ncc ke fayde हम आपको बताएंगे। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) भारतीय सशस्त्र बलों की युवा शाखा है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में है।ncc की यदि हम बात करें , तो हम जब स्कूल के अंदर पढ़ाई करते थे तो यह 12 वीं कक्षा के आस पास छात्रों को लेता है। कालेज के अंदर यदि आप पढ़ रहे हैं तो भी आप ncc ले सकते हैं। और प्रशीक्षण प्राप्त कर सकते हैं। यह त्रि-सेवा संगठन के रूप में स्वैच्छिक आधार पर स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए खुला है, जिसमें सेना , नौसेना और वायु सेना शामिल हैं, जो देश के युवाओं को अनुशासित और देश भक्त बनाने मे लगे हुए हैं।
एनसीसी के अंदर आपको छोटे हथियारों का प्रशीक्षण देना और बुनियादों चीजों के बारे मे बताया जाता है। कल को यदि आप सेना के अंदर इंटर होते हैं। तो आपको बेसिक चीजों का पता होता है। एनसीसी सेना के अंदर भर्ति होने वाले लोगों के लिए काफी अधिक फायदेमंद चीज होती है।
एनसीसी के प्रतीक में 3 रंग शामिल हैं; लाल, गहरा नीला और हल्का नीला होता है। आपको बतादें कि एनसीसी की स्थापना 1948 ई के अंदर की गई थी।NCC असल मे सेना के प्रशीक्षण से जुड़ी हुई है। यदि आप सेना के अंदर जाना जाते हैं। तो फिर NCC आपके लिए काफी अधिक फायदेमंद होती है। मगर यदि आप सेना मे नहीं जाना चाहते हैं ,तो फिर NCC आपके लिए कोई काम की नहीं है। सेना के अंदर भी अलग अलग कमांड होते हैं। उसके हिसाब से भी NCC का प्रशिक्षण अलग अलग हो सकता है। यदि आप स्कूल या कॉलेज के अंदर NCC को ले रहे हैं , तो आपको इसके फायदे के बारे मे पता होना चाहिए । तभी तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं। यदि आपको इसके फायदे के बारे मे कुछ भी पता नहीं है , तो आप कोर्स नहीं कर पाएंगे । तो आइए जानते हैं। NCC के फायदे के बारे मे।
Table of Contents
ncc ke fayde इसमे आपको पैराग्लाइडिंग करने का मौका मिलता है
ncc मे आपको पैराग्लाइडिंग करने का मौका मिलता है। पैराग्लाइडिंग एक पैरा सूट जैसा होता है। और पैराग्लाइडिंग करने के लिए किसी उंची पहाड़ी से इस सूट के साथ नीचे उतरा जाता है। एक तरह से यह सब अनुभव आपको ncc के अंदर मिल जाता है। पैराग्लाइडिंग के बारे मे आपने देखा होगा कि कई बार टीवी वैगरह के अंदर एक पैरासूट वैगरह की मदद से लोग नीचे कूदते हैं। और हवा के अंदर रोमांच करते हैं। यह सब ncc के अंदर आपको करने का मौका मिलता है।
ncc मे सेना के कैरियर के बारे मे जानकारी
दोस्तों ncc के अंदर आपको सेना से जुड़ी चीजों के बारे मे बताया जाता है। और यदि भविष्य के अंदर यदि आप सेना के अंदर भर्ति हो सकते हैं ? या फिर नहीं हो सकते हैं ? इसके बारे मे आपको इसकी मदद से पता चल सकता है। यदि आपकी इच्छा सेना के अंदर जाने की है , तो ncc आपके लिए सबसे अच्छा मौका हो सकता है।और जो लोग सेना के अंदर कैरियर चाहते हैं। उनके लिए ncc नंबर वन है।
ncc मे आपको डिसास्टर मैनेजमेंट सिखाया जाता है
