नशीली आँखों पर शायरी nashili aankhon ki shayari मे हम यहां पर कुछ खास नशीली आंखों की शायरी के बारे मे बता रहे हैं। और उम्मीद करते हैं कि आपको यह शायरी काफी अधिक पसंद आएगी । प्रेम की यह शायरी काफी अच्छी हैं और आपके दिल को छू जाएंगी । और यह शायरी यदि आपको अच्छी लगी हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। हम आपके लिए आभारी होंगे । यह यूनिक शायरी हैं जोकि हर यूजर को पसंद आने वाली हैं। आप अपनी गर्लफ्रेंड को यह शायरी भेज सकते हैं।
तेरी आंखों का नशा है ,
इसलिए ही प्यार तेरा दिल मे बसा है ।
——————–
बर्दाश्त नहीं होता है हमें तेरी आंखों का पानी ,
इसको रोकने के लिए हम , देदेंगे हर कुर्बानी।
——————–
जब से हमारा चेहरा देखा है ,
तेरी नशीली आंखों मे ,
तब से आ गए हैं जनाब ,
हम आपकी बातों मे ।
——————–
तेरी नशीली आंखों का नशा शराब से ज्यादा है ,
करले हमसे भी प्यार ऐ शनम ,
नहीं छोड़ेगे तुझे कभी यह हमारा वादा है।
——————–
चाँद की ख़ूबसूरती रात से है ,
और तेरी खूबसूरती नशीली आंख से है ।
——————–
निहार रही हैं वो नशीली आंखें बड़ी दूर से ,
हमारा जी चाहता है , एक बार मिलले उस नूर से ।
——————–
कहते हैं इश्क तो नशीली आंखों से शूरू होता है ,
जो देखता है आपको दिन रात ,
उसके दिल मे आपके लिए कुछ ना कुछ जरूर होता है।
——————–
वो कहने लगी नकाब मे भी पहचान लेते हैं आप ,
हम कहने लगे ,
क्योंना पहचानेंगे जब आंखों से सलाम देते हैं आप ।
——————–
उसकी नशीली आंखों मे झांकता हूं ,तो खुद को पाता हूं ,
कैसे अलग कर सकता हूं उससे अपने आप को ,
जब मैं सामने जाता हूं तो मैं ही मदहोश हो जाता हूं ।
——————–
चांद से कभी सितारे अलग नहीं होते ,
आपकी नशीली आंखों से हम जैसे कवारे
अलग नहीं होते ।
——————–
तेरी नशीली आंखों मे डूब जाएंगे हम ,
ना जला हमको इतना तू ,
वरना एक दिन सूख जाएंगे हम ।
——————–
आजा तेरे नशीली आंखों का नशा करलें ,
आजा हमारे पास अपने प्यार की ,
थोड़ी हम पर भी वर्षा करले ।
——————–
काश हम भी जान पाते तेरी नशीली आंखों की गहराई ,
अगर हमे आप चाहती ही नहीं थी ,
तो क्यों फिर इश्क की आग लगाई ।
——————–
दिल को छू जाती है तेरी नशीली आंखों की नजर ,
फिर नजर नहीं आती तेरे सिवाय कोई भी डगर ।
——————–
दिल धड़का है बस तुम्हारे लिए ,
यह यार तड़पा है बस तुम्हारे लिए ,
तेरी नशीली आंखों का नशा हड़पा है
बस तुम्हारे लिए ।
——————–
क्या नाम दूं मैं तेरी नशीली आंखों को ,
तेरे प्यार मे इतने पागल हो गए ,
कि अब चूम रहे हैं सलाखों को ।
——————–
दिल का दर्द आंखों मे पानी बनकर आता है ,
बीत गया जो प्यार आज भी निशानी बनकर आता है।
तेरी नशीली आंखों को हम सलाम करते हैं ,
तू ही इश्क है हमारा आखरी ,
तेरे लिए हम हर इंतजाम करते हैं ।
——————–
जिसकी आंखें आसुंओं से नम नहीं ,
कौन कहता है उसे गम नहीं ,
तेरे प्यार ने इतना पागल बनादिया
आज हम भी हम नहीं ।
——————–
हर शराब की बोतल रम नहीं होती ,
दूर जाने पर महोब्बत कम नहीं होती ,
हम लौट कर नहीं आते फिर तेरे पास ,
अगर तेरी आंखें कभी नम नहीं होती ।
——————–
तेरी नशीली आंखों का नशा कभी उतरता नहीं ,
यह दिन नहीं देखने पड़ते मुझे भी ,
काश मैं तेरी राहों से गुजरता नहीं ।
——————–
आईने क्या दिखाएंगे तेरी नशीली आंखों की खूबसूरती को ,
देख हमारे दिल मे बसी अपनी मूर्ति को ।
——————–
तेरी आंखों से आंखे मिलना बस एक संयोग था ,
तेरा इश्क और कुछ नहीं यारा ,
बस दिल का एक रोग था ।
——————–
सुकून की तलाश मे तेरी नशीली आंखों का नशा किया करते हैं ,
नहीं पता था प्यार तो इंसान की पागलपन ,
जैसी दशा किया करते हैं
——————–
तू खामोश रहती है , पर तेरी नशीली आंखें बहुत कुछ कहती हैं ,
हमारे प्यार के लिए आज भी तू बहुत कुछ सहती है।
——————–
निकला था सुंदरता की तलास मे ,
सब कुछ मिल गया मुझे ,
तेरी नशीली आंखों के एहसास मे ।
——————–
आजकल बिकती नहीं है शराब ,
हमे क्या पता था तेरी आंखें कर रही हैं ,
नौजवानों को खराब ।
——————–
एक तेरी आँखें हैं कि होश में आने नहीं देती ,
चुपके से महोब्बत है , और तू हर किसी को बताने नहीं देती ।
——————–
जी करता है तेरी नशीली आंखों मे डूबकर मर जाएं ,
यह जीवन मिला है बस तेरे नाम कर जाएं ।
——————–
सब कुछ आपकी नशीली आंखों का कमाल था ,
वरना दिल तो हमारा भी विशाल था ।
——————–
आपकी आँखें उठी तो दुआ बन गई,
जब झुकी आंखे तो हया बन गई ,
पता ही नहीं चला तू कब खेलते खाते
इतनी जवां बन गई ।
——————–
अब बस तू ही हमारे दिल की चाबी है ,
अब शराब की जरूरत नहीं तेरी नशीली आंखों की काफी हैं ,
——————–
तेरे आने से इस दिल मे बरसात होती है ,
दिल खिल जाता है कसम से यार ,
जब आंखों से आंखों की मुलाकात होती है।
——————–
कभी देखी नहीं हैं हमने बरसती आंखें ,
लेकिन रोज देखते हैं हम उनकी तरसती आंखें ।
——————–
जब जब मैं तेरी नशीली आंखों को देखता हूं ,
दिल मे सकून सा मिलता है ,
तुझे देखकर मुझे नया जनून सा मिलता है।
——————–
देखा है तेरी नशीली आंखों से रिश्ते जुड़ते हुए ,
चला आता हूं तेरे पास ख्यालों मे उड़ते हुए ।
——————–
तेरी नशीली आंखों का पानी मेरी शराब बन जाता है ,
तेरी आंखों का पानी देख नहीं सकते हम ,
पर क्या करें मौसम इतना खराब बन जाता है।
——————-
तेरी नशीली आंखों भी बहुत कुछ बंया करती हैं ,
जब हम प्यार की बात करते हैं ,
तो आपकी नजरे हया करती हैं।
———————————
अच्छा बहुत लगता है तेरी नशीली आंखों का देखना ,
हमे आता है जनाब इश्क मे बहुत कुछ फेंकना ।
——————–
मैं गुजर रहा हूं इश्क के जंगल से ,
अब बाहर निकलना चाहता हूं तेरी आंखों के दंगल से ।
————————-
तेरी नशीली आंखों के लिए हर gam अच्छा है ,
दिल को क्या समझना , दिल को अभी बच्चा है।
——————
हमे भी बतादें अपनी नशीली
आंखों की खूबसूरती का राज क्या है ,
दिल तो मचलता है तुमसे मिलने के लिए
पर इलाज क्या है ।
——————–
अच्छा लगता है हमें तेरी नशीली आंखों मे देखना ,
अगर महोब्बत है हमसे तो हद से ज्यादा ना फेंकना ।
——————–
जब तेरी आंखों को देखता हूं ,
तो जिदंगी मे सावन आ जाता है ,
इंतजार नहीं करना पड़ता ,
मौसम भी मनभावन आ जाता है।
——————–
जब तेरी नशीली आंखों से आंखे मिली ,
तो दिल मे महोब्बत की कली खिली ।
——————–
तेरी नशीली आंखों को पढ़ने का शौक है मुझे ,
पर तुझसे दिल लगाने को रोक है मुझे ।
——————–
तेरी नशीली आंखों से मुहब्बत मैं कर बैठा ,
