क्या आप जानतें हैं नींबू का पौधा घर में शुभ या अशुभ nimbu ka paudha ghar mein lagana shubh ya ashubh । नींबू एक प्रकार का सदाबहार पेड़ होता है।नींबू का प्रयोग पूरी दुनिया के अंदर पकवानों और सफाई मे किया जाता है। लगभग हर घर के अंदर नींबू का प्रयोग किया ही जाता है। और गर्मिंयों मे नींबू सबसे अधिक सहारा होता है। नींबू का रस लगभग 5% से 6% साइट्रिक एसिड है , लगभग 2.2 के पीएच के साथ , यह एक खट्टा स्वाद देता है।
दोस्तों असल मे नींबू के बहुत सारे उपयोग होते हैं। गर्मी मे नींबू की सिकंजी का तो मजा ही कुछ अलग होता है। और आप नींबू की चाय बनाकर पी सकते हैं। नींबू के कई सारे फायदे हैं। यह सिर्फ मेडिकल के अंदर ही प्रयोग नहीं किया जाता है। वरन इसका प्रयोग कई प्रकार के तांत्रिक क्रियाओं के अंदर भी किया जाता है। तो आइए हम इस लेख के अंदर यह जानेंगे कि नींबू का पौधा घर में शुभ या अशुभ कैसे होता है ?
Table of Contents
नींबू का पौधा घर में शुभ या अशुभ ghar mein nimbu ka ped lagana chahiye
दोस्तों यदि हम बात करें घर के अंदर नींबू के पेड़ की तो यह कई बातों पर निर्भर करता है। वैसे यदि आपके घर के अंदर नींबू का पेड़ है तो यह अशुभ नहीं है। और इसको भूलकर भी ना उखाड़ें । लेकिन वास्तुशास्त्र के अंदर यह कहा गया है कि घर के आंगन के अंदर नींबू का पेड़ लगाना सही नहीं होता है। क्योंकि यह नकारात्मक उर्जा देता है। ऐसी स्थिति मे भी आपको उस नींबू के पेड़ को ना हटाएं । वरन उसके चारों और एक या दो गमले के अंदर तुलसी के पौधे रख देने चाहिए । ऐसा करने से नकारात्मक उर्जा का असर नहीं होगा ।
वैसे तो कई लोग यह कहते हैं कि घर के अंदर नींबू का पेड़ नहीं होना चाहिए । लेकिन असल मे आप घर के बारह नींबू का पेड़ लगा सकते हैं। यह किसी भी तरह से अशुभ नहीं होता है। यदि आप आंगन के अंदर नींबू का पेड़ लगाते हैं तो यह अशुभ होता है।
नींबू एक कांटे वाला पेड़ है घर मे लगाना उचित है ?