डिसास्टर मैनेजमेंट भी आपको ncc के अंदर देखने को मिलता है। मतलब आपको आपदा प्रबंधन के बारे मे सिखाया जाता है। कि यदि किसी जगह पर कोई आपदा आ जाती है , तो उसके बाद उस आपदा के जोखिम को कम करने के लिए आप क्या क्या कदम उठा सकते हैं ? इसके बारे मे आपको काफी विस्तार से बताया जाता है। अक्सर आपने देखा होगा जब देश के अंदर कहीं पर भी आपदा आ जाती है , तो उसके बाद सेना को बुलाया जाता है। और वह लोगों को राहत पहुंचाने का काम करती है।
ncc मे फर्स्ट एड के बारे मे सीखाया जाता है
दोस्तों फर्स्ट एड एक ऐसी चिकित्सा होती है। जिसके अंदर बीमारी के तुरंत बाद की चिकित्सा होती है। जैसे कि किसी को चोट लग गई । तो डॉक्टर के पास पहुंचने मे काफी वक्त लग सकता है। लेकिन यदि किसी को फर्स्ट एड आती है , तो वह आसानी से उसकी कुछ मदद कर सकता है। इतने मे मरीज को डॉक्टर के पास पहुंचाया जा सकता है। और सेना के लिए तो फर्स्ट एड किट की बहुत अधिक जरूरत होती है। क्योंकि यदि कहीं पर भी चोट वैगरह लग जाती है , तो फर्स्ट एड की मदद से वे अपना उपचार कर सकते हैं।
NCC में Cadets को शारिरिक प्रशिक्षण दिया जाता है
दोस्तों NCC में Cadets को शारिरिक प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके अंदर कई सारी चीजें हो सकती हैं। जैसे कि दौड़ना , और किस तरह से कूदना है। मतलब शाीरिरिक क्रियाओं के ज्ञान के बारे मे इसके अंदर बताया जाता है। NCC में Cadets को यह सब दिया गया ज्ञान सेना के अंदर बहुत अधिक काम आता है।
NCC मे सेना का बेसिक ज्ञान होता है
दोस्तों आपको बतादें कि NCC के अंदर आपको सेना का बेसिक ज्ञान दिया जाता है। जैसे कि सेना के अंदर कितने डिविजन होते हैं। कौन किस तरह से काम करता है ? और भी सेना के बारे मे जो कुछ होता है , उनमे बेसिक जानकारी प्रदान की जाती है। जिसकी मदद से NCC कंडिडैट को बेसिक चीजों के बारे मे पता चल जाता है। यदि आपको सेना का बेसिक ज्ञान चाहिए , तो फिर आपको जरूर ही NCC के अंदर जाना चाहिए ।
NCC मे अनुशासन के बारे मे सिखाया जाता है
दोस्तों यदि हम NCC की बात करें तो इसका एक फायदा यह भी होता है , कि आपको यहां पर अनुशासन के बारे मे सिखाया जाता है। आपको पता ही है कि सेना का अनुशासन काफी कड़ा होता है। और कड़े अनुशासन के अंदर आपको यहां पर रहना पड़ता है। इसलिए यदि आप कड़े अनुशासन को सीख जाते हैं , तो यह आपके लिए सिर्फ सेना के अंदर ही काम नहीं आता है । वरन जीवन की जो दूसरी चीजें होती हैं। मतलब दूसरे क्षेत्रों के अंदर भी यह अनुशासन काम आता है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए । वैसे अनुशासन काफी अधिक जरूरी होता है। यदि आप रियल लाइफ के अंदर अनुशासित नहीं हैं तो उसके बाद आप जीवन के अंदर कभी भी आगे नहीं बढ़ सकते हैं।
NCC के फायदे अलग अलग जगहों पर घूमने का मौका