सुखी हो जैसे पेड़ की डाली ,
तेरी मुहब्बत मे इस कदर मर बैठा ।
——————–
तेरी नशीली आंखों ने हमारे दिल मे तबाही मचाई है ,
दिल लगाएं तो लगाए कैसे ,
जब मुहब्ब्त भी अपनी नहीं पराई है।
——————–
तेरी नशीली आंखों मे अक्सर प्यार नजर आता है ,
जब देखूं तो तुझमे मेरा संसार नजर आता है।
——————–
तेरी नशीली आंखों से आंसू बह नहीं सकता ,
वह प्यार तो तुमसे करता है पर कह नहीं सकता ।
——————–
चेहरे पर नकाब लगाकर वह निकलती है ,
पर हमसे इश्क करना तो उसकी आंखों की गलती है।
——————–
मेरा कोई नाता नहीं ठंडी रातों से ,
इश्क की महक आ रही है यार उसकी नशीली आंखों से ।
——————–
तेरी आंखें तो कमाल की नशीली हैं ,
मदहोश कर देती हैं हमें ,
क्या बताएं तेरी आदाएं इतनी रंगीली हैं।
——————–
पता नहीं चला कब तेरी
नशीली आंखें इस दिल मे उतर गई ,
बड़ी बड़ी प्यार की बात करने वाली ,
पता नहीं कब इस जिदंगी से गुजर गई ।
——————–
हर इश्क का अंत अधूरा होता है ,
और तेरी नशीली आंखों मे
डूबने वाले का अंत बुरा होता है।
——————–
अपनी नशीली आंखों से कहदे ,
मुझे प्यार से देखा मत कर ,
क्यों अरमां जगाती है इस दिल मे ,
हमें भी अपने सरिखा मतकर ।
——————–
अगर आंखें हो तो चील की ,
जरूरत है हमें तेरी नशीली आंखों के झील की।
——————–
समंदर नाकाम रहा मुझे डुबाने मे ,
इश्क है तेरी नशीली आंखों से ,
मैं नाकाम रहा उसे छुपाने मे ।
——————–
बस तेरी आंखें हैं इस दिल के विराने मे ,
अगर तू ही मिल जाए तो फिर ,
क्या रखा है इस जमाने मे ।
——————–
वो बोलती रही और हम सुनते रहे ,
उनकी नशीली आंखों मे हम खुद को
ढूंढते रहे ।
——————–
बोतल रखी है शराब की ,
खंजर से भी तेज हैं आंखें जनाब की ।
——————–
उसकी नशीली आंखों का इशारा था ,
इसलिए ही यह यार आज तक कुंवारा था।
——————–
असर है जनाब उसकी नशीली आंखों का ,
कलेजा चीर कर दिखादेंगे नाम तेरा ,
तेरे घर की पेड़ की डाल पर अब
होता है इस पंछी का बसेरा ।
——————–
देखे हुए तेरी नशीली आंखों को बहुत दिन गुजर गए ,
हमे नही पता रोज नैनों से इश्क लड़ाने वाले किधर गए ।
——————–
दिन गुजर गए ,
राज गुजर गए ,
तेरी नशीली आंखों
के वो एहसास गुजर गए ।
——————–
रात बड़ी मुश्किल से खुद को सुलाया है मैंने,
तेरी आंखें करती हैं मुहब्बत मुझसे ,
यह कहकर खुद को झुठलाया है मैंने ।
——————–
वक्त का क्या है वक्त तो यूं ही गुजर जाएगा ,
करले तू हमसे प्यार आंखों का नशा उतर जाएगा ।
——————–
मुझ से कहती थी वो शराबी आँखे ,
आप वो जहर मत पिया किजिए ,
कभी मेरे इश्क का पान करके
भी जीया किजिए ।
——————–
हम से महोब्ब्त की शौकीन वो भी है ,
दूसरों से दिल लगाए क्या ,
अपनी नशीली आंखों से हसीन तो वो भी है।
——————–
छा गया है इस दिल पर तेरी आंखों का जादू ,
अगर महोब्बत ना की हमसे ,
तो हम बन जाएंगे साधू ।
——————–
तू तो नशीली आंखों वाली जादूगरनी है ,
मजे से जीयो यारो ,
जदंगी तो प्यार की जर्नी है।
——————–
तेरी नशीली आंखों से ,
इश्क करना मेरा कसूर नहीं ,
तुझ से बड़ी कोई इस दुनिया
मे हूर नहीं ।
——————–
तेरी निगाहें तेरे इश्क से कम नहीं ,
करले जनाब हमसे इश्क ,
हम भी मशहूर आशिकों से कम नहीं ।
——————–
तेरी नशीली आंखों की जो तड़पन है ,
वह कहती है तू ही मेरे दिल की धड़कन है।
——————–
खेल है सारा तेरी नशीली निगाहों का ,
दिवाना बनादिया है हमें अपनी प्यार की राहों का ।
——————–
किसी ने आंखों मे धूल क्या झोंकी
पहले से बेहतर दिखने लगा ,
फिर तेरे से प्यार करना मे धीरे धीरे
सिखने लगा ।
——————–
तेरी नशीली आंखों का धीरे धीरे दिल मे उतर जाना ,
हमें भी अच्छा लगता है ,तेरा हवाओं की तरह गुजर जाना ।
——————–
जब भी देखता हूं वो नजरें चुरा लेती है ,
इस तेरी याद का क्या करें ,
यह तो न जाने कहां कहां दौड़ा लेती है।
——————–
अब तुम्हारी आंखों मे वो नशा नहीं रहा ,
प्यार कभी था हमे तुम से ,
आज प्यार वैसा नहीं रहा ।
——————–
ऐ नशीली आंखें देखले आज हमे जी भरके ,
हमने तो देख लिया है तुझ से महोब्बत करके ।
——————–
कुछ कहो तो शराम जाती हैं यह आंखें ,
इनके लिए जान देने को जी करता है ,
कभी कभी इतना भा जाती हैं यह आंखें ।
——————–
ऐ नशीली आंखें यूं कत्ल-ए-आम ना मचाओ ,
हमसे नजरे मिलाकर नजरे ना चुराओं ।
——————–
बिना बोले दिल के भाव पहचान लेती हो तुम ,
अगर प्यार ही नहीं है तो हमारे लिए
क्यों इतनी परेशानी लेती हो तुम ।
——————–
तेरा गम मेरा गम है ,
तेरी खुशी मेरी खुशी है ,
कमबख्त नशीली आंखों
से यह दुनिया दुखी है।
——————–
आज खामोश हो चुकी हैं यह आंखें नशीली ,
कभी हुआ करती थी यह बहुत रंगीली ।
——————–
तेरी नशीली आंखे हर राज खोल देती हैं ,
यह तो यार खारे पानी मे भी मिठास घोल देती हैं।
——————–
दिल के राज जो तुमने छुपाये थे ,
तेरी नशीली आंखों ने हमे सब कुछ बताए थे ।
——————–
यारा तेरी नशीली आंखों का कोई जवाब नहीं है ,
तेरा प्यार वास्तव मे सच है यह कोई ख्वाब नहीं है।
——————–
तेरी नशीली आंखे क्या लाजवाब है ,
अब बस मेरी जिंदगी मे तेरे नाम का ख्वाब है।
——————–
हमे अच्छा नहीं लगता है ,
तेरी नशीली आंखों से दूर रहना ,
बहुत सहली हमने जुदाई ,
अब दूर नहीं रहना ।
——————–
भला जिसकी आंखे इतनी नशीली हो
वो खुद कितनी नशीली होगी ,
एक वह एक बार हो गई हमारी ,
तो फिर राते भी रंगीली होगी ।
——————–
तेरे बिन बोले ही ,
तेरी नशीली आंखें बोल देती हैं ,
जो भेद है दिल का सारा ,
वो सब खोल देती हैं।
——————–
तेरी नशीली आंखों से इस शहर मे बहार है ,
तू जो कह देगी हम मान लेंगे ,
हमे तेरे प्यार पर इतना एतबार है।
——————–
यह यार तो तेरी नशीली आंखों का दिवाना है ,
सच्चा प्यार मिलता है मुश्किल से ,
यही जिदंगी का असली फसाना है।
——————–
कुछ नहीं उग सकता है जमीन बंजर मे ,
फिर भी बैठे हैं उसकी नशीली आंखों के समंदर मे।
——————–
सारा जग झूठा है ,
पर तेरी चाहत सच्ची लगती है ,
जब तेरी नशीली आंखों मे डूब जाते हैं हम
तो खराब जिदंगी भी अच्छी लगती है।
——————–
तेरी नशीली आंखों ने जो सपना सजाया था ,
वह एक दिन टूट गया ,
क्योंकि हमने मिट्टी का घर बनाया था।
——————–
मेरे दिल पर आपके इश्क का
कहर कुछ इस कदर छा गया ,
जब तेरी नशीली आंखों मे देखा ,
तो खुद का अक्स नजर आ गया ।
——————–
कभी कभी यह बेहरम जिदंगी भी दया कर देती है।
कुछ ना कहिए आपकी नशीली आंखे ही ,
सारे हाल बयां कर देती हैं।
——————–
