nbcc company क्या बनाती है ? nbcc company की पूरी जानकारी

nbcc company kya karti hai ,nbcc company kya banati hai  इसके बारे मे हम बात करने वाले है।एनबीसीसी ;इंडिया लिमिटेड  जिसे पहले नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन के नाम से जाना जाता था । यह आवास और शहरी मामलों के लिए वर्तमान मे एक तरह का केद्रिय उपक्रम है।वर्तमान मे इस कंपनी को तीन खंड़ों के अंदर विभाजित किया गया है।

परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी), जिसमें सरकारी संपत्तियों का पुनर्विकास शामिल है, (ii) इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) और (iii) रियल संपदा विकास आदि ।एनबीसीसी ने 6 नवंबर 2018 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से मिनी रत्न हॉस्पिटल कंसल्टेंसी फर्म हॉस्पिटल सर्विसेज कंसल्टेंसी कॉर्पोरेशन लिमिटेड‌‌‌ को पूरी तरह से अधिग्रहण कर लिया था । आपको बतादें कि इसका मुख्यालय नई दिल्ली के अंदर है। और वर्तमान मे भारत के अंदर इसके 31 कार्यालय मौजूद हैं।  इराक लीबिया नेपाल मॉरीशस तुर्की बोत्सवाना मालदीव

मन ओमान ए संयुक्त अरब अमीरात आदि के अंदर भी कई तरह की परियोजनाएं शूरू की हैं।संगठन ने कई ऐतिहासिक परियोजनाओं को क्रियान्वित किया है जिसमें सरकारी संपत्तियों का पुनर्विकासए सड़कोंए रेलवे स्टेशनोंए अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजोंए संस्थानोंए कार्यालयोंए पुलों और औद्योगिक आदि संरचनाओं के निर्माण की दिशा मे काम किया जा रहा है। कंपनी को 15 नवंबर, 1960 को नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के रूप में  कंपनी अधिनियम के तहत 1960 की पंजीकरण संख्या 3355 और कॉर्पोरेट पहचान संख्या U74899DL1960GOI003335 ‌‌‌के रूप मे नीजी कंपनी के रूप मे लिस्टेड किया गया था ।हालांकि बाद मे इस कंपनी को लिमिटेड कंपनी के रूप मे बदल दिया गया था । आपको बतादें कि NBCC को कई सारे पुरूस्कार भी मिले थे । जिसके बारे मे हम आपको यहां पर बताने वाले हैं।

‌‌‌एनबीसीसी की सहायक कंपनियां nbcc company kya karti hai

जैसा कि हमने आपको उपर बताया कि एनबीसीसी ने कई सारी कंपनियों के साथ मिलकर निर्माण कार्य किया और कई सारी योजनाओं पर काम किया । इसकी कुछ सहायक कंपनियों की लिस्ट हम आपको यहां पर दे रहे है।

  • एनबीसीसी सर्विसेज लिमिटेड
  • एनबीसीसी गल्फ एलएलसी
  • एनबीसीसी इंजीनियरिंग एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड
  • हिंदुस्तान स्टील वर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड
  • रियल एस्टेट डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन ऑफ राजस्थान लिमिटेड
  • एनबीसीसी पर्यावरण इंजीनियरिंग लिमिटेड
  • एनबीसीसी इंटरनेशनल लिमिटेड
  • हॉस्पिटल सर्विसेज कंसल्टेंसी कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचएससीसी)

भारत सरकार के पास वर्तमान में एनबीसीसी (भारत) में 73.69% हिस्सेदारी है।वर्ष 1977 में, एनबीसीसी ने विदेशी बाज़ार में भी काम करना शूरू कर दिया था । दुनिया भर के कई देशों के अंदर एनबीसीसी ने प्रोजेक्ट पर काम किया और मुनाफा कमाया ।लीबिया, इराक, यमन, नेपाल, मालदीव, मॉरीशस, तुर्की और बोत्सवाना ‌‌‌आदि क्षेत्रों के अंदर एनबीसीसी ने काफी अच्छा काम किया । वर्तमान मे एनबीसीसी नाइजर, युगांडा, मलावी, जाम्बिया, लाइबेरिया, गाम्बिया, बुर्किना, फासो आदि देशों के अंदर अपनी परियोजनाएं चला रही हैं। इसके अलावा दुबई के अंदर भी एबीसीसी ने काफी कुछ काम किया  है।

