे को देशी दही खिलाना होगा । यह एक तरह से आपके लिए काफी फायदेमंद होगा आप यह कर सकते हैं। बस आपको करना ही होगा । हालांकि आप मुर्गे का आकार बढ़ाने वाली दूसरी दवाएं भी यूज कर सकते हैं। ‌‌‌लेकिन वे अधिक महंगी होंगी तो देशी तरीके के यूज करने मे किसी भी तरह की कोई बुराई नहीं  है।

Ostovet  और vimeral

Ostovet  और vimeral दोनों की मुर्गी का वजन बढ़ाने के लिए काफी उपयोगी होते हैं इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए Ostovet के बारे मे तो आपको पता ही होगा । यह आपको आसानी से किसी भी मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगा आपके पास कितनी मुर्गियां हैं। उसके हिसाब से आप इसको खरीद सकते हैं। vimeral भी मार्केट के अंदर अलग से लिक्वीड आता है जिसको आप खरीद सकते हैं। और अपनी मुर्गी का वजन बढ़ाने के लिए प्रयोग मे ले सकते हैं।

VIMERAL® पोल्ट्री के लिए एक सिद्ध एंटी-स्ट्रेस फीड सप्लीमेंट है। यह पामिटेट रूप में विटामिन ई और विटामिन बी12, विटामिन डी3 और विटामिन ए की उच्च सांद्रता के साथ इष्टतम अवशोषण के लिए उच्च जैवउपलब्धता प्रदान करता है।

‌‌‌यह दवा आपको आसानी से आपको मार्केट के अंदर मिल जाएगी । अब आपको इन दोनों को अच्छी तरह से मिलाना है। और फिर इसका उपयोग करना है।

‌‌‌दोस्तों यह देशी मुर्गी के लिए काफी फायदेमंद होता है। यदि आप देशी मुर्गी को पालते हैं तो यह आपको प्रयोग करना है। दोस्तों आप इसको पानी के अंदर दे सकते हैं। एक लीटर पानी के अंदर आप इस दवा को 15 एमएल डाल सकते हैं। और उसके बाद अपने चूजों को दे सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । और आप ‌‌‌इसका सेवन अपनी छोटी और बड़ी दोनों ही तरह की मुर्गियों के लिए कर सकते हैं।

‌‌‌सेट के अंदर कम मुर्गियों को डालें

दोस्तों यदि आपके मुर्गी फार्म की क्षमता मानलें 6 हजार है तो आपको उसके अंदर बस 4 हजार ही मुर्गियों को डालना चाहिए । इसका फायदा यह होगा कि मूर्गी को अच्छी तरह से घूमने फिरने की जगह मिल जाएगी और गर्मी के मौसम मे गर्मी भी कम लगेगी । यदि मूर्गी को ठीक से ‌‌‌घूमने फिरने की जगह नहीं मिलेगी तो उसका सही तरीके से वजन नहीं बढ़ पाएगा आप इस बात को समझ सकते हैं। और यदि आप कम मुर्गी को डालेंगे तो पक्षी सही तरीके से दाना पानी कर पाएंगे । जोकि आपकी मुर्गियों के लिए काफी फायदेमंद होगा आपको वैसे तो इसके बारे मे पता ही होगा । और यदि नहीं पता है तो अब पता चल ‌‌‌गया होगा । यह सब चीजें भी आपकी मुर्गी का वजन को बढ़ाने के लिए काफी फायदेमंद होती है। एक बार आप यह सब करके देखें बाद मे आपको इसका फायदा भी दिखने लग जाएगा । आपको।

‌‌‌सेट मे गीला नहीं होना चाहिए

दोस्तों यदि आप मुर्गी का वजन अधिक बढ़ाना चाहते हैं तो सेट के अंदर गीला नहीं रखना चाहिए । यदि आप सेट को गीला रखते हैं तो मुर्गी काफी तेजी से बीमारी के चपेट मे आती हैं। तो सेट यदि गीला हो जाता है तो उसके बाद आपको उसे ठीक करना चाहिए । इसके लिए आप कई काम कर सकते