खुदा करे तेरी आँख कभी ना नम हो ,
जिदंगी मे ना तुझे कोई गम हो ,
भले ही इसके लिए हमारी उम्र कम हो ।
——————–
देखूं मैं तुझे चांद और तारों मे ,
बहुत कुछ कहती हैं तेरी नशीली आंखे इशारों मे ।
——————–
बेजुबा भी खामोश नहीं होता ,
तेरी आंखों का नशा पी लिया होता
तो आज हमें मरने का अफसोस नहीं होता ।
——————–
हम तो मदहोश हो जाते हैं ,
आपकी नशीली आंखों देखकर ,
दिल खिल जाता है शनम ,
——————–
बात करती है जब तू चहकर ।
नौबत नहीं है अब बात छुपाने की ,
तमन्ना है अब तो ,
तेरी नशीली आंखों मे डूब जाने की ।
——————–
उसकी आंखों के अब बेरूख नजारे हैं ,
क्या बताएं हाले दिल ,
तन्हाई मे हमने लाखों साल गुजारे हैं।
——————–
हमारे बाद आलम होगा यह तेरा ,
हमारी फोटो के आस पास होगा तेरा बसेरा ।
—————————–
जब जब परिदें मेरा पैगाम सुनाएंगे ,
तेरी आंखों मे आंसू चले आएंगे ।
—————————–
तेरी मंजिलों से बहुत दूर चले आए हम ,
किसी को कुछ बता भी नहीं सकते ,
तेरी आंखों के सताए हम ।
—————–
तेरी नशीली आंखों में दुनिया समाई है ,
यह शाम उदासी का तोहफा साथ लाई है ।
जिसको जी भरकर देखा करते थे हम ,
वह आज अपनी नहीं किसी और की लुगाई है।
——————-
प्यार नाम है एक हवा के झोके का ,
कई लोग फायदा उठा लेते हैं इस मौके का ।
——————–
तेरी नशीली आंखों के संग जीया है मैंने ,
चुपके चुपके तुम से महोब्बत किया है मैने ।
——————–
तेरी नशीली आंखों का नशा किया है मैंने ,
जहर को भी पानी की तरह पिया है मैने ।
——————–
जब देखा तुम्हारी नशीली आंखों मे ,
कैद हो गए तेरे प्यार की सलाखों मे ।
इश्क हो गया है हमे तेरी नजरों से ,
मगर डर लगता है प्यार मे बेवफाई की खबरों से ।
——————–
तेरी आंखों का नशा इतना था ,
कि राह भूल गए ,
——————–
हमने तेरी आंखों से मुस्कुराना सीखा है ,
तुझ से ही हमने साथ निभाना सीखा है।
——————–
तेरी नशीली आंखों के लिए कोई नाम नहीं है ,
तुझ से प्यार करके शनम ,
हमारी जिदंगी मे कोई आराम नहीं है।
——————–
तेरे हाथों का जाम अच्छा ,
तेरी नशीली आंखों का महोब्ब्त नाम अच्छा ।
——————–
हमारी सूखी आंखों मे कोई ख्वाब नहीं ,
और तेरी नशीली आंखों का कोई जवाब नहीं ।
——————–
हर शाम यूं ही गुजर जाती है तेरी आंखों के बहाने ,
तस्वीर रखी रहती हैं हमारे सिराहने ।
——————–
हंस गई समझों फंस गई ,
उसकी नशीली आंखों की याद हमारे दिल मे बस गई ।
——————–
सांप की हसरत होती है रेंगना ,
और मुझे पसंद है तेरी नशीली आंखों मे देखना ।
——————–
अगर बसमे होता मेरे ,
तो आसमां पर तेरी नीली आंखें बना देता ,
अगर तू धूप मे चलती तो तेरे लिए
खुद को छा देता ।
——————–
मरने का दिल था ,
पर आपने मरने नहीं दिया ,
हम तो आंसू थे ,
लगाकर रखा हमें
कभी झरने नहीं दिया ।
——————–
अब नींद कहां आती है ,
जिधर भी देखता हूं ,
बस तेरी आंखें हर जंहा आती है।
——————–
जो तुझे चाहिए वो तेरा हो जाए ,
बस जी भरकर देख सकूं ,
तेरी नशीली आंखों को ,
इतना वादा हमारा भी पूरा हो जाए ।
——————–
जब तेरी नशीली आंखें सवाल करती हैं ,
तो समझों हमारा बहुत बुरा हाल करती हैं।
——————–
तुम तो हवा हो पास से गुजर जाओगी ,
यकीन करते हैं तुम्हारी आंखों पर ,
हमसे दिल लगाने के बाद सुधर जाओगी ।
——————–
एक भटके हुए राही हैं हम ,
तेरी नशीली आंखों की शाही हैं हम ।
——————–
भटक रहे हैं हम अंधेरी राहों मे ,
जी चाहता है मर जाएं तेरी बांहो मे ।
——————–
तेरी नशीली आंखों को देखा ,
तो जीने की तमन्ना जाग उठी ,
मुहब्ब्त करने लगे तुम से
और मन की गाड़ी भाग उठी।
——————–
क्या रखा है वफाओं मे ,
हम तो मर मीटे तेरी आंखों की अदाओं मे ।
——————–
अब तो तुम से मिलना और भी जरूरी है ,
लगता है हमसे प्यार करना तेरी आंखों की मजबूरी है।
——————–
हमारी दुनिया रो रही है हमें भी हंसादो ,
अपनी नशीली आंखों पर पलकें गिरा दो ।
——————–
हम कहीं और सकून की तलाश मे थे ,
हमे नहीं पता था ,
वो नशीली आंखों वाले हमारे पास मे थे ।
——————–
दर्द तो कहीं भी मिल जाएगा ,
पर तेरी आंखों का नशा कहां मिलेगा ।
——————–
सुना है तेरी आंखों मे सितारे जगमगाते हैं ,
इसलिए तो आशिकों के कदम डगमगाते हैं।
——————–
आँसू जो आँखों से बह नहीं पता है,
प्यार है हमारा ऐसा कि
मैं आंखों से भी कह नहीं पाता ।
——————–
दुनिया जंहा की शराब पी है हमने ,
मगर तेरी आंखों की शराब बेहिसाब पी है हमने ।
——————–
तेरी नशीली आंखें मिटा देंगी दिल का अंधेरा ,
फिर होगा तुम्हारे मन मे हमारा बसेरा ।
——————–
तेरी नशीली आंखों को पढ़ने का शौक है ,
तेरा हमसे प्यार करना बस एक जोक है।
——————–
समंदर से भी गहरी हैं तेरी यह आंखें ,
उसकी जिदंगी बन गई यार ,
जिस पर ठहरी हैं यह आंखें ।
——————–
बादल के बिना बरसात नहीं होती ,
आज हम भी कब्र मे सो रहे होते ,
अगर तू साथ नहीं होती ।
——————–
तेरी नशीली आंखों के सामने सावन हार जाता है ,
हम जैसे दीवानों की तो औकात ही क्या है ।
——————–
जी चाहता है तेरी आंखों का नशा लूट लेने को ,
ठंडा मौसम है यार तेरी हाथों की शराब की घूंट लेने को ।
——————–
तेरे होठों पर शबाब है ,
तेरी नशीली आंखें तो एक शराब है ,
हम तो तुम से प्यार करते हैं ,
पर तेरा क्या जवाब है।
——————–
मना हम तुझे कर नहीं सकते ,
और तेरे प्यार के बिना ,
हम कभी सुधर नहीं सकते ।
——————–
तलवार की जरूरत नहीं ,
तेरी आंखें ही काफी हैं
दिल चीरने के लिए ।
——————–
कोई मजा नहीं शराब पीने मे ,
मजा तो हैं तेरी यादों के संग जीने मे ,
अपनी नशीली आंखों से यूं ना देखा कर ,
कुछ कुछ होता है सीने मे ।
——————–
अगर सामने ना हो तो तरस जाती हैं आंखें ,
प्यार गहरा हो मगर फिर भी
कभी कभी बरस जाती हैं आंखें ।
——————–
यह इश्क तो तेरी नशीली आंखों का कमाल था ,
तेरा और मेरा प्यार दुनिया के लिए बस सवाल था।
——————–
तेरे लंबों पर जब मेरा नाम आया ,
तब तक हमारा जीवन काम आया ।
——————–
अपने इश्क को कब तक छुपाकर रखोगे ,
अपनी आंखों से कहदो करने प्यार का इजहार ,
कब तक यूं तड़पा कर रखोगे ।
——————–
जब से तेरी नशीली आंखों को देखा ,
भूल गए हंसना ,
लगा जैसे भौंरों का फूलो मे फंसना ।
——————–
शराब भी कुछ नहीं ,
तेरी नशीली आंखेां के सामने ,
मगर हम तो चले थे ,
तेरे प्यार की गहराई नापने ।
——————–
अपनी नशीली आंखों से बहकाती है वो ,
प्यार की आग दिल मे दहकाती है वो ।
——————–
दिल धड़का जोर से ,
देखा तो उसकी नशीली आंखें
निहार रही हैं बड़ी गौर से ।
