इस लेख मे हम बात करेंगे निशा मेहंदी लगाने से क्या फायदा है nisha mehndi lagane ke fayde के बारे मे ।मेहंदी के बारे मे तो आप सभी जानते ही होंगे ।मेहंदी एक पौधे से प्राप्त की जाती है और इसका प्रयोग सबसे अधिक महिलाएं सजावट के अंदर करती हैं। आज कल तो मेहंदी का चलन बहुत अधिक बढ़ चुका है। हर त्यौहार पर मेहंदी लगाई जाती है। लग भग दुनिया के हर प्रकार के धर्मों के अंदर मेहंदी का प्रयोग किया जाता है।
और महिलाओं की सुंदरता को बढ़ाने के लिए वैसे भी मेहंदी सबसे अधिक उपयोगी चीज होती है। मेहंदी को सिर्फ महिलाएं ही नहीं लगाती हैं। वरन पुरूष भी इसको लगाते हैं। भारत मे शादी के असर और अन्य शुभ अवसरों पर तो मेहंदी का सबसे अधिक महत्व होता है।शादी-ब्याह हो, त्यौहार जैसे रक्षाबंधन, ईद, दिवाली आदि मे मेहंदी का इस्तेमाल किया जाता है।मेहंदी को हाथों और पैरों मे लगाया जाता है और मेहंदी का इतिहास 9 हजार साल पुराना है। मेहंदी का प्रयोग मिस्र के अंदर सबसे पहले किया गया था।
प्राचीन मिस्र में, अहमोस-हेनुटामेहु (17 वीं राजवंश, 1574 ईसा पूर्व): हेनुत्यूमे संभवतः सेकेनेरे ताओ और अहमोस इंहैपी की बेटी थीं । स्मिथ की रिपोर्ट है कि मेंहदीमेहू के अपने बालों की ममी को किनारों पर एक चमकदार लाल रंग दिया गया था । जो मेहंदी था।
मेहंदी एक प्लांट से प्राप्त की जाती हैं।एल्कान्ना टिंक्टोरिया पौधे की पतियों से मेहंदी को प्राप्त किया जाता है। और यह पौधा भारत के लगभग हर प्रकार के स्थानो पर पाया जाता है। मेहंदी का प्रयोग केवल सजावट के अंदर ही नहीं किया जाता है वरन इसका प्रयोग अनेक प्रकार के रोग जैसे डायरिया ,कैंसर पिलिया और सिर दर्द मे भी किया जाता है।
व्यावसायिक रूप से पैक की गई मेंहदी, जिसका उद्देश्य एक कॉस्मेटिक हेयर डाई के रूप में उपयोग किया जाता है, कई देशों में उपलब्ध है और अब भारत के साथ-साथ मध्य पूर्व, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका में भी लोकप्रिय है।
मेंहदी का इस्तेमाल पुरातनता से लेकर डाई की त्वचा, बालों और नाखूनों के साथ-साथ रेशम , ऊन और चमड़े के कपड़ों तक में किया गया है । ऐतिहासिक रूप से, मेंहदी का उपयोग अरब प्रायद्वीप , भारतीय उपमहाद्वीप , निकट और मध्य पूर्व , कार्थेज , उत्तरी अफ्रीका मे उपयोग होता था।
आपको बतादें की मेहंदी कई प्रकार के आस्था और विश्वास से भी जुड़ी हुई हैं। कई लोग मेहंदी को लगाना शुभ मानते हैं। इसी लिए तो शादी और विवाह के अंदर मेहंदी लगाई जाती है और मेहंदी के गीत गाये जाते हैं।यह सुंदरता और सौभाग्य का प्रतीक होती है।
मोरक्को मे तो लोग अपने घर के दरवाजे को रंगने के लिए मेहंदी का प्रयोग करते हैं। इसके पीछे यह मान्यताएं हैं कि घर मे सम्रद्धि आती है और बुरी ताकते घर से दूर रहती हैं।कई पश्चिम देशों के अंदर मेहंदी को टैटू के रूप मे भी प्रयोग किया जाता है। आपको कई लोग मेहंदी के टैटू के साथ दिख जाएंगे ।
Table of Contents
1.मेहंदी लगाने के फायदे सुंदरता को बढ़ाती है