असल मे कुछ लोगों का यह मानना है कि कोई भी कांटे वाले पेड़ को घर मे नहीं लगाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से जीवन के अंदर कष्ट आते हैं। इसका मतलब यह है कि जब आप नींबू वैगरह को छूते हैं तो आपको खून निकल सकता है जो कि अशुभ होता है।
इसीलिए आपको नींबू को घर के अंदर लगाने की सलाह नहीं दी जाती है। खैर वैसे तो गांव के अंदर यदि आप रहते हैं तो घर के अंदर कई तरह के कांटे वाले पेड़ होते हैं। लेकिन वास्तु के अनुसार आप घर के आगे नींबू का पौधा लगा सकते हैं। यह आपके लिए कोई भी बुरा प्रभाव नहीं देता है।
घर मे नींबू का पौधा लगाने के फायदे nimbu ka ped ghar me lagana chahiye
दोस्तों असल मे आप घर के अंदर नींबू का पौधा लगाते हैं तो इसके कई सारे फायदे हो सकते हैं। और आपको हमने उपर बता ही दिया है कि घर मे नींबू का पौधा लगाना काफी फायदेमंद होता है।
घर मे नींबू का पेड़ लगाना सकारात्मक उर्जा देता है
दोस्तों घर के अंदर नींबू का पेड़ लगाना काफी अच्छा होता है। यदि आप घर के अंदर नींबू का पेड़ लगाते हैं तो यह सकारात्मक उर्जा देता है। सकारात्मक उर्जा का मतलब यह है कि यह घर के माहौल को अच्छा करता है। और घर के सदस्यों के दिमाग को शांत रखने मे मदद करता है।
यह आपके वास्तु दोष को दूर करता है
ऐसा माना गया है कि यदि आप घर के अंदर नींबू का पेड़ लगाते हैं तो यह वास्तु दोष को दूर करने का कार्य भी करता है।यदि आपके घर के अंदर वास्तुदोष है तो कई बार नींबू का पेड़ लगाने की सलाह दी जाती है।
घर के बारह महक को बढ़ाता है
दोस्तों घर के अंदर यदि आप नींबू का पेड़ रखते हैं तो यह काफी अच्छी महक भी देता है जो काफी शांत होती है। और एक तरह से यह बेकार गंध को रोकने का कार्य भी करता है।
बुरी नजर से बचाता है नींबू
दोस्तों घर के अंदर यदि नींबू का पौधा है तो यह आपको बुरी नजर से बचाने के लिए भी उपयोगी हो सकता है। अब आपको बाजार से नींबू लानें की जरूरत नहीं होगी । बस आप नींबू के पौधे का एक नींबू तोड़ें और उसके बाद कुछ मिर्च के साथ उसे टांग देना चाहिए । ऐसा करने से बुरी नजर वाला आपकी दुकान या घर को अधिक समय तक नहीं देख पाता है।
नकारात्मक उर्जा के प्रवेश को रोकता है
दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा सूक्ष्म जगत के अंदर कई प्रकार की नकारात्मक शक्तियां होती हैं। यदि आप घर के अंदर गेट के पास ही नींबू का पौधा लगाते हैं तो यह नकारात्मक ताकतों के प्रवेश को रोकने का कार्य करता है। और बुरी ताकते आपके घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाती हैं।
यह आपकी घर की सुंदरता को बढ़ाता है
दोस्तों यदि आपके घर के अंदर नींबू का पेड़ लगा है तो यह आपके घर की सुंदरता को भी बढ़ाने का कार्य करता है। यदि दो मेहमान आपके घर के अंदर आते हैं तो वे घर मे लगे नींबू के पेड़ को देखने के लिए जरूर जाते हैं और उनको भी यह देखकर काफी अच्छा महसूस होता है।
आप ताजा नींबू का मजा ले सकते हैं