——————–
जब तू साथ है तो खुदा भी साथ है ,
हमे बहकाने मे जनाब ,
तेरी नशीली आंखों का हाथ है।
——————–
अपनी नशीली निगाहों से वार मत किया कर ,
हम हैं तेरे सच्चे आशिक हर किसी से
प्यार मत किया कर ।
——————–
तेरी आंखों ने चैन मेरा लूट लिया ,
और तेरे भाइयों ने मुझे ,
आशिक समझ कर कूट लिया ।
——————–
दिल धड़कने का बहाना ढूंढता है ,
तेरी नशीली आंखों मे अब यह
अपना ठिकाना ढूंढता है।
——————–
आंसुओं से लगता है वो बड़ी मासूम है ,
उसकी नशीली आंखों की इस दिल मे धूम है।
——————–
नशा हमने भी किया है तेरी आंखों का ,
यूं ही कैसे बुरा मान जाएंगे तेरी बातों का ।
——————–
जो हंस कर मोती बिखरदेती है ,
एक दिन वही हमे आई लव यू कहती है।
——————–
आंखें नशीली हैं मेरी जान की ,
हम उसके लिए मर मिट सकते हैं ,
फिर भी वह कीमत नहीं समझती इस इंसान की ।
——————–
हमसे ज्यादा तुझे कोई चाहेगा नहीं ,
तेरी नशीली आंखों के फेरब मे हमारे
बाद कोई आएगा नहीं ।
——————–
काली और नशीली आंखें तेरी बहुत गहरी हैं ,
हम तो बस इनके प्रहरी हैं।
——————–
जब तू पलके गिराती है तो
मानों आसमां गिर जाता है ,
जब तू पलके उठाती हैं तो
मानों मौसम फिर जाता है।
——————–
तेरी नशीली आंखों से हमे इकरार है ,
तेरे पास होने पर दिल की धड़कन बढ जाती है
यही तो प्यार है ।
——————–
शब्दों मे जो हम बोल नहीं पाते ,
वो तेरी आंखे यूं ही कह देती हैं।
——————–
डूब गया हूं जानम तेरी आंखों मे ,
अब तो तूं ही नजर आती है रातों मे ।
——————–
अपनी नशीली आंखों से मुस्कुराया मत कर ,
मुश्किल से मिलता है दुनिया मे सच्चा प्यार
उसे यूं ठुकराया मत कर ।
——————–
मैं खुश हो जाता हूं ,
तेरी मुस्कान से ,
तेरी नशीली आंखों को चाहता
हूं ज्यादा अपनी जान से ।
——————–
तेरी नशीली आंखों को देखकर मैं
खो जाता हूं ,
तेरे से बात नहीं होती तो बस
तेरी तस्वीर देखकर ही सो जाता हूं ।
——————–
उन्हीं की राहों में
दिल मैं अपना हार गया ,
उसको पाने के लिए हजारों
रातें यूं ही गुजार गया ।
——————–
तेरी नशीली आंखें मेरा हर वक्त पीछा करती हैं ,
अपने प्यार को अपनी तरफ खींचा करती हैं।
——————–
हम भी डूब जाएं तेरे नीले संमदर मे ,
फिर क्या फर्क रह जाएगा हमें और सिकंदर मे ।
——————–
तेरी आंखों से हम इकरार करते हैं ,
तुझे देखने के लिए हर रोज ,
छत पर इंतजार करते हैं।
——————–
तेरी मोती सी चमकती आंखों मे
मुझे दिखती है दुनिया मेरी ,
अगर है मुहब्ब्त हमसे
तो क्या करती है देरी ।
——————–
दुनिया मेरी तू है ,
मुहब्बत मेरी तू है ,
तेरे लिए तड़पती है मेरी रूह ।
——————–
तेरे होंठों ने जो बता छुपाई है ,
वह तेरी आंखेां ने बताई है ,
सच्चा प्यार कभी मिटता नहीं
यही सच्चाई है।
——————–
मेरे दिल का फूल कोई
चुरा के ले गया ,
अपनी नशीली आंखों से
मुझे उड़ा के ले गया ।
——————–
तेरी नशीली आंखों पर मैंने अपनी दुनिया लुटा दी ,
शराब तो हम बहुत पिया करते थे ,
पर तेरी नशीली आंखों ने छुटा दी ।
——————–
तेरे इंतजार मे बीत गई हैं रातें ,
अब तो होती हैं आंखों मे आंखे डालकर बातें ।
——————–
तेरी नशीली आंखों को पढ़कर
ख्वाब हमने सजाया है ,
——————–
कसम से क्या बोलें ,
तेरी आंखों ने हमे बहुत तड़पाया है।
——————–
अपने प्यार का इजहार करने से वो डरती है ,
दिल की बात सारी अपनी आंखों से करती है ,
हमें भी एहसास हो गया है ,वो हम पर मरती है।
——————–
पता आंखों से चलता है शर्म का ,
दुनिया मे कोई इलाज नहीं होता भ्रम का ।
——————–
रहते हैं हम तो
तेरी नशीली आंखों के घेरे मे ,
हाल जान लिया कर कमीनी
कभी तो आकर इस दिल के डेरे मे ।
——————–
सफर जिदंगी का
तेरे बिना कटेगा कैसे ,
तू दीपक ही नहीं जलाएगी
तो अंधकार हटेगा कैसे ।
——————–
सुगंध कहां होती है सोने मे ,
हमे क्या तकलीफ होगी
तेरे झूठे प्यार को खोने मे ।
——————–
आंखें मिलाकर तू
हममे यूं खोया मत कर ,
हम तेरे हैं और सदा तेरे रहेंगे ,
हमारे लिए इतना रोया मत कर ।
——————–
तेरी नशीली आंखों के कायल हो गए हैं हम ,
तेरे एक इशारे से प्यार मे घायल हो गए हैं हम ।
——————–
मैं आशिक हूं तेरी आंखों की अदाओं का ,
राही मत समझ लेना मुझे अपनी राहों का ।
——————–
सात समंदर पार करके आया हूं
तेरी चाहत को पाने के लिए ,
आया हूं तुझे अपना बनाने के लिए ।
——————–
यह दिल तेरा गुलाम है ,
और तेरी नशीली आंखों पर
इसका इल्जाम है।
——————–
तेरे लिए लाखों रातें बिना सोए गुजार गया में ,
तेरी नशीली आंखों के आगे ,
दिल हार गया मैं।
——————–
वैसे तो आवारा हूं मैं ,
पर तेरी आंखों का मारा हूं मैं ।
——————–
लगता है उनकी आंखों मे हम रह गए ,
मगर वो तो आंखों से ही चुपके चुपके
अपनी दिल की बात कह गए ।
——————–
तेरी नशीली आंखों ने दिल दुखाया है ,
हमसफर तेरे प्यार ने हमें बहुत सताया है।
——————–
तुम्हारी बातें तो मैं अक्सर भूल जाता हूं ,
वैसे शौक नहीं है मुझे पढ़ने का
मगर तेरी नशीली आंखों के लिए स्कूल जाता हूं ।
——————–
तेरी नशीली आंखों म दिखता प्यार हमारा है ,
तेरे से ही हमारे दिन का गुजारा है।
——————–
हम पर लुटा दो यारा अपनी आंखों का नशा ,
वरना बिना पिये ,
हो जाएगी हमारी बुरी दशा ।
——————–
तेरी नशीली आंखों मे खो गए हैं हम ,
दिल मे बसालिया है तुझको ,
आज से ले शनम तेरे हो गए हैं हम ।
——————–
मैं भूल जाउं तुमको ऐसा हो नहीं सकता ,
जिसने भी देख लिया तेरी नशीली आंखों मे
वह कभी इस दुनिया मे खो नहीं सकता ।
——————–
तू कहे तो मैं तेरा हो जाउं ,
एक बार नजरे मिला ले हमसे ,
तेरे लिए नया सवेरा हो जाउं ।
——————–
तेरी आंखों के नशे को भूला नहीं सकता ,
खुद तो सो जाता हूं ,
मगर इस दिल को झुठ बोलकर भी सुला नहीं सकता ।
——————–
हमे तो तेरा होने का गुमान है ,
मगर तू तो किसी और पर मेहरबान है।
——————–
हमें अपनी नशीली आंखें ना दिखाया कर ,
हमे कुछ भी नहीं पता ,
प्यार कैसे करते हैं हम सिखाया कर ।
——————–
गुलाब हर जगह
खिलता नहीं ,
तेरी आंखों मे जो सकून है
वह हर जगह मिलता नहीं ।
——————–
मोहब्बत से ज्यादा
आज भी हमे अपनी इज्जत प्यारी है ,
हमने तो तेरी नशीली आंखों के नशे मे
यह जिदंगी गुजारी है।
——————–
तेरे प्यार मे सकून कभी हमें मिला नहीं ,
आंखें तो बहुत मिली ,
मगर प्यार का फूल कभी खिला नहीं ।
——————–
कभी हमारी आंखों से तेरी याद नहीं गई ,
प्यार तो हम तुम से करते थे ,
मगर कभी तू हमारे साथ नहीं गई ।
——————–
तेरी हर बात ठीक है ,
