नमक के बिजनेस को करने का सही तरीका और लाभ

‌‌‌बिजनेस करने वालों के मन मे होता है नमक का बिजनेस कैसे करे ? नमक का बिजनेस करने का तरीका तो इस लेख के अंदर हम आपको namak ka business के बारे मे विस्तार से बताने वाले हैं।दोस्तों नमक के बिजनेस के अंदर बहुत अधिक मुनाफा है।आप इसकी मदद से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। और सबसे बड़ी बात तो यह है कि आपके इसमे सक्सेस होने के चांस भी बहुत अधिक होते हैं। नमक का बिजनेस पर लिखने से पहले हमने कई जगह से जानकारी जुटाई कि आप किस तरह से इस काम को कर सकते हैं। ‌‌‌इस बिजनेस के अंदर आपको किसी प्रकार का झंझट भी अधिक नहीं करना होता है।यदि आप किसी बड़े शहर के अंदर रहते हैं जहां पर नमक बेचने की बड़ी कम्पनी मौजूद हैं तो यह बिजनेस आपके लिए और अधिक सस्ता पड़ जाता है।

‌‌‌हम सभी जानते हैं कि घर के अंदर नमक का बहुत अधिक प्रयोग होता  है।नमक एक दैनिक आवश्यकता की  चीज है और जितनी इसकी खपत होनी है उतनी तो होगी ही । आज से 5 साल पहले हमारे यहां पर नमक 5 रूपये के अंदर एक किलो मिलता था।

 आज 10 रूपये के अंदर 1 किलो मिलता है। मतलब की रेट दुगुनी हो गई है। ‌‌‌लेकिन यदि आप असल मे देखें नमक की रेट मे कोई खा बदलाव नहीं आया है। नमक की क्वालिटी भी अलग अलग होती है। साधारण नमक सैंधा नमक से काफी सस्ता आता है। और आपको केवल साधारण नमक का ही बिजनेस करना है। ‌‌‌क्योंकि सैंधा नमक बहुत ही कम लोग खरीदते हैं। खैर आइए जानते हैं कि आप किस प्रकार से नमक का बिजनेस कर सकते हैं ?

blue text
namak ka business kaise kare

Table of Contents

‌‌‌ namak ka business kaise kare क्या आप सचमुच नमक का बिजनेस करना चाहते हैं

सबसे पहले तो आपको यह तय करना चाहिए कि क्या आप सचमुच मे नमक का बिजनेस करना चाहते हो या नहीं ? क्योंकि बिजनेस हो या कोई और काम हो दूसरों की देखादेखी कभी नहीं करनी चाहिए । यदि आप दूसरों की देखा देखी करोगे तो फिर आप उसके अंदर कभी भी सक्सेस नहीं  ‌‌‌नहीं हो सकते हो ।

‌‌‌सबसे पहले आपको किसी शांत स्थान पर बैठना है और उसके बाद यह सोचना है कि क्या आप यह बिजनेस आसानी से कर पाओगे । यदि आप ऐसा करने मे सक्षम खुद को पाते हो तो फिर आपको अपने कदम आगे बढ़ाना चाहिए ।

‌‌‌ namak ka business kaise shuru kare नमक के लिए मार्केट सर्वे करना

दोस्तों नमक के लिए मार्केट सर्वे करना बेहद ही महत्वपूर्ण होता है। इसका कारण यह है कि इससे आपको पता चलेगा कि आगे से नमक कितने के अंदर आता है। खैर इसके लिए आपको आस पास की दुकानों के उपर जाना है और ‌‌‌उनको पूछना होगा कि उनके पास नमक कितने के अंदर आता है। और इसकी एक लिस्ट बनानी होगी । इससे आपको यह पता चलेगा कि दुकानदार को बेचने की रेट क्या होगी । आपको अलग अलग दुकानदार को ही नमक बेचना होगा क्योंकि हर जगह पर आप नमक नहीं बेच सकते हैं। ‌‌‌माना कि एक नमक की थैली दुकानदार के पास 8 रूपये के अंदर आती है।

‌‌‌आप कितनी कीमत के अंदर प्रोडेक्सन कर सकते हैं ?