‌‌‌जैसे कि आप वहां पर सूखी मिट्टी डाल सकते हैं। जिससे कि सेट गीला नहीं होगा । इसी तरह से आप दूसरे उपाय भी कर सकते हैं। सेट के गीला होने से मुर्गी बीमार होगी और बीमार होने से उनके वजन पर असर पड़ेगा । इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।

‌‌‌पर्दे को खुला रखना चाहिए

दोस्तों पर्दा को खुला रखने का चाहिए ।आमतौपर पर्दा शरदी के अंदर काफी उपयोगी होता है। क्योंकि यह मुर्गी को सर्दी से बचाने का काम करता है। लेकिन यदि बाहर का वातावरण अच्छा है तो पर्दे को बंद नहीं रहने देना चाहिए वरन उसे खुला रखना चाहिए । कहा जाता है कि पर्दा के ‌‌‌बंद होने से अमोनिया गैस होती है जिससे कि मुर्गियों के पेट मे पानी भरने लग जाता है। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए और आपकी मुर्गियां बीमार होने लग जाती हैं तो आपको पर्दा को बंद करने से रोकना चाहिए ।

‌‌‌इसके अलावा यदि अंदर थोड़ा गीलापन भी है तो यदि आप पर्दे को खुला रखते हैं तो यह गिलापन भी बहुत ही आसानी से ठीक हो जाएगा । आपको इसके बारे मे अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।

‌‌‌तापमान को सही रखना बहुत जरूरी है

दोस्तों मूर्गियों के लिए सही तापमान की जरूरत होती है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए । यदि तापमान को आप सही नहीं रखेंगे तो मूर्गी मर भी सकती है। इसलिए यदि सर्दी का मौसम है तो आप हीट का प्रयोग करके मुर्गियों को गर्म बनाए रखने की कोशिश कर ‌‌‌सकते हैं। और जिससे कि मुर्गी सर्दी के अंदर मरेगी नहीं और यदि गर्मी का मौसम है तो आप मुर्गियों को ठंडा रखने के लिए उचित उपाय कर सकते हैं। जिससे कि मूर्गियों के मरने के चांस काफी कम हो जाते हैं। वैसे आपको बतादें कि तापमान का नियंत्रण बहुत ही जरूरी होता है।

‌‌‌यदि आप तापमान का नियंत्रण रखने मे सफल नहीं हो पाते हैं तो फिर आपको मुर्गे मर सकते हैं। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।

‌‌‌दोस्तों असल मे तापमान को नियंत्रण करने के लिए आप गर्मी मे फुव्हारे का प्रयोग कर सकते हैं। आप फार्म की दोनो ओर फुव्हारे लगा सकते हैं। जिससे कि आपका फार्म ठंडा रहेगा ।

‌‌‌मुर्गे फॉर्म को साफ सुथरा रखना जरूरी है

दोस्तों यदि आप मुर्गा फॉर्म को साफ सुथरा रखते हैं तो यह काफी जरूरी है यदि आप मुार्ग फॉर्म को साफ सुथरा नहीं रखते हैं तो इससे आपके मुर्गियों के अंदर बिमारी आएगी और उसके बाद आप वजन बढ़ने की कल्पना नहीं कर सकते हैं। इसलिए आपको चाहिए कि आप समय समय पर ‌‌‌अपने मुर्गो फॉर्म की सफाई करते रहें । यदि वहां पर गंदगी होगी तो बैक्टिरिया आएंगे और उसके  बाद बीमारी फैल जाएगी । यदि बीमारी फैल जाएगी तो फिर मुर्गियां मर सकती हैं। इसलिए समय समय पर साफ सफाई करना बहुत जरूरी है। यदि आप मुर्गा फॉर्म के अंदर किसी मजदूर को रखते हैं तो ‌‌‌आपको इसके उपर भी समय समय पर ध्यान देना होगा कि काम सही तरीके से हो रहा है या फिर नहीं हो रहा है। क्योंकि कई बार मजदूर भी सही तरीके से काम नहीं करते हैं। जिससे कि काफी अधिक समस्याएं हो सकती हैं।