तेरा प्यार खुदा की भीख है ,
मगर तेरी नजरे थोड़ी वीक है।
——————–
तेरे बिना सब कुछ गुजर जाएगा ,
मगर तेरी नशीली आंखों का नशा
न कभी उतर पाएगा ।
——————–
तेरा प्यार पाकर भी ,
खुशनसीब नहीं हैं हम ,
तेरी नशीली आंखों का बोझ
ना उठा सकें इतने भी गरीब नहीं हैं हम ।
——————–
रातें तो गुजर जाएंगी ,
मगर दिन नहीं गुजर पाते ,
वैसे तो उम्रदराज हो चुकी हो तुम
मगर तेरी आंखों के नशे नहीं उतर पाते ।
——————–
तेरी नशीली आंखों का इंतजार आज भी है ,
वैसे तो तू किस और की है ,
मगर तुझ से प्यार हमें आज भी है।
——————–
कुछ तो बात है ,
तेरी नशीली आंखों मे ,
यूं ही लोग दिवाने नहीं हो जाते ।
——————–
तमन्ना है जनाब तेरी आंखों मे बसने की ,
आदत नहीं है हमारी प्यार मे किसी को डसने की ।
——————–
आज तुमने हमें अपनी नशीली आंखों मे सजाया है ,
देखकर तुमको लगता है चांद कितना इतराया है।
——————–
वैसे तो दीदार तेरा करते हैं ,
मगर तेरी नजरों से हम डरते हैं।
——————–
एक दिन तेरे दिल मे घर बनाएंगे ,
तेरी आंखों के संग नए सपने सजाएंगे ।
——————–
खुदा ने सोचा बहुत होगा ,
तेरी नशीली आंखों को बनाने से पहले ,
कि हम जैसे दिवाने घायल हो जाएंगे ,
अगर सोच लिया होता तूने अपनी
जुल्फों को बिखराने से पहले ।
——————–
चैन मेरा चुरा लेती है ,
तेरी आंखों की खूबसूरती ,
भले ही अब तू मना करदे
पर चुपके चुपके हमसे तुम्हें
भी मुहब्बत जरूर थी ।
——————–
अगर तेरी आंखें नम नहीं है ,
तो समझों हमारी जिदंगी मे कोई गम नहीं है।
——————–
तेरी नशीली आंखों से
दीवानों सा हाल है मेरा ,
फिर भी तुझे जो मांगना है मांग ले
दिल इतना विशाल है मेरा ।
——————–
मेरे दिल मे तुमने घर बना लिया ,
तेरी नशीली आंखों की चाहत मे
तेरा दिया जहर भी हमने खा लिया ।
——————–
यह कमाल है सब तेरी आंखों की अदाओं का ,
हम तो इंतजार कर रहे हैं बस तेरी बांहो का ।
——————–
आंखों पर काजल तुम लगाती हो ,
जुल्फों को तुम बिखराती हो ,
हमारे दिल को जलाने के लिए ,
क्यों इतना इतराती हो ।
——————–
नशा कोई है दुनिया में
तो वो तेरी निगाहों का है।
ऐ हुस्न के मालिक ,
कभी रूख करलिया कर हमारी भी राहों का ।
——————–
दिल मे बेताबी है ,
आंखें तेरी शराबी है ,
हमसे प्यार तू क्यों नहीं करती
इतना बतादें हममे क्या खराबी है।
——————–
तेरी तकदीर हमसे जुड़ गई ,
तेरे पीछे भागते भागते पता नहीं कब
जिदंगी छूट गई।
——————–
सच तो तुम्हारी आंखें कहती हैं ,
मगर तुम्हारी यादें तो हमारे दिल मे रहती हैं।
——————–
वक्त काफी बीत गया ,
मगर बदली नहीं तेरी यह नशीली आंखें ,
आज भी करती हैं हमारे सामने
आंसूओं की बरसातें ।
——————–
आंखों पर नशा नहीं होठों पर जाम भी चाहिए
दीदार तो हम बहुत करते हैं तेरी आंखों का ,
मगर तेरे संग एक शाम भी चाहिए ।
——————–
तेरी यह नशीली आंखें नीला कमल हैं ,
मगर इनका असर हम पर डबल है।
——————–
कभी हमारी भी आंखों की गहराई देख लिया कर ,
हमसे शादी करके क्या करेगा ,
शादी सुदा लोगों की लड़ाई देख लिया कर ।
——————–
कभी तो मेरी भी नशीली आंखें पढ़ लिया करो ,
कभी तो हमारे संग भी आगे बढ़ लिया करो ।
——————–
मेरा इश्क तो है उस नीली आंखों वाली से ,
क्या बताएं खुद से ज्यादा
लगाव हो चुका है उस क्वाली से ।
——————–
जब से नशीली आंखों संग आंखे लड़ी हैं ,
हमारी जिदंगी की राहें सुनी पड़ी हैं।
——————–
जुबान हमारी बंद है ,
फिर भी हमें तेरी आंखों
को देखना किसी और से ज्यादा पसंद है।
——————–
यह तेरी आंखें नहीं नशे का जंगल है ,
फिर भी हम सोचते हैं इसमे हमारा मंगल है।
——————–
तेरी नशीली आंखों ने
राह हमारी भूला दी है ,
आपने तो हमारी मुहब्बत
तो कब्र मे सुला दी है।
——————–
हमेशा तुम खुद को सजाये रखते हो ,
प्यार अपने दिल मे बसाये रखते हो ,
हम जंहा भी जाते हैं ,
आंखों से हम पर नजर बनाए रखते हो ।
——————–
हम तो नकाब मे भी उनको पहचान गए ,
मगर यह कमाल तो उनकी नशीली आंखों का था।
——————–
मत किया करो अपनी नशीली आंखें से कत्ल ,
इस प्यार मे लगा लिया करो थोड़ी तो अक्ल ।
——————–
तेरी आंखों से नूर निकलता है ,
तेरी आंखे बह जाती हैं
जब तेरा प्यार दूर निकलता है।
——————–
आंखों से सीखों इश्क करने का हुनर ,
सारी दुनिया को अपना बनाने का हुनर ।
——————–
वह आंखें ही क्या जिसमे कोई ख्वाब ना हो ,
वह प्यार ही क्या जिसमे दिल बेताब ना हो ।
——————–
वैसे दिल मे राज आपने छुपायें हैं ,
पर आपकी नशीली आंखों ने हमपर
फूल बिखराए हैं।
——————–
नजर अंदाज हम तुझे कर नहीं सकते ,
तेरी नशीली आंखों के नशे से हम कभी
उबर नहीं सकते ।
——————–
जब से तेरी आंखों का नशा पीना सीख लिया ,
हमने भी दुनिया के बिना जीना सीख लिया ।
——————–
क्या सितम ढाती हैं यह अंखियां तेरी ,
दिल को छू जाती हैं कसम से यार
बतियां तेरी ।
——————–
तुम अपनी आंखों से पूछो
तुम खुद कितनी हसीन हो ,
काश हमारी जिदंगी भी आपके संग
रंगीन हो ।
——————–
यही है तेरी आंखों की खूबसूरती का कमाल ,
देख लो एक बार हम जैसों का हाल ।
——————–
हमसे पूछों तुम कितनी हसीन हो ,
तुम किसी और की नहीं ,
तुम तो हमारे दिल की क्वीन हो ।
——————–
अब अच्छा नहीं लगता है दूरी सहना ,
अब सदा हमारी नजरों के सामने रहना ।
——————–
तेरी आंखों का नशा तो सिर चढ़कर बोलता है ,
जब तुझे देखते हैं तो यह दिल ढोलता है।
——————–
तेरी आंखों मे इश्क के फूल खिला करते हैं ,
कभी कभी अनजानी राहों मे यूं ही आशिक मिला करते हैं।
——————–
इश्क के फूल खिलते हैं तेरी खूबसूरत आँखों में ,
रस भरा है जनाब तेरी बातों मे ।
——————–
पर्दा करती हो तो करो ,
मुहब्बत करने से डरती हो तो डरो ,
हम तो आपसे प्यार करेंगे ,
चाहे आप प्यार करो या ना करो ।
——————–
तेरी आंखों ने दिया ,
और मुझे मेरे प्यार का जवाब मिल गया ,
जो मांगा नहीं था खुदा से ,
आज वो खिताब मिल गया ।
——————–
फिर क्यों नजरे मिलती हो ,
अगर तेरा प्यार करने का इरादा नहीं ,
चाहते तो हैं हम तुझे ,
पर हद से ज्यादा नहीं ।
——————–
कच्ची नींद मे हमें याद बनकर उठाया मत कर ,
करके आंखों के इशारे इस दिल को सताया मत कर ।
——————–
प्यार किया है चुपके से ,
हर किसी को बताया मत कर ,
नजरे मिलाकर नजरे ,
चुराया मत कर।
——————–
देखना ही है तो जी भरकर देख लो ,
हम तो तुम्हारे ही हैं ,
ना तुम हमारे प्यार से ब्रेक लो ।
——————–
अपनी नजरों से इस दिल पर वार ना किया करो ,
जमाना बहुत खराब है जनाब ,