वैसे तो बाजार के अंदर नींबू मिलते ही हैं आप कभी भी खरीद सकते हैं लेकिन घर का नींबू घर का ही होता है। यह आपके लिए हमेशा उपलब्ध होता है। आप एक ताजा नींबू को ले सकते हैं और उसका प्रयोग खाने मे कर सकते हैं। यदि गर्मी का मौसम है तो नींबू पानी बनाकर पी सकते हैं। यह आपके लिए पूरी तरह से सुरक्षित होता है। और किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं करता है।
डरावने सपने से बचाता है नींबू
दोस्तों कई बार कुछ लोगों को डरावने सपने आते हैं। वे सपने मे यह देखते हैं कि कोई भूत उनको ले जा रहा है। या उनको मुर्दे दिखाई देते हैं। यदि ऐसा है तो आपको एक हरे नींबू की जरूरत होगी और आप हरे नींबू को अपने सिराहने रखें और फिर सो जाएं। ऐसा करने से डरावने सपने आने से रूक जाएंगे। और यदि नींबू पीला हो गया है तो उसे फेंक दे और दूसरा नींबू ले लें । ऐसा करने से डरावने सपनो को रोकने मे काफी मदद मिल सकती है।
बीमारी को दूर करता है नींबू
दोस्तों यदि कोई व्यक्ति काफी अधिक बीमार है और उसके उपर कोई दवा काम नहीं कर रही है तो उसके लिए भी आप एक नींबू का छोटा सा उपाय कर सकते हैं। एक पका हुआ नींबू लें और उसके उपर काले पेन से 307 लिखदें । उसके बाद आपको करना यह है कि उस व्यक्ति के सर से उल्टा 7 बार उतारें । ऐसा करके उसी नींबू के पेड़ की जड़ों के अंदर डालदें । आप देखेंगे कि बीमारी ठीक हो जाएगी ।
नजर उतारने के लिए नींबू का प्रयोग
यदि घर के किसी सदस्य को नजर लग गई है तो आप नींबू का उपाय कर सकते हैं। एक नींबू लें और नजर लगने वाले सदस्य के सर से लेकर पैर तक नींबू को उतारें । उसके बाद नींबू को लेकर किसी सुन सान स्थान पर चले जाएं ।और वहां पर चारो दिशाओं के अंदर उस नींबू को फेंक कर वापस आ जाएं । ऐसा करने से लगी हुई नजर उतर जाएगी और आपका सब कुछ सही हो जाएगा ।
व्यापार में वृद्धि के लिए नींबू का प्रयोग
दोस्तों यदि किसी का बिजनेस नहीं चल रहा है तो भी नींबू का प्रयोग किया जा सकता है। आप नींबू की मदद से अपनी परेशानी को आसानी से दूर कर सकते हैं।इसके लिए आपको किसी भी शनिवार के दिन यह प्रयोग करना होगा । अपनी दुकान के चारों कौनों के अंदर एक नींबू का स्पर्श कराएं और उसके बाद इस नींबू को लेजाकर चौराहे पर 4 भागों के अंदर काटे । फिर चारो दिशाओं के अंदर फेंक दे । ऐसा करने से जो नकारात्मक उर्जा आपके बिजनेस को प्रभावित कर रही है वह अपने आप ही दूर हो जाएगी ।
घर के अंदर सुख शांति के लिए नींबू का टोटका
यदि आपके घर के अंदर सुख शांति नहीं रहती है और आप समद्धि को बढ़ाना चाहते हैं तो नींबू का एक छोटा सा टोटका आप प्रयोग मे ले सकते हैं। इसमे आपको करना यह है कि आप एक नींबू और चाकू को चोराहे पर लेकर जाएं । सबसे पहले नींबू को 7 बार अपने उपर उतारें । उसके बाद अपने एक कटे हुए भाग को आगे की तरफ फेंक दे और दूसरे को पीछे की तरफ फेंक दे और बिना वापस मुड़े घर के अंदर आ जाएं । ऐसा करने से घर के अंदर सुख और समृद्धि आती है।
नौकरी मे सफलता प्रदान करता है नींबू का टोटका
