दोस्तों नई साल सबको मुबारक हो । इस लेख के अंदर हम आपको बताने वाले हैं कि new year par girlfriend ko kya gift de जिससे आपकी गर्लफ्रेंड एकदम से खुश हो जाए इतनी खुश हो जाए कि उसकी खुशी का कोई ठिकाना ना हों । इस लेख के अंदर हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं।
जिनके आधार पर आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए नई साल पर एक बेहतरीन gift का चुनाव कर सकते हैं। वैसे तो मार्केट के अंदर बहुत सारे gift मौजूद हैं और आप कोई भी उठा कर दे सकते हैं। लेकिन हमारा मानना है कि आपका gift प्रभावी होना चाहिए । और उसमे कुछ खास होना चाहिए।
वैसे बहुत से लड़के मार्केट के अंदर से कोई भी आइटम ले लेते हैं और girlfriend को देते हैं लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होता है। जरूरी नहीं कि आप जो दे रहे हैं आपकी फ्रेंड उसके अंदर दिलचस्पी रखती हो । तो आपको कुछ ऐसा देना चाहिए जिसमे आपकी गर्लफ्रेंड की दिलचस्पी हो ।
Table of Contents
new year par girlfriend ko gift देने से पहले यह तय करें
यदि आप नई साल पर अपनी गर्लफ्रेंड को gift देने जा रहे हैं तो एक बेहतरीन gift का चुनाव करने के लिए आपको कुछ खास तरह की बातों को ध्यान मे रखना होगा तो आइए जान लेते हैं। कुछ खास तरह की बातों के बारे में ।
ख्वाइसमंद चीजें
ख्वाइसमंद चीजों के अंदर वो सारी चीजें आ जाती हैं। जिनकी इच्छा आपकी गर्लफ्रेंड लम्बे समय से करती आ रही हो । लेकिन किसी वजह से वह वे चीजें खरीद नहीं पा रही हो । इसके अंदर जैसे वह एक अच्छा मोबाइल फोन लेने की काफी समय से सोच रही है। लेकिन किसी वजह से नहीं ले पा रही है। आप उसे वह मोबाइल gift के रूप मे दे सकते हैं। इसके अलावा उसकी कोई और ख्वाइस हो सकती है। जिसको पूरा करने की वह कोशिश कर रही हो । इसके अंदर जैसे वह कोई महंगे कपड़े खरीदने की सोच रही हो या कुछ और भी हो सकता है। इस तरह की चीजें आप उसे देकर काफी खुश कर सकते हैं।
वैसे हो सकता है कि आपकी फ्रेंड के दिमाग मे ऐसी कई चीजें हो तो ऐसी स्थिति के अंदर आप उसी चीज को gift करें जिसके बारे मे वह दिन मे सबसे ज्यादा बार सोचती है। यदि आप अन्य चीजों को gift करदेंगे तो इसका कोई ज्यादा प्रभाव उस पर नहीं पड़ेगा । आपको gift खरीदने से पहले यह जान लेना चाहिए कि वास्तव मे आपकी गर्लफ्रेंड आप जो खरीद रहे हैं। उसे पसंद करती है या नहीं ?