NBCC  के भारत के अंदर किये जाने वाले कार्य

दोस्तों आपको बतादें कि एनबीसीसी ने भारत के अंदर कई सारी परियोजनाओं पर काम किया था । जिसकी लिस्ट हम आपको यहां पर बता रहे हैं । तो आइए जानते हैं। इसके बारे मे ।

  • भारत-बांग्लादेश/भारत-पाक सीमा पर बाड़ लगाने का काम
  • गुवाहाटी , असम में 1200 बिस्तरों वाला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज
  • ट्विन टावर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, गुवाहाटी , असम
  • पूरे देश में ईएसआईसी के लिए अस्पताल
  • भारत में 8 एयरफ़ील्ड कस्बों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाएँ
  • भुवनेश्वर और मैसूर हवाई अड्डे
  • एनबीसीसी ग्रीन व्यू, सेक्टर 37-डी, गुड़गांव
  • दिल्ली वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, नरौजी नगर, नई दिल्ली
  • एनबीसीसी इम्पीरिया, भुवनेश्वर
  • एनबीसीसी स्क्वायर, चिनार पार्क, कोलकाता
  • एमएसटीसी लिमिटेड, कोलकाता
  • विबग्योर टावर्स, कोलकाता – 876 फ्लैट्स/8 टावर्स आवासीय रियल एस्टेट परियोजना
  • एनबीसीसी प्लाजा, साकेत , नई दिल्ली – वाणिज्यिक रियल एस्टेट परियोजना
  • हरियाणा के मानेसर में कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के भारतीय कॉर्पोरेट मामलों के संस्थान (IICA) नामक LEED प्रमाणित ग्रीन बिल्डिंग परियोजना
  • दिल्ली में एनआईए, सीबीआई, डब्ल्यूएचओ के लिए मुख्यालय भवन
  • 10 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास
  • आईआईटी ,] का निर्माण
  • पश्चिम बंगाल में एनटीपीसी के लिए फरक्का सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट चिमनी
  • बाढ़ , बिहार में एनटीपीसी के लिए दो चिमनियों का निर्माण

NBCC के विदेश मे किये गए निर्माण कार्य लिस्ट

  • इराक के किरकुक में जल उपचार संयंत्र (Water Treatment Plant)
  • नेपाल में बीर अस्पताल
  • मालदीव में 200 बिस्तरों वाले इंदिरा गांधी मेमोरियल मेडिकल अस्पताल का निर्माण, साज-सज्जा और उपकरण
  • नेपाल में 48 किलोमीटर का कोहलपुर महाकाली हाइवे परियोजना
  • बगदाद विश्वविद्यालय, इराक
  • हेटौडा, नेपाल में संग्रहालय और पुस्तकालय भवन
  • लीबिया में बानी वालिद में 1000 घर और घाट, और लीबिया में 432 घर
  • लीबिया में घाट और ब्रेक हवाई अड्डा, जिसमें रनवे और टर्मिनल भवन शामिल हैं

nbcc share holding pattern nbcc company kya banati hai

एनबीसीसी के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो हम आपको यहां पर एक लिस्ट दे रहे हैं। जिसके अंदर हम आपको यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि nbcc  का शेयर होल्डिंग पैटर्न किस तरह का है।

SummaryMar 2023Dec 2022Sep 2022Jun 2022Mar 2022Dec 2021Sep 2021Jun 2021Mar 2021Dec 2020Sep 2020Jun 2020
Promoter 61.8%61.8%61.8%61.8%61.8%61.8%61.8%61.8%61.8%61.8%61.8%61.8%
FII3.4%3.4%3.3%3.4%3.3%3.1%2.9%2.9%3.0%2.0%2.9%3.9%
DII10.6%10.9%10.5%10.8%11.1%10.2%10.4%10.6%10.6%11.7%11.9%12.4%
Public24.2%24.0%24.5%24.0%23.9%25.0%25.0%24.8%24.6%24.5%23.4%22.0%
Others0%0%0%0%0%0%0.0%0%0%0.0%

nbcc company profit 2023

(INR)मार्च 2023Y Y
कुल कमाई27.32 सौ को16.27%
सकल आय108.41 को224.18%
पतला ईपीएस0.6215.79%
सकल लाभ3.97%179.58%
परिचालन आय102.64 को5.2%
नकदी में कुल परिवर्तन
हाथ में नकदी
आय के बाद व्यय25.16 सौ को14.15%

