दोस्तों यह भी online पैसा कमाने का बहुत बढ़िया तरीका है। इसमे आपमें अतिरिक्त skill होने की आवश्यकता नहीं है। बस आपके पास एक computer और नेट connection होना चाहिये । आपको इस job को करने का कोई चार्ज नहीं देना होता है। net पर कई ऐसी website हैं जोकि सर्वे job देती हैं। आप इनको free के अंदर ही join कर सकते हैं। और अपनी online income start कर सकते हैं।
यदि आप एक blog लिखते हैं तो भी यह website आपके लिये मददगार हो सकती हैं। क्योंकि नये blog मे पहले पहले कुछ समय तक कोई इनकम नहीं होती है। यदि आप blog के साथ साथ इन website पर काम करते हैं तो आप अच्छी income कर सकते हैं। साथ ही इसकी वजह से आपके blog के नेट का खर्चा भी आसानी से चल जायेगा ।
यदि आप कोई blog नहीं लिखते और कुछ extra मनी के बारे मे सोच रहें हैं तो online सर्वे job एक बहुत ही अच्छा तरीका है आपके लिये । सर्वे job के अंदर आपको कोई अधिककाम नहीं करना होता है। वरन आपको सर्वेform दिया जाता है जिसके अंदर कुछ question होते हैं आपको उन question के answer निचे लिखे होती हैं उनमे से कुछ answer choose करने होते हैं।
एक सर्वे को पूरा करने मे लग भग 35 मिनट या इससे भी कम समय लगता है। अलग अलग सर्वे के पैसे भी अलग अलग होते हैं। यह सर्वे की length पर निर्भर करते हैं।
online कुछ ऐसी website हैं जोकि job देने के बदले पैसे लेती हैं। आपको इन website के चक्रों के अंदर नहीं फंसना है। क्योंकि यह fake होती है। खास कर india के अंदर fake website कीभरमार है। इसलिये इनसे आपको बचकर रहना है।
आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी सर्वे साईटों के बारे मे जो आपसे कोई joining चार्ज नहीं लेती है। आप को करना केवल इतना है कि यहां पर register होना है। उसके बाद आपकी अर्निग start हो जायेगी ।
Table of Contents
क्या है online सर्वे
कई कम्पनियां है जोकि अपने product को मार्केट के अंदरउतारने से पहले उसके बारे मे सर्वे करवाती हैं। यह कम्पनियां विभिन्न सर्वे कम्पनियों को पैसा देती हैं। यह सर्वे कम्पनियां सर्वे को पूरा करने वालों को कुछ पैसा देती हैं।
वैसे सर्वे कई प्रकार के होते हैं। जैसे हेल्थ सर्वे के अंदर आपको हैल्थ से जुड़े question पूछे जाते हैं।
जैसे आप पिछले दिनों किसी तरह की बिमारी से झूझ रहे थें
1 डायरिया
2 रेबिज
3 मलेरिया
इस तरह के वस्तुनिष्ठ question होते हैं। आपको इनमे से जो सही है। उसके आगे click करनाहोता है।
सर्वे को कम्पलिट करने के लिये कोशिश यह होनी चाहियेकिउसमे सही सही सूचना भरें ताकि आपके लिये future मे अधिक पैसे वाले सर्वे आ सके । उसके अंदर कोई fake सूचना न भरें ।
इन website पर register होने के बाद आपको अपना प्रोफाईल भी पूरा करना होता है जिसके अंदर आपकी personal सूचना जैसे डेट of birth व्यवसाय आदि होते हैं। इन्हीं के आधार पर आपको सर्वे का नोटिस भेजा जाता है। जोकि आपके ईमेल पर प्राप्त होता है।
क्यासर्वे job scam है
Internet पर इस बात का कोंई पता नहीं चलता है कि कब कौनसी कम्पनीscam हो जाये । किंतु कुछ ऐसी कम्पनी भी हैं जोकि बहुत लम्बे समय से इस काम के अंदर बनी हुई हैं। फिर भी आपको चाहिये कि आप इन कम्पनियों के बारे मे नेट पर सर्च करले ताकि आपको नया पेमेंट proof का पता चल सके । साथ ही आपको इनके बारे मे बढ़िया रिव्यू भी मिलेगा । इसलिये किसी भी सर्वे कम्पनी को join करने से पहले रिव्यू पढ़कर ही उसे join करें नही तो आपका समय बेवजह खराब हो सकता है और आपको आपके पैसे भी नहीं मिलेगें।
कुछबढ़िया सर्वे साईट
वैसे तो 30 के लगभग इंटरनेट पर साईट हैं जोकि सर्वे job देती हैं। और scam भी नहीं हैं किंतु उनमे से बहुत सी ऐसी हैं जोकि केवल usa को ही support करती हैं। हम यहां पर वेही वेबसाईट का जिक्र करेंगें जोकि international member को support करती हैं।
Supper pay me
