साबुन का विज्ञापन लेखन के तरीके और नियम

साबुन का विज्ञापन हिंदी में आप उसी तरीके से लिख सकते हैं। जिस तरीके से आप नेट पर या टीवी के अंदर दिखाया जाता है। कई बार स्टूडेंट की परीक्षा के अंदर साबुन का विज्ञापन भी आजाता है।यह बहुत ही आसान है। आप इस विज्ञापन के उपर ऑफर लिख सकते हैं।

और उसके बाद नीचे साबुन का एक चित्र ‌‌‌बना सकते हैं। जिसके बारे मे आप विज्ञापन लिख रहे हैं। उसका लोगो भी यहां पर बना सकते हैं।वैसे विज्ञापन लेखन का कोई भी सही तरीका नहीं है। विज्ञापन को कई प्रकार से लिखा जा सकता है। यहां पर हम आपको विज्ञापन लिखने के कई तरीके के बारे मे विस्तार से बताने वाले हैं।

साबुन का विज्ञापन हिंदी में

दोस्तों हमने आपको नीचे लक्स के साबुन के बारे मे विज्ञापन लिखना सीखाया है। यदि आपको साबुन के विज्ञापन के बारे मे पूछा जाता है तो आप नीचे लिखे विज्ञापनों मे से किसी का चुनाव कर सकते हैं।लेकिन इस बात का हमेशा ध्यान रखना है कि ‌‌‌जिस भी साबुन के विज्ञापन को आप चुनते हैं। उसका चित्र बना देना है। और साइड के अंदर उसके बारे मे लिख देना होता है। आप नीचे देख सकते हैं।

Lux ‌‌‌खुशबू दार——

‌‌‌लक्स देता है आपको मनमोहक खुशबू और

 चमकदार त्वचा ।

गुलाब ,चमेली और लिली के फुल से युक्त खुशबू

 के साथ यह रखती है आपको पूरे दिन तरोताजा ।आपकी त्वचा को अंदर से पोषण देकर नरम बनाए । और आपके स्नान के नए एहसास का आनन्द लें ।

नहाने के साबुन का विज्ञापन

‌‌‌यदि आपको नहाने के साबुन पर विज्ञापन लिखना है तो आप लक्स को ले सकते हैं। और नीचे दिये गए कोई भी विज्ञापनों का यूज कर सकते हैं। क्योंकि लक्स अधिकतर केसों के अंदर नहाने के साबुन के रूप मे ही आती है। यह सिर्फ नहाने के लिए है। और इसकी मदद से आप एक नरम त्वचा को प्राप्त कर सकते हैं।

‌‌‌लक्स साबुन का विज्ञापन

‌‌‌यदि आप लक्स साबुन पर विज्ञापन लिखना चाहते हैं तो निम्न लिखित तरीके से लिख सकते हैं।

   ‌‌‌इसके अलावा यह तो बहुत ही नोर्मल एड है। आप इसके अतिरिक्त भी किसी भी प्रकार का एड दे सकते हैं। आप अपनी इच्छा के अनुसार एड लिख सकते हैं। इसके अंदर कोई दो राय नही हैं।

लक्स साबुन का विज्ञापन मनमोहक त्वचा के लिए

वैसे तो लक्स की कोई 10 प्रकार की साबुन आती हैं तो आप अलग अलग प्रकार से एड लिख सकते हैं। लेकिन जिस भी एड  प्रकार का आपको एड लिखना हो आपको उसके उपर फोक्स करना होता है। नीचे हम सुगंधित त्वचा के बारे मे लक्स का एड लिख रहे हैं।

‌‌‌लक्स साबुन का विज्ञापन ऑयली त्वचा के लिए

 lux soft touch french साबुन का का नाम आप इसके अंदर दे सकते हैं। यह साबुन ऑयली त्वचा के लिए काम करता है। इस पर किस तरह से विज्ञापन लिखना है आप नीचे देख सकते हैं।

‌‌‌लक्स साबुन का पूर्ण विज्ञापन

दोस्तों पूर्ण विज्ञापन का मतलब होता है कि यह एक बहुत बड़ा विज्ञापन होता है। जिसके अंदर बहुत सारी चीजे दी होती हैं।जैसे आपने कभी देखा होगा कि यह एक पूरे अखबार के पेज पर आता है। और इसके अंदर पूरे विस्तार से बताया होता है।   ‌‌‌ ‌‌‌एक पूर्ण विज्ञापन के अंदर आपको साबुन के फायदे ,पैसे और इसकी वेबसाइट और कम्पनी का एड्रस तक बताया होता है। क्योंकि यह विस्तार से दिया होता है।