दोस्तों यदि हम बात करें NCC के बारे मे तो आपको बतादें कि यह अलग अलग जगहों पर घूमने का मौका भी आपको देता है। आपको सेना के बारे मे जानकारी देने के लिए अलग अलग जगहों पर लेकर जाया जाता है। और वहां पर आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है। और जो लोग घूमने के शौकिन हैं , उनके लिए एनसीसी काफी अधिक फायदेमंद हो सकती है। इसके बारे मे आपको पता होना चाहिए ।
आत्मविश्वास को बढ़ाने मे मदद करता है
दोस्तों एनसीसी आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने मे काफी हद तक मदद करती है। यदि आप आत्मविश्वास को बढ़ाना चाहते हैं , तो आपको एनसीसी जरूर ही ज्योइन करना चाहिए । क्योंकि यहां पर आपको अलग अलग तरह की चीजों को सीखने का मौका मिलता है। जिसकी वजह से आपका आत्मविश्वास अपने आप ही बढ़ जाता है।
संचार कौशल को सीखने मे मदद मिलती है
दोस्तों एनसीसी के अंदर आपको संचार कौशल को सीखने मे काफी हद तक मदद मिलती है। जैसे कि आपको पता ही है कि सेना के अंदर कई तरह के वर्ड का यूज किया जाता है , किस तरह से बातें करनी हैं ? इसके बारे मे आपको अच्छे से सीखने को मिलता है। और यह बाद मे आपके सेना मे भर्ती होने के बाद बहुत अधिक काम आते हैं।
Mountain Tracking करने का मौका
Mountain Tracking भी आपको एनसीसी के अंदर सीखने का मौका मिलता है। पहाड़ों के उपर शेयर करने को भी आपको मिलता है। हलांकि हमारे यहां पर है या फिर नहीं है। इसके बारे मे जानकारी नहीं है। लेकिन एनसीसी के अंदर आपको पहाड़ी रस्तों पर चलने के बारे मे बताया जाता है। जिसकी मदद से आप अलग अलग तरह की नैचर सुंदरता का अनुभव करते हैं। जोकि अपने आप मे एक अलग ही तरह का अनुभव हो सकता है। जिन लोगों को इन सब चीजों का शौक रहता है। उनको एनसीसी को लेना चाहिए ।
Sky Diving करने का मौका मिलता है
दोस्तों आपको एनसीसी के अंदर Sky Diving करने का मौका मिलता है।इस तरीके के अंदर क्या होता है कि कंडिडैट को हवाई जहाज से पैरा सूट की मदद से कूदना सिखाया जाता है। इस कार्य के लिए हर किसी को नहीं चुना जाता है। जिसके अंदर साहस होता है। उसको चुना जाता है। या फिर किसी उंची पहाड़ी की मदद से कुदाया जाता है। जिन लोगों को इनका शौक होता है वे इसकी मदद से कुछ अच्छा कर सकते हैं। और एक अलग ही तरह का अनुभव हाशिल कर सकते हैं।
अलग अलग संस्कृति और भाषा के बारे मे जानकारी
आपको पता ही है कि भारत के अंदर अलग अलग राज्य के लोग एनसीसी को लेते हैं। और जब आप उनसे मिलते हैं , तो आपको अलग अलग तरह के त्यौहारों और भाषा के बारे मे जानकारी मिलती है। जिसकी मदद से आपको नए नए अनुभव प्राप्त होते हैं जोकि अपने आप मे एक अच्छी बात हो सकती है।
NCC का आरक्षण पुलिस सेवा के अंदर मौजूद होता है
जैसे कि आप पुलिस सेवा की तैयारी कर रहे हैं। तो NCC की जाने वाले बंदे को अलग ही तरह की छूट प्रदान की जाती है। जिससे कि पुलिस के अंदर भर्ति होने मे काफी आसानी हो जाती है।
सेना मे भर्ती पर छूट
यदि आपके पास NCC ‘C’ Certificate मौजूद है , और आप सेना के अंदर भर्ती होना चाहते हैं , तो आपको विशेष प्रकार की छूट प्रदान की जाती है। जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से सेना के अंदर भर्ती हो सकते हैं, जोकि अपने आप मे एक बहुत ही बड़ी बात हो सकती है।