‌‌‌मुर्गियों के लिए अलग अलग अपार्टमेंट बनाएं

दोस्तो जैसे कि आपके पास हजार मुर्गियां हैं तो आप सभी को एक साथ रखने की बजाय अलग अलग रखें। और इसका फायदा यह होगा कि यदि किसी जगह पर बीमारी फैलती है तो आपको बड़ा नुकसान नहीं होगा और बस कुछ मुर्गियां ही मरेंगी । लेकिन यदि आप सभी को एक साथ रखते हैं ‌‌‌ तो उसके बाद बीमारी सभी मुर्गियों के अंदर फैल सकती है। जिसकी वजह से आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।

‌‌‌इसके अलावा यदि कोई मुर्गी बीमार हो जाती है तो उसको तुंरत ही वहां से हटा देना चाहिए । क्योंकि इससे वह बीमारी दूसरे मुर्गों के अंदर फैल सकती है। एक बीमार मुर्गी की पहचान करने के लिए आपको सभी मुर्गियों पर अच्छी तरह से ध्यान देना चाहिए । आप समझ सकते हैं।

‌‌‌ murga ka width kaise badhaye मुर्गी का वजन को बढ़ाने का देशी तरीका आंवला

दोस्तों आंवले के बारे मे आप अच्छी तरह से जानते ही हैं। आंवला काफी फायदेमंद होता है। और यह इंसानों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। आप आंवले के फायदे के बारे मे जानते ही होंगे ।आँवले के 100 ग्राम रस में 921 मि.ग्रा. और गूदे में 720 मि.ग्रा. विटामिन सी पाया जाता है। आर्द्रता 81.2, प्रोटीन 0.5, वसा 0.1, खनिज द्रव्य 0.7, कार्बोहाइड्रेट्स 14.1, कैल्शियम 0.05, फॉस्फोरस 0.02, प्रतिशत, लौह 1.2 मि.ग्रा., निकोटिनिक एसिड 0.2 मि.ग्रा. पाए जाते हैं

‌‌‌इस तरह से आप समझ सकते हैं कि आंवले का उपयोग करना बहुत ही जरूरी होता है। वैसे भी आंवला मुर्गी के लिए किसी भी तरह से नुकसान नहीं करता है। वरन यह काफी फायदा ही देता है। वैसे एक मुर्गी का वजन बढ़ाने के लिए कई सारे तत्व की जरूरत होती है। ‌‌‌लेकिन आंवले के अंदर कई सारे तत्व जैसे विटामिन सी मौजूद होता है जोकि मुर्गियों के लिए काफी फायदेमंद होता है।

‌‌‌दोस्तों आप आंवला को मुर्गी को कई तरीके से खिला सकते हैं। यदि आप आंवला खरीदकर बाजार से उसका पाउडर बनाकर उपयोग कर सकते हैं तो ठीक है। नहीं तो बाजार के अंदर ही आंवला पाउडर आता है। आप उसका उपयोग कर सकते हैं। और मूर्गी के फीड के अंदर 100 ग्राम इसको मिला सकते हैं। और उसके बाद इसका उपयोग कर सकते हैं। ‌‌‌कुछ ही दिनों के अंदर आप देखेंगे कि आपकी मुर्गी के वजन के अंदर काफी अधिक बढ़ोतरी हो जाएगी और यह वैसे भी देशी तरीका है तो आपको मुर्गी को इससे किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए ।

‌‌‌मुर्गी का वजन बढ़ाने का घरेलू तरीका ‌‌‌एलोवेरा जूस

‌‌‌दोस्तों मुर्गी को बढ़ाने का तरीका एलोवेरा जूस भी होता है। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए । ऐलोवेरा के फायदे के बारे मे आपको अधिक बताने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप इसके फायदे को बहुत ही अच्छी तरह से जानते हैं। एलोवेरा आपकी मुर्गी के पाचन मे काफी मदद करने का काम करता है। ‌‌‌जिससे कि यदि आपकी मुर्गी अधिक दाना भी खाती है तो वह भी बहुत ही आसानी से पच जाता है।

और ‌‌‌एलोवेरा किसी भी तरह से नुकसान भी नहीं करता है। यदि आप मुर्गी का वजन बढ़ाने के लिए दवाओं का इस्तेमाल करते हैं तो मुर्गी के अंदर तो इसका असर दिखे ना दिखे वैसे भी उसका जीवन काल कम है लेकिन जब हम उसको ‌‌‌खाते हैं तो हमारे अंदर इसका असर दिखना शूरू हो जाता है। और बाद मे इस तरह की दवाओं की वजह से काफी घातक परिणाम हो सकते हैं।