इस वेबसाईट के 6 मिलियन रजिस्टिर्ड यूजर हैं। और यह हर century को support करती है। यह 2006 साल से लगातार online है। यहां पर आप प्रत्येक दिनकुछ सर्वे करके dollar कमा सकते हैं। किंतु इस website को join करने के लिये आपकी age कम से कम 11 साल होनी चाहिये । इसके पूर्व के पेमेंट proof भी उपलब्ध हैं जिनको आप online सर्च कर देख सकते हैं। यह paypal से पेमेंट करती है।
superpay.me
superpay.me
offerway
यह भी एक बढ़िया website है जोकि सर्वे के पैसे देती है। और हर century को accept करती है। आप इस website पर join करके भी online कुछ पेसा कमा सकते हैं।
inboxdollars
इस website का न्यूनतम payout 30$ है। यहां पर आपको high पैसे वाले सर्वे मिलते हैं। आप इसको join कर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यह sign up पर लगभग 3$ बोनस भी देती है। यहां पर आप गेम खेलकर offer पूरा कर पैसे कमा सकते हैं।
खासकर यहां आपको 30$ तक पहुंचने मे अधिक समय नहीं लगता है क्योंकि कई सर्वे यहां ऐसे भी होते हैं जिनको पूरा करने पर आप 8$ तक कमा सकते हैं। यह paypal से पेमेंट करती है। यदि आपका paypal account नहीं है तो आप बना सकते हैं।
Cash crate
यह भी online सर्वे की बढिया साईट है। यहां पर आप सर्वे offer और ad click से पैसा कमा सकते हैं। किंतु यह websiteusa के यूजर को अधिक महत्व देती है ।
अपनी अर्निग आप paypal or bank wire से प्राप्त कर सकते हैं।
आप यहां पर गेम खेंलकर विडियो देखकर कुछ point कमा सकते हैं । आप इन point का gift कार्ड गेम कार्ड और point को केस मे बदलकर अपने paypal accountपरभीप्राप्त कर सकते हैं।
यह sign upबोनस भी देती है।
Isurvey world
यह marketing रिसर्च की बहुत ही बढ़िया website है। यह point नहीं वरन केस देती है। इस website पर आपको high pay वालें सर्वे मिलते हैं।
आप अपना पेमेंट bank चेक paypalआदि से प्राप्त कर सकते हैं।
Surveysavry
यह 1999 के अंदर बनी थी और इसके अबतक 14 मिलियन dollars pay किया है। आप यहां पर high pay वाले सर्वे प्राप्त कर सकते हैं। इस website के app भी उपलब्ध है जिससे भी आप सर्वे पूरा कर सकते हैं। आपको इस पर sign up करने के बाद अपना प्रोफाईल भी पूरा करना होता है उसी के अधार पर आपको सर्वे का invitation भेजा जाता है।
paidviewpoints
यहां पर आपको सर्वे करने के point मिलते हैं जब आपके पोईट 1000 point हो जाये तो आप इनको कैस मे भी बदल सकते हैं। या gift कार्ड भी खरीद सकते हैं। यह एक बड़ी सर्वेकम्पनी है जिसके अंदर कोई 15000 व्यक्तिकाम करते हैं।
paidviewpoint.com
Myview com
इसके अंदर कई प्रकार के सर्वे उपलब्ध होते हैं।
और भी यहां पर आप कई तरह के job कर सकते हैं। यह 1999 से online है।
Global test market
यह भी all century के लिये उपलब्ध है। यह 1999 सें ही online है।
यहां कई तरह के सर्वे उपलब्ध हैं। जैसे
- Paid survey
- It survey
- Mobile survey
यह paypal से payment करती है।
Opinion world
यह सभी country के लिये खुली है। इसका भी उपलब्ध है। जिसको आप install करकेभीसर्वे को पूरा कर सकते हैं।
यहां minimum payout 10$ है।
अधिक पैसे कमाने के लिये आपको एक से अधिक सर्वे साईटों पर join करना चाहिये हांलाकि इनमे से कुछ ऐसी website भी हैं जोकि रोज नये सर्वे उपलब्ध करवाती हैं किंतु फिर भी आप जब कई website पर एक साथ ही join करके रखोगे तो आपको इसका फायदा मिलेगा । एक बात जिसका आपको ध्यान रखना बहुत जरूरी है अधिक अर्निग के लिये आप जोभी सूचना अपने प्रोंफाइल के अंदर भरो उस आधार पर ही सर्वे फोर्म को पूरा करने की कोशिश करो । इसलियेआपको चाहिये की आपका profile high quality वाला होना चाहिये।
वैसे आपके पास कई तरह सर्वें यहां पर आ सकते हैं। उनमे से कुछ high पैसे वाले होंगे और कुछ low । इसलिये आपकी अर्निंग कोई फिक्स नहीं होगी ।
यह लेख आपको कैसा लगा बतायें ।