Para Military Forces के अंदर मिलता है फायदा
दोस्तों यदि आप एनसीसी के अंदर ज्योइन होते हैं। तो आपको Para Military Forces के अंदर भी 10 बॉनस अंक मिलते हैं। जिससे कि आपको BSF, CRPF, CIF जैसी नौकरी के अंदर आपको बहुत अधिक मदद मिलती है। यदि आप BSF, CRPF, CIF जैसी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं , तो आपको एनसीसी को जरूर ही लेना चाहिए । हो सकता है कि आपका बेड़ा पार हो जाएगा ।
सिक्योरिटी के क्षेत्र के अंदर NCC ‘C’ Certificate धारकों को महत्व दिया जाता है
जैसे कि आप किसी कंपनी के अंदर सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं , या फिर काम करने के बारे मे विचार कर रहे हैं , तो फिर आपके पास NCC ‘C’ Certificate होना चाहिए । ऐसा करने से आपका सबसे अधिक जल्दी सलेक्सन हो जाएगा । इसके अंदर कोई शक नहीं है।
UPSC परीक्षा के अंदर आपको छूट मिलती है
यदि आप कोई UPSC परीक्षा दे रहे हैं , तो फिर आपको एनसीसी का सर्टिविकेट काफी अधिक मदद कर सकता है। क्योंकि इन क्षेत्र के अंदर आपको अंकों का लाभ मिल सकता है। कुल मिलाकर बात यह है कि आप कोई भी सरकारी नौकरी की तैयारी करने के बारे मे सोच रहे हैं , तो एनसीसी आपकी बहुत अधिक मदद करेगी ।
NCC Certificate के के फायदे नैवी के अंदर फायदे
यदि आपके पास NCC Certificate है और यदि आप नैवी के अंदर जाना चाहते हैं , तो इसके लिए NCC Certificate की मदद से आपको 10 अंक मिलते हैं। जिससे कि आपका सलेक्सन होने के चांस काफी अधिक बढ़ जाता है। NCC ‘C Certificate की मदद से आपको कुछ आरक्षण काफी आसानी से मिल जाता है।
NCC के फायदे के बारे मे हम आपको बता चुके हैं यदि आपको यह लेख पसंद आया तो अपने अनुभव के बारे मे हमें आप बता सकते हैं। यदि आप NCC कर चुके हैं , तो फिर आप अपने अनुभव को कमेंट के अंदर बता सकते हैं। यदि आप एनसीसी को ज्योइन करना चाहते हैं। तो अपने स्कूल के अंदर या फिर कालेज के अंदर ज्योइन कर सकते हैं। आपके टीचर आपको इसको ज्योइन करने के लिए पूछने के लिए आते हैं।
- doctor बनने से होते हैं 15 फायदे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे
- क्या मोबाइल पर बिजली गिर सकती है जाने पूरा सच
- समोसा खाने के 8 फायदे और नुकसान के बारे मे जानकारी
- गणेश जी की चालिसा ganesh chalisa lyrics in hindi pdf download
चंद्रप्रभा वटी के 18 फायदे chandraprabha vati ke fayde hindi mein
गोधन अर्क के फायदे के बारे मे जाने godhan ark ke fayde गोधन अर्क के फायदे
काम करने में मन नहीं लगता है क्या करें kaam me man nahi lagna
dinosaur ka ant kaise hua डायनासोर का अंत कैसे हुआ ?
how to increase women’s breast size in hindi लेडीज की छाती बढ़ाने की दवा
गर्भ मे लड़का होने के लक्षण के बारे मे जाने ladka hone ke lakshan kya hai
टैटू को हटाने का जबरदस्त तरीके के बारे मे जाने tattoo hatane ka tarika