‌‌‌दोस्तों आपको बतादें कि एलोवेरा काफी फायदेमंद होता है। और इसके अंदर एंटिऑक्सीडेंट एंटिवायरल और एंटिबैक्टीरिया के गुण होते हैं। यदि आप इनको अपनी मुर्गियों को देते हैं तो आपकी मुर्गी कम बीमार पड़ती हैं। और उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता नेचुरली रूप से बढ़ती है।

‌‌‌इसके अलावा आपको बतादें कि यदि आप घर के अंदर ही ग्वार पाठा उगाते हैं तो फिर आप इसका रस निकाल सकते हैं। और 2 एमएल रस एक लिटर पानी के अंदर मिलाकर मुर्गी को दे सकते हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । कुछ दिन यदि आप मुर्गियों को यह देते हैं तो उसके बाद आपको इसका फायदा भी दिखने लग जाएगा।

‌‌‌यह मुर्गियों का वजन बढ़ाने का देशी तरीका है। जिसका यूज आप कर सकते हैं। यदि यह आपको पसंद आता है तो एक बार उपयोग करके देखें ।

REFIT एनिमल केयर ब्रोइलर वेट गेनर और ग्रोथ प्रमोटर पोल्ट्री के लिए ब्रोइलर

विटामिन, खनिज, जड़ी बूटी इन सभी का मिक्स इसके अंदर आता है। यदि आप मुर्गी पालते हैं तो यह उनके वजन को बढ़ाने के लिए बढ़िया दवा है आप एक बार इसका उपयोग करके देख सकते हैं। और खरीदने से पहले रिव्यू को प़ढ़ना बहुत ही जरूरी ‌‌‌है।एफसीआर में सुधार, पोषक तत्वों में सुधार, ब्रोइलर में वजन बढ़ाने में सुधार, पोल्ट्री के लिए विकास प्रमोटर, ब्रोइलर में बेहतर रहने की क्षमता, समग्र विकास में मदद करता है।

‌‌‌और यदि हम इसके उपयोग करने के तरीके के बारे मे बात करें तो इसके बारे मे आप जहां से खरीद रहे हैं उनको पूछ सकते हैं। और यदि आप उनको नहीं पूछना चाहते हैं तो फिर आपको इसके उपर ही लिखा हुआ मिल जाएगा कि इसको किस तरह से देना है।‌‌‌उसके हिसाब से आप इस दवा को अपनी मुर्गियों को दे सकते हैं। कुछ ही समय के अंदर आपकी मुर्गियों को इसका फायदा दिखने लग जाएगा । आपको इसके बारे मे पता चल जाएगा कि यह किस तरह से काम करता है।

Growel एमिनो पॉवर पोल्ट्री और कैटल हेल्थ सप्लीमेंट ग्रोथ, वेट और इम्यूनिटी के लिए

Growel एमिनो पॉवर भी मुर्गियों का वजन बढ़ाने का काम करता है। हालांकि यह गाय भैंस और भेड़ बकरी के लिए भी काम करता है। आप इसको मार्केट से खरीद सकती हैं। और उसके बाद इसके उपर ही यूज करने का तरीका दिया हुआ होता है। उसके ‌‌‌ हिसाब से इसका उपयोग किया जा सकता है। वैसे इसके अंदर कई तरह के विटामिन और पोषक तत्व होते हैं जोकि आपकी मुर्गी के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए ।

यह पोल्ट्री, मवेशी, पक्षियों, बछड़ा, बकरी, सुअर, घोड़े, भेड़ और अन्य खेत जानवरों के लिए प्रोटीन, खनिज और विटामिन की खुराक का मिश्रण है।अमीनो पावर बर्ड्स फेदर, लव बर्ड्स फूड सप्लीमेंट्स, पिजन फूड सप्लीमेंट्स और बर्ड्स विटामिन सप्लीमेंट के लिए विटामिन है।