हर किसी से आंखे चार ना किया करो ।
——————–
तेरी निगाहों के जाल मे फंस गया मैं ,
पता नहीं कब तेरे दिल मे बस गया मैं ।
——————–
वक्त का क्या है ,
वक्त तो एक दिन यूं ही गुजर जाएगा ,
नजर भरकर देख ले हमें ,
जीवन सुधर जाएगा ।
——————–
मेरे बस मे होता अगर ,
तो तारे तेरे लिए ले आता ,
जो जो तुझे पसंद आ जाता
वह सारे तेरे लिए ले आता ।
——————–
जब तेरी नशीली आंखें सारे राज खोल देगी
तब तू भी आइ लव यू बोल देगी ।
——————–
इस दिल की बीमारी का कोई इलाज नहीं ,
और तेरी नशीली आंखों का कोई अंदाज नहीं ।
——————–
एक दिन तेरी निगाहों मे डूबकर मर जाएंगे ,
और यह जिदंगी तेरे नाम कर जाएंगे ।
——————–
जिस दिन दिल की धड़कन रूक जाएगी ,
उस दिन तेरी आंखें भी झुक जाएगी ।
——————–
पूछेंगे तेरी आंखों से हूनर किसी के दिल मे
उतर जाने का ,
अच्छा हमें बहुत लगता है तेरा हमारे पास
से हवाओं की तरह गुजर जाने का ।
——————–
नींद नहीं आती है अब तुझे देखे बिना आंखों मे ,
दिल पर छा गई है तू ,
पता नहीं क्या जादू है तेरी बातों मे ।
——————–
गुलाबी आंखों का तेरा यह जाम अच्छा है ,
तू अगर साथ हो तो हर शाम अच्छा है।
——————–
तेरी नशीली आंखों का कमाल है यह ,
हर कोई तुझे कैसे चाहने लग जाता है ,
बड़ा सवाल है यह ।
——————–
जब तेरी आंखें यह पलके गिराती हैं ,
कसम से यह हमारे दिल को चुरा लेती है।
——————–
दिल पर लिखा है तुम्हारा नाम ,
कागज पर लिखने की आदत नहीं ,
जब तू ही मिल गई है तो फिर
खुदा से कोई इबादत नहीं ।
——————–
तेरी नशीली आंखें नजर आती हैं हर समंदर मे ,
तुझे देखकर बहुत हलचल होती है अंदर मे ।
——————–
तेरी आंखें तो बहुत नीली हैं ,
प्यार और मुहब्ब्त के खेल यह
बहुत खेली हैं।
——————–
मेरी सपनों मे तेरा ख्वाब आया है ,
तू तो कहती कुछ नहीं मगर ,
तेरी नशीली आंखों का जवाब आया है।
——————–
मैं था सकून की तलास मे ,
सब कुछ मिल गया हमें ,
तेरी आंखों के एहसास मे ।
——————–
कुछ बात है सनम तेरी निगाहों में ,
यूं ही खड़े नहीं होते आशिक तेरी राहों मे ,
सोना चाहते हैं हम तो सनम तेरी बांहों मे ।
——————–
हमारे प्यार का इलाज
बस तेरी आंखों के पास है ,
नजर भरकर देख ले हमें
तू हमारे दिल का एहसास है।
——————–
अगर तू मिल जाए तो फिर क्या रखा इस जमाने मे ,
हम तो अकेले बैठे हैं यार इस दिल के विराने मे ।
——————–
कोई फायदा नहीं है बोतल वाला जाम पीने से ,
सब कुछ बदल जाएगा यार ,
बस एक बार लगाले तू हमें अपने सीने से ।
——————–
तेरी आंखों ने जो हमें पढ़ाया है ,
आज उस पर जमाना इतराया है।
——————–
तेरी नशीली आंखों पर हम तो फना हो गए ,
तेरी अदाओं पर हम सना हो गए ।
——————–
अच्छा बहुत लगता है तेरी नशीली आंखों पर यह काजल ,
कसम से यह हमें बना देता है पागल ।
——————–
सागर से गहरी हैं आपकी नजरें ,
चांद से भी प्यारी लगती है तू
जब लगा लेती है गजरे ।
——————–
कोई नहीं नाप पाया है तेरे दिल की गहराई ,
अब देखी नहीं जाती है हमसे तेरी आंखों की तन्हाई ।
——————–
हुस्न का जाम है तू
मुहब्बत का अरमान है तू ,
तेरी नशीली आंखों को देखकर
लगता है हमारे प्यार से अनजान है तू ।
——————–
जो नशा तेरी आंखों मे है वह कहीं और नहीं ,
यूं ही इस नशे का दुनिया मे शौर नहीं ।
——————–
तेरी नशीली आंखें आशिकों के लिए तबाही है ,
तुझ से प्यार करना तो ,
आगे कुंआ पीछे खाई है।
——————–
इन आंखों को लत लग गई है तुझे देखने की ,
अब कोई लिमिट नहीं रही है ,
इस दिल के धड़कने की ।
——————–
सितारे जगमगाते हैं तेरी इन आंखों मे ,
जी करता है देखता ही रहूं ,
तू तो धूप है सुहानी
जी करता है धूप सेकता ही रहूं ।
——————–
दिवाना बना दिया तेरी आंखों ने
इस कमजोर दिल को ,
कभी ज्योइन भी कर लिया कर
हमारी महफिल को ।
——————–
प्यार बढ़ जाता है ,
गीत गुनगुनाने से ,
हम भी खुद को बेचेन पाते हैं
तेरे हद से ज्यादा चाहने से ।
——————–
आजा हम भी तेरे संग घर बसालें ,
वैसे तो हर कोई तुझे चाहता है ,
हम भी चाहले ।
——————–
दुनिया के सामने तमाशा मत कर मेरे प्यार का ,
तेरी आंखों ने इंकार कर ,
यह सिला दिया मेरे इंतजार का ।
——————–
नशीली आंखों पर काजल लगा है ,
मगर हमारी दिल पर कौनसा गंगाजल लगा है।
——————–
पलके क्या बंद हुई दीदार तुम्हारा हो गया ,
तुमको छोड़कर यह बैगाना संसार सारा हो गया ।
——————–
जब तेरी आंखों मे देखता हूं तो मेरा अक्स नजर आता है ,
मगर तेरे दिल मे आज भी एक बेवफा सख्स नजर आता है।
——————–
तेरी नशीली आंखों ने मुझे लूट लिया ,
गजब ढा रही है कमीनी ,
जब से यह नया सूट लिया है।
——————–
बिन मौसम हुई यह बरसात है ,
और कुछ नहीं जनाब तेरी आंखों का करामात है।
——————–
चोरी चोरी निहारती है मुझे वो ,
आहिस्ता आहिस्ता दिल मे उतारती है वो ,
प्यार है फिर भी कहने मे ,
इतने दिन गुजारती है वो ।
——————–
आजा हमारे संग तहखाने मे ,
हमारे बिना क्या रखा है इस जमाने मे ।
——————–
तेरी हर अदा तो नशीली है ,
तेरे इश्क की जमीन तो पत्थरीली है।
——————–
मुझे देखते ही शर्मा कर झुक जाते हैं तेरे नैना ,
लगता है तुझे है मुझ से बहुत कुछ कहना ।
——————–
तेरी नशीली आंखों ने मुझे दिवाना कर दिया ,
और प्यार की राहों मे रवाना कर दिया ।
——————–
कुछ जमाने ने लूटा ,
कुछ तेरी आंखों ने लूटा ,
जिसे हम प्यार समझ रहे थे
वह निकला साला झूठा ।
——————–
टूटे हुए पेड़ की डाली हैं हम ,
तेरे प्यार को पाने के लिए
आज भी खाली हैं हम ।
——————–
हम तो तेरी नशीली आंखों पर फना हो गए ,
खुद का ही होश नहीं रहा इतना इन आंखों मे खो गए ।
——————–
तेरी नशीली आंखों को देखकर दिल यह गाने लगा ,
खुद से ज्यादा तुझे यह चाहने लगा ।
——————–
महकता हुआ जिस्म तेरा गुलाब जैसा ,
तेरी आंखों का नशा लगता है हमे ख्वाब जैसा ।
——————–
चाहते बहुत हैं हम तेरी नशीली आंखों की मस्तियों को ,
कभी तो प्यार से निहार लिया कर हमारी भी बस्तियों को ।
——————–
तेरी नशीली आंखों मे डूब जाने की ख्वाइस है ,
हमारे उपर भी थोड़ा प्यार लुटा दे ,
यही हमारी फरमाइस है ।
——————–
तेरी अदाओं का दिवाना हूं ,
इसलिए ही तो तेरी आंखों का निशाना हूं ।
——————–
तलवारों की जरूरत नहीं ,
तेरी आंखें की काफी हैं ,
कत्ल करने के लिए ।
——————–
हम तो हैं तेरी अदाओं के मारे ,
कुछ तो है तुम्हारे दिल मे ,
कहते हैं यह आंखों के इशारे ।
——————–
देख लिया है खुदा की खुदाई को ,
कैसे बर्दाश्त करेंगे हम ,
तेरी आंखों की तन्हाई को ।
