nmdc kya kam karti hai- NMDC Limited जिसको खनीज विकास निगम के नाम से भी जाना जाता है। वैसे आपको बतादें कि यह एक सरकारी कंपनी है
। और सरकार के अधीन काम करती है।यदि हम सन 2023 की बात करें , तो कंपनी ने पीछले 5 साल के अंदर नगेटिव रिटर्न दिया है। देखने मे यह कोई अच्छी कंपनी नहीं है। वैसे आपको बतादें कि यह दुनिया के अंदर सबसे कम कीमत पर आयरन की माइनिंग का काम करती है। हालांकि इसके बाद भी इसका असर कंपनी के शेयरों पर नहीं पड़ा है। अभी भी यह आपको डाउन ही देखने को मिल रही है। आप समझ सकते हैं।माना जा रहा है , कि कंपनी के पास क्षमता बहुत अधिक है। और हो सकता है , कि आने वाले दिनों मे कंपनी काफी कुछ अच्छा करे । लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।
Table of Contents
nmdc kya kam karti hai /nmdc kya banati hai
nmdc के काम के बारे मे बात करें , तो आपको बतादें कि यह कई सारे काम करती है। एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है जो लौह अयस्क , तांबा , रॉक फॉस्फेट , चूना पत्थर , डोलोमाइट , जिप्सम , बेंटोनाइट , मैग्नेसाइट , हीरा , टिन , टंगस्टन , ग्रेफाइट , कोयला आदि की खोजन के अंदर यह कंपनी शामिल है। यह कंपनी 36 मिलियन टन से अधिक लौहा अयस्क का उत्पादन करने का काम करती है।
कुछ खदाने हैं , जोकि यह आपरेट करती है। इसके बारे मे भी आपको पता होना चाहिए ।
- बैलाडीला लौह अयस्क खदान, किरंदुल कॉम्प्लेक्स, दक्षिण बस्तर जिला, दंतेवाड़ा (सीजी)स्टील
- बैलाडिला लौह अयस्क खदान, बचेली परिसर, दक्षिण बस्तर जिला, दंतेवाड़ा (सीजी)
- डोनिमलाई लौह अयस्क खदान, डोनिमलाई, बेल्लारी जिला, कर्नाटक (दिसंबर 2019 में रॉयल्टी विवाद के कारण एक साल से अधिक समय के लिए निलंबित)
- हीरा खनन परियोजना, मझगवां, पन्ना (मध्य प्रदेश)
ऑस्ट्रेलिया में , बहुसंख्यक स्वामित्व वाली एनएमडीसी कंपनी लिगेसी आयरन ओर, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में सोने और लौह अयस्क परियोजनाओं में बहुमत हिस्सेदारी रखती है
nmdc को 1958 ई के अंदर बनाया गया था और इसके अंदर 5000 से अधिक वर्कर काम करते हैं।यदि हम कंपनी के मार्केट केप की बात करें ,तो 332.33B INR है।
nmdc का शेयर अधिकतम हाई
nmdc के शेयर के बारे मे बात करें तो nmdc ने सन 2010 के अंदर 534 रूपये का अधिकतम हाई लगाया था । लेकिन उसके बाद से ही कंपनी डाउन ट्रेंड के अंदर चली गई है। और सन 2023 तक कंपनी अपने हाई को बीट नहीं कर पाई थी। जोकि एक तरह से देखा जाए तो कंपनी के अंदर समस्या होने के बारे मे साफ साफ संकेत देता है।
nmdc शेयर के डाउन होने के कारण क्या थे ?