‌‌‌यदि हम इसके यूजर रिव्यू की बात करें तो कई तरह के रिव्यू इसके बारे मे यूजर ने दिये हैं तो आइए जान लेते हैं। कुछ यूजर रिप्यू के बारे मे विस्तार से ।

  • अच्छा उत्पाद, मेरे पक्षी इस दवा के बाद अच्छा खाते हैं। पंखों की ढलाई अच्छी तरह से होती है और पक्षी भुलक्कड़ दिख रहे हैं।
  • यह उत्पाद मुर्गियों के लिए काफी फायदेमंद हैं। मैंने इसका प्रयोग किया इससे वजन काफी तेजी से बढ़ता है। और यह काफी फायदेमंद भी होता है। मैं खुद इसके फायदे का अनुभव कर चुका हूं । ‌‌‌यदि आप भी इसके फायदे का अनुभव करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
  • हम अपने पोल्ट्री और जलीय कृषि दोनों के लिए एमिनो पावर का उपयोग कर रहे हैं। यह एक्वा और पोल्ट्री के लिए सबसे अच्छा विकास प्रमोटर और प्रतिरक्षा-निर्माण पूरक है।और इसका प्रयोग करने से मुर्गियां लगभग 20 फीसदी अधिक बढ़ोतरी प्राप्त करते हैं।
  • मैं इस उत्पाद का उपयोग 3 से 4 महीने से कर रहा हूं। यह बाजार में बहुत अच्छा और परिणाम देने वाला उत्पाद है। हां यह अलग बात है कि यह थोड़ा महंगा है। लेकिन मुर्गियों के लिए काफी बेहतर तरीके से काम करता है।

Growel Grow E-Sel

  • Growel Grow E-Sel भी मुर्गियों का वजन बढ़ाने का एक अच्छा उत्पाद है। वैसे यह अधिक महंगा नहीं आता है। आप इसको ऑनलाइन खरीद सकते हैं। यह काफी फायदेमंद होता है। यह आपकी मुर्गियों का वजन बढ़ाने का काम करता है। इसके अलावा यह मुर्गियों को रोगी होने से भी बचाता है। और मुर्गियों की ‌‌‌जो डेथ रेट होती है वह कम करने का काम करता है। दोस्तों इसको आप अपने लोकल मार्केट से भी खरीद सकते हैं। यदि यह आपको वहां पर मिल जाता है तो ठीक है। लेकिन यदि यह आपको नहीं मिलता है तो आप इसको ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
  • विटामिन ई, सेलेनियम, विटामिन -सी और बायोटिन पक्षियों, कबूतर, पोल्ट्री और फार्म जानवरों के लिए।
  • विटामिन ई-सेलेनियम, विटामिन-सी और बायोटिन लेयर पोल्ट्री के लिए सहायक है.
  • विटामिन ई कबूतर, पोल्ट्री और पक्षी के प्रतिरक्षा रक्षा के लिए सहायक है।
  • 100 पक्षियों के लिए: ब्रोइलर, ब्रीडर्स और लेयर: 10 gm पानी के साथ या 100-150 gm प्रति टन फ़ीड. मवेशी: 10 से 25 gm प्रति सिर. प्रतिदिन 7 से 10 दिनों के लिए दिया जाना चाहिए।

‌‌‌दोस्तों इसके अलावा हम आपको इसके यूजर रिव्यू के बारे मे भी बता देते हैं। कुछ यूजर ने इसके बारे मे अपने विचार रखें हैं तो आइए बात करते हैं। उनक विचारों के उपर विस्तार से ।