क्या एनबीसीसी अच्छा निवेश है ?

देखिए यह कहना काफी कठिन है , कि एनबीसीसी एक अच्छा निवेश है या नहीं । क्योंकि भविष्य के गर्भ मे कुछ भी हो सकता है। हालांकि 25 जून 2023 तक यह शेयर काफी गिर चुका है। हालांकि कंपनी का शेयर शॉर्ट टर्म के लिए काफी अच्छा कर सकता है। लेकिन इसके अधिक भागने की कोई खास उम्मीद नहीं है। हालांकि शार्ट टर्म के लिए निवेश करते समय आपको एक्सपर्ट की सलाह लेना काफी जरूरी हो जाता है।

क्या एनबीसीसी पर काई कर्ज है ?

नहीं इस कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है। वैसे देखा जाए तो यह काफी अच्छी कंपनी है। यदि आप किसी कर्ज वाली कंपनी पर निवेश करते हैं , तो आपको नुकसान हो सकता है। जबकि सरकारी कंपनियों के अंदर घपले बाजी का खतरा काफी कम होता है। और प्रमोटर के तौर पर इसक कंपनी के शेयर सरकार के पास भी मौजूद हैं।

क्या एनबीसीसी का शेयर लंबी अवधि के लिए अच्छा है ?

कह नहीं सकते हैं। सन 2018 के अंदर इस कंपनी के शेयर का मूल्य 75 रूपये था और अब यह गिरकर 39 के आस पास आ चुका है। वैसे देखा जाए तो इस कंपनी के शेयरों मे उतना दम नहीं है। संभव है कि लंबी अवधि के अंदर इसके अंदर गिरावट हो जाए । कई लोगों ने 75 रूपये के अंदर इसका जो शेयर खरीदा होगा उनको नुकसान ही हुआ होगा । तो यह बेहतर रिटन दे इसकी अभी कोई संभावना नहीं है। यदि भविष्य के अंदर कंपनी किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम करती है। तो उसके बाद कंपनी का शेयर काफी हद तक बढ़ सकता है। हालांकि यह सब भविष्य के गर्भ मे है। और क्या हो सकता है ? इसके बारे मे कुछ कहा नहीं जा सकता है।

क्या एनबीसीसी एक अच्छी  कंपनी है ?

हां एनबीसीसी काफी अच्छी कंपनी है। रेटिंग 5 के आस पास है। इसका जो शेयर है वह शोर्ट टर्म के लिए काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि  इसके अंदर निवेश करने से पहले आपको एक बार अपने एक्सपर्ट से बात करनी चाहिए । और उसके बाद ही आपको निवेश करना चाहिए । नहीं तो आपको नुकसान होने का खतरा काफी अधिक हो सकता है।

‌‌‌एनबीसीसी का शेयर क्यों गिर रहा है ?

एनबीसीसी (भारत) हाल ही में गिरावट की प्रवृत्ति पर है, 2022 में शेयर 26.70 रुपये पर पहुंच गया और वर्तमान में 33.30 रुपये पर कारोबार कर रहा है। पिछले तीन महीनों में शेयर में लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट आई है। और वर्तमान मे यह और अधिक गिर सकता है। जब फरवरी के अंदर कंपनी को 350 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला

था तो इसके शेयर के अंदर 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।हालांकि वर्तमान मे यदि आप देखते हैं , तो आपको पता चलेगा कि यह शेयर गिरते ही जा रहा है। और आने वाले दिनों मे कहां तक आकर रूक सकता है। कुछ कहा नहीं जा सकता है। पर जो छोटी मोटी न्यूज आती हैं। उससे कंपनी के शेयर के अंदर कुछ समय के लिए इजाफा हो सकता है।