आपने देखा होगा कि शादी या कोई शुभ अवसर महिलाएं अलग अलग प्रकार की मेहंदी लगाती हैं इसका एक ही मकसद होता है कि वे सुंदर दिखें । आमतौर पर महिलाएं जब एकत्रित होती हैं तो वे एक दूसरे की मेहंदी पर अवश्य ही ध्यान देती हैं।और यदि उन महिलाओं मे कोई महिला अलग प्रकार की डिजाइन की मेहंदी लगाकर आई है तो सारी महिलाएं उससे यह पूछने लग जाती हैं कि उसने यह मेहंदी कहां से लगाई । कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि मेहंदी महिलाओं की सुंदरता को बढ़ाने का काम करती है।
2. निशा मेहंदी लगाने से क्या फायदा है शुभ शकुन
मेहंदी लगाना एक शुभ शकुन माना जाता है। मतलब की यह होता है कि मेहंदी तब लगाई जाती है जब कोई शुभ अवसर हो यदि आप शुभ अवसर पर मेहंदी नहीं लगाते हैं तो आपको दूसरों की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है।
क्योंकि शुभ अवसर पर मेहंदी का नहीं लगाना अपशकुन माना जाता है। यदि आप एक महिला हैं तो आपको पता ही होगा कि शुभ अवसर पर महंदी नहीं लगाने पर दूसरी महिलाएं आलोचना करने लग जाती हैं। तो मेहंदी लगाना शुभ अवसर को व्यक्त करने का एक तरीका भी है।
3.मेहंदी के फायदे प्यार की गहराई का पता करे
आम लोगों के अंदर यह भी धारणा है कि शादी सुदा महिला का पति उससे कितना प्यार करता है ? यह उसकी मेहंदी से पता चल जाता है। अक्सर महिलाएं कहती हैं कि यदि किसी महिला का पति उसे प्यार नहीं करता है तो मेहंदी उसके हाथों मे रचती नहीं है।हालांकि इसके पीछे कितनी सच्चाई है इसके बारे मे कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन बहुत सी महिलाएं इसको मानती जरूर हैं।
4.निशा मेहंदी लगाने के फायदे बालों को काला करती है
यदि आपके बाल सफेद हो चुके हैं तो मेहंदी आपको बालों को काला करती है।बालों को काला करने के लिए इस मेहंदी का प्रयोग आप कर सकते हैं। निशा मेहंदी पर दी गई विधि के अनुसार आप इसको लगा सकते हैं। आपको समय समय पर मेहंदी को लगाते रहना होगा जिससे आपको बाल काले दिखेंगे ।
5.बालों को टूटने से रोकती है
यदि आपके बालों के टूटने की बहुत अधिक समस्या है तो आप निशा मेहंदी का प्रयोग कर सकते हैं। यह आपके बालों को टूटने से रोकने का काम करती है।इसके अंदर कुछ ऐसे तत्व मिलाए जाते हैं जो बालों को मजबूत बना देते हैं जिससे बाल टूटते नहीं हैं।
6.यह आपके बालों को लंबा करती है
निशा मेहंदी आपके बालों को लंबा करने का काम भी करती है।वैसे भी आजकल हर कोई चाहता है कि उसके बाल लंबे हो और लंबे बाल सबकी पसंद हैं। यदि आप इस मेहंदी का प्रयोग करते हैं तो कुछ समय बाद आपको इसका एहसास हो ही जाएगा ।
7.बालो को नरम करती है
यदि आपके बाल कठोर हैं और नरम नहीं रहते हैं तो यह उसके लिए अच्छा उपाय हो सकता है। यह आपके बालों के लोच को बढ़ती है और उनकेा लंबे समय तक नरम बनाए रखती है।
8.बालों के रोम छ्रिदों को खोलती है
मेहंदी बालों को रोम छ्रिदों को खोलने का काम करती है।इससे बालों की जड़ों मे सही तरीके से पोषक तत्व पहुंचते हैं जिससे बालों की मजबूत बढ़ती है और आपके बालों का टूटना अपने आप ही कम होने लग जाता है।