nmdc शेयर अपने 534 के हाई से 2023 तक 78 फीसदी तक डाउन हो चुका है। मतलब यही है कि जिन लोगों ने कंपनी के अंदर सन 2023 मे पैसा लगाया था , वह पैसा डूब चुका है। और अब हो सकता है कि आने वाले दिनों मे कंपनी नया हाई लगादे लेकिन इसकी संभावना कम ही नजर आ रही है।
सन 2010 के अंदर एनएमडीसी ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को एक फाइलिंग में कहा कि इसके अलावा, नवरत्न पीएसयू ने खुदरा निवेशकों और कर्मचारियों को 285 रुपये प्रति शेयर पर 5% की छूट की पेशकश की है।और उसके बाद कंपनी के शेयरों मे और अधिक गिरावट देखी गई । लेकिन सबसे बड़ी जो गिरावट की वजह होती है , वह कंपनी के प्रोफिट कमजोर होने से होती है। यदि कंपनी अच्छे प्रोफिट मे नहीं चल रही है। लोस हो रहा है , तो उसके बाद कंपनी के शेयरों के अंदर गिरावट होना शूरू हो जाती है। और यही एनएमडीसी के साथ हुआ । और अंत मे यह शेयर अपने सबसे निचले स्तर 80 रूपये के आस पास आ चुका था । कुल मिलाकर कंपनी ने बड़ी गिरवाट दर्ज की ।
nmdc की नेट इनकम के अंदर बहुत अधिक उतार चढ़ाव
दोस्तों जैसा कि आपको पता ही होगा कि अक्सर स्टील वाली कंपनियों के साथ यही होता है। अक्सर हम यह उम्मीद करते हैं कि कंपनी का इयरली प्रोफिट बढ़ते हुए आना चाहिए । लेकिन nmdc जैसी कंपनी से आप इस बात की कंल्पना नहीं कर सकते हैं। जैसे कि आप यदि दो साल का डेटा देखते हैं तो सन 2019 के अंदर कंपनी ने नेट इनकम 46 बिलियन थी तो उसके बाद सन 2020 के अंदर 35 बिलियन हो गई मतलब घट गई । उसके बाद सन 2021 के अंदर यह बढ़कर 62 बिलियन हो गई कुल मिलाकर कंपनी आगे बढ़ रही है। लेकिन इस तरह की कंपनियों का प्रोफिट पूरी तरह से अलग तरीके से होता है।
nmdc शेयर ने 5 साल मे 65 फीसदी नगेटिव रिर्टन दिया है
nmdc शेयर के बारे मे यदि हम बात करें , तो आप देखेंगे कि कंपनी ने 5 साल के अंदर नगेटिव रिर्टन दिया है। जोकि सही नहीं है। और जिन लोगों ने इसको उपर खरीदा था तो उनका पैसा डूब चुका है। हालांकि यदि आप इस कंपनी के अंदर लोंग टर्म की पोजिशन के बारे मे सोच रहे हैं , तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत हो सकती है।
Total assets कंपनी के काफी अच्छें हैं
यदि हम बैलेंस सीट के बारे मे बात करें तो Total assets कंपनी के पास काफी बढ़ियां हैं। और देनदारी काफी कम हैं। जोकि इस कंपनी की स्थिति को काफी बेहतर बनाने का काम करता है। Is NMDC steel debt free यह सवाल बहुत सारे लोगों का होता है। तो NMDC पर कर्ज कोई खास नहीं है। या कहें कि कर्ज का लोड उतना नहीं है। जोकि एक तरह से सबसे अच्छी बात हम कह सकते हैं। कम से कम कंपनी डूबने के चांस को तो यह कम करता ही है। बाकी आप कंपनी की बैलेंस सीट को देख सकते हैं। और इससे यह तय कर सकते हैं , कि कंपनी कितना काफी अच्छा कर रही है।
नकारात्मक नकदी प्रवाह
दोस्तों नकारात्मक नकदी प्रवाह वैसे हर एंगल पर बुरा नहीं होता है। यदि आप एनएमडीसी के बारे मे बात करें , तो आपको इस कंपनी के अंदर Cash flow का सिस्टम 2022 से 2023 के बीच नगेटिव देखने को मिलेगा । Cash flow का नगेटिव होने का मतलब यह है , कि भले ही कंपनी ने लाभ कमाया लेकिन उस लाभ को दूसरी जगहों पर खर्च कर दिया । जैसे कि बिजनेस विस्तार आदि को करने के लिए ।