——————–
तेरी नशीली आंखों ने खोले हैं सारे राज ,
इसलिए बदल गया है हमारे दिल का अंदाज ।
——————–
जी करता है हम तेरी आंखों की झील बन जाएं ,
और कुछ नहीं तो तेरी इंस्टाग्राम की रील बन जाएं ।
——————–
जब से देखा है तेरी नशीली आंखों को
तकदीर ही बदल गई है शनम ,
हम तो मर ही चुके हैं ,
मगर तुझे देखकर लेना चाहते हैं
फिर से जन्म ।
——————–
दरिया से भी गहरी हैं तेरी यह आंखें ,
पता नहीं क्यों हमपर आकर ठहरी हैं तेरी यह आंखें ।
——————–
फूल से भी सुंदर हैं आंखें मेरे प्यार की ,
बावला मन तू भी समझ जा ,
यह घड़ी है इंतजार की ।
——————–
जी चाहता है करलें तेरी नशीली आंखों के संग दोस्ती ,
हाथ बढ़ादे अपना क्यों इस बारे मे इतना सोचती है।
——————–
दिल की बात दिल मे रह गयी ,
मगर वह अपनी नशीली आंखों से
बहुत कुछ कह गई ।
——————–
यह नींद तुम्हारे नाम करदी ,
और तुम्हारी नशीली आंखों ने
यह मस्त शाम करदी ।
——————–
वो तो अपनी नशीली आंखों से इश्क किया करते हैं ,
हम जैसे दिवाने तो मुहब्बत मे भी रिस्क लिया करते हैं।
——————–
बहुत बोलती हैं यह तुम्हारी निगाहें ,
तुम्हारे बिना सुनी पड़ी हैं हमारी राहें ,
इंतजार कर रहे हैं हम तुम्हारा फैलाकर बांहे।
——————–
तेरी नजरों के हम यूँ ही गुलाम थें ,
हमारे हाथों मे नशीले जाम थे ,
प्यार का कत्ल करने के हमपर
इल्जाम थे ।
——————–
जरूरत नहीं है तुम्हे खिलकर मुस्कुराने की ,
कब कीमत समझेगी तू हमारे चाहने की ।
——————–
तेरी यादों मे हम बेहाल हैं ,
मगर तेरी आंखों के सपने बहुत विशाल हैं।
——————–
यूं ही निकल जाती है रात ,
हर वक्त याद आती है तेरी आंखों की बात ।
——————–
आंसू निकले तेरी आंखों से , यह हो नहीं सकता ,
मेरा प्यार सच्चा है , दुनिया मे खो नहीं सकता ।
——————–
तेरी नशीली आंखों संग प्यार कितना है ,
इस दिल की धड़कन से पूछो ,
प्यार का महत्व तो हमारे दिल
की तड़पन से पूछो ।
——————–
याद तेरी आंखों से आती नहीं ,
तेरे प्यार मे हाल है बहुत बुरा ,
अब तो रोटी भी भाती नहीं ।
——————–
मेरी सांस से पहले है तू ,
फिर भी हमारे दिल से खेले है तू ।
——————–
एक दिन तेरी नशीली आंखों का इशारा होगा ,
और तेरे आशिकों मे नाम हमारा होगा ।
——————–
यूं ही कोई दिवाना बनता नहीं ,
अगर आंखे ही नशीली ना हो
तो कोई सुनता नहीं ।
——————–
वैसे तो हमारे लिए बिजलियों की कड़कन है तू ,
मगर हमारे लिए , दिल की धड़कन है तू ।
——————–
तेरी यादों को दिल मे सजा रखा है ,
तेरी आंखों ने दिल मे धमाल मचा रखा है ,
हद से ज्यादा शनम हमने तुझे चाह रखा है।
——————–
वैसे तो यह जिन्दगी भी एक सजा है,
मगर तेरी नशीली आंखों के संग जीने का अलग ही मजा है।
——————–
नशीली आंखों से प्यार ना कर ,
इन आंखों का हद से ज्यादा एतबार ना कर ।
——————–
चाहत बढ़ती है शराब पीने से ,
मगर उम्र बढ़ जाती है ,
तेरी नशीली आंखों के संग जीने से ।
——————–
कोयल सरीखी तेरी बोली है ,
सुगंध हमारी जिदंगी मे ,
यार तेरी आंखों ने घोली है।
——————–
नींद ना आएगी तो तुझे याद करेंगे ,
मगर तेरे नैन लगता है मुझे आबाद करेंगे ।
——————–
मौसम का कोई ठिकाना नहीं ,
तेरी आंखों के संग कोई बहाना नहीं ,
आ गई हो हमारे दिल मे ,
तो कभी छोड़कर जाना नहीं ।
——————–
मेरे उजड़े चमन के फूल हो तुम ,
ज्यादा तो नहीं मगर पैसा वसूल हो तुम ।
——————–
कौन आज तेरे नैनों मे आया है ,
जो हमसे ज्यादा तुझे भाया है।
——————–
यह नशीली आंखें हैं अपना बनाने के लिए ,
लड़कियां तो होती ही हैं चाहने के लिए ,
इसलिए तो हम मर रहे हैं उनको हंसाने के लिए ।
——————–
तू रहती है सपनों की दुनिया मे ,
कभी तो आकर देख लिया कर
अपनों की दुनिया मे ।
——————–
तेरी नशीली आंखों का कोई जवाब नहीं ,
तेरे प्यार से बढ़कर कोई शराब नहीं ।
——————–
तेरी अदाओं को हमें सहना पड़ेगा ,
अगर तू मुंह से नहीं कह सकती ,
तो तेरी आंखों को कहना पड़ेगा ।
——————–
वैसे तो तुम दिल के करीब हो ,
मगर आंखों से बड़े गरीब हो ,
प्यार का मतलब ही तुम्हें नहीं पता
क्या तुम इतने शरीफ हो ।
——————–
तेरी आंखों को देखकर नियत खराब हो गई हमारी ,
जब से तुझ से मिले हैं ,
जिदंगी भी शबाब हो गई है हमारी ।
——————–
शराब और शबाबा का कोई जवाब नहीं ,
तेरी आंखों से बढ़कर कोई खुली किताब नहीं ।
——————–
दिल तेरा दिवाना है ,
बस तेरी आंखों मे हमें ,
घर बनाना है।
——————–
तेरी सूरत को हमने अपनी आंखों मे बसा लिया ,
उदास थे पूरे दिन में ,
मगर तेरी एक नजर ने हमें हंसा लिया ।
——————–
मेरी धड़कन मे तुम बोलते हो ,
मगर अपने राज सारे आंखों से खोलते हो ।
——————–
हम कोई खिलोना नहीं कि खेल जाओगे ,
अपना लेंगे हम तुझे ,
अगर हमारी नजरों को तुम झेल जाओगे ।
——————–
देखा है जब से तेरी आंखों मे ,
नींद ही नहीं आती है हमे रातों मे ।
——————–
जो बेवफा होते हैं वो रस्ता बदलते हैं ,
मगर हम तो तेरी आंखों से जलते हैं।
——————–
हर किसी मे हमारी जगह लेने का दम नहीं होता ,
नजदिकियां चाहें कितनी भी क्यों ना हो ,
मगर तेरी आंखों का तरसना कभी कम नहीं होता ।
——————–
दिल मैं तुम्हारी अपनी कमी छोड जायेंगे ,
तू जिस दिन ना कह देगी ,
उस दिन यह जमी छोड़ जाएंगे।
——————–
हम गुनाह करते हैं मगर तेरे गुनाहगार नहीं ,
हम तो देखते हैं तुम्हारी आंखों से ,
इन आंखों के बिना कोई संसार नहीं ।
——————–
गुनाह करके आंखों से छुपाना आता नहीं ,
जिससे प्यार करते हैं हम ,
उसका दिल दुखाना हमें आता नहीं ।
——————–
अगर आंखों की खता हो तो माफ कर देना ,
अगर किया है हमने कोई गुनाह तो इंसाफ कर देना ।
——————–
आंखों मे आंसू , पर चेहरे पर हंसी है ,
क्या बताएं जनाब आज मछली
आंखों के जाल मे फंसी है।
——————–
चोट नहीं करते हैं हम अंदाजे पर ,
सुबह से दस्तक दे रहे हैं तेरे दरवाजे पर ।
——————–
तेरी आंखों का सब कमाल था ,
तभी तो दुनिया वाले कहते थे क्या माल था।
——————–
एक दिन वो हमारे कंधे पर सर रखकर रोएंगे ,
हम भूल गए हैं उनकी आंखों की अदाएं आज से
अब चैन से सोएंगे ।
——————–
तुम तो सब कुछ आंखों से पढ़ लेती हो ,
माहिर हो इतनी ,
कि दुनिया वालों के सामने झूठी कहानी गढ लेती हो ।
——————–
इश्क तो सदा ही बेवफा होता है ,
जान से ज्यादा चाहने वाला भी
एक दिन खफा होता है।
——————–
अब बर्दाश्त नहीं होती है आंखों की पीड़ा ,
दिल को काट रहा है तुमसे मिलने का कीड़ा ।
——————–
अगर आंखें कहती हैं तो कहने दो ,