9.यह संक्रमण से रोकती है
सिर के संक्रमण से रोकने का काम भी निशा मेहंदी करती है। मेहंदी के अंदर एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता है जो संक्रमण को कम करता है। तो मेहंदी का यह भी एक बड़ा फायदा है।
10.बालों को घना करती है
निशा मेहंदी लगाने का एक फायदा यह भी है कि यह बालों को घना करने का काम करती है। यदि आपके बाल घने नहीं हैं तो इस मेहंदी का प्रयोग आप कर सकती हैं यह बालों को तो लंबा करती ही है वरन घना भी करती है।
11.रूसी को दूर करती है
रूसी को दूर करने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल किया जा सकता है।आप मेहंदी को लेकर आएं और उसके बाद इसके अंदर नींबू मिलाएं फिर अपने सर पर लगाएं । यदि एक बार मे ही रूसी दूर नहीं होती है तो कुछ दिनों अंतराल फिर लगाएं आपको फायदा मिलेगा ।इस प्रयोग को हम खुद करके देख चुके हैं।आजकल तो रूसी की समस्या नहीं होती है लेकिन पहले यह समस्या बहुत अधिक होती थी।
12.नेचुरल लुक
निशा मेहंदी आपको बालों को नेचुरल लुक देती है। देखने वाले आपको यह नहीं कह सकते हैं कि आपके बालों पर मेहंदी लगी है यह पूरी तरह से नेचुरल दिखता है।यह बाजार में उपलब्ध बेहतरीन हेयर कलर पाउडर में से एक है जो हर्बल मेंहदी के अर्क से बनाया जाता है।
13. nisha mehndi lagane ke fayde सिरदर्द से राहत प्रदान करता है
निशा मेहंदी लगाने के फायदे सिर दर्द मे भी है मेहंदी आपके सिर को ठंडक पहुंचाने का काम करती है।यदि आपको सिरदर्द की काफी समस्या है तो आप मेहंदी का प्रयोग कर सकते हैं। मेहंदी लगाने से सिर के अंदर अदभुत शांति का एहसास होता है। हालांकि यह सिर दर्द को रोक नहीं सकती लेकिन कुछ समय के लिए यह एहसास अच्छा होता है।
14.तनाव से राहत प्रदान करती है
निशा मेहंदी के फायदे यह भी हैं कि यह तनाव से राहत प्रदान करती है।आज तनाव एक बहुत बड़ी समस्या है। हर इंसान तनाव के अंदर जी रहा है तो आपको चाहिए कि मेहंदी को अपने सर मे लगाएं और उसके बाद 1 घंटे तक ऐसे ही रहें आप देंखेंगे कि आपका तनाव एकदम से गायब हो चुका होगा ।
15. nisha mehndi lagane ke fayde अनिंद्रा की समस्या दूर होती है
यदि आपको नींद कम आती है तो आपको चाहिए कि सप्ताह मे कम से कम 1 बार मेहंदी अपने सर पर लगाएं । यह किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं करती है आपके दिमाग को ठंडक प्रदान करेगी और आप रिलेक्स होंगे जिससे आपको बेहतर नींद आएगी ।
16.बालों की खुजली को दूर करती है निशा मेहंदी
यदि आप निशा मेहंदी को रोजाना केवल 10 मिनट के लिए लगाते हैं या एक आम मेहंदी लगाते हैं तो यह आपके बालों की खुजली को दूर करता है। कई बार बालों मे समस्या होने से जो खुजली आती है वह बंद हो जाती है।
तीन प्रकार की होती है निशा मेहंदी
दोस्तों निशा मेहंदी तीन प्रकार की होती है। प्राकृतिक काला ,-नेचुरल ब्राउन -बरगंडी लाल।निशा मेंहदी आधारित बालों का रंग एक प्रीमियम गुणवत्ता वाला पाउडर बाल रंग है जो प्राचीन भारतीय जड़ी बूटियों जैसे आंवला, एलोवेरा, हिबिस्कस से मिलकर बनाया जाता है।