दोस्तों इस बात पर भी आपको रिसर्च करनी होगी कि आप कितनी कीमत के अंदर प्रोडेक्सन कर सकते हैं।इसके लिए रॉ मैटैरियल की जानकारी हाशिल करें और उसके बाद कीमत की गणना करें । याद रखें कि  ‌‌‌रॉ मैटैरियल अच्छा होना चाहिए ।और अब जो मार्केट के अंदर बिक रहा है वह उसको मात देने वाला होना चाहिए ।

‌‌‌ namak ka business kaise start kare अपने लाभ की गणना करना

दोस्तों खाने वाले नमक की बात करें तो यह अलग अलग रेट के अंदर आता है। सबसे पहले इसकी कीमत 3 रूपये से शूरू होती है और 17 रूपये के आस पास होती है। यदि आप 6 रूपये किलो नमक लेते हैं तो इसकी क्वालिटी काफी अच्छी होती है। इसके ‌‌‌अंदर आपको 1 रूपये का पैकिंग पाउच लगाना पड़ता है।उसके बाद आप इसको 10 रूपये मे बैच सकते हैं। इसके अंदर 1 रूपये आप दुकानदार को दे सकते हैं या दो रूपये दे सकते हैं।

‌‌‌अब यदि आप कम कीमत का नमक लेते हैं जैसे 4 रूपये किलो तो आपको इसके अंदर 3 रूपये का ही फायदा होता है।तो ऐसी स्थिति के अंदर ‌‌‌मानलिजिए एक गांव मे 400 घर हैं और एक महिने मे दो नमक की थैली खा जाते हैं तो 800 नमक की थैली होंगी और 800 को दो से गुणा करने पर 1600 रूपये आपको मिलेंगे । इसी तरीके से आप 10 गांवों के अंदर अपना बिजनेस करते हैं तो फिर ‌‌‌आप आसानी से 20 हजार रूपये के आस पास महिना कमा सकते हैं।

‌‌‌अपने बिजनेस का नाम सैट करना

‌‌‌अपने बिजनेस का नाम सैट करना

दोस्तों आपको अपने बिजनेस का नाम भी सैट करना होगा। आप अपने बिजनेस का कोई भी नाम रख सकते हैं। नाम रखने का फायदा यह होगा कि आपके बिजनेस को लोग नाम से पहचानेगें । आप अपनी पसंद का नाम रख सकते हैं।

‌‌‌किसी प्रकार के रॉ मटैरियल की आवश्यकता होगी

दोस्तों नमक के बिजनेस को करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के ज्यादा रॉ मटैरियल की आवश्यकता नहीं होगी । बस मुख्य रूप से तीन चीजों की आवश्यकता होगी ।

  • ‌‌‌कच्चा माल यानी नमक

दोस्तों आपको नमक की आवश्यकता होगी ,जोकि बोरियों के अंदर भरा हुआ आता है। आपको वही बोरियां खरीदनी होगी । बोरियों के अंदर भरे हुए नमक को आप अपनी आवश्यकता अनुसार खरीद सकते हैं।

  • ‌‌‌पैकिंग प्लास्टिक पाउच

दोस्तों पैकिंग प्लास्टिक के पाउच की आवश्यकता होगी जिसको आप इंडिया मार्ट से खरीद सकते हैं । यह वहां पर आपको बनाकर भी दिये जाते हैं। जिसके अंदर आपकी कम्पनी का लौगो होता है। बेहतर होगा आप बने बनाए ही लें आपको सस्ते पड़ेंगे ।

  • ‌‌‌पैकिंग मशीन

plastic pouch packing machine आपको काफी कम पैसा के अंदर मिल जाएगी ।इस मशीन का काम होता है कि नमक को पाउच के अंदर डालने के बाद उस थौली को सिल देना ।उसके बाद यह नमक बिकने के लिए तैयार हो जाता है।

‌‌‌कच्चा माल या नमक कहां से खरीदें और कैसे खरीदें ?