आजकल नौकरी का मिलना बहुत ही कठिन कार्य होता है। और बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो नौकरी को पाने के लिए दिन रात एक कर देते हैं लेकिन उसके बाद भी उनको नौकरी नहीं मिल पाती है। किसी भी मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर के अंदर जाएं और एक नींबू व 4 लौंग को लेकर जाएं । उसके बाद नींबू को काट कर उसके अंदर चार लौंग लगाएं । फिर वहीं पर बैठ कर हनुमान चालिसा का पाठ करें और ओम हनुमनते नम मंत्र का भी 108 बार जाप करें ।
फिर उस नींबू को ही वापस लेकर आ जाएं । और जिस भी स्थान पर आप नौकरी के लिए जाएं । उसे अपने साथ लेकर जाएं आपको सफलता अवश्य ही मिलेगी ।
आपके भाग्य को जगाता है नींबू
दोस्तों नींबू आपको भाग्य को जगाने का काम करता है।इसके लिए आपको एक सरल सा उपाय करना है। एक नींबू लें और एक चौराहे पर जाकर उसे 7 बार उतारें और काट लें । अब नींबू के बाएं हाथ का टुकड़ा दाईं तरफ फेंक देना चाहिए । उसी प्रकार से दूसरे हाथ का टुकड़ा भी उल्टे हाथ की तरफ फेंक दें । ऐसा करने से सोई हुई किस्मत अपने आप जागने लग जाएगी ।
संतान पाने मे नींबू के पौधे का प्रयोग
दोस्तों वैसे तो नींबू के बहुत सारे टोटके होते हैं। और उन सभी के बारे मे यहां पर बताना बहुत ही कठिन है। लेकिन एक अन्य टोटका यह है कि घर मे उगे नींबू के पौधे की जड़ को फाल्गुनी नक्षत्र के अंदर लाकर उस महिला को दूध मे मिलाकर पिलादें । जिसको बच्चे नहीं हो रहे हैं तो उसको जल्दी ही संतान प्राप्ति होती है।
नींबू के पेड़ के संबंध मे कुछ सावधानियां
आमतौर पर घर के अंदर नींबू का पेड़ लगाने के लिए इसलिए माना किया जाता है। इसका सबसे पहला कारण यह है कि इसके अंदर खट्टा पन होता है। और जिस स्थान पर खट्टापन होता है वह भले ही थोड़ा लेकिन हमारे मानस को प्रभावित करता है। खट्टापन कलह का प्रतीक माना जाता है। यही वजह है कि नींबू के पेड़ को घर मे लगाने से मना किया जाता है। दूसरा सबसे बड़ा कारण इसका कांटेदार होना होता है। असल मे यह देखा गई है कि नींबू के पौधे के कांटे को बच्चे वैगरह छू लेते हैं जिसकी वजह से खून निकल जाता है। घर के अंदर खून का निकलना अच्छा नहीं माना जाता है। यह अशुभ संकेत होता है।
यदि आपके घर के अंदर नींबू का पेड़ है और आप उसका नींबू तोड़ने जाते हो तो आपको कांटा चूभ जाता है और बाद मे वह दर्द करता है तो कहीं ना कहीं आपको गुस्सा आ ही जाएगा । बस यह एक मनोविज्ञान ही है।
- यदि आपके घर के अंदर नींबू का पौधा है तो उसे हमेशा छोटे बच्चों से दूर रखना चाहिए । वरना यह सही नहीं होगा ।
- नींबू के पेड़ को घर के आंगन के अंदर लगाना सही नहीं माना जाता है। आप इसको घर के बारह लगा सकते हैं। यदि यह गमले के अंदर है तो आप इसको सही स्थान पर रख सकते हैं।
- नींबू तोड़ते समय आपको कांटा नहीं चुभना चाहिए क्योंकि यह अशुभ होता है।
- घर के अंदर नींबू के पौधे पर सूखे हुए नींबू नहीं रखे जाने चाहिए क्योंकि यह खराब नींबू घर के अंदर कुछ बुरा होने का संकेत देते हैं।
- केला, चंपा , जई , केतकी, नारियल, जामुन, कटहल, लेसवा, बोर, बिजोरी नींबू , शेलड़ी का पेड़, पीपला आदि कांटे वाले पेड़ को घर के अंदर लगाने से इसलिए भी मना किया जाता है कि कांटे के घर होने से शत्रु का भय बना होता है। हालांकि कांटे का घर के अंदर होना अच्छा नहीं माना जाता है।