Cash flow का दो साल लगातार कंपनी का नगेटिव है। जोकि वैसे अच्छी बात नहीं है।हालांकि कपंनी का Cash flow 2022 की तुलना मे 2023 के अंदर कम नगेटिव हुआ है। जिससे लगता है कि कंपनी अच्छे प्रोफिट कमा रही है। और अपने Cash flow को पॉजिटिव बढ़ाने की दिशा मे काम कर रही है।
NMDC लोंग टर्म के लिए बेकार
दोस्तों NMDC के यदि आप लॉंग टर्म के रिटर्न देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि इस कंपनी ने पीछले 5 सालों के अंदर सिर्फ 7 फीसदी रिटर्न दिया है , जो किसी काम का नहीं है। यदि कोई लंबे समय के अंदर इसके अंदर निवेश करना चाहता है ,तो उसको घाटा होने के चांस काफी अधिक बढ़ जाते हैं। क्योंकि कंपनी का शेयर बहुत अधिक उपर नीचे होता रहता है।जिसके अंदर कि बना रहना काफी कठिन हो सकता है।
NMDC शेयर न्यूज बेसड है
दोस्तों NMDC शेयर न्यूज बेसड है । जैसे कि यदि कंपनी के लिए कोई अच्छी न्यूज आती है , तो ट्रेडर उसके उपर दाव लगाना शूरू कर देते हैं। वहीं यदि कोई खराब न्यूज आती है तो उसके बाद शेयर गिरना शूरू हो जाता है। और यदि यह शेयर उपर जाता भी है ,तो बस कुछ समय के लिए ही उपर जाता है , उसके बाद यह वहां से गिरना शूरू हो जाता है। कहने का मतलब यही है , कि इसके उपर काफी कम ही दाव लगाया जाता है।
NMDC शेयरों के साथ क्या समस्या है ?
देखिए कोई भी सरकारी कंपनी के शेयरों का यही हाल रहता है। अब यदि अचानक से कोई न्यूज आ गई , तो यह इतने अधिक भागते हैं , कि पूछो मत वहीं यदि कोई न्यूज नहीं आता है , तो यह धीरे धीरे गिरने लग जाते हैं। और लोग इनको बेचना शूरू कर देते हैं। यही हाल अधिकतर सरकारी कंपनियों का होता है। वैसे इनके अंदर एक खास बात यह होती है , कि जब यह भागते हैं , तो बहुत अधिक तेजी से भागते हैं।
NMDC शेयर holding pattern पैटर्न क्या है ?
Feb 20, 2023 के अंदर यदि आप इस शेयर की स्थिति को देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि DII और FII ने यहां पर अपने शेयरों की संख्या को बढ़ाया है। जबकी आम ट्रेडर की बात करें तो उन्होंने इसको कम किया है।
Summary | Jun 2023 | Mar 2023 | Feb 20, 2023 |
Promoter | 60.8% | 60.8% | 60.8% |
Holding | 60.8% | 60.8% | 60.8% |
Pledged | 0.0% | 0.0% | 0.0% |
Locked | 0.0% | 0.0% | 0.0% |
FII | 3.3% | 4.3% | 5.8% |
DII | 20.5% | 20.0% | 20.2% |
Public | 15.5% | 15.0% | 13.2% |
Others | 0% | 0.0% | 0.0% |
NMDC शेयर का सबसे अच्छा पाइंट क्या है ?
NMDC शेयर का सबसे अच्छा पाइंट जोकि वर्तमान मे नजर आ रहा है। इसके अंदर डिआई और एफाई की हिस्सेदारी 20 फीसदी से अधिक है। जिससे देखकर लगता है , कि हो सकता है इस शेयर के अंदर कुछ जान हो । और आने वाले दिनों के अंदर यह और अधिक उपर जा सकता है। फिल्हाल इसके बारे मे कुछ कहा नहीं जा सकता है।
NMDC शेयर के अंदर निवेश करना कितना सही रहेगा ?