खूबसूरत flower
आप अपनी गर्लफ्रेंड को न्यू इयर पर एक खूबसूरत flower भी दे सकते हैं। ध्यान दें आप एक अच्छे क्वालिटी का फलोवर खरीदें जो दिखने मे काफी अच्छा लगे और उसे आसानी से कहीं पर भी सजा कर रखा जा सके । हालांकि यह थोड़ा महंगा हो सकता है लेकिन सच मे यह आपकी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए काफी अच्छा हो सकता है। ध्यानदें आप वैसे तो किसी कलर का फुल खरीद सकते हैं। फिर भी अपनी फ्रेंडशिप के लिए जो सफेद कलर या रेड कलर के फूल खरीदें और उसके उपर हैप्पी न्यू ईयर का कार्ड भी लगादें । ताकि पता चल सके कि आपने इसको दिया है। आप इसको खुद अपनी गर्लफ्रेंड को दे सकते हैं।
इमोशनल gift
इमोशनल gift वह होता है जोकि हमारी फीलिंग से जुड़ा होता है। जैसे हम किसी चीज से प्यार करते हैं। तो उससे जुड़ा कोई भी gift इमोशनल gift होता है। जैसे आप अपनी फ्रेंड की मॉम डेड की फोटो को एक साथ अच्छी फ्रेंम के अंदर लगाकर दे सकते हैं। या आप उसकी पसंद के काम के अंदर कोई helping gift दे सकते हैं। जैसे आपकी गर्लफ्रेंड काफी दूर पेदल ऑफिस मे जाती है तो आप उसे स्कूटी दे सकते हैं। या आप उसकी कोई भी बड़ी समस्या को हल करके उसे सरप्राइस दे सकते हैं। मतलब इसमे वो सारे गिफट आ जाते हैं। जो आप अपनी गर्लफ्रेंड की प्रोब्लमस को ध्यान मे रखकर देते हैं। और उनकी फिलिंग से जुड़े होते हैं।
happy new year gift for girlfriends
वैसे तो आप कुछ भी दे सकते हैं। लेकिन यदि आप चाहते हैं कि आप एक छोटा gift दें तो हम आपको कुछ नीचे अच्छी gift के बारे मे बता रहें हैं। छोटे gift की सबसे बड़ी खास बात यह होनी चाहिए कि उस पर लिखा होना चाहिए हैप्पी न्यू ईयर । तो आइए जान लेते हैं। अमेजन पर बिकने वाले कुछ नई साल के gift के बारे मे जो आपकी गर्लफ्रेंड के लिए फायदे मंद हो सकते हैं।
12 Chocolate Gift Box happy new year
यह Gift आपकी गर्लफ्रेंड के लिए नई साल के अंदर सबसे बेहतरीन Gift है। इसके अंदर एक लकड़ी के डिब्बे को खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया है। और उसके अंदर 12 चॉकलेट को रखा गया है। चॉकलेट के उपर भी लिखा गया है हैप्पी न्यू ईयर । अमेजन पर दिये गए यूजर रिव्यू के अनुसार यह gift काफी अच्छा है। वैसे इसके लिए आपको 800 रूपये चुकाने होंगे । लेकिन यह gift काफी सानदार है आप इसको अमेजन से सीधे नीचे दिये गए लिंक की मदद से आसानी से खरीद सकते हैं।
Coffee Mug with Printed Greeting Card
अमेजन पर बिकने वाले नई साल के gift के अंदर यह भी काफी अच्छा है। इसके अंदर आपको एक ग्लास मिलता है। जिस पर हैप्पी न्यू ईयर लिखा हुआ मिलेगा । इसके अलावा इसमे आपको एक Greeting Card भी मिल जाएगा । यदि आपकी गर्लफ्रेंड चाय वैगरह पीती है। तो निश्चिय ही यह gift काफी शानदार रहेगा । आप इसको 400 रूपये के अंदर नीचे दी गई लिंक की मदद से खरीद सकते हैं।
perfume
आप अपनी गर्लफ्रेंड को एक perfume भी gift के रूप मे दे सकते हैं। वैसे perfume gift करना एक अच्छा आइडिया है। आप किसी ऐसे perfume का चुनाव करें जोकि आपकी गर्लफ्रेंड इस्तेमाल करती हो । आपको बतादें कि perfume की कई वैराइटी आती हैं। अलग अलग महिलाओं को अलग अलग सुगंध वाले perfume पसंद आते हैं तो इसमे अपनी फ्रेंड की पसंद का ध्यान अवश्य ही रखें।