- घर के उत्तर मे गूलर और नींबू का पेड़ नहीं लगाना चाहिए । क्योंकि ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से आंखों की बीमारियां होती है। इसलिए सावधानी बरतनी चाहिए ।
नींबू के फायदे
अब तक हमने यह जाना कि तंत्र के अंदर नींबू का किस प्रकार से उपयोग किया जाता है। अब हम यह जानते हैं कि नींबू का प्रयोग किस प्रकार से बीमारियों के उपचार मे किया जा सकता है? दोस्तों आपको पता ही होगा कि नींबू एक औषधी के रूप मे प्रयोग होता है। यह कई प्रकार से हमारे लिए अच्छा साबित होता है। आइए इस बारे मे विस्तार से जानते हैं।
आपको बतादें कि नींबू औषधियों का खजाना होता है। यदि आप घर के अंदर नींबू को लगाते हैं तो यह वैसे भी अच्छा होता है।यह विटामिन सी का अच्छा स्त्रोत है। और यदि घर के अंदर नींबू है तो आप एक ताजा और बिना दवाई के नींबू का अनन्द ले सकते हैं।
आप नींबू को अपने भोजन के अंदर डालकर खा सकते हैं ।और सीधे ही नींबू का जूस पी सकते हैं। नींबू स्कर्वी रोग को दूर करने का कार्य करता है।नींबू का प्रयोग कई तरीके से होता है पेट दर्द को कम करता है। पेट के कीड़े मारने के लिए ,व भूख भढ़ाने के लिए भी नींबू का प्रयोग किया जा सकता है।
वैसे दोस्तों आपको बतादें कि नींबू की कई प्रजातियां होती हैं जैसे कागजी नींबू बिजौरी नींबू, जम्मीरी नींबू, मीठा नींबू आदि ।आपको बतादें कि औषधी के रूप मे कागजी नींबू सबसे अधिक बेहतर होता है।
अधिक प्यास गलने की समस्या को कम करता है नींबू
आमतौर पर गर्मियों के अंदर कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास उतना पानी नहीं होता है कि हम बार बार पानी पी सकें । खास कर यह तब होता है जब हम खेत मे गए हुए होते हैं। यदि आप खेत वैगरह के अंदर जा रहे हैं तो नींबू को तोड़कर लेकर आएं और शरबत बना लें । उसके बाद उसे भरपेट पीयें ऐसा करने से प्यास कम लगेगी ।
खून के बहाव को रोकता है नींबू
दोस्तों कई बार चोट लगने की वजह से खून का बहाव रूक नहीं पाता है। ऐसी स्थिति के अंदर एक सरल उपाय यह है कि एक कप गिलास के दूध के अंदर नींबू को नीचोड़ कर उस दूध को जल्दी से पीने से रक्त का थक्का जमने मे मदद मिलती है।
छालों को सही करता है नींबू
दोस्तों कई बार मुंह के अंदर छाले हो जाते हैं। मसूड़ों के अंदर छाले हो जाते हैं जो काफी दर्द करते हैं। ऐसी स्थिति के अंदर नींबू को काटें और उसके छिलके को छाले वाले स्थानों पर रगड़ें। सिर्फ एक दिन के अंदर ही आपके छाले ठीक नहीं होंगे । वरन इसमे आपको समय लगेगा ।
नींबू ठीक करता है मुंहासों को
दोस्तों कुछ लोगों को मुंहासे की काफी समस्या होती है। इसके लिए एक ताजा नींबू को तोड़ लाएं और उसके बाद तुलसी और काली कंसौदी के अंदर नींबू का रस डालें और इसको धूप के अंदर रख देना चाहिए । उसके बाद यह गाढ़ा हो जाएगा तो आप इसको अपने मुंह पर लगा सकते हैं।
झुर्रियों को कम करने मे सहायक है नींबू