  • ‌‌‌मैंने इसको 31 दिन तक उपयोग किया था। तो यह मुर्गियों के लिए काफी फायदेमंद रहा आपको पता होना चाहिए । खैर इसके उपयोग से मुर्गियों के अंदर वजन मे काफी बढ़ोतरी होती है। और मुर्गियां बीमार भी कम पड़ती हैं। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
  • मैं पोल्ट्री के लिए इस पाउडर की जोरदार सिफारिश करता हूं। मैंने वहां से अपने देश की मुर्गी के लिए ग्रोवेल उत्पादों का उपयोग करना शुरू कर दिया था। जब हम इन उत्पादों को निर्धारित रूप में उपयोग करते हैं तो किसी भी एंटीबायोटिक की आवश्यकता नहीं होती है
  • ‌‌‌बाजार से मैंने कई सारे उत्पादों का प्रयोग किया लेकिन इस उत्पाद का प्रयोग करने के बाद मैं पूरी तरह से संतुष्ट हूं । यह कम समय मे काफी अधिक फायदा देता है। यदि आप भी मुर्गियां वैगरह पालते हैं तो इस उत्पाद का उपयोग कर सकते हैं।
  • ‌‌‌यदि आप मुर्गियों की प्रतिरक्षा को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको इस उत्पाद का प्रयोग करना चाहिए । इससे मुर्गियों की संक्रमण से रक्षा होती है। आपको इसके बारे मे विस्तार से पता होना चाहिए और आप बात को अच्छी तरह से समझ भी सकते हैं।

Growel इलेक्ट्रोलाइट

Growel इलेक्ट्रोलाइट  भी मुर्गियों का वजन बढ़ाने का काम करती है। यह आपको अमेजन पर बहुत ही आसानी से मिल जाएगी । यदि आप इसको खरीदना चाहते हैं तो अमेजन से खरीद सकते हैं। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए ।यह अलग अलग पैक के अंदर आता है।

                   Growel इलेक्ट्रोलाइट जो होता है वह अलग अलग पैकेज मे आता है। आपको इसके बारे मे अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।विटामिन, खनिज और प्रोबायोटिक्स के साथ इलेक्ट्रोलाइट पक्षियों और जानवरों में इलेक्ट्रोलाइट्स, प्रोबायोटिक्स, खनिज और विटामिन-सी की आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करता है इसके अलावा यह ‌‌‌ पक्षियों के अंडे के गठन को सही करने का काम करता है। आपको इसके बारे मे अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।कैल्शियम-मैग्नीशियम जैसे तत्व को भी यह शरीर के अंदर बनाए रखता है। कुल मिलाकर यह मुर्गियों की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने का काम करता है। इसके बारे मे आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।

प्रत्येक 100 ग्राम में शामिल हैं: सोडियम क्लोराइड: 1.5 gm पोटेशियम क्लोराइड: 5.0 gm ग्लाइसीन: 3.5 gm मैंगनीज सल्फेट : 6.5 gm मैग्नीशियम सल्फेट: 1.7 gm कैल्शियम लैक्टेट: 1.5 gm सोडियम बाइकार्बोनेट : 1.0 gm सोडियम साइट्रेट: 2.5 gm विटामिन C, 1.2 gm कैल्शियम हाइपोफॉस्फेट: 0.8 gm लैक्टोबैसिलस एसिडोफिलस ‌‌‌ जैसे तत्व इसके अंदर होते हैं। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए । इसके अलावा पोल्ट्री के लिए: 100 पक्षियों के लिए 500 gm से 1 kg प्रति टन फ़ीड मिलाएं, 5-10 gm 2-4 लीटर पानी के साथ मवेशी के लिए: 1 से 2 kg प्रति टन फ़ीड गाय, भैंस और घोड़े को मिलाएं: सुबह और शाम में 20-25 gm बाकि इसके बारे मे ‌‌‌ आपको इसके उपर लिखा हुआ मिल जाएगा तो आप उसके हिसाब से खुराक का यूज कर सकते हैं। नहीं तो आप अपने डॉक्टर से भी संपर्क कर सकते हैं। और आपका डॉक्टर आपको जो निर्देश देता है आप उसका पालन कर सकते हैं।

  • बहुत बढ़िया, मेरे चूजे बिना किसी बीमारी के बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं।
  • मैंने भी इस उत्पाद का उपयोग किया था । वास्वत मे यह काफी बेहतर तरीके से काम कर रहा है। मैंने इस उत्पाद को मुर्गियों पर प्रयोग किया था काफी बेहतर तरीके से काम किया है। आप भी प्रयोग कर सकते हैं।

Growel इम्यून बूस्टर

दोस्तों यदि आपकी मुर्गियां बार बार बीमार पड़ रही हैं। तो उनके लिए यह दवा का प्रयोग करना बहुत ही जरूरी है। इसको Growel इम्यून बूस्टर के नाम से जाना जाता है। यह मुर्गियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करती है।

इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । ‌‌‌आमतौर पर जब मुर्गियां अधिक बीमार होती हैं तो इसकी वजह से काफी अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सबसे पहले तो मुर्गियां मरने लग जाती हैं। और कमजोर पड़ जाती हैं। इसलिए उनके शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करने के उपाय करना बहुत ही जरूरी है तो आप यह दवा दे सकते हैं। जिससे कि ‌‌‌मुर्गियां बीमार नहीं होगी और आपको इसके बारे मे अच्छी तरह से पता होना चाहिए ।

                   प्रत्येक 10 ml में शामिल हैं: विटामिन – ई: 35 mg सेलेनियम: 10 ppm ग्लाइसिन: 100 mg आंवला : 30 mg सोडियम साइट्रेट: 25 mg पोटेशियम क्लोराइड: 5 mg मैंगनीज सल्फेट: 7.5 मिलीग्राम जिंक सल्फेट e: 8.0 mg यीस्ट

एक्सट्रैक्ट: 35 mg विटामिन B 12: 3 mcg एक बेस में इम्यून बूस्टर की इम्यून एक्टिव पॉलीसेकेराइड खुराक के साथ फोर्टिफाइड है।

‌‌‌यदि हम इसकी खुराक की बात करें तो पोल्ट्री: (100 पक्षियों के लिए) ब्रोइलर: 10-15 ml लेयर और ब्रीडर्स 20-25 ml मवेशी: गाय, भैंस और हॉर्स। ई: 25-3: 25खनन और शाम में 0 ml बकरी, भेड़ काफ और सुअर: सुबह और शाम को 15-20 ml प्रतिदिन देना चाहिए ।

  • ‌‌‌मैंने इसको अपनी मुर्गियों के अंदर 4 दिन तक किया और सुधार देखा मेरे पास का एक चूजा काफी भयंकर बीमार था लेकिन इसको खाने के बाद वह रिकवर हो गया । इस तरह से यह काफी फायदेमंद चीज है।
  • यह एक शानदार औषधि है। मैं अपने पक्षियों के स्वास्थ्य के बारे में चिंतित था जब वे चेचक से पीड़ित थे। वे बहुत कमजोर थे और उन्हें ठीक होने की कोई उम्मीद नहीं थी और उसके बाद मैंने यह दवा देना शूरू किया कुछ ही दिनों के अंदर पक्षी काफी अधिक ठीक हो चुके थे । कुल मिलाकर यह मेरे लिए काफी अच्छा साबित ‌‌‌ हुआ है।
  • ग्रोथ प्रोमीटर के लिए सबसे अच्छा खनिज मिश्रण। मैं इस उत्पाद से पूरी तरह संतुष्ट हूं
  • यह आपकी मुर्गियों के लिए काफी बेहतर उत्पाद है। यदि आप इसका एक बार प्रयोग करते हैं तो यह काफी फायदेमंद होगा और आपके लिए उपयोगी भी होगा ।

Growel Grow B- Plex

Growel Grow B- Plex आपकी मुर्गियों के अंदर लिवर की समस्या को ठीक करता है। और मुर्गियां जो पतली और कमजोर होती हैं उनको मोटा करता है और उनके वजन बढ़ाने का काम करता है।इसके अलावा यह प्रोडेक्सन को बढ़ाने का काम करता है। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए ।

‌‌‌इसके अलावा यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करता है। जिसकी वजह से आपकी मुर्गियां कम बीमार पड़ती हैं। और यह एक तरह से काफी फायदे की बात ही है।

‌‌‌इसके अलावा यह अंडे के उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने का काम करता है। आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए ।

‌‌‌यह या तो आपको अपने लोकल मेडिकल स्टोर के अंदर मिल जाएगा । लेकिन यदि यह आपको वहां पर नहीं मिलता है तो आप इसको आप ऑनलाइन स्टोर के अंदर से खरीद सकते हैं। आइए इसके बारे मे यूजर का क्या कहना है ? इसके बारे मे भी विस्तार से जान लेते हैं।