मार्केट से कोई अच्छा सा perfume खरीदकर ले आएं और उसके बाद उसे एक डिब्बे के अंदर पैक करदें । और डिब्बे को आकर्षक लुक के अंदर बनाएं उसके उपर न्यू ईयर का स्टीकर जरूर चिपकाएं ताकि पता चल जाए कि आप gift क्यों दे रहे हैं। उसके बाद आप उसे अपनी गर्लफ्रेंड को दे सकते हैं। यदि आपकी गर्लफ्रेंड को perfume लगाना पसंद नहीं है तो आपको कभी भी यह gift नहीं देना चाहिए क्योंकि इससे वो आपसे नाराज हो सकती है।
Happy new year ring
वैसे तो आप हर मौकों पर अपनी फ्रेंड को कुछ ना कुछ देते होंगे । लेकिन नई साल के अंदर आप जो gift देते हैं वह काफी खास होता है। यदि आप रिंग देने की सोच रहे हैं तो यह भी एक अच्छा आइडिया हो सकता है। आप अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करना चाहते हैं। तो आप सुनार के पास जाएं और सोने चा चांदी की रिंग बनवाकर उस पर happy new year लिखवादें और उसके बाद एक खूबसूरत से बॉक्स के अंदर पैक करने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को भेंट करदें । निश्चय ही ऐसा करने से आपकी गर्लफ्रेंड काफी खुश हो जाएगी । इसके अलावा यदि आप और कोई ज्वैलरी देना चाहते हैं तो वह जिन ज्वैलरी को पहनती है। उन्हें gift करें तो ज्यादा बेहतर होगा ।
लिपस्टिक सैट
महिलाओं को लिपस्टिक भी काफी पसंद आती है। यदि आपकी गर्लफ्रेंड लिपस्टिक का यूज करती है तो यह भी आप उसे नई साल पर gift मे दे सकते हैं। आप इसके लिए लिपस्टिक का पूरा सैट खरीद सकते हैं। जिसमे हर कलर की लिपस्टिक होती है। फिर उसे पूरी तरह से पैक करके नई साल का लेबल चिपकाकर अपनी गर्लफ्रेंड को दे सकते हैं ।
Wonder full watch
new year par girlfriend ko gift देने के लिए आप एक खूबसूरत घड़ी का चुनाव भी कर सकते हैं। वैसे बेहतर यह होगा कि आप केवल हाथ के बांधने वाली लेडीज घड़ी का चुनाव करें । और एक अच्छी क्वालिटी की घड़ी खरीदें जिससे आपकी फ्रेंड आसानी से बांध सके । वैसे मार्केट के अंदर एक से बढ़कर एक घड़ी मौजूद हैं आप अपनी फ्रेंड की पसंद के अनुसार खरीदें तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि हो सकता है आप खरीद लें और उसे पसंद ना आए तो घड़ी का कोई फायदा नहीं होगा ।
cloths
new year par girlfriend ko gift देने के लिए कपड़े का भी चुनाव कर सकते हैं। यह भी काफी अच्छा आइडिया है। यदि आपकी गर्लफ्रेंड जींस वैगरह पहनती है तो आप उसे बढ़िया क्वालिटी के अंदर यह gift मे दे सकते हैं। या कपड़ों के अंदर जो वो पहनती है। उसे gift कर सकते हैं।
new year par girlfriend ko gift देने के लगभग सारे आइडिया के बारे मे हम आपको बता ही चुके हैं। और अंत मे कुछ प्रश्नों पर विचार कर लेते हैं जोकि आपको new year par girlfriend ko gift चुनने मे काफी मदद कर सकते हैं।
मेरी गर्लफ्रेंड कौनसे gift से सबसे ज्यादा खुश होगी ?
भाई आपकी गर्लफ्रेंड जरूरी नहीं की महंगे gift से खुश होगी । आप उसे वह gift दें जो चीज लंबे समय से लाने की सोच रही है और ला नहीं पा रही है। ऐसी क्या चीज हो सकती है ? आप एक बार खुद सोचें और उसे लाकर gift मे देंदे । बस आपकी गर्लफ्रेंड खुश हो जाएगी।
new year par girlfriend ko कैसा gift नहीं देना चाहिए
आमतौर पर आपको नई साल के दिन ऐसा कोई gift नहीं देना चाहिए । जिसको वह पसंद ना करती हो । इस वजह से उसका मूड खराब भी हो सकता है जो नई साल मे अशुभ माना जाता है।
new year par girlfriend ko gift कब देना चाहिए ?
आपको बतादें कि नई साल के अंदर आप सुबह अपनी गर्लफ्रेंड को gift दे सकते हैं। शाम को gift ना दें क्योंकि 12 बजे के बाद नई साल का पहला दिन जा चुका होता है। ऐसा माना जाता है कि नई साल के दिन अच्छे रिश्ते हमेशा अच्छे बने रहते हैं।