NMDC शेयर के अंदर यदि आप निवेश कर रहे हैं , तो आपको एक बार किसी जानकार की सलाह लेना जरूरी होता है। और उसके बाद ही आपको निवेश करना चाहिए । हम आपको कुछ भी निवेश करने की सलाह नहीं दे सकते हैं। आपको खुद ही निर्णय करना होगा । किसी को निवेश की सलाह देना रूल के खिलाफ है।
NMDC शेयर का बड़ा नगेटिव पाइंट फंसने का खतरा
NMDC शेयर के ग्राफ को यदि आप देखते हैं , तो यह अन्य कंपनियो के ग्राफ की तरह नहीं है ,जोकि आपको उपर की तरफ ही जाते हुए देखने को मिल जाए । असल मे यह शेयर काफी अधिक वोलेटाइल है। मतलब एक समय यदि यह उपर बढ़ना शूरू होता है , तो काफी तेजी से उपर बढ़ता है। और यदि गिरना शूरू होता है , तो 50 फीसदी से भी अधिक गिर जाता है। तो इसके अंदर आपको बड़ा सिरदर्द भी झेलना पड़ सकता है। , जोकि हर किसी के बस की बात नहीं होती है।
NMDC Limited मे अधिक उतार चढ़ाव होनें के पीछे की वजह क्या है ?
NMDC Limited के शेयर के अंदर अधिक उतार चढ़ाव होने की वजह है कंपनी का प्रोफिट । यदि कोई कंपनी लगातार प्रोफिट कर रही है , तो इसका मतलब यह है कि वह ग्रो कर रही है। ऐसा नहीं है कि NMDC Limited प्रोफिट कर नहीं रही है। लेकिन NMDC Limited के प्रोफिट कोई फिक्स नहीं होते हैं। यदि एक साल कंपनी ने जबरदस्त पैसा कमाया तो दूसरे साल उससे कम कमाती है। ऐसी स्थिति के अंदर शेयर धारकों को लगता है , कि कंपनी रिस्की है , और वे शेयर को बेचना शूरू कर देते हैं। अब यदि कंपनी अगले साल कम प्रोफिट करती है , तो फिर शेयर के भाव मे और अधिक गिरावट आती है। और इससे अगले साल यदि कंपनी अच्छा प्रोफिट करती है , तो फिर NMDC Limited के शेयर भागने लग जाते हैं।
NMDC Limited के ग्राफ को यदि सही तरह से देखते हैं , तो इसके बारे मे आपको पता चल जाएगा । और आप चीजों को अच्छी तरह से समझ जाएंगे ।
NMDC शेयर ट्रेडिंग के लिए क्या अच्छा है ?
हां NMDC ट्रेडिंग के लिए बढ़िया हो सकता है। क्योंकि इसके अंदर काफी अधिक उतार चढ़ाव होता है। कुछ लोग जो ट्रेडिंग करते हैं उनके लिए यह शेर काफी बेहतरीन हो सकता है। हालांकि होल्ड यदि आप करते हैं , तो इससे आपको नुकसान होने का खतरा काफी अधिक होता है।
NMDC कंपनी के बारे मे इस लेख के अंदर हमने कुछ बातें जानी । आपको फिर बता देते हैं , कि यह किसी भी तरह की निवेश की सलाह नहीं है। आप यदि निवेश करना चाहते हैं , तो आपको अपने जानकार से सलाह लेनी चाहिए । और उसके बाद ही निवेश करना चाहिए । इसके अंदर जोखिम है।
- क्या आप जानते हैं चंदन कितने प्रकार का होता है जानिए पूरी बातें
- इतने प्रकार की होती हैं chocolate क्या आपने खाई हैं ?
- bullet proof jacket होती है bullet proof jacket का पूरा इतिहास
- मनीषा नाम की लड़कियां कैसी होती हैं ? जान लें सच वरना मुश्बित मे फंस जाएंगे
- सेल्फी लेने के 10 फायदे और नुकसान के बारे मे जान लें selfie ke fayde