एनबीसीसी क्या एक ब्लू चिप कंपनी है।

हां यह एक भारत सरकार के स्वामित्व के अंदर ब्लू चिप कंपनी है। जिसकी स्थापना सन 1960 ई के अंदर की गई थी। और वर्तमान के अंदर यह भारत सरकार के अंदर अंडर मे है।यह भारत सरकार के राष्ट्रय और शहरी निर्माण मंत्रालयों के अंदर पड़ती है।

‌‌‌एनबीसीसी परिणाम 2023 क्या है ?

मार्च 2023 में शुद्ध बिक्री 14.29% बढ़कर 2,789.96 करोड़ रुपये हो गई। मार्च 2022 में 2,441.04 करोड़ हो चुकी है।तिमाही शुद्ध लाभ रु. मार्च 2023 में 108.41 करोड़ रुपये से 206.34% ऊपर। मार्च 2022 में 35.39 करोड़। तो कुल मिलाकर हम कह सकते हैं। कि एनबीसीसी कंपनी अभी भी फायदे के अंदर चल रही है। और संभव है।‌‌‌कि भविष्य के अंदर यदि कंपनी को कोई बड़ा ऑर्डर मिलता है। तो उसके बाद शेयर की कीमतों के अंदर काफी बड़ा उछाल आपको देखने को मिल सकता है।

एनबीसीसी का मालिक कौन है

जैसा कि हमने आपको बताया कि यह एक सर्वाजनिक उपक्रम है। और इसका मालिक भारत सरकार है। यह कंपनी सरकारी कंपनी है। जोकि भारत सरकार के नियंत्रण के अंदर काम करती है।

‌‌‌क्या ब्लू चिप कंपनियों के अंदर निवेश करना फायदे का सौदा होता है ?

ब्लू-चिप शेयरों में आमतौर पर ठोस बैलेंस शीट, स्थिर नकदी प्रवाह, सिद्ध व्यवसाय मॉडल और बढ़ते लाभांश का इतिहास होता है । और यही कारण है कि कई निवेशक इस बात को मानते हैं कि ब्लू चिप कंपनियों के अंदर निवेश करना एक तरह से फायदे ‌‌‌का सौदा हो सकता है। हालांकि निवेश करने से पहले कंपनी के बारे मे आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए । बिना जानकारी के यिद आप निवेश करते हैं। तो उसके बाद आपका पैसा डूब सकता है।

‌‌‌एनबीसीसी पर सरकार की कितनी हिस्सेदारी है ?

यदि हम एनबीसीसी शेयर के बारे मे बात करें तो आपको बतादें कि सरकार की इसके अंदर 62 फीसदी हिस्से दारी है। और बाकी 23 फीसदी शेयर जनता के पास हैं। कुल मिलाकर कंपनी पर सरकार की बड़ी हिस्सेदारी को हम कह सकते हैं।

‌‌‌इस तरह से हम ने एनबीसीसी के बारे मे विस्तार से जाना । जैसे कि यह कंपनी क्या बनाती है ? और इसका प्रोफिट कितना है ? वैगरह वैगरह के बारे मे जाना उम्मीद करते हैं , कि आपको हमारा प्रयास पसंद आएगा । यदि आपका कोई सवाल है , तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे ।

Leave a Reply

arif khan

‌‌‌हैलो फ्रेंड मेरा नाम arif khan है और मुझे लिखना सबसे अधिक पसंद है। इस ब्लॉग पर मैं अपने विचार शैयर करता हूं । यदि आपको यह ब्लॉग अच्छा लगता है तो कमेंट करें और अपने फ्रेंड के साथ शैयर करें ।‌‌‌मैंने आज से लगभग 10 साल पहले लिखना शूरू किया था। अब रोजाना लिखता रहता हूं । ‌‌‌असल मे मैं अधिकतर जनरल विषयों पर लिखना पसंद करता हूं। और अधिकतर न्यूज और सामान्य विषयों के बारे मे लिखता हूं ।