नमक

‌‌‌दोस्तों नमक का बिजनेस करने से पहले आपको सामने यह प्रश्न अवश्य ही आता है कि आप नमक कहां से खरीद सकते हैं ? तो इसका सीधा सा अर्थ है कि आपके शहर के अंदर नमक की बोरियां दुकानों पर मिल जाएंगी और वह आपको सस्ता नमक देंगे । ‌‌‌जब नमक की कीमत कम हो तो आप उसे खरीद सकते हैं।आमतौर पर नमक बेचने वालो बिजनेस मैन नमक को अधिक मात्रा मे ही खरीद कर रख लेते हैं आपको ऐसा नहीं करना है आप पहले ट्रायल के लिए 50 किलो नमक खरीद सकते हैं ।

‌‌‌इसके अलावा आप mart पर जाएं और सर्च बार मे टाइप करें salt price वहां पर आपको कई वैराइटी के अंदर नमक मिल जाएगा । और उपर अपने राज्य को और शहर को सलेक्ट कर सकते हैं। यहां पर आपको सैलर का नम्बर  भी मिल जाएगा । ‌‌‌आप सैलर से एक बार बात कर सकते हैं।यहां पर आपको अलग अलग रैंज के अंदर नमक आसानी से मिल जाएगा ।

‌‌‌पैकिंग प्लास्टिक पाउच ‌‌‌कहां से खरीदें

‌‌‌पाउच आपको किलो के हिसाब से मिलते हैं और यह आपको इंडिया मार्ट से ही खरीदने होंगे इनकी कीमत क्वालिटी के हिसाब से अलग अलग होती है। आमतौर पर आपको यह 200 रूपये किलो मिल जाएंगे और इसकी कीमत के बारे मे अधिक जानने के लिए आप mart पर जा सकते हो और वहां पर सर्च करो

सिलाई सीखने से पहले जान लें यह उपयोगी टिप्स

chasma kaise banaya jata hai चश्मे के बिजनेस की जानकारी

नीम का साबुन बनाना और बेचने का सही तरीका business tip

‌‌‌इसके अलावा आप चाहें तो अपने राज्य के बड़े शहर को सलेक्ट कर सकते हो यहां पर आपसे लोकेशन पूछा जाता है और फिर निकटतम शहर के अंदर जहां पर यह उपलब्ध होते हैं । उस सैलर का नाम आपको दिखा दिया जाता है।‌‌‌उसके बाद आप उस सैलर से बात कर सकते हो।

‌‌‌प्लास्टिक पाउच सिलने की मशीन

‌‌‌प्लास्टिक पाउच सिलने की मशीन

‌‌‌प्लास्टिक के पाउच को पैक करने की मशीन की भी आपको आवश्यकता होगी ।यह मशीन आपके लोकल शहर के अंदर मिलना मुश्किल है तो आपको इसको amazon से ले सकते हैं । इसकी कीमत की बात करें तो यह अलग अलग रेट के अंदर आती है जैसे कि 1800 से लेकर लाखों के अंदर इसको खरीद सकते हैं।‌‌‌जो बड़ी पैकिंग मशीन होती हैं वे सारा काम अपने आप ही करती हैं और उनका प्रयोग बड़ी फैक्टि्रयों के अंदर किया जाता है।

‌‌‌वजन को मैजर करने का उपकरण

दोस्तों वजन को मैजर करने के लिए आपको एक कांटे की आवश्यकता होगी । जिसको आप बाजार से खरीद सकते हैं। यह आपको कहीं पर भी मिल जाएगा । यदि आपके पास यह पहले से ही है तो फिर इसको अलग से खरीदने की कोई आवश्यकता नहीं है।

‌‌‌नमक की पैकिंग वैगरह कैसे की जाती है ?

