इस लेख मे हम बात करेंगे naak mein baal kyu hote hain नाक में बाल क्यों होते है?दोस्तों हम सभी के नाक मे बाल होते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि नाक मे बाल क्यों होते हैं? नाक के अंदर बाल नहीं होने से क्या होगा ? अक्सर हम लोगों को नाक के बाल तब बुरे लगने लग जाते हैं। जब वे अधिक बड़े हो जाते हैं। क्योंकि यह बड़े होने की वजह से नाक से बाहर दिखने लग जाते हैं। जो एक अच्छी पर्सनलटी की निशानी नहीं मानी जाती है। इस वजह से कुछ लोग कैंची की मदद से नाक के बाल काट देते हैं।
हालांकि नाक के अंदर जितने भी बाल होते हैं वे सारे हमारी समस्या नहीं होते हैं। मतलब वे सारे बढ़े नहीं होते हैं बहुत से बाल ऐसे होते हैं जो नाक के अंदर की तरफ होते हैं और दिखाई नहीं देते हैं। लेकिन कुछ बाल नाक की बाहर की तरफ निकल आते हैं। जिनको देखकर हम यह सोचते हैं कि नाक के अंदर बाल होते ही क्यों हैं ?
हालांकि कुछ इंसान ऐसे होते हैं जिनकी नाक के बाल आवश्यकता से अधिक बड़े हो जाते हैं। यदि आपकी नाक के अंदर के बाल आवश्यकता से अधिक बड़े हो चुके हैं तो आपको उन्हें काट लेना चाहिए । लेकिन इस बात का ध्यान रखे की बाल को पूरी तरीके से कभी नहीं काटे । बल्कि आप उनको उपर उपर से काट सकते हैं।
इसके अलावा वो कुछ लोगों के पूरे शरीर पर बड़े काले बाल होते हैं तो उनकी नाक के अंदर भी बड़े काले बाल होते हैं। अक्सर काले बाल नाक की सुंदरता को कम कर देते हैं। और वे तेजी से गंदा होते हैं। जबकि कुछ लोगों के नाक के अंदर भूरे बाल होते हैं जोकि बड़े होने के बाद भी आसानी से दिखाई नहीं देते हैं।
Table of Contents
naak mein baal kyu hote hain नाक में बाल क्यों होते है
आपको बतादें की नाक के बाल सिर्फ दिखावे के लिए नहीं बनाए गए हैं। वरन नाक के बाल हमारी रक्षा करते हैं। नाक के बाल हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने मे मदद करते हैं। यह वैज्ञानिक रूप से भी सिद्व किया जा चुका है। इस वजह से नाक के बालों को कभी भी पूरे साफ नहीं करना चाहिए । तो आइए जानते हैं नाक मे बाल रखने के फायदों के बारे मे ।
नाक के बाल एक एयर फिल्टर हैं
हम सभी लोग अधिकतर केसों के अंदर नाक से ही सांस लेते हैं। आपको पता ही होगा की सांस के साथ अनेक प्रकार की धूल हमारे शरीर के अंदर जा सकती है। यह गंदगी हमारे शरीर को बिमार बना सकती है। नाक के बाल सांस के साथ अंदर जाने वाले धूल और गंदगी के कणों को रोक लेते हैं। यह आपके नाक के बालों के अंदर फंस कर रह जाते हैं। कई बार जब हम किसी ऐसी जगह पर जाते हैं जहां पर बहुत अधिक धूल उड रही होती है। और उसके बाद आकर जब अपना नाक साफ करते हैं तो आपको नाक के अंदर भी बहुत सी धूल जमा हुई मिलेगी । यह वो धूल है जिसको नाक के बालों ने आपके शरीर के अंदर जाने से रोका है।
बैक्टीरिया और विषाक्त को रोकते हैं
नाक के अंदर बाल होने का एक फायदा यह भी है कि यह बैक्टीरिया और विषाक्त को रोकने का काम करते हैं। वातावरण के अंदर अनेक प्रकार के हानिकारक बैक्टीरिया और विषाक्त पदार्थ होते हैं। और जब यह सांस के साथ हमारे शरीर के अंदर चले जाते हैं तो यह हमको बिमार बना सकते हैं। यदि आप मुंह खोल कर सांस लेते हैं तो बैक्टिरिया आपके शरीर के अंदर चले जाएंगे और आपके शरीर पर हमला कर कर सकते हैं। इस वजह से सांस हमेशा नाक से ही लेना चाहिए।
अस्थमा से पीड़ित होने की संभावना को कम करते हैं
हैकेटपे यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार, जिन लोगों के नाक मे बाल नहीं होते हैं।उनके अस्थमा से पीड़ित होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। वैज्ञानिकों के अनुसार नाक के बाल आपको अस्थमा जैसी बीमारी से भी बचाने का काम करते हैं।
31 वर्षीय एब्बी कहती हैं, कि नाक के बाल मेरे लिए अच्छे हैं। और यह मेरी काफी अच्छी सुरक्षा करते हैं। लेकिन जब यह ज्यादा लंबे हो जाते हैं तो मैं इनको कटवा लेती हूं। इस वजह से बैकाबू होकर छींके भी आने लगती हैं।
ताजा ऑक्सीजन
आपके नाक के बाल आपके शरीर के अंदर ताजा ऑक्सीजन को पहुंचाने का काम भी करते हैं। ऑक्सीजन जब आपके नाक के बालों से होकर गुजरती है तो वह अच्छी तरीके से फिल्टर हो जाती है। और उसके साथ बेकार की चीजें आपके शरीर के अंदर न जाकर बालों मे अटकी रह जाती हैं।