‌‌‌वैसे आज कल विज्ञापन चित्र प्रधान हो गए हैं। लेकिन चूंकि हम परीक्षा के अंदर विज्ञापन लेखन करते हैं तो हमे वर्णन करना होता है।

Lux with soft skin soap

‌‌‌ लक्स देता है आपको चंदन , गुलाब और कस्तूरी की खुशबू  ,यह आपकी त्वचा को साफ करती है ,और  उसको नरम और कोमल बनाए रखने का काम करती है। यह त्वचा का गहराई से पोषण करती है और अंदर से निखारती है।

  • लक्स इंटरनेशनल क्रीमी परफेक्शन
  • lux strawberry and cream
  • लक्स सैंडल और क्रीम साबुन बार
  • लक्स चार्मिंग मैगनोलिया
  • लक्स वेलवेट टच
  • लक्स आइकोनिक आइरिस
  • लक्स हिप्नोटिक गुलाब

‌अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें lux.com

‌‌‌लक्स पर विज्ञापन लिखने का प्रारूप

दोस्तों वैसे तो हमने आपको लक्स साबुन पर विज्ञापन लेखन के बारे मे बताया है। लेकिन हम आपको इसके प्रारूप के बारे मे भी आपको अच्छे से बता देना चाहते हैं ताकि आप आसानी से विज्ञापन लिख सकें।

  • ‌‌‌सबसे पहले आपको लक्स साबुन के विज्ञापन के अंदर हेडिंग लिखनी होती है। मतलब आप किस का विज्ञापन दे रहे हो उस कम्पनी का नाम आपको लिखना होगा और उसके बारे मे लिखना होगा । ‌‌‌जैसे मैं लक्स साबुन मे विशेष छूट के लिए विज्ञापन लिख रहा हूं तो हेडिंग होगी 6 लक्स साबुन पर 2 फ्री या लक्स साबुन स्पेसल ऑफर यह बड़े अक्षरो के अंदर होगी ।
  • ‌‌‌उसके बाद विज्ञापन का बोड़ी आता है। यहां पर आपने लक्स साबुन के बारे मे उपर जो हेडिंग लिखी है। उसके बारे मे बताना होता है। जैसे आपने उपर लक्स साबुन पर छूट के ऑफर के बारे मे बताया है। तो यहां पर आपको उसके बारे मे विस्तार से बताना होता है।
  • ‌‌‌फूडर पार्ट के अंदर आपको कम्पनी की वेबसाइट का नाम लिखना है जो बदलता नहीं है। नीचे चित्र प्रारूप के अंदर आप देख सकते हैं।

‌‌‌कैटरीना कैफ और लक्स का विज्ञापन

         ‌‌‌कैटरीना कैफ भी लक्स के विज्ञापन के लिए काम कर चुकी है। कैटरीना का एक लक्स का विज्ञापन नीचे  दिया जा रहा है। वैसे आपको बतादें कि आजकल विज्ञापन चित्र प्रदान होते हैं। उनमे बस चित्र होता है। लिखा कुछ भी नहीं होता है।

‌‌‌दिपिका का लक्स का विज्ञापन

‌‌‌दीपिका भी लक्स के विज्ञापन करती है। पिछले दिनों जब उसकी छपाक फिल्म रिलिज हुई थी तो उसने वाम पंथियों का समर्थन किया था। जिसका परिणाम यह हुआ कि लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया और दीपिका को भी बड़ी हानि झेलनी पड़ी थी।‌‌‌विज्ञापन करने वाल कम्पनियों ने भी उनके विज्ञापन को कम दिखाना शूरू कर दिया था।

‌‌‌लक्स साबुन का 1942 का विज्ञापन

दोस्तों सन 1942 मे लक्स का विज्ञापन किया गया था। और इस समय की हिरोइन सोभना समर्थ थी। और लक्स साबुन की कीमत 21 पैसे थी।

लक्स कपड़े का साबुन विज्ञापन, 1916

अमेरिका के अंदर लक्स साबुन का  1916  के अंदर शूरू हुई थी । उस समय इसका विज्ञापन भी वहां पर किया गया था।जिसमे इसको एक कपड़ा धोने वाली साबुन के रूप मे दिखाया गया था।

साबुन का विज्ञापन हिंदी  लेख के अंदर हमने आपको साबुन पर विज्ञापन लिखने के तरीकों के बारे मे विस्तार से बताया है। यदि आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं।

अंधेर नगरी चौपट राजा का अर्थ, ‌‌‌वाक्य और मतलब

इंटरनेट यूज करने के लाभ और हानि पर निबंध

whatsapp पर निबंध लिखिए स्टूडेंट के लिए 4000 वर्ड में

This post was last modified on February 25, 2020

Related Post