दोस्तों यदि आप सारा काम कर चुके हैं तो उसके बाद बारी आती है नमक के पैकिंग की तो आप पैकिंग खुद ही कर सकते हैं। यह बहुत ही सरल है और इसके लिए आपको करना यह है कि एक बड़े टब के अंदर नमक डालें और फिर अपने पास खाली पाउच रखलें । ‌‌‌एक तरफ वजन तौलने का कांटा रखलें । कांटे के उपर पाउच को भरे और एक किलो के कई पाउच तैयार करलें । उसके बाद यदि आपके पास दो व्यक्ति हैं तो आप दूसरे को नमक की थैली को सिलने के लिए लगा सकते हैं। यदि आप अकेले हैं तो फिर 50 पाउच को भरे और उसके बाद सिलने के लिए रखदें ।

‌‌‌इस प्रकार से कोई भी नमक का पाउच बेहद ही आसानी से तैयार कर सकता है।इसमे किसी प्रकार का कोई भी झंझट तो है ही नहीं ।

‌‌‌ नमक का बिजनेस आइडिया नमक को हम कहां कहां पर बैच सकते हैं ?

दोस्तों नमक की मार्केटिंग करना काफी आसान काम होता है। इसके अंदर आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने गांव के दुकानदारों के पास जाएं और उनको सस्ते के अंदर अपने नमक की थैलियों को बेचदें । हालांकि आपको इस काम को करने के लिए कड़ी मेहनत करनी ‌‌‌होगी ।

‌‌‌मार्केटिंग के अंदर एक समस्या यह है कि यदि आप नमक को सस्ते के अंदर बेचने की क्षमता रखते हैं तो आपका बिजनेस चल निकलेगा । आपको बतादें कि एक दुकानदार आपका नमक तभी लेने को तैयार होगा जब आप उसके कमीशन को काफी बढ़ाएंगे और दुकानदार का कमीशन बढ़ने का मतलब यह है कि आपका नुकसान होना । ‌‌‌लेकिन मार्केट के अंदर पैर जमाने के लिए आपको यह करना भी होगा ।इसके अलावा नमक एक ऐसी चीज है जिसको आप घर घर जाकर नहीं बेच सकते हैं तो इसी प्रकार से ही आपको बेचना पड़ेगा ।

‌‌‌नमक के बिजनेस मे सफल होने के चांस कितने हैं ?

दोस्तों किस जगह पर सफल होने के चांस कितने हैं इस बारे मे कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन आपको सफलता के बारे मे जानने के लिए सर्वे करना होगा । जिसके बारे मे हम आपको उपर बता ही चुके हैं। तभी आपको सही सही यह पता चलेगा कि इसके अंदर सफल होने के चांस ‌‌‌कितने हैं।यदि आप बिना सर्वे के ही यह सोच रहे हैं कि आप सही चीजों का पता लगालेंगे तो यह मुश्किल है आप ऐसा नहीं कर पाएंगे ।

‌‌‌दुकान दुकान पर जाकर नमक बेचे

‌‌‌दुकान दुकान पर जाकर नमक बेचे

दोस्तों आप एक छोटे काम करने वाले होंगे तो पहले आपको दुकान दुकान के उपर जाकर खुद ही नमक को बेचना होगा और सब तरीके आजमाने होंगे । यदि आपको बिजनेस करना है तो सब की सुननी ही होगी । यदि आपके पास बाइक है तो बहुत अच्छा है नहीं तो आप साइकिल से ही यह काम कर सकते हैं। ‌‌‌पहली ही बार मे हवा के अंदर उड़ने की कोशिश ना करें । क्योंकि यह आपके लिए एक कड़वा अनुभव हो सकता है तो आपको जमीन पर रहकर ही काम करना चाहिए ।