दोस्तों नींबू बढ़ती उम्र के साथ झुर्रियां पड़ने लग जाती हैं और झुर्रियों की वजह से त्वचा काफी बेकार हो जाती है। देखने मे अच्छी नहीं लगती है।इसके लिए नींबू को काटें और उसके रस के अंदर शहद मिलाएं । उसके बाद अपने चेहरे पर लगाएं । ऐसा करने से चेहरे पर पड़ी झुर्रियां धीरे धीरे कम होने लग जाएंगी ।
बिच्छू का जहर उतारने मे नींबू का प्रयोग
दोस्तों कई बार बिच्छू डंक मार देता है। और इससे काफी दर्द होता है। बिच्छू के डंक का असर कम करने के लिए नींबू काफी उपयोगी साबित होता है।नींबू की मिंगी के अंदर बराबर मात्रा मे सेंधा नमक मिलाकर पीसें और फिर इसको बिच्छू वाले डंक के स्थान पर लगाएं । ऐसा करने से दर्द से आराम मिल जाएगा ।
कीडा काटने पर नींबू का प्रयोग
कई बार हमे कीड़े काट सकते हैं। यदि कोई कीड़ा काट लेता है तो सबसे पहले एक नींबू लें और उसको चाकू से काटें उसके बाद इस नींबू को कीडे के काटने वाले स्थान पर अच्छी तरह से रगड़ें। ऐसा करने से आराम मिलेगा ।
बालों की रूसी को दूर करता है नींबू
दोस्तों बालों के अंदर यदि रूसी नहीं जा रही है। और आप सब कुछ लगाकर थक चुके हैं तो यह प्रयोग आपके लिए काफी राहत प्रदान कर सकता है। इसके अंदर आपको करना यह है कि नींबू के रस के साथ आंवला के बीजों को पीसें और फिर अपने बालों पर इसको रोजाना लगाएं । ऐसा करने से बालों की रूसी अपने आप ही दूर हो जाती है।
बालों को झड़ने से रोकता है नींबू
दोस्तों आजकल बालों के झड़ने की समस्या बहुत अधिक होती है।और हर कोई बालों के झड़ने की समस्या से काफी परेशान है। यदि आपको भी यह समस्या है तो नींबू के रस के अंदर आंवले के बीजों को पीसें और बाद मे बालों के अंदर रोजाना लगाएं । ऐसा करने से बालों के झड़ने की दूर हो जाएगी ।
खुजली की समस्या दूर करता है नींबू
दोस्तों यदि किसी को खुजली की समस्या है तो नींबू उसे दूर कर देता है। यदि आपको खुजली है तो सबसे सरल तरीका यह है कि एक नींबू लें और खुजली वाले स्थान पर नींबू को अच्छी तरह से रगड़ें। ऐसा करने से खुजली अपने आप ही ठीक हो जाएगी ।
त्वचा की कई बीमारियों को दूर करता है नींबू
दोस्तों दाद वैरगह और त्वचा की अन्य बीमारियों को भी नींबू दूर करता है। इसके अंदर कई सारी चीजें आती हैं।नींबू के फलों का रस रोज पीने से त्वचा के विकार ठीक हो जाते हैं।
इसी प्रकार से दाद खुजली और काले दाग पर नींबू को रगड़ने से फायदा मिलता है।
नींबू वजन कम करता है
दोस्तों आजकल बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो अपने बढ़ते वजन के काफी परेशान हैं। यदि आप भी अपने बढ़ते हुए वजन से काफी परेशान हैं तो आप नींबू से अपने वजन को कम कर सकते हैं।वैज्ञानिक रिसर्च के अंदर यह बात सामने आई है कि नींबू के अंदर कई तरह के पॉलीफेनॉल्स मौजूद होते हैं। जो वजन को कम करने का काम कर सकते हैं।यह शरीर के अंदर बेकार के फैट को जमने से भी रोकने का कार्य करते हैं। यदि आप वजन को कम करना चाहते हैं तो एक गुनगुना पानी करें और उसके अंदर नींबू को काट कर मिलाएं । उसके बाद पी जाएं । ऐसा रोजाना करें । ऐसा करने से वजन अपने आप ही कम हो जाएगा । और आप नींबू के अंदर शहद मिलाकर भी खा सकते हैं।यह आपके वजन को कम करने मे काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