फेफड़ों के लिए फायदे मंद
आपके नाक के बाल आपके फेफड़ों के लिए भी फायदे मंद होते हैं। एयर को अच्छे तरीके से फिल्टर करने के बाद अंदर भेजते हैं। जिससे फफड़ों के अंदर किसी प्रकार का संक्रमण होने का खतरा कम हो जाता है। यदि आप चाहते हैं कि आपके फेफड़ों का जीवन लंबा बना रहे तो आपको नाक के बाल कभी नहीं काटने चाहिए ।
इंफेक्शन से बचाव
नाक ,मुह के आस पास के हिस्से को त्रिकोण या ट्रायंगल के नाम से जाना जाता है। और यह अतिसंवेदनशील हिस्से के अंदर आता है।और बाल इस मामले मे काफी फायदे मंद होते हैं। इस हिस्से से कई नशे दिमाग की ओर जाती है। इसके अलाव कई धमनियां भी होती हैं जोकि काफी महत्वपूर्ण होती हैं। नाक का हिस्सा काफी संवेदनशील होता है। कुछ लोग नाक के बाल को उखाड़ लेते हैं। वास्तव मे ऐसा कभी नहीं करना चाहिए ।
इस प्रकार की हरकत की वजह से रक्त वाहिनियां के अंदर छेद हो सकता है। और इससे खून बहना शूरू हो सकता है। इन्फेंक्सन भी हो सकता है। कई बार यह इन्फेक्सन दिमाग के अंदर तक चला जाता है। जिससे इंसान पागल हो सकता है। और यहां तक उसकी मौत भी हो सकती है।
पीछले दिनों एक न्यूज मे छपी एक घटना के अनुसार 20 साल के एक लड़के ने नाक के बाल को झटके से तोड़ लिया था। उसके बाद उसकी नाक के अंदर खून बहने लगा । कुछ समय बाद खून तो रूक गया । लेकिन नाक के अंदर इन्फेक्सन हो गया । इसकी वजह से उसे अस्पताल लेजाया गया । डॉक्टरों ने जांच करके बताया कि सही रहा आप समय से पहले इसको ले आए ।वरना यह इन्फेक्सन दिमाग तक पहुंच सकता था।
एलर्जी
नाक के बाल आपको एलर्जी से भी बचाते हैं। कुछ लोगों को कचरे से एलर्जी होती है। मतलब यदि उनके शरीर के अंदर धूल या कचरा चला जाता है। तो उनको इसकी एलर्जी हो जाती है। यदि आपको भी इस प्रकार की एलर्जी की शिकायत है तो नाक के बाल ना काटें वरना आप परेशान हो सकते हैं।
हाल ही के अंदर एक रोचक सर्वेक्षण हुआ । जिसके अंदर 400 से अधिक महिलाओं को शामिल किया गया । और उनसे पूछा कि क्या आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलना पसंद करेंगी कि जिसके नाक के अंदर बड़े बाल हो । इसके लिए मात्र 46 प्रतिशत महिलाएं ही तैयार थी। जबकि यही सवाल पुरूषों से पूछा गया तो केवल 2 प्रतिशत पुरूष ही ऐसे थे । जो बड़े नाक के बालों वाले इंसान से मिलना पसंद नहीं करते थे । इस सर्वेक्षण ने एक बात को साफ कर दिया की नाक के बाल साफ करने के मामले मे महिलाएं पुरूषों की तुलना मे कहीं आगे होती हैं।
नाक के बाल रोकेंगे प्रदूषण को
चीन के अंदर भी काफी प्रदूषण फैल चुका है। चीनी लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रदूषण से बचने के लिए एक फिल्म बनाई गई है। इस फिल्म के अंदर यह दिखाया गया है कि किस तरीके से लोग अपने नाक पर घने बाल लगा कर प्रदूषण से बच सकते हैं।इस फिल्म के अंदर एक जोड़े को दिखाया गया है। जोकि प्रदूषण से बचने के लिए अपनी नाक के नीचे लंबे बाल लगा लेता है। हालांकि ऐसा कोई तरीका नहीं है। किंतु लोगों को सचेत करने के लिए यह फिल्म बनी है। आपको बतादें कि बीजिंग और शंघाई के अंदर बहुत अधिक प्रदूषण होता है।
जिसकी वजह से लोगों का सांस लेना काफी मुश्किल हो रहा है। इसकी शिकायत भी कई लोग कर चुके हैं।अधिकतर प्रदूषण वहानों की वजह से होता है।
हालांकि इस फिल्म ने कहीं ना कहीं यह दिखाने की कोशिश की है की नाक के बाल कुछ हद तक प्रदूषण से भी हमे बचाते हैं।
क्या आप नाक के बाल हटाने की सोच रहे हैं ?
जैसाकि आप नाक के बालों के फायदों के बारे मे समझ ही चुके होंगे। यदि आप नाक के बाल हटाने की सोच रहे हैं तो आप सही तरीके का प्रयोग कर नाक के बाल हटा सकते हैं। कभी भी नाक के बालों को उखाड़े नहीं ।इसके अलावा नाक के बालों को पूरा ना हटाएं अंदर के बाल वैसे ही रहने दे ताकि आपकी हेल्थ को भी कोई खतरा ना हो ।
tambe ke bartan me khana khane ke 18 fayde top benefits of copper
kagaz khane se kya hota hai ? कागज खाने के 8 नुकसान
डांस करने के क्या फायदे होते हैं? top amazing benefits of dancing
This post was last modified on June 18, 2019