वरना वो क्या जानेंगे प्यार क्या होता है ,
जरा थोड़ी जुदाई भी सहने दो ।
——————–
दर्द आंखों से निकला है ,
क्या बताउं हाले दिल ,
मेरा महबूब सलाखों से निकला है।
——————–
ऐं नशीली आंखें ,
इस दिल की तबाही का कारण तुम हो ,
ढूंढ रहें हैं इस दुनिया जंहा मे तुमको
पता नहीं तुम कहां गुम हो ।
——————–
तेरा प्यार कुछ नहीं था ,
बस यह तेरी आंखों का किस्सा है ,
आज पता चला हमारे दिल मे भी
तेरा एक हिस्सा है।
——————–
डूब गए है तेरी आंखों के चंद ख्वाबों मे ,
तुझ से बढ़कर कोई नशा नहीं ,
अब क्या रखा है इन शराबों मे ।
——————–
तू तो आंखों से लिखती है ,
सकून मिलता है दिल को ,
जब तू छत पर दिखती है।
——————–
कैसे लिखदूं दिल पर नाम तेरा ,
बसे घर को उजाड़ना है काम तेरा ।
——————–
अकेले छत पर ना आया कर ,
छत पर आकर आंखें ना मटकाया कर ।
——————–
तेरी आंखें कम नहीं हैं खिलते फूलों से ,
डूब जाते हम भी तेरे प्यार मे ,
अगर हम बंधे नहीं होते उसूलों से ।
——————–
तेरा प्यार तेरी आंखों और लबों का मेल है ,
आज के परवानों के लिए प्यार तो बस दिलों का खेल है।
——————–
नशीली आंखों ने धोखा दिया है हमें ,
तेरी सुंदरता ने तुझ से दिल लगाने का
मौका दिया है हमें ।
——————–
तेरी आंखों से इश्क करना बड़ा महंगा है ,
पचास हजार का तो तेरा सिर्फ एक लहंगा है।
——————–
हमें लूट लिया तेरी नशीली आंखों की अदाओं ने ,
अब खड़े हैं घर से भागने के लिए जनाब राहों मे ।
——————–
जिस मे नशा ही नहीं हो क्या करें ऐसे खिताब का ,
दिल तो हम तुझे से लगा ही चुके हैं ,
बस अब इंतजार कर रहे हैं तेरे जवाब का ।
——————–
तेरे आंखों की पहचान ,
तेरे होठों की मुस्कान ,
हम जानते हैं लेलेगी
एक दिन हमारी जान ।
——————–
मरते थे कभी एक बोतल शराब के लिए ,
आज मरते हैं तेरी आंखों के जवाब के लिए ।
——————–
होंठों पर तेरे लाली हैं ,
आंखे मगर तेरी काली है ,
सूरत पर मर जाते हैं लाखों दिवाने ,
सूरत ही तेरी इतनी निराली है।
——————–
हमे भी देखले ऐ दिलवाली नजरे उठाकर ,
एक दिन हम ही लेजाएंगे तुझे ब्याहकर ।
——————–
डरना किस बात का ,
जब तू साथ है ,
मदहोश कर देती हैं तेरी आंखें ,
इन आंखों मे जरूर कुछ बात है।
——————–
नाप नहीं पाया है कोई प्यार की गहराई को ,
एक बार हमें अपना बना ले ,
मिटा देंगे तेरी आंखों की तन्हाई को ।
——————–
यह दौर है जनाब बरसातों का ,
बस सब कुछ कमाल है तेरी मुस्कुराती आंखेां का ।
——————–
हमे देखकर नजरे मत झुकाया कर ,
अपनी नशीली आंखों के साथ ,
कभी तो हमारे ख्वाबों और ख्यालों मे आया कर ।
——————–
जीते हैं हम तेरे जल्फों के साये मे ,
दूसरों को क्या बताएं हम तेरी आंखों के बारे मे ।
——————–
फूल सारे तेरी बांहों मे बिखर गए ,
जब से देखा है तेरी नशीली आंखों को
हम भी निखर गए ।
——————–
तू नदी है तो मैं किनारा हूं ,
क्या बताउं शमन ,
तेरी आंखों को देखकर दिन और रात गुजारा हूं ।
——————–
तेरी चाहत मे उम्र सारी गुजर गई ,
एक नजर भरकर तूने देखा ,
तो यह जिदंगी सुधर गई ।
——————–
तेरी आंखों ने हमे इतना सताया है ,
कि नुकसान हमने खुद को पहुंचाया है।
——————–
क्या कहना तेरी आंखों का ,
यह तो हर बार सवाल करती हैं ,
प्यार ही नहीं है जिसे तुमसे ,
यह तो उसको भी हलाल करती हैं।
——————–
धीरे धीरे तेरी आंखों का मुस्कुराना ,
अपनी बातों से हर किसी को हंसाना ,
अच्छा बहुत लगता है हमें यह फसाना ।
——————–
आंखों मे काजल लगालिया कर ,
नजर लग जाएगी ,
मत दौड़ाया कर अपनी नजरों को
हम जैसे आशिकों के पीछे ,
वरना थक जाएगी ।
——————–
जो तेरी आंखों ने दिया ,
सब मुस्कुरा के दिया ,
जो जमाने ने दिया ,
दिल दुखा के दिया ।
——————–
अगर मेरे बस मे होता
तो चांद सी आंखों को चूम लेता ,
अगर मेरे बस मे होता ,
तो तेरे कमर मे हाथ डालकर घूम लेता ।
——————–
बार बार नहीं आती है यह जवानी ,
इतने सितम ना ढाया करें ,
अपनी आंखों को समझादें ऐ रानी ।
——————–
तेरे प्यार के मारे हैं ,
तेरी आंखों के इशारे हैं ,
इसलिए तो पुटपाथ पर दिन गुजारे हैं।
——————–
क्या नाम दें इस बरसात का ,
ख्याल ही नहीं रखा तुम्हारी आंखों ने
हमारे ज्जबात का ।
——————–
आंखों से हमें यूं जलाया ना कर ,
हद से ज्यादा हमें अपने प्यार का जाम
पिलाया ना कर ।
——————–
हर घड़ी हर पहर इंतजार है बस तेरा ,
कमबख्त नशीली आंखों ने जीना हराम कर रखा है मेरा ।
——————–
राज दफन कर ले सीने में हज़ार ,
पर एक पल मे तेरी आंखे ला देगी उनको बाहर ।
——————–
तुझ से शुरू होता है ,
और तुझ पर ही खत्म है मेरा संसार ,
यह तो आंखों से आंखों का है प्यार ।
——————–
हमारे सामने तुझे किसी और की होने नहीं देंगे ,
हमारी दुनिया को उजाड़ कर तू
अपनी दुनिया बसाने चली है ,
तुझे भी हम चैन की नींद सोने नहीं देंगे ।
——————–
रूठ गया दिल तो खफा हुए ,
जब से तेरी आंखों ने कहा है ,
हम भी तेरी जिदंगी से दफा हुए ।
——————–
नदी भरी है शराब की टूट रहे हैं किनारे ,
वो तो प्यार का इजहार करना चाहते हैं
बस आंखों के सहारे ।
——————–
हर कोई बेवफा नहीं होता ,
सच्चा प्यार आंखों मे रहता है ,
वह तुम्हारी जिदंगी से कभी दफा नहीं होता ।
——————–
निकाल दिजिए अपने दिल मे बसे सैलाब को ,
ऐ खुदा हमे भी सौंप दीजिए ,
उस नशीली आंखों वाले खिताब को ।
——————–
हमारा दिल पसीज गया यार तेरे आंसूओं को देखकर ,
तेरे लिए आए हैं जानम सात समंदर छेक कर ।
——————–
प्यार जब मिलता नहीं तो होता ही क्यूं है ,
जो किसी को खुशी नहीं दे सकता है ,
ऐसा फूल खिलता ही क्यों है।
——————–
तेरी आंखों ने इशारा क्या कर दिया ,
सोये नहीं रात भर ।
——————–
मांगने से मिलता नहीं है प्यार किसी का ,
तुम चैन से कैसे रह सकते हो ,
उजाड़ कर संसार किसी का ।
——————–
तुम से मिलने का रस्ता हम निकाल लेंगे ,
तेरी आंखों का प्यार हम भी अपने दिल मे पाल लेंगे ।
——————–
पाया था तुझको हमने एक दिन ख्वाब मे ,
आज दिल तेजी से धड़का ,
जब देखा जनाब को हिजाब मे ।
——————–
वो तो अपनी नशीली आंखों से सलाम करते हैं ,
दुनिया वाले हमें यूं ही बदनाम करते हैं।
——————–
वजह नहीं होती है कोई प्यार की ,
उसकी आंखों को तो लत लग गई है इंतजार की ।
——————–
मेरी सांसों के साथ तेरा आना जाना है ,
यह यार तेरी आंखों का निशाना है ,
प्यार व्यार कुछ नहीं होता दोस्तों ,
बस यह जिदंगी का झूठा फसाना है।
——————–
तेरी आंखों का हम शुक्रिया किया करते हैं ,
तेरे आंखों के प्यार से हम जिया करते हैं।