कैंसर से बचाने का काम करता है नींबू
कैंसर एक गम्भीर रोग है। और यदि समय रहते इसका ईलाज नहीं करवाया जाता है तो यह भयंकर रूप धारण कर लेती है और अंत मे इंसान की मौत होना तय होता है। कैंसर कोशिकाओं की अनियंत्रित बढ़ोतरी का ही तो नाम है। आज कैंसर एक भयंकर रोग बनता जा रहा है।इसका कारण यह है कि हम दवाओं से बने अनाज का सेवन कर रहे हैं ।कुछ वैज्ञानिकों के अनुसार नींबू के अंदर एंटी कैंसर के गुण है। यह टयूमर को बढ़ने से रोकने का कार्य करता है।
आंखों के दर्द को दूर करता है नींबू
दोस्तों यदि आपको भी आंखों के दर्द की समस्या है तो आप एक सरल सा उपाय यह कर सकते हैं कि लोहे के दस्ते से घोटें और जब यह पूरी तरह से काला पड़ जाए तो अपनी आंखों के चारो ओर मल लेना चाहिए ।ऐसा करने से आंखों को आराम मिलेगा और दर्द कम हो जाएगा ।
बुखार और खांसी के अंदर नींबू का प्रयोग
दोस्तों बुखार और खांसी एक बहुत ही आम समस्या होती है। और यह कभी भी हो सकती है।यह एक प्रकार का बैक्टीरियल और वायरल संक्रमण होता है।वैसे तो आज मार्केट के अंदर इनकी एक से बढ़कर एक दवाएं मौजूद हैं। लेकिन आज भी बहुत लोग बुखार और खांसी मे नींबू का प्रयोग करते हैं।
यदि आपको खांसी की समस्या है तो रात को साते समय नींबू की चाय बनाएं ।और उसके बाद उसे पी लें फिर सो जाएं । यह आपकी खांसी को दूर करने का कार्य करता है। इसके अलावा नींबू का सेवन आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है जिससे बुखार दूर हो जाती है।
किड़नी स्टोन को दूर करने मे नींबू का प्रयोग
आजकल कई लोगों को किडनी स्टोन की समस्याएं हैं।यदि आप किडनी स्टोन से बचना चाहते हैं तो अधिक से अधिक नींबू का सेवन करें । यह किडनी स्टोन को बनने से रोकने का कार्य करता है।
एनीमियां सें बचने के लिए नींबू का प्रयोग
एनीमियां तब होता है जब शरीर के अंदर खून की कमी हो जाती है। यह कहा जाता है कि शरीर के अंदर आयरन की कमी होने से ही खून की कमी होती है। यदि आयरन युक्त पदार्थों का सेवन किया जाता है तो खून की कमी को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा विटामिन सी की वजह से भी एनिमिया का इलाज किया जाता है।नींबू के अंदर विटामिन सी होता है।
रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का कार्य करता है नींबू
दोस्तों शरीर की रोगों से रक्षा के लिए रोगप्रतिरोधक क्षमता का होना बहुत ही जरूरी होता है। यदि किसी की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम होती है । ऐसी स्थिति के अंदर वह सामान्य बीमारियों का भी मुकाबला नहीं कर पाता है। एचआई वी का तो नाम आपने सुना ही होगा । इसके अंदर वायरस रोगी की रोगप्रतिरोधक क्षमता पर ही हमला कर देता है। जिससे इंसान को अन्य बीमारियां घेर लेती हैं।
सिंदूर का गिरना कैसा होता है ? sindur ka girna shubh ya ashubh
सिर पर कौवा बैठना what happens if a crow sits on your head
छिपकली का सिर पर गिरने के अच्छे और बुरे शकुन
घर में छिपकली का बोलना कैसा होता है ? शुभ या अशुभ जानें
लिवर के लिए फायदेमंद होता है नींबू