Natural Black को लगाने का तरीका
- शैम्पू से बाल धोएं और सूखने दें।
- शुरू करने से पहले दस्ताने पहनें।
- निशा मेंहदी आधारित पाउडर हेयर कलर को ब्रश के साथ प्लास्टिक या कांच के कटोरे में 7 बार पानी के साथ मिलाएं और पेस्ट बनाएं।
- ब्रश से बालों पर पेस्ट लगाएं।
- इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
- अब बालों को पानी से धो लें ।
Burgundy Red निशा मेहंदी लगाने का तरीका
- शैम्पू से बालों को धोएं और सूखने दें।
- दस्ताने पहनें।
- निशा मेंहदी आधारित पाउडर हेयर कलर को ब्रश के साथ प्लास्टिक या कांच के कटोरे में 7 बार पानी के साथ मिलाएं और पेस्ट बनाएं।
- ब्रश से बालों पर पेस्ट लगाएं।
- इसे 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
- अब बालों को पानी से धो लें
Natural Brown
- शैम्पू से बालों को धोएं और सूखने दें।
- दस्ताने पहनें।
- निशा मेंहदी आधारित पाउडर हेयर कलर को ब्रश के साथ प्लास्टिक या कांच के कटोरे में 7 बार पानी के साथ मिलाएं और पेस्ट बनाएं।
- ब्रश से बालों पर पेस्ट लगाएं।
- इसे 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
- अब बालों को पानी से धो लें
मेहंदी लगाने के नुकसान
मेहंदी लगाने के वैसे तो कोई नुकसान नहीं होते हैं।लेकिन कुछ समस्याएं आपको आ सकती हैं जिनके बारे मे ध्यान रखने की आवश्यकता है।
कुछ लोगों को मेहंदी से एलर्जी होती है तो यदि आपको मेहंदी से एलर्जी की समस्या है तो मेहंदी ना लगाएं और यदि आप लगाने की सोच भी रहे हैं तो पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करें । वही आपको सही दिशा दे सकता है।
कुछ लोगों ने यह शिकायत की है कि निशा या दूसरी प्रकार की मेहंदी के बालो मे लगाने से बाल सफेद होने की समस्या बढ़ जाती है। इस बारे मे अधिक जानने के लिए यूजर रिव्यू देख सकते हैं।
कुछ लोगों को मेहंदी लगाने के बाद खुजली होने लग जाती है तो ऐसी स्थिति मे तुरन्त बालों को धो लेना चाहिए और नजदीकी मेडिकल स्टोर के अंदर जाकर संपर्क करें ।
मेहंदी का पहले टेस्ट करें । यदि आप निशा मेहंदी का प्रयोग करते हैं तो सबसे पहले इसको अपने हाथ मे लें औ हाथ पर लगाकर आधा घंटे के लिए छोड़दें । इस दौरान यदि आप चाहें तो 12 घंटे के लिए छोड़ सकते हैं यह अधिक बेहतर रहता है। यदि आपको किसी प्रकार की एलर्जी नहीं होती है तो आप इस निशा मेहंदी का प्रयोग कर सकते हैं।
मेहंदी को लगाते समय आपको अपनी आंखों का ध्यान रखना चाहिए ।क्योंकि यदि मेहंदी आंखों की अंदर चली जाती है तो आंखे लाल हो सकती हैं और उनके अंदर पानी गिरना शुरू हो सकता है।
आप जो मेहंदी प्रयोग कर रहे हैं वह पूरी तरह से नैचुरल होनी चाहिए क्योंकि आजकल मार्केट के अंदर कई नकली मेहंदी भी आती हैं और उनका प्रयोग करने से आपके बालों मे गम्भीर समस्याएं हो सकती हैं।
बालों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मेंहदी किस प्रकार से लगानी चाहिए ?