  • ‌‌‌मैंने इसका प्रयोग लगभग 2 महिने प्रयोग किया और मुझे अपनी मुर्गियों के अंदर काफी अधिक सुधार देखा यह एक तरह से काफी फायदेमंद आपको भी एक बार प्रयोग करना चाहिए । आपको यह फायदा देगा ।
  • मेरे दो लव बर्ड्स एक हफ्ते से सुस्त थे। कल रात मैंने उनके भोजन में 1 मिली मिला दिया। आज वे सक्रिय हैं और आवाज कर रहे हैं। और इस तरह से यह मेरे लिए काफी फायदेमंद रहा ।
  • ‌‌‌मेरे पास एक तोता था जोकि काफी सुस्त हो गया था उसके बाद मैंने उसको इसकी कुछ बूंदे थी कुछ ही समय बाद देखा कि तोता काफी सक्रिय हो गया और वह चहचहाने लगा ।
  • बुग्गियों ने ग्रोवेल मिक्स पानी या खाना पीने में कोई झिझक नहीं की। एक छोटी दैनिक खुराक देने के बाद उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ। और आप भी इसको खरीद सकते हैं। यह काफी फायदेमंद होता है।
  • न केवल खेत जानवरों के लिए बल्कि घर के पालतू जानवरों के लिए भी अच्छा पशु चिकित्सा टॉनिक है। यह एक अच्छा उत्पाद है आप एक बार इसको प्रयोग मे ले सकते हैं।
  • मुर्गियां स्वस्थ हैं। अंडे की जर्दी का रंग अद्भुत होता है, और अंडे के छिलके ज्यादा मजबूत होते हैं।मैंने इसका प्रयोग काफी समय तक किया यह काफी फायदेमंद है आप भी एक बार इसका प्रयोग कर सकते हैं।

Growel Gout Surakasha

                            Growel Gout Surakasha को आप मुर्गियों और दूसरे मवेशी को दे सकते हैं यह काफी फायदेमंद होता है। यदि आप इसको खरीदना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। वहां पर आपको यह बहुत ही आसानी से मिल जाएगा । आपको इसके बारे मे पता होना चाहिए । ‌‌‌इसकी वजह से पक्षी के किडनी और लिवरी ठीक तरह से काम करते हैं।त्येक 100 gm में शामिल हैं: पोटेशियम साइट्रेट: 18 .00 gm सोडियम साइट्रेट: 15 .00 gm विटामिन B 1: 32.00 gm विटामिन B 2: 0.18 gm विटामिन K 3: 0.15 gm C : 0.60g Niacinamide: 0.50 gm प्राकृतिक इम्यूनोस्टिमुलेंट यौगिक: 1.50 gm।

पोल्ट्री (100 पक्षियों के लिए) 5-10 gm पानी के साथ. मवेशी: 5 – 10 gm पानी के साथ ।बाकि इसकी खुराक के बारे मे इसके उपर ही आपको लिखा हुआ मिल जाएगा तो आप उन निर्देशों का पालन कर सकते हैं। और उसके हिसाब से एनिमल को खुराक दे सकते हैं।

कबूतर भगाने के 18 तरीकों के बारे मे जाने विस्तार से

बकरी के मुंह में छाले का इलाज ‌‌‌लक्षण और दूर करने के बारे मे जानकारी

चंद्रप्रभा वटी के 18  फायदे chandraprabha vati ke fayde hindi mein

‌‌‌गोधन अर्क के फायदे के बारे मे जाने  godhan ark ke fayde ‌‌‌गोधन अर्क के फायदे

काम करने में मन नहीं लगता है क्या करें kaam me man nahi lagna

dinosaur ka ant kaise hua ‌‌‌डायनासोर का अंत कैसे हुआ ?

how to increase women’s breast size in hindi लेडीज की छाती बढ़ाने की दवा 

‌‌‌गर्भ मे लड़का होने के लक्षण के बारे मे जाने ladka hone ke lakshan kya hai

‌‌‌टैटू को हटाने का जबरदस्त तरीके के बारे मे जाने tattoo hatane ka tarika  

पतंजलि आंवला जूस के फायदे amla juice patanjali benefits in hindi

‌‌‌पतंजलि अश्वगंधा कैप्सूल के फायदे और नुकसान व लेने का तरीका

This post was last modified on May 27, 2022

Related Post