दोस्तों लिवर के लिए भी नींबू काफी फायदेमंद होता है।नींबू लिवर के सूजन को कम कर सकता है। इसके अलावा अधिक शराब पीने से जो नशा होता है। और उस नशे को उतारने के लिए नींबू का सेवन किया जाना चाहिए ।
सांस की समस्याओं को दूर करता है नींबू
दोस्तों सांस की समस्याएं जैसे दमा ,खांसी ब्रोंकाइटिस, निमोनिया आदि । नींबू के अंदर विटामिन सी होता है जो संक्रमण से रक्षा करने का कार्य करता है।यह सूजन से लड़ता है। और अधिक राहत के लिए नींबू और शहद को मिलाकर खाना चाहिए । यह शहद से राहत प्रदान करता है।
ब्लड प्रेसर को कम करता है नींबू
ब्लड प्रेसर कई लोगों की समस्या हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार यदि आप रोजाना नींबू का सेवन करते हैं और रोजाना टहलने के लिए जाते हैं । हालांकि यदि आप पहले से ही ब्लड प्रेशर को कम करने की दवा का सेंवन करते हैं तो फिर अपने डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
मूत्र की समस्याओं को ठीक करता है नींबू
मूत्र की गई प्रकार की समस्या होती हैं जैसे पेशाब मे जलन ,पेशाब मे सूजन और पेशाब कम लगना आदि ।नींबू के रस को उबलें पानी के अंदर मिलाएं और उसके बाद इसका सेवन करें । इससे कई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाएंगी ।
इसका सेवन करने से किडनी और गर्भावस्था के अंदर होने वाली परेशानियों से भी छूटकारा मिलता है।
नींबू अपच को दूर करता है
बहुत बार अपच की समस्या होती है।यदि अपच की समस्या है तो नींबू को खाने के अंदर मिलाकर खा सकते हैं। या आप खाना खाने के बाद नींबू को चूस सकते हैं। बस नींबू पर थोड़ा सा नमक लगाएं और इसको चूस लें । ऐसा करने से अपच की समस्या अपने आप ही दूर हो जाएगी ।
जले के निशान को हटाने मे नींबू का प्रयोग
दोस्तों जले के निशान को हटाने के लिए नींबू का प्रयोग किया जाना चाहिए । इसके लिए करना यह है कि जिस भी स्थान पर जला हुआ है वहां पर नींबू का रस लगाएं । और ऐसा दिन के अंदर कई बार करें । जिससे कि जला का निशान कम दिखेगा ।
नाक के खून को रोकने मे नींबू का प्रयोग
गर्मियों के अंदर कई बार नाक से खून बहने लग जाता है।यदि नाक से खून बह रहा है तो एक नींबू को काटें और उसके बाद रूई से नाक के अंदर नींबू के रस को लगाएं । ऐसा करने से बहता हुआ खून अपने आप ही रूक जाएगा ।
पांव के दर्द को दूर करने मे नींबू का प्रयोग
कई बार अधिक काम करने की वजह से पैरों के अंदर दर्द होना बहुत ही आम होता है।यदि पांव के अंदर दर्द हो रहा है तो थोड़ा सा नींबू का पानी लें और उसके अंदर अपने पांवों को रखें । ध्यानदें पानी गर्म होना चाहिए ।पांवों को अच्छी तरह से धोएं । ऐसा करने से पांव दर्द से आराम मिलता है।
हैजे मे नींबू के फायदे
यदि किसी को हैजे की समस्या है तो खाने से पहले नींबू का सेवन करें । या फिर आप मिसरी के साथ नींबू का सेवन कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा ।
नींबू का पौधा घर में शुभ या अशुभ nimbu ka paudha ghar mein lagana shubh ya ashubh लेख आपको कैसा लगा उम्मीद करते हैं आपको अच्छा लगा हो ।