‌‌‌पहले एक गांव के अंदर सफल होने की कोशिश करें

कोई भी बिजनेस हो सफल होने के लिए पहले उसे किसी एक क्षेत्र के अंदर सफलता हाशिल करनी होगी । तो नमक बनाने के बाद आपको किसी एक गांव को टारगेट करना होगा और उसके अंदर अपने नमक की सप्लाई करनी होगी । ‌‌‌आपको यह हमेशा याद रखना चाहिए कि आपको नमक को सफल होने के लिए महिना से भी अधिक लग सकता है  तब तक आपको मेहनत करनी होगी । और उसके बाद जब आपको यह लग जाए कि आपका नमक लगभग हर घर के अंदर पहुंच रहा है तो फिर आपको दूसरी जगह को टारगेट करना चाहिए ।

‌‌‌नमक के बिजनेस के अंदर सफलता

दोस्तों नमक के बिजनेस के अंदर सफलता कई चीजों के उपर निर्भर करती है। जिसके बारे मे आपको पहले ही जान लेना चाहिए । यदि आप उन चीजों के बारे मे सही से ध्यान रखते हैं तो फिर आपकी सफलता को कोई रोक ही नहीं सकता है।

  • ‌‌‌कितना सस्ता आप सैलर को दे पाते हो

दोस्तों जैसा कि हमने आपको यह बताया कि कोई सैलर आपका नमक तभी बेचने को तैयार होगा जब उसे पहले कि तुलना मे अधिक कमीशन मिलेगा और कमीशन यदि आप सैलर को अधिक देते हैं तो आपका लाभ तो आपको कम करना ही होगा ।

  • ‌‌‌प्रोडेक्सन कोस्ट

दोस्तों आपकी सफलता इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप कितनी कीमत के अंदर नमक का उत्पादन कर सकते हैं। आपको कम से कम कीमत के अंदर सैलर को नमक देना होगा ताकि उसका कमीशन ठीक रहे । यदि आप सैलर का कमीशन अच्छा देते हैं तो कोई भी सैलर आपके नमक को बेचने के लिए तैयार हो जाएगा ।‌‌‌यदि आप यह सोच रहे हैं कि पहली ही दफा के अंदर आप अच्छा पैसा कमालेंगे तो आप यह गलत सोच रहे हैं । आपको पहले कम से कम मुनाफा रखना होगा और उसके बाद आपका बिजनेस चल निकलेगा तो आप अपने मुनाफे को बढ़ा सकते हैं।

  • ‌‌‌मार्केटिंग का तरीका

दोस्तों बिजनेस की सफलता इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप किस प्रकार से मार्केटिंग करते हैं। यदि आप लोगों से बातचीत का तरीका अच्छी तरीके से जानते हैं तो फिर आप इस काम को काफी बेहतर ढंग से कर सकते हैं।‌‌‌याद रखें कि मार्केटिंग के अंदर कड़क स्वाभाव की बिल्कुल भी जगह नहीं होती है।आपको हर कस्टमर के साथ नर्मी से पेश आना होगा ।

‌‌‌नमक का बिजनेस कैसे करें ? लेख आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करकें बताएं ।यदि आपका कोई सवाल है तो आप पूछ सकते हैं।

This Post Has 3 Comments

  1. Vikash Kumar

    Sir……Kafi behtar tarike se aap baat ko samjhaye hain, jaankari kafi achhi lagi.. Shukriya sir

  2. Raj

    आपका बहुत आभार, निसन्देह आपने काफ़ी मेहनत की है इस लेख को लिखने से पहले।समझाने का तरीका भी सरलता से भरा हुआ है जो अच्छा लगा।
    आगे भी कुछ लाभकारी व्यवहारिक व्यवसायों पर आपसे जानकारी उपलब्ध कराने की उम्मीद करते हैं।
    इस पर भी बहुत अच्छी पड़ताल करके ब्लॉग लिखेँ- 【【वो व्यवसाय कौन कौन से हो सकते हैं जिनका माल ग्राहक हमारे घर पर आकर “लाइन लगाकर खरीदकर ले जाएं ?? 】】, धन्यवाद

  3. Shashikant mahajan

    Sir ji es bisness ke ley koi Lissens lagat he kay

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।