Online driving Licence के लिए apply कैसे करें driving Licence कैसे बनाएं

यदि आप बाजार के अंदर ड्राईविंग लाईसेंस बनाने जाते हैं तो आपके लगभग 2000 रूपये लग जाते हैं। ड्राईविंग लाईसेंस बनाने वाले लोग बहुत पैसा लेते हैं। यानि वे हम सबको लूट रहे हैं। आज हम आपको इस लेख के अंदर ड्राईविंग लाईसेंस बनाने का एक ईजी तरीका बता रहे हैं। ‌‌‌जिसमे आपको बहुत कम चार्ज देना होगा और आप ड्राईविंग लाईसेंस के लिए ऑनलाईन एप्लाई कर सकते हैं। बस कुछ आसान स्टेप्स को फोलो करते हुए।

‌‌‌चलिए हम आपको स्टेप बाई स्टेप बताते हैं कि आपको करना क्या है।

सबसे पहले https://parivahan.gov.in/ पर जाएं

‌‌‌step –  1

जब यह वेबसाईट ऑपन हो जाए तो आपको यहां पर कई सारे ऑपसन मिल जाएंगे ।

जब आप गूगल के अंदर इस वेबसाईट को सर्च करेंगे तो आपको Sarathi Services नामक एक ऑपसन दिखाई देगा । आप चाहें तो इसकी मदद से भी वेबसाईट के अंदर जा सकते हैं। या आप वेब  सीधे ऑपन करें ।

‌‌‌जब वेब ऑपन हो जाएगी तो आपको उपर मैन्यू दी हुई मिलेगी आपको उस पर क्लिक करना है। online service के नीचे driving Licence  related service  भी  दी हुई होगी आपको उस पर क्लिक करना होगा बाद मे एक पेज खुलेगा ।‌‌‌नहीं समझ मे आ रहा है तो आप चित्रों की मदद से देख सकते हैं।

Step – 2

‌‌‌उसके बाद नीचे दिये गए चित्र जैसा पेज खुलेगा आपको यहां पर अपना स्टेट स्लेक्ट करने को कहा जाएगा । आपका जो भी स्टेट है आपको यहां पर वह सलेक्ट कर लेना है।

‌‌‌उसके बाद आपको नामक apply online ऑपसन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा ।यहां पर आपको कई और भी ऑपसन मिल जाएंगे । यदि आप New Learners Licence  बनाना चाहते हैं तो नीचे क्लिक करें । या आप इनमे से अपनी आवश्यकता के अनुसार कोई ऑपसन चुन सकते हैं।   मान लिजिए मुझे  New Learners Licence बनवाना है तो मैं इस पर क्लिक करता हूं।

Step – 3

‌‌‌उसके बाद यह बताएगा कि आपको लाईसेंस बनाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होगी

Fill Applicant Details

  1. Upload Documents
  1. Upload Photo and Signature
  1. LL Test Slot Booking
  1. Payment of Fee

‌‌‌उसके बाद आपको कन्टिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा जिससे एक नया पेज खुल जाएगा।

‌‌‌उसके बाद आपको Select appropriate choice ऑपसन मिलेगा आप ‌‌‌आप किस ‌‌‌ type के अंदर आते हैं। जैसे शर्र्णथी एक्स सर्विस मैन या विदेसी हैं आपको वह सलेक्ट करना है।

‌‌‌यदि आपके पास पहले से लाईसेंस नहीं है तो यहां पर यह भी सलेक्ट करना है। पहले से लाईसेंस बनाया हुआ है तो आप उस ऑपसन को सलेक्ट कर पता लगा सकते हैं कि आपका लाईसेंस क्यों नहीं आया ।

Step – 4

‌‌‌उसके बाद जब आप पहले वाले पेज को संबिट कर दोगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा और  उसके अंदर जो जो डिटेल आप से पूछी जा रही हैं आपको उन सब को भरना होगा । ‌‌‌सबसे पहले आपको State स्लेक्ट करना है फिर आपकी RTO Office को स्लेक्ट करना है। उसके नीचे आपको पिन कोड भरना है। ध्यान रहे जिन बोक्स के पास लाल मार्क लगा हुआ है उनको भरना अनिवार्य है। आपको Personal Details.

Name of the Applicant, Relation, Select Class of Vehicles के अंदर आपको अपनी बाईक वैगरह के बारे मे बताना है। उसके बाद सारा कुछ भरने के बाद फोर्म को संबिट कर देना है।

Step –  5

‌‌‌उसके बाद आप जैसे ही सारी डिटेल को भरकर अपने फोर्म को संबिट करोगे आपको एप्लिकैसन नम्बर मिल जाएगा । जिसको आप नोट कर सकते हैं। यहां पर आपको यह भी दिया होगा कि आपको क्या क्या डोक्यूमेंट अपलोड करने हैं।

Step – 6

‌‌‌उसके बाद आपको डोक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कहा जाएगा । आपको जो जो डोक्यूमेंट अपलोड करने हैं। आपको दिये गए ऑपसन के अंदर सलेक्ट करके अपलोड कर सकते हैं। जैसे एज प्रूव के लिए आपका आधार कार्ड की स्कैन कॉपी आदि आपको अपलोड करने होंगे ।

‌‌‌सारे डोक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको कन्फोर्म पर क्लिक करें।

Step – 7

‌‌‌उसके बाद आपको नेकस्ट पर क्लिक करना है और अपनी फोटो और सिग्नेचर को अपलोड कर देना है।

Step -8

‌‌‌उसके बाद आपको टेस्ट के लिए अपनी आरटिओ ऑफिस के अंदर जाने के लिए डेट स्लेक्ट करने को कहा जाएगा । आपको अपनी सुविधा अनुसार डेट सलेक्ट कर सकते हैं। इसके अंदर आपको टाईम भी टेस्ट के लिए सलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा ।

‌‌‌आप यहां पर आप डेट को बाद मे भी चेंज कर सकते हैं।

Step – 9

‌‌‌उसके बाद आपको अंतिम स्टेप को पूरा करना होगा । अब आपको पूरा पेमेंट करना होगा । आप पेमेंट ऑपसन को सलेक्ट कर पेमेंट करदें । और पूरें फोर्म को संबिट करदें ।

This post was last modified on October 22, 2023

Related Post