पतंजली घी खाने से होते हैं 44 बेहतरीन फायदे आप भी जानें
कोलगेट के 20 फायदे और नुकसान Colgate ka kya fayda hai
गाय के पेशाब के 25 फायदे cow urine benefits hindi
बालों को अच्छा बनाने के लिए कई प्रकार के नुस्के आयुर्वेद के अंदर दिये हुए हैं और आप उनका प्रयोग कर सकते हैं।
आप मेहंदी के अंदर चुकंदर मिलाकर भी लगा सकते हैं। यह आपके बालों को पोषण प्रदान करता है। इसमे विटामिन और मिनरल दोनो पाये जाते हैं। इसका प्रयोग करने के लिए आपको चुकंदर लेना है और उसे पानी के अंदर तब तक उबालें जब थोड़ा जल बचे अब उसे छान लें और इसके अंदर मेंहदी को मिलाकर 1 घंटे तक रख देना है। 1 घंटे बाद आपकी मेहंदी लगाने के लिए तैयार है। अब एक ब्रश की सहायता से आप इस मेहंदी को आसानी से लगा सकते हैं।
एक कप या मेहंदी पाउडर लें और उसके अंदर 4 चम्मच आंवला पाउडर मिलाएं और आवश्यकता अनुसार पानी मिलाएं ।और पेस्ट बनाकर कुछ समय के लिए रखदें । आंवला के अंदर विटामिन और कैरेटीन पाया जाता है जो बालों की लंबाई को बढ़ाने का काम करता है। मेहंदी को कुछ समय बाद आप अपने बालों मे लगा सकते हैं और 1 घंटे बाद आप अपने बालों को धो सकते हैं।
ऐलोविरा के साथ मेहंदी को मिलाकर लगाने के भी कई सारे फायदे हैं। ऐलोविरा बालों की रूसी को खत्म करता है। इसके अलावा यह बालों को कंडिशनिंग करने का काम भी करता है। मेहंदी के अंदर ऐलोविरा को मिलाने के लिए ऐलोविरा के पत्ते का तेल निकालें और मेहंदी के साथ मिलाकर इसका पेस्ट तैयार करें उसके बाद इसको बालो पर लगा सकते हैं।कुछ घंटे ऐसे ही बालों को रहने दें उसके बाद बालों को धो लें ।
आप मेहंदी के अंदर अंडा और नींबू मिलाकर लगा सकते हैं।बालों मे अंडा मिलाकर लगाना बहुत फायदेमंद होता है यह बालों को साफ करता है और पोषण प्रदान करता है। इसके अलावा नींबू के अंदर विटामिन सी पाया जाता है जो कॉलेजन को बढ़ाने का काम करता है।और पेस्ट बनाने के लिए थोड़ा गर्म पानी लें और उसके अंदर मेहंदी और नींबू व अंडा मिलाएं ।उसके बाद पेस्ट बनाकर कुछ समय के लिए इसको ढककर रखदें । बाद मे अपने सर मे लगाएं । और 2 घंटे बाद सर को सैंपू से धो लें ।
बालों पर मेहंदी किस प्रकार से लगाना चाहिए ?
दोस्तों बालों पर महेंदी लगाने का तरीका बहुत ही सरल है। सबसे पहले आपको चाहिए कि मेहंदी को अच्छी तरह से मिलाएं और उसके बाद कान और गर्दन के आस पास नारियल का तेल लगाएं जो मेंहदी को चिपकने से रोकता है।
- अपने हाथों के अंदर दस्तानें पहनें । बेहतर होगा कि आप दूसरे व्यक्ति को मेहंदी लगाने के लिए रखें ।
- अपने शरीर के बाकी हिस्से को सही तरह से रखें ताकि मेहंदी उस पर ना लगे ।
- अब ब्रश की मदद से बालों को महंदी लगाना शूरू करें ।
- मेंहदी लगे बालों को अलग करते हुए चले जाएं ।
- यदि कुछ मेहंदी बच जाती है तो पूरे सिर को दुबारा से लगा सकते हैं।
- 3 घंटे तक ऐसे ही रहें और उसके बाद अपने सिर को आप शैम्पू से धो सकते हैं।
निशा मेहंदी लगाने के फायदे लेख के अंदर हमने निशा मेहंदी के फायदे के बारे मे जाना हमे उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा ।